नमस्कार,आज रविवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के तीसरे दिन लंच ब्रेक तक 3 विकेट पर 71 रन बना लिए हैं. मैच जीतने के लिए उसे 91 रनों की आवश्यकता है, जबकि भारत को 7 विकेट चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 5 जनवरी 2025 को 'नमो भारत कॉरिडोर' के अतिरिक्त 13 किलोमीटर फेज का उद्घाटन करेंगे. यह फेज साहिबाबाद और न्यू-अशोक नगर के बीच स्थित है और इस उद्घाटन के साथ ही नमो भारत ट्रेनें पहली बार दिल्ली में प्रवेश करेंगी. छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी की पहचान उसके अपने चचेरे भाई के रूप में हुई है. |