नमस्कार, आज सोमवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर और कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं, बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के एक बार फिर से बोल बिगड़े हैं. उन्होंने प्रियंका गांधी के बाद अब आतिशी को लेकर विवादित बयान दिया है. इसके अलावा, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार सुधार पर है. वहीं, प्रयागराज में महाकुंभ-2025 के आयोजन के दौरान साइबर अपराधियों की सक्रियता को देखते हुए यूपी पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है. और डोनाल्ड ट्रंप अगले अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे, लेकिन इस दौरान देशभर में अमेरिकी झंडे आधे झुके रहेंगे. यह फैसला पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन के बाद उनके सम्मान में लिया गया है, जिसे लेकर ट्रंप ने नाराजगी जताई है. |