| नमस्कार, आज गुरुवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो चुका है. पहली बार विधायक बनी रेखा गुप्ता को बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया. सबसे दिलचस्प बात ये है कि चुनावों में अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा ने ही रेखा गुप्ता को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा और इस प्रस्ताव पर बीजेपी के सभी विधायकों ने अपनी सहमति जताई. दिल्ली-NCR समेत आसपास के इलाकों में अगले 2 घंटे के भीतर हल्की बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 2 में एक महिला द्वारा मासूम बच्चे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें 'बिना चुनावों वाला तानाशाह' कहा. |