नमस्कार,राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास बुधवार सुबह अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की गई. एमसीडी की टीम 17 बुलडोजरों के साथ मौके पर पहुंची थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध किया और पुलिस पर पथराव हुआ. हालांकि, भीड़ को काबू में कर लिया गया. इलाके में तनाव बना हुआ है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद को लेकर एक बार फिर नाराजगी जताई है. इस बीच उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके रिश्ते अच्छे हैं, लेकिन भारत को ज्यादा टैरिफ चुकाना पड़ रहा है, इसलिए पीएम मोदी उनसे खुश नहीं हैं. |