आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 17, 2020

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …


आजमगढ़ : बोर्ड परीक्षा परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रा ने फांसी लगा कर दी जान

Posted: 16 Jul 2020 07:22 AM PDT

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बनकटा जगदीशपुर गांव का मामला 

आजमगढ़ : कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बनकटा जगदीशपुर गांव निवासी एक छात्रा ने बोर्ड की परीक्षा मे मिले अंको से असंतुष्ट होने पर फांसी लगाकर बुधवार की रात जान दे दी। वह यूपी बोर्ड 10वीं की छात्रा थी परीक्षा परिणाम आने के बाद कम नंबर मिलने से असंतुष्ट थी, कम नंबर को लेकर वह तनाव में थी। कप्तानगंज बनकट जगदीश गांव निवासी 15 वर्षीया प्रिया मौर्य पुत्री राजेश मौर्य के परिजनों ने बताया

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : कोविड-19 कन्ट्रोल रूम को प्रभावी रूप से संचालित करने को डीएम ने की बैठक

Posted: 16 Jul 2020 07:13 AM PDT

कोरोना मरीज के कन्टैक्ट ट्रेसिंग में जो लोग आयेंगे उसकी सूची एडीएम प्रशासन को रोज उपलब्ध कराएं 

होम क्वारंटाइन किया गया कोई भी बाहर निकलेगा तो एप्प से उसकी लोकेशन ट्रेस हो जाएगी - राजेश कुमार ,डीएम 

आजमगढ़ 16 जुलाई-- जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत स्थापित किये गये कन्ट्रोल रूम को प्रभावी रूप से संचालित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी को निर्देश दिये कि कोरोना पाजीटिव मरीज के कन्टैक्ट ट्रेसिंग में जो भी व्यक्ति आयेंगे उसकी सूची अपर जिलाधिकारी प्रशासन को प्रतिदिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे, इस कन्टैक्ट ट्रेसिंग की सूची को कन्ट्रोल रूम में भेजी जायेगी।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये कि जो भी व्यक्ति कोरोना पाजीटिव मरीज के कन्टैक्ट ट्रेसिंग में आने के बाद होम क्वारंटाइन किये गये हैं, उन पर प्रभावी नियंत्रण करने के लिए मोबाइल ऐप बनाया गया है, मोबाइल ऐप का लिंक एसएमएस के माध्यम से कन्टैक्ट ट्रेसिंग में आये हुए व्यक्तियों के मोबाइल पर भेजा जायेगा, होम क्वारंटाइन किये गये व्यक्ति यदि बाहर निकलते हैं तो ऐप के माध्यम से उक्त व्यक्तियों का लोकेशन ट्रेस हो जायेगा, ऐसे व्यक्तियों पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि पाजीटिव मरीज के कन्टैक्ट ट्रेसिंग में आये हुए व्यक्ति किन-किन व्यक्तियों से मिले हैं, उनकी भी कन्टैक्ट ट्रेसिंग की जायेगी।
उन्होने बताया कि जनपद में किसी भी कोरोना पाजीटिव व्यक्ति की रिपोर्ट आने पर इसकी सूचना सबसे पहले कन्ट्रोल रूम को प्राप्त होगी, उसके बाद कन्ट्रोल रूम के माध्यम से संबंधित एमओआईसी को तुरन्त सूचित किया जायेगा और 01 घण्टे के अन्दर एम्बूलेंस के द्वारा संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल भेज दिया जायेगा। इसी के साथ ही पाजीटिव आये हुए व्यक्ति के संबंधित क्षेत्र के आशा एवं अध्यापक को भी इसकी सूचना भेजी

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : ट्रक के धक्के से स्कार्पियो सवार युवक की मौत ,साथी घायल

Posted: 16 Jul 2020 07:00 AM PDT

पवई थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने स्कार्पियो में टक्कर मार दी

आजमगढ़ : पवई थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर के पास बुधवार की रात ट्रक के धक्के से स्कार्पियो सवार 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। उसका एक साथी घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना क्षेत्र के भेलौरा गांव निवासी 40 वर्षीय संजय यादव पुत्र रामवीर यादव बुधवार को अपने साथी विकास जायसवाल के साथ

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ :रंजिश में युवक को हमलावरों ने मारी गोली, जख्मी

Posted: 16 Jul 2020 06:56 AM PDT

पवई थाना क्षेत्र के बलईपुर गांव की घटना, पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया 

आजमगढ़ : पवई थाना क्षेत्र के बलईपुर गांव में गुरुवार की सुबह एक युवक को हमलावरों ने गोली मार दी। गोली लगने से घायल युवक की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
बलईपुर गांव निवासी राघवेंद्र सिंह (28) पुत्र नरेंद्र प्रताप सिंह ग्राम प्रधान सन्नी सिंह राजपूत के मित्र हैं। राघवेंद्र ने बताया कि शशांक सिंह नाम का एक युवक अपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर समेत कई थानों में अपराधिक घटनाएं करने के कई केस दर्ज हैं। अपराधिक प्रवृत्ति का होने के चलते पवई थानाध्यक्ष संजय सिंह ने शशांक समेत उनके करीबी रहे आठ को पाबंद किया था। एसडीएम फूलपुर के यहां से सभी लोग जमानत कर बुधवार को घर आए थे। घर आने के बाद शशांक व उनके करीबियों को आशंका

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : वैश्विक महामारी कोरोना की तेज रफ्तार जारी, 18 और मिले संक्रमित

Posted: 16 Jul 2020 08:06 AM PDT

शहर के आसिफगंज, चौक क्षेत्र में स्थित एक एक किराना दूकान मालिक और उनके पुत्र  पॉजिटिव निकले 

आजमगढ़ : वैश्विक महामारी कोरोना की रफ्तार जारी है। ख़ास बात यह है की इस खतरनाक बिमारी ने शहर क्षेत्र में अपनी जड़ें जमा ली हैं।  गुरुवार को भी शहर के आसिफगंज  चौक क्षेत्र में एक किराना दूकान मालिक और उनके पुत्र  समेत 18 और व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। हालांकि लगभग 50 लाख की आबादी वाले जिले में रिकवरी अभी भी 50 फीसद से ऊपर 65.44 फीसद है। जबकि बुधवार को 68.46 फीसद रहा।
नए 18 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या से साथ अब तक कुल 402  संख्या हो गई है। कुल सक्रिय 125 केस  हो गए हैं। जबकि 10 संक्रमित मरीजों की पहले ही मौत हो चुकी है। अब तक 267 संक्रमित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए के मिश्रा ने पुष्टि की। बताया कि नए मरीजों में एक व्यक्ति टोडरपुर बसनारी, एक व्यक्ति सुरसी जाफरपुर पल्हनी, दो व्यक्ति आसिफगंज चौक, एक व्यक्ति मित्तनपुर रानी की सराय, एक व्यक्ति कोडर रानी की सराय, चार व्यक्ति हुसैनाबाद रानी की सराय निजामाबाद, दो व्यक्ति सुराय रानी की सराय, एक व्यक्ति जमीन कटघर रानी की सराय, एक व्यक्ति मिर्जापुर, एक व्यक्ति चिउटही मुबारकपुर, एक व्यक्ति अवांव सठियांव, एक व्यक्ति वार्ड नंबर-10, हरबंशनगर, मेंहनगर और एक व्यक्ति जीयनपुर के रहने वाले हैं। सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित होगा।

आजमगढ़ :अलग-अलग मुठभेड़ में टॉप-10 के दो बदमाश गिरफ्तार

Posted: 16 Jul 2020 06:23 AM PDT

अहरौला और जहानागंज थाना पुलिस ने एक एक टॉप -10 अपराधी को तमंचा और कारतूस के साथ पकड़ा 

आजमगढ़ : अहरौला व जहानागंज थाने की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गुरुवार की सुबह मुठभेड़ के दौरान टॉप-10 के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने तमंचा व कारतूस भी

आगे पढ़ें …

यू०जी०, पी०जी० के अंतिम वर्ष के छात्रों को भी प्रमोट करने की मांग ले छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

Posted: 16 Jul 2020 06:12 AM PDT

छात्र नेताओं ने UGC की गाइडलाइंन का विरोध करते हुए राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा 

आजमगढ़ : गुरुवार को शिब्ली नेशनल कॉलेज, डी०ए०वी० कॉलेज, श्री दुर्गा जी पी०जी० कॉलेज, श्री गांधी पी०जी० कॉलेज के छात्र नेताओं एवं छात्रों ने यू०जी०, पी०जी० के अंतिम वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर विश्विद्यालय अनुदान आयोग की गाइडलाइंन का विरोध किया और राज्यपाल के माध्यम से सरकार से ये आग्रह किया कि जिस तरह से कोरोना जैसी महामारी को बढ़ते हुए देखकर UGC गाइडलाइंन के तहत प्रथम, द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट किया जा रहा है उसी तरह से अंतिम

आगे पढ़ें …

शत प्रतिशत रिजल्ट ला छात्रों ने बढ़ाया मान तो प्रबंधन ने प्रोत्साहन राशि दे कर पुरुस्कृत किया

Posted: 16 Jul 2020 07:33 AM PDT


दौना स्थित नजमा गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं नूरजहां चिल्ड्रन स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में परचम लहराया 

छात्र मोहम्मद अहसन ने हाईस्कूल परीक्षा में 97 % अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट में चौथा स्थान बनाया 

आजमगढ़: लालगंज तहसील क्षेत्र के दौना स्थित नजमा गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं नूरजहां चिल्ड्रन स्कूल के बच्चों ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो स्कूल परिवार व क्षेत्र और जिले का जिले को गौरवान्वित किया। स्कूल के चेयरमैन और प्रबंधक ने मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया। संस्था के मोहम्मद अहसन पुत्र अबू तारिक खान निवासी बैरीडीह ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में 97% अंक लाकर पूरे जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया तथा शफक ओसामा पुत्री ओसामा निवासी लालगंज ने 94% अंक प्राप्त किया। वहीं सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में नेहाल खान पुत्र मोहम्मद सादिक निवासी देवगांव ने 96% तथा मोहम्मद यासिर पुत्र शहाबुद्दीन निवासी देवगांव ने

आगे पढ़ें …

Post Bottom Ad

Pages