आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … |
- अब सोमवार से शुक्रवार प्रातः 10 बजे से सायं 07 बजे तक खुलेंगी सभी दुकाने
- गैंगेस्टर के अभियुक्तों पर लगाम कसने की कवायद में प्रशासनिक अमला
- आजमगढ़ : बिंदवल ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिवों पर FIR दर्ज
- आजमगढ़: कोरोना ने शहर में बोला हमला, 08 नए मरीजों में से 06 शहर के
- एफएसडीए टीम ने वेस्ली कॉलेज में सब्जी एवं फल मंडी का निरीक्षण किया
- सीएम ने स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों से वीडीओ कांफ्रेंसिंग से संवाद किया
| अब सोमवार से शुक्रवार प्रातः 10 बजे से सायं 07 बजे तक खुलेंगी सभी दुकाने Posted: 19 Jul 2020 01:07 AM PDT प्रत्येक शुक्रवार रात्रि 10.00 बजे से सोमवार प्रातः 5.00 बजे तक जारी रहेगा प्रतिबंधआवश्यक वस्तुओं की दुकाने प्रातः 08 बजे से सायं 08 बजे तक खुलेंगीआजमगढ़ 19 जुलाई-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रत्येक शुक्रवार रात्रि 10.00 बजे से सोमवार प्रातः 5.00 बजे तक सम्पूर्ण प्रदेश में कतिपय प्रतिबंध लागू करते हुये इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। तत्क्रम में जनपद आजमगढ़ के परिप्रेक्ष्य में विचारोपरान्त कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर व्यवस्थायें लागू की गई है। इस अवधि में प्रत्येक शुक्रवार रात्रि 10.00 बजे से सोमवार प्रातः 5.00 बजे तक सम्पूर्ण जनपद में समस्त शासकीय कार्यालय (समस्त आवश्यक सेवाओं एवं बैंको को छोड़कर) बन्द रहेंगे। समस्त शहरी व ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मण्डी, व्यावसायिक प्रतिष्ठान इत्यादि शनिवार व रविवार को बंद रहेंगे। शेष दिवसों में इन सभी के निम्न शर्तों के अधीन प्रातः 10.00 बजे से सायं 7.00 बजे तक खुलने की अनुमति होगी। आवश्यक वस्तुओं फल, सब्जी, दूध व अण्डा की दुकाने प्रातः 08.00 बजे से सायं 08.00 बजे तक खुलेंगी। शनिवार एवं रविवार को ये दुकाने प्रातः 6.00 बजे से पूर्वान्ह 11.00 बजे तक खुलेंगी। दवा की दुकानें प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी |
| गैंगेस्टर के अभियुक्तों पर लगाम कसने की कवायद में प्रशासनिक अमला Posted: 18 Jul 2020 11:10 PM PDT डीएम के निर्देश पर एक की 51 लाख की जमीन, दूसरे की फार्चूनर जब्त हुईदो दिनो पूर्व गैंगेस्टर के आरोपी सगे भाईयों के खाते सीज किए गए थेआजमगढ़। गैंगेस्टर के अभियुक्तों पर लगाम कसने की कवायद में प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। इसी के तहत डीएम के निर्देश पर एक और गैंगेस्टर अभियुक्त की 51 लाख की संपत्ति जब्त कर ली गई। तो वहीं दूसरे की 16 लाख की फार्चूनर के जब्तीकरण की कार्रवाई की गई। इसके अलावा एक के खाते सीज किए गए। दो दिनो पूर्व भी दो गैंगेस्टर के आरोपी सगे भाईयों के खाते सीज किए गए थे। |
| आजमगढ़ : बिंदवल ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिवों पर FIR दर्ज Posted: 18 Jul 2020 10:01 PM PDT आयुक्त द्वारा कराई गई जांच में सरकारी धन का गबन होना मिला थाउच्चाधिकारियों के निर्देश पर एडीओ पंचायत बिलरियागंज ने दर्ज कराया मुकदमा |
| आजमगढ़: कोरोना ने शहर में बोला हमला, 08 नए मरीजों में से 06 शहर के Posted: 18 Jul 2020 08:43 AM PDT पूर्व मंत्री के 03 परिजन मिले संक्रमित, पुलिस लाइन में भी पंहुचा कोरोना |
| एफएसडीए टीम ने वेस्ली कॉलेज में सब्जी एवं फल मंडी का निरीक्षण किया Posted: 18 Jul 2020 02:36 AM PDT कोविड-19 के दृष्टिगत मानक संचालन प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षण दिया गयाकारोबारियों को टर्नओवर के अनुसार पंजीकरण प्राप्त करने के लिए 2 दिन का समय दियाआजमगढ़ 18 जुलाई-- कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा वेस्ली इंटर कॉलेज में सब्जी एवं फल की लगाई जाने वाली 27 दुकानों का सघन निरीक्षण किया। |
| सीएम ने स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों से वीडीओ कांफ्रेंसिंग से संवाद किया Posted: 18 Jul 2020 02:19 AM PDT पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना से अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा-सीएमआजमगढ़ 18 जुलाई-- उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड द्वारा संचालित पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ऋण वितरण एवं लाभार्थियों से संवाद किये जाने के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एनआईसी आजमगढ़ में उपस्थित 10 लाभार्थियों में से 2 लाभार्थी, चंद्रभान पुत्र संगद, ग्राम भीलमपुर छपरा बुढ़नपुर तथा दीपचंद्र पुत्र राजेंद्र ग्राम लखनपुर पोस्ट पिपरी से वीडीओ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया गया। |
| You are subscribed to email updates from आजमगढ़ लाइव - जीवंत खबरों का आइना ..... To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |






