तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 18, 2020

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


कानपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Posted: 17 Jul 2020 06:33 PM PDT

 अरविंद शर्मा कानपुर
 
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका


यूपी के जनपद कानपुर देहात में आज संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत से सनसनी फैल गई। घटना उस समय घटित हुई जब युवक घर से पड़ोस के गांव ट्रैक्टर से खेत जोतने गया था। युवक की अचानक मौत से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया...... जैसे ही युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। तो वही पर परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। वहीं पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दिया है।

ताजा मामला जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कुम्भी गांव का है...... जहा पर तोड़ा मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले राजू यादव के छोटे पुत्र बलराम यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में शव खेत पर पड़ा पाया गया। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तो वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक बलराम के परिजनों ने बलराम की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। दरअसल बलराम आज अपने पड़ोस के कुम्भी गांव में ट्रैक्टर से खेत जोतने के लिए घर से गया हुआ था..... जहा उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 
परिजनों की माने तो बलराम आज अपने स्वयं के ट्रैक्टर से पड़ोस के गांव कुम्भी में खेत जोतने गया था। जहाँ उसका शव ट्रैक्टर के पास खेत पर पड़ा था।ग्रामीणों ने बलराम यादव के शव को देखकर बड़े भाई भूरा को फोन पर सूचना दी। जिसके बाद भूरा मौके पर पहुचा और बलराम को लेकर जिला अस्पताल पहुचा। जहा डॉक्टरो ने बलराम को मृत घोषित कर दिया। उसके जिस्म पर चोटों के निशान थे व मौक़ायवारदात पर घसीटने के भी निशान बने हुए थे..... घटना स्थल और बलराम के शरीर मे चोटो के निशान से उसकी हत्या किए जाने की आशंका है। वहीं पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है।

वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर की माने तो बलराम को उसके परिजन मृत अवस्था मे ही जिला अस्पताल लेकर आए थे। जिसके बाद बलराम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


प्रदेश में योगी राज नहीं, जंगलराज चल रहा है: अजय कुमार लल्लू

Posted: 17 Jul 2020 08:28 AM PDT

लखनऊ ब्यूरो

प्रदेश में योगी राज नहीं, जंगलराज चल रहा है: अजय कुमार लल्लू

 लोकभवन के सामने दो महिलाओं के आत्मदाह ने खोली योगी आदित्यनाथ के दावों की पोल: अजय कुमार लल्लू

 पूरे प्रदेश में जंगलराज, भूमाफिया उम्भा(सोनभद्र) से लेकर हर जिले, ब्लाक में काबिज

योगी के हिंसा राज में उत्पीड़न और पीड़ा से कराह उठी है उ0प्र0 की धरती: अजय कुमार लल्लू


लखनऊ, 17 जुलाई।

उ0प्र0 विधानसभा के सामने जनपद अमेठी की दो महिलाओं ने जमीन से सम्बन्धित मामले में न्याय की फरियाद लेकर दर-दर भटककर आखिर में न्याय न मिलने के चलते आज मुख्यमंत्री कार्यालय (लोकभवन) के गेट नं. 3 के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया। जिसमें एक महिला की हालत काफी गंभीर है। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि प्रदेश में योगी राज नहीं बल्कि जंगलराज है। जिस प्रकार राजधानी में दो महिलाओं ने न्याय न मिलने से आत्मदाह करने का प्रयास किया है यह योगी सरकार के माथे पर कलंक है। सच्चाई तो यह है कि मुख्यमंत्री के बेहतर कानून व्यवस्था के थोथे दावों की पोल खुल गयी है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उ0प्र0 में फरियाद करने वालों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री रोजाना टीम 11 की बैठक करके अपनी पीठ खुद थपथपा कर आत्ममुग्ध हो जाते हैं और प्रदेश में पीड़ित दर-दर न्याय मांगते-मांगते अपनी जीवनलीला समाप्त करने पर विवश हैं। योगी राज में न्याय की उम्मीद करना अब पूरी तरह बेमानी साबित हो गयी है। जिस प्रकार अमेठी की दो महिलाओं ने जमीन के मामले को लेकर आत्मदाह करने का प्रयास किया है उससे यह साफ होता है कि सिर्फ उम्भा ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में भूमाफिया हर जिले से लेकर ब्लाकों तक काबिज हैं और पीड़ित सिर्फ सिसकियां लेने के लिए मजबूर हैं।

श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ऐसा जंगलराज बनाया है कि जहां अपराधी को तो सचिवालय में इण्ट्री मिलेगी, फरियादी हैं तो उनकी नहीं सुनी जाएगी। आज दो बहनों ने जो आत्मदाह का प्रयास किया है कि यह प्रदेश की योगी सरकार के लिए बेहद शर्मनाक है।

वाराणसी :चौकी इंचार्ज ने किया खुद का चालान

Posted: 17 Jul 2020 08:10 AM PDT

कैलाश सिंह विकास


चौकी इंचार्ज ने किया खुद का चालान

वाराणसी। भेलुपूर खोजवा चौकी इंचार्ज रवि कुमार यादव ने क्षेत्र में एक मिसाल पेश की चौकी इंचार्ज द्वारा मस्क गिर जाने पर अपने ही चौकी पर खुद का कटवाए चालान।
आज क्षेत्र में गश्त के दौरान चौकी इंचार्ज चौकी इंचार्ज रवि कुमार का मास्क कहीं रास्ते में गिर गया और जब वह चौकी पहुंचे तो उन्होंने वहां मौजूद सिपाही को बुलाकर अपना खुद का चालान कराया।

24 घण्टे के भीतर गोरखपुर पुलिस ने बलात्कारी को पकड़ा ,भेजा जेल

Posted: 17 Jul 2020 07:15 AM PDT

कृपा शंकर चौधरी

24 घण्टे के भीतर गोरखपुर पुलिस ने बलात्कारी को पकड़ा ,भेजा जेल


गोरखपुर।कैंपियरगंज थाना क्षेत्र में नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निर्भय नारायण सिंह ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम को गठित किया। मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त रामानंद यादव उर्फ कुद्दु पुत्र राजनाथ यादव निवासी ग्राम डुमरिया थाना कैंपियरगंज को सोनुरा खुर्द शराब की भट्टी के पास से गिरफ्तार किया है घटना के सफल अनावरण का खुलासा क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया ।अभियुक्त के खिलाफ बलात्कार पास्को एक्ट एससी एक्ट  का भी मुकदमा दर्ज है जिसे न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली में उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार चौकी प्रभारी करमैनी कांस्टेबल प्रदीप मिश्रा शामिल रहे।

सांसद रवि किशन के जन्मदिवस पर देश की जनता ने ट्विटर पर की नंबर वन ट्रेंडिंग

Posted: 17 Jul 2020 06:45 AM PDT

कृपा शंकर चौधरी

सांसद रवि किशन के जन्मदिवस पर देश की जनता ने ट्विटर पर की नंबर वन ट्रेंडिंग 


देश के व गोरखपुर वरिष्ठ नेता गण वरिष्ठ पदाधिकारी गण भाजपा कार्यकर्ताओ और क्षेत्रवासियो ने दी शुभकामना। सांसद रवि किशन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया

गोरखपुर,17 जुलाई । हिंदी व भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार ,गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद रवि किशन का आज 51 वां जन्म दिन है।सांसद रवि किशन ने वैश्विक् महामारी  कोरोना से विश्व् भर में फैली त्रासदी के कारण अपना जन्मदिन नहीं मनाया।जन्मदिवस पर हवन पूजन कर इस त्रासदी से जूझ रहे लोगों की मंगल कामना के लिए बाबा बोले नाथ से प्रार्थना की।

      17 जुलाई 1969 को जन्मे रवि किशन  यूपी के जौनपुर से ताल्लुक रखते हैं।वर्तमान समय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की पारम्परिक गोरखपुर संसदीय सीट का भी नेत्रित्व कर रहे हैं।

 रवि किशन बहुत ही कम उम्र में घर को छोड़कर मुंबई चले गए थे. आज के समय में रवि किशन भोजपुरी, बॉलीवुड और टॉलीवुड में राज करने के बाद राजनीति में उतर चुके हैं। गोरखपुर सांसद रवि किशन ने अपनी मेहनत के दम पर एक अलग पहचान बनाई है।भोजपुरी सिनेमा में एक समय में रवि किशन को भोजपुरी फिल्मों का अमिताभ बच्चन  कहा जाता रहा है।


   सांसद ने कहा कि  आज मै जिस मुकाम पर हूँ उसके लिए ईश्वर, माता पिता,गुरु मित्र और आमजन सभी के प्रति आभार प्रकट करता हूँ।आज मै जो कुछ भी हूँ वो आप सभी लोगों का स्नेह है।इस वैश्विक् महमारी कोरोना ने पूरे विश्व् में तबाही मचा रखी है।ऐसे में जिन लोगों ने इस महामारी का सामना किया या कर रहे हैं,मै उन सभी के मंगल के लिए बाबा बोले नाथ से हवन पूजन कर प्रार्थना की है।मै उनके दुःख के प्रति सवेद्ना  व्यक्त करता हूँ और जन्मदिन न मना कर उन सभी के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करता हूँ।


पीएम मोदी ,सीएम योगी आदित्यानाथ सहित  कई लोगों ने दिया    शुभकामना संदेश 

   सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर ही मुझे जन्मदिन की बधाई दी।जिसके लिए मै प्रधानमंत्री मोदी जी को कोटि कोटि नमन करता हूँ।और ऐसा प्रधानमंत्री पाकर मै धन्य हूँ।

   मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ जी का भी आशिर्वार्द् मुझे मिला।जिनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद से मै गोरखपुर की जनता की सेवा कर रहा हूँ।ऐसे योगी को मै कोटि कोटि नमन करता हूँ।इसके साथ ही उन सभी राजनेता,अभिनेता ,मित्रों और आमजन के प्रति आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने देश के कोने कोने चाहे वह बिहार्,यूपी, मध्य प्रदेश या मुम्बई हो से मुझे शुभकामना दी है  मै सभी को हृदय से नमन करता हुं।

   गोरखपुर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता,कार्यकर्ता और गोरखपुर की जनता जिन्होंने अपना असीम स्नेह दिया है सभी के प्रति आभार प्रकट करता हूँ।
व्हाट्स एप, फेसबुक,ट्विटर और सोशल मीडिया पर शुभकामना देने वालों का क्रम जारी है।


भाजपा द्वारा 18 जुलाई को 44 विधानसभा सम्मेलन

Posted: 17 Jul 2020 05:42 AM PDT

लखनऊ ब्यूरो

 भाजपा द्वारा 18 जुलाई को 44 विधानसभा सम्मेलन 

लखनऊ 17 जुलाई 2020, भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्रांे के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ 44 वर्चुअल सम्मेलनों के माध्यम से कल 18 जुलाई को संवाद करेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह बरेली के नवाबगंज विधानसभा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सेवा कार्यों एवं सगठनात्मक कार्यों के साथ संवाद करेगें। वहीं उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य अम्बेडकर नगर के कटेहरी, डा. दिनेश शर्मा रायबरेली सदर व केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव वालियान मुरादाबाद के कुन्दरकी में विधानसभा सम्मेलन को सम्बोधित करेगंे। जबकि प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री सुनील बंसल उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा सम्मेलन मंे संवाद करते हुए संगठन के आगामी कार्यक्रमों एवं अभियानों को साझा करेगें। 
प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के अद्म्य राजनैतिक साहस से लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों तथा गांव गरीब की खुशहाली की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार के निर्णयों और जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर डिजिटल माध्यम से पार्टी संवाद कर रही है। वहीं पार्टी विधानसभाओं में वर्चुअल सम्मेलन करके बूथ, सेक्टर, मण्डल, जिला, क्षेत्र व प्रदेश के भाजपा पदाधिकारियों के साथ ही विधायक, नगर पालिका, नगर पंचायत तथा जिला पंचायत व ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों से संवाद करेगी। सम्मेलनों के माध्यम से संवाद के तहत जहां कोरोना संक्रमण काल में पार्टी के कार्यकर्ताओं के सेवा कार्यो की चर्चा की जा रही है, वहीं आगामी चुनाव की तैयारियां, संगठनात्मक कार्यक्रम व जनभागीदारी से आत्मनिर्भर भारत निर्माण की परिकल्पना को साकार रूप प्रदान करने का संकल्प भी जन गण के मन तक पहंुचाया जा रहा है। विगत 11 जुलाई से प्रारम्भ हुए सम्मेलनों में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद व पार्टी के वरिष्ठ नेता डिजिटल माध्यम से संवाद कर रहे हैं। 
विधानसभा सम्मेलनों के क्रम मंे प्रदेश सरकार के मंत्री  सुरेश खन्ना अयोध्या, डा. महेन्द्र सिंह जौनपुर के मडियांहू व आजमगढ के अतरौलिया, सिद्धार्थ नाथ सिंह मेरठ कैण्ट, ब्रजेश पाठक अमेठी के जगदीशपुर, सतीश महाना बरेली कैण्ट, नंदगोपाल गुप्ता नंदी गोण्डा के मेहनौन, सुरेश राणा आजमगढ के निजामाबाद, अशोक कटरिया लखीमपुर के गोला, स्वाती सिंह इटावा के जसवन्तनगर, कपिल देव अग्रवाल शाहजहांपुर, नीलिमा कटियार बहराइच के बलहा, डा. गिर्राज सिंह धर्मेश हमीरपुर, गिरीश चन्द्र यादव ललितपुर के महरौनी, अतुल गर्ग बलरामपुर के तुलसीपुर, विधानसभा सम्मेलनों में संवाद करेंगे। 
वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष बीएल वर्मा देवरिया के बरहज, रंजना उपाध्याय पीलीभीत के बरखेडा, प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह चित्रकूट, सलिल विश्नोई वाराणसी दक्षिण, प्रदेश मंत्री संतोष सिंह अलीगढ के कोल, वाईपी सिंह सुलतानपुर के इसौली में विधानसभा सम्मेलन में संवाद करेंगे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी बिजनौर के बढापुर, सांसद विजय पाल सिंह तोमर कानपुर छावनी, एसपी सिंह बघेल हरदोई, डा. महेश शर्मा महराजगंज के नौतनवां, डा. सतपाल सिंह सीतापुर के मिश्रिख, शिव प्रताप शुक्ला बुलन्दशहर के सिकन्द्राबाद, सुब्रत पाठक भदोही के ज्ञानपुर, नीरज शेखर सोनभद्र के घोरावल, पंकज चैधरी वाराणसी के पिण्ड्रा, राजवीर सिंह प्रतापगढ सदर, विनोद सोनकर कासगंज के अमांपुर, कौशल किशोर मुरादाबाद देहात तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह महोबा के चरखारी, महेश श्रीवास्तव जौनपुर के शाहगंज, अश्वनी त्यागी हापुड़ के गढमुक्तेश्वर, रजनीकान्त महेश्वरी हाथरस तथा क्षेत्रीय संगठनमंत्री रत्नाकर मिर्जापुर के मडिहान, भवानी सिंह फिरोजाबाद के जसराना में सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।
 

गोण्डा : जानलेवा हो सकता है गौरा चौकी मसकनवा मार्ग पर नहर का निर्माणधीन पुलिया

Posted: 17 Jul 2020 05:10 AM PDT

राकेश सिंह गोंडा

जानलेवा हो सकता है गौरा चौकी मसकनवा मार्ग पर नहर का निर्माणधीन पुलिया

बभनजोत गोण्डा। जिम्मेदार अधिकारियों व ठेकेदार की मनमानी से मसकनवा गौरा चौकी मार्ग हथियागढ़ का नहर का  निर्माणाधीन पुलिया किसी दिन जानलेवा हो सकता है ठेकेदार व अफसर कुंभकरणी नींद ले रहे हैं आपको बताते चलें प्रेम नगर चौराहा के पास मुख्य मार्ग को सड़क से जोडने वाली नहर का पुलिया निर्माणाधीन पड़ी है।इस पुलिया के पूरी तरह से निर्माण ना होने से कई वाहन गिरकर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, लेकिन जिम्मेदारों पर कोई असर नहीं पड़ रहा। किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। इसी तरह धींगामुश्ती होती रही तो इस वर्ष बरसात में यह समस्या विकराल हो जाएगी क्षतिग्रस्त पुलिया किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।उल्लेखनीय है कि हथियागढ़ मसकनवा गौरा चौकी मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर एक पुलिया को काफी समय से निर्माण कराया जा रहा है जो दिन बा दिन क्षतिग्रस्त होती जा रही है। एक औसत के अनुसार इस सड़क से प्रतिदिन तीन - चार हजार वाहन आवागमन करते हैं। शाम होते ही यहां अधेरा छा जाता है। पुलिया पर सड़क का निर्माण ना होने से बरसाती पानी के कीचड़ से क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में यहां कई वाहन गिर चुके हैं और कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं। जनप्रतिनिधियों और कर्मचारी भी इस मार्ग से आवागमन करते हैं लेकिन कोई कर्मचारी इसका हल नहीं निकाल रहे।

कोरोना अपडेट वाराणसी

Posted: 17 Jul 2020 05:05 AM PDT

कैलाश सिंह विकाश


आज जिले में पूर्वाहन तक 20 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले


       आज जिले में गुरुवार को सायं से शुक्रवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 199 रिपोर्ट में से 20 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। 
       इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1067 हो गया है। जबकि 499 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 538 है।

Post Bottom Ad

Pages