आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 30, 2020

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …


मुख सचिव/नोडल अधिकारी ने मलिन बस्ती एवं जीजीआईसी में इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया

Posted: 29 Jul 2020 07:56 AM PDT


साफ-सफाई बराकर कराते रहें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करें- के0 रविन्द्र नायक , नोडल अधिकारी

जिला अस्पताल में डाक्टर एवं मरीज के बीच एक शीशा लगायें और अन्दर व बाहर दोनो तरफ माइक की व्यवस्था करें- नोडल अधिकारी 

आजमगढ़ 29 जुलाई-- कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास, उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी आजमगढ़ के0 रविन्द्र नायक द्वारा सिधारी हाइडिल चौराहे के पास मलिन बस्ती एवं जीजीआईसी आजमगढ़ में बनाये गये इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया।
नोडल अधिकारी द्वारा सिधारी हाइडिल चैराहे के पास मलिन बस्ती में साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। इसी के साथ ही उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि साफ-सफाई बराकर कराते रहें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करें।
नोडल अधिकारी द्वारा इन्टीग्रेटेड कमाण्ड सेण्टर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कन्ट्रोल रूम, पंचायती राज विभाग द्वारा निगरानी समिति एवं शिक्षा विभाग द्वारा कन्टैक्ट ट्रेसिंग हेतु अलग-अलग बनाये गये कन्ट्रोल रूम निरीक्षण किया गया।
नोडल अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाये गये कन्ट्रोल रूम में कल के पाये गये कोरोना पाजीटिव मरीजों में से 03 पाजीटिव मरीजों का रैण्डम आधार पर संबंधित थानों पर मोबाइल फोन के माध्यम से जांच की गयी कि संबंधित थानो पर कन्टेनमेंट जोन बनाये जाने से संबंधित सूचना प्रेषित की गयी है।
नोडल अधिकारी ने इण्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम के समस्त संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिये कि कोरोना पाजीटिव के मरीजों से संबंधित सूचना प्राप्त होते ही तत्काल इसकी सूचना संबंधित थानो, निगरानी

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : : एचटी करेंट की चपेट में आया ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार भट्ठा मजदूर जिन्दा जल गया

Posted: 29 Jul 2020 07:38 AM PDT

शहर कोतवाली क्षेत्र के बवाली मोड़-करतालपुर बाईपास मार्ग स्थित कोलघाट के समीप हुआ दर्दनाक हादसा 

आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र के बवाली मोड़-करतालपुर बाईपास मार्ग स्थित कोलघाट के समीप बुधवार की दोपहर 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार के संपर्क में आते ही ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार मजदूर करेंट से बुरी तरह झुलस गया और उसकी वहीँ मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक के साथ अन्य मजदूर मौके से भाग निकले। बवाली मोड़-करतालपुर बाई पास मार्ग पर एक एजेंसी पर ये भट्ठा मजदूर ट्रैक्टर-ट्राली पर ईट का टुकड़ा लादकर बुधवार की दोपहर को लगभग दो बजे गिराने के लिए आए थे। लोगों का कहना है कि उक्त एजेंसी के सामने से होकर गए 11 हजार वोल्ट के बिजली का तार पहले से ही काफी नीचे तक लटक रहा था। ट्राली पर बैठा मजदूर जैसे ही 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार के संपर्क में आया तभी वह अचानक आग का शोला बन गया।

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : मंदिर से लूटी गई 06 बेशकीमती मूर्तियां व असलहे बरामद, 06 गिरफ्तार

Posted: 29 Jul 2020 07:07 AM PDT


पुलिस टीम को 50 हजार रुपये पुरस्कार और डीजीपी का प्रशंसा पत्र मिलेगा- एसपी

मुबारकपुर कस्बा स्थित राम-जानकी मंदिर में 25 मई की रात पुजारी को बंधक बना कर हुई थी लूट

आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना व स्वाट टीम टीम ने बुधवार की सुबह गूजरपार पुल के समीप मुठभेड़ के दौरान एक महिला समेत छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर दो माह पूर्व मंदिर से लूटी गई छह बेशकीमती मूर्तियां, वस्त्र, तमंचा आदि बरामद किया। मुबारकपुर कस्बा स्थित राम-जानकी मंदिर में 25 मई की रात सशस्त्र बदमाशों ने पुजारी को असलहा सटाकर बंधक बना लिया था और उसके बाद देवी-देवताओं की छह प्राचीन बेशकीमती मूर्तियों के साथ सोने के आभूषण, चांदी के सिंहासन आदि लूट ले गए थे। इस संबंध में मंदिर के पुजारी जयंत तिवारी निवासी ग्राम मिट्ठापुर थाना जीयनपुर की तहरीर पर पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी।

आगे पढ़ें …

योगी सरकार में हो रहीं आपराधिक घटनाओं से प्रदेश थर्रा गया है- हवलदार यादव

Posted: 29 Jul 2020 06:39 AM PDT

समाजवादी पार्टी चौहान समाज की बैठक में सपा नेताओं ने भाजपा सरकार पर बोला हमला

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी चौहान समाज की बैठक खरिहानी में डिग्री कालेज पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता रामजश चौहान प्रधान व संचालन महेन्द्र चौहान ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए नि0 जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार में हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, अपहरण की घटनाओं से प्रदेश थर्रा गया है। पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। मुख्यमंत्री के इशारे पर पुलिस पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न कर रही है। बेरोजगारी चरम सीमा पर है। मॅहगाई के कारण गरीब, नौजवान, आत्महत्यायें कर रहे हैं।
श्यामदेव चौहान ने कहा कि भाजपा पिछड़ी जातियों का अधिकार व

आगे पढ़ें …

बाढ़ प्रभावित ग्रामों में लेखपालों को भेज ग्रामवार परिवारों की मैपिंग कराएं -डीएम

Posted: 29 Jul 2020 04:44 AM PDT

जहां पहले पानी आने की सम्भावना है, वहाॅ से ग्रामीणों को निकालने के लिए नाव की व्यवस्था पहले से ही कर लें - डीएम

आजमगढ़ 29 जुलाई-- घाघरा नदी में बढ़ रहे जल स्तर के दृष्टिगत जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सगड़ी को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित ग्रामों में लेखपालों को भेजकर ग्रामवार परिवारों की मैपिंग करा लें। इसी के साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के किन-किन ग्रामों में बड़ी व छोटी नाव कितनी संख्या में लगायी जायेगी, इसकी भी कार्ययोजना तैयार कर लें और प्राइवेट नाव वालों से भी बात कर लें। इसी के साथ ही यह भी ध्यान रखें कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के जिन ग्रामों में सबसे पहले पानी आने की सम्भावना है, वहाॅ से ग्रामीणों को निकालने के लिए नाव की व्यवस्था पहले से ही कर लें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि बाढ़ के कारण जो भी परिवार बंधों पर तथा आश्रय स्थलों पर विस्थापित होंगे उनके लिए खाद्यान्न का पैकेट एवं लंच की व्यवस्था हेतु कार्ययोजना पहले से ही तैयार कर लें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि किन-किन स्थानों पर पका हुआ भोजन विस्थापित हुए परिवारों को दिया जायेगा एवं पका हुआ भोजन किन-किन स्थानों पर बनाया जाना है, उसका पहले से ही चिन्हांकन कर लें। इसी के साथ ही साथ किरासन तेल की व्यवस्था कर लें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी को निर्देश दिये कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के प्रत्येक ग्रामों में अभियान चलाकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ-साथ ग्रामवार कितने मजरों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है, उसकी रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : राज्य स्तर पर 10 युवाओं को विवेकानन्द यूथ एवार्ड मिलेगा

Posted: 29 Jul 2020 04:31 AM PDT

राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यों में सराहनीय योगदान करने वालेे 15- 35 वर्ष के युवा कर सकते हैं आवेदन 

आजमगढ़ 29 जुलाई-- जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी राजनेति सिंह ने बताया है कि द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में व्यक्तिगत श्रेणी के अन्तर्गत राज्य स्तर पर 10 व्यक्तियों को विवेकानन्द यूथ एवार्ड दिया जाना है। इसके अन्तर्गत युवाओं (पुरूष/महिला) जिनकी उम्र 15-35 वर्ष हो, राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यों में अद्वितीय एवं सराहनीय योगदान किया हो, को राज्य सरकार द्वारा व्यक्तिगत श्रेणी का विवेकानन्द यूथ एवार्ड (50 हजार रूपये नगद, स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा, प्रशस्ति पत्र) प्रदान किया जायेगा। जिसमें ग्रामीण युवाओं को राष्ट्र विकास की मुख्य धारा में जोड़ने एवं राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित कराये जाने हेतु विवेकानन्द यूथ एवार्ड के अन्तर्गत निर्धारित कार्यक्रमों जैसे-खेलकूद, सामाजिक वृक्षारोपण, परिवार कल्याण, अल्प बचत, रक्तदान, नशामुक्ति, जल संरक्षण, पुस्तकालय एवं वाचनालय की स्थापना एवं संचालन, जैविक खेती, सौरऊर्जा संयन्त्र की स्थापना, स्वच्छता कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकीकरण, आपदा प्रबन्धन, मतदाता जागरूकता, स्वास्थ्य, अनुसंधान, कला, संस्कृति एवं साहित्य, मानव

आगे पढ़ें …

कन्टेनमेंट जोन के चलते टली न्यायालय की भूमि पर स्थित 24 दुकानों की नीलामी

Posted: 29 Jul 2020 03:55 AM PDT

अब नीलामी की तिथि 06 एवं 07 अगस्त 2020 को पूर्व के शर्तो पर नियत की गयी

आजमगढ़ 29 जुलाई-- प्रभारी अधिकारी नजारत/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय सं0-3 आजमगढ़, ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2020-2021 के लिये जनपद न्यायालय आजमगढ की भूमि पर स्थित 24 दुकानों की नीलामी दिनांक 28 जुलाई 2020 को 12ः00 दोपहर से जनपद न्यायालय आजमगढ के हॉल ऑफ जस्टिस में सम्पन्न की जानी थी, किन्तु जनपद न्यायालय

आगे पढ़ें …

कन्टेनमेन्ट जोन प्रोटोकॉल का हो पालन, होम आइसोलेटेड मरीज घूमते हुए नहीं मिलने चाहिए: मण्डलायुक्त

Posted: 29 Jul 2020 03:44 AM PDT

मण्डलायुक्त व डीआईजी ने किया कोविड-19 के विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा

नये कैदियों को अस्थायी जेल में रखें तथा उनकी उसी दिन अनिवार्य रूप से कराई जाय टेस्टिंगः डीआईजी

आज़मगढ़ 29 जुलाई -- मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने निर्देश दिया है कि जनपद में कोरोनावायरस के पाजीटिव मरीजों के लगातार बढ़ रहे मामलों के दृष्टिगत घोषित कन्टेनमेन्ट जोन में प्रोटोकाल का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि होम आइसोलेशन में रखे गये मरीजों की निरन्तर निगरानी की जाय, किसी भी दशा में वह बाहर घूमते हुए नजर नहीं आने चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव और संक्रमण को नियन्त्रित करने हेतु पाजीटिव मरीजों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए इसमें तत्परता दिखाई जाय। प्रदेश के मुख्यमन्त्री जी द्वारा गत दिवस वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से दिये गये निर्देश के क्रम में मण्डलायुक्त श्री पन्त ने मंगलवार को देर सायं अपने कार्यालय के सभागार में कोविड-19 से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा के दौरान कहा कि जनपद में मेडिकल कालेज चक्रपानपुर जो एल-3 हास्पीटल के रूप में स्थापित है उसे अपग्रेड कर 300 बेड का किया जाना है। इस सम्बन्ध में उन्होने राजकीय मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि जितने डाक्टर व अन्य स्टाफ सहित जो भी आवश्यकतायें हैं उसका पूरा विवरण तत्काल तैयार कर सम्बन्धित को डिमाण्ड भेज दें। प्रधानाचार्य ने बताया कि 300 बेड के लिए 71 डाक्टर्स की आवश्यकता होगी, फिलहाल 31 डाक्टर उपलब्ध हैं। मण्डलायुक्त ने कहा कि मा. मुख्यमन्त्री जी के निर्देशानुसार राजकीय मेडकल कालेज में आगामी 25 अगस्त तक टेस्टिंग लैब भी स्थापित किया जाना है। उन्होंने इसका भी विवरण उपलब्ध कराने का

आगे पढ़ें …

Post Bottom Ad

Pages