तहकीकात न्यूज़ |
- सपा_पार्षद_दल ने वाराणसी नगर आयुक्त को पांच_सूत्री_ज्ञापन दिया
- वाराणसी : जिले में 54 नए कोरोना मरीज मिले, दो की हुई मौत
- अमेठी : थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
- 500 में से 500 अंक प्राप्त करने पर समाजवादी पार्टी ने लैपटॉप किया भेंट
- पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दास्त नहींः अजय कुमार लल्लू
सपा_पार्षद_दल ने वाराणसी नगर आयुक्त को पांच_सूत्री_ज्ञापन दिया Posted: 29 Jul 2020 09:03 AM PDT कैलाश सिंह विकास सपा_पार्षद_दल ने वाराणसी नगर आयुक्त को पांच_सूत्री_ज्ञापन दिया वाराणसी 29/7/ 2020 सपा_पार्षद_दल /प्रतिनिधिमंडल वाराणसी नगर आयुक्त से मिलकर पांच_सूत्री_ज्ञापन सौंपकर मांग करते कहा घोर लापरवाही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जा रहा है सफाई दवा छिड़काव व्यवस्था वार्डों में ध्वस्त है वार्डों में सफाई कर्मचारियों की तैनाती पर भी भेदभाव किया जा रहा है नगर निगम अधिनियम को ताक पर रखकर चलाया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग । कोविड-19 के कारण कार्यकारिणी सदन की बैठक ना होने से एवं महापौर महोदय का उक्त विषयों पर मौन रहना चिंताजनक है लगातार वाराणसी में कोरोना पेशेंट की संख्या बढ़ रही है सफाई मित्रों की कोविड-19 की जांच होनी चाहिए जो रियाल कॅरोना योद्धा हैं containment zone करोना पेशेंट के घर घर जाकर गलियों में कूड़ा उठान सफाई का कार्य करते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेता सदन कमल पटेल मुख्य सचेतक सपा पार्षद दल हारून अंसारी पार्षद प्रशांत सिंह पार्षद मिथिलेश साहनी पार्षद गोपाल यादव पूर्व पार्षद रामशरण बिन्द पार्षद सफीकुजमा अंसारी पार्षद दूधनाथ राजभर पार्षद प्रतिनिधि जमाल अहमद विजय विश्वकर्मा अवनीश यादव विकी हारून राहुल त्रिलोकी यादव राजकुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे। |
वाराणसी : जिले में 54 नए कोरोना मरीज मिले, दो की हुई मौत Posted: 29 Jul 2020 08:55 AM PDT कैलाश सिंह विकाश जिले में 54 नए कोरोना मरीज मिले, दो की हुई मौत पूर्वाहन तक 21 तथा सायं तक 33 सहित कुल 54 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिल जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1370 1982 रिपोर्ट में से 54 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये वाराणसी/दिनांक 29 जुलाई, । आज जिले में मंगलवार को सायं से बुधवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 108 रिपोर्ट में से 21 तथा सायं तक प्राप्त 1874 रिपोर्ट में से 33 सहित कुल प्राप्त 1982 रिपोर्ट में से 54 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि फूलपुर निवासी 58 वर्षीय तथा शिवराज नगर महमूरगंज छित्तूपुर निवासिनी 58 वर्षीया सहित दो मरीजों की मृत्यु हो गई। वही कोरोना का इलाज करा रहे 40 मरीजों का रिपोर्ट निगेटिव आने पर स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2450 हो गया है। जबकि 1041 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1361 है। जबकि 48 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है। आज संक्रमित पाए गए मरीज लेबर कॉलोनी चौकाघाट, काशी एनक्लेव अकथा पहड़िया, जवाहर नगर एक्सटेंशन वाराणसी हॉस्पिटल सुंदरपुर, पठानीटोला चौक रामघाट, भुलेटन, नई बस्ती ईश्वरगंगी, खोजवां बाजार, मातापुरम कॉलोनी मराव, ठठेरी बाजार चौक थाना के पास, पंजाबी टोला मच्छरहट्टा रामनगर, नई बस्ती हुकूलगंज, ब्रह्मा घाट, बीडीए कॉलोनी फेज-1 बड़ा लालपुर, काजीपुरा खुर्द औरंगाबाद, अभिलाषा कॉलोनी यूपी मोटर पेट्रोल पंप कैंट, चेतगंज हबीबपुरा, पांडेपुर, आशापुर, तेवर चोलापुर, महेश नगर सामने घाट, शिवपुरी कॉलोनी नगवा, माधोपुर सिगरा, हनुमान मंदिर लालपुर, करधना, पिंडरा, चौक, बघवा नाला हुकूलगंज, शिवदासपुर थाना मंडुआडीह, उपकार हॉस्पिटल, सुदामापुर, लखनपुर भूलनपुर पीएससी, आगागंज, खोजवा, जानकी नगर डीएलडब्लू वाराणसी, सरायनंदन खोजवा, आईआर स्टेशन चेतगंज, भगवानपुर, शिवदासपुर मंडुआडीह, रामपुर सेवापुरी, भदऊ चुंगी राजघाट, भगवानपुर, हौश कटरा, सिगरा बिथा महमूरगंज, विश्वनाथ हॉस्पिटल रामकृष्ण कॉलोनी नुवाव, संजय नगर कॉलोनी यूएचबी-1 चौकाघाट, चितईपुर सुंदरपुर, बैंक ऑफ इंडिया मेन ब्रांच चौक तथा अंबा चौबेपुर के है। यह सभी हॉटस्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन बनेंगे। |
अमेठी : थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार Posted: 29 Jul 2020 08:50 AM PDT मयंक पांडेय अमेठी थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 29.07.2020 को उ0नि0 अजय कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 163/20 धारा 147,323,504,506,308,324 भादवि व 3(1) द,ध, 3(2)5 क sc/st एक्ट में वांछित 02 अभियुक्त 1. सिद्धनाथ पुत्र रामबली 2. जग बहादुर पुत्र जगतपाल को ग्राम फूला अभियुक्तों के घर से समय करीब 11:30 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया।थाना मोहनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है |
500 में से 500 अंक प्राप्त करने पर समाजवादी पार्टी ने लैपटॉप किया भेंट Posted: 29 Jul 2020 08:44 AM PDT लखनऊ ब्यूरो 500 में से 500 अंक प्राप्त करने पर समाजवादी पार्टी ने लैपटॉप किया भेंट समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बुलन्दशहर के होनहार छात्र श्री तुषार जाटव जिन्होंने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 500 में से 500 अंक प्राप्त कर टाप किया को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है तथा आज समाजवादी पार्टी की ओर से बुलन्दशहर में उनके आवास पर एक लैपटाॅप श्री तुषार को भेंट किया गया। इस अवसर पर श्री तुषार जाटव के पिता डाॅ0 ओपी सिंह उनकी माता जी एवं डाॅ0 अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के शोध छात्र सर्वश्री राजवर्धन तथा जयवीर पासी, अमजद गुड्डू, राहुल यादव, बिरजलाल सिंह, अमित यादव, आनन्द प्रकाश सिद्धार्थ, राहुल वर्मा, ललित यादव, भुवेश यादव एवं पुष्पेन्द्र जाटव आदि उपस्थित रहे। अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में उत्तर प्रदेश में 18 लाख छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप दिये थे। श्री यादव का मानना है कि आधुनिक तकनीकी से नयी पीढ़ी को तैयार करने के लिए ही समाजवादी सरकार में लैपटाॅप योजना लागू की गयी थी, जिसका छात्र-छात्राओं को भरपूर लाभ तथा आगे की पढ़ाई में सहयोग मिला था। समाजवादी पार्टी नयी पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा संकल्पित रहती है। |
पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दास्त नहींः अजय कुमार लल्लू Posted: 29 Jul 2020 08:41 AM PDT लखनऊ ब्यूरो पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दास्त नहींः अजय कुमार लल्लू प्रदेश की जनता जंगलराज से त्रस्त, आवाज उठाने वालों पर फर्जी मुकदमे लाद रही है योगी सरकारः अजय कुमार लल्लू ध्वस्त कानून व्यवस्था को छुपाने के लिए कांग्रेस प्रवक्ता अनूप पटेल को साजिशन फंसाया जा रहा हैः अजय कुमार लल्लू लखनऊ, 29 जुलाई।।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि प्रदेश पूरे प्रदेश में जंगलराज है। अपराधियों और पुलिस का गठजोड़ चरम पर है। प्रदेश की जनता अपराधियों और पुलिस के रवैए से त्राहिमाम कर रही है और योगी सरकार हर आवाज उठाने वाले की आवाज दबाने के लिए उनपर फर्जी मुकदमे लाद रही है । उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जारी एक बयान में कहा पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगलराज का यह आलम है कि इंसाफ के लिए जनता आत्मदाह को मजबूर है। अमेठी की दो महिलाएं दबंगो और पुलिस की रवैए से इतना परेशान थीं कि उन्हें आत्मदाह को मजबूर होना पड़ा। यह प्रदेश सरकार के जंगलराज का चरम है कि पीड़ित आत्मदाह को मजबूर हो रहे हैं। योगी आदित्यनाथ की सरकार चुल्लूभर पानी में डूब जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि योगी सरकार अपनी नाकामियां छुपाने के लिए कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे लाद रही है । हमारे प्रवक्ता अनूप पटेल को ऐसे ही फर्जी मामले में एफआईआर में नाम लिख कर प्रताड़ित किया जा रहा है। हम कांग्रेस के सिपाही न डरे है, न डरेंगे। तुम्हारे दमन का डट कर मुकाबला करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आगे कहा कि प्रदेश में हर रोज हो रही हत्याएं, बलात्कार, आत्मदाह की खबरों से अखबार पटे पड़े हैं। सरकार के इन कृत्यों के खिलाफ जो आवाज उठा रहा है सरकार उनको झूठे मुकदमे लाद रही है। प्रवक्ता अनूप पटेल को प्रताड़ित करने के लिए उनके घर और होने वाली ससुराल पर छापा मार के उनके परिवार का मानसिक उत्पीड़न पर उतारू है। अजय कुमार लल्लू ने आगे कहा कि भाजपा को राजनीतिक शिष्टाचार नहीं भूलना चाहिए। कोई भी पीड़ित किसी भी राजनीतिक या सामाजिक संगठनों से मदद मांगता है। उसके दफ्तर जाता है, यह एक सामान्य सी बात है। भाजपा क्या कभी विपक्ष में नहीं रही है। क्या भाजपा कभी विपक्ष में नहीं होगी। |
You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |