Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- भोपाल के दो जांबाज सिपाहियों ने नाले की बाढ़ में डूब रहे युवक को बचाया / MP NEWS
- इंदौर में सचिन और सहवाग पानी में डूबे, सहवाग की मौत / INDORE NEWS
- मध्यप्रदेश में 53000 कोरोना पीड़ित, आधे से ज्यादा सिर्फ 4 जिलों में / MP CORONA UPDATE NEWS
- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में कहा: हां मैं गद्दार हूं / GWALIOR NEWS
- श्री पशुपतिनाथ मंदसौर का अभिषेक करने शिवना नदी गर्भगृह तक पहुंची / MP NEWS
- ग्वालियर कलेक्टर/एसपी के खिलाफ FIR कराएगी कांग्रेस पार्टी / GWALIOR NEWS
- नर्मदा और क्षिप्रा नदी के किनारे वाले इलाकों में बाढ़, मंदिर, गांव और खेत सब डूब गए / MP NEWS
- जबलपुर में रेलवे गैंगमैन की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, बचाने आया सहकर्मी गंभीर / JABALPUR NEWS
- भोपाल में पुलिसवाले ने महिला में जड़ा चांटा, सस्पेंड / BHOPAL NEWS
- रिटायर्ड कर्मचारी को पेंशन में देरी पर ब्याज प्राप्त करने का अधिकार है या नहीं, यहां पढ़िए / EMPLOYEE and LAW
- टीकमगढ़ में एक परिवार के 5 सदस्य फंदे पर झूलते मिले / MP NEWS
- MP बोर्ड में 12th की तिमाही परीक्षा रद्द, ऑनलाइन आतंरिक मूल्यांकन होगा / MP NEWS
- जबलपुर में अस्पताल से कूदकर आत्महत्या कर रहे कोविड-19 मरीज को बचाया / JABALPUR NEWS
- विधायक ने लापरवाह SDO को ओवरफ्लो पुल पार करवा कर बताया, ग्रामीण कितने जोखिम में हैं / MP NEWS
- मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव, कल ही सैंकड़ों कर्मचारियों से मिले थे / MP NEWS
- इंदौर के शुभ लाभ अपार्टमेंट में गार्ड की हत्या, चेंजिंग रूम में मिला शव / INDORE NEWS
- अशोकनगर में एक परिवार की तीन बेटियों की 2 दिन में मौत, अंतिम संस्कार के कारण मामला संदिग्ध / MP NEWS
- इंदौर में वर्षा ने 100 साल बाद नया रिकॉर्ड बनाया, शहर में समंदर नजर आया / INDORE NEWS
- भोपाल में कलियासोत के पानी में 400 घर डूबे / BHOPAL NEWS
- कोरोना काल में बेरोजगार हुए कर्मचारियों को वेतन का 50% राहत राशि मिलेगी / EMPLOYEE NEWS
- देवास में कार सहित बहे जीजा-साले, 18 घंटे बाद मिला शव / MP NEWS
- उज्जैन में बस पलटी: 2 की मौत, किसी का हाथ कटा तो किसी का पैर, 30 गंभीर / MP NEWS
- रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें, यहां पढ़िए, हमेशा ध्यान रखिए / GK IN HINDI
- संपत्ति की रक्षा के लिए चोर लुटेरों पर हमला करके उन्हें बंधक बनाना अपराध माना जाएगा या नहीं / ASK IPC
- DElEd प्रैक्टिकल परीक्षा की अधिसूचना
भोपाल के दो जांबाज सिपाहियों ने नाले की बाढ़ में डूब रहे युवक को बचाया / MP NEWS Posted: 23 Aug 2020 07:49 AM PDT भोपाल। बाढ़ में फंसे नागरिकों को बचाना पुलिस की विभागीय जिम्मेदारी नहीं है, और अपनी रिस्क पर जान का जोखिम लेकर किसी की जान बचाना निश्चित रूप से बहादुरी का काम है। यह काम भोपाल पुलिस के दो जांबाज सिपाही बापूलाल वर्मा और मुकेश विश्वकर्मा ने कर दिखाया है। दोनों ने गंदे नाले की बाढ़ में डूब रहे एक युवक को व्यक्तिगत रूप से जोखिम लेकर बचाया। रात 8:00 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिलीभोपाल पुलिस की ओर से प्रेस को जारी सूचना के अनुसार थाना प्रभारी, अयोध्यानगर निरीक्षक रेणु मुराब को सिटी कंट्रोल रूम भोपाल से दिनांक 22.08.2020 के रात 8:05 बजे आरक्षक अमित द्वारा सूचना दी गई कि कोच फेक्ट्री वाले नाले पर एक व्यक्ति टवेरा गाड़ी में बहते हुये डूब रहा है। सूचना मिलते ही हमराह स्टाफ प्र.आर.2594 बापूलाल वर्मा, आर.3019 मनीष, आर.684 राघवेन्द्र, आर.2958 प्रदीप को थाना मोबाईल वाहन को लेकर घटना स्थल लैण्डमार्क कालोनी के पीछे, गंदा नाला पर रवाना हुये। नाले की वार्ड में डूबती टवेरा, मोबाइल टॉर्च जलाकर मदद मांग रहा थाघटना स्थल पर थाना छोलामंदिर की FRV 144 मय प्र.आर.2718 अयुब खान, आर.1387 मुकेश विश्वकर्मा भी पहुंच गये थे। घटना स्थल पर देखा कि एक सफेद रंग की टवेरा नाले में डूब रही हैं जिसके उपर एक व्यक्ति बैठा हुआ था जो वाहन सहित डूब रहा था तथा अपने मोबाईल की टार्च जलाकर कर बचाने का इशारा कर रहा था। अत्यधिक अंधेरा और तेज बहाव के कारण सिचुएशन बिगड़ गई थीनाला अत्यधिक तेज बहाव में बह रहा था ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यदि तत्काल ही धीरे धीरे डूबती गाड़ी से उस व्यक्ति को नही निकाला गया तो उस व्यक्ति की मौत भी हो सकती थी। अत्यधिक अंधेरा होने के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था केवल नाले में फंसे हुये व्यक्ति द्वारा अपनी मोबाईल टार्च से इराशा करते हुये बचाने की गुहार लगाई जा रही थी। बापूलाल वर्मा और मुकेश विश्वकर्मा ने जान की बाजी लगाने कदम बढ़ायाऐसी स्थिति में उक्त उपलब्ध बल से डूबते व्यक्ति को बचाने के लिये आपस में चर्चा की गई जिसपर पुलिस स्टाफ के प्र.आर.2594 बापूलाल, थाना अयोध्यानगर व आर. 1387 मुकेश विश्वकर्मा, थाना छोलामंदिर द्वारा स्वेच्छा से कहा गया कि वे दोनों तैरना जानते हैं उक्त डूबते व्यक्ति को बचाने का प्रयास कर सकते हैं। कार के साथ डूब रहे युवक को पीठ पर बिठाकर बाहर लाएपानी में फंसे हुये व्यक्ति की जान को खतरा देखते हुये दोनों कर्मचारियों थाना मोबाईल में रखी रस्सी के सहारे सुरक्षा के साथ नाले में उतारने का निर्णय लिया। दोनो पुलिस कर्मचारियों द्वारा अपने अपने कपड़े उतारकर कमर में रस्सी बांधकर सुरक्षा के साथ नाले में उतरे, अन्य उपस्थित स्टाफ द्वारा टार्च की रोशनी दिखाकर रस्सी का दूसरा हिस्सा पकड़कर रखा गया। दोनो पुलिस कर्मचारियों द्वारा अपनी जान की परवाह किये बिना साहस का परिचय देते हुये डूबती हुई गाड़ी के पास पहुंचकर पानी में फंसे व्यक्ति को अपनी पीठ पर बैठाकर तैरते हुये नाले से सुरक्षित बाहर लाया गया। सिर्फ 5 मिनट की देरी हो जाती तो बचाना मुश्किल थाजैसे ही उस व्यक्ति को बाहर लाया गया उसके तुरंत बाद की पानी के तेज बहाव से गाड़ी पानी में और नीचे धंस गई, यदि पुलिस द्वारा उसे जान की परवाह किये बगैर बाहर नहीं निकाला गया होता तो वह व्यक्ति निश्चित ही डूब जाता। मिनाल रेजीडेंसी से वापस घर जा रहा था टवेरा ड्राइवरपानी से बाहर निकाले गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसके द्वारा अपना नाम दीपक प्रजापति पिता श्री सियाराम प्रजापति उम्र 27 साल निवासी गली नं. 7, द्वारका नगर, रोजमेरी स्कूल के पास, स्टेशन बजरिया भोपाल होना बताया गया एवं बताया कि मैं गोगा जी ट्रैवल्स, बेस्ट प्राईज के पास में, करोंद, भोपाल की गाड़ी चलाता हूँ तथा ट्रैवल्स मालिक के निर्देशानुसार सवारी को मीनाल रेसिडेंसी छोड़कर आयोध्या बायपास रोड के पास सागर लैण्डमार्क कालोनी के पीछे से कच्चे रास्ते से अपने घर द्वारका नगर जा रहा था तभी रास्ते में गंदे नाले पर बने ब्रिज से गाड़ी निकाल रहा था तभी अत्यधिक बारीश के कारण नाले का पानी नाले पर बने ब्रिज के उपर से बहने के कारण मेरी चार पहिया वाहन टबेरा नाले में बह गई और पानी में डूबने लगी। डूबते ड्राइवर ने खुद मोबाइल करके मदद मांगीजब पानी गाड़ी के अंदर तेजी से भरने लगा तो मैं गाड़ी की छत पर चढ़ गया और अपने मालिक को फोन किया एवं मदद के लिये अपने मोबाईल की टार्च से इशारा करके बचाने की गुहार की गई। भोपाल पुलिस के दोनों जांबाज सिपाहियों को 10-10 हजार का इनामउक्त घटना की जानकारी मिलते ही श्रीमान कलेक्टर महोदय एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक, शहर रेंज भोपाल घटना स्थल पर पहुँच गये और उक्त साहसिक कार्य के लिये दोनों पुलिस कर्मचारियों को 10,000-10,000 रू.नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई। प्र.आर.2594 बापूलाल, थाना आयोध्यानगर व आर. 1387 मुकेश विश्वकर्मा, थाना छोलामंदिर को उक्त पुरस्कार के अतिरिक्त जीवन रक्षा पदक के लिये भी प्रस्ताव प्रेषित किया जावेगा। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी सोयाबीन में पीला मोजेक पर नियंत्रण के लिए क्या करें भोपाल में बारिश का 14 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें, यहां पढ़िए, हमेशा ध्यान रखिए दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है जबलपुर में GF से मिलने पहुंचे युवक को मोहल्ले वालों ने पीट-पीटकर अधमरा कर डाला कमलनाथ ने तो 15 महीने पहले ही मंत्रालय लॉक डाउन कर दिया था: ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश में बारिश के साथ रिकॉर्ड तोड़ कोरोना: पॉजिटिव और मौतें टीकमगढ़ डिप्टी कलेक्टर का एक्सीडेंट, सागर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती इंदौर: उफनते नाले में 6 घंटे जाली से लटका रहा, सरकारी मदद नहीं आई समाजसेवियों ने बचाया ग्वालियर में अलसुबह से ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को उठाना शुरू कर दिया था जबलपुर में अस्पताल से कूदकर आत्महत्या कर रहे कोविड-19 मरीज को बचाया मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव, कल ही सैंकड़ों कर्मचारियों से मिले थे DElEd प्रैक्टिकल परीक्षा की अधिसूचना शिवपुरी की लड़की का ग्वालियर के होटल में रेप चयनित शिक्षकों ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए ग्वालियर में प्रदर्शन किया कमलनाथ ने तो 15 महीने पहले ही मंत्रालय लॉक डाउन कर दिया था |
इंदौर में सचिन और सहवाग पानी में डूबे, सहवाग की मौत / INDORE NEWS Posted: 23 Aug 2020 07:22 AM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में शुक्रवार शाम से मूसलाधार बारिश के कारण कई जगह जलजमाव हो गया था। ऐसी ही स्थिति मांगलिया-ढाबली मार्ग पर भी थी। भोपाल से टैंकर लेकर आए पिता को मांगलिया लेने जा रहे दो भाई उफनाते नाले को पार करते समय एक्टिवा समेत बह गए। एक भाई तो जैसे-तैसे बचकर पानी से बाहर निकल आया, लेकिन दूसरे की बहने से मौत हो गई। मांगलिया चौकी प्रभारी अजय गुर्जर के अनुसार, मरने वाले की पहचान सहवाग पिता भगवान सिंह जोगी निवासी श्रीनाथ टाउनशिप ग्राम ढाबली के तौर पर हुई। गुर्जर के मुताबिक सहवाग के पिता भोपाल की बीपीसीएल कंपनी मे टैंकर चलाते हैं। वे शुक्रवार को इंदौर आए थे। उन्होंने खुद को लेने के लिए बेटों को फोन लगाकर बुलाया। बेटे एक्टिवा से आए। तभी रास्ते का नाला उफान पर था। पानी का अंदाजा नहीं लगा पाने के कारण दोनों बड़े नाले में एक्टिवा समेत बह गए। पुलिस ने बताया कि सचिन पीछे बैठा होने के कारण बच कर टापू पर आ गया, लेकिन हेलमेट पहने होने के कारण सहवाग बह गया। रातभर उसकी सर्चिंग चलती रही। सुबह पानी कम होने पर उसका शव सांवेर थाना क्षेत्र में खान नदी के पास मिला। दोपहर मे उसका पीएम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने रास्ता बंद करने के लिए पत्थर और कांटे लगा दिए थे, लेकिन दोनों भाई उसे हटाकर निकल गए थे। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी सोयाबीन में पीला मोजेक पर नियंत्रण के लिए क्या करें भोपाल में बारिश का 14 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें, यहां पढ़िए, हमेशा ध्यान रखिए दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है जबलपुर में GF से मिलने पहुंचे युवक को मोहल्ले वालों ने पीट-पीटकर अधमरा कर डाला कमलनाथ ने तो 15 महीने पहले ही मंत्रालय लॉक डाउन कर दिया था: ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश में बारिश के साथ रिकॉर्ड तोड़ कोरोना: पॉजिटिव और मौतें टीकमगढ़ डिप्टी कलेक्टर का एक्सीडेंट, सागर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती इंदौर: उफनते नाले में 6 घंटे जाली से लटका रहा, सरकारी मदद नहीं आई समाजसेवियों ने बचाया ग्वालियर में अलसुबह से ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को उठाना शुरू कर दिया था जबलपुर में अस्पताल से कूदकर आत्महत्या कर रहे कोविड-19 मरीज को बचाया मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव, कल ही सैंकड़ों कर्मचारियों से मिले थे DElEd प्रैक्टिकल परीक्षा की अधिसूचना शिवपुरी की लड़की का ग्वालियर के होटल में रेप चयनित शिक्षकों ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए ग्वालियर में प्रदर्शन किया कमलनाथ ने तो 15 महीने पहले ही मंत्रालय लॉक डाउन कर दिया था |
मध्यप्रदेश में 53000 कोरोना पीड़ित, आधे से ज्यादा सिर्फ 4 जिलों में / MP CORONA UPDATE NEWS Posted: 23 Aug 2020 07:06 AM PDT भोपाल। मध्यप्रदेश में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर 4 ऐसे जिले हैं जहां मध्य प्रदेश के कोरोनावायरस पीड़ितों की कुल संख्या का आधे से ज्यादा दर्ज किया गया है। मध्य प्रदेश में आज दिनांक तक 53129 नागरिक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं इनमें से 27658 यानी 50% से अधिक केवल इन 4 जिलों में है। अजीब बात यह है कि गंभीर हालात के बावजूद सबसे ज्यादा पॉलीटिकल इवेंट्स इंदौर और ग्वालियर में हो रहे हैं। MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 23 AUG 2020संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 23 अगस्त 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 22770 सैंपल की जांच की गई। 173 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 21507 सैंपल नेगेटिव पाए गए। 1263 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 23 मरीजों की मौत हो गई। 991 मरीज डिस्चार्ज किए गए। मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 53129 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1229 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 40390 23 अगस्त 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 11510 23 अगस्त 2020 को मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 4234 MP COVID-19 LATEST REPORT की खास बातेंमात्र 24 घंटे में करीब 200 नए इलाकों संक्रमण पाया गया है। मध्यप्रदेश में संक्रमित क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 4234 हो गई है। आज की रिपोर्ट में मध्य प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 5.5 प्रतिशत है। यह सामान्य 2% से ढाई गुना अधिक है। मध्य प्रदेश के 52 में से 51 जिलों में संक्रमित नागरिकों की संख्या 100 से अधिक है। 52 जिले उमरिया में संक्रमित नागरिकों की संख्या 94 हो गई है। अस्पतालों में एक्टिव केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आज 11510 मरीज अस्पतालों में थे। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी सोयाबीन में पीला मोजेक पर नियंत्रण के लिए क्या करें भोपाल में बारिश का 14 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें, यहां पढ़िए, हमेशा ध्यान रखिए दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है जबलपुर में GF से मिलने पहुंचे युवक को मोहल्ले वालों ने पीट-पीटकर अधमरा कर डाला कमलनाथ ने तो 15 महीने पहले ही मंत्रालय लॉक डाउन कर दिया था: ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश में बारिश के साथ रिकॉर्ड तोड़ कोरोना: पॉजिटिव और मौतें टीकमगढ़ डिप्टी कलेक्टर का एक्सीडेंट, सागर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती इंदौर: उफनते नाले में 6 घंटे जाली से लटका रहा, सरकारी मदद नहीं आई समाजसेवियों ने बचाया ग्वालियर में अलसुबह से ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को उठाना शुरू कर दिया था जबलपुर में अस्पताल से कूदकर आत्महत्या कर रहे कोविड-19 मरीज को बचाया मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव, कल ही सैंकड़ों कर्मचारियों से मिले थे DElEd प्रैक्टिकल परीक्षा की अधिसूचना शिवपुरी की लड़की का ग्वालियर के होटल में रेप चयनित शिक्षकों ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए ग्वालियर में प्रदर्शन किया कमलनाथ ने तो 15 महीने पहले ही मंत्रालय लॉक डाउन कर दिया था |
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में कहा: हां मैं गद्दार हूं / GWALIOR NEWS Posted: 23 Aug 2020 06:41 AM PDT ग्वालियर। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मेरी प्रेरणा मेरी दादी पूज्य राजमाता और मेरे स्वर्गीय पिताजी हैं, जिन्होंने जनता के साथ अन्याय होते देखा तो कुर्सी को लात मार दी थी। कमलनाथ जी, जनता के हक में लड़ाई लड़ना यदि गद्दारी है तो हां मैं गद्दार हूं। श्री सिंधिया स्थानीय फूल बाग में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। जिन्होंने राममंदिर का विरोध किया उन्हे हनुमान याद आ रहे हैं: सिंधिया ने कमलनाथ पर तंज कसापूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री कमलनाथ पर तंज कसते हुए सांसद श्री ज्योतिराज सिंधिया ने कहा कि 'जिन्होंने राम मंदिर का विरोध किया, उन्हें आज हनुमान जी याद आ रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि वोटबैंक नहीं छिटक जाये। कांग्रेस जनता की समस्याओं की चिन्ता नहीं करती है, बल्कि अपने वोट बैंक की चिन्ता करती है।' जनता के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया हमेशा सड़क पर उतरेगाश्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं कमलनाथ जी या दिग्विजय सिंह जी की तरह नहीं हूं, कि सिर्फ अपनी जेब की फिक्र करें। मेरे लिये मेरी जनता स्वस्थ रहेगी तभी चैन पड़ेगा, यदि जनता त्रस्त हुई तो ज्योतिरादित्य सिंधिया जनता के लिये सड़क पर उतरेगा। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी सोयाबीन में पीला मोजेक पर नियंत्रण के लिए क्या करें भोपाल में बारिश का 14 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें, यहां पढ़िए, हमेशा ध्यान रखिए दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है जबलपुर में GF से मिलने पहुंचे युवक को मोहल्ले वालों ने पीट-पीटकर अधमरा कर डाला कमलनाथ ने तो 15 महीने पहले ही मंत्रालय लॉक डाउन कर दिया था: ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश में बारिश के साथ रिकॉर्ड तोड़ कोरोना: पॉजिटिव और मौतें टीकमगढ़ डिप्टी कलेक्टर का एक्सीडेंट, सागर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती इंदौर: उफनते नाले में 6 घंटे जाली से लटका रहा, सरकारी मदद नहीं आई समाजसेवियों ने बचाया ग्वालियर में अलसुबह से ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को उठाना शुरू कर दिया था जबलपुर में अस्पताल से कूदकर आत्महत्या कर रहे कोविड-19 मरीज को बचाया मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव, कल ही सैंकड़ों कर्मचारियों से मिले थे DElEd प्रैक्टिकल परीक्षा की अधिसूचना शिवपुरी की लड़की का ग्वालियर के होटल में रेप चयनित शिक्षकों ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए ग्वालियर में प्रदर्शन किया कमलनाथ ने तो 15 महीने पहले ही मंत्रालय लॉक डाउन कर दिया था |
श्री पशुपतिनाथ मंदसौर का अभिषेक करने शिवना नदी गर्भगृह तक पहुंची / MP NEWS Posted: 23 Aug 2020 06:36 AM PDT मंदसौर। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में हुई झमाझम बरसात के चलते शिवना नदी में मौसम की पहली बाढ़ आ गई। शिवना नदी का पानी रविवार शाम तक श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर गया। मंदसौर जिले मेें तेज बारिश के बाद पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में पानी पहुंच गया। भारी बारिश की वजह से शिवना नदी में अब उफान आ गया है। बंगाल की खाड़ी में सोमवार को एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इस सिस्टम के मंगलवार को आगे बढ़ने की संभावना है। इसके बाद प्रदेश में बरसात का एक और दौर शुरू हो सकता है। वहीं इंदौर, उज्जैन व देवास जिलों में हुई बरसात से गांधीसागर जलाशय में भी पानी की आवक तेज हो गई है। रविवार को सुबह से शाम में जलाशय में चार फीट पानी बढ़ गया है। अब तक मानसून की बेरुखी से परेशान मध्य प्रदेश के चार संभागों पर शुक्रवार-शनिवार मेघ मेहरबान रहे। भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, सागर संभाग में भारी बरसात हुई। इससे कई स्थानों पर बाढ़ के हालात बन गए। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिएचेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी सोयाबीन में पीला मोजेक पर नियंत्रण के लिए क्या करें भोपाल में बारिश का 14 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें, यहां पढ़िए, हमेशा ध्यान रखिए दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है जबलपुर में GF से मिलने पहुंचे युवक को मोहल्ले वालों ने पीट-पीटकर अधमरा कर डाला कमलनाथ ने तो 15 महीने पहले ही मंत्रालय लॉक डाउन कर दिया था: ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश में बारिश के साथ रिकॉर्ड तोड़ कोरोना: पॉजिटिव और मौतें टीकमगढ़ डिप्टी कलेक्टर का एक्सीडेंट, सागर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती इंदौर: उफनते नाले में 6 घंटे जाली से लटका रहा, सरकारी मदद नहीं आई समाजसेवियों ने बचाया ग्वालियर में अलसुबह से ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को उठाना शुरू कर दिया था जबलपुर में अस्पताल से कूदकर आत्महत्या कर रहे कोविड-19 मरीज को बचाया मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव, कल ही सैंकड़ों कर्मचारियों से मिले थे DElEd प्रैक्टिकल परीक्षा की अधिसूचना शिवपुरी की लड़की का ग्वालियर के होटल में रेप चयनित शिक्षकों ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए ग्वालियर में प्रदर्शन किया कमलनाथ ने तो 15 महीने पहले ही मंत्रालय लॉक डाउन कर दिया था |
ग्वालियर कलेक्टर/एसपी के खिलाफ FIR कराएगी कांग्रेस पार्टी / GWALIOR NEWS Posted: 23 Aug 2020 06:16 AM PDT ग्वालियर। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी (ग्वालियर-चम्बल संभाग) के.के. मिश्रा ने कोविड़-19 को लेकर भारत सरकार के गृहमंत्रालय के आदेश क्रमांक- 40-3/2020-DM-I(A) की गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले ग्वालियर के कलेक्टर और एसपी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराये जाने की बात कही है। एफआईआर नहीं लिखने की स्थिति में पार्टी हाईकोर्ट भी जायेगी। ग्वालियर शहर के 4 थानों में मामला दर्ज कराया जाएगा24 अगस्त को दोपहर 1 बजे कांग्रेस उनके खिलाफ चार विभिन्न थानों में FIR दर्ज करायेगी। मिश्रा ने गृहमंत्रालय और भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले ऐसे क्लेक्टर/एसपी को भी तत्काल प्रभाव से हटानें की मांग की है, जिन्होंने दोनो ही गाइड लाइनों से इतर भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए राजनैतिक दबाबवश भाजपा के सदस्यता अभियान को सहयोग किया हैं, इनके रहते निष्पक्ष चुनाव और आदर्श आचार सहिंता का पालन असंभव है। सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध है, सदस्यता सम्मेलन कैसे हुआमिश्रा ने कहा कि कोरोना काल मे संक्रमण के कहर, उससे हुई हजारों मौतों और आज भी उसके विस्फोट को देखते हुये केंद्र सरकार के गृहमंत्रालय ने उक्त पत्र क्रमांक दिनांक-29 जुलाई 2020, में लॉकडाउन-3 की एक गाइड लाइन जारी की थी, जिसकी अवधि 31 अगस्त 2020, सुनिश्चित की गई है। उसके परिपालन में "कलेक्टर, ग्वालियर ने भी अपने आदेश क्र.-क्यू/धारा-144/ए.डी.एम./675/2020 दिनांक-04.08.2020 जारी किया। "इस आदेश के बिन्दु क्र.-06 में सामाजिक, राजनैतिक, खेलकूद, मनोरंजन, ऐकेडमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं अन्य बडे सम्मेलन पूर्णत प्रतिबंधित रहने की जहां बात की गई वहीं इसके दृढ़तापूर्वक पालन किये जाने की भी बात दोहराई गई है"! रविवार को तो प्रदेश में लॉकडाउन था, भाजपा के कार्यक्रम को अनुमति क्यों दीराज्य सरकार के ही निर्णय के अनुरूप पूरे प्रदेश में रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन रखने और उसका सख्ती से पालन किये जाने का निर्णय भी लिया गया है। जैसा कि कहा जा रहा है कि प्रदेश में कई जगह कोरोना विस्फोट पुनः हो चुका है जिसमें ग्वालियर-चम्बल अंचल भी शामिल है, किंतु कलेक्टर, ग्वालियर ने अपने उक्त आदेश को सिर्फ 1 अगस्त से 14 अगस्त तक जारी रहने का इस आदेश में जिक्र किया है, जबकि गृहमंत्रालय के स्पष्ट निर्देश 31 अगस्त तक सुनिश्चित किये गये हैं! कलेक्टर ने गृहमंत्रालय के स्पष्ट निर्देशों की अवधि घटाकर 14 अगस्त तय कर दी। इस बावत् कोई नया आदेश नहीं निकाला क्योंकि 22 से 24 अगस्त तक इस अंचल में भाजपा का तीन दिवसीय सदस्यता अभियान होना था! कलेक्टर बतायें कि उक्त आदेश को निर्धारित अवधि के पहले ही खत्म क्यों कर दिया गया? इसके पीछे उनकी प्रशासनिक मजबूरी थी या राजनैतिक? भारत निर्वाचन आयोग और गृह मंत्रालय की गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ हैमिश्रा ने यह भी कहा कि इसीप्रकार तीन दिन पहले भारत निर्वाचन आयोग ने कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रख संभावित चुनाव/उपचुनाव को लेकर अपनी गाइड लाइन सार्वजनिक कर दी हैं। इसके विपरीत जिला और पुलिस प्रशासन ने निर्वाचन आयोग और गृहमंत्रालय की घोषित गाइड लाइनों का उल्लंघन करते हुये भाजपा के सम्मेलन/सदस्यता अभियान, कार्यक्रम स्थल पर विशाल पंडाल बनाने की अनुमति देकर धारा-144 भी हटा दी। गणेश पंडाल पर प्रतिबंध लगाए, भाजपा के पंडाल को अनुमति क्यों दी22 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर भी पंडाल नहीं लगने दिये, कांग्रेस के गांधीवादी तरीके से किये जाने वाले धरना/प्रदर्शन की भी अनुमति नहीं दी और 23 अगस्त, रविवार को पूरे प्रदेश में हो रहे लॉकडाउन (अघोषित कर्फ्यू) के राज्य सरकार के आदेश का भी उल्लंघन किया! यह कृत्य एक निष्पक्ष जिला प्रशासन का न होकर भाजपा के एक अनुषांगिक संगठन का दिखाई दे रहा है। कलेक्टर/एसपी राजनीतिक दबाव में, चुनावी निष्पक्षता की उम्मीद नहींराजनैतिक दबाबवश गृहमंत्रालय के निर्देशों के साहसिक उल्लंघन ने प्रशासन की निष्पक्षता और उसके चरित्र को तार-तार कर दिया है, जिससे आगामी उपचुनाव की निष्पक्षता असंभव है। इस समूचे नियम विरूद्ध कार्य में जिला कलेक्टर के साथ जिले के पुलिस अधीक्षक की भूमिका भी संगनमत होकर उन्हें सहयोग करने वाली रही है। कलेक्टर एसपी के खिलाफ FIR लिखवाने किन-किन पुलिस थानों का घेराव करेगी कांग्रेसलिहाजा, दोनों ही प्रमुखों के विरूद्ध 24 अगस्त को कांग्रेस, भाजपा के सदस्यता अभियान जिन-जिन थाना क्षेत्रों में हुये है उनसे संबंधित थाने पड़ाव, विश्वविद्यालय, गोले का मंदिर और झांसी रोड में अपने विधि विशेषज्ञों के साथ एफ.आई.आर. लिखवाने जायेगी, क्योंकि सरकार के ही निर्णयानुरूप इसके उल्लंघन होने पर जिला प्रमुखों के विरूद्ध कार्यवाहीं होने की बात सुनिश्चित की गई थी। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी सोयाबीन में पीला मोजेक पर नियंत्रण के लिए क्या करें भोपाल में बारिश का 14 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें, यहां पढ़िए, हमेशा ध्यान रखिए दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है जबलपुर में GF से मिलने पहुंचे युवक को मोहल्ले वालों ने पीट-पीटकर अधमरा कर डाला कमलनाथ ने तो 15 महीने पहले ही मंत्रालय लॉक डाउन कर दिया था: ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश में बारिश के साथ रिकॉर्ड तोड़ कोरोना: पॉजिटिव और मौतें टीकमगढ़ डिप्टी कलेक्टर का एक्सीडेंट, सागर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती इंदौर: उफनते नाले में 6 घंटे जाली से लटका रहा, सरकारी मदद नहीं आई समाजसेवियों ने बचाया ग्वालियर में अलसुबह से ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को उठाना शुरू कर दिया था जबलपुर में अस्पताल से कूदकर आत्महत्या कर रहे कोविड-19 मरीज को बचाया मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव, कल ही सैंकड़ों कर्मचारियों से मिले थे DElEd प्रैक्टिकल परीक्षा की अधिसूचना शिवपुरी की लड़की का ग्वालियर के होटल में रेप चयनित शिक्षकों ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए ग्वालियर में प्रदर्शन किया कमलनाथ ने तो 15 महीने पहले ही मंत्रालय लॉक डाउन कर दिया था |
नर्मदा और क्षिप्रा नदी के किनारे वाले इलाकों में बाढ़, मंदिर, गांव और खेत सब डूब गए / MP NEWS Posted: 23 Aug 2020 05:31 AM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश के एक बड़े भूभाग को जीवन देने वाली नर्मदा और क्षिप्रा नदी के किनारे वाले इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। दोनों नदियों के किनारे स्थित मंदिर, गांव और खेत सब पानी में डूब गए हैं। सैकड़ों करोड़ की संपत्ति और मवेशी पानी में बह गए। हजारों करोड़ की फसलें तबाह हो गई। नर्मदा खतरे के निशान से 3 फुट ऊपर, ओंकारेश्वर बांध के 10 गेट खोलेनर्मदा जहां खतरे के निशान से तीन फीट ऊपर बह रही है। शिप्रा का बड़ा पुल सहित निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। सिद्धवट घाट स्थित मंदिर भी पानी-पानी हो चुका है। नर्मदा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नर्मदा नदी पर बने ओंकारेश्वर बांध के 10 गेट खोल दिए गए हैं। बांध के पानी काे लेवल में रखने के लिए 4 हजार क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं, नर्मदा किनारे के सभी घाटाें पर अलर्ट जारी कर दिया गया। तवा और बरगी बांध के भी गेट खोलेबारिश के चलते तवा और बर्घी बांध के गेट भी खाेल दिए गए हैं। इससे नेमावर में शनिवार काे शाम 6 बजे तक नर्मदा खतरे के निशान 885 से चार फीट ऊपर 889 पर बह रही थी। प्रशासन ने एहतियातन नगर की निचली बस्तियाें काे खाली करवाकर लाेगाें काे राहत शिविराें में पहुंचाया। इधर नर्मदा में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण किनारे बसे गांवाें में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। नदी किनारे सरकारी स्कूलों में राहत शिविरनगर परिषद नेमावर के सीएमओ हरिओम कचोले एवं खातेगांव तहसीलदार राधा महंत नगर की निचली बस्तियों में जाकर लोगों के मकान खाली करवाकर उन्हें शासकीय स्कूलाें में बनाए गए राहत शिविराें में पहुंचाने में जुट रहे। सीएमओ कचोले ने बताया निचली बस्ती हनुमान टेकरा और नर्मदा किनारे बसे लाेगाें का सामान शिविराें तक पहुंचाने के लिए ट्रैक्टर-ट्राॅलियां सहित अन्य वाहनाें लगाए गए। शिविरों में भोजन की व्यवस्था भी की गई। पुलिस ने प्राइवेट नावाें का अधिग्रहण कर लियाथाना प्रभारी नीता देहरवाल ने बताया सुरक्षा की दृष्टि से निचली बस्तियाें व अन्य जगह नाले-रपट व पुल के समीप सुरक्षा उपकरणों से लैस पुलिस के तैराकों को तैनात कर दिया गया है। नावाें का भी अधिग्रहण कर लिया गया है। कई गांवों का संपर्क कटाइधर, नर्मदा का पानी नाले पर बनी रपट पर आने से नेमावर के पश्चिम किनारे बसे गांव निमनपुर, नवाड़ा, बजवाड़ा, सुरजना, दावठा, मंडलेश्वर, धरमपुरी आदि गांवों का नेमावर से संपर्क पूरी तरह से कट गया है। इसी तरह नर्मदा के पूर्व की और बसे गांव कुंडगांवखुर्द, कुंडगांवबुजुर्ग, मुरझाल, दैयत, चिचली, बिजलगांव का संपर्क भी नगर से कट गया। नगर के वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 में नर्मदा का बैकवाटर घुसने से नगर से संपर्क कट गया। इधर, नर्मदा के मुख्य स्नान वाले सिद्धनाथ व नागर घाट भी जलमग्न हो गए है। उज्जैन पूरे जिले में पानी पानीउज्जैन में लगातार पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के बाद पूरा जिला पानी-पानी दिखाई दे रहा है। शहर में पिछले 24 घंटे में 7 इंच से अधिक बारिश हाे चुकी है। शहर के रामघाट सहित सिद्धवट घाट, केडी पैलेस, गणगौर दरवाजा, एकता नगर, शांति नगर सहित कई इलाके बारिश के पानी में डूबे हुए हैं। उज्जैन और आसपास के इलाकों में तेज बारिश के बाद शिप्रा नदी का रौद्र रूप रविवार को भी बना हुआ है। शिप्रा नदी के ऊपर बने बड़े पुल पर से करीब 2 फीट ऊपर पानी लगातार बह रहा है। उज्जैन शहर में पानी घुस आया, 20 परिवारों को रेस्क्यू कियालगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। उज्जैन के शिप्रा नदी किनारे गणगौर दरवाजे स्थित कई बड़े और छोटे यात्री निवासों में 6 से 8 फीट तक पानी भरा चुका है। जहां से तकरीबन 20 परिवारों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। वहीं, उज्जैन के प्रसिद्ध सिद्धवट घाट स्थित मंदिरों में भी पानी-पानी ही दिखाई दिया। इसके अलावा केडी पैलेस पर भी शिप्रा नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी सोयाबीन में पीला मोजेक पर नियंत्रण के लिए क्या करें भोपाल में बारिश का 14 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें, यहां पढ़िए, हमेशा ध्यान रखिए दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है जबलपुर में GF से मिलने पहुंचे युवक को मोहल्ले वालों ने पीट-पीटकर अधमरा कर डाला कमलनाथ ने तो 15 महीने पहले ही मंत्रालय लॉक डाउन कर दिया था: ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश में बारिश के साथ रिकॉर्ड तोड़ कोरोना: पॉजिटिव और मौतें टीकमगढ़ डिप्टी कलेक्टर का एक्सीडेंट, सागर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती इंदौर: उफनते नाले में 6 घंटे जाली से लटका रहा, सरकारी मदद नहीं आई समाजसेवियों ने बचाया ग्वालियर में अलसुबह से ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को उठाना शुरू कर दिया था जबलपुर में अस्पताल से कूदकर आत्महत्या कर रहे कोविड-19 मरीज को बचाया मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव, कल ही सैंकड़ों कर्मचारियों से मिले थे DElEd प्रैक्टिकल परीक्षा की अधिसूचना शिवपुरी की लड़की का ग्वालियर के होटल में रेप चयनित शिक्षकों ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए ग्वालियर में प्रदर्शन किया कमलनाथ ने तो 15 महीने पहले ही मंत्रालय लॉक डाउन कर दिया था |
जबलपुर में रेलवे गैंगमैन की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, बचाने आया सहकर्मी गंभीर / JABALPUR NEWS Posted: 23 Aug 2020 05:30 AM PDT जबलपुर। मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले के बरेला थानांतर्गत जमतरा में शनिवार देर रात ड्यूटी के दौरान रेलवे के गैंगमैन विनोद सिंह यादव (35) के सिर पर एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। सहकर्मी अलख निरंजन (25) घायल हो गया। उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया। घटनास्थल पर तत्काल एफएसएल टीम और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। पुलिस के अनुसार मूलत: बिहार निवासी विनोद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में गैंगमैन थे। उनकी ट्रैक पेट्रोलिंग की ड्यूटी थी। शनिवार रात 8.30 बजे के लगभग पेट्रोलिंग के बाद विनोद सहयोगी अलख निरंजन के साथ जमतरा स्थित टिकट काउंटर वाले कमरे में पहुंचे। तभी एक व्यक्ति कुल्हाड़ी लेकर आया और विनोद पर वार कर दिया। बीच-बचाव में अलख निरंजन के हाथ पर वार किया, तो वह भाग निकला। चीख सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, तब आरोपी भागा। विनोद की मौके पर ही मौत हो गई। अलख निरंजन को मेडिकल में भर्ती कराया गया। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि घटनास्थल पर जांच जारी है। हत्या की वारदात के बाद गौर चौकी प्रभारी से लेकर अधिकारी तक मामले को जीआरपी पर टालने में जुटे रहे। मामले ने तूल पकड़ा, तब बरेला पुलिस हरकत में आई। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिएचेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी सोयाबीन में पीला मोजेक पर नियंत्रण के लिए क्या करें भोपाल में बारिश का 14 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें, यहां पढ़िए, हमेशा ध्यान रखिए दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है जबलपुर में GF से मिलने पहुंचे युवक को मोहल्ले वालों ने पीट-पीटकर अधमरा कर डाला कमलनाथ ने तो 15 महीने पहले ही मंत्रालय लॉक डाउन कर दिया था: ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश में बारिश के साथ रिकॉर्ड तोड़ कोरोना: पॉजिटिव और मौतें टीकमगढ़ डिप्टी कलेक्टर का एक्सीडेंट, सागर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती इंदौर: उफनते नाले में 6 घंटे जाली से लटका रहा, सरकारी मदद नहीं आई समाजसेवियों ने बचाया ग्वालियर में अलसुबह से ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को उठाना शुरू कर दिया था जबलपुर में अस्पताल से कूदकर आत्महत्या कर रहे कोविड-19 मरीज को बचाया मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव, कल ही सैंकड़ों कर्मचारियों से मिले थे DElEd प्रैक्टिकल परीक्षा की अधिसूचना शिवपुरी की लड़की का ग्वालियर के होटल में रेप चयनित शिक्षकों ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए ग्वालियर में प्रदर्शन किया कमलनाथ ने तो 15 महीने पहले ही मंत्रालय लॉक डाउन कर दिया था |
भोपाल में पुलिसवाले ने महिला में जड़ा चांटा, सस्पेंड / BHOPAL NEWS Posted: 23 Aug 2020 05:14 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गौतम नगर थाना क्षेत्र में एक पुलिस कर्मी ने मारा महिला को थप्पड़ मार दिया। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी ने पुलिस कर्मी को लाइन हाजिर कर दिया है और थाना प्रभारी की भूमिका की जांच की जा रही है। टीआई की जांच दरअसल गौतम नगर की कलारी पर एक शख्स का कलारी के कर्मचारियों से विवाद हो गया। विवाद में मारपीट शुरु हो गई। कर्मचारियों ने की जब युवक के साथ मारपीट तो युवक की बहन उसे बचाने पहुंच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को ही थप्पड़ मार दिया। महिला को तमाचा मारने की घटना वीडियों में कैद हो गई। घटना के समय गौतम नगर के थाना प्रभारी महेंद्र कुमार मिश्रा भी मौजूद थे। पूरे मामले में कलारी के कर्मचारियों ने युवक और महिला पर शराब ठेके में घुसकर तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला और युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसपी ने हवलदार जगीश विश्कर्मा को निलंबित कर दिया है। और थाना प्रभारी की भी भूमिका की जांच की जा रही है। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी सोयाबीन में पीला मोजेक पर नियंत्रण के लिए क्या करें भोपाल में बारिश का 14 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें, यहां पढ़िए, हमेशा ध्यान रखिए दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है जबलपुर में GF से मिलने पहुंचे युवक को मोहल्ले वालों ने पीट-पीटकर अधमरा कर डाला कमलनाथ ने तो 15 महीने पहले ही मंत्रालय लॉक डाउन कर दिया था: ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश में बारिश के साथ रिकॉर्ड तोड़ कोरोना: पॉजिटिव और मौतें टीकमगढ़ डिप्टी कलेक्टर का एक्सीडेंट, सागर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती इंदौर: उफनते नाले में 6 घंटे जाली से लटका रहा, सरकारी मदद नहीं आई समाजसेवियों ने बचाया ग्वालियर में अलसुबह से ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को उठाना शुरू कर दिया था |
Posted: 23 Aug 2020 07:50 AM PDT एक शासकीय कर्मचारी जो अपने जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष शासन और अपने विभाग की सेवा में लगाता है रिटायर होते ही वह विभाग उसके लिए पराया हो जाता है। जिस विभाग के लिए कर्मचारी जीवन के नियम तोड़कर काम करता है उसी विभाग के अधिकारी कर्मचारी की पेंशन को स्वयं द्वारा बनाए गए नियमों में उलझा कर रख देते हैं परंतु यहां बताना जरूरी है कि सेवानिवृत्त कर्मचारी को तनावग्रस्त होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कोर्ट और कानून उसके साथ है। यदि उसके पेंशन भुगतान में देरी होती है तो उसे ब्याज प्राप्त करने का अधिकार है और ब्याज की वसूली संबंधित अधिकारी के वेतन से की जा सकती है। पेंशन में देरी पर ब्याज पर सबसे सशक्त रेफरेंस है पद्मनाभन प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट का फैसलाशासन द्वारा कर्मचारी को भुगतान की जाने वाली पेंशन और ग्रेच्युटी कर्मचारी की मूल्यवान संपत्ति है ना कि कोई इनाम या पारितोषिक अतः, पेंशन, उपादान देरी से भुगतान होने पर, भुगतान की जाने वाली राशि पर, बाजार दर, ब्याज आकर्षित होता है। दूसरे शब्दों में, विलंब के कारण ब्याज मिलना चाहिए। माननीय उच्चतम न्यायालय, ने पद्मनाभन के प्रकरण में, शासन के इस तर्क को अस्वीकार कर दिया था कि कर्मचारी द्वारा समय पर एलपीसी नही प्रस्तुत की गईं थी। उच्चतम न्यायालय के अनुसार, सामान्यतः भुगतान में विलंब, अंतिम वेतन प्रमाण पत्र एवं एनएलसी प्रमाण पत्र समय पर प्रस्तुत नही होने के कारण उत्पन्न होता है एवं दोनों से प्रमाणपत्र विभागीय डॉक्यूमेंट से सम्बंधित होते है। सेवा निवृत्ति की तिथि से विभाग अवगत होता है। अतः रिटायरमेंट के एक सप्ताह पूर्व, समस्त डॉक्यूमेंट एकत्रित कर लिये जाने चाहिये, ताकि रिटायरमेंट की तिथि को या उसके एक दिन बाद भुगतान किया जा सके। रिटायरमेंट के दो महीने समाप्त होने की तिथि से बाजार दर से ब्याज का भुगतान होना चाहिए। चूँकि, पेंशन कोई पारितोषिक नही है, बल्कि सांपत्तिक अधिकार है। अतः पेंशन नियमों के अनुसार, निर्धारित समय के अंदर, पेंशन भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ की जानी चाहिए, ताकि विलंब को टाला जा सके। बिना किसी ठोस कारण या नियमों के अपालन के कारण, भुगतान में देरी के लिए कर्मचारी ब्याज का दावा कर सकता है। उच्चतम न्यायालय के अनुसार, विलंब के उत्तरदायी अधिकारी से ब्याज की राशि वसूलने लेने के सरकार स्वतंत्र है। उक्त कृत्य, संबंधित के मन मे कर्तव्य बोध उत्पन्न करेगा। लेखक श्री अमित चतुर्वेदी मध्यप्रदेश हाईकोर्ट, जबलपुर में एडवोकेट हैं। (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) कर्मचारियों से संबंधित कानूनी जानकारी: सबसे लोकप्रिय लेख |
टीकमगढ़ में एक परिवार के 5 सदस्य फंदे पर झूलते मिले / MP NEWS Posted: 23 Aug 2020 05:01 AM PDT टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के खरगापुर थाना इलाके के वार्ड नंबर 8 में रहने वाले मनोहर सोनी और पत्नी सहित परिवार के 5 सदस्य घर में फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिले। एक साथ 5 लोगों की मौत से शहर में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस एसपी प्रशांत खरे मौके पर पहुंचे हैं। फंदे पर लटके पांचों लोगों के पैर जमीन पर मिलने के बाद मामला हत्या और आत्महत्या में उलझ गया है। जानकारी के मुताबिक धर्मदास सोनी (62) इनकी पत्नी पूना सोनी (55) और पुत्र मनोहर सोनी (27) और पुत्रवधु सोनम सोनी (25) सहित पोता सानिध्य सोनी (4) फंदे पर लटकते हुए मिले हैं। पड़ोसियों ने बताया कि सुबह जब दूध देने वाला घर पर आया और काफी देर तक आवाज देने के बाद दरवाजा नहीं खुला। फिर पुलिस को सूचना देने के बाद दरवाजा तोड़ा गया। और अंदर 5 लोग फंदे पर लटके हुए देख होश उड़ गए। सवाल यह उठ रहा है कि परिवार के सदस्यों के लटकने के बाद पैर जमीन पर हैं। ऐसे में हत्या और आत्महत्या में मामला संदिग्ध बना है। इसके अलावा 4 सदस्य एक कमरे में और मनोहर सोनी का शव एक अन्य कमरे में मिला है। यहां एफएसएल की टीम भी पहुंच रही है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने कहा कि 5 की मौत हुई है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिएचेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी सोयाबीन में पीला मोजेक पर नियंत्रण के लिए क्या करें भोपाल में बारिश का 14 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें, यहां पढ़िए, हमेशा ध्यान रखिए दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है जबलपुर में GF से मिलने पहुंचे युवक को मोहल्ले वालों ने पीट-पीटकर अधमरा कर डाला कमलनाथ ने तो 15 महीने पहले ही मंत्रालय लॉक डाउन कर दिया था: ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश में बारिश के साथ रिकॉर्ड तोड़ कोरोना: पॉजिटिव और मौतें टीकमगढ़ डिप्टी कलेक्टर का एक्सीडेंट, सागर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती इंदौर: उफनते नाले में 6 घंटे जाली से लटका रहा, सरकारी मदद नहीं आई समाजसेवियों ने बचाया ग्वालियर में अलसुबह से ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को उठाना शुरू कर दिया था जबलपुर में अस्पताल से कूदकर आत्महत्या कर रहे कोविड-19 मरीज को बचाया मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव, कल ही सैंकड़ों कर्मचारियों से मिले थे DElEd प्रैक्टिकल परीक्षा की अधिसूचना शिवपुरी की लड़की का ग्वालियर के होटल में रेप चयनित शिक्षकों ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए ग्वालियर में प्रदर्शन किया कमलनाथ ने तो 15 महीने पहले ही मंत्रालय लॉक डाउन कर दिया था |
MP बोर्ड में 12th की तिमाही परीक्षा रद्द, ऑनलाइन आतंरिक मूल्यांकन होगा / MP NEWS Posted: 23 Aug 2020 02:31 AM PDT भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध स्कूलों में इस बार ऑनलाइन आतंरिक मूल्यांकन होगा। लेकिन तिमाही परीक्षा नहीं होगी। कोरोना संकट के कारण स्कूल अभी नहीं खुल सके हैं। माशिमं 1 सितंबर से ऑनलाइन शिक्षण सत्र की शुरुआत करने जा रहा है। इसलिए माशिमं ने निर्णय लिया है कि ऑनलाइन आतंरिक मूल्यांकन कराया जाए। ऑनलाइन आतंरिक मूल्यांकन कराने के इस संबंध में मंडल के अध्यक्ष ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। माशिमं की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि पूरे कोर्स को 12 यूनिट में बांटकर एक को 15 दिन में खत्म करना है, यानि छह माह में पूरे यूनिट को खत्म करना होगा। इसके बाद प्रत्येक यूनिट का बोर्ड द्वारा मूल्यांकन कराया जाएगा। पूरा पेपर 100 अंक का होगा। जिसमें 30 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न, 3 अंक के 10 प्रश्न और 4 अंक के 10 प्रश्न होंगे। इसमें 70 अंक स्कूल द्वारा आंतरिक मूल्यांकन कर भेजे जाएंगे और 30 अंक के लिए बोर्ड परीक्षा लेगा। विद्यार्थियों के लिए यह मूल्यांकन ओपन बुक होगा। जिसे वे कहीं से कभी भी दे सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों के मोबाइल पर मंडल प्रश्नपत्र भेजेगा। जिसे हल कर विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका अपने स्कूल में जमा करनी होगी। स्कूल के शिक्षक उत्तर पुस्तिका को जांचने के बाद अंक बोर्ड की वेबसाइट में मोबाइल ऐप के माध्यम से भेजेंगे। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिएचेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी सोयाबीन में पीला मोजेक पर नियंत्रण के लिए क्या करें भोपाल में बारिश का 14 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें, यहां पढ़िए, हमेशा ध्यान रखिए दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है जबलपुर में GF से मिलने पहुंचे युवक को मोहल्ले वालों ने पीट-पीटकर अधमरा कर डाला कमलनाथ ने तो 15 महीने पहले ही मंत्रालय लॉक डाउन कर दिया था: ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश में बारिश के साथ रिकॉर्ड तोड़ कोरोना: पॉजिटिव और मौतें टीकमगढ़ डिप्टी कलेक्टर का एक्सीडेंट, सागर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती इंदौर: उफनते नाले में 6 घंटे जाली से लटका रहा, सरकारी मदद नहीं आई समाजसेवियों ने बचाया ग्वालियर में अलसुबह से ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को उठाना शुरू कर दिया था |
जबलपुर में अस्पताल से कूदकर आत्महत्या कर रहे कोविड-19 मरीज को बचाया / JABALPUR NEWS Posted: 23 Aug 2020 04:53 AM PDT जबलपुर। जबलपुर मेडिकल हॉस्पिटल में उस समय हंगामा हो गया जब कोरोनावायरस से पीड़ित एक मरीज ने आत्महत्या करने के लिए अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदने की कोशिश की। आत्महत्या करने के लिए वह अस्पताल की चौथी मंजिल पर थामनीष की उम्र करीब 60 साल बताई जा रही है। आत्महत्या करने के लिए वह अस्पताल की चौथी मंजिल पर स्थित वार्ड रूम की खिड़की से नीचे उतर आया था। इसी दौरान PPE किट पहने डॉक्टर ने खिड़की से नीचे उतरकर अपनी जान जोखिम में डालते हुए मरीज को आत्महत्या करने से रोका। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिएचेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी सोयाबीन में पीला मोजेक पर नियंत्रण के लिए क्या करें भोपाल में बारिश का 14 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें, यहां पढ़िए, हमेशा ध्यान रखिए दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है जबलपुर में GF से मिलने पहुंचे युवक को मोहल्ले वालों ने पीट-पीटकर अधमरा कर डाला कमलनाथ ने तो 15 महीने पहले ही मंत्रालय लॉक डाउन कर दिया था: ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश में बारिश के साथ रिकॉर्ड तोड़ कोरोना: पॉजिटिव और मौतें टीकमगढ़ डिप्टी कलेक्टर का एक्सीडेंट, सागर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती इंदौर: उफनते नाले में 6 घंटे जाली से लटका रहा, सरकारी मदद नहीं आई समाजसेवियों ने बचाया ग्वालियर में अलसुबह से ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को उठाना शुरू कर दिया था |
विधायक ने लापरवाह SDO को ओवरफ्लो पुल पार करवा कर बताया, ग्रामीण कितने जोखिम में हैं / MP NEWS Posted: 23 Aug 2020 06:17 AM PDT भोपाल। जनता की समस्याओं का समाधान और प्रशासनिक महकमे की लापरवाही के बीच जनप्रतिनिधि अक्सर पिसते रहते हैं परंतु कभी-कभी कुछ ऐसा भी होता है जो नजीर बन जाता है। मध्यप्रदेश में एक विधायक ने उस अधिकारी को अपने साथ ट्रैक्टर पर बिठाकर पुल पार करवाया जिसने बार-बार कहीं जाने के बावजूद सड़क निर्माण नहीं करवाया था। किस्सा मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की भैंसदेही विधानसभा का हैकिस्सा मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की भैंसदेही विधानसभा का है। विधायक का नाम है धरमू सिंह सिरसाम। कांग्रेस पार्टी के आदिवासी विधायक हैं इसलिए प्रशासनिक अधिकारी शायद इनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते। विधायक धरमू सिंह ने कई बार ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों से निवेदन किया कि बोरखिड़ाना गांव तीन तरफ से नदी से घिरा हुआ है। यदि इस गांव में सड़क निर्माण नहीं करवाया तो बारिश के दिनों में पूरा गांव टापू बन जाएगा। गांव का दूसरे इलाकों से संपर्क टूट जाएगा। विधायक श्री धरमू सिंह सिरसाम ने भोपाल समाचार को बताया कि कई बार निवेदन करने के बाद भी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों ने उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया। अब जब बरसात हुई और गांव तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता पानी में डूब गया तो उन्होंने RES के SDO वर्मा को अपने साथ ट्रैक्टर पर बिठाया और नदी के पानी में डूबा रास्ता उसी तरह पार किया जिस तरह ग्रामीण करते हैं। इस तरह विधायक ने प्रशासनिक अधिकारी को स्पष्ट रूप से समझा दिया कि गांव के लिए यह सड़क कितनी जरूरी है। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी सोयाबीन में पीला मोजेक पर नियंत्रण के लिए क्या करें भोपाल में बारिश का 14 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें, यहां पढ़िए, हमेशा ध्यान रखिए दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है जबलपुर में GF से मिलने पहुंचे युवक को मोहल्ले वालों ने पीट-पीटकर अधमरा कर डाला कमलनाथ ने तो 15 महीने पहले ही मंत्रालय लॉक डाउन कर दिया था: ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश में बारिश के साथ रिकॉर्ड तोड़ कोरोना: पॉजिटिव और मौतें टीकमगढ़ डिप्टी कलेक्टर का एक्सीडेंट, सागर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती इंदौर: उफनते नाले में 6 घंटे जाली से लटका रहा, सरकारी मदद नहीं आई समाजसेवियों ने बचाया ग्वालियर में अलसुबह से ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को उठाना शुरू कर दिया था |
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव, कल ही सैंकड़ों कर्मचारियों से मिले थे / MP NEWS Posted: 23 Aug 2020 04:53 AM PDT भोपाल। धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगाकर राजनीतिक रैलियां कर रही शिवराज सिंह सरकार के मंत्री एक के बाद एक संक्रमित होते जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण नियंत्रित करने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया की सिफारिश पर स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए डॉक्टर प्रभु राम चौधरी खुद संक्रमित पाए गए हैं। कैबिनेट मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने सभी मित्रों और फॉलोअर्स को सूचित किया है कि 'मेरी कोविड की रिपोर्ट टेस्ट के बाद पॉजि़टिव आई है।मेरा सभी से निवेदन है जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारनटीन में चले जाएं।आप सभी की प्रार्थना एवं आशीर्वाद से जल्द आप सभी के बीच उपस्थित होकर फिर जन सेवा के कार्यों में लगेंगे।' मंत्री प्रभु राम चौधरी जांच के लिए सैंपल देने के बाद भी सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थेइस मामले में भी सत्ता की मनमानी सामने आई है। कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल देने के बाद भी मध्य प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे थे। दिनांक 22 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने पंचायत प्रतिनिधियों एवं रोजगार सहायकों के साथ योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की थी। इसके अलावा और भी कई सरकारी कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिएचेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी सोयाबीन में पीला मोजेक पर नियंत्रण के लिए क्या करें भोपाल में बारिश का 14 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें, यहां पढ़िए, हमेशा ध्यान रखिए दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है जबलपुर में GF से मिलने पहुंचे युवक को मोहल्ले वालों ने पीट-पीटकर अधमरा कर डाला कमलनाथ ने तो 15 महीने पहले ही मंत्रालय लॉक डाउन कर दिया था: ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश में बारिश के साथ रिकॉर्ड तोड़ कोरोना: पॉजिटिव और मौतें टीकमगढ़ डिप्टी कलेक्टर का एक्सीडेंट, सागर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती इंदौर: उफनते नाले में 6 घंटे जाली से लटका रहा, सरकारी मदद नहीं आई समाजसेवियों ने बचाया ग्वालियर में अलसुबह से ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को उठाना शुरू कर दिया था |
इंदौर के शुभ लाभ अपार्टमेंट में गार्ड की हत्या, चेंजिंग रूम में मिला शव / INDORE NEWS Posted: 23 Aug 2020 01:16 AM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक सिक्योरिटी गार्ड की हत्या। पलासिया इलाके में एक सिक्योरिटी गार्ड की हत्या गला रेत कर की गई है। उसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। गार्ड का शव चेंजिंग रूम में मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पलासिया पुलिस के अनुसार मनोरमागंज स्थित शुभ लाभ अपार्टमेंट में 45 साल के सिक्योरिटी गार्ड रामबाबू राजपूत की हत्यारे ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। जांच में सामने आया है कि 20 दिन पहले गार्ड यहां पर आया था। इससे पहले एक सिक्योरिटी एजेंसी में वो 1 वर्ष से काम कर रहा था। शुभ लाभ अपार्टमेंट में इसकी ड्यूटी शाम 4:30 बजे से थी, यह काफी देर तक रह वासियों को दिखाई नहीं दिया तो उसे चेंजिंग रूम में देखने गए। चेंजिंग रूम में फर्श पर रामबाबू की लाश पड़ी थी। किसी ने उसकी हत्या कर दी थी। फर्श पर खून फैला हुआ था और गले में धारदार हथियार के निशान मौजूद थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि चाकू से गला रेत कर हत्या की गई है। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र के अनुसार घटना देख लग रहा है कि व्यक्तिगत झगड़े में यह हत्या हुई है। जल्द ही हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा। वहीं, बिल्डिंग के सीसीटीवी कैमरा में भी किसी की एक्टिविटी नहीं दिखी है। आसपास के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। अपार्टमेंट इस घटना के बाद लोग सहमे हुए हैं। किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर वारदात को किसने अंजाम दिया है। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए चेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी सोयाबीन में पीला मोजेक पर नियंत्रण के लिए क्या करें भोपाल में बारिश का 14 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें, यहां पढ़िए, हमेशा ध्यान रखिए दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है जबलपुर में GF से मिलने पहुंचे युवक को मोहल्ले वालों ने पीट-पीटकर अधमरा कर डाला कमलनाथ ने तो 15 महीने पहले ही मंत्रालय लॉक डाउन कर दिया था: ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश में बारिश के साथ रिकॉर्ड तोड़ कोरोना: पॉजिटिव और मौतें टीकमगढ़ डिप्टी कलेक्टर का एक्सीडेंट, सागर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती इंदौर: उफनते नाले में 6 घंटे जाली से लटका रहा, सरकारी मदद नहीं आई समाजसेवियों ने बचाया ग्वालियर में अलसुबह से ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को उठाना शुरू कर दिया था |
अशोकनगर में एक परिवार की तीन बेटियों की 2 दिन में मौत, अंतिम संस्कार के कारण मामला संदिग्ध / MP NEWS Posted: 23 Aug 2020 01:04 AM PDT अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर लखेरी-बसारती गांव में दो दिन में एक परिवार की तीन बेटियों की मौत हो गई। परिवार बच्चियों का अंतिम संस्कार कर चुका है। मामले को संदिग्ध मानकर पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर जांच की है। शनिवार को पीएचई मंत्री बृजेंद्र सिंह भी गांव पहुंचे ओर सीएमएचओ से 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है। पुलिस ने एक बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। लखेरी-बसारती गांव में सुरेश जोगी की पांच बेटियां हैं, जिनमें से तीन की दो दिन में मौत हो गई। सुरेश ने बताया कि दो दिन पहले (19 अगस्त) को बेटी खुशी की अचानक तबियत खराब हो गई। उसको दवा देकर सुला दिया। दूसरे दिन (20 अगस्त) सुबह उठकर वह खेलती रही। दोपहर में उल्टी आने के बाद उसकी तबियत फिर बिगड़ गई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इसी दिन मंझली बेटी वैष्णवी की भी तबियत खराब हो गई। उसे जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया। उसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गई। शनिवार (22 अगस्त) को सुबह 6 माह की बेटी खुशबू को भी उल्टी आने के बाद तबियत बिगड़ गई और उसकी भी घर पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी लगते ही डॉक्टरों की टीम भी गांव पहुंची। सीएमएचओ हिमांशु शर्मा ने बताया कि परिजनों का कहना है कि उन्होंने उस रात मक्की की रोटी खाई थी। इसके बाद सभी लोग सो गए। इसके बाद दो दिन में उनकी 3 बेटियों की मौत हो गई। परिजन ने दो बेटियों का अंतिम संस्कार शव को चिता में जलाकर किया है, जबकि बच्चों का अंतिम संस्कार जलाकर नहीं किया जाता। वहीं, परिवार का कहना है कि उन्होंने मक्की की रोटी खाईं थी तो इसका असर सिर्फ 3 बच्चियों पर ही क्यों हुआ। सवाल यह भी है कि 6 महीने की बच्ची कैसे रोटी खा सकती है। ऐसे में मामला संदिग्ध लग रहा है। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिएचेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी सोयाबीन में पीला मोजेक पर नियंत्रण के लिए क्या करें भोपाल में बारिश का 14 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें, यहां पढ़िए, हमेशा ध्यान रखिए दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है जबलपुर में GF से मिलने पहुंचे युवक को मोहल्ले वालों ने पीट-पीटकर अधमरा कर डाला कमलनाथ ने तो 15 महीने पहले ही मंत्रालय लॉक डाउन कर दिया था: ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश में बारिश के साथ रिकॉर्ड तोड़ कोरोना: पॉजिटिव और मौतें टीकमगढ़ डिप्टी कलेक्टर का एक्सीडेंट, सागर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती इंदौर: उफनते नाले में 6 घंटे जाली से लटका रहा, सरकारी मदद नहीं आई समाजसेवियों ने बचाया ग्वालियर में अलसुबह से ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को उठाना शुरू कर दिया था |
इंदौर में वर्षा ने 100 साल बाद नया रिकॉर्ड बनाया, शहर में समंदर नजर आया / INDORE NEWS Posted: 23 Aug 2020 12:45 AM PDT इंदौर। दिनांक 21 अगस्त 2020 शाम 4:00 बजे से शुरू हुई बारिश ने 24 घंटे यानी दिनांक 22 अगस्त 2020 दिन शनिवार शाम 5:00 बजे तक एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया था। पूरे 100 साल बाद इंदौर शहर में इतनी बारिश हुई। 24 घंटे में 12.5 इंच बरसात हुई। हालात यह थे कि इंदौर शहर में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था। जैसे यह समंदर किनारे का कोई शहर हो और समुद्र में जल स्तर बढ़ गया हो। गणेश चतुर्थी पर इंदौर में घनघोर बारिश क्यों हुईमौसम विशेषज्ञ अजयकुमार शुक्ला के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का केंद्र इंदौर, देवास, भोपाल, उज्जैन बना हुआ है। इसे अरब सागर से भी नमी मिल रही है, जिससे यह बहुत शक्तिशाली हो गया है। इंदौर में वर्षा का पूर्वानुमान24 और 25 अगस्त को भी इसी तरह तेज बारिश के आसार हैं। 31 अगस्त तक लगभग हर दिन पानी बरसेगा। गति जरूर थोड़ी कम हो सकती है। इस साल इंदौर में कितनी बारिश होगीसूखा सावन और 20 अगस्त तक मानसून की सुस्त चाल से अंदेशा था कि औसत 34 इंच भी मुश्किल है। दो दिनों की बारिश और मानसून की सक्रियता से 40 इंच से ज्यादा बारिश के आसार हैं। यशवंत सागर और बिलावली तालाब: 1 दिन में 1 साल का पानी भर गयायशवंत सागर और बिलावली 19 और 34 फीट भर गए हैं। वर्ष 2021 में औसत 34 इंच बारिश हुई तो भी 2022 तक पानी की किल्लत नहीं होगी। सिकंदराबाद कॉलोनी कि सड़क पर नाव चलाकर 58 लोगों को रेस्क्यू कियाकिला मैदान के पास सिकंदराबाद, गरीब नवाज व भिस्ती मोहल्ले में जल जमाव के कारण नाव चलाना पड़ी। 4 घंटे में 58 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। रात 2 से सुबह 7 बजे तक पुलिया पर फंसा रहा युवकचोइथराम मंडी से लौट रहा एक युवक रात 2 बजे तेजपुर गड़बड़ी पुलिया पर फंस गया। निगम की टीम ने जेसीबी से सुबह 7 बजे निकाला। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश इंदौर में24 घंटों में प्रदेश के 22 जिलों में पानी गिरा। सबसे ज्यादा 12.5 इंच पानी शहर में गिरा है। इसके बाद भोपाल में 8.5, होशंगाबाद में 5 इंच पानी बरसा है। हर दो घंटे में एक इंच पानी12.5 इंच बारिश का मतलब है कि हर दो घंटे में औसत 1 इंच पानी गिरा है। बारिश की गति लगभग 23 घंटे एक जैसी रही। बारिश की फुलझड़ियांशुक्रवार: शाम 4 से रात 8 बजे तक 3 इंच, रात 8.30 से रात 11.30 तक 3.5 इंच, रात 11.30 से शनिवार तड़के 5 बजे तक 4 इंच शनिवार: सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े पांच तक 2 इंच 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए |
भोपाल में कलियासोत के पानी में 400 घर डूबे / BHOPAL NEWS Posted: 23 Aug 2020 12:37 AM PDT भोपाल। राजधानी भोपाल में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण भदभदा के 10 गेट खोलने पड़े, भोपाल में पहली बार एक ही दिन में भदभदा, कोलार, केरवा और कलियासोत के गेट खोले गए। बिना पूर्व सूचना के बांधों से पानी छोड़े जाने से हजारों लोगों की जान सांसत में आ गई। कोलांस नदी के उफान में आने से बड़ा तालाब के गेट खोल गए। चंद घंटों में कलियासोत के गेट खोले गए। दोपहर में केरवा तो रात को कोलार के डेम के लबालव होते ही गेट खोल दिए गए। भोपाल की अन्य झीलें शाहपुरा, हथाई खेड़ा डेम भी ओवरफ्लो चल रहे हैं। दामखेड़ा की कौन कौन सी कालोनियां बाढ़ के पानी में डूब गईंसबसे ज्यादा भयावह हालात कोलार के दामखेड़ा में बने। यहां घरों का सामान गलियों में बहता देखा गया। लोग छोटे बच्चों और जरूरी सामान को लेकर परेशान होते रहे। दामखेड़ा के आसपास की कुछ कॉलोनियों में भी मकानों में पानी भर गया। कलियासोत का पानी स्वर्ण जयंती पार्क से होते हुए इंडस एम्पायर में घुस गया। कॉलोनी के कई मकानों में पांच फीट तक पानी भरा हुआ था। कुछ परिवार ऊपरी मंजिलों पर शिफ्ट हो गए हैं। महामाई का बाग और पुष्पा नगर के मकानों में भी फिर पानी भर गया। एसडीएम के कारण 400 झुग्गियां डूब गईं: प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मादामखेड़ा पहुंचे प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सुबह उन्होंने एसडीएम राजेश गुप्ता को कहा था कि अब कलियासोत के गेट खुलना तय हैं। इन झुग्गियों को खाली करा लीजिए। गुप्ता मौके पर आए और सिर्फ भ्रमण करके चले गए। प्रशासन की लापरवाही के कारण दामखेड़ा बस्ती की 400 झुग्गियां डूब गयी, डैम के गेट खोलने से पहले न तो चेतावनी दी, न ही इन झुग्गियों को खाली कराया गया। कलियासोत का पानी स्वर्ण जयंती पार्क से होते हुए इंडस एम्पायर में घुस गया। कॉलोनी के कई मकानों में पांच फीट तक पानी भरा हुआ था। कुछ परिवार ऊपरी मंजिलों पर शिफ्ट हो गए हैं। महामाई का बाग और पुष्पा नगर के मकानों में भी फिर पानी भर गया। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारइंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिएचेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं बड़ी खबर! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के घर जाकर बधाई दी सोयाबीन में पीला मोजेक पर नियंत्रण के लिए क्या करें भोपाल में बारिश का 14 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें, यहां पढ़िए, हमेशा ध्यान रखिए दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया, प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है जबलपुर में GF से मिलने पहुंचे युवक को मोहल्ले वालों ने पीट-पीटकर अधमरा कर डाला कमलनाथ ने तो 15 महीने पहले ही मंत्रालय लॉक डाउन कर दिया था: ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश में बारिश के साथ रिकॉर्ड तोड़ कोरोना: पॉजिटिव और मौतें टीकमगढ़ डिप्टी कलेक्टर का एक्सीडेंट, सागर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती इंदौर: उफनते नाले में 6 घंटे जाली से लटका रहा, सरकारी मदद नहीं आई समाजसेवियों ने बचाया ग्वालियर में अलसुबह से ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को उठाना शुरू कर दिया था |
कोरोना काल में बेरोजगार हुए कर्मचारियों को वेतन का 50% राहत राशि मिलेगी / EMPLOYEE NEWS Posted: 22 Aug 2020 11:49 PM PDT नई दिल्ली। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने घोषित किया है कि कोरोना काल यानी 24 मार्च 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक कोई भी कर्मचारी जिसका वेतन ₹21000 या फिर इससे कम है, यदि नौकरी से निकाल दिया जाता है या फिर किसी अन्य कारण से बेरोजगार हो जाता है तो उसे 'अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना' (Atal Bimit Vyakti Kalyan Yojana- ABVKY) के तहत वेतन का 50% राहत के रूप में दिया जाएगा। ईएसआई कॉरपोरेशन (Employees' State Insurance Corporation) ने केंद्रीय श्रम एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संतोष कुमार गंगवार की अध्यक्षता में आयोजित अपनी 182वीं बैठक के दौरान अपने सेवा प्रदायगी तंत्र में बेहतरी लाने एवं कोविड-19 महामारी द्वारा प्रभावित श्रमिकों को राहत प्रदान करने के लिए कई बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। बैठक के दौरान लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय निम्नलिखित हैं: ESIC अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना को 1 साल के लिए बढ़ायाESIC अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का कार्यान्वयन कर रहा है जिसके तहत ईएसआई स्कीम के तहत कवर होने वाले श्रमिकों को बेरोजगारी लाभ का भुगतान किया जाता है। ESI Corporation इस स्कीम को एक वर्ष और की अवधि 30 जून 2021 तक के लिए विस्तारित करने का निर्णय लिया है। कोविड-19 महामारी की अवधि में बेरोजगार हुए श्रमिकों को राहतजिन श्रमिकों ने कोविड-19 महामारी की अवधि के दौरान अपने रोजगार खो दिए हैं, उन्हें विद्यमान शर्तों एवं राहत की राशि में छूट देने का निर्णय लिया गया है। छूट दी गई शर्तों के तहत बढ़ी हुई राहत 24.3.2020 से 31.12.2020 तक देय होगी। इसके बाद स्कीम 01.01.2021 से 30.06.2021 की अवधि के दौरान मूल पात्रता शर्त के साथ उपलब्ध होगी। इन शर्तों की समीक्षा जरुरत एवं ऐसी छूट पाई शर्त के लिए मांग पर निर्भर करेगी। 31 दिसंबर तक बेरोजगार हुए कंपनी कर्मचारियों को वेतन का 50% राहत दी जाएगीराहत का लाभ उठाने के लिए पात्रता मानदंड में भी रियायत दी गई है जो निम्नलिखित है: क. अधिकतम 90 दिनों की बेरोजगारी के लिए 24.3.2020 से 31.12.2020 तक पहले के 25% की जगह अब औसत मजदूरी देय के 50% का राहत भुगतान कर दिया गया है। ख. राहत के बेरोजगारी के 90 दिनों के बाद देय होने की जगह, यह 30 दिनों के बाद भुगतान के लिए देय हो जाएगा। ग. बीमित व्यक्ति सीधे ईएसआईसी शाखा कार्यालय के पास दावा जमा करा सकता है बजाये दावा के पिछले नियोक्ता द्वारा अग्रेषित किए जाने के तथा भुगतान सीधे बीमित व्यक्ति के बैंक खाते में किया जाएगा। ESIC अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना की पात्रता किस कर्मचारी को होगीघ. बीमित व्यक्ति को उसकी बेरोजगारी से पूर्व कम से कम दो वर्ष की अवधि के लिए बीमा योग्य रोजगार होना चाहिए और उसका बेरोजगारी से ठीक पहले की योगदान अवधि में 78 दिनों से कम का योगदान नहीं होना चाहिए एवं बेरोजगारी से 02 वर्ष पहले की शेष तीन योगदान अवधियों में से एक में न्यूनतम 78 दिनों का योगदान होना चाहिए। ESIC बीमित कर्मचारी कोरोना पीड़ित हुए तो इलाज बीमा अस्पताल मेंकोविड-19 महामारी के बीच ईएसआईसी अस्पतालों में आईसीयू/एचडीयू सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के विचार से, सभी ईएसआईसी अस्पतालों में कुल कमीशंड बेडों के 10 प्रतिशत तक पर आईसीयू/एचडीयू सेवाओं की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में ईएसआई कॉरपोरेशन सदस्यों ने कोविड-19 महामारी के दौरान इसके हितधारकों पर इसके पड़ने वाले रोग के प्रभाव को कम करने तथा आम लोगों की चिकित्सा देखरेख के लिए अपनी अवसंरचना उपलब्ध कराने के लिए ईएसआईसी द्वारा उठाये गए कदमों की सराहना की। अभी तक भारत भर में लगभग 2600 आइसोलेशन बेडों एवं लगभग 1350 क्वारांटाइन बेडों के साथ 23 ईएसआईसी अस्पताल क्षेत्र के आम लोगों के लिए विशिष्ट रूप से कोविड चिकित्सा सेवायें प्रदान करने के लिए कोविड-19 समर्पित अस्पतालों के रूप में काम कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, देश भर में शेष अधिकांश लगभग 961 ईएसआईसी अस्पतालों में कोविड आइसोलेशन बेड उपलब्ध हैं जिसे मिलाकर विभिन्न ईएसआईसी अस्पतालों में कुल 3597 कोविड आइसोलेशन बेडों की उपलब्धता है। इसके अतिरिक्त, इन अस्पतालों में 213 वेंटिलेटरों के साथ कुल 555 आईसीयू/एचडीयू बेड उपलब्ध हैं। ख. फरीदाबाद (हरियाणा), सनथ नगर, हैदराबाद (तेलंगाना), गुलबर्ग (कर्नाटक) एवं ईएसआईसी पीजीआईएमएसआर, बसई दारापुर (दिल्ली) में ईएसआईसी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों ने आईसीएमआर अनुमोदित इन-हाउस कोविड लैब टेस्ट सर्विस आरंभ कर दी है। ग. फरीदाबाद (हरियाणा) एवं सनथ नगर, हैदराबाद (तेलंगाना) के ईएसआईसी चिकित्सा महाविद्यालय में प्लाज्मा थेरेपी उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। घ. दिल्ली/एनसीआर क्षेत्रों के सभी प्रमुख ईएसआईसी अस्पतालों में रैपिड कोविड एंटीजेन टेस्ट भी आरंभ कर दिया गया है। डं. सम्बद्ध अस्पतालों से बीमित व्यक्तियों एवं उनके परिवारजनों को गैर कोविड चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए वैकल्पिक प्रावधान किए गए हैं। उपरोक्त के अतिरिक्त, बैठक के दौरान बीमित व्यक्तियों एवं उनके लाभार्थियों को सेवाओं/लाभों में सुधार से संबंधित लगभग 30 अन्य एजेंडा/रिपोर्टिंग मदों एवं अन्य प्रशासनिक मामलों पर विचार किया गया एवं अनुमोदित किया गया। नियोक्ताओं के प्रतिनिधि, कर्मचारियों के प्रतिनिधियों, पेशेवर विशेषज्ञ एवं राज्य सरकार के प्रतिनिधियों सहित कॉरपोरेशन के लगभग 60 सदस्यों ने वीडियो कॉफ्रेंस के जरिये इसमें भाग लिया। बैठक में भाग लेने वाले अन्य गणमान्य व्यक्तियों में श्रम एवं रोजगार सचिव श्री हीरा लाल समारिया, सांसद श्री रामकृपाल यादव, सांसद श्रीमती डोला सेन, महानिदेशक श्रीमती अनुराधा प्रसाद एवं श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की एएस एवं एफए सुश्री सिबानी स्वैन शामिल थे। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारचेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बेरोजगारों की आत्महत्या पर विवादित बयान मध्य प्रदेश के 6 संभागों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है इंदौर की प्राइवेट पार्टियों में नाबालिग लड़कियां |
देवास में कार सहित बहे जीजा-साले, 18 घंटे बाद मिला शव / MP NEWS Posted: 22 Aug 2020 11:30 PM PDT देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले के चंदाना गांव स्थित रपट पर तेज बहाव में कार सहित बहे जीजा-साले का शव 18 घंटे बाद रविवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे मिला। नाले का पानी उतरने के बाद घटना स्थल से करीब 400 मीटर दूर कार दिखाई दी। इसके बाद पुलिस परिजनों के साथ मौके पर पहुंची और कार से दोनों को बाहर निकाला। एसडीएम प्रदीप सोनी के अनुसार कार के टूटे कांच को देखकर लग रहा है कि दोनों ने कांच तोड़कर बाहर निकलने का प्रयास किया था। शनिवार दाेपहर करीब 12.20 बजे ओमप्रकाश कुमावत (40) निवासी रिंगनाेद व उनका साला याेगेश पटेल (32) कार से मेंडकीचक ग्राम लाेहारी जा रहे थे। देवास के चंदाना में नाले के रपट पर तेज बहाव हाेने पर भी इन्होंने कार निकालने की काेशिश की और दाेनाें कार समेत बह गए। ग्राम चंदाना के लाेग कुछ दूर तक दाैड़े भी, लेकिन बहाव तेज हाेने से कार तेजी से बहती गई और आगे जाकर डूब गई। देवास से एडीएम प्रकाश चाैहान, एसडीएम प्रदीप साेनी, नायब तहसीलदार प्रवीण पाटीदार और पुलिस बल माैके पर पहुंचे। दाेपहर करीब 3 बजे हाेमगार्ड का रेस्क्यू दल आया और नाले में बाेर्ड उतारकर शाम तक जीजा-साले काे तलाशा गया, लेकिन पता नहीं चला। नाले का बहाव तेज हाेने पर बाेर्ड काे दाेनाें तरफ से रस्सी से बांध रखा था, जिससे कि बचाव दल बहाव में बह नहीं जाए। लोगों ने रोका लेकिन कार नहीं रुकीग्राम चंदाना के प्रत्यक्षदर्शी धनराज पटेल व उनके भाई वैभव पटेल ने बताया कि हम दाेनाें भाई नाले का उफान देख रहे थे। सड़क के दाेनाें तरफ कुछ बाइक वाले भी नाला उतरने के इंतजार में खड़े थे। तभी मेंडकीचक की तरफ से कार आई। तेज गति काे देखते हुए हम आधी सड़क पर खड़े हाेकर उन्हें हाथ का इशारा देकर राेकने लगे, लेकिन कार चालक ने रफ्तार कम नहीं की और हमारे पास से निकलते हुए उफनते नाले से निकलने का प्रयास किया। बीच पुलिया तक कार पहुंची और तेज बहाव के साथ नाले में बह गई। हम दाेनाें भाई और ग्रामीण भी दाैड़े, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद कार डूबने लगी। कार में सवार दाेनाें कांच फाेड़कर निकलने का प्रयास करते दिखे, लेकिन फिर कार डूब गई। कार में बहे याेगेश के भाई दीपक ने बताया कार से भैया और जीजाजी ग्राम लाेहारी का कहकर दिन में करीब 12 बजे गिरते पानी में निकले थे। कुछ देर बाद पता चला कि उनकी कार चंदाना के नाले में बह गई है। हमने उन्हें नाले के आसपास काफी तलाशा। भैया की 11 साल व 5 साल की लड़की अाैर 1 ढाई साल का लड़का है। जीजाजी का बड़ा लड़का 17 साल व छाेटा 5 साल का है। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारचेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बेरोजगारों की आत्महत्या पर विवादित बयान मध्य प्रदेश के 6 संभागों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है इंदौर की प्राइवेट पार्टियों में नाबालिग लड़कियां |
उज्जैन में बस पलटी: 2 की मौत, किसी का हाथ कटा तो किसी का पैर, 30 गंभीर / MP NEWS Posted: 23 Aug 2020 12:06 AM PDT उज्जैन। मध्य प्रदेश में उज्जैन के पास कायथा में एक यात्री बस पलट गई। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि करीब 30 यात्री जख्मी हो गए। इनमें से 5 से ज्यादा लोगों को गंभीर चोट आई हैं। हादसे के बाद बस में घायल यात्री दर्द से चीख रहे थे। किसी का हाथ कट चुका था तो किसी का सिर और पैर लहूलुहान था। बस के कांच टूट कर यहां-वहां बिखरे थे। कुछ यात्रियों के शरीर में घुस गए थे। यात्रियों का सामान बस में बिखरने के साथ खेत में दूर तक पड़ा था। यह बस उत्तर प्रदेश के इटावा से गुजरात जा रही थी। पुलिस के अनुसार, बस उत्तर प्रदेश के इटावा से चलकर गुजरात के अहमदाबाद जा रही थी। बस (यूपी 83 बीटी 0141) अपनी क्षमता से ज्यादा यानी 60 से अधिक यात्रियों को लेकर अहमदाबाद जा रही थी। उज्जैन के पास कायथा में देर रात करीब सवा 3 बजे बारिश के चलते ड्राइवर रोड को समझ नहीं पाया और बस पलटी खाकर रोड से फिसल कर खेत में पलट गई। पुलिस के अनुसार, करीब 30 यात्रियों को चोट आई है। घायलों में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हैं। पुलिस ने जेसीबी से बस को रोड से हटवाकर रास्ते को खुलवाया। वहीं, घायलों को उज्जैन के जिला अस्पताल पहुंचाया। एक महिला यात्री ने बताया कि बस में 100 से कम लोग सवार थे। यह बस इटावा से अहमदाबाद जा रही थी। 20 से 25 लोग ऐसे थे, जिन्हें गंभीर चोट आई। बाकी कई यात्री भी घायल हुए, लेकिन उन्हें मामूली चोट आई है। संतोषी ने बताया कि हादसे के बाद बस सवार लोग दर्द से चीख रहे थे। मदद की गुहार लगा रहे थे, किसी के पैर में गंभीर घाव था तो किसी के सिर में... किसी का हाथ कट चुका था तो किसी का पैर लहूलुहान था। उन्हाेंने बताया कि मैं उस समय जाग रही थी, मेरा फोन कॉल ऑन था। अचानक मुझे झटका लगा, संभवत: वनवे होने से गाड़ी राॅन्ग साइड से जा रही थी, अचानक ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया और गाड़ी पलट गई। शायद बारिश की वजह से गाड़ी फिसली हो या फिर ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई हो... पता नहीं क्या हुआ, लेकिन बस के पलटने के बाद बस चीख-पुकार थी। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बेरोजगारों की आत्महत्या पर विवादित बयान मध्य प्रदेश के 6 संभागों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है इंदौर की प्राइवेट पार्टियों में नाबालिग लड़कियां |
रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो क्या करें, यहां पढ़िए, हमेशा ध्यान रखिए / GK IN HINDI Posted: 23 Aug 2020 02:40 AM PDT न्यूज़ में अक्सर आता रहता है, रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाने के कारण ब्लास्ट हुआ और जान माल का नुकसान हो गया। एलपीजी गैस सिलेंडर सबके घर होता है। निश्चित रूप से यह बेहद खतरनाक होता है। हादसा किसी के साथ भी हो सकता है, जरूरी यह है कि सतर्क रहें और हादसे में घबराए बिना हालात को कंट्रोल करने की कोशिश करें। आइए जानते हैं यदि रसोई गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाए तो उसे ब्लास्ट होने से कैसे रोके। यदि घर में कुकिंग गैस लीक हो रही है तो क्या करेंसबसे जरूरी बात यह है कि रसोई घर में वेंटिलेशन का पूरा ध्यान रखें। रसोई गैस सिलेंडर से गैस लीक हो रही है तो आपका वेंटीलेशन किसी भी गंभीर हादसे को रोकने के लिए काफी है। अपने घर में अक्सर हम लापरवाह हो जाते हैं लेकिन कहा जाता है कि घर में सोते वक्त भी कान और नाक एक्टिव रहना चाहिए। यदि रसोई गैस लीक होने की स्माइल आ रही है तो घबराए नहीं बल्कि धैर्य के साथ उसे वेरीफाई करें। ध्यान रखें कि इस दौरान किसी भी इलेक्ट्रिक बटन को ऑन ना करें। रसोईघर एवं घर के खिड़की दरवाजे खोल दें ताकि अत्यंत ज्वलनशील एलपीजी गैस बाहर निकल जाए। कुकिंग गैस सिलेंडर का रेगुलेटर ऑफ कर दें। यदि पोसिबल हो तो रेगुलेटर को बाहर निकाल के सिलेंडर पर उसका सेफ्टी कैप लगा दे। एलपीजी गैस को फटाफट बाहर निकालने के लिए फैन या कूलर कतई ना चलाएं। घर में अगरबत्ती या दीपक यदि जल रहे हैं तो उन्हें तत्काल बुझा दे। इस सारी प्रक्रिया के दौरान अपने एलपीजी सिलेंडर सप्लायर हो तत्काल सूचित करें और इमरजेंसी बताएं। एलपीजी गैस के कारण आंखों में जलन होती है और सांसों में भी तकलीफ हो सकती है इसलिए मुंह पर कपड़ा बांध ले। आंखों में जलन होने पर ठंडे पानी से धोएं। एलपीजी गैस सिलेंडर में है आग लग जाए तो क्या करेंयदि आग अधिक मात्रा में है तो तत्काल घर से बाहर निकल जाए। जो नुकसान होता है होने दे। यदि आप प्रारंभिक अवस्था में है तो उसे बुझाने के लिए पानी कतई ना डालें। टॉवल, चादर या फिर ऐसा कोई भी कपड़ा जो हाथ लगे उसे पानी में गिला करें और सिलेंडर से लपेट दें। फिर भी आग ना बुझे तो दूसरा, तीसरा और चौथा गीला कपड़ा लपेट चले जाएं। आग बुझ जाने के बाद भी गीले कपड़े सिलेंडर पर रहने दे। ओवरकॉन्फिडेंस में ना आए की आग बुझ गई है। खतरा टल गया है। रसोई गैस लीक होने पर जो प्रक्रिया ऊपर बताई गई है, उसे पूरा करें। अपने कुकिंग गैस सप्लायर के इमरजेंसी नंबर पर कॉल करें और तत्काल सहायता मांगे। केवल यही एक तरीका है जो एलपीजी गैस में लगी हुई आग को बुझा सकता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,) |
Posted: 22 Aug 2020 03:17 PM PDT इन दिनों सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ वीडियो वायरल हो जाते हैं। कोई चोर या लुटेरा घर में घुस आता है और घर के लोग अपने प्राण एवं प्रॉपर्टी की रक्षा के लिए उस पर हमला करके उसे बंधक बना लेते हैं। पुलिस को बुलाकर उसे गिरफ्तार करवा दिया जाता है। यहां प्रश्न उपस्थित होता है कि हिंसा एक अपराध है तो क्या चोर-लुटेरों पर किया गया हमला अपराध नहीं है। भारतीय दंड संहिता में ऐसी परिस्थिति के लिए भी धारा 97 का प्रावधान किया गया है। आईपीसी की धारा 97 आम नागरिक को किसी भी चोर या लुटेरे से अपनी संपत्ति की रक्षा करने का अधिकार देती है। इस धारा के तहत अपनी चल अचल संपत्ति की रक्षा करने के लिए जेब कतरे से लेकर हथियारबंद लुटेरों तक हमला करना क्षमा योग्य अपराध माना जाता है। भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 97 की परिभाषा:-धारा 97 में एक व्यक्ति को यह अधिकार दिया जाता है कि वह अपनी या अन्य किसी व्यक्ति की संपत्ति (संपति से अर्थ:- चल एवं अचल संपत्ति) की सुरक्षा के लिए किसी ऐसे व्यक्ति जो किसी की संपति को बेबजहा लूटता, कब्जा करता है, चोरी करता है, नुकसान पंहुचाता है या सम्पति को खत्म करता है, पर किया गया हमला अपराध नहीं होगा। उधारानुसार वाद:- राजेश्वर बनाम उत्तर प्रदेश- न्यायालय द्वारा निर्णय लिया गया कि स्वयं की रक्षा के लिए तब ही आप हमला कर सकते हैं जब कोई व्यक्ति आपकी संपत्ति क जबरदस्ती नुकसान पहुंचा रहा है। तब आपको हमला करने का अधिकार होगा न कि किसी से बदला या धमकी देने पर आप किसी पर हमला करे। बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेखकोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है एक व्यक्ति अपराध करे और दूसरा सिर्फ साथ रहे तो दूसरा अपराधी माना जाएगा या नहीं रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी |
DElEd प्रैक्टिकल परीक्षा की अधिसूचना Posted: 22 Aug 2020 02:16 PM PDT भोपाल। Madhya Pradesh Board of Secondary Education (माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश) के नोटिफिकेशन के अनुसार डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष 2020 के सभी शासकीय/अशासकीय मान्यता/संबद्धता प्राप्त d.El.Ed प्रशिक्षण संस्थान द्वारा सैद्धांतिक/व्यवहारिक परीक्षाओं के आंतरिक मूल्यांकन एवं अध्यापन अभ्या/विज्ञान प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कराने की निम्नानुसार तिथियां घोषित की जाती है। 23 अगस्त को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचारचेक बाउंस होने पर क्या कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं, क्या थाने में FIR लिखवा सकते हैं विवाहित महिला को भगा ले जाने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत मामला दर्ज होता है दुनिया के सबसे धनवान लोगों की कुर्सी किस लकड़ी से बनी होती है, यहां पढ़िए इंदौर की लड़की से लंदन वाले BF ने गिफ्ट के नाम पर 4 लाख रूपये ठग लिए विश्व मच्छर दिवस: पढ़िए कुछ मजेदार चौंकाने वाली जानकारियां गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बेरोजगारों की आत्महत्या पर विवादित बयान मध्य प्रदेश के 6 संभागों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी इंदौर में BF संग लिव इन में रह रही लड़की ने सुसाइड किया क्या हम अपने मकान को स्मार्ट होम बना सकते हैं, पढ़िए क्या चेंज कर सकते हैं क्या आपको सुरक्षा के लिए दूसरे पर हमला करने का हक है, पढिए कानून क्या कहता है इंदौर की प्राइवेट पार्टियों में नाबालिग लड़कियां |
You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |