आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … |
- आजमगढ़ : कोरोना संक्रमित मिलने पर 17 स्थानो पर बनाये गए कंटेन्मेंट जोन
- कोरोना गाइड लाइन उल्लंघन पर प्रशासन सख्त, दो निजी अस्पताल हुए सील
- आज़मगढ़ : संशोधित : 19 अगस्त को 91 मिले कोरोना पॉजिटिव,2415 हैं कुल संक्रमित
- आजमगढ़ : बेखौफ बदमाशों ने जन सेवा केंद्र प्रभारी से 45 हजार लूटा,हडकंप
- आजमगढ़,: 87 नए कोरोना मरीज मिले, 2411 हुई कुल संक्रमितों की संख्या
- रोस्टर से विद्युत सप्लाई करें, उपभोक्ताओं की समस्याओं का समय से करें निराकरण: मण्डलायुक्त
- कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मनायें मोहर्रम त्योहार-डीएम
- आजमगढ़ : जिला महिला अस्पताल का आवासीय परिसर भी कंटेन्मेंट ज़ोन बना
- मेडिकल कालेज पंहुचे कमिश्नर, उपलब्ध सेवाओं, कमियों की ली जानकारी
- आज़मगढ़: फाइनेंस कंपनी कर्मी को गोली मार 21751 रुपये व टेबलेट की लूट
आजमगढ़ : कोरोना संक्रमित मिलने पर 17 स्थानो पर बनाये गए कंटेन्मेंट जोन Posted: 20 Aug 2020 02:04 AM PDT आजमगढ़ 20 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। |
कोरोना गाइड लाइन उल्लंघन पर प्रशासन सख्त, दो निजी अस्पताल हुए सील Posted: 19 Aug 2020 08:54 AM PDT नही मिला सोशल डिस्टेन्स का पालन, नही की थी प्रोटोकॉल के हिसाब से व्यवस्थाशहर के आराजीबाग स्थित हड्डी रोग विशेषज्ञ और हर्रा की चुंगी स्थित एक चिकित्सक के अस्पताल पर हुई कार्यवाहीआजमगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए गाइड लाइन जारी गई है, जिसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को शहर में आकस्मिक छापेमारी की गई। इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर दो निजी अस्पताल सील कर दिए गए। अब इनको नोटिस जारी कर जुर्माना भी लगाया जाएगा। साथ ही संबंधित निजी अस्पतालों पर कोरोना से बचाव के लिए सभी संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए एक सप्ताह का मौका दिया गया है। |
आज़मगढ़ : संशोधित : 19 अगस्त को 91 मिले कोरोना पॉजिटिव,2415 हैं कुल संक्रमित Posted: 19 Aug 2020 07:53 AM PDT अब तक 35 की हुई है मृत्यु, वर्तमान में 810 एक्टिव केस हैंआजमगढ़ 19 अगस्त -- कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , बुधवार शाम को जारी हुई कोरोना की रिपोर्ट में संसोधन के बाद अब 87 नही 91 लोग संक्रमित मिले हैं । वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या में भी संशोधन किया गया है । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज प्रेषित सैम्पल्स में से 91 व्यक्तियों की जाॅच |
आजमगढ़ : बेखौफ बदमाशों ने जन सेवा केंद्र प्रभारी से 45 हजार लूटा,हडकंप Posted: 19 Aug 2020 07:38 AM PDT एक ही दिन में दो लूट और एक छिनैति की घटनाओं से मचा हडकंपदेवगांव में बदमाशों ने दिनदहाडे एक व्यापारी के गले से सोने की चेन छीन लीआजमगढ़ : बुधवार की सुबह जहां मेहनगर में बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार कर लूट किया था वहीं कुछ ही देर बाद बैखाफ बाइक सवार बदमाशों ने तरवां थाना क्षेत्र के भरथीपुर बाजार में स्थित एक जनसेवा केन्द्र में घुस कर केन्द्र प्रभारी को तमंचा सटा कर वहां से 47 हजार लूट कर फरार हो गये। इतना ही नही देवगांव में ग्राहक बन कर आये बदमाशों ने दुकानदार की कीमती सोने की चेन छीन लिया और फरार हो गए । इन घटनाओं के होने से बाजारों में हडकंप मच गया। जनसेवा केंद्र में लूट की सूचना मिलने पर पंहुची तरवा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई। तरवां थाना क्षेत्र के भरथीपुर ग्राम सभा में काशी गोमती ग्रामीण बैंक डोभाल के जन सेवा केंद्र प्रभारी रामनिवास सिंह पुत्र शिव बचन सिंह बुधवार की दोपहर में करीब डेढ बजे अपने केन्द्र में बैठकर कार्य कर रहे थे कि तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाश जनसेवा केन्द्र में घुसे, एक बदमाश जहा बाहर खडा होकर निगरानी कर रहा था तो दूसरे ने तमंचा दिखा कर केन्द्र प्रभारी को |
आजमगढ़,: 87 नए कोरोना मरीज मिले, 2411 हुई कुल संक्रमितों की संख्या Posted: 19 Aug 2020 07:46 AM PDT अब तक 35 की हुई है मृत्यु, वर्तमान में 706 एक्टिव केस हैंआजमगढ़ 19 अगस्त -- कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , बुधवार को भारी संख्या में नए कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज प्रेषित सैम्पल्स में से 87 व्यक्तियों की जाॅच |
रोस्टर से विद्युत सप्लाई करें, उपभोक्ताओं की समस्याओं का समय से करें निराकरण: मण्डलायुक्त Posted: 19 Aug 2020 06:11 AM PDT बांध कटान रोकने की पूर्व व्यवस्था न होना आपत्तिजनक, भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न होने पाये |
कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मनायें मोहर्रम त्योहार-डीएम Posted: 19 Aug 2020 05:57 AM PDT कोविड-19 के दृष्टिगत इस बार मोहर्रम में ताजिया नही निकाली जायेगी और न ही कहीं जुलूस निकाला जायेगा - डीएमडीएम ने मोहर्रम के त्यौहार को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को धर्मगुरुओं संग बैठक कीआजमगढ़ 19 अगस्त-- जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में नेहरू हाल के सभागार में आने वाले मोहर्रम के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाये जाने के लिए धर्मगुरूओं के साथ बैठक सम्पन्न हुई। |
आजमगढ़ : जिला महिला अस्पताल का आवासीय परिसर भी कंटेन्मेंट ज़ोन बना Posted: 19 Aug 2020 04:19 AM PDT 18 अगस्त की रिपोर्ट के बाद 28 और कंटेन्मेंट जोन बनेआजमगढ़ 19 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। |
मेडिकल कालेज पंहुचे कमिश्नर, उपलब्ध सेवाओं, कमियों की ली जानकारी Posted: 19 Aug 2020 03:42 AM PDT निरन्तर सक्रिय रहें, बेस्ट परफार्मेन्स देकर कर एल-3 हास्पीटल की सार्थकता सिद्ध करें: मण्डलायुक्तआज़मगढ़ 19 अगस्त -- मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने जनपद के चक्रपानपुर स्थित राजकीय मेडिकल कालेज एण्ड सुपर फेसिलिटी हास्पीटल, जो कोविड-19 के दृष्टिगत एल-3 हास्पीटल के रूप में कार्यरत है, का बुुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित लेब स्थापना की प्रगति का भी जायजा लिया। उन्होंने मेडिकल कालेज के विभागाध्यक्षकों के साथ बैठक कर एल-3 हास्पीटल में उपलब्ध सेवाओं, कमियों, आवश्यकताओं आदि के साथ ही भर्ती मरीजों, मृत्यु आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। बताया गया कि जुलाई माह में यहाॅं 206 मरीज एडमिट हुए थे, जबकि इस माह में कुल 212 मरीज यहाॅं आ चुके हैं, जिसमें से जुलाई में 6 मौतें एवं इस माह में अबतक 40 मौतें हो चुकी हैं। यह भी अवगत कराया गया कि वर्तमान में 80 पेशेंट भर्ती हैं, सभी क्रिटिकल है। इसमें 18 को आईसीयू में रखा गया हैं। मण्डलायुक्त श्री पन्त ने निर्देश दिया कि जो भी मृत्यु हुई है उनकी आयु, उनकी गंभीर बीमारी से ग्रसित होने का |
आज़मगढ़: फाइनेंस कंपनी कर्मी को गोली मार 21751 रुपये व टेबलेट की लूट Posted: 19 Aug 2020 03:20 AM PDT मेहनगर थाना क्षेत्र की घटना, लुटेरों की तलाश में पुलिस की 03 टीमें लगींआज़मगढ़ : लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बीच जिले में आये नए कप्तान का बदमाशों ने अपने ही अंदाज में स्वागत किया। सुबह 10 बजे के लगभग बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के सेल्स मैनेजर को गोली मार कर उसके पास से रुपये और टैबलेट लूट लिया । घायल कर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मेहनगर थाना क्षेत्र के भारत माइक्रोफाइनेंस कम्पनी के एस, एम ,रविप्रकाश सोनी उम्र 24 वर्ष पुत्र शोभनाथ सोनी भारत फाइनेंस कंपनी की मेहनगर शाखा में कार्यरत है , तथा मेहनगर में ही किराए के रूम लेकर रहता है । बुधवार को वह मेहनगर से निकल कर ग्राम महादेव पारा में समूह में काम कर रहे लोगो के साथ मीटिंग व वसूली करके 10:10 पर निकल कर ग्राम पंचायत -सिधारी के लिए बाइक आए जा रहे थे । रास्ते मे एक बाइक के तीन सवार लोग मौजूद थे और |
You are subscribed to email updates from आजमगढ़ लाइव - जीवंत खबरों का आइना ..... To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |