आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 20, 2020

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …


आजमगढ़ : कोरोना संक्रमित मिलने पर 17 स्थानो पर बनाये गए कंटेन्मेंट जोन

Posted: 20 Aug 2020 02:04 AM PDT

आजमगढ़ 20 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया कि दिनॉक 19 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जाँच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के  1-अनुसूचित जाति बस्ती, राजस्व ग्राम चेवता, तहसील सगड़ी, 2-मजरा अमिलहवा, राजस्व ग्राम देवई रसूलपुर, तहसील सगड़ी, 3-मजरा ब्राम्हण पुरा, राजस्व ग्राम बस्ती उगरपट्टी, तहसील सगड़ी, 4-चुनहवा बाजार, राजस्व ग्राम मुस्लिमपुर, तहसील सगड़ी, 5-रामाश्रय के घर से बालचन्द के घर तक, वार्ड नं-6, मुहल्ला टड़वा बद्दोपुर, नगर पंचायत जीयनपुर, 6-प्राथमिक विद्यालय विजयापार से महेन्द्र सिंह के घर तक, राजस्व ग्राम विजयापार, तहसील सगड़ी, 7-सोनकर बस्ती, राजस्व ग्राम उसरी तहसील सगड़ी, 8-राधाकृष्ण मन्दिर से धर्मेन्द्र सेठ की दुकान तक, वार्ड नं-3 राहुल

आगे पढ़ें …

कोरोना गाइड लाइन उल्लंघन पर प्रशासन सख्त, दो निजी अस्पताल हुए सील

Posted: 19 Aug 2020 08:54 AM PDT

नही मिला सोशल डिस्टेन्स का पालन, नही की थी प्रोटोकॉल के हिसाब से व्यवस्था 

शहर के आराजीबाग स्थित हड्डी रोग विशेषज्ञ और हर्रा की चुंगी स्थित एक  चिकित्सक  के अस्पताल पर हुई कार्यवाही

आजमगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए गाइड लाइन जारी गई है, जिसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को शहर में आकस्मिक छापेमारी की गई। इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर दो निजी अस्पताल सील कर दिए गए। अब इनको नोटिस जारी कर जुर्माना भी लगाया जाएगा। साथ ही संबंधित निजी अस्पतालों पर कोरोना से बचाव के लिए सभी संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए एक सप्ताह का मौका दिया गया है।
उप जिलाधिकारी सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार सिंह

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़ : संशोधित : 19 अगस्त को 91 मिले कोरोना पॉजिटिव,2415 हैं कुल संक्रमित

Posted: 19 Aug 2020 07:53 AM PDT

 अब तक 35 की हुई है मृत्यु, वर्तमान  में 810 एक्टिव केस हैं

आजमगढ़ 19 अगस्त --  कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , बुधवार शाम को जारी हुई कोरोना की रिपोर्ट में संसोधन के बाद अब 87 नही 91 लोग संक्रमित मिले हैं  । वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या में भी संशोधन किया गया है । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज  प्रेषित सैम्पल्स में से 91 व्यक्तियों की जाॅच

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : बेखौफ बदमाशों ने जन सेवा केंद्र प्रभारी से 45 हजार लूटा,हडकंप

Posted: 19 Aug 2020 07:38 AM PDT

एक ही दिन में दो लूट और एक छिनैति की घटनाओं से मचा हडकंप

देवगांव में बदमाशों ने दिनदहाडे एक व्यापारी के गले से सोने की चेन छीन ली

आजमगढ़ : बुधवार की सुबह जहां मेहनगर में बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार कर लूट किया था वहीं कुछ ही देर बाद बैखाफ बाइक सवार बदमाशों ने तरवां थाना क्षेत्र के भरथीपुर बाजार में स्थित एक जनसेवा केन्द्र में घुस कर केन्द्र प्रभारी को तमंचा सटा कर वहां से 47 हजार लूट कर फरार हो गये। इतना ही नही देवगांव में ग्राहक बन कर आये बदमाशों ने दुकानदार की कीमती सोने की चेन छीन लिया और फरार हो गए । इन घटनाओं के होने से बाजारों में हडकंप मच गया। जनसेवा केंद्र में लूट की सूचना मिलने पर पंहुची तरवा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई। तरवां थाना क्षेत्र के भरथीपुर ग्राम सभा में काशी गोमती ग्रामीण बैंक डोभाल के जन सेवा केंद्र प्रभारी रामनिवास सिंह पुत्र शिव बचन सिंह बुधवार की दोपहर में करीब डेढ बजे अपने केन्द्र में बैठकर कार्य कर रहे थे कि तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाश जनसेवा केन्द्र में घुसे, एक बदमाश जहा बाहर खडा होकर निगरानी कर रहा था तो दूसरे ने तमंचा दिखा कर केन्द्र प्रभारी को

आगे पढ़ें …

आजमगढ़,: 87 नए कोरोना मरीज मिले, 2411 हुई कुल संक्रमितों की संख्या

Posted: 19 Aug 2020 07:46 AM PDT

 अब तक 35 की हुई है मृत्यु, वर्तमान  में 706 एक्टिव केस हैं

आजमगढ़ 19 अगस्त --  कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , बुधवार को भारी संख्या में नए कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं  । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज  प्रेषित सैम्पल्स में से 87 व्यक्तियों की जाॅच

आगे पढ़ें …

रोस्टर से विद्युत सप्लाई करें, उपभोक्ताओं की समस्याओं का समय से करें निराकरण: मण्डलायुक्त

Posted: 19 Aug 2020 06:11 AM PDT

बांध कटान रोकने की पूर्व व्यवस्था न होना आपत्तिजनक, भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न होने पाये

समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने विद्युत विभाग व बाढ़ खण्ड के अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

आज़मगढ़ 19 अगस्त -- मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने बुधवार को मण्डलीय समीक्षा बैठक के अन्तर्गत विद्युत, सिंचाई एवं बाढ़ खण्ड, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, नलकूप, लघु सिंचाई आदि विभागों की समीक्षा के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का भी प्राथमिकता पर निराकरण किया जाय। उन्होंने कहा कि अनियमित कटौती, कम आपूर्ति, जले ट्रान्सफार्मरों को बदलने का विलम्ब किये जाने आदि की निरन्तर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं इसलिए इस ओर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। इसके अलावा आगामी दिनों के पड़ने वाले त्योहारों को भी दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त बिजली सप्लाई की व्यवस्था समय से पूर्व अनिवार्य रूप से कर ली

आगे पढ़ें …

कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मनायें मोहर्रम त्योहार-डीएम

Posted: 19 Aug 2020 05:57 AM PDT

कोविड-19 के दृष्टिगत इस बार मोहर्रम में ताजिया नही निकाली जायेगी और न ही कहीं जुलूस निकाला जायेगा - डीएम

डीएम ने मोहर्रम के त्यौहार को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को धर्मगुरुओं संग बैठक की 

आजमगढ़ 19 अगस्त-- जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में नेहरू हाल के सभागार में आने वाले मोहर्रम के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाये जाने के लिए धर्मगुरूओं के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने धर्म गुरूओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत इस बार मोहर्रम में ताजिया नही निकाली जायेगी और न ही कहीं जुलूस निकाला जायेगा, मोहर्रम के त्यौहार को सार्वजनिक रूप से नही मनायेंगे। जिलाधिकारी ने समस्त

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : जिला महिला अस्पताल का आवासीय परिसर भी कंटेन्मेंट ज़ोन बना

Posted: 19 Aug 2020 04:19 AM PDT

18 अगस्त की रिपोर्ट के बाद 28 और कंटेन्मेंट जोन बने 

आजमगढ़ 19 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया कि दिनॉक 18 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जाँच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-वार्ड नम्बर 6 आजाद नगर, नगर पंचायत मेंहनगर, 2-राजस्व ग्राम पवई लाडपुर, आंशिक क्षेत्र (अर्जुन स्मारक गली) तहसील निजामाबाद, 3-राजस्व ग्राम विशुनपुर कोलापट्टी का आंशिक क्षेत्र (यादव बस्ती) तहसील निजामाबाद, 4.राजस्व ग्राम नदौली का आंशिक क्षेत्र (ठाकुर बस्ती) तहसील निजामाबाद, 5-राजस्व ग्राम फरिहाँ का आंशिक क्षेत्र (मुहल्ला पाँच आना) तहसील निजामाबाद, 6-राजस्व ग्राम मुहम्मदपुर बाजार का

आगे पढ़ें …

मेडिकल कालेज पंहुचे कमिश्नर, उपलब्ध सेवाओं, कमियों की ली जानकारी

Posted: 19 Aug 2020 03:42 AM PDT


निरन्तर सक्रिय रहें, बेस्ट परफार्मेन्स देकर कर एल-3 हास्पीटल की सार्थकता सिद्ध करें: मण्डलायुक्त

मैनपावर की कमी को पूरा करने के लिए आईएमए से सम्पर्क करें -
विजय विश्वास पन्त

आज़मगढ़ 19 अगस्त -- मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने जनपद के चक्रपानपुर स्थित राजकीय मेडिकल कालेज एण्ड सुपर फेसिलिटी हास्पीटल, जो कोविड-19 के दृष्टिगत एल-3 हास्पीटल के रूप में कार्यरत है, का बुुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित लेब स्थापना की प्रगति का भी जायजा लिया। उन्होंने मेडिकल कालेज के विभागाध्यक्षकों के साथ बैठक कर एल-3 हास्पीटल में उपलब्ध सेवाओं, कमियों, आवश्यकताओं आदि के साथ ही भर्ती मरीजों, मृत्यु आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। बताया गया कि जुलाई माह में यहाॅं 206 मरीज एडमिट हुए थे, जबकि इस माह में कुल 212 मरीज यहाॅं आ चुके हैं, जिसमें से जुलाई में 6 मौतें एवं इस माह में अबतक 40 मौतें हो चुकी हैं। यह भी अवगत कराया गया कि वर्तमान में 80 पेशेंट भर्ती हैं, सभी क्रिटिकल है। इसमें 18 को आईसीयू में रखा गया हैं। मण्डलायुक्त श्री पन्त ने निर्देश दिया कि जो भी मृत्यु हुई है उनकी आयु, उनकी गंभीर बीमारी से ग्रसित होने का

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़: फाइनेंस कंपनी कर्मी को गोली मार 21751 रुपये व टेबलेट की लूट

Posted: 19 Aug 2020 03:20 AM PDT

मेहनगर थाना क्षेत्र की घटना, लुटेरों की तलाश में पुलिस की 03 टीमें लगीं

आज़मगढ़ : लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बीच जिले में आये नए कप्तान का बदमाशों ने अपने ही अंदाज में स्वागत किया। सुबह 10 बजे के लगभग बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के सेल्स मैनेजर को गोली मार कर उसके पास से रुपये और टैबलेट लूट लिया । घायल कर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मेहनगर थाना क्षेत्र के भारत माइक्रोफाइनेंस कम्पनी के एस, एम ,रविप्रकाश सोनी उम्र 24 वर्ष पुत्र शोभनाथ सोनी भारत फाइनेंस कंपनी की मेहनगर शाखा में कार्यरत है , तथा मेहनगर में ही किराए के रूम लेकर रहता है । बुधवार को वह मेहनगर से निकल कर ग्राम महादेव पारा में समूह में काम कर रहे लोगो के साथ मीटिंग व वसूली करके 10:10 पर निकल कर ग्राम पंचायत -सिधारी के लिए बाइक आए जा रहे थे । रास्ते मे एक बाइक के तीन सवार लोग मौजूद थे और

आगे पढ़ें …

Post Bottom Ad

Pages