प्राइमरी का मास्टर ● इन |
- कोरोना के कारण फंस गई दो लाख छात्रों की स्कॉलरशिप
- हाथरस : गैर मान्यता प्राप्त संगठनों का संचालन विधिशून्य करने संबंधी आदेश पर UTA की आपत्ति पर बीएसए ने दिया बिन्दुवार जवाब, देखें
- फतेहपुर : राज्य अध्यापक पुरस्कार चयन हेतु प्रस्तुतिकरण/साक्षात्कार के सम्बन्ध में
- कोरोना संक्रमण के चलते शिक्षकों को होम आइसोलेशसन की दशा में विद्यालय 15 दिन बन्द करने की मांग
- परिषदीय स्कूलों में हर महीने करानी होंगी सांस्कृतिक गतिविधियां, सृजनात्मकता जगाने की कवायद
- टीवी-स्मार्टफोन न रहने पर ग्राम पंचायतें करेंगी बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में मदद, गाइडलाइन जारी
- NCERT की किताबें अब ऑडियो फॉर्मेट में, ऑडियो बुक्स की सुविधा ई-पाठशाला एप पर मिलेगी
- मानव सम्पदा पोर्टल पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सूचना अपलोड न करने पर DIOS का रोका जाएगा वेतन : सचिव
- अवकाश व समय सारिणी की नई गाइडलाइन जारी होने पर बेसिक शिक्षकों में असंतोष
- फ़तेहपुर : नवचयनित 24 ARP का पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची
- हाथरस : प्र0अ0/स0अ0/शिक्षामित्र/अनुदेशकों के नाम से पत्र प्राप्त कराए जाने के सम्बन्ध में
- हाथरस : निःशुल्क यूनिफार्म वितरण के सम्बन्ध में नवीन निर्देश जारी, देखें
कोरोना के कारण फंस गई दो लाख छात्रों की स्कॉलरशिप Posted: 20 Aug 2020 04:39 AM PDT |
Posted: 20 Aug 2020 04:00 AM PDT हाथरस : गैर मान्यता प्राप्त संगठनों का संचालन विधिशून्य करने संबंधी आदेश पर UTA की आपत्ति पर बीएसए ने दिया बिन्दुवार जवाब, देखें |
फतेहपुर : राज्य अध्यापक पुरस्कार चयन हेतु प्रस्तुतिकरण/साक्षात्कार के सम्बन्ध में Posted: 20 Aug 2020 02:09 AM PDT |
कोरोना संक्रमण के चलते शिक्षकों को होम आइसोलेशसन की दशा में विद्यालय 15 दिन बन्द करने की मांग Posted: 19 Aug 2020 07:07 PM PDT कोरोना संक्रमण के चलते शिक्षकों को होम आइसोलेशसन की दशा में विद्यालय 15 दिन बन्द करने की मांग एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने विद्यालय को 15 दिन के लिए बन्द करने की मांग की है। एसोसिएशन के मुताबिक पूर्व प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक व कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चन्द्र द्विवेदी ने महानिदेशक को पत्र लिखा था। इसमें किसी स्कूल में कोई कोरोना पॉजिटिव जाता है और स्कूल के अन्य शिक्षकों को होम आइसोलेशन में भेजने के निर्देश दिए गए थे। इस आइसोलेशन की अवधि को वर्क फ्रॉम होम मानना जाएगा। इससे पहले माल व मोहनलालगंज ब्लाक में भी शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इसके बाद भी खंड शिक्षा अधिकारी उन विद्यालयों के शिक्षकों को काम पर बुला रहे हैं। एसोसिएशन ने स्कूल को 72 घंटे नहीं बल्की 15 दिन बंद करने की मांग की और साथ ही पूरे स्कूल को सैनिटाइज करने की मांग की है। |
परिषदीय स्कूलों में हर महीने करानी होंगी सांस्कृतिक गतिविधियां, सृजनात्मकता जगाने की कवायद Posted: 19 Aug 2020 06:44 PM PDT परिषदीय स्कूलों में हर महीने करानी होंगी सांस्कृतिक गतिविधियां, सृजनात्मकता जगाने की कवायद प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों में छात्र छात्रओं को स्तरीय शिक्षा देने के साथ ही उनकी सृजनात्मकता जगाने की भी कवायद चल रही है। इसके लिए अब नियमित रूप से प्रत्येक माह साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। विद्यालय में अनिवार्य रूप से वाद विवाद प्रतियोगिता, कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, कहानी लेखन, अंत्याक्षरी, समूह गान, देशगान, मूक अभिनय, सम सामयिक विषयों पर चर्चा भी करानी होगी। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी की तरफ से खंड शिक्षाधिकारियों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि बच्चों के लिए स्कूलों में पोस्टर प्रतियोगिता, चार्ट बनाने की प्रतियोगिता, मॉडल बनाने, रंगोली तैयार करने, ग्रीटिंग कार्ड बनाने, मिट्टी के खिलौने, वाल हैं¨गग, कागज के लिफाफे बनाने आदि का भी अभ्यास कराया जाए। इससे विद्यार्थियों में रचनात्मकता विकसित होगी। उन्हें प्रेरित करें कि स्कूल से बचे समय में वे स्वयं ऐसी गतिविधियों में शामिल होकर कौशल विकास करें। हालांकि इन दिनों कक्षाएं ऑनलाइन चल रही हैं इसलिए सृजनात्मक क्षमता बढ़ाने की गतिविधियों को भी ऑनलाइन माध्यम में शामिल करने को कहा गया है। इन सब के साथ ही प्रत्येक विद्यालय में पुस्तकालय विकसित करने के भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। कहा गया है कि बच्चों को पढ़ने के लिए भी प्रेरित किया जाए। शिक्षक पुस्तकालय में चार्ट आदि भी लगाएं जिसमें बताया जाए कि वहां रखी किताबों का प्रयोग किस तरह करना है। इसी क्रम में बच्चों द्वारा सृजित साहित्य जैसे कहानी, कविताओं आदि को अनिवार्य रूप से पुस्तकालय में रखने की व्यवस्था की जाए। |
टीवी-स्मार्टफोन न रहने पर ग्राम पंचायतें करेंगी बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में मदद, गाइडलाइन जारी Posted: 19 Aug 2020 06:33 PM PDT टीवी-स्मार्टफोन न रहने पर ग्राम पंचायतें करेंगी बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई में मदद, गाइडलाइन जारी नई दिल्ली। दूरदराज के इलाकों में जिन छात्रों के पास ऑनलाइन पढ़ाई के लिए टीबी-स्मार्टफोन नहीं है उनकी मदद पंचायतें करेंगी। केंद्र सरकार ने राज्यों की ऑनलाइन क्लास और सीबीएसई सर्वे रिपोर्ट के आधार पर 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। नई गाइडलाइन में छात्रों की मदद के लिए पंचायतों को भी जोड़ने का प्रावधान किया गया है। पंचायतें नोट बच्चों तक पहुंचाने के साथ-साथ गांव के सामुदायिक केंद्र या सुविधा केंद्र में लगे टीवी को भी ऑनलाइन क्लास से जोड़ेंगी। केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार देर शाम एनसीईआरटी विशेषज्ञों द्वारा सैयार नई गाइडलाइन जारी की है। सीबीएसई के सर्वे में सामने आया है कि गणित और बिज्ञान विषय को समझने में छात्रों को सबसे अधिक दिक्कत आ रही है। |
NCERT की किताबें अब ऑडियो फॉर्मेट में, ऑडियो बुक्स की सुविधा ई-पाठशाला एप पर मिलेगी Posted: 19 Aug 2020 06:25 PM PDT NCERT की किताबें अब ऑडियो फॉर्मेट में, ऑडियो बुक्स की सुविधा ई-पाठशाला एप पर मिलेगी एनसीईआरटी ने पहली से बारहवीं तक के बच्चों की सुविधा के लिए अपनी सभी किताबों का ऑडियो फॉर्मेट जारी किया है। छात्रों एवं शिक्षकों को ऑडियो बुक्स की यह सुविधा अब ई- पाठशाला मोबाइल एप पर भी मिलेगी। एनसीईआरटी की इन किताबों को ऑडियो फॉर्मेट में सेंट्रल इंस्टीट्यूट... ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी ने लांच किया हैं। यह ऑडियो किताबें दिव्यांग बच्चों (चिल्डन विद स्पेशल नीड्स) के लिए विशेष उपयोगी साबित होंगी। एनसीईआरटी की किताबों को ऑडियो फार्मेट में जारी करने के बारे में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। |
Posted: 19 Aug 2020 06:24 PM PDT मानव सम्पदा पोर्टल पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सूचना अपलोड न करने पर DIOS का रोका जाएगा वेतन : सचिव। प्रयागराज : मानव संपदा पोर्टल पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सूचनाएं अपलोड न करने पर अब जिला विद्यालय निरीक्षकों का वेतन रोका जाएगा। पोर्टल पर अब तक मात्र 35 प्रतिशत कार्मिकों की सूचनाएं अपलोड होने को गंभीरता सेलेते हुए विशेष सचिव कुमार राघवेन्द्र सिंह ने मंगलवार को सभी डीआईओएस को पत्र लिखा है। अब तक 105138 कार्मिकों में से 92072 पंजीकृत हुए हैं और उनमें से मात्र 36934 की प्रविष्टियां सत्यापित हो सकी हैं। इस काम में प्रयागराज, आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़, बस्ती, गोरखपुर, बरेली, चित्रकूट, देवीपाटन, अयोध्या, कानपुर, लखनऊ, मेरठ और वाराणसी मंडल की प्रगति असंतोषजनक । मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाला काम होने के बावजूद डाटा फीडिंग में लापरवाही मिलने पर डीआईओएस के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई भी हो सकती है। मानव संपदा पोर्टल पर सूचनाएं अपलोड करना शीर्ष प्राथमिकता का काम है। जल्द से जल्द इसे पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। लेकिन कई जिलों में काम पिछड़ा हुआ है। यदि स्थिति नहीं सुधरी तो डीआईओएस के वेतन रोकने की संस्तुति की जाएगी। -डॉ.महेन्द्र देव, अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक मानव संपदा पोर्टल पर सिर्फ 35 फीसदी कर्मचारियों की सूचना अपलोड हुई प्रयागराज समेत 14 मंडलों में डाटा फीडिंग संतोषजनक न होने पर शासन गंभीर 105138 शिक्षकों-कर्मचारियों में 36934 की सूचनाएं ही अपलोड हो सकीं |
अवकाश व समय सारिणी की नई गाइडलाइन जारी होने पर बेसिक शिक्षकों में असंतोष Posted: 19 Aug 2020 07:11 PM PDT अवकाश व समय सारिणी की नई गाइडलाइन जारी होने पर बेसिक शिक्षकों में असंतोष समय से अधिक स्कूलों में रुकने के आदेश से शिक्षकों में नाराजगी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ का कहना है कि अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा की ओर से जारी आदेश में ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवकाश के बारे में जारी गाइडलाइन को सत्र 2021- 2022 में लागू करने की बात कही गई है, जबकि स्थानीय अधिकारियों ने नए नियम को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। शिक्षक संघ का कहना है कि जब स्कूल बच्चों के लिए बंद है तो ऐसे में 15 मिनट पहले आने और 30 मिनट बाद जाने के नियम को लागू करने का क्या औचित्य है। इस संबंध में बीएसए से आदेश जारी होना चाहिए न कि ब्लाक स्तर से। शिक्षक संघ ने बीएसए के आदेश के बिना खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से आदेश जारी करने का विरोध किया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव ने स्कूलों की पेंटिंग का कार्य विद्यालय अवधि के बाद करने का विरोध किया है। |
फ़तेहपुर : नवचयनित 24 ARP का पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची Posted: 19 Aug 2020 04:26 AM PDT |
हाथरस : प्र0अ0/स0अ0/शिक्षामित्र/अनुदेशकों के नाम से पत्र प्राप्त कराए जाने के सम्बन्ध में Posted: 19 Aug 2020 07:25 AM PDT |
हाथरस : निःशुल्क यूनिफार्म वितरण के सम्बन्ध में नवीन निर्देश जारी, देखें Posted: 19 Aug 2020 07:25 AM PDT |
You are subscribed to email updates from प्राइमरी का मास्टर ● इन | Primary Ka Master | District News | Basic Shiksha | Shikshamitra. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |