तहकीकात न्यूज़ |
- राजस्थान में अब शराब और बीयर होगी महंगी .....
- संजय सिंह ने विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया...
- पेट्रोल की कीमतों में लगातार छठें दिन यानि मंगलवार को बढ़ोतरी .....
- अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा का अहंकार इन दिनों सिर चढ़कर बोल रहा.....
- सभी जरूरी चीजों पर टैक्स घटाया गया ,जाने पुरी खबर ...
- यूरिया खाद के लिए किसानों की उमड़ी भीड़ से उड़ रही सोसल डिस्टनसिंग की धज्जियां
- छुट्टा पशुओं को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े गांव में पुलिस बल व पीएसी तैनात
- गोण्डा रेलखंड पर पिकौरा रेलवे क्रॉसिंग के पास लड़की का शव मिलने से हड़कंप
- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक योगेंद्रपाल सिंह यादव का लम्बी बीमारी के बाद निधन
- अस्पताल के छत से मरीज ने लगाई छलांग, मृत्यु
- दिनदहाड़े खेत मे किसान की धारदार हथियार से हत्या..... क्षेत्र में फैली सनसनी.....
- फिट इंडिया फ्रीडम मूवमेन्ट अभियान के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा वाकाथन का आयोजन किया गया।
- पत्रकार से अभद्रता करना कोटेदार को पड़ा महंगा मुकदमा दर्ज
| राजस्थान में अब शराब और बीयर होगी महंगी ..... Posted: 24 Aug 2020 11:04 PM PDT राजस्थान में अब शराब और बीयर महंगी होगी । यहां विधानसभा में राजस्थान आबकारी संशोधन विधेयक,2020 पारित किया गया। इसके तहत शराब व बीयर पर सरचार्ज लगाया गया है। शराब व बीयर की प्रति बोतल पर 20 रुपए व अद्धे एवं पव्वे पर 5 रुपए सरचार्ज लगेगा। आबकारी संशोधन विधेयक में सरकार ने कहा है कि जीएसटी से राज्य के पास कर लगाने की सीमित शक्तियां रह गई है। |
| संजय सिंह ने विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया... Posted: 24 Aug 2020 10:53 PM PDT संजय सिंह ने विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया फर्जी FIR पर विशेषाधिकार हनन का नोटिस राज्य सभा के सभापति को नोटिस दिया लखनऊ के पुलिस कमिश्नर के खिलाफ नोटिस उत्तर प्रदेश के 9 जिलों के एसपी और इंस्पेक्टर को नोटिस राज्य सभा में तलब करने की उठाई मांग सर्वोच्च सदन के सदस्य के खिलाफ फर्जी FIR संजय सिंह ने ट्वीट कर चेतावनी दी पुलिस अफसरों को संजय सिंह ने चेतावनी दी |
| पेट्रोल की कीमतों में लगातार छठें दिन यानि मंगलवार को बढ़ोतरी ..... Posted: 24 Aug 2020 07:29 PM PDT पेट्रोल की कीमतों में लगातार छठें दिन यानि मंगलवार को बढ़ोतरी हो गई है. पिछले 10 दिन में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दिया है. मंगलवार को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम 11 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं. चेन्नई में पेट्रोल का दाम 9 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है |
| अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा का अहंकार इन दिनों सिर चढ़कर बोल रहा..... Posted: 24 Aug 2020 07:15 PM PDT समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा का अहंकार इन दिनों सिर चढ़कर बोल रहा है। अपने अहंकार में भाजपा नेतृत्व ने भाषा और आचरण की मर्यादा को तिलांजलि दे दी है और राजनीति की गरिमा से भी खिलवाड़ करने में संकोच नहीं किया है। भाजपा नेतृत्व का संविधान और लोकतंत्र की व्यवस्थाओं में भी भरोसा नहीं रह गया है इसीलिए ऐसे दुस्साहसपूर्ण दावे किए जा रहे हैं कि उनकी सरकार हमेशा सत्ता में बनी रहेगी। लोकतंत्र में तो हर पांच वर्ष बाद जनता अपने जनप्रतिनिधियों-सांसदो, विधायकों का चुनाव करती है। जबरन सत्ता पर काबिज रहने का दावा तो संविधान के अनुरूप आचरण के विपरीत तानाशाही मानसिकता की साजिश का संकेत देता है। पिछले दिनों कन्नौज की एक घटना की बिना किसी संदर्भ के सत्तारूढ़ दल के शीर्ष नेतृत्व ने चर्चा की। इसमें जिस भाषा का इस्तेमाल हुआ उससे राजनीति की साख को भी बट्टा लगा। पद का अन्यथा इस्तेमाल सत्ता के दुरूपयोग की अवांछित दुर्घटना ही मानी जाएगी। उत्तर प्रदेश में साढ़े तीन वर्षों में भाजपा सरकार ने अनावश्यक मुद्दों में उलझाकर राज्य का बहुत अहित किया है। जनता के साथ यह बड़ा छल और धोखा है। दिन प्रतिदिन प्रदेश में गम्भीर अपराधिक घटनाएं घट रही हैं। अपराधियों पर कोई अंकुश नहीं रह गया है। अपनी नफरत और समाज को बांटने वाली हरकतों को भाजपा छोड़ने का नाम नहीं लेगी क्योंकि उसी के सहारे उसकी सम्पूर्ण राजनीति संचालित होती है। भाजपा को आरएसएस निर्देशित करता है जिसका स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों से कोई नाता रिश्ता नहीं रहा है। सच तो यह है कि भाजपा सरकार की हर मोर्चे पर विफलता जग जाहिर है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है, कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है, अफसरशाही बेलगाम है और सत्ता दल के विधायक-सांसद भी अपनी सरकार के कामों पर उंगली उठा रहे हैं। इस सबसे त्रस्त मुख्यमंत्री जी ने सन् 2004 के लोकसभा चुनाव का सहारा लेकर अपने विरोध की दिशा मोड़ने का घटिया प्रयास किया है। लेकिन तब भी न तो वह जनता को बहका पाए थे और नहीं उसके वोट हथिया पाए थे। उनका ब्रम्हास्त्र अब उन्हीं के पास वापस आएगा। मुख्यमंत्री को सत्य का आचरण का पालन करना चाहिए। उत्तर प्रदेश में ऐसी पहली सरकार है जो सत्य के अलावा कुछ भी बोलती रहती है। लोकतंत्र में सरकारें संविधान के आधार पर ही चलती है। पर यहां तो भाजपा ने संविधान के प्रति सम्मान भाव को ठेस पहुंचाने का इरादा जाहिर कर दिया है। भाजपा को यह हमेशा स्मरण रखना चाहिए कि लोकतंत्र मं जनता सर्वोपरि होती है। जनता भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा बहुत अच्छी तरह पहचान चुकी है। |
| सभी जरूरी चीजों पर टैक्स घटाया गया ,जाने पुरी खबर ... Posted: 24 Aug 2020 06:06 PM PDT वित्त मंत्रालय ने बताया कि GST जब लागू हुआ था, तो बड़ी संख्या में उत्पादों पर टैक्स घटा, इस वक्त 28 परसेंट टैक्स के दायरे में सिर्फ लग्जरी और नुकसान पहुंचाने वालीं चीजें शामिल हैं. 28 परसेंट के दायरे में पहले 230 चीजें थीं, जिसमें से 200 चीजों को निचले टैक्स स्लैब में डाल दिया गया है. हाउसिंग सेक्टर को 5 परसेंट स्लैब में डाला गया है, जबकि अफोर्डेबल हाउसिंग को 1 परसेंट में रखा गया है. GST की प्रक्रियाओं को पूरी तरह से ऑटोमैटिक कर दिया गया है. इसके अलावा अबतक 50 करोड़ रिटर्न ऑनलाइन दाखिल हो चुके हैं, और 131 करोड़ ई-वे बिल जेनरेट हुए हैं. |
| यूरिया खाद के लिए किसानों की उमड़ी भीड़ से उड़ रही सोसल डिस्टनसिंग की धज्जियां Posted: 24 Aug 2020 07:41 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा यूरिया खाद के लिए किसानों की उमड़ी भीड़ से उड़ रही सोसल डिस्टनसिंग की धज्जियां लायन आर्डर क्या दोपहिया सवारियों के लिए ही है जो मास्क ना लगाने पर पुलिस द्वारा जुर्माना वसूला जाता है। गोण्डा। अल्लीपुर समिति पर पुलिस प्रशासन की लापरवाही सामने आयी। इतनी भीड़ इकट्ठी करने का मतलब है संक्रमण को दावत देना। गोण्डा जिले के विकास खण्ड बभनजोत के अल्लीपुर समिति की है जहां खाद के लिए हजारों की संख्या में किसानों की भीड़ देखने को मिली यहाँ कोरोना संक्रमण का डर नही दिखा। सोसल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ती दिख रही थी अगर किसान को खाद समय से नही मिलता है तो कही न कही यहां सम्बन्धित बिभाग की लापरवाही दिख रही हैं। भीड़ को देखकर जब हमने सचिव से बात करना चाहा तो उनका नंबर स्विच ऑफ जा रहा था। |
| छुट्टा पशुओं को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े गांव में पुलिस बल व पीएसी तैनात Posted: 24 Aug 2020 07:38 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा छुट्टा पशुओं को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े गांव में पुलिस बल व पीएसी तैनात गोण्डा।रविवार को आवारा पशुओं को लेकर दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।स्थित की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल व पीएसी तैनात कर दी गयी है अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार स्वयं गांव में कैम्प कर रहे है। मामला कौड़िया बाजार थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सेहरियाकला के मजरा जोलाहन पुरवा व चमारनडीहा का है जहां दोनो मजरा के लोग अपने खेतों की रखवाली कर रहे थे उसी बीच आवारा पशुओं को हांकने को लेकर कहासुनी हो गयी देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया दोनो पक्षो के बीच जमकर लाठी डंडे बरसे।बीच बचाव करने गए लोगों को भी चोटें आईं हैं।सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी दुबहा बाजार ॠषि केश मणि त्रिपाठी थाना प्रभारी कौडिया बाजार मामला शांत कराने का प्रयास किया लेकिन बात बनती देख इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी उसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने स्वयं मोर्चा संभाला। राजू, धनी राम,संतोष कुमार,मथुरा प्रसाद सहित कई लोगों को गंभीर चोटे आई है मारपीट होता देख ड्यूटी से आ रहे लाइन मैन उमेश सिंह व माधव सिंह भी बीच बचाव करने पहुंच थे उन्हे भी चोटे आयी है। मौके पर पुलिस बल व पीएसी के जवान मुस्तैद हैं।सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां कुछ लोगों की स्थिति गंभीर होने के कारण उनको जिला चिकित्सालय गोंडा रेफेर कर दिया गया है।वही सेहरिया कला जोलहान पुरवा के वसीमुन व जीयाना सहित अन्य महिलाओं का आरोप है कि पुलिस वर्दी में कुछ लोग घर में हलकर तोड़ फोड़ का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष कौड़िया बाजार मनोज सिंह ने बताया कि दो समुदायों के बीच आवारा पशुओं को लेकर मारपीट हुई है फिलहाल मामला शांत है जो भी लोग इसमे सम्मिलित 18 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।दोषियों को बख्शा नही जाएगा। |
| गोण्डा रेलखंड पर पिकौरा रेलवे क्रॉसिंग के पास लड़की का शव मिलने से हड़कंप Posted: 24 Aug 2020 07:36 AM PDT राकेश सिंह गोंडा गोण्डा रेलखंड पर पिकौरा रेलवे क्रॉसिंग के पास लड़की का शव मिलने से हड़कंप मनकापुर गोंडा : सोमवार तडके मनकापुर गोंडा रेल खंड पर किशोरी का शव मिलने से हडकंप मच गया | सूचना पर पहुची मनकापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया | मिली जानकारी के अनुसार मनकापुर पुलिस को सुचना मिली कि झिलाही-मोतीगंज रेलखंड के बीच अपलाइन पर पिकौरा रेलवे क्रासिंग के पास एक लड़की का शव पड़ा है | सूचना उपरांत पहुची मनकापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछ ताछ की | जानकारी हासिल होने पर मृतका की पहचान मोतीगंज थाना क्षेत्र के सोहास करमोहनी गाँव निवासी स्व ओम प्रकाश गुप्ता की १८ वर्षीय पुत्री पूनम के रूप में हुई | पुलिस की सूचना पर पहुचे परिजनों ने बताया कि रविवार दोपहर पूनम घर से अज्ञात हालत में गायब हो गयी थी, जिसे देर शाम तक खोजा गया गया जिसका अब शव बरामद हो रहा है |
| समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक योगेंद्रपाल सिंह यादव का लम्बी बीमारी के बाद निधन Posted: 24 Aug 2020 07:32 AM PDT ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक योगेंद्रपाल सिंह यादव का लम्बी बीमारी के बाद निधन पीजीआई लखनऊ में आज इलाज के दौरान ली अंतिम साँस 77 वर्ष की उम्र में हुआ पूर्व विधायक का निधन कानपुर देहात में बाबू जी के नाम से जाने जाते थे योगेंद्रपाल गांव की राजनीति से किया था राजनैतिक सफर शुरू , विधानसभा तक थे पहुचे देर शाम पुखरायां पहुचेगा उनका पार्थिव शरीर 2012 के विधानसभा चुनाव में भोगनीपुर से बने थे सपा विधायक ब्लाक प्रमुख से लेकर विधान परिषद सदस्य पर रहे थे काबिज |
| अस्पताल के छत से मरीज ने लगाई छलांग, मृत्यु Posted: 24 Aug 2020 07:30 AM PDT कैलाश सिंह विकास अस्पताल के छत से मरीज ने लगाई छलांग, मृत्यु काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुंदर लाल अस्पताल स्थित सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के कोविड वार्ड मे भर्ती वाराणसी के फूलपुर निवासी 21 वर्षीय मरीज़ के चौथी मंजिल से कूद कर गिरने से दुखद मृत्यु हो गई। इस मरीज़ को सर्वप्रथम 16 अगस्त को मानसिक अस्वस्थता के कारण आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में लाया गया था, जहां संबंधित चिकित्सकों द्वारा उसकी जांच कर उसे चिकित्सा हेतु होल्डिंग एरिया में रखा गया। इलाज के दौरान नियमानुसार मरीज़ का सैंपल 19 अगस्त को कोविड परीक्षण के लिए भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट 22 अगस्त को पॉज़िटिव आई और उसी दिन मरीज़ को कोविड वॉर्ड में शिफ़्ट कर दिया गया। भर्ती होने पर मरीज़ को साइकोसिस (मानसिक रोग) से ग्रसित पाया गया और उसका संबंधित चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा था। इस बीच मरीज़ का व्यवहार लगातार बहुत असामान्य था, वह बार बार अपना बेड छोड़कर दूसरे मरीज़ों के पास जाता रहा। इसी दौरान 23.08.2020 को सुबह मरीज़ ने खिड़की से कूदने का प्रयास किया। उस समय मरीज़ को समझा बुझा कर वापस बेड पर लाया गया, उसे दवा दी गई और उसकी काउंसिलिंग की गई, साथ ही साथ संभी संबंधित विशेषज्ञों द्वारा तत्परता से इलाज किया जाता रहा। चूंकि मरीज़ को कोविड का हल्का संक्रमण था, उसके असामान्य व्यवहार को देखते हुए उसके परिजनों को सुझाव दिया गया कि अस्पताल आकर उसे संयत करें अथवा उसे घर पर ही क्वॉरंटाइन कर दवाएं देकर उसका इलाज करें। मरीज़ के परिवार ने इससे इनकार कर दिया और कहा कि अस्पताल में ही उसका इलाज किया जाए। इस स्थिति में मरीज का इलाज सुचारू रूप से अस्पताल में चलता रहा परंतु दुर्भाग्य से 23.08.2020 को रात्रि लगभग 11 बजे मरीज़ ने अस्पताल की खिड़की से छलांग लगा दी। घटना के उपरांत तुरंत उसे ट्रॉमा सेन्टर ले जाया गया, जहां पंहुचने पर चिकित्सकों ने जांच कर बताया कि पंहुचने से पहले ही मरीज़ की दुखद मृत्यु हो चुकी थी। |
| दिनदहाड़े खेत मे किसान की धारदार हथियार से हत्या..... क्षेत्र में फैली सनसनी..... Posted: 24 Aug 2020 07:20 AM PDT अरविन्द शर्मा । कानपुर देहात । दिनदहाड़े खेत मे किसान की धारदार हथियार से हत्या..... क्षेत्र में फैली सनसनी..... कानपुर। यूपी के जनपद कानपुर देहात में आज दिन दहाड़े खेत पर किसान की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या होने से सनसनी फैल गई। किसान की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया। दिनदहाड़े किसान की हत्या की सूचना पर पुलिस आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे। वहीं पुलिस ने फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम की मदद से साक्ष्य एकत्र किए। दरअसल जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव के बाहर खेत पर बारा गांव के रहने वाले 45 वर्षीय राकेश पाल को अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी..... हमलावरों ने राकेश पर धारदार हथियार से कई बार वार कर निर्मम हत्या कर दी..... राकेश पाल की हत्या उस समय हुई जब वह सुबह अपने खेत से जानवरो का चारा लेने गया था..... काफी समय बीत जाने के बाद भी जब राकेश घर नहीं पहुचा तो परिजनों ने उसकी तलाश करने के लिए खेत पहुंचे.... जहा उसका रक्तरंजित शव देख सबके होश उड़ गए और कोहराम मच गया..... वहीं दिनदहाड़े खेत पर किसान राकेश की हत्या की सूचना ने क्षेत्र में सनसनी फैल गई..... जिसके बाद परिजनो और ग्रामीणों का हुजूम घटना स्थल पर उमड़ पड़ा.... वहीं परिजनों ने राकेश की हत्या की सूचना पुलिस को दी..... जिसके बाद पुलिस आलाधिकारी भारी पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी...... जहा पुलिस अधिकारियों ने राकेश के परिजनों और गांव के ग्रामीणों से पूछताछ की..... वही फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किए..... वहीं घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधिकारियों ने डॉग स्क्वायड की मदद ली.... लेकिन वो भी नाकाम साबित हुआ..... परिजनों की माने तो राकेश का किसी से कोई विवाद नहीं था..... वो शान्त स्वभाव के थे.... रोज सुबह घर से खेत आते थे सुबह और यहाँ से जानवरो का चारा ले जाते थे..... आज भी वो घर से चारा लेने आये थे.... लेकिन काफी देर बाद भी राकेश जब घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश में खेत मे आये जहां उसका शव राकेश के खेत के बगल वाले खेत मे पड़ा मिला वहीं गांव के ग्रामीण की माने तो उसने दूर से राकेश को खेत पर भागते देखा था.... वह गिरता पड़ता भाग रहा था.... जब उसने वहा आकर देखा तो राकेश नहीं मिला.... उसके बाद वह अपने खेत चला गया.... उसने इसकी जानकारी राकेश के परिजनों को भी दी थी..... वहीं पुलिस अधिकारियों की माने तो राकेश की खेत पर हत्या किए जाने की सूचना पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी है..... शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया..... जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.... |
| फिट इंडिया फ्रीडम मूवमेन्ट अभियान के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा वाकाथन का आयोजन किया गया। Posted: 24 Aug 2020 07:06 AM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी फिट इंडिया फ्रीडम मूवमेन्ट अभियान के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा वाकाथन का आयोजन किया गया। वाराणसी 24 अगस्त,2020: भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त,2020 से 02 अक्टूबर, 2020 तक चलाये जा रहे 'फिट इंडिया फ्रीडम मूवमेन्ट' अभियान के अन्तर्गत आज 24 अगस्त, 2020 को वाराणसी मंडल के यांत्रिक समाडी विभाग के तत्त्वावधान में पूर्वोत्तर रेलवे के मिनी स्टेडियम,लहरतारा में वाकाथन का आयोजन किया गया। वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(समाडी) श्री सत्यप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सनथ जैन की देख-रेख में आयोजित इस वाकाथन में रेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन के दौरान प्रतिभागियों ने कोविड-19 के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए 04 किलोमीटर का वाकाथन पूर्ण किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, श्री सुनील सेठ (चीफ ओएस, मैकेनिकल) आमन्त्रित थे। श्री सेठ ने अपने कैरियर में भारतीय टीम तथा रेलवेे की टीम में अपना अमूल्य योगदान दिया है तथा युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणस्रोत हैं। इस अवसर पर श्री सुनील सेठ ने युवा खिलाड़ियों, कर्मचारियों व अधिकारियों से अपने अनुभव साझा किए तथा रेलवे की व्यस्त दिनचर्या में स्वास्थ्य की देखभाल के लिए उत्प्रेरित किया। 'फिट इंडिया फ्रीडम मूवमेन्ट' का उद्देष्य सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जन सामान्य को स्वस्थ्य एवं दुरूस्त रखना है। कोरोना संक्रमण काल में सभी का स्वस्थ्य एवं दुरूस्त होना आवश्यक है। अतः सभी के स्वस्थ्य एवं दुरूस्त रहने हेतु जागरूक करने के उद्देष्य से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसमें व्यक्ति कहीं पर भी रहकर अपने को गतिमान रखते हुए व्यायाम एवं पैदल चालन आदि कर सकते है। इस तरह के आयोजन आगे भी आयोजित होते रहेंगेे। |
| पत्रकार से अभद्रता करना कोटेदार को पड़ा महंगा मुकदमा दर्ज Posted: 24 Aug 2020 07:00 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा पत्रकार से अभद्रता करना कोटेदार को पड़ा महंगा मुकदमा दर्ज छपिया, गोण्डा। पुलिस ने एक दैनिक समाचार पत्र के रिपोर्टर की तहरीर पर एक कोटेदार सहित अन्य के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। एसओ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। छपिया थाना क्षेत्र के भरथीपुर गांव निवासी राजकुमार विश्वकर्मा ने तहरीर दी है जिसमें कहा गया है कि वह एक दैनिक समाचार पत्र का रिपोर्टर है। शनिवार को वह वीरापुर में राशन वितरण का कवरेज करने गया था। कोटेदार की दुकान के बगल लॉकडाउन के दिन चाय की दुकान पर चाय बना रही एक महिला ने बिना किसी वजह के पानी फेंक दिया। राज कुमार का कहना है कि इससे उसके कपड़े और मोबाइल भीग गया। इसकी शिकायत जब उसने कोटेदार से की तो उसने भी उसके साथ अभद्रता की। छपिया थानाध्यक्ष संजय तोमर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर कोटेदार सहित अन्य लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। |
| You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |