आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 25, 2020

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …


आजमगढ़ : ग्रामीण क्षेत्रो में बढ़ा कोरोना संक्रमण, 20 नए कंटेन्मेंट जोन बनाये गए

Posted: 25 Aug 2020 02:13 AM PDT

आजमगढ़ 25 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में अनलाक-3 के सम्बन्ध में निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया कि दिनॉक 24 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-सामान्य बस्ती, राजस्व ग्राम खरियरा, तहसील लालगंज, 2-राजस्व ग्राम रणमो (तिराहे पर गेट के पास), तहसील लालगंज, 3-सुमन चैहान के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम बैलाकोल तहसील सदर, 4-केशव जवाहिर के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम कयामपुर तहसील सदर, 5-ऋषिकेश मिश्रा के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम बिजौरा तहसील सदर, 6-राजस्व ग्राम बसही बन्देदासपुर के आंशिक क्षेत्र (पश्चिम तिवारी का पुरवा), तहसील निजामाबाद, 7-वार्ड नं0 8 लोहिया नगर, नगर पंचायत फूलपुर, 8-राजस्व ग्राम फूलपुर देहात तहसील फूलपुर,

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : बाढ़ के पानी डूबने से पूर्व बीडीसी की मौत, मचा कोहराम

Posted: 24 Aug 2020 10:52 PM PDT


महराजगंज थाना क्षेत्र के आराजी शंकरपुर निवासी व पूर्व बीडीसी सदस्य थे मृतक लालजी यादव, एसडीएम सगड़ी व थानाध्यक्ष मौके पर पंहुचे

आजमगढ़ : महराजगंज थाना क्षेत्र के आराजी शंकरपुर निवासी व पूर्व बीडीसी सदस्य लालजी यादव का घर के पास स्थित बाढ़ का पानी भरे गहरे गढ्ढे में पैर फिसलने के बाद डूबने से मौत हो गई, घटना के लगभग आधा घंटा बाद परिजनों को जानकारी होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पूर्व बीडीसी सदस्य लालजी यादव पुत्र किरोधन यादव उम्र (45) वर्ष आज सुबह 6:00 बजे के लगभग शौच

आगे पढ़ें …

आजमगढ़: रंजिश में हुई भिड़ंत,बीडीसी की गोली लगने से मौत, हुई तोड़फोड़

Posted: 24 Aug 2020 11:23 AM PDT

निजामाबाद के नवादा बाजार की घटना, ताबड़तोड़ हो रही हत्याओं से हुई कानून व्यवस्था सवालो के घेरे में 

आजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार की रात साढ़े नौ बजे दो पक्षों में किसी बात को लेकर संघर्ष हो गया। संघर्ष में जमकर लाठी डंडे तो चले ही इसी बीच किसी ने गोली चला दी जो एक पक्ष के क्षेत्र पंचायत सदस्य को जा लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे नाराज दूसरे पक्ष ने कई वाहनों में तोड़फोड़ किया है। घटना की जड़ में चुनावी रंजिश वजह बताई जा रही है। एसपी सुधीर सिंह समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंची है। जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के नवादा बाजार में रात लगभग साढ़े आठ बजे दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला बढ़ता गया और दो पक्ष आमने सामने हो गए थे, उसी दौरान भीड़ में से किसी ने फायरिंग कर दी, जिससे एक पक्ष के नवादा निवासी बीडीसी सुरेंद्र यादव उम्र 35 वर्ष पुत्र कवलू यादव की मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गई। इससे आक्रोशित लोगों दूसरे पक्ष ने पर बाजार खड़े दो दोपहिया

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : 118 नए कोरोना संक्रमित मिले, जिले में अब तक 2754

Posted: 24 Aug 2020 07:34 AM PDT

 अब तक 1894 स्वस्थ हुए , वर्तमान  में 814 एक्टिव केस हैं

आजमगढ़ 24 अगस्त --  कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , सोम वार को भी नए कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं  । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज  प्रेषित सैम्पल्स में से 118 व्यक्तियों की जाॅच

आगे पढ़ें …

दो दिन बाद सक्रिय हो जायेगा मेडिकल कालेज में आरटी पीसीआर लैब -डीएम

Posted: 24 Aug 2020 06:48 AM PDT


लैब में ऑटोमेटेड आरएनए स्ट्रक्चर भी स्थापित होगा जिससे प्रतिदिन जाॅच करने की क्षमता 300 से बढ़कर 700 हो जायेगी - डीएम

आजमगढ़ 24 अगस्त-- जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर आजमगढ़ में बनाये जा रहे आरटी पीसीआर लैब का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि आरटी पीसीआर लैब दो दिन बाद सक्रिय हो जायेगा, आरटी पीसीआर लैब से प्रतिदिन 300 मरीजों की जाॅच की जा सकती है। आरटी पीसीआर लैब में ऑटोमेटेड आरएनए स्ट्रक्चर भी स्थापित किया जायेगा, इसके स्थापित हो जाने से प्रतिदिन मरीजों के जाॅच करने की क्षमता 300 से बढ़कर 700 हो जायेगी।
जिलाधिकारी ने राजकीय मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि 03 जनरेटर एवं ऑटोमेटेड आरएनए स्ट्रचर मंगाने के लिए

आगे पढ़ें …

अन्य इलाज के दौरान पॉजिटिव मिले मरीजो के ईलाज में सहयोग करें निजी चिकित्सक- डीएम

Posted: 24 Aug 2020 06:23 AM PDT

डीएम ने आईएमए व निजी डाक्टरों के साथ बैठक की
जो चिकित्सक अपने अस्पताल को कोविड-19 अस्पतालों में कन्वर्ट करना चाहते हैं, कार्ययोजना उपलब्ध कराएं - डीएम

आजमगढ़ 24 अगस्त-- कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईएमए के पदाधिकारी व प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टरों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टरों से अपील किया है कि जिन-जिन अस्पतालों के कोरोना संक्रमित मरीजों को राजकीय मेडिकल कालेज में रेफर किये जा रहे हैं, उन अस्पतालों के मरीज का जिस बिमारी का ईलाज चल रहा है, उससे संबंधित डाक्टरों को राजकीय मेडिकल कालेज आजमगढ़ में भेजकर डाक्टरों से समन्वय स्थापित कर भर्ती हुए मरीजों के ईलाज में सहयोग प्रदान करें और मरीज के चल रहे ईलाज में दिशा निर्देश भी दें, जिससे भर्ती हुए मरीज जल्द से जल्द ठीक हो सके।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टरों को निर्देश दिये कि जो मरीज ओपीडी में आ रहे हैं, उनका आक्सीजन लेवल व तापमान चेक करने के लिए अस्पताल में पल्स आक्सीमीटर व इन्फ्रारेड थर्मामीटर की व्यवस्था करायें एवं मरीजों को सेनिटाइज

आगे पढ़ें …

आधार कार्ड के साथ ई-पाॅस मशीन पर अंगूठा लगवा कर ही बेचें उर्वरक- एडीएम

Posted: 24 Aug 2020 05:53 AM PDT

थोक उर्वरक व्यावसायियों एवं उर्वरक प्रदायकर्ताओं के साथ बैठक कर एडीएम ने दिए निर्देश

आजमगढ़ 24 अगस्त-- जिलाधिकारी के मार्ग निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में थोक उर्वरक व्यावसायियों एवं उर्वरक प्रदायकर्ताओं के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने समस्त संबंधित उर्वरक कम्पनियों के थोक उर्वरक व्यावसायियों को निर्देश दिये कि जब फुटकर विक्रेताओं को बिक्री जाये, तब उर्वरक के फुटकर विक्रेताओं के दुकान पर पहुॅचने तक एक्नाॅलेज कर दिया जाय, जिससे उनके उर्वरक स्टाॅक को ई-पाॅस मशीन से सत्यापित किया जा सके। उर्वरकों की बिक्री ई-पाॅस मशीन से ही किया जाय एवं आधार कार्ड के साथ ई-पाॅस मशीन पर अंगूठा भी लगवाया जाय। जिन फुटकर उर्वरक विक्रेताओं का ई-पाॅस मशीन खराब है, उनको उर्वरक न दिया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि कृषक की इच्छा के विरूद्ध उर्वरकों के साथ किसी अन्य उर्वरक या रसायन को टैग न

आगे पढ़ें …

नए सत्र में आज़मगढ़ विश्वविद्यालय आरम्भ करने की मांग पर ज्ञापन सौंपा

Posted: 24 Aug 2020 05:43 AM PDT


विश्वविद्यालय अभियान दल ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौपा

आज़मगढ़ : सोमवार को विश्वविद्यालय अभियान दल ने राज्य सरकार से आज़मगढ़ राज्य विश्वविद्यालय को नए सत्र से शुरू करने की मांग की। इसके लिए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय अभियान के संयोजक डा0सुजीत भूषण ने कहा कि जनपद के छात्र छात्राओं के हितों को देखते हुए नये सत्र से आज़मगढ़ में विश्वविद्यालय का शुभारम्भ करना आवश्यक है। इसकी घोषणा को एक वर्ष से ज्यादा समय बीत चुका है, इसके लिए आवश्यक जमीन की व्यवस्था भी हो चुकी है। रजिस्टार और वित्त अधिकारी के नामों की भी घोषणा हो चुकी है। अब एक अस्थाई

आगे पढ़ें …

आजमगढ़: मुठभेड़ में प्रतिबंधित पशु वध की तैयारी में जुटे 02 गिरफ्तार, 03 फरार

Posted: 24 Aug 2020 05:57 AM PDT

मुबारकपुर पुलिस ने पकड़ा, एक मवेशी, देशी तमन्चा, कारतूस  व 02 अदद चाकू बरामद

आजमगढ़ : बीती रात को पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान क्रम में थाना मुबारकपुर पुलिस द्वारा ग्राम बनकट से मो. जाहिद के ट्यूबवेल प्रतिबंधित मवेशी के वध की तैयारी कर रहे दो वांछित अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से एक देशी तमन्चा व कारतूस 303 बोर , 02 अदद चाकू तथा एक  मवेशी बरामद किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा जघन्य अपराधों के अनावरण हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में दिनांक

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : नशे की लत पूरा करने को चुराते थे मोबाइल फ़ोन, पकड़े गए

Posted: 24 Aug 2020 05:28 AM PDT

मुबारकपुर पुलिस ने 02 शातिर चोरो को 07 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार

आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना पुलिस ने नशे की लत पूरी करने के लिए लोगों का मोबाइल फोन उड़ाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है । इनके पास से चोरी के 07 मोबाइल भी बरामद हुए हैं ।
दिनाक 18.3.020 को श्री रामबचन चौरसिया पुत्र स्व0 श्री विश्वनाथ चौरसिया ग्राम गोछा पोस्ट देवकली तारन थाना मुबारकपुर आजमगढ़ की आटा चक्की से रात में घर से दो मोबाइल फोन एक टार्च और बक्से से ताला तोडकर लगभग 3000 रूपये अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चोरी कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा उपरोक्त द्वारा थाना मुबारकपुर पर अभियोग पंजीकृत कराया था।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा जघन्य अपराधों के अनावरण हेतु

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : एसपी ने खुद जा कर जांची विभिन्न बैंको की सुरक्षा व्यवस्था

Posted: 24 Aug 2020 03:55 AM PDT


बैंक परिसरों में आए लोगों से भी की पूछताछ, कहा सभी बैंकों के सिक्योरिटी गैजेट्स फूलप्रूफ होने चाहिए

आजमगढ़ : सोमवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के के गुप्त और उनके दल के साथ शहर में स्थित महत्वपूर्ण बैंकों जैसे एसबीआई, आईसीआईसीआई आदि बैंकों के सुरक्षा मानकों का गहन निरीक्षण किया । एसपी ने खुद बैंको के सीसीटीवी कैमरों की स्थिति व आपातकालीन सायरन की जांच कर बैंक प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैंक परिसर में खड़े लोगों से पूछताछ भी की गई और उनके वहां आने का कारण भी

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : 23 अगस्त की रिपोर्ट पर बने 10 कंटेन्मेंट ज़ोन, सभी ग्रामीण क्षेत्र में

Posted: 24 Aug 2020 03:18 AM PDT

आजमगढ़ 24 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में अनलाक-3 के सम्बन्ध में निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया कि दिनॉक 23 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जॉच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-मजरा गुलशन नगर, राजस्व ग्राम संजरपुर, तहसील निजामाबाद, 2-मजरा जोलहटी, राजस्व ग्राम भगतपुर, तहसील सगड़ी, 3-प्रदीप कुमार के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम चकधुधरी, तहसील फूलपुर, 4-मितेन्द्र कुमार मिश्र के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम सुलेमापुर, तहसील फूलपुर,

आगे पढ़ें …

Post Bottom Ad

Pages