आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … |
- आजमगढ़ : ग्रामीण क्षेत्रो में बढ़ा कोरोना संक्रमण, 20 नए कंटेन्मेंट जोन बनाये गए
- आजमगढ़ : बाढ़ के पानी डूबने से पूर्व बीडीसी की मौत, मचा कोहराम
- आजमगढ़: रंजिश में हुई भिड़ंत,बीडीसी की गोली लगने से मौत, हुई तोड़फोड़
- आजमगढ़ : 118 नए कोरोना संक्रमित मिले, जिले में अब तक 2754
- दो दिन बाद सक्रिय हो जायेगा मेडिकल कालेज में आरटी पीसीआर लैब -डीएम
- अन्य इलाज के दौरान पॉजिटिव मिले मरीजो के ईलाज में सहयोग करें निजी चिकित्सक- डीएम
- आधार कार्ड के साथ ई-पाॅस मशीन पर अंगूठा लगवा कर ही बेचें उर्वरक- एडीएम
- नए सत्र में आज़मगढ़ विश्वविद्यालय आरम्भ करने की मांग पर ज्ञापन सौंपा
- आजमगढ़: मुठभेड़ में प्रतिबंधित पशु वध की तैयारी में जुटे 02 गिरफ्तार, 03 फरार
- आजमगढ़ : नशे की लत पूरा करने को चुराते थे मोबाइल फ़ोन, पकड़े गए
- आजमगढ़ : एसपी ने खुद जा कर जांची विभिन्न बैंको की सुरक्षा व्यवस्था
- आजमगढ़ : 23 अगस्त की रिपोर्ट पर बने 10 कंटेन्मेंट ज़ोन, सभी ग्रामीण क्षेत्र में
| आजमगढ़ : ग्रामीण क्षेत्रो में बढ़ा कोरोना संक्रमण, 20 नए कंटेन्मेंट जोन बनाये गए Posted: 25 Aug 2020 02:13 AM PDT आजमगढ़ 25 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में अनलाक-3 के सम्बन्ध में निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। |
| आजमगढ़ : बाढ़ के पानी डूबने से पूर्व बीडीसी की मौत, मचा कोहराम Posted: 24 Aug 2020 10:52 PM PDT महराजगंज थाना क्षेत्र के आराजी शंकरपुर निवासी व पूर्व बीडीसी सदस्य थे मृतक लालजी यादव, एसडीएम सगड़ी व थानाध्यक्ष मौके पर पंहुचेआजमगढ़ : महराजगंज थाना क्षेत्र के आराजी शंकरपुर निवासी व पूर्व बीडीसी सदस्य लालजी यादव का घर के पास स्थित बाढ़ का पानी भरे गहरे गढ्ढे में पैर फिसलने के बाद डूबने से मौत हो गई, घटना के लगभग आधा घंटा बाद परिजनों को जानकारी होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पूर्व बीडीसी सदस्य लालजी यादव पुत्र किरोधन यादव उम्र (45) वर्ष आज सुबह 6:00 बजे के लगभग शौच |
| आजमगढ़: रंजिश में हुई भिड़ंत,बीडीसी की गोली लगने से मौत, हुई तोड़फोड़ Posted: 24 Aug 2020 11:23 AM PDT निजामाबाद के नवादा बाजार की घटना, ताबड़तोड़ हो रही हत्याओं से हुई कानून व्यवस्था सवालो के घेरे मेंआजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार की रात साढ़े नौ बजे दो पक्षों में किसी बात को लेकर संघर्ष हो गया। संघर्ष में जमकर लाठी डंडे तो चले ही इसी बीच किसी ने गोली चला दी जो एक पक्ष के क्षेत्र पंचायत सदस्य को जा लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे नाराज दूसरे पक्ष ने कई वाहनों में तोड़फोड़ किया है। घटना की जड़ में चुनावी रंजिश वजह बताई जा रही है। एसपी सुधीर सिंह समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंची है। जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के नवादा बाजार में रात लगभग साढ़े आठ बजे दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला बढ़ता गया और दो पक्ष आमने सामने हो गए थे, उसी दौरान भीड़ में से किसी ने फायरिंग कर दी, जिससे एक पक्ष के नवादा निवासी बीडीसी सुरेंद्र यादव उम्र 35 वर्ष पुत्र कवलू यादव की मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गई। इससे आक्रोशित लोगों दूसरे पक्ष ने पर बाजार खड़े दो दोपहिया |
| आजमगढ़ : 118 नए कोरोना संक्रमित मिले, जिले में अब तक 2754 Posted: 24 Aug 2020 07:34 AM PDT अब तक 1894 स्वस्थ हुए , वर्तमान में 814 एक्टिव केस हैंआजमगढ़ 24 अगस्त -- कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , सोम वार को भी नए कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज प्रेषित सैम्पल्स में से 118 व्यक्तियों की जाॅच |
| दो दिन बाद सक्रिय हो जायेगा मेडिकल कालेज में आरटी पीसीआर लैब -डीएम Posted: 24 Aug 2020 06:48 AM PDT लैब में ऑटोमेटेड आरएनए स्ट्रक्चर भी स्थापित होगा जिससे प्रतिदिन जाॅच करने की क्षमता 300 से बढ़कर 700 हो जायेगी - डीएम |
| अन्य इलाज के दौरान पॉजिटिव मिले मरीजो के ईलाज में सहयोग करें निजी चिकित्सक- डीएम Posted: 24 Aug 2020 06:23 AM PDT डीएम ने आईएमए व निजी डाक्टरों के साथ बैठक की |
| आधार कार्ड के साथ ई-पाॅस मशीन पर अंगूठा लगवा कर ही बेचें उर्वरक- एडीएम Posted: 24 Aug 2020 05:53 AM PDT थोक उर्वरक व्यावसायियों एवं उर्वरक प्रदायकर्ताओं के साथ बैठक कर एडीएम ने दिए निर्देश |
| नए सत्र में आज़मगढ़ विश्वविद्यालय आरम्भ करने की मांग पर ज्ञापन सौंपा Posted: 24 Aug 2020 05:43 AM PDT विश्वविद्यालय अभियान दल ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौपाआज़मगढ़ : सोमवार को विश्वविद्यालय अभियान दल ने राज्य सरकार से आज़मगढ़ राज्य विश्वविद्यालय को नए सत्र से शुरू करने की मांग की। इसके लिए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा गया। |
| आजमगढ़: मुठभेड़ में प्रतिबंधित पशु वध की तैयारी में जुटे 02 गिरफ्तार, 03 फरार Posted: 24 Aug 2020 05:57 AM PDT मुबारकपुर पुलिस ने पकड़ा, एक मवेशी, देशी तमन्चा, कारतूस व 02 अदद चाकू बरामदआजमगढ़ : बीती रात को पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान क्रम में थाना मुबारकपुर पुलिस द्वारा ग्राम बनकट से मो. जाहिद के ट्यूबवेल प्रतिबंधित मवेशी के वध की तैयारी कर रहे दो वांछित अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से एक देशी तमन्चा व कारतूस 303 बोर , 02 अदद चाकू तथा एक मवेशी बरामद किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा जघन्य अपराधों के अनावरण हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में दिनांक |
| आजमगढ़ : नशे की लत पूरा करने को चुराते थे मोबाइल फ़ोन, पकड़े गए Posted: 24 Aug 2020 05:28 AM PDT मुबारकपुर पुलिस ने 02 शातिर चोरो को 07 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तारआजमगढ़ : मुबारकपुर थाना पुलिस ने नशे की लत पूरी करने के लिए लोगों का मोबाइल फोन उड़ाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है । इनके पास से चोरी के 07 मोबाइल भी बरामद हुए हैं । |
| आजमगढ़ : एसपी ने खुद जा कर जांची विभिन्न बैंको की सुरक्षा व्यवस्था Posted: 24 Aug 2020 03:55 AM PDT बैंक परिसरों में आए लोगों से भी की पूछताछ, कहा सभी बैंकों के सिक्योरिटी गैजेट्स फूलप्रूफ होने चाहिएआजमगढ़ : सोमवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के के गुप्त और उनके दल के साथ शहर में स्थित महत्वपूर्ण बैंकों जैसे एसबीआई, आईसीआईसीआई आदि बैंकों के सुरक्षा मानकों का गहन निरीक्षण किया । एसपी ने खुद बैंको के सीसीटीवी कैमरों की स्थिति व आपातकालीन सायरन की जांच कर बैंक प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैंक परिसर में खड़े लोगों से पूछताछ भी की गई और उनके वहां आने का कारण भी |
| आजमगढ़ : 23 अगस्त की रिपोर्ट पर बने 10 कंटेन्मेंट ज़ोन, सभी ग्रामीण क्षेत्र में Posted: 24 Aug 2020 03:18 AM PDT आजमगढ़ 24 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में अनलाक-3 के सम्बन्ध में निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। |
| You are subscribed to email updates from आजमगढ़ लाइव - जीवंत खबरों का आइना ..... To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |















