तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 27, 2020

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


पत्रकार व्दय टृस्ट के राष्ट्रीय पदाधिकारी बने

Posted: 26 Aug 2020 05:17 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

पत्रकार व्दय टृस्ट के राष्ट्रीय पदाधिकारी बने      

 वाराणसी। काशी के वरिष्ठ पत्रकार व्दय फसीउद्दीन फारुकी व देवेंद्र श्रीवास्तव को सामाजिक संस्था जागरूकता जनता टृस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अवधेश कुमार सिंह ने फसीउद्दीन फारूकी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा देवेन्द्र श्रीवास्तव को राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया है। दोनो पत्रकार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किये जाने पर  क्षेत्रिय वरिष्ठ जनों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में सर्व श्री विजय कृष्ण सिंह, रामनरेश, राजेंद्र श्रीवास्तव, सुनील शर्मा, आंनद कुमार सिंह, अमित पाण्डेय राजेश गुप्ता, रामबाबू, मुरली मनोहर सिंह, शामिल रहे ।*

जिलाधिकारी के निर्देशन में विभिन्न विभागों के सहयोग से जरूरतमंद लोगों तक घर-घर संपर्क कर पहुंचाई जा रही आइवर्मेक्टिन दवा

Posted: 26 Aug 2020 05:08 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

जिलाधिकारी के निर्देशन में विभिन्न विभागों के सहयोग से जरूरतमंद लोगों तक घर-घर संपर्क कर पहुंचाई जा रही आइवर्मेक्टिन दवा

वाराणसी, 26 अगस्त 2020
*जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा* के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही साथ अन्य विभागों द्वारा घर-घर संपर्क कर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ ही साथ उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों, कोविड-19 के अंतर्गत विभिन्न विभागों में कार्य करने वाले फ्रंट लाइन वर्कर तथा चिकित्सीय परामर्शनुसार जिन्हें आइवर्मेक्टिन दवा खाने की सलाह दी गयी है, उनको प्रतिदिन आइवर्मेक्टिन की दवा वितरित की जा रही है। इस अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आपूर्ति विभाग, सिविल डिफेंस, आईसीडीएस एवं शिक्षा विभाग तथा अन्य विभागों को दवा वितरण के कार्य में लगाया गया है। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि ऐसे सभी व्यक्ति जिन्हें आइवर्मेक्टिन की दवा खानी है, उन तक इस दवा की खुराक समय से अवश्य पहुँच जाए। पॉज़िटिव मरीजों के घर इस दवा की खुराक पहुँचने में किसी भी स्थिति में विलंब नहीं होना चाहिए। 
उल्लेखनीय है कि विगत दिवस तक जनपद के कुल 75,588 जरूरतमंद व्यक्तियों को लगभग 6.04 लाख आइवर्मेक्टिन की दवा वितरित की जा चुकी है तथा वितरण का कार्य आगे भी जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से अभी तक 53,427 जरूरतमंद व्यक्तियों को 4.27 लाख आइवर्मेक्टिन की दवा वितरित की गयी। इसके अतिरिक्त *अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति) श्री नलनीकान्त* के निर्देशन में विगत दिवस तक आपूर्ति विभाग द्वारा 3,161 जरूरतमन्द व्यक्तियों को 22,288, सिविल डिफेंस विभाग द्वारा 11,563 को 92,504 और अन्य विभागों द्वारा 7,437 को 59,496 आइवर्मेक्टिन की दवा वितरित की जा चुकी है।  
*मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह* ने बताया कि जरूरतमंद व्यक्तियों को आइवर्मेक्टिन की दवा घर-घर जाकर वितरित की जा रही है। यह दवा दो वर्ष से नीचे के बच्चों एवं गर्भवती व धात्री महिलाओं को नहीं देनी है। यदि कोई व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार है तो वह चिकित्सीय परामर्श के अनुसार ही इस दवा का सेवन करे।

वाराणसी में गुरुवार को इन 5 जगहों पर होगी मास कोरोना टेस्‍टिंग

Posted: 26 Aug 2020 05:03 PM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

वाराणसी में गुरुवार को इन 5 जगहों पर होगी मास कोरोना टेस्‍टिंग

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने व्यापारियों, दुकानदारों, पटरी व्यवसायियों तथा ऑटो एवं बस चालकों व उनके स्टाफ के साथ ही शिक्षण संस्थाओं के अध्यापकों एवं अन्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों इत्यादि के कोरोना जांच के लिए विगत दिनों से चलाये जा रहे मास कोरोना टेस्टिंग अभियान पर विशेष बल दिया है।

इसके लिए जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नगर के संयोजन में अपर नगर मजिस्ट्रेटों को विशेष दायित्व सौंपा है। जिलाधिकारी ने कहा कि मास कोरोना टेस्टिंग अभियान से कोरोना संक्रमण को रोकने में भारी मदद मिलेगी, ऐसे व्यक्ति जो ए-सिंप्टोमेटिक यानि बिना किसी लक्षण के हैं उनकी शीघ्रता से पहचान हो जाएगी और उनके संपर्क में आने से अन्य व्यक्तियों को रोका जाना भी संभव हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में काफी संख्या में ऐसे व्यक्ति हैं जो कोरोना पॉज़िटिव तो हैं पर ए-सिंप्टोमेटिक हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापारिक तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों के लिए चलाये जाने वाला यह अभियान सुचारु रूप से आगे भी चलता रहेगा।

विभिन्न स्थानों पर चलाये गए मास कोरोना टेस्टिंग अभियान में संबन्धित क्षेत्र के अपर नगर मजिस्ट्रेटों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के अलावा व्यापार मण्डल एवं ऑटो चालक यूनियन के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि जनपद प्रशासन के नेतृत्व में मास कोरोना टेस्ट का यह अभियान 27 अगस्त को यूपी कॉलेज के शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों और वहाँ स्थित कोआपरेटिव सोसाइटी के स्टाफ, सांस्कृतिक संकुल चौकाघाट स्थित पर्यटन कार्यालय के स्टाफ, आशापुर एवं पड़ाव के ऑटो स्टैण्ड पर ऑटो चालकों एवं अन्य स्टाफ का मास कोरोना टेस्ट किया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि आज बुधवार को ऑटो चालकों एवं उनके अन्य स्टाफ का मास कोरोना टेस्ट कराया गया। ऑटो स्टैण्ड भिखारीपुर में 37 व्यक्तियों के टेस्ट में 02 व्यक्ति पॉज़िटिव, ऑटो स्टैण्ड मैदागिन में 32 व्यक्तियों के टेस्ट में 01 व्यक्ति पॉज़िटिव तथा कचहरी ऑटो स्टैंड में 43 व्यक्तियों के टेस्ट में 02 व्यक्ति पॉज़िटिव पाये गए।

इसके अलावा व्यापारिक स्थलों पर दुकानदारों एवं व्यापारियों इत्यादि का भी कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें हथुआ मार्केट लहुराबीर में 156 व्यक्तियों और चेतगंज में 14 व्यक्तियों के टेस्ट में कोई भी व्यक्ति पॉज़िटिव नहीं पाया गया। रामनगर पालिका परिषद के तीन क्षेत्रों में कोरोना मास टेस्ट कराया गया जिसमें गल्लामंडी में 50 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट में 1 व्यक्ति पॉज़िटिव, सुनार मंडी में 25 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट में 01 व्यक्ति पॉज़िटिव तथा सुंदरराम कॉम्प्लेक्स गुरुद्वारा गली में 37 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट में कोई भी पॉज़िटिव नहीं पाया गया।

विश्वेशरगंज, दालमण्डी में 43 व्यक्तियों के टेस्ट में 1 व्यक्ति पॉज़िटिव पाया गया। पुलिसकर्मियों का मास कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें शिवपुर थाना में 110 पुलिसकर्मियों के टेस्ट में कोई पॉज़िटिव नहीं पाया गया तथा ट्रैफ़िक पुलिस लाइन में 100 पुलिसकर्मियों के टेस्ट में 2 पुलिसकर्मी पॉज़िटिव पाये गए। यूपी कॉलेज के 47 अध्यापकों एवं अन्य कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें 01 व्यक्ति पॉज़िटिव पाया गया।

गरीबों को पेट भर भोजन उपलब्‍ध कराने के बाद अब चाय भी मीठी करने जा रही सरकार ....

Posted: 26 Aug 2020 08:08 AM PDT


उत्तर प्रदेश सरकार गरीबो  को पेट भर भोजन उपलब्‍ध कराने के बाद उनकी चाय भी मीठी करने जा रही है। राशन कार्ड धारकों को फिर से कोटे की दुकान से चीनी उपलब्ध कराई जाएगी। एक राशन कार्ड पर एक किलो ही चीनी दी जाएगी। सरकार ने गरीब परिवारों को नवंबर तक माह में दो बार खाद्यान्न देने का आदेश जारी किया है। माह के प्रथम सप्ताह में दो रुपये किलो गेहूं व तीन रुपये किलो चावल दिया जाता है।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी,जाने कहा -कहा होगी बारिश

Posted: 26 Aug 2020 07:27 AM PDT




26 और 27 अगस्त को प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, भदोही, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गोरखपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी 27 और 28 अगस्त को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, रायबरेली, सुल्तानपुर, जालौन, भदोही और आसपास के जिलों में बारिश की चेतावनी

दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के दाम 210 रुपए गिरा

Posted: 26 Aug 2020 07:22 AM PDT

बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के दाम (Gold Price today) 210 रुपए गिर गए. वहीं, 1 किलोग्राम चांदी की कीमतों में 1,000 रुपए से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को 24 कैरेट सोने के दाम 52,173 रुपए प्रति दस ग्राम से गिरकर 51,963 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए है. इस दौरान कीमतों में 210 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है. वहीं, मुंबई में 99.9 फीसदी वाले सोने के दाम गिरकर 51,000 रुपए से नीचे फिसल गए है. बुधवार को 24 कैरेट सोने के दाम 50,983 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए.

सुभासपा अध्यक्ष की मांग,कोरोना केश स्थिर होने तक,JEE और NEET की परीक्षा हो स्थगित

Posted: 26 Aug 2020 07:03 AM PDT


भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर जी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके लिखा है कि

जब देश मे कोरोना केस 32 लाख से भी ज़्यादा हो चुके हैं,तब केंद्र सरकार JEE और NEET की परीक्षा कराना चाहती है। जबकि लॉक डाउन के चलते बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है,साथ ही मौजूदा हालातों में कोविड संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है। और सेंटर पर परीक्षा से एक दिन पहले पहुँचने को कहा गया.बच्चों और उनके घरवालों के बारे में सोच नही रही केंद्र सरकार,सिर्फ बच्चों के भविष्य को बर्बाद करने पर तुली हुई है,सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की मांग है हालात सामान्य होने तक परीक्षा स्थगित करें सरकार। 


Post Bottom Ad

Pages