आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … |
- आजमगढ़ : नए संक्रमितों के मिलने पर बनाये गए 16 नए कंटेन्मेंट जोन
- आजमगढ़ : खुशमिजाज ,मिलनसार व गरीबों के मसीहा थे डा० असद
- आज़मगढ़: पानी में उतराया मिला लापता किशोरी का शव, लोगों ने लगाया जाम
- आजमगढ़: पुलिस ने सुलझा दी पहेली, भाई-भाभी ने कराई थी किशोर की हत्या
- आजमगढ़: मुठभेड़ में प्रधान हत्याकांड का एक आराेपी गिरफ्तार, 02 हुए फरार
- आजमगढ़ : 43 और मिले कोरोना संक्रमित, 2175 हुई कुल संख्या, गणित हुई फेल तो पूरा पढ़िए...
- देवगांव में पिता-पुत्र की हत्या में इनामी समेत 02 और गिरफ्तार, पिस्टल बरामद
- आजमगढ़ : AIIMS के विशेषज्ञ के नेतृत्व में वेदांता अस्पताल में हृदय रोग विभाग शुरू हुआ
- आजमगढ़ : एसपी की सख्ती जारी,हटाए गए लालगंज सीओ, आरोपियों पर इनाम घोषित
| आजमगढ़ : नए संक्रमितों के मिलने पर बनाये गए 16 नए कंटेन्मेंट जोन Posted: 17 Aug 2020 03:00 AM PDT कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा - डीएमआजमगढ़ 17 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। | ||
| आजमगढ़ : खुशमिजाज ,मिलनसार व गरीबों के मसीहा थे डा० असद Posted: 17 Aug 2020 12:57 AM PDT 'बिछड़ा कुछ इस तरह से कि रुत ही बदल गई ,एक शख्स सारे शहर को वीरान कर गया'डॉ असद के असामयिक निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई | ||
| आज़मगढ़: पानी में उतराया मिला लापता किशोरी का शव, लोगों ने लगाया जाम Posted: 17 Aug 2020 12:28 AM PDT परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का लगाया आरोप , एक आरोपी युवक हिरासत मेंआजमगढ़ : जिले में अपराध अपने चरम पर है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व घर से गायब हुई एक किशोरी का शव गांव के ही पानी भरे गढ्ढे में मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंचे किशोरी के परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या के साथ पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ शव को आजमगढ़-बलिया राज्यमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे । घंटों बाद अधिकारियों और परिजनों में वार्ता के बाद जाम समाप्त हुआ। इस घटना में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। | ||
| आजमगढ़: पुलिस ने सुलझा दी पहेली, भाई-भाभी ने कराई थी किशोर की हत्या Posted: 16 Aug 2020 09:28 PM PDT
दीदारगंज के पल्थी बाजार में 15 वर्षीय किशोर का घर के पीछे नाले में मिला था शवआजमगढ़. रविवार को पुलिस ने दीदारगंज में किशोर की हत्या की अनसुलझी पहेली को सुलझा दिया। काम आसान नहीं था कारण कि इस खूनी खेल में अपने ही शामिल थे, लेकिन पुलिस ने असली कातिल को ढ़ूढ़ निकाला और उन्हें जेल भेज दिया। 15 साल के मासूम की हत्या उसी के भाई और भाभी ने बदमाशों से मिलकर इसलिए करा दी क्योंकि उन्हें लगता था कि पिता छोटे बेटे से अधिक प्रेम करते हैं और उनकी उपेक्षा करते है। इसी खुन्नस में उन्होंने छात्र की अस्सी हजार रूपये में सुपारी दे दी और 10 जुलाई की भोर में बदमाशों के साथ मिलकर पहले भाई को मौत के घाट उतारा फिर उसके शव को नाले में फेंक दिया। | ||
| आजमगढ़: मुठभेड़ में प्रधान हत्याकांड का एक आराेपी गिरफ्तार, 02 हुए फरार Posted: 16 Aug 2020 08:46 PM PDT तरवां थानान्तर्गत बांसगांव के प्रधान की हुई थी हत्या, घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद ,फरार हुए 02 अन्य इनामियों की तलाश जारीआजमगढ़. : जिले के तरवां थानान्तर्गत बांसगांव के प्रधान सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू 42 पुत्र रामसुख राम को शुक्रवार की शाम गांव के ही दबंगों ने श्रीकृष्ण पीजी कालेज के पीछे स्थित पोखरे पर बुलाया और कुछ दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने को कहा। प्रधान ने हस्ताक्षर से मना किया तो ताबड़तोड़ गोली मार मौके पर ही उसकी हत्या कर दी। प्रधान की हत्या से लोगों का आक्रोश बढ़ गया और सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर आ गए। इस दौरान चार पहिया वाहन की चपेट में आने से 12 वर्षीय सूरज प्रजापति की मौत हो गयी थी। | ||
| आजमगढ़ : 43 और मिले कोरोना संक्रमित, 2175 हुई कुल संख्या, गणित हुई फेल तो पूरा पढ़िए... Posted: 16 Aug 2020 08:35 AM PDT 24 घंटे पहले 2078 थे कुल मरीज, अब कुल पॉजिटिव की संख्या अचानक बढ़ गई स्वास्थ्य विभाग ने जारी नही किया पूरी रिपोर्टआजमगढ़ 16 अगस्त -- कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , रविवार को भी नए कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज प्रेषित सैम्पल्स में से 43 व्यक्तियों की जाॅच | ||
| देवगांव में पिता-पुत्र की हत्या में इनामी समेत 02 और गिरफ्तार, पिस्टल बरामद Posted: 16 Aug 2020 05:51 AM PDT देवगांव क्षेत्र के नाऊपुर गांव में चुनावी रंजिश में हुई थी वारदातइस मामले में पुलिस ने महिला समेत अब 05 आरोपियों को पकड़ा हैआजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर हुई पिता-पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने छावनी के पास से 25 हजार के इनामी सहित दो लोगों को और गिरफ्तार किया। इनामी आरोपी की निशानदेही से घटना में प्रयुक्त पिस्टल व कारतूस बरामद हुई। पूर्व में एक महिला सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। | ||
| आजमगढ़ : AIIMS के विशेषज्ञ के नेतृत्व में वेदांता अस्पताल में हृदय रोग विभाग शुरू हुआ Posted: 16 Aug 2020 04:20 AM PDT डा० पंकज शर्मा (डीएम, कॉर्डियोलॉजी) अपनी टीम संग उपचार को उपलब्ध रहेंगेआजमगढ़ : जिले में दिल के मरीजों के लिए राहत वाली खबर है , अब हार्ट अटैक या एंजियोग्राफी जैसी जटिल स्थितयों में अपने जनपद में ही तत्काल उपचार उपलब्ध हो गया है । रविवार को नगर के लछिरामपुर स्थित वेदांता हॉस्पिटल परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन कर अस्पताल में हृदय रोग की पूर्ण शाखा की स्थापना की घोषणा की गईं। अस्पताल में हृदय रोगों का इलाज AIIMS हॉस्पिटल दिल्ली के गोल्ड मेडलिस्ट हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज शर्मा द्वारा अपनी टीम संग किया जाएगा । डा० पंकज शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए ह्रदय रोग की जटिलताओं व उसके उपचार के बारे में बताया। गाजीपुर के मूल निवासी डॉ शर्मा ने कहा कि गृह जनपद के नजदीक ही वेदांता | ||
| आजमगढ़ : एसपी की सख्ती जारी,हटाए गए लालगंज सीओ, आरोपियों पर इनाम घोषित Posted: 16 Aug 2020 03:27 AM PDT लगातार हुई 03 हत्याओं के चलते देवगांव व तरवां इंस्पेक्टर, बोंगरिया चौकी प्रभारी पर कार्यवाही के बाद अब सीओ हटाये गए |
| You are subscribed to email updates from आजमगढ़ लाइव - जीवंत खबरों का आइना ..... To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |











