आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 17, 2020

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …


आजमगढ़ : नए संक्रमितों के मिलने पर बनाये गए 16 नए कंटेन्मेंट जोन

Posted: 17 Aug 2020 03:00 AM PDT

कन्टेनमेंट जोन प्रोटोकाल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा - डीएम

आजमगढ़ 17 अगस्त-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया कि दिनॉक 16 अगस्त 2020 को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैम्पल की जाँच रिपोर्ट आने के उपरान्त जनपद आजमगढ़ के 1-रवीन्द्र सिंह के घर से रवि सिंह के घर तक राजस्व ग्राम मझगांवा तहसील सदर, 2-दुर्गा प्रसाद यादव के मकान के आस पास का क्षेत्र, हर्रा की चुंगी, राजस्व ग्राम बलरामपुर, तहसील सदर, 3-पाठक बस्ती, राजस्व ग्राम पन्दहा, तहसील सदर, 4-शैलेन्द्र मौर्या के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम जमालपुर बाजबहादुर, तहसील सदर, 5-गंगाधर के घर के आस पास का क्षेत्र, मु0 सिधारी, नगर पालिका परिषद आजमगढ़, 6-संध्या राय के घर के

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : खुशमिजाज ,मिलनसार व गरीबों के मसीहा थे डा० असद

Posted: 17 Aug 2020 12:57 AM PDT

'बिछड़ा कुछ इस तरह से कि रुत ही बदल गई ,एक शख्स सारे शहर को वीरान कर गया'

डॉ असद के असामयिक निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई

आजमगढ़ : अमजद अली इंटर कॉलेज मोहम्मदपुर आजमगढ़ में कॉलेज के अध्यक्ष डॉ असद के असामयिक निधन पर शोक सभा आयोजित की गई। डॉक्टर साहब एक अजीम शख्सियत के मालिक हुआ करते थे। जिनका ताल्लुक मोहम्मद पुर से था ।वह शिब्ली कॉलेज के वाइस प्रेसिडेंट एवम् अमजद अली इंटर कॉलेज मोहम्मदपुर के प्रेसिडेंट तथा पेशे से एक जनरल फिजिशियन थे ,जिनका सिधारी आजमगढ़ में दवाखाना था । जहां वो गरीबों का मुफ्त इलाज किया करते थे । निहायत हंसमुख, सरल ,सहज स्वभाव के धनी ,खुशमिजाज ,मिलनसार तथा गरीबों के मसीहा ,हृदय प्रिय असद साहब कुछ दिन पहले दुनिया के सबसे बड़ी महामारी कोरोना के शिकार हो गए थे। जिन का इलाज पीजीआई लखनऊ में चल रहा था । कल वह इस दुनिया को अलविदा कह दिये। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उन्हें लखनऊ में ही सुपुर्द ए खाक किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक मोहम्मद अज़फर ने कहा की उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होने हमेशा भी ऊंच-नीच, जाति पाती, धर्म से ऊपर उठकर के काम किया। जिसका नतीजा है कि आपके

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़: पानी में उतराया मिला लापता किशोरी का शव, लोगों ने लगाया जाम

Posted: 17 Aug 2020 12:28 AM PDT

परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का लगाया आरोप , एक आरोपी युवक हिरासत में

आजमगढ़ : जिले में अपराध अपने चरम पर है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व घर से गायब हुई एक किशोरी का शव गांव के ही पानी भरे गढ्ढे में मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंचे किशोरी के परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या के साथ पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ शव को आजमगढ़-बलिया राज्यमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे । घंटों बाद अधिकारियों और परिजनों में वार्ता के बाद जाम समाप्त हुआ। इस घटना में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी परिवार लाॅकडाउन में मुम्बई से वापस आया था। शनिवार को परिवार की एक 16 वर्षीय किशोरी आचानक लापता हो गयी । परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन शुरू की, लेकिन जब उसका कुछ भी पता नहीं चला तो

आगे पढ़ें …

आजमगढ़: पुलिस ने सुलझा दी पहेली, भाई-भाभी ने कराई थी किशोर की हत्या

Posted: 16 Aug 2020 09:28 PM PDT

मृतक अमर

दीदारगंज के पल्थी बाजार में 15 वर्षीय किशोर का घर के पीछे नाले में मिला था शव

80 हजार में सुपारी दे कर भाई-भाभी ने कराई थी हत्या,सुपारी किलर भी पकड़ा गया

आजमगढ़. रविवार को पुलिस ने दीदारगंज में किशोर की हत्या की अनसुलझी पहेली को सुलझा दिया। काम आसान नहीं था कारण कि इस खूनी खेल में अपने ही शामिल थे, लेकिन पुलिस ने असली कातिल को ढ़ूढ़ निकाला और उन्हें जेल भेज दिया। 15 साल के मासूम की हत्या उसी के भाई और भाभी ने बदमाशों से मिलकर इसलिए करा दी क्योंकि उन्हें लगता था कि पिता छोटे बेटे से अधिक प्रेम करते हैं और उनकी उपेक्षा करते है। इसी खुन्नस में उन्होंने छात्र की अस्सी हजार रूपये में सुपारी दे दी और 10 जुलाई की भोर में बदमाशों के साथ मिलकर पहले भाई को मौत के घाट उतारा फिर उसके शव को नाले में फेंक दिया।
बता दें कि पल्थी बाजार निवासी प्रेमचंद बरनवाल का 15 वर्षीय पुत्र अमर बरनवाल कक्षा नौ का छात्र था। 9 अगस्त को वह अचानक घर से गायब हो गया था। इस मामले में परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए दीदारगंज थाने में रिपोर्ट पंजीकृत करायी थी। इसी बीच 12 अगस्त को उसकी लाश घर के पीछे नाबदान में पाई गयी थी। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी थी। छात्र के पोस्टमार्टम में मौत का

आगे पढ़ें …

आजमगढ़: मुठभेड़ में प्रधान हत्याकांड का एक आराेपी गिरफ्तार, 02 हुए फरार

Posted: 16 Aug 2020 08:46 PM PDT


तरवां थानान्तर्गत बांसगांव के प्रधान की हुई थी हत्या, घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद ,फरार हुए 02 अन्य इनामियों की तलाश जारी

आजमगढ़. : जिले के तरवां थानान्तर्गत बांसगांव के प्रधान सत्यमेव जयते उर्फ पप्पू 42 पुत्र रामसुख राम को शुक्रवार की शाम गांव के ही दबंगों ने श्रीकृष्ण पीजी कालेज के पीछे स्थित पोखरे पर बुलाया और कुछ दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने को कहा। प्रधान ने हस्ताक्षर से मना किया तो ताबड़तोड़ गोली मार मौके पर ही उसकी हत्या कर दी। प्रधान की हत्या से लोगों का आक्रोश बढ़ गया और सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर आ गए। इस दौरान चार पहिया वाहन की चपेट में आने से 12 वर्षीय सूरज प्रजापति की मौत हो गयी थी।
इसके बाद लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने पुलिस के वाहन से दबकर मौत का आरोप लगाते हुए रासेपुर पुलिस चौकी पर हमला कर दिया। चौकी में तोड़फोड़ के साथ ही उसे आग के हवाले कर दिया गया। यहीं नहीं सड़क पर खड़ी कई बाइक भी तोड़ कर आग के हवाले कर दी गयी। हालात बेकाबू होता देख पुलिस को हवाई फायरिंग तक

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : 43 और मिले कोरोना संक्रमित, 2175 हुई कुल संख्या, गणित हुई फेल तो पूरा पढ़िए...

Posted: 16 Aug 2020 08:35 AM PDT

24 घंटे पहले 2078 थे कुल मरीज, अब कुल पॉजिटिव की संख्या अचानक बढ़ गई स्वास्थ्य विभाग ने जारी नही किया पूरी रिपोर्ट 

आजमगढ़ 16 अगस्त --  कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , रविवार को भी  नए कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं  । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज  प्रेषित सैम्पल्स में से 43 व्यक्तियों की जाॅच

आगे पढ़ें …

देवगांव में पिता-पुत्र की हत्या में इनामी समेत 02 और गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

Posted: 16 Aug 2020 05:51 AM PDT

देवगांव क्षेत्र के नाऊपुर गांव में चुनावी रंजिश में हुई थी वारदात

इस मामले में पुलिस ने महिला समेत अब 05 आरोपियों को पकड़ा है

आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर हुई पिता-पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने छावनी के पास से 25 हजार के इनामी सहित दो लोगों को और गिरफ्तार किया। इनामी आरोपी की निशानदेही से घटना में प्रयुक्त पिस्टल व कारतूस बरामद हुई। पूर्व में एक महिला सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुर अकबालपुर निवासी हीरालाल यादव उर्फ मिठाई लाल व उनके मित्र तेज बहादुर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हीरालाल की पत्ती संतरी देवी की तहरीर

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : AIIMS के विशेषज्ञ के नेतृत्व में वेदांता अस्पताल में हृदय रोग विभाग शुरू हुआ

Posted: 16 Aug 2020 04:20 AM PDT

डा० पंकज शर्मा (डीएम, कॉर्डियोलॉजी) अपनी टीम संग उपचार को उपलब्ध रहेंगे

AIIMS के स्वर्ण पदक विजेता विशेषज्ञ की सेवा का लाभ मिलना सौभाग्य की बात - विशाल जायसवाल, निदेशक वेदांता हॉस्पिटल

कोरोना से बचने को बस अपनी इम्युनिटी मजबूत रखनी है और ICMR की गाइडलाइन को फॉलो करना है- डा० पंकज  शर्मा

आजमगढ़ : जिले में दिल के मरीजों के लिए राहत वाली खबर है , अब हार्ट अटैक या एंजियोग्राफी जैसी जटिल स्थितयों में अपने जनपद में ही तत्काल उपचार उपलब्ध हो गया है । रविवार को नगर के लछिरामपुर स्थित वेदांता हॉस्पिटल परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन कर अस्पताल में हृदय रोग की पूर्ण शाखा की स्थापना की घोषणा की गईं। अस्पताल में हृदय रोगों का इलाज AIIMS हॉस्पिटल दिल्ली के गोल्ड मेडलिस्ट हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज शर्मा द्वारा अपनी टीम संग किया जाएगा । डा० पंकज शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए ह्रदय रोग की जटिलताओं व उसके उपचार के बारे में बताया। गाजीपुर के मूल निवासी डॉ शर्मा ने कहा कि गृह जनपद के नजदीक ही वेदांता

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : एसपी की सख्ती जारी,हटाए गए लालगंज सीओ, आरोपियों पर इनाम घोषित

Posted: 16 Aug 2020 03:27 AM PDT

लगातार हुई 03 हत्याओं के चलते देवगांव व तरवां इंस्पेक्टर, बोंगरिया चौकी प्रभारी पर कार्यवाही के बाद अब सीओ हटाये गए

प्रधान के हत्यारोपियों को इनामी घोषित कर उनकी तलाश में एसपी सिटी और एसपी क्राइम के नेतृत्व में 6 टीमें लगी हैं

आजमगढ़. पिछले चार दिनों में तीन हत्याओं के बाद अब ताबड़तोड़ कार्रवाई का सिलसिला जारी है । क्राइम कण्ट्रोल में नाकाम रहने पर देवगांव और तरवां इंस्पेक्टर व बोंगरिया चौकी प्रभारी पर कार्रवाई के बाद अब सीओ पर गाज गिरी है । एसपी प्रो त्रिवेणी सिंह ने ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या के मामले में लालगंज सीओ अजय यादव को हटाते हुए सीओ सगड़ी मनोज कुमार रघुवंशी को कमान सौंपी है। इतना ही एसपी ने प्रधान हत्याकांड के फरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है ।
मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। जिससे एक्शन मोड में आये एसपी प्रो त्रिवेणी सिंह ने मामले के खुलासे और

आगे पढ़ें …

Post Bottom Ad

Pages