MPNOW: Hindi news (हिंदी समाचार) Website |
| बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज मिर्जापुर-2 का हुआ इंतजार खत्म Posted: 24 Aug 2020 11:37 AM PDT एमपी नाउ डेस्कइंटरटेनमेंट:- अमेजन प्राइम में रिलीज मिर्जापुर भारत मे बनी वेब सीरीजों में काफी पॉपुलर और लोगों में अत्यधिक पसंद वेब सीरीज में से एक थी क्राइम और गुंडई दबंगों को लेकर बनी मिर्जापुर दर्शकों को काफी पसंद आई थी।
मिर्जापुर- 2 एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा रचित और निर्मित है. 'मिर्जापुर- 2 (Mirzapur 2)' में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येन्दु, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, हर्षिता शेखर गौड़, अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा और राजेश तैलंग जैसे कलाकार नजर आएंगे मिर्जापुर के पहले सीजन के काफी पॉपुलर होने के बाद मिर्जापुर -2 से दर्शकों को काफी उम्मीद है मिर्जापुर-2 दर्शको की उम्मीदों में कितना खरा उतरती है ये तो 23 अक्टूबर के बाद ही पता चलेगा। AD SAHU7974243239 |
| You are subscribed to email updates from MPNOW: Hindi news (हिंदी समाचार) Website. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |
