UTTRAKHANDKAADITYA |
- चिकित्सक समेत एक महिला कोरोना संक्रमित -एसपीएस राजकीय चिकित्सालय का मामला, संक्रमितों को किया आइसोलेट
- आखिर टूटी परमार्थ घाट की अवैध दीवार, -एसटीपी को हटाने का काम भी किया शुरू -हाईकोर्ट ने परमार्थ आश्रम को गंगा घाट से अतिक्रमण हटाने के दिए हैं निर्देश
- एम्स में 8 स्थानीय सहित 22 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव, 02 की मौत
- एडिशनल एसपी के गनर, चालक व कुक कोविड पॉजिटिव, कार्यालय में तैनात सभी कर्मचारियों की कोविड़ जांच के निर्देश
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका भाजपा विधायक का पुतला
| Posted: 24 Aug 2020 07:38 PM PDT देहरादून रोड़ स्थित एसपीएस राजकीय चिकित्सालय रिपोर्ट-जितेंद्र सिंह सजवाण ऋषिकेश। सरकारी अस्पताल में दो कोरोना के संक्रमित मामले सामने आए हैं। इनमें एक यहां तैनात चिकित्सक और दूसरी एक गर्भवती महिला है। एहतियात तौर पर सिटी रिस्पांस टीम ने महिला को एम्स में भर्ती किया है। जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज जारी है। साथ ही चिकित्सक ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। बीते सोमवार को देहरादून रोड स्थित एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में दो कोरोना संक्रमित मामले सामने आए। पहला मामला यहां तैनात एक वरिष्ठ चिकित्सक का है। कोविड रिपोर्ट की सूचना मिलते ही चिकित्सक ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। दूसरी पाॅजिटिव रिपोर्ट जल संस्थान कार्यालय निवासी एक गर्भवती महिला की है। जिसका इलाज के दौरान यहां कोविड टेस्ट लिया गया। जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आ गई। एहतियात तौर पर महिला को सीआरटी की टीम ने एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया है। सीआरटी प्रभारी डाॅ एसएस यादव ने बताया कि मंगलवार को सरकारी अस्पताल में कोरोना संक्रमित दो मामले आए हैं। दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है। |
| Posted: 24 Aug 2020 11:05 AM PDT परमार्थ घाट में थोड़ी गई अवैध दीवार रिपोर्ट-जितेंद्र सिंह सजवाण ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा घाट पर बनी अवैध दीवार आखिरकार काफी जद्दोजहद के बाद तोड़ दी गई है। साथ ही यहां रखें सीवर ट्रीटमेंट प्लांट को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। बता दें कि घाट में बने सत्संग हॉल की सामग्री को आश्रम पहले ही हटा चुका है। गौरतलब है कि परमार्थ निकेतन घाट पर पसरे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने हाईकोर्ट से आगामी 31 अगस्त तक का समय मांगा है। हाईकोर्ट में दायर एक याचिका में हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति ने परमार्थ निकेतन आश्रम पर गंगा किनारे सरकारी भूमि कब्जाने का आरोप लगाया है। इसमें यहां निर्माण कर उसका व्यवसायीकरण करने के बारे में बताया गया है। इस पर हाईकोर्ट ने स्थानीय प्रशासन को यहां पसरे अतिक्रमण को हटाने और उसकी रिपोर्ट 31 अगस्त तक सौंपने के लिए निर्देशित किया है। इससे पहले स्थानीय प्रशासन को यहां से अतिक्रमण हटाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी थी। मगर हाईकोर्ट के आदेश आने के बाद परमार्थ निकेतन आश्रम के कर्मियों ने घाट में बने सत्संग हॉल में रखी सामग्री को हटाया गया। इसके बाद रविवार को आश्रम कर्मियों ने यहां बनी अवैध दीवार को तोड़ा दिया है। साथ ही यहां रखे एसटीपी को हटाने काम शुरू कर दिया है। आश्रम के प्रबंधक रामानंद तिवारी ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर परमार्थ घाट में बनी दीवार को हटा दिया गया है एवं एसटीपी को हटाने का कार्य जारी है। |
| एम्स में 8 स्थानीय सहित 22 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव, 02 की मौत Posted: 24 Aug 2020 03:15 AM PDT ऋषिकेश 24 अगस्त। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 2 कोविड पॉजिटिव रोगियों की मौत हो गई, इसके अलावा 22 लोगों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 8 लोग स्थानीय हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि अपर रोड,हरिद्वार निवासी निवासी 68 वर्षीय पुरुष जो कि पिछले 7 वर्षों से हाईपरटेंशन व अस्थमा का पेशेंट है। वह बीते 7 अगस्त को सांस लेने में दिक्कत, बुखार व पेट में दर्द की शिकायत पर एम्स इमरजेंसी में आए थे। जिनका कोविड सैंपल पॉजिटिव पाया गया था, लिहाजा उन्हें कोविड आईसीयू में भर्ती किया गया। जहां बीते रविवार की देरशाम उक्त व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरा मामला नई जाटव बस्ती,ऋषिकेश निवासी 60 वर्षीय पुरुष जो कि हाईपरटेंशन से ग्रसित था। उक्त व्यक्ति बीती 17 अगस्त को बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर एम्स में भर्ती किया गया था। जिसकी सैंपल रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई थी। उक्त व्यक्ति को कोविड आईसीयू में रखा गया था, जहां उक्त मरीज की रविवार रात उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा मायाकुंड, ऋषिकेश निवासी 27 वर्षीया महिला, रमोला भवन चौदहबीघा, ऋषिकेश निवासी 30 वर्षीया महिला, आईडीपीएल ऋषिकेश निवासी 28 वर्षीया महिला व एक अन्य 74 वर्षीय पुरुष, वीरभद्र मार्ग निवासी 32 वर्षीया महिला, बंगाली मंदिर मार्ग गोविंदनगर ऋषिकेश निवासी 55 वर्षीय पुरुष की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। सब्जी मंडी, ऋषिकेश निवासी 47 वर्षीय पुरुष, बापूग्राम ऋषिकेश निवासी 28 वर्षीय पुरुष की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा हेत्मपुर, हरिद्वार निवासी 56 वर्षीय पुरुष, भानियावाला, देहरादून निवासी 58 वर्षीय पुरुष, गंगा टाकिज, हरिद्वार निवासी 39 वर्षीया महिला, कनखल हरिद्वार निवासी 55 वर्षीय पुरुष, सुभाषनगर, ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 73 वर्षीया महिला, रायपुर सबत, बिजनौर यूपी निवासी 57 वर्षीय पुरुष व रायपुर सबत, नगीना बिजनौर निवासी 50 वर्षीया महिला, रायपुर सबत, बिजनौर के एक अन्य 58 वर्षीय पुरुष की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके अलावा रुड़की, हरिद्वार निवासी 26 वर्षीय पुरुष, द्रोण वाटिका आईटी पार्क शहस्त्रधारा रोड देहरादून निवासी 29 वर्षीया महिला, ख्वाजा कुतुब बिहारीपुर, बजारिया बरेली, यूपी निवासी 20 वर्षीय पुरुष, बरला, मुजफ्फरनगर निवासी 33 वर्षीय पुरुष, शांतिविहार राजपुर रोड, देहरादून निवासी 31 वर्षीय पुरुष, विवेक विहार, ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 44 वर्षीय पुरुष की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि उक्त सभी मामलों के संबंध में स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचना भेज दी गई है। |
| Posted: 24 Aug 2020 01:53 AM PDT ऋषिकेश 24 अगस्त। टिहरी जिले के एडिशनल एसपी उत्तम सिंह नेगी के गनर, चालक व फालबर (कुक) की कोविड़ जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बाबत एएसपी कार्यालय में तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों की कोविड़ जांच के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को टिहरी जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक उत्तम सिंह नेगी के गनर कांस्टेबल हर्ष मोहन (31), चालक कांस्टेबल पंकज (29) व फालबर (कुक) प्रीतम सिंह की कोविड़ जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। दरअसल, जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक के चालक पंकज व गनर मोहन को सोमवार सुबह बुखार आने की शिकायत हुई। जिस पर उनका पूर्णानंद इंटर कॉलेज मुनिकीरेती में एंटीजन टेस्ट (तत्काल में) कराया गया। जिसमें उनकी कोविड़ जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भद्रकाली में तैनात सभी कर्मचारियों के कोविड़ जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इसके साथ ही कार्यालय को सेनेटाइज कर सीज करने की कार्यवाही की जा रही है। कोविड़ पॉजिटिव आये कर्मचारियो की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। |
| कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका भाजपा विधायक का पुतला Posted: 24 Aug 2020 12:53 AM PDT ऋषिकेश 24 अगस्त। महानगर कांग्रेस कमेटी व युवा कांग्रेस ने दुष्कर्म मामले को लेकर भाजपा सरकार व द्वाराहाट क्षेत्र के विधायक महेश नेगी का पुतला फूंका है। युवा कांग्रेस जिला महासचिव इमरान सैफी ने त्रिवेंद्र सरकार से दुष्कर्म प्रकरण की जांच निष्पक्ष कराने की मांग की है। जिससे द्वाराहाट की बेटी प्रीति बिष्ट को न्याय मिल सके। इसके लिए महिला की मांग पर डीएनए टेस्ट कराया जाए। प्रीति बिष्ट के साथ महेश नेगी के शारीरिक संबंध इस बात को और पुख्ता करते हैं कि भाजपा के नेता बेटी बचाओ अभियान को बेटियों की इज्जत के साथ खेलकर देवभूमि को कलंकित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक महेश नेगी को शीघ्र बर्खास्त कर दुष्कर्म प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। भाजपा सरकार की करनी और कथनी में अंतर है। देश करोना से जूझ रहा है और इनके विधायक ऐसी घिनौनी हरकतें कर रहे हैं। कहा कि भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है। मौके पर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, कार्यकारी अध्यक्ष शिवममोहन मिश्र, प्यारे लाल जुगरान, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, नंदकिशोर जाटव, जयपाल सिंह, सरोज देवरानी, विवेक तिवारी, महेश शर्मा, ओम सिंह पवार, राजेश शाह, देवेंद्र पहलवान, शोभा भट्ट, अशोक शर्मा, अजय राजभर, अजय दास, राकेश मेहरा, शाहरुख, राजू गुप्ता, शिवा दास, ललित जायसवाल, अक्षत भट्ट, श्याम शर्मा आदि मौजूद रहे। |
| You are subscribed to email updates from UTTRAKHANDKAADITYA. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |




