न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 22, 2020

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


NTA का बड़ा फैसला, अब निर्धारित समय पर होंगी नीट और जेईई परीक्षाएं

Posted: 21 Aug 2020 06:36 PM PDT


हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी, जबकि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एक से छह सितंबर के बीच आयोजित होगी। एनटीए ने शुक्रवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट में परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग को लेकर निरस्त की गई याचिकाओं के बाद अब परीक्षाएं स्थगित करने का कोई कारण नहीं है।

समय पर होंगी नीट और जेईई परीक्षाएं:

एनटीए ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है, हम मानते हैं कि कोरोनावायरस महामारी चल रही है, लेकिन कुल मिलाकर जीवन चलता रहेगा। छात्रों का भविष्य अधर में नहीं लटकाया जा सकता और न ही एक शैक्षिक सत्र को बर्बाद किया जा सकता है। यानी अब एहतियात बरतते हुए परीक्षाएं होंगी और इन्हें स्थगित नहीं किया जाएगा।

केंद्रों में होगी बढ़ोतरी:

सूत्रों ने दावा किया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष नीट केंद्रों में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और साथ ही संकेत दिया है कि प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं। इसके अलावा कोविड-19 महामारी के मद्देनजर उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एनटीए ने जेईई (मेन) के उम्मीदवारों को अपने केंद्र शहरों को पांच बार बदलने का विकल्प प्रदान किया है।

NCTE में 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए निकली भर्ती, यहां करें ऑनलाइन आवेदन

Posted: 21 Aug 2020 06:34 PM PDT


हाल ही में नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशन(NCTE) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। एनसीटीई ने बारहवीं पास से लेकर स्नातक अभ्यर्थियों के लिए नौकरियां निकाली हैं। यहां स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, स्टेनोग्राफर ग्रेड डी, लोअर डिविजनल क्लर्क से लेकर डाटा एंट्री ऑपरेटर तक कई पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं।

पदों का विवरण:

पदों का नाम: स्टेनोग्राफर, क्लर्क, ऑपरेटर

पदों की की संख्या: 18 

# आवेदन की अंतिम तिथि: 19 सितंबर 2020 

# आयु सीमा: उम्र सीमा 20 से 27 साल

# शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास और स्नातक

# आधिकारिक वेबसाइट : http://ncte.gov.in/

भारत में 25 अगस्त को लॉन्च करेगा ओप्पो ए53 स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

Posted: 21 Aug 2020 06:33 PM PDT




स्मार्टफोन निर्माता चीनी कंपनी ओप्पो ने शुक्रवार को अपने ए-सीरीज के तहत 90 हट्र्ज डिस्प्ले के साथ एक नए स्मार्टफोन को 25 अगस्त को लॉन्च करने की पुष्टि की है। कंपनी ने अपने बयान में कहा, अत्याधुनिक तकनीक के साथ यूजर्स को सशक्त बनाने के लिए निर्मित ओप्पो ए53, ए सीरीज के विरासत को आगे लेकर जाएगी और साथ ही इसके माध्यम से एक किफायती कीमत पर बेहतरीन डिस्प्ले की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

कीमत और फीचर्स:

कंपनी ने बताया, भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से कम रखी गई है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो स्मार्टफोन में 1600 गुना 720 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.53 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका अपेक्षित अनुपात 20:9 है।

यह फोन 460 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है। इसमें मौजूद माइक्रो-एसडी कॉर्ड स्लॉट के माध्यम से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 18 वॉर्ट फास्ट चार्जिग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कैमरे की बात करें, तो 16 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं।

कम सैलरी वाले अपनाएं यह चार साधारण से नियम फिर बन सकते हैं करोड़पति

Posted: 21 Aug 2020 06:27 PM PDT


करोड़पति एक ऐसे शख़्स को कहते हैं जिसके पास एक करोड़ या उससे ज़्यादा हो। करोड़पति शब्द करोड़ से लिया गया है जो सौ लाख के बराबर होता है।दोस्तो इस दुनिया मे हर किसी का सपना होता है करोड़पति बनना। लेकिन हर किसी का सपना पूरा नही होता क्योंकि उसके पीछे कई कारण होते है। जैसे जरूरत से ज्यादा खर्च,कम सैलरी, गलत जगह निवेश करना। लेकिन आज हम आपके लिए लाए है पांच तरीके जिससे आप महीने के दौरान अनेक रुपये बचा सकते है आपको बस इन पैसों को म्यूच्यूअल फण्ड में हर महीने थोड़ा थोड़ा निवेश करना है।जिससे एक निश्चित अवधि के बाद आप करोड़पति भी बन सकते है।आइये जानते है उन पांच उपायों के बारे में।

4. केवल जरूरी चीजों की ही खरीदारी करें:  कई बार ऑनलाइन खरीदारी में लोग घर बैठे बेवजह की चीजें खरीद लेते हैं। आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स के चक्कर में अनेक लोग पड़ जाते हैं और क्रेडिट कार्ड के चलते लोगों का पैसा खर्च हो जाता है। आप इस तरह की खरीदारी से बचें और महीने में 2000 रुपये तक की बचत भी कर सकते हैं। इस राशि के निवेश से 20 वर्षों में आप 30 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। और आपने अगर इसको सही जगह निवेश किया तो इसका ब्याज भी आपको मिल सकता है।

3. महीने में एक बार बाहर खाने से बचें: एक मिडिल क्लास परिवार बाहर नाश्ता, लंच या डिनर पर करीब 2000 रुपये तक खर्च कर देता है। आप महीने में एक बार बाहर का खाना खाने से बचेंगे और इस राशि को निवेश करेंगे तो वही 20 वर्षों में 30 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। और इसपर ब्याज तो अलग ही मिलेगा।

2 पब्लिक ट्रांसपोर्ट का करे उपयोग दोस्तो अगर आप भी रोज अपनी पर्सनल गाड़ी का उपयोग करते है तो किसी एक दिन अपनी निजी गाड़ी के अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। गाड़ी में जो राशि पेट्रोल के लिए खर्च होगी उसकी SIP के जरिए इक्विटी म्युचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं। यह लंबी अवधि में आपको फंड जमा करने में मददगार साबित होगा।

1 बाहर फ़िल्म देखने और घूमने जाने से बचे दोस्तो हर महीने में 5 रविवार होते है ऐसे में कोई परिवार महीने के एक रविवार फ़िल्म देखने और घूमने तो जाता ही है।चार सदस्यों का परिवार किसी एक फिल्म पर और घूमने पर करीब 2500 से 3000 रुपये खर्च कर देता है। अगर आप इस राशि को इक्विटी फंड्स में निवेश करते हैं तो 20 वर्ष में 32 से 35 लाख रुपये जमा कर सकते हैं।

लड़कियां बैगन को इतना पसंद क्यों करती हैं, बैगन के छुपे राज जानकर चौक जाएंगे

Posted: 21 Aug 2020 06:24 PM PDT


लड़कियां अपनी सेहत और त्वचा के लिए बहुत सारी चीजों का इस्तेमाल करतीं हैं. इसके साथ ही वह पौष्टिक सब्जियां भी खाती हैं. ज्यादातर लड़कियों को बैगन बहुत पसंद आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं इसके पीछे असली वजह क्या है. आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.

आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में लोग अपनी सेहत का ख्याल नहीं रखते हैं. लेकिन लड़कियां अपने काम के साथ अपने सेहत का भी बहुत ध्यान रखतीं है. लड़कियां पौष्टिक खाने में सबसे ज्यादा बैगन पसंद करतीं हैं. बैगन एक बहुत ही पौष्टिक सब्जी है. इसमें विटामिन-सी पाया जाता है जो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद हैं.

प्राकृतिक तरीके से जो लोग सिगरेट छोड़ना चाहते हैं उन्हें डाइट में बैगन का सेवन जरूर करना चाहिए. कहा जाता है कि बैगन में थोड़ी सी शक्कर डालने से शरीर में खून की कमी दूर हो जाती है. बैगन शरीर की त्वचा को हाइड्रेट प्रदान करता है और अगर आपके बाल रूखे सूखे हैं तो आपको बैगन का सेवन जरूर करना चाहिए. क्योंकि इससे बालों में मजबूती और चमक आती है.

100 से ज्यादा बीमारियों को खत्म कर देता है यह फल, इम्युनिटी पॉवर को काफी बढ़ा देता है

Posted: 21 Aug 2020 06:22 PM PDT


आज हम आपको जिस फल के बारे में बताने जा रहे हैं वह फल आपको बाजार में आसानी से मिल जाता है. इस फल के अंदर भरपूर मात्रा में वे सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर की बीमारियों को दूर करने के लिए और शरीर को हमेशा स्वस्थ बनाए रखने के लिए जरूरी होते हैं. इस फल का नाम चीकू है. आज हम आपको चीकू खाने से होने वाले फायदों के बारे में बताने वाले हैं जिससे कई सारी बीमारियाँ दूर रहती है. तो चलिए जानते हैं.

हृदय के लिए फायदेमंद चीकू के अंदर काफी मात्रा में पोटेशियम तत्व पाया जाता है जो हृदय के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. यह हृदय की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है. जिस वजह से किसी भी व्यक्ति को हार्टअटैक होने का खतरा नहीं रहता है.

इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए एक रिसर्च के अनुसार चीकू प्रतिरक्षा कार्यप्रणाली को बढ़ाने में बहुत ही फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन शरीर की इम्युनिटी को काफी बढ़ा देते हैं. इम्युनिटी हमारे शरीर को बीमारियों से लड़ने की शक्ति देती है.

वजन कम करने के लिए चीकू वजन कम करने के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है. इसके अंदर काफी मात्रा में खनिज और विटामिन जैसे तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ा देते हैं. इससे आपका वजन तेजी से कम होता है.

हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए चीकू के अंदर काफी मात्रा में कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम, आयरन जैसे तत्व पाए जाते हैं. ये तत्व हड्डियों को मजबूत करने के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होते हैं.

तनाव को दूर करें अगर आप डिप्रेशन में हैं तो चीकू खाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. कई अनुसंधानओं के द्वारा यह पता चला है कि इसके अंदर विटामिन ई, पोटेशियम और चैरिटी नाईट होने की वजह से यह फल तनाव को दूर करता है.

लगातार ये काम करने से शरीर में क्या होता है ये जानकर हैरान हो जायेंगे

Posted: 21 Aug 2020 06:18 PM PDT


आज के समय में हर इंसान के पास स्मार्टफोन है. साथ ही इन्टरनेट भी आसानी से उपलब्ध हो रहा है. ऐसे में पोर्न देखने की संख्यां बढती जा रही है. पोर्न देखने के बाद खुद को अच्छा महसूस कराने के लिए कई सारे व्यक्ति अपने प्राइवेट पार्ट को छूते हैं जिसे हस्त मैथुन माना जाता है. हस्त मैथुन सिर्फ लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी करती है और हर व्यक्ति इसे अलग-अलग तरीके से करता है. आज हम आपको हस्तमैथुन करने से होने वाली समस्याओं के बारे में बतायेंगें. तो चलिए जानते हैं. 

आपकी बता दें कि हस्त मैथुन के समय लड़के और लड़की अपने दिमाग में उन खूबसूरत पलों की कल्पना करते है और उसके बारे में सोचते है जो वो अपनी असल जिंदगी में पाना चाहते है या करना चाहते है. लेकिन जिस तरह से इसे करने से ख़ुशी मिलती है उसी तरह से हस्त मैथुन करने से नुकसान भी होता है. कई सारे व्यक्ति हस्त मैथुन करने के आदी हो जाते हैं और अगर कोई लड़की या लड़का हस्त मैथुन के लिए ज़्यादा समय लेता हैं तो इसकी वजह से उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो सकता है.

लगातार हस्तमैथुन करने से व्यक्ति के रिश्ते और दैनिक जीवन में काफी ज़्यादा गलत प्रभाव पड़ सकता है. बहुत ज़्यादा हस्तमैथुन करना व्यक्ति के काम और पढ़ाई में भी बाधा डाल सकता है. इससे उनका भविष्य भी खराब हो सकता है.

हस्त मैथुन करने से सिर्फ पढ़ाई पर ही असर नहीं होता है बल्कि हफ्ते में 2 से ज़्यादा बार हस्त मैथुन करने से लड़कों के शरीर में कुछ गंभीर बदलाव और नुकसान भी होते है. हफ्ते में ज्यादा बार हस्तमैथुन करने से दिमाग कमजोर होने लगता है और साथ ही शरीर में कमजोरी भी आ जाती है. ज्यादा हस्तमैथुन करने से व्यक्ति के पेनिस की मांसपेशियों पर भी बूरा प्रभाव पड़ता है.

आज के दिन अगर घर में एक भी बार हो जाएं इस मंत्र का जाप, गणपती बाप्पा मोरया

Posted: 21 Aug 2020 06:13 PM PDT


विघ्नहर्ता गणपति का गणेश उत्सव भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी 22 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा। इस दिन भक्त अपने घर में भगवान गणपति को स्थापित करते हैं। जिसे पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। वहीं ये भी बता दें कि गणेश चतुर्थी को हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है। यह त्यौहार भारत के विभिन्न भागों में मनाया जाता है किन्तु महाराष्ट्र में बडी़ धूमधाम से मनाया जाता है। शास्‍त्रों के अनुसार बताया जाता है कि इसी दिन गणेश का जन्म हुआ था इतना ही नहीं ये भी बता दें कि गणेश चतुर्थी पर हिन्दू भगवान गणेशजी की पूजा की जाती है इसके अलावा कई प्रमुख जगहों पर भगवान गणेश की बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाती है।

इस प्रतिमा का 9 दिन तक पूजन किया जाता है। बड़ी संख्या में आस पास के लोग दर्शन करने पहुँचते है। इस दिन बाद गाजे बाजे से श्री गणेश प्रतिमा को किसी तालाब इत्यादि जल में विसर्जित किया जाता है। कई लोग अपने अपने घरों में भी गणेश जी की प्रतिमा को स्‍थापित करते हैं। गणेश चतुर्थी पर पूजा के लिए जरूरी है कि बाजार से गणपति की एक नई प्रतिमा लाई जाए।

यदि आप प्रतिमा स्थापित नहीं करना चाहते हैं तो एक साबुत पूजा सुपारी को गणपति स्वरूप मानकर उसे भी घर में स्थापित कर सकते हैं।वहीं ये भी बता दें कि ये 9 दिन बेहद ही शुभ रहते हैं इसलिए भक्‍तजन भगवान गणेश को प्रसन्‍न करने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही उपाय के बारे में बताएंगे जो आपकी हर समस्‍या को समाप्‍त करेंगे।

दरअसल आपको बता दें कि इन 9 दिनों के अंतराल में अगर आप इन सिद्ध गणेश मंत्रों की साधना करेंगे तो भगवान गणेश आपकी हर मनोकामनाएं पूरी करेंगे इसके लिए आपको बस इन मंत्रों का जप सुबह उठकर 251 या फिर 1100 बार लाल चंदन की माला से एकदम ध्‍यान लगाकर मन को शांत कर करना होगा।source:google
जानें आखिर कौन कौन से हैं वो मंत्र

1- अगर आपको मुकदमे में सफलता चाहिए होगा तो आप इस मंत्र का जप करें
।। ॐ वर वरदाय विजय गणपतये नमः ।।

2- अगर आप किसी भी तरह के वाद-विवाद, कोर्ट कचहरी के किसी केस में विजय हासिल करना चाहते हैं और शत्रु भय से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस मंत्र को जपें।
।। ॐ गं गणपतये सर्वविघ्न हराय सर्वाय सर्वगुरवे लम्बोदराय ह्रीं गं नमः ।।

3- अगर आप किसी यात्रा में सफलता चाहते हैं तो इस मंत्र का जाप करें ।
।। ॐ नमः सिद्धिविनायकाय सर्वकार्यकर्त्रे सर्वविघ्न प्रशमनाय सर्व राज्य वश्य कारनाय सर्वजन सर्व स्त्री पुरुषाकर्षणाय श्री ॐ स्वाहा ।।

4- यह हरिद्रा गणेश साधना का चमत्कारी मंत्र हैं, इसके जप से सर्वत्र मंगल ही मंगल होता हैं ।
।। ॐ हुं गं ग्लौं हरिद्रा गणपत्ये वरद वरद सर्वजन हृदये स्तम्भय स्वाहा ।।

5- इस मंत्र का श्रद्धापूर्वक जप करने से गृह कलेश दूर होता है एवं घर में सुखशान्ति बनी रहती हैं ।
।। ॐ ग्लौं गं गणपतये नमः ।।

6- अगर आप चाहते हैं कि आपके घर से दरिद्रता का नाश हो जाए और धन प्राप्ति के प्रबल योग बनने लगते हैं तो इस मंत्र का जाप करें।
।। ॐ गं लक्ष्म्यौ आगच्छ आगच्छ फट् ।।

7- व्यापार से सम्बन्धित बाधाएं एवं परेशानियां निवारण एवं व्यापर में निरंतर उन्नति हेतु ।
।। ॐ गणेश महालक्ष्म्यै नमः ।।

8- अगर आप किसी भी भयानक असाध्य रोगों से परेशानी होने पर उचित ईलाज कराने पर भी लाभ प्राप्त नहीं हो रहा हो, तो पूर्ण विश्वास सें इस मंत्र का जप करने से या किसी साधक से करवाने पर रोगी धीरे-धीरे रोगी रोग मुक्त हो जाता है।
।। ॐ गं रोग मुक्तये फट्।।

9- इस मंत्र के जप से आपकी हर मनोकामना पूरी होने लगती है।
।। ॐ अन्तरिक्षाय स्वाहा ।।

10- इस मंत्र का जप करने से उत्तम संतान की प्राप्ति होती हैं।
।। गं गणपत्ये पुत्र वरदाय नमः ।।

11- यह ऋण हर्ता मंत्र हैं इस मंत्र का नियमित जप करने से गणेश जी प्रसन्न होते है और साधक का ऋण चुकता होने लगता है। कहा जाता है कि जिसके घर में एक बार भी इस मंत्र का उच्चारण हो जाता है, उसके घर में कभी भी ऋण या दरिद्रता नहीं आ सकती।
।।ॐ श्री गणेश ऋण छिन्धि वरेण्य हुं नमः फट ।।

जब भी देता है भगवान, छप्पर फाड़ के देता है, इन 4 राशि के लोगों की खुलने वाली है किस्मत

Posted: 21 Aug 2020 06:08 PM PDT


भगवान जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है, इन 4 राशि के लोगों की खुलने वाली है किस्मत – सबसे पहले ऊपर दिए गए बटन को दबाकर हमें फॉलो जरूर करें। वह सभी राशियां नीचे दी गई हैं।

इन राशि वाले लोगों के लिए आने वाला समय उत्तम रहने वाला है। आपको अपने निजी जीवन से संबंधित कोई बड़ी खुशखबरी मिलने की संभावना नजर आ रही है। आपको अपने कार्यस्थल में सफलता हासिल होगी। वरिष्ठ अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। आपके कार्यों की प्रशंसा हो सकती है। कुछ प्रतिष्ठित और प्रभावशाली लोग आपका मार्गदर्शन कर सकते हैं। जिससे आप अपने जीवन में तरक्की कर पाएंगे। जीवन में चल रही सभी परेशानियां खत्म होगी।

जमीन जायदाद प्रॉपर्टी से संबंधित किसी भी प्रकार के निवेश में अच्छा फायदा मिल सकता है। आपकी आमदनी में वृद्धि होगी और जीवन में सुख सुविधाओं की बढ़ोतरी होगी। लंबे समय बाद आप अपने जीवन साथी के साथ कहीं बाहर घूमने फिरने जा सकते हैं। जो लोग जीवन साथी की तलाश कर रहे हैं उनको मनचाहा जीवनसाथी मिल सकता है। आपकी सभी मनोकामनाएं जल्द पूरी होने वाली है। आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी।

अच्छी नौकरी मिल सकती है। कार्यस्थल में प्रमोशन होने के संकेत नजर आ रहे हैं। आपकी आय में लगातार वृद्धि होगी। शत्रुओं पर विजय हासिल करेंगे। आपके द्वारा बनाई गई नई आर्थिक योजनाएं सफल होंगी। माता पिता के सहयोग से आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। भाई बहनों के बीच में आपसी प्रेम बना रहेगा। दंपति और वैवाहिक जीवन खुशहाल पूर्वक व्यतीत होगा।

जिन राशियों के हम बात कर रहे हैं वह सिंह, वृषभ, तुला और कन्या राशि हैं।
भक्तों अगर आप भी सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ की प्रार्थना करते हैं तो कमेंट में जय भोलेनाथ जरूर लिखें। जिससे भोलेनाथ आपकी सभी दुख दर्द दूर कर सकें।

चंबा में एक और मौत, चार घंटे के दौरान दूसरी मौत

Posted: 21 Aug 2020 06:03 PM PDT


चंबा : प्रदेश में तीन दिनों के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई है। पिछले चार घंटे में यह चंबा जिले में दूसरी मौत हो गई है। चंबा जिले के बागधार क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने शाम को कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है। 84 वर्षीय पुरूष जो कि होम आइसोलेशन में रहने के बाद उनकी मौत हो गई है।

इसके पूर्व चमेशणी के पास शहर चीनी गांव की 58 वर्षीय महिला को सांस में तकलीफ के चलते 20 अगस्त को मेडिकल कॉलेज चम्बा में भर्ती करवाया गया था। यहां उसका कोरोना टेस्ट लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। शुक्रवार को वहां से महिला को जोनल अस्पताल धर्मशाला रैफर किया गया था लेकिन उसने वहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया।

इनकम टैक्स ने मारा छापा तो निकली 100 करोड़ की मालकिन, खाने को रोटी नहीं

Posted: 21 Aug 2020 06:01 PM PDT


कहते है जब ऊपर वाला देता है तो पूरा छप्पर फाड़ के देता है,पर ज़रूरी नहीं की इंसान को वो मिल भी जाये, क्यूंकि जब किस्मत मे नहीं होता है तो सामने पड़ी चीज़ भी हाथ नहीं आती है, आज हम आपको संजू देवी के बारे मे बताने जा रहे है, पति की मौत के बाद संजू देवी के कमाई का कोई जरिया नहीं है और दो बच्चों को पालने के लिए खुद ही मजदूरी करती हैं. संजू देवी खेती के अलावा जानवर पालकर गुजारा करती हैं.

दरअसल मामला कुछ ऐसा ही है, जयपुर में इनकम टैक्स विभाग को 100 करोड़ की संपत्ति की मालकिन है पर परिवार चलाने के लिए पाई-पाई की मोहताज है. इनकम टैक्स विभाग ने जयपुर दिल्ली हाईवे पर 100 करोड़ से ज्यादा की कीमत की 64 बीघा जमीन खोज निकाली है जिसकी मालकिन एक आदिवासी महिला है और उसे यह भी पता नहीं है कि उसने जमीन कब खरीदी और कहां पर है? इनकम टैक्स विभाग ने इन जमीनों को अपने कब्जे में ले लिया है.

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर दंड गांव में पड़ने वाली इन जमीनों पर इनकम टैक्स के अधिकारियों ने बैनर लगा दिया है !और इस बेनर पर लिखा है, बेनामी संपत्ति निषेध अधिनियम के तहत इस जमीन को बेनामी घोषित करते हुए आयकर विभाग अपने कब्जे में ले रहा है. 5 गांव के 64 बीघे की जमीन पर लगे बैनरों पर लिखा हुआ है कि इस जमीन की मालकिन संजू देवी मीणा हैं. जो इस जमीन की मालकिन नहीं हो सकती हैं, लिहाजा इस जमीन को इनकम टैक्स विभाग फौरी तौर पर अपने कब्जे में ले रहा है !

जब इस मामले की जाँच पड़ताल की गयी तो दीपावास गांव में पहुंची तो संजू देवी मीणा ने कहा कि उसके पति और ससुर मुंबई में काम किया करते थे. उस दौरान 2006 में उसे जयपुर के आमेर में ले जाकर एक जगह पर अंगूठा लगवाया गया था. मगर उनके पति की मौत को 12 साल हो गए हैं और वह नहीं जानती हैं कि कौन सी संपत्ति उनके पास है और कहां पर है. पति की मौत के बाद ₹5000 कोई घर पर दे जाता था जिसमें से ढाई हजार रुपए फुफेरी बहन साथ रखती थी और ढाई हजार मैं रखती थी, लेकिन कई साल हो गए अब पैसे भी देने कोई नहीं आता. मुझे तो आज ही पता चला कि मेरे पास इतनी संपत्ति है !

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग को शिकायत मिली थी कि दिल्ली हाईवे पर बड़ी संख्या में दिल्ली और मुंबई के उद्योगपति आदिवासियों के फर्जी नाम पर जमीन खरीद रहे हैं. इनका सिर्फ कागजों में लेन-देन हो रहा है. कानून के मुताबिक, आदिवासी की जमीन आदिवासी ही खरीद सकता है. कागजों में खरीदने के बाद यह अपने लोगों के नाम से पावर ऑफ अटॉर्नी साइन करा कर रख लेते हैं. इसके बाद इनकम टैक्स विभाग ने इसके असली मालिक की खोजबीन शुरू की तो पता चला की जमीन की मालकिन राजस्थान के सीकर जिले के नीम के थाना तहसील के दीपावास गांव में रहती हैं. पहाड़ियों के नीचे बसे इस गांव में पहुंचना आसान नहीं है !

OMG! वर्ल्ड कप जीतने वाला क्रिकेटर सब्जी बेच रहा है!

Posted: 21 Aug 2020 05:57 PM PDT


एक्टर इरफ़ान जब अपनी बीमारी से लड़ते हुए आख़िरी दिन बिता रहे थे, तब उन्होंने एक चिट्ठी लिखी थी. अपने चाहने वालों के नाम. इरफ़ान के जाने से ठीक पहले की चिट्ठी. इरफ़ान ने लिखा था, 'मेरा अस्पताल और लॉर्ड्स का मैदान बिल्कुल आमने-सामने हैं. अब मुझे समझ में आता है कि ज़िंदगी के खेल और मौत के खेल में महज़ सड़क भर का फ़ासला होता है.'

भारत खेल का देश है. क्रिकेट का महादेश. खेल के नाम पर क्रिकेट जिसकी धमनियों में उछाल मारता हो, इसे शायद ही याद हो कि साल 2018 में इस मुल्क ने एक वर्ल्ड कप जीता था. 'ब्लाइंड वर्ल्ड कप', जहां क्रिकेट नज़र से नहीं, नज़रिए से खेला जाता है. साल 2018 का 'ब्लाइंड वर्ल्ड कप' भारत ने जीता था. मीडिया रिपोर्ट्स बता रही हैं कि इस विनिंग टीम का एक खिलाड़ी सब्ज़ी बेचने को मजबूर है.

संतान का मुंह देखने से पहले ही देश के शहीद हो गया प्रदीप, 3 बहनों के इकलौते भाई थे

Posted: 21 Aug 2020 05:52 PM PDT


संतान का मुंह देखने से पहले ही देश के शहीद हो गया प्रदीप, 3 बहनों के इकलौते भाई थे: जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में अपना जीवन देश के नाम करनेवाले उत्तराखंड के वीर सपूत प्रदीप सिंह रावत के घर कुछ ही महीनों पहले नन्ही परी ने जन्म लिया तो पत्नी के आंसू न थमें। उनका कहना था कि उनके पति की इच्छा थी उनकी बेटी हो। अब उनकी ये इच्छा पूरी हुई है तो वे नहीं हैं। आज भले ही वे हमारे पास नहीं हैं लेकिन अब हमारी बेटी देश सेवा के लिए समर्पित होकर हमारा सपना पूरा करेगी। प्रदीप के पिता कुंवर सिंह रावत ने पोती के जन्म पर खुशी जाहिर करते हुए कहा था – बड़ी होकर बिटिया अपने पिता की तरह देश की सेवा और नाम रोशन करेगी।

उन्होंने बताया कि उनके बेटे की निशानी नातिन का जन्म हुआ है। एम्स ऋषिकेश में नातिन ने जन्म लिया। प्रदीप की मां अपने बेटे को आज भी याद करते हुए भावुक हो जाती हैं। देश के लाल लांसनायक प्रदीप सिंह रावत जम्मू-कश्मीर के बारामुला में एलओसी पर तैनात थे। 12 अगस्त 2018 को उन्होंने अपनी साहस का परिच दिया और उत्तराखंड व देश का नाम रोशन किया। जिसके बाद इलाज के दौरान वे नहीं रहे। प्रदीप रावत अपने परिवार में तीन बहनों के इकलौते भाई थे।

बता दें कि जब उड़ी सेक्टर में लोहा लेते हुये प्रदीप सिंह रावत ने अपनी जान देश के नाम कर दी। उस समय उनकी पत्नी 7 माह के गर्भ से थीं। जवान प्रदीप की शादी एक साल पहले जनवरी 2017 में हुई थी। 30 अक्टूबर 2018 को उनकी पत्नी नीलम रावत ने बेटी को एम्स ऋषिकेश में जन्म दिया।

126 साल में पहली बार बन रहा है ऐसा संयोग, आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी

Posted: 21 Aug 2020 05:47 PM PDT

पूरे देश में गणेश चतुर्थी की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन इस चतुर्थी को बहुत ही खास योग बन रहा। ऐसा योग 126 साल बाद बना है। इस साल 22 अगस्त यानी शनिवार को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। गणेशजी को सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय माना गया है। कोई भी शुभ कार्य करने से पहले गणेश जी की आरती की जाती है। गणेश चतुर्थी पर लोग गणेश जी को अपने घर लाते हैं, गणेश चतुर्थी के ग्यारहवें दिन धूमधाम के साथ उन्हें विसर्जित कर दिया जाता है और अगले साल जल्दी आने की प्रार्थना की जाती है। गिलहराज मंदिर के महंत योगी कौशलनाथ ने बता कि 22 अगस्त शनिवार के दिन गणेश चतुर्थी शाम 7:57 बजे तक है और हस्त नक्षत्र भी शाम 7:10 बजे तक है।

इस दिन चौघड़िया मुहूर्त शुभ है। 22 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट से शाम 4 बजकर 48 मिनट तक चर, लाभ और अमृत के चौघड़िया है।

इस वर्ष गणेश चतुर्थी ऐसे समय में मनाई जा रही है जब सूर्य सिंह राशि में और मंगल मेष राशि में हैं। सूर्य और मंगल का यह योग 126 साल बाद बन रहा है। यह योग विभिन्न राशियों के लिए अत्यंत फलदायी रहेगा। गणेश चतुर्थी पर हर साल जगह-जगह झांकी पांडाल सजाए जाते थे व प्रतिमाएं स्थापित की जाती थीं, लेकिन इस वर्ष कोरोना के चलते गणेश जी की झांकियां लगाना प्रतिबंधित है।

Post Bottom Ad

Pages