Pradesh Police Activity - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 21, 2020

Pradesh Police Activity

Pradesh Police Activity


अपने ही स्थानीय सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे कांग्रेस के 2 पार्षद

Posted: 21 Aug 2020 12:09 AM PDT

प्रदीप कुशवाहा को

मनेन्द्रगढ़।अपने ही स्थानीय सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे कांग्रेस के 2 पार्षद  बरसते पानी मे धरने पर बैठे ,नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद अभय बड़ा व वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद व कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि अनिल प्रजापति। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा अपने वार्डों में विकाश कार्य न कराये जाने के खिलाफ पानी टंकी के सामने धरना पर बैठे है।मनेंद्रगढ़ नगर पालिका क्षेत्र का मामला ।

मूंदी के नजदीक ग्राम बावडिया मे 70 साल के बुजुर्ग की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई एम्बुलेंस से कोविड सेंटर खण्डवा भेजा गया

Posted: 20 Aug 2020 10:25 PM PDT

विनीत कुमार गुर्जर ✍️ खंडवा (मूंदी) कोरोना वायरस का संक्रमण अब छोटे छोटे गांवो मोहल्ले मे प्रवेश करने लगा है । मूंदी के नजदीक ग्राम बावडिया मे 70 साल के बुजुर्ग किसान की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई गई है । किसान बावडिया मे श्रीराम मंदिर के पास मे निवासरत है । इनके परिवार मे कुल 06सदस्य है । कुछदिनो से सर्दी खासी से पीडित होने पर बुजुर्ग किसान ने मूंदी अस्पताल मे उपचार कराया था । यहां से सेम्पल जांच के लिये भेजा गया था । रिपोर्ट पाजिटिव पाये जाने पर शुक्रवार सुबह टीआई अंतिम पंवार एव बीएमओ डा. आर.के इंगले की उपस्थिति मे बुजुर्ग काश्तकार को कोविड सेंटर खण्डवा रवाना किया गया । परिवार के अन्य पांच सदस्यो को होम कोरन्टाईन किया गया

Post Bottom Ad

Pages