Pradesh Police Activity |
| मतलबी हो गये हैं जनप्रतिनिध नहीं दिखती जनता की तकलीफ Posted: 24 Aug 2020 08:59 AM PDT शिव आशीष गोस्वामी गोंडा। बभनान नगर पंचायत गोण्डा और बस्ती को जोड़ने का मुख्य कड़ी का काम करता है यह सड़क। यह नगरपंचायत लगभग लाखों लोगों के आवागमन का केंद्र है जहाँ रेलवे स्टेशन, डिग्री कॉलेज, बेहतरीन इण्टर कॉलेज व मेडिकल कॉलेज इत्यादि मौजूद है सिवाय बेहतरीन सड़क के यहाँ की मुख्य सड़क जो बभनान नगरपंचायत को सीधे मुख्यालय से जोड़ती है, लगभग पंद्रह वर्षों से अपने बुरे हाल पर रो रही है पर कौन समझे इस बेजुबान सड़क की तकलीफ। जिले के लगभग सारे बड़े अधिकारी, बड़े नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय नेता/कार्यकर्ता इसकी बदतर हालत बखूबी जानते भी हैं और देखते भी हैं पर आज तक कोई प्रक्रिया बनती नजर नहीं आती जिले के सामाजिक कार्यकर्ता व अखिल भारतीय यादव महासंघ के प्रदेश महासचिव व प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रमोद यादव कवि रंजन गोण्डवी जी ने मौके पर जाकर लोगों से इस संबंध में बात की तो पता चला कि ये सड़क नगरपंचायत के दायरे में न आकर ग्राम पंचायत के दायरे में है। और हम लोगों ने कई बार नेता विधायक, आला अफसर सबसे कहकर देख लिया पर सभी आश्वासन देकर चुप रह गये आज तक जमीनी कार्य कुछ हुआ ही नहीं। इसी संबंध में बताते चलें कि बभनान गन्ना मिल भी इसी सड़क पर है पर कोई सुनवाई नहीं होती। लोगों को बारहों मास घुटने भर पानी में चलना पड़ता है जो सड़क के दिखने से हर पल खतरा लगा रहता है जबकि कई बार लोग गिरकर हाथ पैर तक तुड़वा चुके हैं । प्रमोद यादव ने जिले की प्रशासनिक व्यवस्था से और जनप्रतिनिधियों से विनम्र मांग की है कि जनता के होके जनता की तकलीफ जरूर देखें और समाधान भी करें ये जनता सिर्फ वोट के लिए ही नहीं बनी है कुछ इनका भी ख्याल करो साहब |
| You are subscribed to email updates from Pradesh Police Activity. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |
