Pradesh Police Activity |
| सड़क हादसे में शाखा प्रबंधक की मौत Posted: 25 Aug 2020 10:08 AM PDT शिव आशीष गोस्वामी गोण्डा। जिले से शाखा प्रबंधक स्वर्गीय श्री कन्हैया लाल गौड़ सड़क हादसा में मौत की सूचना पाते ही प्रथमा सर्व यू पी ग्रामीण बैंक कटराबाजार में मातम छा गया। सभी लोग हक्का-बक्का हो गए आनन-फानन में शाखा प्रबंधक सर्व यूपी ग्रामीण बैंक कटरा बाजार नीलेश कुमार निरंजन प्रमोद कुमार मिश्रकृष्ण कुमार अंकित शुक्ला रघुनंदन दूबे सुभाष चन्द्र बिजया चौबे राकेश कुमार चौबे ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया। श्री गौड़ का कार्य व्यवहार व ग्राहकों के प्रति बहुत बड़ा लगाव होने के कारण कटरा बाजार के ग्राहक और गोंडा के तमाम व्यापारी हित मित्र सहित अधिकांश बैंक कर्मचारी व अधिकारी जिला चिकित्सालय से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक पर ताता लगा हुआ है श्री गौड़ मूल निवासी मऊ के परसिया के रहने वाले थे संगठन के महामंत्री होने के कारण जिले के तमाम बैंकों में इनका कार्य व्यवहार बहुत ही सराहनीय रहा है श्री गौड़ के निर्धन पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र तिवारी ने गहरा शोक व्यक्त किया है वही मृतक आश्रित शिक्षा शिक्षणेत्तर कर्मचारीसंघ के मंडल अध्यक्ष उमेश प्रताप मिश्र ने श्री गौड़ के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा। कि उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है वह बहुत ही कर्मठ एवं जुझारू शाखप्रबन्धक थे विभाग के लिए उनका निधन काफी दुखद है |
| ग्राम मिर्जापुर लापरवाही का आलम नजर मुख्य मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे पर जिम्मेदार लोग कर रहे है अनदेखा Posted: 25 Aug 2020 05:40 AM PDT नीरज कुमार गुर्जर✍🏻 खंडवा(दोहद) पुनासा ब्लॉक के ग्राम पंचायत दोहद के अंतर्गत आने वाले ग्राम मिर्जापुर दोगालिया के बीच की नदी का पुल लापरवाही का आलम सामने आया है मुख्य मार्ग बड़े-बड़े गड्ढे हो गए जिम्मेदार लोग नहीं दे रहे ध्यान एक तरीके यहां आम जनता के साथ हो रही दुर्घटनाएं आज फिर एक व्यक्ति दुर्घटना घटित हुई है जो हम अपनी फुटेज में दिखा रहे हैं ग्रामीणों ने बताया हम लोगों को यही आने जाने के लिए एक मात्र मार्ग है यहां से निकलते वक्त कौन जाने कब कौन दुर्घटना का शिकार हो जाए तो देखा जाए तो जिम्मेदार लोग देखने तक नहीं मिर्जापुर से अपने रोजगार के लिए श्री सिंगाजी परियोजना एवं दोगालिया आने जाने वालों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इस बात से दोहद सरपंच को अवगत कराया गया सरपंच द्वारा 2 दिन में काम कराने का आश्वासन दिया गया और सचिव का तो फोन ही नहीं लग नहीं लग रहा है |
| You are subscribed to email updates from Pradesh Police Activity. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |
