आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … |
- आजमगढ़: अब गांगेपुर से कुढवा रिंग बांध लगभग बीस मीटर तक कट कर नदी में समाया
- आजमगढ़ : मुठभेड़ में मुख्तार व बजरंगी गैंग को असलहा आपूर्ति करने वाले 05 गिरफ्तार
- आजमगढ़ : 04 सितम्बर को 49 मिले कोरोना पॉजिटिव, 72 ने कोरोना को दी मात
- आजमगढ़: राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हुए
- कोविड-19 के चलते कर्ज में डूबे बुनकरों के लिए कांग्रेस हर संघर्ष करेगी -विश्वविजय सिंह
- आजमगढ़ : शिक्षक नेता अजय सिंह एडवोकेट की धर्मपत्नी के निधन पर शोक प्रकट किया
- कन्टेनमेंट जोन की रोज मानिटरिंग करें,कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी लायें- डीएम
- आजमगढ़ : 03 सितम्बर की रिपोर्ट पर 31 नए कंटेन्मेंट जोन बनाये गए
- आजमगढ़ : तहसील कर्मियों ने एन.डी.आर.एफ. से सीखा आपदा प्रबंधन के गुण
- आजमगढ़ : डीएम ने जारी की अनुमोदित धान क्रय केंद्रों की सूची
आजमगढ़: अब गांगेपुर से कुढवा रिंग बांध लगभग बीस मीटर तक कट कर नदी में समाया Posted: 04 Sep 2020 08:31 PM PDT आगे पढ़ें … |
आजमगढ़ : मुठभेड़ में मुख्तार व बजरंगी गैंग को असलहा आपूर्ति करने वाले 05 गिरफ्तार Posted: 04 Sep 2020 08:18 AM PDT तमंचा के अलावा 24 कारतूस एके-47 के मिलने से सनसनी, 01 कार व 02 मोटरसाईकिल बरामद ,मौके से फरार 04 लोग चिन्हित हुएआजमगढ़ : पुलिस मुठभेड़ में मुख्तार अंसारी व मुन्ना बजरंगी गैंग के लिए हथियार एवं कारतुस सप्लाई करने वालें गिरोह के 05 सदस्य गिरफ्तार, 01 अदद तमंचा, 01 अदद जिन्दा व खोखा कारतुस, 24 अदद कारतुस एके-47, 02 मिस कारतुस एके-47, 01 कार व 02 मोटरसाईकिल बरामद |
आजमगढ़ : 04 सितम्बर को 49 मिले कोरोना पॉजिटिव, 72 ने कोरोना को दी मात Posted: 04 Sep 2020 07:42 AM PDT अब तक 2656 स्वस्थ हुए , वर्तमान में 675 एक्टिव केस हैंआजमगढ़: 04 सितम्बर -- कोरोना महामारी का बढ़ना जारी है , शुक्रवार को भी नए कोरोना संक्रमित मिले हैं । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज प्रेषित सैम्पल्स में से 49 व्यक्तियों की जाॅच |
आजमगढ़: राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हुए Posted: 04 Sep 2020 06:38 AM PDT दो दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक भी कोरोना संक्रमित पाए गए थेआज़मगढ़ : राजकीय मेडिकल कॉलेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल के प्राचार्य व उनकी पत्नी की रिपोर्ट गुरुवार की शाम पाजिटिव आई है। चार दिन पहले उनके आवास पर काम करने वाले एक सफाई कर्मी के कोरोना संक्रमित होने के बाद से वह असहज महसूस कर रहे थे। हालांकि उन्हें कोई लक्षण नहीं हैं। एहतियात के तौर पर गुरुवार की सुबह उन्होंने पहले ट्रू नाट मशीन से अपनी जांच कराई। इसकी रिपोर्ट पाजिटिव आने पर अपना सैंपल आरटीपीसीआर मशीन से जांच के |
कोविड-19 के चलते कर्ज में डूबे बुनकरों के लिए कांग्रेस हर संघर्ष करेगी -विश्वविजय सिंह Posted: 04 Sep 2020 06:03 AM PDT प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार के सामने उठाई थी बुनकरों का बिजली बिल माफ करने व उन्हें क्षतिपूर्ति देने की मांग- विश्व विजय सिंह, प्रदेश महासचिव
|
आजमगढ़ : शिक्षक नेता अजय सिंह एडवोकेट की धर्मपत्नी के निधन पर शोक प्रकट किया Posted: 04 Sep 2020 04:59 AM PDT
|
कन्टेनमेंट जोन की रोज मानिटरिंग करें,कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी लायें- डीएम Posted: 04 Sep 2020 04:29 AM PDT जीजीआईसी आजमगढ़ में स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में नोडल अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक |
आजमगढ़ : 03 सितम्बर की रिपोर्ट पर 31 नए कंटेन्मेंट जोन बनाये गए Posted: 04 Sep 2020 04:10 AM PDT आजमगढ़ 04 सितम्बर-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। |
आजमगढ़ : तहसील कर्मियों ने एन.डी.आर.एफ. से सीखा आपदा प्रबंधन के गुण Posted: 04 Sep 2020 03:51 AM PDT 11वी एनडीआरएफ टीम ने सदर तहसील और हरैया ग्रामसभा में सामुहिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया |
आजमगढ़ : डीएम ने जारी की अनुमोदित धान क्रय केंद्रों की सूची Posted: 04 Sep 2020 03:17 AM PDT खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 01 नवम्बर 2020 से कृषकों से धान क्रय प्रारम्भ होगा - डीएमआजमगढ़ 04 सितम्बर-- जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत आजमगढ़ 04 सितम्बर-- जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत किसानों से सीधे धान खरीद हेतु क्रय एजेन्सीवार क्रय केन्द्रों की सूची अनुमोदित की गयी है। जिसके अन्तर्गत विकास खण्ड पल्हनी में यूपी एग्रो हुसैनगंज (बेलइसा), विकास खण्ड जहानागंज में पीसीएफ सा0स0स0जिगरसण्डी, सा0स0स0किशुनपुर तथा एफसीआई जहानागंज, विकास खण्ड सठियाॅव (मुबारकपुर) में पीसीएफ सा0स0स0 जगदीशपुर असौना, विकास खण्ड रानी की सराय में क्रय-विक्रय निजामाबाद, विकास खण्ड बिलरियागंज में पीसीएफ सा0स0स0आखांपुर मंझरिया तथा सा0स0स0मन्दुरी, विकास खण्ड महराजगंज में पीसीएफ सा0स0स0लि0 नेवादा, विकास खण्ड हरैया में पीसीएफ सा0स0स0 बालनरायन मंझरिया, विकास खण्ड अजमतगढ़ (जीयनपुर) में पीसीएफ सा0स0स0सिकन्दरपुर, जमालुद्दीन पट्टी, भुवना भुजुर्ग तथा मुहम्मदपुर, विकास खण्ड अहरौला में पीसीएफ सा0स0स0लि0 खजुरी, सा0स0स0 पारा |
You are subscribed to email updates from आजमगढ़ लाइव - जीवंत खबरों का आइना ..... To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |