प्राइमरी का मास्टर ● इन - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 5, 2020

प्राइमरी का मास्टर ● इन

प्राइमरी का मास्टर ● इन


शिक्षामित्रों को तीन माह से मानदेय का संकट, जून माह के मानदेय की उम्मीद अधर में

Posted: 04 Sep 2020 06:34 PM PDT

शिक्षामित्रों को तीन माह से मानदेय का संकट,  जून माह के मानदेय की उम्मीद अधर में

 

प्रयागराज : कोरोना संक्रमण के दौरान शिक्षामित्रों का नया रूप सामने आया है। वह केवल छात्र-छात्रओं की पढ़ाई ही नहीं करा रहे, बल्कि लोग स्वस्थ रहें इसका भी जतन कर रहे हैं। कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करने वाले शिक्षामित्रों को तीन माह का मानदेय नहीं मिल सका है। इससे जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है। उन्हें जून माह का मानदेय भुगतान होगा भी, यह अभी स्पष्ट नहीं है।


प्रदेश में करीब डेढ़ लाख से अधिक शिक्षामित्र तैनात हैं। अधिकांश जिलों में डीएम के आदेश पर शिक्षामित्रों को जून माह में सरकारी राशन की दुकानों पर नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया। पिछले वर्ष तक सरकार शिक्षामित्रों को जून माह का मानदेय नहीं दे रही है। ज्ञात हो कि शीर्ष कोर्ट के आदेश पर सरकार अगस्त 2018 से शिक्षामित्रों को संविदाकर्मी के रूप में 11 माह तक दस हजार रुपये प्रति माह देती रही है, जबकि पहले समायोजित शिक्षामित्रों को करीब 40 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिलता था।


इधर, शिक्षामित्रों को नए तरीके से मानदेय भुगतान होना है। इससे उन्हें जून, जुलाई व अगस्त माह का मानदेय नहीं मिल सका है, हालांकि सरकार ने जुलाई माह का भुगतान करने के लिए धन जारी कर दिया है लेकिन, तकनीक तैयार न होने से उन्हें भुगतान नहीं हो पा रहा है। वहीं, जून माह के भुगतान पर असमंजस बना है। प्राथमिक विद्यालयों में लगभग 20 वर्षो से एक शिक्षक के समान शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षामित्रों व उनके परिजनों की जिंदगी बदहाल है। वजह केवल तीन माह से मानदेय न मिलना ही नहीं है। बल्कि शिक्षामित्रों को समय पर मानदेय न मिलना आम बात है।


वादे के बाद भी भुगतान नहीं

शिक्षामित्र संघ उप्र के संयोजक शिवपूजन सिंह ने जून माह के मानदेय की मांग प्रदेश सरकार से किया था। सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया, किंतु शिक्षामित्रों को जून माह का मानदेय नहीं मिला है।

अंतिम वर्ष की परीक्षाओं पर अड़ा UGC लेकिन पढ़ाई पर राज्यों को देगा पूरी छूट

Posted: 04 Sep 2020 06:25 PM PDT

अंतिम वर्ष की परीक्षाओं पर अड़ा UGC लेकिन पढ़ाई पर राज्यों को देगा पूरी छूट

 

नई दिल्ली: कोरोना संकटकाल में परीक्षाओं को लेकर छिड़ी लड़ाई खूब चर्चा में रही, जिसमें छात्रों के भविष्य को देखते हुए यूजीसी अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर अड़ गया था, लेकिन अब वह पढ़ाई को लेकर राज्यों के साथ ऐसा कोई टकराव नहीं रखना चाहता है। यही वजह है कि विश्वविद्यालयों पर पढ़ाई को लेकर कुछ भी नहीं थोपा जाएगा, बल्कि सभी को अपने स्तर पर इससे जुड़ा फैसला लेने की पूरी छूट दी जाएगी। वह छात्रों को जिस तरह से पढ़ाना चाहते है, उसका पूरा फैसला ले सकेंगे। यानी किन-किन छात्रों को क्लास में बुलाना है, किसे आनलाइन पढ़ाना चाहते है जैसे सारे निर्णय अब वह अपने स्तर पर करेंगे। हालांकि 30 फीसद कोर्स ऑनलाइन कराने का निर्देश दिया जा चुका है।



यूजीसी वैसे भी राज्यों और राज्य के विवि के साथ अब कोई नया विवाद नहीं खड़ा करना चाहता है। पढ़ाई को लेकर जो नई गाइडलाइन तैयार की जा रही है, उनमें राज्यों को इससे जुड़ा पूरा फैसला लेने के लिए अधिकृत किया जाएगा।

सरकारी व सहायताप्राप्त स्कूलों के बच्चों का आधार प्रमाणीकरण जल्द

Posted: 04 Sep 2020 06:05 PM PDT

सरकारी व सहायताप्राप्त स्कूलों के बच्चों का आधार प्रमाणीकरण जल्द


लखनऊ मंडल के सरकारी व सहायताप्राप्त स्कूलों में बच्चों के आधार कार्ड बनाने व प्रमाणीकरण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। श्रीटान इण्डिया लिमिटेड को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। लखनऊ मंडल से इसका पायलट प्रोजेक्ट शुरू होगा। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।


 श्रीटान इण्डिया को बच्चों का आधार कार्ड बनाने, उसमें संशोधन करने और उसके प्रमाणीकरण का काम करना होगा। इसके लिए प्रति बच्चा 5 रुपए दिया जाएगा। 1,24,47120 बच्चों के पास आधार कार्ड है। इनमें संशोधन और आधार प्रमाणीकरण का काम करना होगा। 4043327 बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं है। उनके कार्ड को बनाने का काम भी श्रीटान इण्डिया को करना होगा।

सुलतानपुर : ARP के अवशेष पदों पर चयन हेतु विज्ञप्ति जारी, देखें

Posted: 04 Sep 2020 04:44 PM PDT

सुलतानपुर : ARP के अवशेष पदों पर चयन हेतु विज्ञप्ति जारी, देखें।





 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति : शिक्षण संस्थान 30 सितम्बर तक दें सीट, कोर्स व फीस का डाटा

Posted: 04 Sep 2020 04:29 PM PDT

शिक्षण संस्थान 30 सितम्बर तक दें सीट, कोर्स व फीस का डाटा


लखनऊ : प्रदेश भर के शिक्षण संस्थान अब 30 सितम्बर तक छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति से जुड़े पाठ्यक्रमों के मास्टर डाटाबेस में शामिल हो सकते हैं। अभी तक अंतिम तारीख 31 अगस्त थी। इस डाटाबेस में शिक्षण संस्थानों को अपने यहां चलने वाले कोर्स, उसकी फीस व सीट समेत अन्य जानकारी देनी होती है। कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने समय सीमा को एक माह के लिए बढ़ाया है।





गलती सुधार के लिए रिसेट का विकल्प

मास्टर डाटाबेस में दर्ज की जाने वाली जानकारियों में अक्सर शिक्षण संस्थानों के स्तर पर गलतियां हो जाती है। इसका खामियाजा छात्रों को भी भुगतना पड़ जाता है। ऐसे में फीस, सीट या कोर्स आदि में गलती सुधार के लिए संस्थानों को निदेशालय तक कई चक्कर लगाने पड़ते थे। इसे देखते हुए सरकार ने इस बार मास्टर डाटाबेस में रिसेट का विकल्प दे दिया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ अमरनाथ यति बताते हैं कि संस्थान अब मास्टर डाटा को डिजिटल लॉक करने के बाद भी स्वयं संशोधन कर सकते हैं। इसके लिए रिसेट का विकल्प दिया गया है, लेकिन यह विकल्प 30 सितम्बर तक ही काम करेगा।


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

फतेहपुर : "जन पहल रेडियो कार्यक्रम" के कुल 52 एपिसोड दिनांक 31 अगस्त 2020 से प्रसारित किए जाने के सम्बन्ध में

Posted: 04 Sep 2020 06:32 AM PDT

फतेहपुर : "जन पहल रेडियो कार्यक्रम" के कुल 52 एपिसोड दिनांक 31 अगस्त 2020 से प्रसारित किए जाने के सम्बन्ध में।



▪️ 👉🏻 यहां क्लिक करके देखें जन पहल रेडियो कार्यक्रम  शेड्यूल 2020-21  👈🏻






 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

फतेहपुर : वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभिन्न मदों से लाभान्वित होने वाले छात्रों की संख्या का विवरण उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में

Posted: 04 Sep 2020 06:23 AM PDT

फतेहपुर : वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभिन्न मदों से लाभान्वित होने वाले छात्रों की संख्या का विवरण उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।




 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

CBSE Compartment Exam Date 2020 : सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 का शेड्यूल जारी, देखें

Posted: 04 Sep 2020 05:25 PM PDT

CBSE Compartment Exam Date 2020 : सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा।



CBSE : दसवीं- बारहवीं की कम्पार्टमेंट परीक्षाएं 22 सितम्बर से होंगी शुरू, देखें परीक्षा शेड्यूल।

नई दिल्ली : (सीबीएसई) ने शुक्रवार को कक्षा 10वीं- 12वीं की इंप्रूवमेंट कंपार्टमेंट परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं। सीबीएसई 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 22 से 29 सितंबर तक और 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 22 से 28 सितंबर 2020 तक आयोजित की जाएंगी।

सीबीएसई ने इससे पहले सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि इम्प्रूपवमेंट, कंपार्टमेंट परीक्षा सितंबर के अंत तक आयोजित कराई जाएंगी। इस संबंध में अधिसूचना जारी की जाएगी।

घोषणा

▪️सीबीएसई ने परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी

▪️इससे पहले सुप्रीम कोर्ट को भी दी थी परीक्षाओं की जानकारी

.....

CBSE Compartment Exam Date 2020 : सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 का शेड्यूल जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा।

CBSE Compartment Exam Date 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड ने कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए पूरी डेट शीट जारी कर दी है। इसके मुताबिक 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 सितंबर से शुरू हो रही हैं। बारहवीं के एग्जाम 22 से शुरू होकर 29 सितंबर तक चलेंगे, जबकि 10वीं की परीक्षाएं 22 सितंबर से 28 सितंबर तक कराए जाएंगे। ऐसे में जो भी छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे पूरा शेड्यूल बोर्ड की आधिकारिक साइट पर cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं। कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए परीक्षा सिर्फ एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इसके मुताबिक सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी।

▪️ CBSE Compartment Exam Date 2020 : डेटशीट ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार CBSE की आधिकारिक साइट cbse.nic.in पर जाएं। यहां होम पेज पर उपलब्ध कक्षा 10 या कक्षा 12 लिंक के लिए सीबीएसई कम्पार्टमेंट परीक्षा तिथि 2020 पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी। उम्मीदवार यहां परीक्षा तिथियों की जांच कर सकते हैं और फ़ाइल डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा डेटशीट को डाउनलोड करके एग्जाम के लिए सुरक्षित रख भी सकते हैं।


हालांकि 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा को लेकर विरोध चल रहा है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस पर आज यानी कि 4 सितंबर को सुनवाई की थी। केस की सुनवाई जस्टिस एएम खानविलकर, दिनेश माहेश्वरी और संजीव खन्ना की बेंच ने की। बेंच ने सीबीएसई बोर्ड को 7 सितंबर तक इस मामले में प्रतिक्रिया दर्ज करने के लिए कहा है। साथ ही इस मामले को 10 सितंबर तक के लिए टाल दिया है। अब इस मामले पर अंतिम सुनवाई इस तारीख को होगी। इसके बाद ही निर्णय हो पाएगा कि परीक्षाएं होंगी या नहीं।

कक्षा -10 शेड्यूल






कक्षा-12 शेड्यूल









CBSE ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, सितंबर अंत तक हो सकती हैं 10वीं 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं, बढ़ाएं जाएंगे परीक्षा केंद्र।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सितंबर अंत तक कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं आयोजित कराई जा सकती हैं। बोर्ड ने यह भी बताया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए परीक्षा केंद्रों को बढ़ाकर 1,278 कर दिया गया है। सीबीएसई ने यह बात तब कही जब शीर्ष अदालत कंपार्टमेंट परीक्षा रद्द करने की छात्रों की याचिका पर सुनवाई कर रही थी।






जस्टिस एएम खानविलकर की अध्यक्षता में तीन जजों की बेंच ने छात्रों की याचिका पर सीबीएसई बोर्ड को नोटिस जारी 7 सितंबर तक जवाब दाखिल करने को कहा है। सर्वोच्च न्यायालय ने सीबीएसई को अगली सुनवाई से पहले हलफनामा दायर करने को कहा है। साथ ही पूछा है कि वो कोविड-19 के समय कैसे परीक्षा आयोजित करना चाहता है। मामले की अगली सुनवाई 10 सितंबर को होगी।


CBSE : 10वीं और 12वीं परीक्षार्थी को इस बार पुनर्मूल्यांकन का दोहरा फायदा

सीबीएसई 10वीं में इस बार 1,50,198 स्टूडेंट्स और 12वीं के 87,651 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई थी। कुछ दिनों पहले सीबीएसई ने ग्रेस मार्क्स देकर छात्रों को पास करने से साफ इनकार कर दिया था। बोर्ड ने कहा था कि जो छात्र एक और दो विषय में फेल हैं, उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी ही होगी।

कोर्ट में सीबीएसई का पक्ष रख रहे एडवोकेट रूपेश कुमार ने कहा कि कंपार्टमेंट परीक्षाएं सितंबर अंत तक हो सकती हैं और इसके लिए सभी जरूरी सावधानियां बरती जाएंगी। पिछले वर्ष जहां 575 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, वहां इस बार 1278 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा कराने के लिए एक कक्षा में सिर्फ 12 छात्रों को ही बैठाया जाएगा।

 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

Post Bottom Ad

Pages