तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 5, 2020

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


निर्दोषों को फसाकर , दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है पुलिस

Posted: 04 Sep 2020 09:18 AM PDT

लखनऊ ब्यूरो

निर्दोषों को फसाकर , दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है पुलिस

बलिया । नगर पालिका रसड़ा में पुलिस बल पर पथराव का मामला राजनीतिक होने लगा है। स्थिति यह है की मामले को तूल देने वाले पाक-साफ तो निर्दोष सलाखों के पीछे पहुंचने के कतार में हैं। बताया गया धोबई निवासी राम दुलारी देवी ने कमरा खाली कराने के संबंध में दिनांक 2/9 /2020 को   चौकी दक्षिणी थाना रसड़ा बलिया के चौकी इंचार्ज को  प्रार्थना पत्र दिया था

कार्रवाई करते हुए  दिनांक 2 /9/ 2020 की शाम को धोबई नगर पालिका रसड़ा  निवासी पन्नालाल पुत्र  राम बड़ाई को थाना चौकी इंचार्ज श्री धर्मेंद्र सिंह ,कांस्टेबल राजबली यादव द्वारा मकान के विवाद में चौकी पर लाया गया और उसे बुरी तरह से मारा पीटा गया हालात गंभीर होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा इलाज हेतु ले गए और मरहम पट्टी करने के उपरांत हालत नाजुक होने के कारण डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय बलिया रेफर कर दिया गया। बताया गया पन्नालाल को धर्मेंद्र सिंह चौकी इंचार्ज द्वारा सरकारी एंबुलेंस द्वारा बलिया ले जाया गया जहां पूरी रात ईलाज चला। जिला चिकित्सालय द्वारा दिनांक 3/9/ 2020 को सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया और धर्मेंद्र सिंह चौकी इंचार्ज द्वारा उसके घर तक पहुंचाया। पुलिस के लौटने के बाद बीरबल राम ,संजय जयसवाल, विनय जयसवाल, राजेश गुप्ता ,अजीत कुमार राजभर जो आर एस एस , विश्वहिंदू परिषद और भाजपा के नेताओं के नेतृत्व में धोबई पहुंच कर वहां के लोगों को  साथ लेकर सड़क पर चक्काजाम किया गया, और आसपास के लोगों को फोन कर भीड़ इकट्ठा करने लगे ।भीड़ इकट्ठा होने  पर यातायात बाधित हुआ, तब पुलिस आई और बातचीत कर मामले को निपटाने का प्रयास किया।  अचानक अन्य पुलिसकर्मी  लाठीचार्ज कर दिए जिससे आक्रोशित जनता ने भी पथराव किया जिससे पुलिस व जनता दोनों को चोटें आईं। पुलिस विभाग द्वारा असली मुल्जिम  छोड़कर निर्दोष लोगों को फंसा रही है, जबकि मारने वाले से ज्यादा दोषी ललकारने वाला होता है । दरअसल जिन लोगो ने उकसा कर सड़क जाम कराया एवं पथराव के लिए भीड़ को उकसाया पुलिस उन लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही है अपितु निर्दोष लोगों को अंदर कर पहुंच वाले लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रेस वार्ता से पहले निकला 2 फीट का घोड़ करायच साप

Posted: 04 Sep 2020 08:34 AM PDT

कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर

प्रेस वार्ता से पहले निकला 2 फीट का घोड़ करायच साप


गोरखपुर। पुलिस लाइन  व्हाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा चौरी चौरा थाना क्षेत्र में गिरफ्तार शराब तस्करों के संबंध में प्रेस वार्ता से पहले निकला 2 फीट का घोड़ करायच साप। प्रेस वार्ता शुरू होने वाला ही था पत्रकार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कुर्सियों पर बैठे थे पुलिस अधीक्षक उत्तरी  प्रेस वार्ता शुरू करने वाले ही थे तभी गार्डन से निकल पिछले दरवाजे होते हुए प्रेस वार्ता जिधर हो रहा था उस  तरफ सांप जाने लगा तभी पीछे से सांप सांप होने की आवाज आई पत्रकारों ने साहस का परिचय देते हुए अपने कुर्सी से खड़े होकर सतर्क हो गए हैं 1 फॉलवर ने हिम्मत दिखाते हुए बेत के डंडे से सांप को मार कर अधमरा कर बाहर कर दिया तब जाकर मौजूद पुलिस व पत्रकारों ने राहत की सांस ली तब पत्रकार वार्ता सम्पन हुआ।

अभिनव मिश्रा को बनाया गया राष्ट्रवादी पार्टी आफ इंडिया का मंडल महासचिव

Posted: 04 Sep 2020 08:24 AM PDT

मयंक पाण्डेय अमेठी

अभिनव मिश्रा को बनाया गया राष्ट्रवादी पार्टी आफ इंडिया का मंडल महासचिव

अभिनव मिश्रा जी के  कार्यों को देखते हुए उन्हें पदोन्नत किया जाता है जोकि अमेठी  जनपद में सराहनीय कार्य  किया है पार्टी से बहुत से मेंं है लोगों को जोड़ा है किसी भी प्रोग्राम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है अतः उनके कार्यों को  देखकर उन्हें मंडल महासचिव घोषित किया जाता है

थाना अमेठी पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Posted: 04 Sep 2020 08:22 AM PDT

मयंक पाण्डेय अमेठी

थाना अमेठी पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

 पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह के निर्देशन पर अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 04.09.2020 को उ0नि0 तरूण कुमार पटेल थाना अमेठी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 409/20 धारा 457,380,411,413 भादवि में वांछित अभियुक्त रोहित पुत्र बुद्धराम नि0 ग्राम नुवावां थाना व जनपद अमेठी को नुवावां नहर रोड से समय करीब 10:30 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से चोरी की चांदी की बट्टी लगभग 165 ग्राम व 04 अदद चांदी की बिछिया (कीमत लगभग 16,000/ रू0), 240 रू0 नगद बरामद हुआ । पूछताछ में बताया कि दिनांक 03.09.2020 की रात्रि में चांदी के पायल, बिछिया व पैसा चोरी करना स्वीकार किया तथा बताया कि उसी चोरी की चांदी की बट्टी, 04 बिछिया व 240/ रूपया बचा है शेष खर्च हो गया । थाना अमेठी द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

प्रतिनीधि मंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकार पिण्डरा से मिला

Posted: 04 Sep 2020 08:20 AM PDT

कैलाश सिंह विकास वाराणसी

प्रतिनीधि मंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकार पिण्डरा से मिला

वाराणासी 4सितम्बर अपना दल के ब्लाक अध्यक्ष शमसेर बहादुर पटेल को कठिरांव चौकी इंचार्ज अकारण 24घंटे से अधिक तक हिरासत में लेकर चौकी पर बैठाया शारीरिक व मानसिक टार्चर किया और पैसा लेकर छोड़ा,चौकी इंचार्ज का व्यवहार आम जनप्रतिनिधियों से बेहद आपत्तिजनक है,चौकी इंचार्ज तमाम दलालों के माध्यम से लोगों को परेशान करके धन उगाही करने में लिप्त रहते है ।चौकी इंचार्ज के क्रिया कलापो से आजीज आकर स्थानीय लोगों ने सैकडों लोगों के हस्ताक्षर युक्त एक प्रार्थना पत्र समन्वित शिकायत प्रणाली उत्तर प्रदेश पोर्टल पर आन-लाइन किया और आज अपना दल का एक प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकार पिण्डरा से मिला।जिसमें मुख्य रूप से गगन यादव,राजेश पटेल,उमेश चन्द मौर्य,राजकुमार पटेल,श्रीप्रकाश पटेल,महेन्द्र राजभर,शमसेर बहादुर पटेल आदि लोग उपस्थिति शामिल थे ।

खोडारे थाना क्षेत्र के गोरहिया में दो पक्षों में जमकर हुई मारमीट

Posted: 04 Sep 2020 08:18 AM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

खोडारे थाना क्षेत्र के गोरहिया में दो पक्षों में जमकर हुई मारमीट

गोंडा।खोडारे थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुकरौली के मजरा गोरहियां गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर लाठी-डंडे और लात घूसों से हमला कर दिया।
 देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की महिलाएं बच्चे व पुरुष एक दूसरे पर हमलावर हो  गए। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में रास्ते को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था जिस पर एक पक्ष ने स्थानीय थाने पर इस पूरे मामले की शिकायत की थी शिकायत से नाराज दूसरे पक्ष के लोगों ने पहले तो गाली गलौज करना शुरू किया जिसके बाद मामला बढ़ गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वहीं इस पूरे मामले पर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया खोडारे थाना क्षेत्र के गोरहियां
गांव में रास्ते के विवाद को लेकर पटीदारों में हाथापाई हुई है दोनों पक्षों से मुकदमा पंजीकृत किया गया है इस पूरे प्रकरण में रेवेन्यू विभाग से सहयोग लेकर मामले का निस्तारण करवाया जाएगा अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Post Bottom Ad

Pages