दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 5, 2020

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल


न सडक . न शौचालय, न शुद्ध पानी न विद्यालय यही है फतुहा विधानसभा की पहचान |

Posted: 04 Sep 2020 10:37 PM PDT

न सडक . न शौचालय, न शुद्ध पानी न विद्यालय यही है फतुहा विधानसभा की पहचान  |

 भारतीय जन क्रान्ति दल के फतुहा विधानसभा प्रत्याशी विजय शुक्ल ने लोगो के बीच जा कर अपने चनावी अभियान की शुरुआत की उन्हों ने कहाकि क्या किसी क्षेत्र के विकास के लिए पांच साल कम है?पिछले १५ सालो से एक ही व्यक्ति इस क्षेत्र विधायक है परन्तु आज तक फतुहा जहाँ था वही है |कभी वादा किया गया था कि फतुहा को पूर्ण अनुमंडल बनाएगें जो आज तक पूरा नहीं हो पाया |राजद के बाद राजग सरकार में मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार ने फतुहा की जनता का भरोसा जीतने के लिए फतुहा को पुलिस अनुमंडल बना दिया, लेकिन अभी भी फतुहा को पूर्ण अनुमंडल नहीं बना पाए आखिर क्यों ? अनुमंडल न बनने के कारण लोगों को न्यायिक कार्यो के लिए 22 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। इस क्षेत्र की जनता को आज तक शुद्ध पेयजल और बेहतर स्वास्थ्य सेवा नहीं मिल प् रही है | शहर में कहीं भी शौचालय की व्यवस्था नहीं है। शहरों में गंदगी का अंबार है। फतुहा थाने के पास एनएच 30 के पास डपिंग जोन बना दिया गया है जिससे लोगों को चलना मुश्किल हो चूका है । फतुहा का हृदयस्थल फतुहा चौराहा और स्टेशन रोड अतिक्रमण की चपेट में है। ऑटो पड़ाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण चौराहे पर अतिक्रमण के कारण लोगों का चलना मुश्किल है। लाखों की आबादी के लिए फतुहा में राजकीय अस्पताल तो, लेकिन यहां चिकित्सकों की कमी है। इमरजेंसी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण गंभीर मरीजों को पटना रेफर कर दिया जाता है। सडको की हालत इतनी अच्छी है की कब किसे दुर्घटना का सामना करना पड़े कहना मुश्किल है | किसी भी क्षेत्र में एक भी पुस्तकालय की व्यवस्था नहीं है
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

बक्सर के सांसद और विधायकों के कारण शाहाबाद का इकलौता राजकीय श्री धनवंतरि महाविद्यालय दशकों से आईसीयू में

Posted: 04 Sep 2020 10:14 PM PDT

बक्सर के सांसद और विधायकों के कारण शाहाबाद का इकलौता राजकीय श्री धनवंतरि महाविद्यालय दशकों से आईसीयू में  


                   भारतीय जनक्रांति दल डेमोक्रेटिक के बक्सर सदर प्रत्याशी श्रीमती गीता चौबे ने कहा है कि बक्सर के सांसद और विधायकों के कारण शाहाबाद का इकलौता राजकीय श्री धनवंतरि महाविद्यालय दशकों से आईसीयू में है I इन्होने कहा है कि "शाहाबाद का इकलौता आयुर्वेद कॉलेज बक्सर के अहिरौली में है I आज यह अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है। अहिरौली बांध पर स्थित राजकीय श्री धनवंतरि महाविद्यालय आज खंडहर में तब्दील हो गया है। यह एक ऐसा अजूबा कॉलेज है जहां बच्चों की पढ़ाई नहीं होती है। इस कॉलेज में वर्ष 2003 से ही नामांकन बंद है। अब ना तो यहां कोई क्लास रुम बचा है और न हीं पढ़ाने के लिए लेक्चरर ही हैं। जानकारी के अनुसार यहां पंद्रह लेक्चरर का पद है। फिलहाल यहां तीन लेक्चरर हैं, जिसमें एक प्राचार्य के प्रभार में हैं।

                 सरकारी करण होने के बाद से हीं बदहाल हुआ है यह शाहाबाद का इकलौता आयुर्वेद कॉलेज I  इस कॉलेज की स्थापना 1972 में हुई थी। इसका सरकारी करण वर्ष 9 दिसंबर 1987 में हुआ। इससे पहले इस कॉलेज का प्रबंधन प्राइवेट लोगों के हाथों में था। तब इस कॉलेज की स्थिति काफी बेहतर थी। क्लास रुम, प्रयोगशाला समेत अन्य सुविधाएं थी। जब से सरकारी कारण हुआ है तब से ही इसकी दशा बिगड़ने लगी।  

               कभी छात्र-छात्राओं से गुलजार रहता था श्री धनवंतरि महाविद्यालय I यहां पांच सौ छात्र-छात्राओं का बैच चलता था। जिले के अलावा उत्तर प्रदेश से भी छात्र-छात्राएं आयूष चिकित्सा की पढ़ाई करने के लिए आते थे। आज यहां विरानगी छाई रहती है। जो क्लास रुम और प्रयोगशाला थे वह खंडहर का रुप ले लिए हैं। बिना छत के प्रयोगशाला और क्लास रुमों में टूटी कुर्सियां और टेबल पड़ा हुआ है। यहां के प्राचार्य भी अपने कॉलेज की हालत को देख चिंतित रहते हैं। प्राचार्य ने सरकार से गुहार लगाई यहाँ तक कि यहाँ के सांसद और विधायको से भी मनुहारी की लेकिन किसी ने इसकी सुधि लेना मुनासिब नहीं समझा I बक्सर सदर से निर्वाचित हुए अब तक के किसी विधायक ने भी कभी विधानसभा में इसपर प्रश्न नहीं किया I इस कॉलेज में लेक्चरर, मेडिकल अफसर समेत कुल एक सौ बारह पद सृजित है। जबकि, यहां कुल बत्तीस लोग ही कार्यरत हैं। एक कर्मी संविदा पर है।  

               कॉलेज के पास अपना एक एकड़ अड़तीस डिसमिल जमीन है। जिस पर भवन बनाने के लिए वर्ष 2007 एवं 2011 को छह से सात करोड़ रुपये का स्टीमेट विभाग को दिया गया था। यहाँ तक कि प्राचार्य की ओर से भवन बनाने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल और स्वास्थ्य मंत्री को आवेदन दिया गया है बावजूद आज तक किसी भी तरह की कोई पहल नहीं हुई।"

               भारतीय जनक्रांति दल डेमोक्रेटिक के बक्सर सदर प्रत्याशी श्रीमती गीता चौबे ने कहा है कि बिहार सरकार अगर मेरे आवेदन को गंभीरता से नहीं लेती है तो इसके खिलाफ पटना उच्च न्यायलय में जनहित याचिका दायर करुँगी I इन्होने कहा कि किसी भी स्थिति में शाहाबाद के इकलौता राजकीय श्री धनवंतरि महाविद्यालय के अस्तित्व को मिटने नहीं दूंगी I जरुरत हुआ तो इसके लिए जन आंदोलन भी किया जायेगा I
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

किसी भी सूरत में किसी भी बाहरी को चुनाव नहीं जितने देगी बक्सर की जनता-गीता चौबे

Posted: 04 Sep 2020 10:10 PM PDT

किसी भी सूरत में किसी भी बाहरी को चुनाव नहीं जितने देगी बक्सर  की जनता-गीता चौबे

                 भारतीय जनक्रांति दल डेमोक्रेटिक की बक्सर सदर विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती गीता चौबे ने कहा है कि "महर्षि विश्वामित्र की नगरी में सभी आगंतुकों का स्वागत है I लेकिन महर्षि विश्वामित्र की नगरी बक्सर की जनता के साथ छल प्रपंच करने वालों को बक्सर में आने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है I यहाँ के वैसे निर्वाचित हुए सांसद,विधायक तथा विधान पार्षद जो यहाँ के जनता के जनमत से जीतकर गए और पांच साल तक यहाँ की जनता की सुधि नहीं लिए वैसे घुसपैठिये को बक्सर जिला की जनता अबकी चुनाव हराने का काम करेगी I उनको दुबारा जनता से वोट मांगने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है I    

                 बक्सर भगवान राम की शिक्षास्थली है I राजकुमार राम को श्रीराम के रूप में स्थापित करने की यह पौराणिक नगरी है I लेकिन दुर्भाग्य यह है कि भारत में जितनी चर्चा राम लला की जन्मस्थली अयोध्या की होती है, आखिर बक्सर की क्यों नहीं होती है ? जबकि भारतीय इतिहास में बक्सर का महत्वपूर्ण स्थान है I बक्सर भगवान राम की शिक्षास्थली है क्या इसे कोई नकार सकता है ? उसी तरह से 1539 ई. में हुमायूं और शेरशाह सूरी के बीच बक्सर के चौसा में हुए युद्ध में हुमायूं को पराजित कर शेरशाह ने सुल्तान-ए-आदिल की उपाधि धारण की और बंगाल तथा बिहार के सुल्तान बन गए क्या इसको कोई झुठला सकता है ?

                 बक्सर में ही 1764 ई में अंग्रेजों की ईस्ट इंडिया कंपनी के हैक्टर मुनरो तथा मुग़ल शासकों और नवाबों की संयुक्त सेना के बीच युद्ध हुआ था जिसमें अंग्रेजों की जीत हुई थी I फलस्वरूप तत्कालीन बिहार तथा बंगाल के दीवानी और राजस्व अधिकार कंपनी के हाथ में चले गए I कहा जाता है कि भारत में अंग्रेजी हुकूमत की नींव इसी युद्ध से बनी क्या इसे भी कोई नजरअंदाज कर सकता है ? बक्सर का प्रतिनिधित्व जनसंघ और भाजपा से जुड़े डुमरांव महाराजा कमल बहादुर सिंह, समाजवादी नेता रामानंद तिवारी,कांग्रेस के कमलाकांत तिवारी,भाकपा के तेज नारायण सिंह,भाजपा के लाल मुनी चौबे,राजद के जगदानंद सिंह और अब भाजपा के अश्विनी कुमार चौबे कर रहे हैं I यूँ कहें तो बक्सर को हर तरह के विचार धाराओं का प्रतिनिधित्व मिला है I लेकिन आज भी शहर में घूमकर ऐसा नहीं लगता कि यहां की सूरत  बदली है I मिनी काशी के रूप में मशहूर आज भी उपेक्षित है I 

                 बक्सर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्रियों के साथ ही साथ वर्त्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली भी हुई है I यहाँ बिहार के अब तक के रहे प्रायः मुख्यमंत्रियों ने भी चुनावी रैली की है I बक्सर के विकास के लिए सभी ने वायदे और घोषणा किये थे I लेकिन आज उन सभी के वायदे और घोषणा मूर्त रूप में कहीं नहीं दिखाई देता है I  बक्सर में गंगा सफाई और नमामी गंगे परियोजना का धरातलीय सचाई कहीं नहीं दिख रहा है I बक्सर, सदर अस्पताल का हाल जस का तस है I

                 बक्सर केवल पौराणिक और ऐतिहासिक रूप से ही महत्तवपूर्ण नहीं है बल्कि आज भी यहां के साधु-संत प्रसिद्ध हैं I मौजूदा समय में बिहार के सबसे बड़े संत कहे जाने वाले जीयर स्वामी महाराज का आश्रम और कार्यस्थली बक्सर ही है I इसके अलावा महंत राजा राम शरण दास जी महाराज जो सीताराम विवाह आश्रम चलाते हैं, उनकी भी इलाके में अच्छी पैठ है I अनेकों राजनेता इन महान संतों का आशीर्वाद लेने आते हैं I लेकिन इन संतों की नगरी को आज भी विकास के लिए अछूत समझा गया है I केवल वोट की ठगबंदी और राजनीति ही हुआ है I सनातन धर्म और श्रीराम का सहारा तो लिया जाता रहा है लेकिन विकास कार्य करने के बजाय ठेंगा दिखाने का हीं अब तक कार्य हुआ है I यहाँ के साधु-संतो से लगाव जोड़कर राजनेता तस्वीरें खिंचवाते हैं I उनसे आशीर्वाद लेते हैं लेकिन चुनाव के बाद सब कुछ भूल जाते हैं I  यहाँ की जनता कई समस्याओं से जूझ रही है लेकिन आज तक  समाधान के लिए कोई ठोस पहल और ठोस मांग नहीं हुआ है I  पुरे बक्सर में प्राथमिक अस्पतालों की स्थिति दयनीय है। ब्रह्मपुर शिव मंदिर के प्रांगण का विकास भी तरीके से नहीं हुआ है I बक्सर में कई मंदिर हैं जिसे दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित कर इसको पर्यटक के मानचित्र पर लाया जा सकता था लेकिन किसी सांसद ,विधायक और विधान पार्षद ने कभी आवाज नहीं उठाया I ऐसी स्थिति में अब किसी भी सूरत में किसी भी बाहरी को चुनाव नहीं जितने देगी बक्सर जिला की जनता I"

                श्रीमती गीता चौबे ने कहा है कि बक्सर सदर विधानसभा से निर्वाचित विधायकों को मंत्रीमंडल में रहने का अनेकों बार सौभाग्य प्राप्त हुआ लेकिन किसी ने भी जिला के विकास के लिए ऐसा कोई अविस्मर्णीय काम नहीं किया है जिसको गिनाया जा सके I बक्सर जिला के कोई न कोई विधायक मंत्रिमंडल में शामिल रहते हैं लेकिन उनलोगों ने अपने प्रभाव का उपयोग कदापि नहीं किया है I श्रीमती गीता चौबे ने कहा है कि धर्म और अध्यात्म की नगरी जिसे मिनी कशी कहा जाता है धर्म और अध्यात्म की दृष्टिकोण से आज भी विश्व मानस पटल पर स्थापित है लेकिन इसके बावजूद भी विकास के मानचित्र पर इसका कोई स्थान नहीं दिखाई देता है I अब तो बक्सर का स्थान सबसे गंदा शहर की लिष्ट में दुसरे स्थान पर है जो कि काफी शर्मनाक है I
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

15 साल बाद मिलेगा मोइनुल हक स्टेडियम, 31 मार्च 2021 तक के लिए बीसीए को मिला मैदान, चयन प्रक्रिया के बाद लगेगा ट्रेनिंग कैंप

Posted: 04 Sep 2020 05:22 PM PDT

15 साल से बदहाल मोइनुल हक स्टेडियम की रौनक लौटने वाली है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद ने बताया कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा 31 मार्च 2021 तक के लिए स्टेडियम बीसीए को आवंटित कर दिया गया है। इसके बाद मैदान का विकास कार्य शुरू कर दिया गया है।

बीसीए के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि 10 सितंबर के बाद सभी आयु वर्ग के चयन समिति, कोच, ट्रेनर, फिजियो सहित अन्य सपोर्टिंग स्टाफ की टीम गठित कर जल्द ही विभिन्न आयु वर्गों का चयन प्रक्रिया पूरी कर उनका ट्रेनिंग कैंप भी लगाया जाएगा। लॉकडाउन में मैदान पर मैच व प्रैक्टिस बंद रहने से स्टेडियम ग्राउंड घास व झाड़-झंखाड़ से भर गया था। उसकी सफाई कराई जा रही है।

9 फरवरी को हुआ था अंतिम मैच, कोरोना काल में खेल बंद होने से घास से पटा मैदान

  • 1960 के दशक में यह स्टेडियम फुटबॉल मैच के लिए बना था। लेकिन, पटना में क्रिकेट का कोई मैदान नहीं था, इसलिए इसमें क्रिकेट मैचों का भी आयोजन होने लगा।
  • इस स्टेडियम में अंतिम मैच रणजी ट्राॅफी का नौ फरवरी को खेल गया था।
  • 1996 में केन्या और जिम्बाब्वे के बीच मैच हुआ था। 1995 में हीरो कप का मैच श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच हुआ था।
  • बाहरी परिसर में स्थानीय क्रिकेटर प्रैक्टिस करते हैं। दो-तीन क्रिकेट अकादमियां भी चलती हैं। अंदर क्रिकेट मैच होते हैं।
  • यहां कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, रवि शास्त्री, इमरान खान, मोहिंदर अमरनाथ, वीरेंद्र सहवाग, विनोद कांबली समेत कई दिग्गज क्रिकेटर प्रदर्शनी मैच खेल चुके हैं।

बीसीए ने चयनकर्ता और कोच सहित कई अन्य पदों के लिए मांगा ऑनलाइन आवेदन

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने सत्र 2020-21 के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं। वरिष्ठ चयनकर्ता (महिला व पुरुष वर्ग), जूनियर चयनकर्ता (महिला व पुरुष वर्ग), मुख्य कोच (महिला व पुरुष वर्ग), सहायक कोच (महिला व पुरुष वर्ग), फिजियोथेरेपिस्ट, ट्रेनर, वीडियो विश्लेषक आदि पदों के लिए पात्रता रखने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं।

कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद ने बताया कि जो लोग पहले आवेदन जमा कर चुके हैं, वे दोबारा आवेदन संशोधित कर जमा करें। आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए bca@biharcricketassociation.com पर मेल कर सकते हैं। विभिन्न पदों की रिक्तियों से संबंधित जानकारी के लिए आप एसोसिएशन की वेबसाइट पर देख सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After 15 years, Moinul Haque Stadium, BCA gets ground for 31 March 2021, training camp will be organized after selection process


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/after-15-years-moinul-haque-stadium-bca-gets-ground-for-31-march-2021-training-camp-will-be-organized-after-selection-process-127687136.html

डीजल से सीएनजी में बदली गई सिटी बसों का ट्रायल रन सफल, अब सड़कों पर दाैड़ेंगी

Posted: 04 Sep 2020 05:22 PM PDT

पटना में सीएनजी बसें चलने को तैयार हैं। पुरानी डीजल चालित बसों को सीएनजी में कन्वर्ट करने की प्रक्रिया पूरी कर शुक्रवार को सफल ट्रायल रन किया गया। शहर के विभिन्न मार्गों पर सीएनजी बसों के परिचालन के लिए रूट का निर्धारण किया जा रहा है। गांधी मैदान से दानापुर स्टैंड, पटना साहिब स्टेशन, एनआईटी और दानापुर स्टेशन से गांधी मैदान समेत अन्य मुख्य मार्गों पर सीएनजी बसें चलेंगी। इससे न केवल पटना शहर में वाहन जनित प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिलेगी, बल्कि बसों के संचालन व्यय में भी कमी आएगी।
परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा पटना नगर बस सेवा में परिचालित होने वाली 20 डीजल चालित आयसर बसों काे सीएनजी में कन्वर्ट किया गया है। सभी बसें 32 सीटर हैं। पटना नगर बस सेवा में पहले से परिचालित सभी आयसर डीजल बसों को सीएनजी में कन्वर्ट किया जाएगा। वर्तमान में पटना नगर बस सेवा के अंतर्गत 115 सिटी बसें चलाई जा रहीं हैं।

अभी पांच ही सीएनजी स्टेशन
सीएनजी स्टेशन बैठाने की प्रक्रिया भी धीमी है। अभी तक पांच स्टेशन ही चालू हो सके हैं। नौबतपुर, रूकनपुरा, सगुना मोड़, टोल प्लाजा, ट्रांसपोर्ट नगर के पास एक-एक सीएनजी स्टेशन है। एेसे में सीएनजी भरवाने के लिए लंबी लाइन लगती है।

सब्सिडी नहीं मिलने से ऑटाे में नहीं लगवा रहे सीएनजी किट

राजधानी में पेट्रोल और डीजल ऑटो को सीएनजी में कन्वर्ट करने की प्रक्रिया धीमी है। 31 जनवरी 2021 तक पटना नगर निगम क्षेत्र और 31 मार्च 2021 तक फुलवारी, खगौल और दानापुर को पेट्रोल और डीजल ऑटो से मुक्त करना है। यानी, इसके बाद यहां डीजल और पेट्राेल वाले ऑटाे नहीं चलेंगे। लेकिन, अबतक काफी कम संख्या में ही ऑटाे सीएनजी में कन्वर्ट हाे सके हैं। इसका मुख्य कारण सब्सिडी है। फरवरी में जिन 70 लाेगाें ने अपने पेट्रोल ऑटो को सीएनजी में कन्वर्ट कराया था, उन्हें अबतक सब्सिडी नहीं मिली है।

इसके कारण अन्य ऑटो मालिक सीएनजी किट नहीं लगा रहे हैं। एक सीएनजी किट लगाने में 30 हजार रुपए से अधिक लगते हैं। पटना नगर निगम और तीनाें नगर परिषद काे मिलाकर 20 हजार से अधिक ऑटो हैं। इनमें करीब पांच हजार सीएनजी वाले हैं। राजधानी में 21 फीसदी वायु प्रदूषण वाहनों से होता है। ऑटो चालक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के महासचिव नवीन मिश्रा ने कहा कि शहर में सीएनजी किट नहीं मिल रही है। जिन्हाेंने सीएनजी किट लगवा ली है, उन्हें अभी तक सब्सिडी नहीं मिली है। इसलिए ऑटो वालाें ने सीएनजी किट लगवाना बंद कर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Trial run of city buses converted from diesel to CNG was successful, now will hit the streets


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/trial-run-of-city-buses-converted-from-diesel-to-cng-was-successful-now-will-hit-the-streets-127687135.html

युवा-रोजगार पर राजद का सवाल- जनता को बताएं 15 साल में नौकरियों के लिए क्या किया, कांग्रेस का भी डिजिटल अभियान

Posted: 04 Sep 2020 05:22 PM PDT

पटना | राजद नेता तेजस्वी यादव ज्यों-ज्यों चुनाव करीब आ रहा है, युवा और रोजगार के मुद्दे पर सत्ता पक्ष पर हमलावर होते जा रहे हैं। दरअसल वो अपनी जाति और सामाजिक समीकरण से अलग इश्यू बेस्ड चुनावी मुद्दे बनाने में जुटे हुए हैं। लगातार युवा और रोजगार के आंकड़ों को पेश कर राजद की युवाओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने सत्ता पक्ष से अपील है कि रोजगार सृजन के मुद्दे पर वो जनता के सामने आए।

बताए कि 15 साल में उन्होंने नौकरियों के लिए क्या किया। उनका आरोप है कि दो पीढ़ियों की प्रतिभा, संभावना और योग्यता बेकार की गई। रोजगार मिटाने के लिए वर्तमान सरकार एक सुदृढ़ नीति भी नहीं बना पाई। तेजस्वी ने बताया कि बिहार में बेरोजगारी दर सबसे अधिक है। 46.6 फीसदी बेरोजगारी दर का अर्थ है कि बिहार का हर दूसरा युवा बेरोजगार है। 18 से 35 वर्ष की आयु सीमा में बेरोजगारी दर तो इससे भी अधिक है।

पटना पहुंचे गोहिल, शुरू करेंगे बेरोजगारी रजिस्ट्रेशन अभियान

बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल शुक्रवार शाम पटना पहुंचे। शनिवार को वे युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित रोजगार दो डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे। बेरोजगारी रजिस्ट्रेशन अभियान की शुरुआत भी करेंगे। प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल ने बताया कि सह प्रभारी वीरेंद्र राठौर, अजय कपूर, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावरु, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा सहित कई नेता इस रैली को संबोधित करेंगे। रैली का प्रसारण विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब पर किया जाएगा। साथ ही सभी जिलों में लगभग 500 की संख्या में एलईडी टीवी स्क्रीन भी लगाई जा रही है।

लोग हमारी ओर देख रहे, मांझी बेअसर

गोहिल ने कहा कि बिहार के लोग आशा भरी निगाहों से हमारी ओर देख रहे हैं। हमारी कोशिश है कि बिहार को बेहतर विकल्प दें। समय आने पर महागठबंधन के दल और उनकी सीटें सबकुछ तय हो जाएंगी। मांझी के महागठबंधन छोड़ने से फायदा-नुकसान नहीं होता, फायदा नुकसान जनता तय करती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
RJD's question on youth employment - tell the public what they did for jobs in 15 years, Congress's digital campaign


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/rjds-question-on-youth-employment-tell-the-public-what-they-did-for-jobs-in-15-years-congresss-digital-campaign-127687134.html

मेक इंडिया प्रोग्राम के तहत हुआ टेलीमेडिसिन प्रोग्राम का आयोजन

Posted: 04 Sep 2020 05:22 PM PDT

मेक इन इंडिया के अंतर्गत स्वास्थ्य क्षेत्र को डिजिटल बनाने के लिए सीआईसी हेल्थ केयर ने बिहार के गांव में जन जन तक स्वास्थ्य की सुविधा को पहुंचाने के लिए एक डिजिटल प्लेटफार्म टेलीमेडिसिन प्रोग्राम के रूप में लेकर आई है। गंगापुर में शुक्रवार को कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक रवि शेखर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया के अंतर्गत टेलीमेडिसिन को गांव के जन जन तक पहुंचाने के लिए सीआईसी एक डिजिटल प्लेटफार्म लेकर आई है।

इसपर स्वास्थ्य से संबंधित सभी सुविधाएं मौजूद होगी। उन्होंने बताया कि कंपनी बिहार के बेगूसराय , समस्तीपुर , दरभंगा समेत विभिन्न जिलों में अपना काम शुरू की है । मौके पर कंपनी के जनरल मैनेजर श्याम कृष्ण लाभ, रविशेखर सिंह, सुशांत सिंह और सर्वशान्त सिंह आदि मौजूद थे ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/samastipur/news/telemedicine-program-organized-under-make-india-program-127687131.html

सामाजिक समरसता के हिमायती थे स्व. मिश्र : विस अध्यक्ष

Posted: 04 Sep 2020 05:22 PM PDT

प्रखंड के हरि लोचनपुर तिसवारा में शुक्रवार को राज्य के पूर्व कबीना मंत्री स्व. राम विलास मित्र की मूर्ति का समारोह हुआ। समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए विस अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि श्रद्धेय मिश्रजी सामाजिक समरसता के हिमायती थे। अहंकार की भावना उन्हें छू तक नहीं पाई थी। उनके विचारों को आज आत्मसात करने की जरूरत है ताकि समाज में सद्भाव एवं भाईचारा बनी रहे। उन्होंने कहा कि रामविलास मिश्र जी एक प्रखर समाजवादी नेता के साथ हैं । सरायरंजन विधानसभा के भी लोकप्रिय नेता थे । उनकी मूर्ति के अनावरण के मौके पर मैं गौरवान्वित महसूस करता हूं।

कहा कि मिश्रजी सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श स्थापित किया था। समारोह की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया ताराकांत राय गौतम ने की। संचालन अनंत कुमार राय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन स्व. मिश्र के पुत्र गगन कुमार मिश्र ने किया । आयोजित समारोह को पूर्व सांसद अश्वमेध देवी , मुखिया घनश्याम ठाकुर, प्रखंड प्रमुख वीणा कुमारी , पंस सदस्य संजीव कुमार ठाकुर, डीपीओ मध्याह्न भोजन अवधेश सिंह आदि ने संबोधित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/sarayranjan/news/self-was-an-advocate-of-social-harmony-mishra-vice-president-127687128.html

कोरोना महामारी से शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियां प्रभावित

Posted: 04 Sep 2020 05:22 PM PDT

बलिराम भगत महाविद्यालय में शुक्रवार को अंग्रेजी विभाग व आईक्यूएसी के संयुक्त प्रयास से सोशल कल्चरल एंड लिटरेरी चेंजेज डयूरिंग पेन्डेमिक विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एलपी जायसवाल ने कहा कि कोरोना महामारी ने मनुष्य को न केवल शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से प्रभावित किया है बल्कि इसने सामाजिक, शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को भी खासा प्रभावित किया है।

इसके प्रभाव से भाषा जगत भी अछूता नहीं है। कार्य के मुख्य वक्ता कर्नाटक के एसजेएमवी आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. जीई विजय कुमार ने वैश्विक महामारी के प्रमुख सामाजिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रभावों की चर्चा की। वहीं काठमांडू विश्वविद्यालय से प्रो. डॉ. राम इकबाल सिंह ने वैश्विक परिदृश्य में कोरोना महामारी के सामाजिक प्रभाव की चर्चा की।

जबकि महिला कॉलेज की प्रो. शीला सिन्हा ने कोरोना काल में सामाजिक मानदंडों के बदलते आयामों की चर्चा की। बताया गया कि मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह वेबिनार के मुख्य संरक्षक थे। इसका संचालन डॉ. आरती कुमारी व धन्यवाद प्रो. हरिनारायण शुक्ल ने किया। वेबिनार में कॉलेज के डॉ. विंध्याचल साह, डॉ. निर्मला कुमार, डॉ. मो. तैयब, डॉ. जितेन्द्र मोहन, डॉ. मीनाक्षी दास सहित विभिन्न कॉलेजों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने भाग लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/samastipur/news/corona-epidemic-affected-educational-and-cultural-activities-127687126.html

बच्चों को दिया जाएगा अगस्त माह के 20 दिन के एमडीएम का अनाज

Posted: 04 Sep 2020 05:22 PM PDT

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर अगस्त माह में भी विद्यालय बंद रहे। इससे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के बच्चों को 20 दिन भोजन नहीं मिल सका। इसको लेकर शिक्षा विभाग के एमडीएम योजना समिति के अपर मुख्य सचिव ने सभी डीईओ बच्चों को इस अवधि का खाद्यान्न की मात्रा उपलब्ध कराने व खाना पकाने की लागत राशि बच्चों के खाता में हस्तांतरित करने का निर्देश दिया है।

खाद्यान्न बच्चों के अभिभावकों को उपलब्ध कराया जाएगा। खाद्यान्न वितरण के लिए प्रारंभिक विद्यालयों में तिथि निर्धारित कर कक्षावार रोस्टर तैयार कराया जाएगा। वहीं सिर्फ अभिभावक को बुलाकर अनाज दिया जाएगा। खाद्यान्न वितरण के दौरान अनाज तौलने, रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराने आदि कार्य के लिए कई शिक्षकों, कर्मी व रसोईया आदि की टीम गठित की जाएगी।

बताया जाता है कि वर्ग 1-5 तक के बच्चों को 100 ग्राम व 4.97 रुपए राशि प्रतिदिन व 6-8 के बच्चों को 150 ग्राम अनाज व 7.45 रुपए की राशि प्रतिदिन के हिसाब से भेजी जाएगी। इस प्रकार 1-5 के बच्चों को 2 किलोग्राम 6-8 के बच्चों को 3 किलोग्राम अनाज दिया जाएगा। वहीं दोनों को 99 व 149 रुपए डीबीटी के माध्यम से खाते पर भेजे जाएंगे।

अगस्त माह का बांटा जाएगा अनाज व राशि

विभागीय निर्देश पर अगस्त माह में विद्यालय बंद रहने को लेकर 20 दिनों का खाद्यान्न अभिभावकों में बांटा जाएगा। वहीं संबंधित राशि बच्चों के खाते में भेजी जाएगी। विद्यालयों में वर्गवार रोस्टर तैयार होगा। जल्द वितरण किया जाएगा।
बिरेन्द्र नारायण, डीईओ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/samastipur/news/children-will-be-given-mdm-grains-for-20-days-of-the-month-of-august-127687124.html

ताजपुर में वीआईपी ने चलाया सदस्यता अभियान

Posted: 04 Sep 2020 05:22 PM PDT

प्रखंड क्षेत्र की माधोपुर दिघरूआ पंचायत के मथुरापुर मध्य विद्यालय के पास विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विकासशील इंसान पार्टी का सदस्यता अभियान तथा पदाधिकारी मनोनयन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह एवं मोरवा विधानसभा चुनाव प्रभारी आदर्श कुमार निषाद एवं मोरवा विधानसभा संगठन प्रभारी ऋषिराज झा के संयुक्त नेतृत्व में मोरवा विधानसभा प्रवक्ता के पद पर डॉ.नेहाल सिंह निर्मल, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष पन्ना लाल यादव, मीडिया प्रभारी दीपक कुमार शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष पद पर रवि कुमार सहित लगभग 15 लोगों को ताजपुर प्रखंड के विभिन्न पदों का दायित्व दिया गया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार, जिला उपाध्यक्ष डॉ. हरे कृष्ण शर्मा, पंचायत अध्यक्ष मुकेश चौधरी अादि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/samastipur/news/vip-runs-membership-campaign-in-tajpur-127687121.html

सरकारी संस्था के निजीकरण के खिलाफ इनौस ने किया प्रदर्शन

Posted: 04 Sep 2020 05:22 PM PDT

इंकलाबी नौजवान सभा एवं आइसा के देशव्यापी आंदोलन के तहत ताजपुर हॉस्पिटल चौक पर जिला कमेटी के बैनर तले छात्र-नौजवानों ने जुलूस निकालकर सरकारी संस्था बेचने एवं बढ़ते बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन किया। रेल, हवाई अड्डा, एलआईसी, एचपीसीएल, कोल इंडिया, बैंक, यूनिवर्सिटी आदि निजी हाथों में बेचने के खिलाफ नारे लिखे तख्तियां लेकर नारे लगाने के बाद प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गया।

सभा सभा की अध्यक्षता इंकलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष रामकुमार ने की जबकि संचालन इनौस के जिला सचिव आसिफ होदा ने की। सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्षीय भाषण में इनौस जिला अध्यक्ष राम कुमार ने कहा कि आज देश के युवा रोजगार मांग रहा है। युवा देश के भविष्य हैं और इस देश में युवा का कोई भविष्य नहीं है इसलिए रोजगार देने तक बेरोजगारी भत्ता प्रत्येक महीना 10 हजार रुपए मोदी सरकार को देना होगा नहीं तो युवा आने वाले चुनाव में दिल्ली- पटना के सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेगी।

सभा को इनौस जिला सह सचिव कृष्ण कुमार, मोहम्मद नौशाद तौहीदी, मोहम्मद एजाज, दिनेश कुमार सिंह, चंद्रवीर कुमार, मनोज कुमार राय, अरशद कमाल बबलू, आफताब अहमद, शमशाद याकूब, मुन्ना भाई, प्रभात रंजन गुप्ता, संजय कुमार शर्मा, मुकेश कुमार गुप्ता, संतोष कुमार साह, पंकज कुमार, रेवती रमन, आइसा के जितेंद्र सहनी, मोहम्मद जावेद, भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Inaus demonstrated against the privatization of governmental organization


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/samastipur/news/inaus-demonstrated-against-the-privatization-of-governmental-organization-127687119.html

चुनाव में सोशल मीडिया को बताया महत्वपूर्ण कड़ी

Posted: 04 Sep 2020 05:22 PM PDT

भाजपा की वर्चुअल मीडिया कार्यशाला के दौरान शुक्रवार को बिहार चुनाव प्रभारी व महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सभी मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता से बात की। इस दौरान उन्होंने कोरोना को लेकर विधान सभा चुनाव में सोशल मीडिया को महत्वपूर्ण कड़ी बताया। उन्होंने पूर्व सरकार से एनडीए सरकार की तुलना करते हुए आत्मनिर्भर बिहार के सपने को पूरा करने की बात कही।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सभी मीडिया प्रभारियों को चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। कार्यशाला में जिला से प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह, अनीश राज, कौशल पांडे व मीडिया प्रभारी दीपक कुमार मंडल शामिल हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/samastipur/news/important-link-told-social-media-in-elections-127687115.html

जलजमाव से लोग परेशान, हर दिन राहगीर होते हैं दुर्घटना के शिकार

Posted: 04 Sep 2020 05:22 PM PDT

प्रखंड क्षेत्र के कस्बे आहर पंचायत भवन वार्ड संख्या तीन पथ की जर्जर स्थिति व जल जमाव के कारण आए दिन साइकिल एवं मोटरसाइकिल सवार दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं। पिछले लगभग सात-आठ वर्षों से इस सड़कों का जीर्णोद्धार नहीं हुआ। इसके कारण सड़क कई जगहों पर छोटे-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गया है ।

सड़क पर बने गड्ढे में बीते दो महीने से बारिश के कारण हुए जल जमाव से पैदल, साइकिल, मोटरसाइकिल समेत कई प्रकार के वाहनों की आवाजाही में परेशानी होती है। सड़क एस एच 49 ताजपुर समस्तीपुर पथ को हॉस्पिटल चौक, नीमचौक को एन एच 28 मुसरीघरारी-मुजफ्फरपुर पथ से जोड़ती है ।

कस्बे आहर, चकपहाड़, बसहीभिन्डी, चंदौली, असाढ़ी, दिघरूआ समेत दर्जनों पंचायत के लगभग एक हजार राहगीर प्रत्येक दिन बैंक हॉस्पिटल, स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग जाने के लिए इस पथ का इस्तेमाल करते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People are troubled by water logging, passers-by are victims of accidents every day


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/samastipur/news/people-are-troubled-by-water-logging-passers-by-are-victims-of-accidents-every-day-127687112.html

पीपड़ा घाट से बेला गांव तक जाने वाली सड़क की बाढ़ ने बिगाड़ी हालत, लोगों का चलना दूभर

Posted: 04 Sep 2020 05:22 PM PDT

प्रखंड पीपड़ा घाट से श्रीपुर मौआन गांव होते हुए बेला गांव तक जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति बदहाल बनी हुई है। बताया जाता है कि पीपाड़ा घाट चौक से बेला गांव तक जानेवाली यह सड़क मरम्मति के आभाव में सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। प्रखंड क्षेत्र में आए विनाशकारी बाढ़ में इस सड़क पर जगह - जगह पानी बहने के कारण इस सड़क की हालत बिगाड़ कर रख दी है। सड़क से गिट्टी उखड़ चुके हैं। बाढ़ ने श्रीपुर मौआन गांव के पास, भराठ गांव के पास चार किलोमीटर लंबी सड़क पर जगह छोटे बड़े गड्ढे बन चुके हैं। इससे लोगों को इस सड़क से होकर गुजरने में काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ता है।

कब कोई वाहन इसकी आशंका बनी रहती है। विनाशकारी बाढ़ ने इस सड़क की हालत श्रीपुर मौआन, भराठ गांव के पास स्थिति बिगाड़ कर रख दी है। बताया गया कि विगत बाढ़ में इस सड़क पर बेला व भराठ के बीच 1 किलोमीटर के दायरे में पानी बह रहा था। इसके कारण सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं बेला, भराठ व श्रीपुर मौआन गांव में बरसात दिन के अलावे अन्य दिनों भी स्थिति दयनीय बनी रहती है।

अविलंब सड़क की मरम्मत कराने की मांग

गांव में सड़क पर कीचड़ की स्थिति उत्पन्न रहने के कारण पैदल चलने में भी लोगों को परेशानी होती है। लेकिन गांव तक पहुंचने के लिए मुख्य सड़क होने कारण ग्रामीणों को इसी सड़क से होकर चलना मजबूरी बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया 8 वर्ष पूर्व ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा इस सड़क का निर्माण कार्य कराई गई थी। तब पांच गांव के लोगों को मुख्या सड़क तक पहुंचने के लिए निजात मिली थी।

सड़क से होकर पांव पैदल चलकर व वाहन से मुख्य सड़क तक पहुंचते थे लेकिन दिन प्रतिदिन सड़क की हालत बिगड़ती चली गई। इसके कारण स्थानीय लोगों को सड़क गुजरना पीड़ादायक बनी हुई है। इसको लेकर स्थानीय ग्रामीण बिद्यासागर झा, सुमन झा, कांग्रेस नेता लड्डू सिंह, पंस किंतु सिंह, मटूस सिंह आदि ने जिला व स्थानीय प्रशासन से अविलंब इस सड़क की मरम्मति करवाने की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Flooding of the road leading from Pipda Ghat to Bela village spoiled the situation, making people difficult to walk


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/samastipur/news/flooding-of-the-road-leading-from-pipda-ghat-to-bela-village-spoiled-the-situation-making-people-difficult-to-walk-127687106.html

उत्पाद विभाग ने शराब के साथ एक को पकड़ा

Posted: 04 Sep 2020 05:22 PM PDT

उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की संध्या वारिसनगर थाना क्षेत्र के डरसुर गांव से तीन बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान डरसुर गांव निवासी राजेश प्रसाद सिंह के रूप में की गई है। उत्पाद निरीक्षक कपिलदेव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डरसुर गांव मे छापेमारी की गई।

इसमें राजेश प्रसाद सिंह के यहां से 750 एमएल का 3 बोतल शराब बरामद किया गया। वहीं मौके से राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। छापेमारी मे एएसआई त्रिभुवन चौधरी, दारोगा रितु कुमारी,अवर निरीक्षक मनोज कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/warisnagar/news/product-department-caught-one-with-alcohol-127687097.html

गहरे पानी में डूबने से हुई बालक की मौत

Posted: 04 Sep 2020 05:22 PM PDT

थाना क्षेत्र की रोहुआ पश्चिमी पंचायत स्थित खानपुर गांव में शुक्रवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने के कारण एक बालक की मौत हो गई। वहीं मृतक की पहचान रोहुआ पश्चिमी पंचायत वार्ड संख्या-5 खानपुर टोला निवासी विमलेश महतो का पुत्र अनिकेत कुमार (5 वर्ष) के रूप में की गई है।

अनिकेत के दादा अर्जुन महतो भैंस चराने जा रहे थे कि खेलने के ख्याल से अनिकेत भी उनके साथ चला गया। वहीं उसके दादा खानपुर गांव स्थित सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में भैंस को छोड़कर कहीं चले गए। इधर अनिकेत भैंस को पकड़ने के लिए गड्ढे में चला गया। वहीं अत्यधिक पानी होने के कारण वह डूब गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/warisnagar/news/child-dies-due-to-drowning-in-deep-water-127687095.html

चेकिंग के दौरान एसआई से मारपीट, किया जख्मी

Posted: 04 Sep 2020 05:22 PM PDT

मदुदाबाद चौक पर शुक्रवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान एसआई से मारपीट की घटना घटी। इसमें एसआई आनंद कश्यप के सर पर चोटें आई। उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। आराेपी की पहचान हसनपुर सुलतानपुर निवासी कृष्णनंदन राय के पुत्र अभिनंदन कुमार के रूप में की गई है।

आरोपी लद्दाख सेना का जवान है। वह छुट्टी में घर आया हुआ था। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि एसआई आनंद कश्यप के नेतृत्व में पुलिस बल वाहन जांच कर रहे थे। समस्तीपुर की ओर से सेना का जवान आ रहा था। वह हेलमेट व मास्क नहीं पहने हुआ था। उसके पास डीएल भी नहीं था।

इसी पर उसका चालान काटा जाने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसी बात को लेकर एसआई ने डंडा चला दिया, जवान ने भी एसआई से डंडा छीनकर उसी पर चला दिया, जिससे सिर पर जख्म आ गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/samastipur/news/si-assaulted-during-checking-injured-127687093.html

जीतनराम का ऐलान- लोजपा प्रत्याशियों के खिलाफ उम्मीदवार उतारेगा हिंदुस्तान आवाम मोर्चा

Posted: 04 Sep 2020 05:22 PM PDT

एनडीए में एंट्री के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी अब चिराग पासवान से आर-पार के मूड में हैं। मांझी ने कहा कि चिराग कहते हैं कि जहां जदयू के उम्मीदवार होंगे वहां उनके खिलाफ लोजपा प्रत्याशी उतारेगी। अगर यही स्थिति रही तो जहां लोजपा के कैंडिडेट होंगे वहां हिंदुस्तान आवाम मोर्चा भी प्रत्याशी उतारेगा। एनडीए में सामंजस्य बिठाकर चुनाव लड़ें तो देश और राज्य के लिए भी सही होगा। अगर सामंजस्य नहीं बैठा तो इससे सबको दिक्कत हो सकती है।

मांझी का नीतीश प्रेम जागा

कुछ महीने पहले तक नीतीश के खिलाफ बोलने वाले जीतनराम मांझी के मन में अब उनके प्रति प्रेम जाग गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि नीतीश के खिलाफ बगावत बर्दाश्त नहीं करेंगे। चिराग ने अगर सीएम के खिलाफ आवाज उठाई तो उन्हें करारा जवाब दूंगा। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए को लीड कर रहे हैं तो ऐसे में उनके खिलाफ कोई बात बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।

आरोप-रामविलास ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि रामविलास पासवान चार दशक से दलितों की राजनीति कर रहे हैं लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया। इतने बड़े राजनीतिक जीवन में दलितों को कोई तरजीह नहीं दी। रामविलास और चिराग को दलितों को कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है।

नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं चिराग
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान पिछले कुछ दिनों से नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक वे सिर्फ सीट शेयरिंग के लिए ऐसा कर रहे हैं। पहले जदयू ने चिराग को हैंडल करने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। भाजपा की तरफ से भी डैमेज कंट्रोल की कोशिश की गई। चिराग ने यह बयान देकर और सरगर्मी बढ़ा दी है कि वे जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारेंगे। चिराग के बगावती तेवर की वजह से ही नीतीश ने मांझी को एनडीए में लाने का फैसला किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछले दिनों मांझी ने महागठबंधन छोड़ दिया था और एनडीए में शामिल हो गए थे।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/chiraj-paswan-vs-jitan-ram-manjhi-bihar-former-chief-minister-hits-out-at-ram-vilas-paswan-son-127684795.html

दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला की मौत

Posted: 04 Sep 2020 05:22 PM PDT

थाना क्षेत्र के लदौरा चौक के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए कल्याणपुर सीएचसी में लाया गया। परंतु घायल महिला की स्थिति गंभीर रहने के कारण जब तक लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाते तब तक रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान परना गांव निवासी अशोक ठाकुर के 45 वर्षीय पत्नी रेणु देवी के रूप में हुई है। घायल युवक जगदीश पारन गांव निवासी स्व. मउजी तिवारी का 39 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार है।

युवक के साथ बाइक से घर जा रही थी परना निवासी महिला

महिला युवक के साथ बाइक से अपने घर जा रही थी। उसी दौरान लदौरा चौक के समीप मोड़ पर पूसा से कल्याणपुर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई। इससे जिससे दोनों बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर के लिए भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/kalyanpur/news/a-woman-died-in-a-face-to-face-collision-between-two-bikes-127687088.html

24 घंटे में 57 हुए कारोना पॉजिटिव

Posted: 04 Sep 2020 05:22 PM PDT

जिले में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रहा। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना का 57 नया मामला सामने आया है। जबकि 70 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3527 हो गई है। जबकि अबतक 3045 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना के नोडल पदाधिकारी डॉ नागमणि ने बताया कि कोरोना पर विजयी हम तभी पा सकते है जब सभी कोविड को लेकर जारी निर्देशों का सही से पालन करेंगे। लोग सही से सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं। लोगों ने मास्क लगाना भी कम कर दिया है। जिससे रोग बढ़ रहा है।

राहत : शिविर में 445 की जांच सभी की रिपोर्ट निगेटिव

हसनपुर| प्रखंड के परिदह व मौजी में शुक्रवार को कोरोना जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। अलग-अलग जगहों पर लगाए गए दोनों शिविरों में कुल 450 लोगों का रैपिड एंटिजन के तहत कोरोना जांच किया गया। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विमल राय ने बताया कि जिन 450 लोगों का कोरोना जांच किया गया, उनमें से सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Carona positive turned 57 in 24 hours


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/samastipur/news/carona-positive-turned-57-in-24-hours-127687086.html

आरके सिंह ने कहा- बिहार में स्थिति पूरी तरह भाजपा के पक्ष में, हम अकेले लड़ सकते हैं और सरकार भी बना सकते हैं

Posted: 04 Sep 2020 05:22 PM PDT

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि भाजपा बिहार में अकेले सरकार बनाने में सक्षम है, लेकिन हम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर ही सरकार बनायेंगे। जदयू के साथ हमारा दशकों पुराना संबंध है और हम उसका सम्मान करते हैं। हम अपने मित्रों को नहीं छोड़ सकते। हम गठबंधन-धर्म का सम्मान करते हैं। केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि बिहार में भाजपा का जबरदस्त जनाधार है और यह हमारी जीत का भी बड़ा आधार है। हम बिहार में 1996 से सफलतापूर्वक गठबंधन चला रहे हैं। हम बेहद पुराने सहयोगी हैं। हम गठबंधन तोड़ने नहीं जा रहे हैं।

पीएम का प्रभाव लोस चुनाव में दिख चुका है

सिंह ने कहा कि बिहार में इस समय हो स्थिति है वह पूरी तरह भाजपा के पक्ष में है। हम अकेले लड़ सकते हैं और सरकार भी बना सकते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार में जबरदस्त प्रभाव है। पिछले लोकसभा चुनाव का परिणाम इसका प्रमाण है। पर, हम गठबंधन धर्म का पालन करना जानते हैं।

आरके सिंह ने कहा-बिहार में भाजपा का जबरदस्त जनाधार

केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि बिहार में भाजपा का जबरदस्त जनाधार है और यह हमारी जीत का भी बड़ा आधार है।

सुशील मोदी ने कहा था भाजपा अकेले सरकार नहीं बना सकती

डिप्टी सीएम ने दो दिन पहले ही कहा था कि बिहार में कोई पार्टी अकेले सरकार नहीं बना सकती। भाजपा भी नहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
RK Singh said- The situation in Bihar is completely in favor of BJP, we can fight alone and also form government


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/rk-singh-said-the-situation-in-bihar-is-completely-in-favor-of-bjp-we-can-fight-alone-and-also-form-government-127687075.html

फडनवीस बोले- पीएम मोदी शुरू करेंगे बिहार में 2500 करोड़ की रेल परियोजनाएं

Posted: 04 Sep 2020 05:22 PM PDT

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व बिहार के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडनवीस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीघ्र ही बिहार में 2500 करोड़ की रेल परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। साथ ही राज्य में मत्स्य पालन से जुड़ी 1600 करोड़ की योजना की भी घोषणा होगी। इसके अलावा किसानी व मत्स्य, पशुपालन की दिशा में शाश्वत प्रयास की व्यवस्था प्रधानमंत्री ने तैयार की है। प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत में आत्मनिर्भर बिहार निहित है। वे शुक्रवार को पार्टी के मीडिया वर्कशाप को संबोधित कर रहे थे।

पहले से घोषित कार्यक्रम

  • पीएम नरेंद्र मोदी 11 से 18 सितंबर के बीच बिहार में सड़क और पुल सेक्टर की आठ मेगा परियोजनाओं का कार्यारंभ व शिलान्यास भी करेंगे
  • सभी परियोजनाओं की समेकित लागत करीब 15 से 18 हजार करोड़ रुपये है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समारोह का आयोजन होगा।

लालू राज में उनके परिवार को ही रोजगार

फडनवीस ने कहा कि लालू राज में सिर्फ उनके परिवार को रोजगार मिला। लेकिन प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत से युवाओं के लिए रोजगार सृजन की वकालत की है। समाज का गरीब तबका हो या किसान हो, गरीब महिलाएं हो उद्यमी, कल कारखाना हो या कुटीर उद्योग प्रधानमंत्री ने सभी वर्गों के कल्याण की व्यवस्था की है। मोदी के साथ बिहार सरकार चलेगी तो राज्य का तेजी से विकास होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fadnavis said - PM Modi will start 2500 crore railway projects in Bihar


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/fadnavis-said-pm-modi-will-start-2500-crore-railway-projects-in-bihar-127687074.html

नीतीश की वर्चुअल रैली में 26 लाख से अधिक लोग जुड़ेंगे, टूटेंगे सभी रिकॉर्ड; 1500 कार्यकर्ता लोगों को जोड़ने में जुटे हैं

Posted: 04 Sep 2020 05:22 PM PDT

जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने कहा कि 7 सितंबर को होने वाली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली, जनसभाओं के सारे कीर्तिमान को ध्वस्त कर देगी। वे शुक्रवार को जदयू मीडिया सेल की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक तीन सत्रों में हुई। उन्होंने कहा कि मीडिया सेल के 1500 से अधिक कार्यकर्ता हर जगह इस रैली से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने में जुटे हैं। पार्टी के डाटाबेस से अब तक 26 लाख 25 हजार से अधिक लोग जुड़ चुके हैं।

सोशल मीडिया के हर माध्यम से जुड़ सकेंगे लोग

इन सभी लोगों को रैली का लिंक भेजने का काम शुरू हो चुका है। हजारों की संख्या में वाट्सएप ग्रुप बने हैं। इसके माध्यम से लोगों तक इस रैली से जुड़ी सारी जानकारी भेजी जा रही है। फेसबुक और ट्वीटर पर भी बहुत बड़ी संख्या में लोग जुड़ेंगे। बैठक में संतोष चौधरी, प्रवीण तिवारी, संतोष अशर, प्रो. चंद्रभूषण सिंह शशि, सुनील सहाय आदि थे।

जीत का गुरुमंत्र भी देंगे नीतीश : राजीव

जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि वर्चुअल रैली में मुख्यमंत्री पंद्रह वर्षों के विकास कार्यों की चर्चा करेंगे, आगे का रोडमैप बताएंगे। चुनाव में जीत का गुरुमंत्र भी देंगे। राजीव, रैली की तैयारी के लिए दीघा विधानसभा क्षेत्र के जदयू नेताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। प्रदेश महासचिव शम्भूनाथ सिन्हा ने कहा कि दीघा क्षेत्र के अनेक स्थानों पर लोग मुख्यमंत्री के संबोधन को सुन सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
More than 26 lakh people will join Nitish's virtual rally, breaking all records; 1500 workers are engaged in connecting people


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/more-than-26-lakh-people-will-join-nitishs-virtual-rally-breaking-all-records-1500-workers-are-engaged-in-connecting-people-127687073.html

युवाओं ने ग्रहण की जन अधिकार पार्टी की सदस्यता

Posted: 04 Sep 2020 05:22 PM PDT

जन अधिकार युवा परिषद की बैठक शुक्रवार को स्थानीय श्यामपुर बाजार स्थित पुरानी पेट्रोल पंप चौक के समीप हुई। जिसकी अध्यक्षता भुलेंद्र कुमार यादव ने की। बैठक के दौरान पार्टी सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव द्वारा आमजनों की मदद व जनहित के कार्यों से प्रभावित होकर अनीश कुमार, मनीष कुमार सिंह व रमेश कुमार ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। वहीं रक्सौल विधानसभा के युवा प्रत्याशी नीरज कुमार राम के द्वारा पप्पू यादव को क्षेत्र में बुलाने की चर्चा कार्यकर्ताओं से किया। मौके पर जितेंद्र कुमार, मनीष कुमार यादव शिव कुमार, दीवान आलम, विशाल कुमार, राहुल कुमार बैठा आदि भी थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Youth assumed membership of Jan Adhikar Party


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/adapur/news/youth-assumed-membership-of-jan-adhikar-party-127687033.html

Post Bottom Ad

Pages