तहकीकात न्यूज़ |
- राशन मिलने में धांधली पर ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
- वाराणसी : शिक्षक दिवस एवम समान समारोह कार्यक्रम
- लाइन हनियो के गलत आंकड़ो के आधार पर वितरण निगमो का निजीकरण नही होगा बर्दास्त ।
- शिक्षक दिवस पर डीएम ने सोशल डिस्टेसिंग के साथ 21 शिक्षकों को किया सम्मानित
- कोविड-19 के अन्तर्गत सभी व्यवस्थायें सुचारू रूप से रहें संचालित, लापरवाही पर होगी कार्यवाही: डीएम
- थाना भोगनीपुर पुलिस द्वारा हत्या/लूट के अभियोग मे 12 बर्ष से भगोड़ा 15000 रू0 का पुरूष्कार घोषित 01 अभियुक्त को तंमचा व 03 कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया
- ब्रह्यलीन मंहत अवैद्यनाथ जी हम सबके आदर्श थे :- कमलेश पासवान
- यूथा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष ने ताली व थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन
- गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन ने अपने आवास पर सुनी जन समस्या
- भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में सम्मिलित करवाने के प्रयास के लिए भोजपुरी साहित्यकार डॉ फूलचंद प्रसाद गुप्त ने रविकिशन का किया प्रशंसा
- पूर्व विधायक आरिफ अनवर हासमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
- BREKING basti
- मदरसे में फर्जी अध्यापक नियुक्ति के मामले में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित 13 पर मुकदमा दर्ज,जांच क्राइम ब्रांच को सौंपा
- अप्रशिक्षित मेडिकल स्टोर संचालक व झोलाछाप डॉक्टर लोगों की जिंदगी के साथ अवैध कमाई के चक्कर में कर रहे हैं खिलवाड़
| राशन मिलने में धांधली पर ग्रामीणों ने खोला मोर्चा Posted: 05 Sep 2020 06:29 PM PDT रिपोर्टर राजित राम यादव राशन मिलने में धांधली पर ग्रामीणों ने खोला मोर्चा राशन न मिलने से भुखमरी के कगार पर पहुंचे गरीब परिवार प्रदेश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को पलीता लगा रहा कोटेदार ग्रामीणों से मशीन पर अंगूठा लगवा कर भी नहीं दे रहा राशन लॉकडाउन में मिलने वाले नि:शुल्क राशन के लिए अंगूठा लगाने के बाद भी नहीं दिया राशन मूल्य से अधिक पैसा लेने का भी ग्रामीणों ने लगाया आरोप ग्रामीणों के अनुसार विरोध करने पर करता है गाली गलौज दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही हेतु की मांग ग्रामीणों के अनुसार कई बार शिकायत करने के बाद भी जिला प्रशासन नहीं कर रहा कोई कार्यवाही मामला बहादुर पुर विकासखंड के ग्राम पंचायत शेखपुरा का। |
| वाराणसी : शिक्षक दिवस एवम समान समारोह कार्यक्रम Posted: 05 Sep 2020 06:17 PM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी शिक्षक दिवस एवम समान समारोह कार्यक्रम प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना एवं वूमेन्स स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी की तरफ से शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मान किया गया सविता के वी पब्लिक मैथ्स टीचर वन्दना जयपुरिया स्कूल इंग्लिश टीचर मुस्कान साहू बी एच यू डिपार्टमेंट कंप्यूटर टीचर मोनिका आर्यन स्कूल सपोर्ट टीचर साथ ही प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना की महिला प्रभाग का गठन कर सभी पदाधकारियों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मान दिया गया जिसमें आरती शर्मा जिला अध्यक्ष वाराणसी श्रद्धा राय उपाध्यक्ष जिला वाराणसी ज्योति शर्मा महामंत्री जिला वाराणसी सुष्मिता केसरी महानगर अध्यक्ष वाराणसी आरती पाठक उपाध्यक्ष काशी क्षेत्रीय माया जायसवाल उपाध्यक्ष काशी क्षेत्रीय मंजू जायसवाल मंत्री काशी क्षेत्रीय ज्योतिका त्रिवेदी मंत्री काशी क्षेत्रीय दिव्या जोहरी महामंत्री काशी क्षेत्रीय वन्दना जायसवाल सदस्य काशी क्षेत्रीय सविता मिश्रा मंत्री काशी क्षेत्रीय सारिका ,प्रीति जायसवाल मुस्कान महामंत्री काशी क्षेत्रीय के पद का नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही कविता के माध्यम से महिलाओं और समाज को आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया गया और एक बैठक भी हुई जिसमें प्रधान मंत्री मोदी जी के 17 सितंबर को जन्मउत्सव का तैयारी हेतु कार्यक्रम करने पर विचार विमर्श कर प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान को आगे बढ़ाने की चर्चा की गई साथ ही कोरॉनो रूपी बीमारी से बचाव के लिए घरेलू उपचार भी बताया गया जिसमें दो टाइम भाप लें और नियामतः काढ़ा का उपयोग कर इस बीमारी से राहत पाया जा सकता है साथ ही साफ सफाई मार्क्स और सेनिटाइजर का विशेष उपयोग कर कोरोना से बचाव किया जा सकता है इस कार्यक्रम मै संगठन की कई महिलाएं शामिल हुई और कई विषय पर विशेष चर्चा की गई जिसमें संगठन को मजबूत बनाना और समाज के जरूरत मंद लोगों तक प्रधानमत्री की योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करने कि नीति बनाई गई ये सारे कार्य सोनी जायसवाल काशी क्षेत्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया आवश्यक मीटिंग एवम सम्मान समारोह क्षेत्रिय अध्यक्ष सोनी जायसवाल जी के द्वारा उनके निवास स्थान नाटी इमली में 3:30 दोपहर दिनांक-05 सितम्बर 2020 शिक्षक दिवस के दिन किया गया जिसमे समस्त पदाधिकारीयों की उपस्तिथि रहे | |
| लाइन हनियो के गलत आंकड़ो के आधार पर वितरण निगमो का निजीकरण नही होगा बर्दास्त । Posted: 05 Sep 2020 06:08 PM PDT कैलाश सिंह विकास वाराणसी लाइन हनियो के गलत आंकड़ो के आधार पर वितरण निगमो का निजीकरण नही होगा बर्दास्त । निजीकरण के विरोध में चलाए जा रहे संघर्ष के कार्यक्रम को सीटू (भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र), केरल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के बिजली कर्मचारियों , असम इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के बिजली कर्मचारियों एवं पेंशनर्स ने समर्थन दिया | वाराणसी:- 5सितम्बर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले वाराणसी के समस्त अभियंताओं एवं बिजलीकर्मियों ने आज चौथे दिन भी सायं 4 बजे से 5 बजे तक प्रबंध निदेशक कार्यालय के बाहर किया जोरदार विरोध प्रदर्शन। वक्ताओ ने बताया कि बिजली विभाग का निजीकरण एक व्यवस्था नहीं बल्कि पुनः रियासतीकरण किए जाने का कुत्सित प्रयास है, निजीकरण की आड़ में पुनः देश की सारी संपत्ति देश के चंद पूंजीपति घरानों को सौंप देने की गलत चाल चली जा रही है | संघर्ष समिति ने सरकार पर आरोप लगाया कि लाइन हानियों के गलत आंकड़ों के आधार पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का निजीकरण एक साजिश, एक घोटाले के तहत सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है | प्रबंधन द्वारा बिजली विभाग को ठीक से काम नहीं करने दिया जा रहा है, फिर इन्हें बदनाम करो, जिससे निजीकरण करने पर कोई बोले नहीं फिर धीरे से अपने आकाओं को बेच दो जिन्होंने चुनाव में भारी भरकम खर्च की फंडिंग की है | संघर्ष समिति ने अब इस कार्यक्रम को जन आंदोलन में बनाने की तैयारी कर रही है एवं सरकार को अहसास कराया जाएगा कि वह अपनी जिम्मेदारियों से भागे नहीं और सरकारी संपत्तियों को बेचे नहीं | अगर कहीं घाटा है तो इसका सिर्फ और सिर्फ सरकार की गलत नीतियों के कारण है | *आज निजीकरण के विरोध में चलाए जा रहे संघर्ष के कार्यक्रम को सीटू (भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र), केरल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के बिजली कर्मचारियों , असम इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के बिजली कर्मचारियों एवं पेंशनर्स ने समर्थन दिया |* सभा को सर्वश्री ई0 चंद्रेशखर चौरसिया,ई0 सुनील कुमार, अमित त्रिपाठी, आर0के0 वाही, ए0के0 श्रीवास्तव,ई0 संजय भारती, राजेन्द्र सिंह, डॉ0 आर0बी0 सिंह, मायाशंकर तिवारी, रमन श्रीवास्तव, राम कुमार,हेमन्त श्रीवास्तव, रमाशंकर पाल, जगदीश पटेल, वीरेंद्र सिंह,मदन श्रीवास्तव, जिउतलाल,अंकुर पाण्डेय, विजय वर्मा, महेंद्र कुमार मौर्य, राम जी भारद्वाज, लालब्रत प्रजापति, जमुना पाल, संतोष कुमार वर्मा ,आदि वक्ताओं ने संबोधित किया। |
| शिक्षक दिवस पर डीएम ने सोशल डिस्टेसिंग के साथ 21 शिक्षकों को किया सम्मानित Posted: 05 Sep 2020 06:06 PM PDT ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा शिक्षक दिवस पर डीएम ने सोशल डिस्टेसिंग के साथ 21 शिक्षकों को किया सम्मानित डीएम ने शिक्षकों को परिवेश बदलने की दी नसीहत कानपुर देहात।जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिक्षक सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के 21 शिक्षक/शिक्षिकाओं को प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने शिक्षक दिवस सम्मान समारोह के दौरान शिक्षक गुरू सर्वपल्लीराधाकृष्णन के चित्र पर माल्र्यापण व दीप प्रज्जवलित किया। वहीं शिक्षकों ने गुरू वन्दना की। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि गुरू से बढ़कर कुछ नही है। आज भी हमारें जीवन में गुरू सबसे अहम कड़ी है हम और आप जहां बैठें वह गुरू की ही अनुकम्पा से है। हर ग्रन्थों में भी गुरू का वर्णन है। वह व्यक्ति उत्क्रष्ठ उचाईयों पर नही पहुंचता जिस व्यक्ति के प्रति गुरूयों के प्रति आदर नही है। वैसे तो प्रथम गुरू माता, पिता को माना गया है यदि उनके द्वारा संस्कार में कुछ कमियां रहती है तो प्रथम पायदान पर ही बेसिक शिक्षा का गुरू गुरू ही होता है। उनके लिए कृत्यगता शब्द कहें तो वह भी शब्द छोटा है भीर और गंभीर शिक्षकों द्वारा सद्मार्ग का रास्ता है। वहीं व्यायाम खेल शिक्षा में बेहतर स्थान पाने वाले शिक्षकों व बच्चों को उन्होंने आभार प्रकट किया, जबकि जिलाधिकारी ने किताबी ज्ञान के अलावा संस्कार पर भी शिक्षकों को ध्यान देने की बात कही तथा अभिभावकों द्वारा जहां प्राइवेट शिक्षा की ओर रूझान हो रहा है इस मामले में परिवेश बदलने के लिए जोर दिया जिससे जबकि सरकारी शिक्षा में बेहतर योग शिक्षक के साथ साथ बेहतर परिवेश सहित हर सुख सुविधायें है। जहां 7 सितम्बर से पोषण माह चालू हो रहा है। इसमें भी भागीदारी आवश्यक है जिससे अतिकुपोषित व कुपोषित बच्चों को स्वस्थ्य बनाने में भी भागीदारी आवश्यक है तथा मुख्यमंत्री जी ने सेम मेम के मामले में गौशालाओं में मौजूद गायों को अतिकुपोषित, कुपोषित परिवारों को गाय उपलब्ध कराते हुए तीस रूपये प्रतिदिन के हिसाब से गायों के भरण पोषण के लिए धनराशि देने के लिए लोग सहयोगी बने। यहीं नही बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त से कहा कि ग्रामीण परिवेश वाले शिक्षकों को कम से कम 101 गायों को उन्हें सहभागिता योजना के तहत उपलब्ध कराये तथा 30 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से धनराशि भी दी जायेगी। वहीं अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने अपने शिक्षण काल को याद करते हुए चार मित्रों व अपने गुरू का जिक्र किया। यही नहीं उन्होने जिलाधिकारी की ओर इसारा करते हुए कहा कि उनके मार्ग दर्शन में मेरठ व गोरखपुर में मेरे द्वारा कार्य किया गया है। इनसे जो सीखने का ज्ञान मिला यह आज हमें बहुत ही कारगर साबित हो रहा है और पुनः जिलाधिकारी महोदय के साथ तीसरे जनपद कानपुर देहात में उनके साथ कार्य करने का अवसर मिला यह भी हमारे लिए सुखद क्षण है। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने मुख्य अतिथि का सम्मान किया। इस मौके अधिकारीगण व शिक्षक, शिक्षकायें पुष्पा देवी, स्मृति तिवारी, पुष्पा यादव, बहादुर सिंह, प्रकाश मोहन मिश्रा, सत्यम जोशी, आनन्त त्रिवेदी, सारिका कटियार, रामकुमार, नंदिता, शिल्पा पालीवाल, प्रकाश मोहन मिश्र आदि उपस्थित रहे। |
| कोविड-19 के अन्तर्गत सभी व्यवस्थायें सुचारू रूप से रहें संचालित, लापरवाही पर होगी कार्यवाही: डीएम Posted: 05 Sep 2020 06:01 PM PDT अरविंद शर्मा कानपुर कोविड-19 के अन्तर्गत सभी व्यवस्थायें सुचारू रूप से रहें संचालित, लापरवाही पर होगी कार्यवाही: डीएम डीएम ने सम्पलिंग लक्ष्य से ज्यादा होने पर जताई प्रसंशा कानपुर देहात।शासन के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने देर सांय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष के एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में कोरोना संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 कोरोना वायरस के अन्तर्गत सभी व्यवस्थायें सुचारू रूप से संचालित की जाये किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। वहीं अवगत कराया गया कि एल-1 हाॅस्पिटल, केन्द्रीय विद्यालय, नबीपुर माती, कानपुर देहात में भर्ती कोविड-19 मरीजों से दिनांक-05.09.2020 को जिलाधिकारी, महोदय एवं कन्ट्रोल रूम सह प्रभारी राजीव राज द्वारा की गयी वार्ता एवं फीड बैक लिया गया, कतिपय मरीजों द्वारा व्यवस्था संतोषजनक बताई गयी। इसी क्रम में माधुरी शुक्ला निवासी-मैथा उम्र-65 वर्ष, प्रमोद कुमार निवासी- मैथा उम्र-32 वर्ष एवं गटकी देवी निवासी-मैथा उम्र-40 से वार्ता की गयी उनके द्वारा दी गयी फीड बैक में कोविड सेन्टर की व्यवस्था संतोषजनक बताई गयी। कन्ट्रोल रूम सह प्रभारी राजीव राज द्वारा 09 होम आइसोलेट $ 12 एल-01 व्यक्तियों से वार्ता की गयी तथा उनके द्वारा संतोषजनक फीडबैक दिया गया। आज दिनांक-05.09.2020 को जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी महोदय से मिलने आये टिंकू चैहान एवं दीपक चैहान (ग्राम प्रधान) ग्राम-रणजीतपुर ब्लाक-मैथा इनके द्वारा प्लास्टिक कैरी बैग में फूलों को रख कर लाये जाने के कारण जिलाधिकारी महोदय द्वारा उक्त व्यक्तियों पर उत्तर प्रदेश प्लास्टिक एवं अन्य जीव अनारक्षित कूड़ा कचरा अधिनियम के अन्तर्गत प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग में फूलों को रखकर मिलने आने के कारण 200/- (दो सौ रूपये)े का अर्थ दण्ड वसूला गया। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि भविष्य में प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग का प्रयोग न किया जाये। सोशल मीडिया पर वायरल खबर को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी एवं उपजिलाअधिकारी सिकन्दरा को दिये गये निर्देश के क्रम में ग्राम पंचायत जसापुर विकास खण्ड सन्दलपुर में राजेन्द्र पाल सिंह के दरवाजे से योगेश सिंह के प्लाट तक नाली निर्माण का विवाद हो गया था जिसमें क्षेत्रीय कानूनगो, लेखपाल द्वारा जमीन का सीमांकन कराकर आपसी सामंजस्य से नाली का निर्माण पूर्ण करा दिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुक्रम में खान निरीक्षक कानपुर देहात द्वारा उप खनिजों का अवैध परिवहन करने पर वाहन संख्या यू.पी.93बी.टी.5621 को चौकी बारा थाना अकबरपुर व वाहन संख्या आर.जे.11जी.बी.0915 चैकी रसधान थाना सिकन्दरा की सुपुर्दगी में दे दिया गया था। उक्त वाहनों पर जिलाधिकारी द्वारा 66260/- रूपये का जुर्माना लगाया गया। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी अकबरपुर के उपस्थिति में मंगटा गांव का भ्रमण कर शान्ति समिति की बैठक की गयी। दो गुटों के विवाद के कारण उपजी शान्ति व्यवस्था को दूरूस्त करने हेतु थानाध्यक्ष को 11 सदस्यीय शान्ति समिति गठित करने के निर्देश दिये गये व उभय पक्षों को सुन कर परस्पर सौहार्द बनाये रखने की अपील की गई। उप जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर जनपद में विभिन्न टेस्टिंग टीम द्वारा परीक्षण किया गया। जिसमें एन्टीजेन लक्ष्य 1500 के सापेक्ष 1551 व आरटीपीसीआर लक्ष्य 540 के सापेक्ष 558 तथा कुल पाॅजिटिव 11 पाये गये। इस पर लक्ष्य से ज्यादा सैपलिंग करने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर प्रसन्नता प्रकट की। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, सीएमओ डा0 राजेश कटियार आदि उपस्थित रहे। |
| Posted: 05 Sep 2020 05:59 PM PDT ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा थाना भोगनीपुर पुलिस द्वारा हत्या/लूट के अभियोग मे 12 बर्ष से भगोड़ा 15000 रू0 का पुरूष्कार घोषित 01 अभियुक्त को तंमचा व 03 कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात के निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियों पर अकुंश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना भोगनीपुर पुलिस द्वारा दिंनाक 16.02.2008 को वादी श्री मुन्ना सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम जरवे थाना भरुआ सागर जिला झासी की सूचना पर मु0अ0सं0 55/2008 धारा 302/394/323 भादवि मे बाबत रात्रि के समय तीन चार अज्ञात लोगो द्वारा वादी व उसकी माँ व साले नारायन सिंह के साथ मारपीट करना जिससे नारायन सिंह की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध मे पंजीकृत हुआ था विवेचना से अभियुक्त 1. बउआ सिंह पुत्र छतरी सिंह 2. ताजपुरी पुत्र छतरी सिंह 3.श्रीमती मुन्नी पत्नी सरजू 4. अशोक पुत्र सोन पाल निवासीगण ग्राम भदरेखी थाना आटा जनपद जालौन के नाम प्रकाश मे आया लेकिन अभियुक्त बउआ सिंह उपरोक्त की गिरफ्तारी ना हो पाने के कारण मफरूरी मे दिंनाक 07.07.2008 को आरोप पत्र प्रेषित किया गया घटना के समय से अभियुक्त बउआ सिंह उपरोक्त लगातार फरार चल रहा था जिसे माननीय न्यायालय द्वारा भगोङा घोषित किया गया था जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात महोदय द्वारा 15000 रू0 नकद पुरूष्कार घोषित किया गया था आज दिनांक 04.09.2020 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय भोगनीपुर के कुशल मार्ग दर्शन में बाबरिया/घुमन्तू जाति चेकिंग अभियान मे वाँछित/इनामिया अभियुक्त तलाश व दविश के दौरान मुखविर की सूचना पर ग्राम हलधरपुर रेलवे क्रासिंग के पास से समय 16.55 बजे एक अदद अधिया 315 वोर व 03 अदद कारतूस जिन्दा के साथ उ0नि0 श्री अनिल कुमार सिंह मय हमराही फोर्स के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। *गिरफ्तार अभियुक्त-* 1.बउवा पुत्र छतरी सिंह निवासी ग्राम भदरेखी थाना आटा जनपद जालौन उम्र 43 बर्ष *बरामदगी* 1.एक अदद अधिया 315 वोर 2.तीन अदद कारतूस जिन्दा 315 वोर *अभियुक्त का आपराधिक इतिहास* 1.मु0अ0सं0 55/2008 धारा 302/394/323 भादवि 2.मु0अ0स0 434/2020 धारा 3/25 आमर्स एक्ट *गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-* 1.उ0नि0 अनिल कुमार सिंह थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात 2.का0 1204 बीकेश कुमार थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात 3. का0 15 बिपिन कुमार थाना भोगनीपुर कानपुर देहात 4- का0 877 सत्यवीर सिंह थाना भोगनीपुर कानपुर देहात |
| ब्रह्यलीन मंहत अवैद्यनाथ जी हम सबके आदर्श थे :- कमलेश पासवान Posted: 05 Sep 2020 07:10 AM PDT कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर ब्रह्यलीन मंहत अवैद्यनाथ जी हम सबके आदर्श थे :- कमलेश पासवान ब्रह्मलीन मंहत अवैद्यनाथ जी के छठे पुण्यतिथि पर बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने शोक व्यक्त किया। कमलेश पासवान ने कहा कि परम पूज्यनीय व ब्रह्मलीन मंहत अवैद्यनाथ जी महाराज हम सबके आदर्श थे । और कहा कि अवैद्यनाथ जी महाराज ने हिन्दू धर्म की आध्यात्मिक साधना के साथ साथ सामाजिक हिन्दू साधना को भी आगे बढ़ाये और सामाजिक जनगणना को अधिक मानकर हिन्दू धर्म के सोसल इंजिनियर पर बल दिए।आजन्म विवादों से दूर रहने वाले, विरक्त संन्यासी,सज्जन,सरल और सुधुर व मिर्दुभाषी व्यक्ति के धनी ब्रह्मलीन अवैधनाथ जी महाराज ने रामजन्म भूमि आंदोलन को मात्र गति ही नहीं दिए अपितु संरक्षण के भांति हर प्रकार से रक्षित और पोषित किए। ऐसे परम पूज्यनीय व ब्रह्मलीन को मैं बारम बार नमन करता हूं। |
| यूथा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष ने ताली व थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन Posted: 05 Sep 2020 07:05 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा यूथा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष ने ताली व थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन गोण्डा बभनजोत यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक तिवारी "नीरज" के नेतृत्व में मोदी सरकार के खिलाफ ताली वा थाली बजाकर के विरोध प्रदर्शन किया गया और रोजगार की मांग की और कहा जहां इस समय इस वैश्विक महामारी में लोगों के रोजगार छिन रहे हैं तो वहीं मोदीजी मन की बात कर रहे हैं अभिषेक तिवारी "नीरज" ने कहा कि मोदी जी मन की बात करने से गरीबी नहीं हटेगी,रोजगार देने से गरीबी हटेगी। इस मौके पर अरविंद तिवारी, पप्पू खान, गुलाम गोस मौलाना, अरुण कुमार निषाद, अनिल यादव, देवी भक्श सिंह, रामराज,महबूब कुरैशी, आदि लोग उपस्थित रहे |
| गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन ने अपने आवास पर सुनी जन समस्या Posted: 05 Sep 2020 06:58 AM PDT कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन ने अपने आवास पर सुनी जन समस्या गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन ने आज अपने गोरखपुर स्थित आवास पर जनसुनवाई की है उन्होंने जनता के दर्द को सुना और उसका त्वरित निदान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को फोन भी किया उन्होंने अधिकारियों से फोन करके त्वरित कार्यवाही के लिए कहा है अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा हमारी क्षेत्र की देव तुल्य जनता की कोई भी समस्या हो उसे तत्काल और त्वरित रूप से निदान करने का प्रयास करें गौरतलब है कि पिछले दिनों सांसद रवि किशन ने पासी समाज की लिए आवाज उठाया था उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की थी कि ताड़ी बेचने वाले समाज के तबके को कर मुक्त किया जाय उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था उसी का धन्यवाद देने आज पासी समाज के लोग सांसद रवि किशन के घर पहुंचे सांसद रवि किशन को उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि गोरखपुर के सदर सांसद सबकी समस्याओं को बहुत ही गौर से सुनते हैं और त्वरित निदान के लिए सदैव अग्रसर रहते हैं हम पासी समाज के लोग उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद देते हैं वहीं सांसद रवि किशन का कहना है कि गोरखपुर के देव तुल्य जनता ने मुझे अभूतपूर्व वोटों से गोरखपुर का सदर सांसद बनाया है उनके लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा उनकी समस्या हमारी समस्या है और उसके लिए मुझसे हो सकता है वह करने के लिए मैं हमेशा तैयार हूं |
| Posted: 05 Sep 2020 06:54 AM PDT कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में सम्मिलित करवाने के प्रयास के लिए भोजपुरी साहित्यकार डॉ फूलचंद प्रसाद गुप्त ने रविकिशन का किया प्रशंसा गोरखपुर के वरिष्ठ भोजपुरी साहित्यकार डॉ फूलचंद प्रसाद गुप्त आज गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ल से मिलकर अपनी भोजपुरी की पुस्तकें भेंट की तथा भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में सम्मिलित करवाने के सांसद जी के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया ।सांसद जी ने उनकी कृतियों को सराहते हुए उन्हें माटी का लाल कहाऔर कहां किफूलचंद जी जैसे लोग भोजपुरी को अपने जीवन का अंग बनाए हैं और भोजपुरी को समृद्ध करने में नित नए प्रयोग कर रहे हैं। इन्होंने भोजपुरी में कई पुस्तकें लिखकर एक सराहनीय कार्य किया है।इनकी कविताओं में गांव के माटी की महक, लोगों की पीड़ा और आशावादिता भी पूर्ण रूप से झलकती है।सांसद ने कहा कि डॉक्टर गुप्त की रचनाओं का उचित सम्मान होगा। भोजपुरी भाषा साहित्य को समृद्ध करने वाले श्री गुप्त के एक गीत जो गोरखनाथ जी पर लिखा गया है, को गुनगुनाया तथा भोजपुरी के सन्दर्भ में गोरखनाथ जी की रचनाओं के विषय में श्रीगुप्त से चर्चा की।इस अवसर पर भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष श्री बृजेश मणि मिश्रा उपस्थित रहे। |
| पूर्व विधायक आरिफ अनवर हासमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज Posted: 05 Sep 2020 08:45 AM PDT हंशराज शर्मा बलरामपुर पूर्व विधायक आरिफ अनवर हासमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज जनपद बलरामपुर के विधानसभा उतरौला क्षेत्र से दो बार विधायक रहे समाजवादी पार्टी के बाहुबली विधायक आरिफ अनवर हाशमी को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । हाशमी के ऊपर आरोप है कि उन्होंने अपने परिजनों तथा सहयोगीयों के साथ मिलकर गलत तरीके से सरकारी जमीनों को अपने नाम कराया है। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करके पेट्रोल पंप, स्कूल तथा निजी अस्पताल बना रखे हैं । अनवर हाशमी के विरुद्ध प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही मुकदमों का दौर शुरू हुआ था, परंतु वह अपने रसूख तथा सत्ता पक्ष के कुछ नेताओं के सहयोग से बराबर बचते चले आ रहे थे। शनिवार को आखिरकार सादुल्लाह नगर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार ही कर लिया । पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी तथा उनके चार भाइयों व सहयोगीयों सहित 14 लोगों के विरुद्ध सादुल्लाह नगर थाने में अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा सरकारी जमीनों पर कब्जा तथा सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी कराने यह तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी सहित 14 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी व सरकारी जमीनों पर कब्जा सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था । इससे पहले भी उनके विरुद्ध सादुल्लानगर थाने में धोखाधड़ी तथा जमीनों पर कब्जा का मुकदमा दर्ज किया गया था जिस पर न्यायालय मामला विचाराधीन होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही थी । हाल ही में दर्ज किए गए मुकदमे में कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया है क्या है पूरा मामला बलरामपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र उतरौला से दो बार समाजवादी पार्टी से विधायक रहे, विधायक आरिफ अनवर हाशमी।आरिफ अनवर हाशमी पर आरोप है कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में ग्राम सभा की संपत्तियों पर अपना साम्राज्य खड़ा कर रखा है । खलिहान, नवीन परती, चक मार्ग, तालाब, शमशान तथा खेल के मैदानों पर अपने विद्यालय, अस्पताल तथा पेट्रोल पंप स्थापित कर रखा है । सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर विशेष प्रयास के बाद पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी तथा उनके परिजनों व सहयोगियों के विरुद्ध थाना सादुल्लाह नगर में गत दिनों धोखाधड़ी व सरकारी जमीनों पर कब्जा करने सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इससे पहले भी आरिफ अनवर हाशमी तथा उनके परिजनों व करीबियों के विरुद्ध सरकारी जमीनों पर कब्जे दारी का मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है, परंतु किसी भी मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई थी। तहसील क्षेत्र उतरौला के थाना सादुल्लाह नगर अंतर्गत ग्राम सराय खास निवासी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित तमाम उच्च अधिकारियों को पत्र देकर पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी तथा उनके परिजनों व सहयोगियों द्वारा बड़े पैमाने पर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है । आरोपों को प्रथम दृष्टया सही मानते हुए थाना सादुल्लाह नगर में पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी तथा उनके चार भाइयों समेत 14 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी कूट रचित तरीके से सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी कराने, सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है । अनिल कुमार बताते हैं कि समाजवादी पार्टी से दो बार वर्ष 2007 तथा 2012 में विधायक रहे आरिफ अनवर हाशमी ने अपने कार्यकाल के दौरान अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए सादुल्लानगर, गुमा फातमा जोत व सराय खास सहित कई गांव में सरकारी जमीनों पर कब्जा करके पेट्रोल पंप, निजी स्कूल तथा निजी चिकित्सालय का निर्माण करा लिया है । आरोप लगाया है कि पहले भी सादुल्लानगर थाने में उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है । पूर्व विधायक श्री हाशमी अपने रसूख तथा वर्तमान समय में सत्ता पक्ष के कुछ प्रभावशाली नेताओं के सहयोग से अपने ऊपर कार्यवाही नहीं होने दे रहे हैं। एक बार फिर सादुल्लाह नगर थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद अब लोगों को कार्यवाही की उम्मीद जगने लगी है । अनिल कुमार का कहना है कि देवीपाटन मंडल के सबसे बड़े भूमाफिया के रूप में आरिफ अनवर हाशमी हैं। उन्होंने आरिफ अनवर हाशमी की तुलना आजम खान से करते हुए कहा कि यह किसी भी मामले में आजम खान से कम नहीं है । उन्होंने सरकारी संपत्तियों के रक्षा हेतु चलाए जा रहे अभियान के लिए अपने ऊपर विधायक सहित उनके चाहने वालों के द्वारा हमला कराए जाने की भी आशंका व्यक्त की है । उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि उनका प्रयास रंग लाया और पुलिस ने बाहुबली पूर्व समाजवादी पार्टी के विधायक आरिफ अनवर हाशमी को गिरफ्तार कर लिया है । उन्होंने मांग किया है कि अन्य आरोपियों को भी तत्काल गिरफ्तार किया जाए तथा उनके पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए । |
| Posted: 05 Sep 2020 06:37 AM PDT रिपोर्टर राजित राम यादव प्रभारी एसपी रविंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर सक्रिय वाहन चोर हुए गिरफ्तार सीओ सिटी गिरिश कुमार सिंह के नेतृत्व में बस्ती कोतवाल रामपाल यादव ,स्टीम प्रभारी राजकुमार पांडेय, SOG टीम प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पाठक ने टीम के साथ चोरी के वाहन के साथ तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार पुलिस ने राहुल कुमार, अमर कुमार, दिनेश चंद्र को किया गिरफ्तार पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 4 मोटरसाइकिल , 4 मोटरसाइकिल टायर एलाविल रिम सहित, 20 मोटरसाइकिल एलाविल किया बरमाद शातिर चोर गाड़ियों को भीड़ भाड़ वाले इलाके से चुराकर एकांत जगह ले जाकर पार्ट खोलकर बेचते थे कबाड़ी को प्रभारी एसपी रविंद कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में SSI अरविंद कुमार शाही, सब SI जनार्दन प्रसाद, SI इंद्रभूषण सिह, SI सुरपति त्रिपाठी स्वाट टीम के मनोज राय, मनिद्र चंद्र, अभिषेक तिवारी, देवेंद्र निषाद, का रहा योगदान |
| Posted: 05 Sep 2020 06:32 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा मदरसे में फर्जी अध्यापक नियुक्ति के मामले में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित 13 पर मुकदमा दर्ज,जांच क्राइम ब्रांच को सौंपा गोण्डा।एक मदरसे में आधा दर्जन लोगों की जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से अध्यापक पद पर फर्जी तरीके से नियुक्ति कर दी गई। शासन स्तर पर शिकायत हुई तो जांच में कई अधिकारियों व कर्मचारियों की गर्दन फंसती दिखी। इस पर रसूख के बल पर जांच को दबवा दिया गया। इतना ही नहीं, इन शिक्षकों को करीब 3 करोड़ रूपये वेतन के भुगतान की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई, मामला उच्च न्यायालय पहुंचने के बाद 13 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना क्राइम ब्रांच को सौपी गयी है। जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला मुट्ठीगंज निवासी करीम मोहम्मद खां पुत्र रहीम बक्श को मदरसा हनीफिया हिदायतुल उलूम होलापुर काजी में 1 जनवरी 1995 को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त किया गया था। इस मदरसा को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1 अप्रैल 1996 को अनुदान पर लिया गया तथा संस्था की तरफ से 15 कर्मचारियों, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर की सूची रजिस्ट्रार अरबी-फारसी मदरसा को 4 मार्च 1997 को पत्र के माध्यम से प्रेषित की गई थी, जिसमें करीम मोहम्मद खां का नाम क्रमांक संख्या 13 पर उल्लिखित है, जबकि उक्त सूची में गुलाम मोहयुद्दीन, असरार अहमद, याद अली, मोहम्मद सईद, मोहम्मद अतीक एवं मोहम्मद शमीम का नाम उल्लिखित नहीं था। इनकी फर्जी तरीके से नियुक्ति की गई, जिसमें विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी अहम भूमिका निभाई। फर्जी नियुक्ति की शिकायत जरूरी दस्तावेजों के साथ जिलाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के साथ ही शासन स्तर पर की गई। शासन से जब जांच शुरू हुई तो अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की अधिकारियों व कर्मचारियों की गर्दन फंसती नजर आई। इस पर अधिकारियों ने रसूख के बल पर जांच को दबवा दिया। हालांकि, निवर्तमान विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जांच में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी समेत कई लोग दोषी पाए गए, लेकिन प्रभाव का इस्तेमाल करके कार्रवाई को प्रभावित कर दिया गया। इन फर्जी शिक्षकों के वेतन के तौर पर 3 करोड़ रूपये का गबन करके सरकारी राजस्व को चूना लगाया गया। इस बाबत की गई शिकायतों पर तमाम जांचें हुईं लेकिन दोषी पाए जाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद मामला उच्च न्यायालय पहुंच गया। अदालत के आदेश पर जिले के दो तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी समेत दर्जन भर लोगों के विरूद्ध नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके विरूद्ध दर्ज हुआ केस जिले के तत्कालीन अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रविकांत व अमीर उल्ला के अलावा गुलाम मोहयुद्दीन, असरार अहमद, याद अली, मोहम्मद सईद, मोहम्मद अतीक, खुर्शिद अहमद, मोहम्मद आदिल, लियाकत अली, अल्पसंख्यक कल्याण के कनिष्ठ लिपिक शमीम अहमद, प्रबंधक निलंबित मो. शरीफ खां तथा उक्त अवैध कार्य में सहयोग करने वाले अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 409, 419, 420, 467, 468 व 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार ने बताया है कि उच्च न्यायालय के आदेश पर मोहम्मद करीम खां के तहरीर पर तत्कालीन अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित विद्यालय के छः शिक्षको सहित 13 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसकी जांच क्राइम ब्रांच को सौपी गयी है। |
| Posted: 05 Sep 2020 06:31 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा अप्रशिक्षित मेडिकल स्टोर संचालक व झोलाछाप डॉक्टर लोगों की जिंदगी के साथ अवैध कमाई के चक्कर में कर रहे हैं खिलवाड़ गोण्डा। अप्रशिक्षित लोगों द्वारा मेडिकल स्टोर खोलकर आम आदमी के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां दवा के नाम पर ज़हर बेचा जा रहा है। मनकापुर क्षेत्र का पीलखाना एरिया अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोरों का गढ़ बन गया है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में बग़ैर वैध लाइसेंस के मेडिकल स्टोर खोल लिए गए हैं जिन अप्रशिक्षित एवं बगैर डिग्री के लोगों द्वारा दवाएं बेची जा रही हैं। बारिश का मौसम होने के कारण इन दिनों वायरल बुखार घर घर में फैला हुआ है, जिससे मेडिकल स्टोर संचालकों व झोलाछाप डाक्टरों की चांदी है। दुकान पर हरी, नीली, पीली रंग की हर गोली देकर अप्रशिक्षित मेडिकल स्टोर संचालक लोगों की जिंदगी के साथ अवैध कमाई के चक्कर में खिलवाड़ कर रहे हैं। बताते हैं कि स्वास्थ्य विभाग के ड्रग निरीक्षक कभी कभार दौरा करके एक जगह सभी को बुलाकर वसूली करके अपने दायित्वों की इतिश्री कर चले जाते हैं। महज जैसे एक छोटे से तिराहे पर दर्जनों झोलाछाप डाक्टर व मेडिकल स्टोर चल रहे हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरे मनकापुर क्षेत्र में इस तरह के कितने मेडिकल स्टोर व झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक संचालित हो रही है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि भारत सरकार की लाइसेंसिंग प्रणाली में प्रत्येक मेडिकल स्टोर पर प्रशिक्षित चिकित्सक या फार्मासिस्ट का होना जरूरी है, लेकिन यह मानक मनकापुर के लिए दुर्लभ और बेमानी है। मनकापुर में फर्जी मेडिकल स्टोरों के संचालकों में प्रशासन का कोई डर नहीं दिखाई दे रहा है। अगर समय रहते स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन नहीं चेता तो तमाम लोग आर्थिक रूप से तो शोषण के शिकार होते ही रहेंगे, बल्कि उनकी जिंदगी से भी ये खिलवाड़ करते रहेंगे। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मधु गैरोला का कहना है कि अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोरों व झोलाछाप डॉक्टरों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती है। फिर भी यदि ऐसा है तो निश्चित रूप से बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जाएगी। |
| You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |