न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट |
- जम्मू की टीचर ने प्लास्टिक बोतलों और कबाड़ से बना दिया ख़ूबसूरत गार्डन
- तकिये के नीचे रखे 1 रुपए का सिक्का, ऐसी किस्मत खुलेगी आप सोच नहीं सकते
- इन 7 गलतियों से आपके Phone की मेमोरी हो जाती है फुल, ऐसे कर सकते हैं खाली
- BSNL यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, इन ग्राहकों को मिलेगा रोज 5GB मुफ्त डाटा
- हमीरपुर: शैलजा ने रोशन किया हिमाचल का नाम, भारतीय सेना में बनी लैफ्टिनैंट कर्नल
- सरकारी स्कूल में पढ़े बेटे ने उधार मांग पढ़ी किताबें, बन गया IAS , पिता करते थे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी
- 21 को सुबह से ही चमक उठेगा इन 4 राशियों का नसीब
- 800 साल के बाद चमक उठी है इन 5 राशियों की किस्मत
- जिनकी हथेली में होते है ये निशान, उन पर सदा बनी रहती है माँ लक्ष्मी की कृपा
- गलती से भी न टच करें महिलाओं का ये अंग, देवी मां हो जाती हैं नराज
- सिर्फ एक लोटा जल से दूर होगी आपके पैसे की समस्या
- सुबह उठते ही गुड़ खाकर पी लें गर्म पानी, जड़ से खत्म होंगी ये 3 बीमारी
- इस फल के बीजो के साथ मिलाइए बकरी का दूध, फिर देखिये चमत्कार !
- भीगे चने खाने के ये है जबरदस्त फायदे, करते है इन बीमारियों को दूर
- सोमवार को इन उपायों को करने से गरीब भी बन जाता है अमीर
- सोमवार को कैसे खुश करे भगवान शिव को, महादेव की कृपा से आप भी बन जाएंगे करोड़पति
- अंपायर की एक गलती से हारा पंजाब, सहवाग बोले अंपायर को ही दे दो मैन ऑफ द मैच
जम्मू की टीचर ने प्लास्टिक बोतलों और कबाड़ से बना दिया ख़ूबसूरत गार्डन Posted: 20 Sep 2020 08:07 PM PDT पर्यावरण के लिए प्रदूषण उस ज़हर की तरह है, जो धीरे-धीरे उसे नुक्सान पहुंचाकर ख़त्म कर देगा. यही वजह है कि इस चुनौती से निपटने के लिए सारी दुनिया चिंतित है. किस प्रकार प्लास्टिक और वेस्ट मटेरियल के ज़रिये कुछ ऐसा किया जाए कि इस समस्या का इनोवेटिव हल मिल जाए. इस कड़ी में, पर्यावरणविद Dr. Nazia Rasool Latifi ने जम्मू में प्लास्टिक की बोतलों से बाग़ बनाना शुरू किया. इन बाग़ से न सिर्फ प्लास्टिक प्रदूषण कम होगा बल्कि वर्टीकल गार्डन की वजह से पानी की भी बचत होगी. इससे शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी. ANI से बात करते हुए Latifi ने कहा, "मैंने एक सेमिनार में भाग लिया था जिसके बाद मुझे यह विचार आया. मुझे प्रकृति से प्यार है और मुझे कुछ करने का जुनून था इसलिए मैंने इसकी शुरुआत की. मैंने गांधी नगर में गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वीमेन में वर्टिकल गार्डन बनाया था, जिसमें मैं पढ़ा रही थी. मैंने पुलिस पब्लिक स्कूल, जम्मू विश्वविद्यालय में एक वर्टिकल गार्डन बनाया है जिसके बाद कई संगठन मुझसे संपर्क कर रहे हैं." उन्होंने आगे कहा, "इस ड्रिप सिंचाई का उपयोग प्रक्रिया में किया जाता है ताकि पानी की कम मात्रा का उपयोग किया जाए. COVID-19 में जब एक स्वस्थ वातावरण की ज़रूरत है, तब यह एक अच्छी पहल है. मैं इसे स्टूडेंट्स को सिखाती हूं ताकि आगे वो इसके ज़रिये कमाई भी कर सकें." इस गार्डन को बनाने के लिए प्लास्टिक की बोतलों को कार्टून आदि से पेंट कर सजा दिया जाता है. जिससे यह और भी ज्यादा सुन्दर दिखाई देता है. इस गार्डन को न सिर्फ बाहर बल्कि घर के अन्दर भी लगाया जा सकता है. |
तकिये के नीचे रखे 1 रुपए का सिक्का, ऐसी किस्मत खुलेगी आप सोच नहीं सकते Posted: 20 Sep 2020 08:04 PM PDT किये के नीचे रखे 1 रुपए का सिक्का, ऐसी किस्मत खुलेगी आप सोच नहीं सकते, धन वर्षा, चमत्कार, इतना पैसा आएगा कि आप संभाल नहीं पाओगे। 31 जुलाई सावन का सोमवार चुपचाप रात को तकिये के नीचे रखे 1 रुपए का सिक्का, ऐसी किस्मत खुलेगी आप सोच नहीं सकते, धन वर्षा, चमत्कार, इतना पैसा आएगा कि आप संभाल नहीं पाओगे। दोस्तों आज मई आपको 1 रूपये, 1 rupe ke sikka के सिक्के का चमत्कारी टोटका(TOtke with one rupees coin) बताऊंगा, जिसके द्वारा आपकी आर्थिक समस्या(Money problem) दूर होंगी, किश्मत चमकाए एक रुपए का सिक्का, रोग से मुक्ति मिलेगी, नकारात्मक उर्जा (negative energy) का नाश होगा, आइये जानते है। 1 रूपये के सिक्के की इस चमत्कारी टोटके (totke with coin) के बारे में, कैसे करे इस एक रूपये के सिक्के के टोटके को, कैसे 1 रपये का सिक्का आपकी सभी परेशानिया दूर होंगी, तकिये के नीचे रखे 1 रुपए का सिक्का और देखे कमाल निचे इस विडियो में........... |
इन 7 गलतियों से आपके Phone की मेमोरी हो जाती है फुल, ऐसे कर सकते हैं खाली Posted: 20 Sep 2020 08:01 PM PDT इन 7 गलतियों से आपके Phone की मेमोरी हो जाती है फुल, ऐसे कर सकते हैं खाली फोन हैंग होने और स्लो चलने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन इसका एक प्रमुख कारण स्टोरेज का फुल होना है। हमारी कुछ गलतियों की वजह से फोन का स्टोरेज फुल हो जाता है। यहां हम आपको उन 8 गलतियों के बारे में बता रहे हैं। अगर आप भी ऐसी कोई गलती कर रहे हैं तो इस लिस्ट से चेक कर सकते हैं। गलती- इंस्टाग्राम फोटोज सेव रखना इंस्ट्राग्राम की सेव्ड फोटोज बहुत सारा स्पेस कवर करती हैं। इन फोटोज का मोह न रख इनको डिलीट करें। गलती- थर्ड पार्टी ऐप्स को install करना थर्ड पार्टी ऐप्स फोन की मेमोरी खाने के साथ ही इसे स्लो बनाती हैं। ऐसी सभी ऐप्स को डिलीट करें। इनमें कैमरा ऐप्स भी शामिल हैं। इनका काम बहुत कम पड़ता है लेकिन यह फोन का बहुत सारा स्पेस खा जाती हैं। गलती- म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विसेज का यूज न करना म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप्स से आप अपने पसंद का गाना वीडियो कुछ सेकंड में ही देख-सुन सकते हैं और इन्हें फोन में डाउनलोड करने की जरूरत भी नहीं होती। इससे आप फोन में ढ़ेरों गाने और वीडियो स्टोर करने से बच जाएंगे। गलती- पुराने मैसेज को डिलीट न करना डिलीट ऑल थ्रेड्स ऑप्शन पर जाकर पुराने मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। इससे एक साथ सभी पुराने मैसेज डिलीट हो जाएंगे। गलती- Anwanted ऐप्स को डिलीट न करना कई ऐप्स फोन में जरूरी नहीं होती तब भी पड़ी रहती हैं। ऐसी सभी ऐप्स को डिलीट करें। ये फोन की मेमोरी खा रही हैं। गलती- Browser Cache को क्लीन न करना अगर आप क्रॉम ब्राउजर का यूज करते हैं तो इसकी कैश, डाटा और हिस्ट्री को डिलीट करें। Files को Micro SD कार्ड में मूव करें अपने फोन के इंटरनल स्टोरेज को क्लीन करने के लिए सभी फाइल को माइक्रोएसडी कार्ड में मूव कर दें। |
BSNL यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, इन ग्राहकों को मिलेगा रोज 5GB मुफ्त डाटा Posted: 20 Sep 2020 07:59 PM PDT ग्राहक इस प्लान का फायदा अब 8 दिसंबर तक उठा पाएंगे. मतलब BSNL के लैंड-लाइन यूजर्स दिसंबर तक बिना किसी इंटरनेट रिचार्ज पैक के इंटरनेट सर्विस का लुत्फ उठा पाएंगे. बता दें कि यह प्लान 499 रुपए का है. BSNL ने वर्क फ्रॉम होम प्लान को सभी सर्कल के लिए बढ़ाया है लेकिन इसका फायदा अंडमान निकोबार के लोगों को नहीं मिलेगा. शुरू में BSNL का यह प्लान सिर्फ तीन महीने के लिए लागू किया गया था. लेकिन ग्राहकों की डिमांड देखते हुए इसे बढ़ा दिया गया है. इस प्लान में कंपनी 10Mbps की डाउनलोड स्पीड के साथ हर दिन 5GB डाटा देती है. एक दिन में ये पूरा डाटा इस्तेमाल होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 1Mbps हो जाती है. BSNL ने देश के सभी हिस्सों में लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड इंस्टॉलेशन चार्ज बढ़ा दिया है. पहले इसके इंस्टॉलेशन में 250 रुपए लगता था जिसे बढ़ाकर अब 500 रुपए कर दिया गया है. जो ग्राहक भारत फाइबर वॉयस, ब्रॉडबैंड और कॉम्बो प्लान चुनेंगे उन्हें इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना पड़ेगा. जो ग्राहक मौजूदा प्लान के बजाय भारत फाइबर ब्रॉडबैंड चुनेंगे उन्हें इंस्टॉलेशन के लिए 250 रुपए ही देने होंगे. |
हमीरपुर: शैलजा ने रोशन किया हिमाचल का नाम, भारतीय सेना में बनी लैफ्टिनैंट कर्नल Posted: 20 Sep 2020 07:50 PM PDT हमीरपुर जिला के बमसन ब्लॉक टौणीदेवी की बेटी शैलजा डोगरा भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट कर्नल बनी है। शैलजा की इस उपलब्धि पर हिमाचल के साथ ही पूरे जिला व बमसन क्षेत्र के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। शैलजा का जन्म 23 अक्तूबर,1980 को बमसन ब्लॉक टौणीदेवी की ग्राम पंचायत ऊहल के लडिय़ार गांव में हुआ। शैलजा के पिता धर्म सिंह डोगरा भी भारतीय सेना में कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और माता रामेश्वरी देवी गृहिणी हैं । 2007 में कमीशन पास कर बनी थीं लैफ्टिनैंट शैलजा की 4 बहनें हैं और उनमें वह सबसे बड़ी हैं। परिवार में बेटा न होने के चलते शैलजा व उनकी बहनों की परवरिश बेटों की ही तरह की गई है। शैलजा ने एमएसी की पढ़ाई के बाद एमएड भी की, जिसके बाद 17 मार्च, 2007 को भारतीय सेना का डारैक्ट कमीशन पास किया और मद्रास में ट्रेनिंग करके लैफ्टिनैंट बन गईं। उसके बाद उन्होंने श्रीनगर, पुणे, असम व पंजाब में अपनी सेवाएं भारतीय सेना की एजुकेशन कोर में दीं, जिसके बाद अब लैफ्टिनैंट कर्नल का टैस्ट पास किया और 17 सितम्बर को उन्हें कपूरथला में लैफ्टिनैंट कर्नल के पद पर नवाजा गया। इस दौरान पति कर्नल संजय ठाकुर व डिप्टी कमांडर ने उन्हें लैफ्टिनेंट कर्नल के क्राऊन लगाए। मेरी कामयाबी के पीछे मां का बहुत बड़ा हाथ : शैलजा वहीं लैफ्टिनैट कर्नल बनने के बाद शैलजा डोगरा ने पंजाब केसरी से विशेष बातचीत में कहा कि उनकी कामयाबी के पीछे उनकी माता रामेश्वरी देवी का बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने बताया कि बेटों की तरह शिक्षा दीक्षा देकर उन्हें आज इस मुकाम पर उनकी माता व पिता कर्नल धर्म सिंह डोगरा ने ही पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि उनके दादा अमर सिंह, दादी ब्राह्मी देवी की बचपन में मिली शिक्षा से भी उन्हें प्रेरणा मिली है। वहीं पति कर्नल संजय ठाकुर के साथ के चलते ही उन्हें आगे बढऩे का हौसला मिला है। उन्होंने कहा कि आज उन्हें इस उपलब्धि को पाकर गर्व महसूस हो रहा है। बेटा और बेटी में न करें अंतर उन्होंने कहा कि बेटा और बेटी में अंतर नहीं समझना चाहिए। अगर बेटी को भी अच्छी शिक्षा दीक्षा मिले तो वे भी बेटों की तरह भारतीय सेना में अधिकारी बन सकती है या यूं कहें कि बेटी भी हर क्षेत्र में बेटों से भी आगे निकल सकती है। लैफ्टिनेंट कर्नल शैलजा की शादी देहरादून में हुई है और वे आजकल अपने पति के साथ गुरुग्राम में रहती हैं। वहीं शैलजा की बुआ पिंको देवी अपनी भतीजी की कामयाबी के चलते फूले नहीं समा रही हैं। शैलजा की इस उपलब्धि पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने उन्हें बधाई दी है तथा कहा कि बमसन की बेटी पर पूरे हिमाचल को गर्व है। |
Posted: 20 Sep 2020 07:47 PM PDT सरकारी स्कूल में पढ़े बेटे ने उधार मांग पढ़ी किताबें, बन गया IAS , पिता करते थे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी : उत्तर प्रदेश के राय बरेली जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले सूर्यकांत द्विवेदी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे और सभी से कहते कि एक दिन उनका बेटा भी सरकारी अफसर बनेगा। वो हवा में बाते नहीं करते थे अपने बेटे को अफसर बनाने के लिए पिता ने हर संभव प्रयास किए और उनके बेटे कुलदीप द्वीवेदी ने इन पिता की इस मेहनत और समाज से किए वादे को बेकार नहीं जाने दिया। 2015 में पिता का सपना और बेटे की मेहनत सफल हुई जब बेटे कुलदीप द्विवेदी ने यूपीएससी परीक्षा में ऑलओवर 242वीं रेंक हासिल की। कुलदीप की कहानी इसलिए खास है क्योंकि जिन परिस्थितियों में रहकर उन्होंने प्रतिष्ठित परीक्षा को पास किया उसमें आमतौर पर कई छात्र पढ़ाई छोड़ कमाने की सोचने लगते हैं। कुलदीप के पिता लखनऊ विश्वविद्यालय में सुरक्षा गार्ड थे। 1991 में उन्होंने ड्यूटी जॉइन की थी, तब उनकी तनख्वाह 1100 रुपये थी। उनका 6 लोगों का परिवार पिता के जरिए ही चलता। लेकिन जब बच्चे बड़े हुए तो पढ़ाई के खर्चे बढ़ने लगे। समय का साथ उनकी सैलरी तो बढ़ी लेकिन वो नाकाफी थी। इसलिए उन्होंने अपनी ड्यूटी के बाद खेतों पर भी टाइम देना शुरू कर दिया। अब वो ड्यूटी कर के खेतों में आकर जुट जाते। वो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं थे इसलिए उन्हें अच्छी नौकरी नहीं मिल सकी यही कारण था कि वो पढ़ाई की कीमत अच्छे से जानते थे। उन्होंने पूरी जी जान से मेहनत कर बच्चों को पढ़ाया। उनके बच्चों ने पढ़ लिख कर कोई न कोई प्राइवेट नौकरी हासिल कर ली और धीरे धीरे परिवार की हालत सुधरी। लेकिन उन्हें गर्व तब हुआ जब उनके सबसे छोटे बेटे संदीप ने उनका अधिकारी बनने का सपना पूरा किया। कुलदीप की प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से हुई। उनके सारे भाई बहन हिंदी मीडियम और सरकारी स्कूल से ही पढ़े। 2009 में कुलदीप ने इलाहबाद विश्वविद्यालय से हिंदी में बीए किया और यहीं से ज्योग्राफी में 2011 में एम.ए किया। इसके बाद वो यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुट गए। इसके लिए वो दिल्ली आ गए और किराए पर कमरा लेकर परीक्षा की तैयारी करने लगे। क्योंकि उन्हें घर से ज्यादा पैसे नहीं भेजे जाते थे इसलिए वो शेयरिंग में रूम में रहते यहां तक कि उन्होंने किताबें भी नहीं खरीदीं और अपने दूसरे दोस्तों की किताबें मांग कर उन्होंने पढ़ाई की। वो अपना हर काम रूप पार्टनर के साथ मिलकर करते क्योंकि इससे पैसे बच जाते। |
21 को सुबह से ही चमक उठेगा इन 4 राशियों का नसीब Posted: 20 Sep 2020 07:42 PM PDT आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, उन चार भाग्यशाली राशियों के बारे में जिनका नसीब 21 सितम्बर की सुबह से चमक उठेगा। इनका कारोबार खूब फलेगा-फूलेगा। इन पर शिव जी की कृपा रहेगी। महादेव की कृपा से इनके सभी कार्य मनमुताबिक पूरे होंगे। आपको व्यापार में धन की प्राप्ति होगी। कारोबार मे लंबे समय से आ रही कठिनाइयां दूर हो जाएंगी। तुला राशि वाले लोगों पर 21 सितम्बर से महादेव की असीम कृपा बरसेगी। स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा हो सकता है। आपकी कोई टेंशन खत्म हो सकती है। पैसों से जुड़ी हुई समस्याएं सुलझ सकती हैं। वृश्चिक राशि वाले लोग 21 सितम्बर की सुबह से ही भाग्यशाली रहेंगे। इन पर साईं बाबा का आशीर्वाद सदैव बना रहेगा। आपका सकारात्मक रवैया आपको लगातार उन्नति की ओर ले जाएगा। घर-परिवार में खुशी का वातावरण बना रहेगा। मिथुन राशि वाले लोगों के सभी कष्ट 21 सितम्बर की सुबह से ही साईं बाबा की कृपा से दूर होने लगेंगे। इस समय आपको व्यापारिक गतिविधियों में धन-लाभ होने वाला है। आप अपने लक्ष्यों के बारे में विचार करें और उन्हें पाने की दिशा में कोशिश करना शुरू कर दें। मीन राशि वाले लोगों को 21 सितम्बर की सुबह से ही शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। भक्तों यदि आप महादेव के सच्चे भक्त हैं और उनकी कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जय भोलेनाथ अवश्य लिखें। हमारा उदेश्य ज्ञान को बढ़ाना है यहाँ पर हम अनमोल विचार , सुविचार , प्रेरणादायक हिंदी कहानियां , अनमोल जानकारी व रोचक जानकारी के माध्यम से ज्ञान को बढाने की कोशिश करते हैं। यदि इसमें आपको गलती दिखे तो तुरंत हमें सूचित करें हम उसको अपडेट कर देंगे। |
800 साल के बाद चमक उठी है इन 5 राशियों की किस्मत Posted: 20 Sep 2020 07:39 PM PDT हम आपको उन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका नसीब 21 सितम्बर की सुबह होते ही फूल की तरह चमक उठेगा आपके ऊपर भगवान महादेव की असीम कृपा रहेगी से आपके जीवन में आने वाले सभी दुख तकलीफ है समाप्त हो जाएंगे. इन राशि वाले लोगों के घर 2020 से लेकर 2026 तक पैसों की बारिश होगी, इनको पैसों से साथ-साथ इनका सच्चा प्यार भी मिलेगा, विद्यार्थी वर्ग को शिक्षा के क्षेत्र में उनका लक्ष्य प्राप्त होगा, नौकरी पाने के लिए इधर-उधर भटक रहे लोगों को सरकारी नौकरी लगेगी, इनकी किस्मत में बड़ा सुधार आ सकता है, यह नौकरी और व्यापार में अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे, इन राशियों के लोगों के अधूरे सपने बहुत ही शीघ्र पूरे हो सकते हैं , कुछ समस्याओं का समाधान अचानक मिलेगा और स्थितियां आपके अनुरूप रहेगी, आपको वाहन की प्राप्ति भी हो सकती है. 21 सितम्बर की सुबह होते ही आपको अपने जीवन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। आपके ऊपर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद बना रहेगा। जिससे आपको अपने व्यवसाय में पहले से अधिक धन लाभ देखने को मिलेगा। 21 सितम्बर दिन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ही भाग्यशाली रहने वाला है। जिन राशियों की हम बात कर रहे हैं वह कुंभ, सिंह, मेष, तुला और वृषभ राशि हैं। |
जिनकी हथेली में होते है ये निशान, उन पर सदा बनी रहती है माँ लक्ष्मी की कृपा Posted: 20 Sep 2020 07:37 PM PDT हस्तरेखा शास्त्र में हथेली की रेखाओं को देखकर व्यक्ति के जीवन के बारे में कई बाते बताई जाती है | रेखाएं ही नहीं हथेली पर बने कई तरह के निशान भी हमारे जीवन को किसी ना किसी तरीके से प्रभावित करते है | हथेली की इन रेखाओ और निशानों को देखकर व्यक्ति के वर्तमान, भूत, भविष्य के बारे में कई सटीक अनुमान लगाए जा सकते है | इतना ही नहीं इनसे व्यक्ति के स्वभाव, व्यवहार, सुख दुःख का भी अनुमान लगाया जा सकता है | ऐसे में आज हम आपको कुछ शुभ रेखाओ और निशान के बारे में बताने जा रहे है, जो सौभाग्य का प्रतीक बनते है | जिस व्यक्ति की हथेली में शनि पर्वत पर त्रिभुज का निशान बना होता है | वह बहुत ही भाग्यशाली होता है, उसे कभी जीवन में धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता | साथ ही ऐसे व्यक्ति पर माँ लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है | यदि किसी व्यक्ति की हथेली में जीवन रेखा से निकलकर कोई रेखा गुरु पर्वत तक जाती है, तो ऐसा व्यक्ति जीवन में सभी सुखो को भोगता है | यदि किसी व्यक्ति की हथेली में गुरु पर्वत पर वर्ग का निशान बना होता है | तो ऐसा व्यक्ति बड़ा ही भाग्यशाली होता है | यदि किसी की हथेली में शनि पर्वत से निकल कर कोई रेखा शनि पर्वत पर जाकर मिलती है, तो ऐसा व्यक्ति खूब धनलाभ कमाता है | ऐसे व्यक्ति धन संचय में भी आगे होते है | जिनकी अनामिका और मध्यमा अंगुली पर वर्ग का निशान बना होता है, तो ऐसे लोग बड़े ही भाग्यशाली होते है | इन्हे अपने जीवन में कभी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है | यदि हथेली में सूर्य पर्वत से निकली रेखा, हृदय रेखा और भाग्य रेखा मिलकर त्रिभुज बनाते है | तो इससे अचानक धनलाभ के योग बनते है | जिनकी हथेली में जीवनरेखा के अंतिम छोर पर वर्गाकार आकृति बनती है, ऐसे लोग जीवन में खूब सफलता पाते है | हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार कनिष्ट और तर्जनी ऊँगली का बराबर होना, भाग्यशाली होने का प्रतीक होता है | यदि किसी की हथेली में मणिबंध से निकली कोई रेखा सबसे छोटी अंगुली तक पहुंच रही हो, तो ये धन लाभ का संकेत होता है |
गलती से भी न टच करें महिलाओं का ये अंग, देवी मां हो जाती हैं नराज Posted: 20 Sep 2020 07:36 PM PDT महिलाओं से ही ये पूरा संसार चलता है और उन्ही की वजह से परिवार बढ़ता है। पुरुष महिलाओं की हर अदा के दीवाने होते हैं लेकिन अगर आप देवी मां को पूजते हैं तो भूलकर न छुए स्त्री का ये अंग, हो जाती हैं देवी नाराज़, इससे आपके ऊपक मुसीबतों का पहाड़ ही टूट सकता है। इतना ही नहीं शास्त्रों में यह बताया गया है कि महिलाओं के साथ पुरुष को किस तरह से पेश आना चाहिए। उनके साथ संबंध बनाते हुए बहुत सी चीजों का ख्याल एक पुरुष को रखना चाहिए ना कि बस अपने मन की करनी चाहिए। स्त्री में एक खास अंग ऐसा भी होता है जिसे छूने मात्र से काली माता नाराज हो जाती हैं और फिर आपको इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है। हिंदू धर्म में महिला को देवी का रूप कहा गया है और बहुत से लोग महिलाओं और लड़कियों को पूजते हैं उनकी इज्जत करते हैं। स्त्री की काया सुकोमल बनाई गई है और पहले तो उनसे संबंध बिना उनकी अनुमति के नहीं बनाना चाहिए। शास्त्रों में लिखा है कि महिलाओं से उनकी मर्जी के साथ संबंध बनाना बुरा नहीं होता लेकिन संबंध स्थापित करते समय अगर आप उनकी नाभि को छू लेते हैं तो काली मां जरूर नाराज हो सकती हैं। नाभि एक खास जगह होती है जहां पर भूलकर भी स्पर्श नहीं करना चाहिए, स्त्री की नाभि में काली माता की शक्ति निहित होती है। यहां पर स्पर्श करने से पुरुषों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट सकता है। वैसे तो नाभि की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। |
सिर्फ एक लोटा जल से दूर होगी आपके पैसे की समस्या Posted: 20 Sep 2020 07:34 PM PDT घर परिवार से जुड़े हर व्यक्ति की चाह होती है कि उसके घर परिवार में सुख शांति बनी रहे | उसको किसी चीज की कमी का सामना न करना पड़े | लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है | जीवन में हर दिन कोई परेशानी उत्पन्न होने लगती है | कभी भाग्य साथ नहीं देता, कभी परिवार में कलह पैदा हो जाता है | ऐसे में व्यक्ति का जीवन कठिनाइयों से भर जाता है | हालाँकि ज्योतिष में इनसे बचने के लिए कुछ उपाय बताये | जिनकी मदद से आप अपने जीवन को खुशियों से भर सकते है | हिन्दू धर्म में तुलसी का बड़ा महत्व है | तुलसी को पूजनीय माना गया है, इतना ही नहीं ये औषधीय गुणों से भरपूर रहती है | इसके अलावा तुलसी श्रीहरि की भी प्रिय है | इसीलिए आप घर में तुलसी का एक पौधा स्थापित करे और सुबह शाम एक लोटा जल अवश्य अर्पित करे | इससे आपके घर से नकारात्मकता दूर होगी, साथ ही श्रीहरि की कृपा भी आप पर बनेगी | शास्त्रों में पीपल के वृक्ष को देव वृक्ष की उपाधि दी गयी है | ऐसा भी बताया गया है कि इसमें श्रीहरि विराजमान रहते है | इसके अलावा कुंडली में बृहस्पति ग्रह की मजबूती के लिए पीपल को जल अर्पित करने की बात ज्योतिष में कही गयी है | बृहस्पति का सीधा संबंध धन से भी है | ऐसे में पीपल को जल अर्पित करने से श्रीहरि के साथ आप पर बृहस्पति देव की कृपा भी बनेगी | आप सुबह उठकर पुरे घर की साफ़ सफाई करे और घर के मुख्य द्वार पर जल अवश्य डाले | शास्त्रों के अनुसार ऐसे घर में माँ लक्ष्मी वास करती है | इसके अलावा नित सूर्यदेव को जल अर्पित करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है आर्थिक समस्याओ से छुटकारा पाने के लिए आप पक्षियों को दाना पानी डाले | अपने घर की छत पर या किसी स्थान पर जहाँ पक्षी आते है | वहां आप पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करे | इससे आपकी आर्थिक समस्याएं दूर होगी, साथ ही आने वाली परेशानियां भी टल जायेगी |
सुबह उठते ही गुड़ खाकर पी लें गर्म पानी, जड़ से खत्म होंगी ये 3 बीमारी Posted: 20 Sep 2020 07:30 PM PDT आजकल हर कोई यही चाहता है की वो स्वस्थ व हेल्थी जिंदगी जी सके लेकिन वहीं ये भी बता दें की दिनभर की भागदौड़ की वजह से लोग खुद पर जरा भी ध्यान नहीं दे पाते हैं जिसकी वजह से कब कौन सी बिमारी घर जाए पता तक नहीं चल पाता है। वहीं आपको ये भी बता दें की आधे से ज्यादा समय बाहर रहने की वजह से हर किसी के खानपान में लापरवाही हो जाती है इसलिए सबसे पहले स्वस्थ जिंदगी के लिए समय पर खाना बेहद ही ज्यादा जरूरी है। आज के समय में अधिकतर लोगों को पेट संबंधी परेशानियां अधिक होने लगी है इसके साथ ही कई और बीमारियों से भी हम लोग हमेशा ही पीडि़त रहते है। ये बात तो सच है कि व्यक्ति का अगर पेट सही रहेगा तो उसका स्वास्थ भी सही रहेगा। लेकिन पेट सही न रहने के कारण आदमी परेशान रहता है और जल्द राहत पाने के लिए अक्सर लोग अंग्रेजी दवाईयों का सेवन करते हैं जिससे तुरंत राहत तो मिल जाता है लेकिन इसके साथ ही इसका शरीर के बाकी अंगों पर विपरीत प्रभाव भी पड़ने लगते है। ऐप में तस्वीरें देख बचाएं 80% तक डाटा पर आज हम एक ऐसा उपयोग बताने वाले है जिसके प्रयोग से 3 गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है। शरीर की पूरी कार्यप्रणाली का सही तरह से संचालन तब तक नहीं हो सकता, जब तक पाचन तंत्र सही तरह से काम न करे। पर बारिश के मौसम में अक्सर पेट में इंफेक्शन, दर्द, पेट खराब होना, दस्त व अन्य कई तरह की समस्याएं पैदा होती हैं। पेट की समस्याएं होने पर दवाईयां तो काम आती हैं ही, लेकिन अगर आप चाहें तो कुछ घरेलू उपाय के जरिए भी इन समस्याओं को अलविदा कह सकते हैं। आज हम आपको इससे संबंधित एक उपाय बताने जा रहे हैं। जी हां हमारे आयुर्वेद में हर बिमारी का इलाज बताया गया है जिसके अनुसार गुड़ का सेवन बहुत ही लाभदायक माना गया है जी हां क्योंकि गुड़ खाने से शरीर के हानिकारक और विषैले तत्व बाहर निकलते है जिससे शरीर की सफाई होती है। लेकिन आजकल लोग गुड़ के अलावा चीनी का सेवन करते हैं जिससे एसिड की मात्रा बढ़ती है।ऐप में तस्वीरें देख बचाएं 80% तक डाटा आज हम आपको गुड़ खाने के कुछ चमत्कारी फायदे बताने जा रहे हैं, आइए जानें- पहला : अगर आप सुबह-सुबह हर रोज खाली पेट गुड़ खाकर गर्म पानी पीने से शरीर का स्टेमिना बढ़ता है जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और शारीरिक कमजोरी जड़ से खत्म होती है। दूसरा : अगर आपको किसी भी तरह की सांस, दमा आदि की समस्या है तो सुबह खाली पेट गुड़ का सेवन जरूर करें। तीसरा : अगर आप सुबह के समय खाली पेट गुड़ खाकर गर्म पानी पी लेते हैं तो शरीर का पाचन तंत्र ठीक रहता है जिससे भोजन का पाचन अच्छे से होता है। इतना ही नहीं इससे पेट से जुड़ी हर तरह की समस्या जैसे गैस, एसिडिटी, कब्ज आदि से हमेशा के लिए छुटकारा मिलता है। चौथा : आपको बता दें कि रोज सुबह उठकर खाली पेट गुड़ खाकर गर्म पानी पीते है तो इससे आपके शरीर की अतिरिक्त चर्बी कम होगी और आपको मोटापा से छुटकारा मिलेगा यह नुस्खा शरीर की अतिरिक्त चर्बी को गलाने का काम करता है। |
इस फल के बीजो के साथ मिलाइए बकरी का दूध, फिर देखिये चमत्कार ! Posted: 20 Sep 2020 07:29 PM PDT सीतफल एक ऐसा आहार है, जो शरीर को स्वस्थ बनाने के साथ-साथ कई बीमारियों के उपचार के लिए भी प्रयोग में लाया जाता है।आयुर्वेद के अनुसार, सीताफल का प्रयोग एक-दो नहीं बल्कि, अनेक रोगों के इलाज के लिए किया जा सकता है। यह महत्वपूर्ण जानकारी आपके लिए बहुत काम की चीज है। आइए जानते हैं कि आप एक औषधि के रूप में सीताफल का उपयोग कैसे कर सकते हैं। सीताफल के पत्तों को पीस कर फोड़ों पर लगाने से फोड़े ठीक हो जाते हैं।सीताफल के बीजों को बकरी के दूध के साथ पीस कर बालों में लगाने से सिर के उड़े हुए बाल फिर से उग आते हैं। इसमे खूब सारा विटामिन ए होता है, जो कि हमारे बालों, आंखों और त्वचा के लिये बहुत ही फायदेमंद होता है। सीताफल के बीजों को बारीक पीस कर रात को सिर में लगा लें और किसी मोटे कपड़े से सिर को अच्छी तरह बांध कर सो जाएं। इससे जुएं मर जाती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि यह आंखों तक न पहुंचे, क्योंकि इससे आंखों में जलन व अन्य नुकसान हो सकता है। शरीफा के पत्तों का रस बालों की जड़ो में अच्छी तरह मालिश करने से जुएं मर जाती हैं। सीताफल खाने से इसके गूदे से बने शरबत को पीने से शरीर की जलन को ठीक करता है। वे लोग जिनका शरीर हर वक्त जलता रहता है और गर्म रहता है, उन्हें नियमित रूप से सीताफल का सेवन करना चाहिये। इसमें घुलनशील रेशे होते हैं, जो कि पाचक्रिया के लिये बेहतरीन होते हैं। सीताफल के बीजों को महीन चूर्ण बनाकर पानी से लेप तैयार कर रात को सिर में लगाएं एवं सबेरे धो लें। दो तीन रात ऐसा करने से जुएं समाप्त हो जाती हैं। चूंकि बीज से निकलने वाला तेल विषला होता है, इसलिए बालों में इसका लेप लगाते समय आंख को बचाकर रखना चाहिये। शरीफा में विटामिन ए प्रचुर मात्रा में होता है जो त्वचा को स्वस्थ रखने में मददगार होता है। यह त्वचा पर आने वाले एजिंग के निशानों से भी बचाता है। सीताफल घबराहट को दूर करता है। हार्ट बीट को सही करता है। इसकी एक बड़ी किस्म और होती है, जिसे रामफल कहते हैं। जिनका हृदय कमजोर हो, हृदय का स्पंदन खूब ज्यादा हो, घबराहट होती हो, उच्च रक्तचाप हो ऐसे रोगियों के लिए भी सीताफल का सेवन लाभप्रद है। नोट : इस आर्टिकल में दी गई जानकारियां रिसर्च पर आधारित हैं । इन्हें लेकर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूरी तरह सत्य और सटीक हैं, इन्हें आजमाने और अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। |
भीगे चने खाने के ये है जबरदस्त फायदे, करते है इन बीमारियों को दूर Posted: 20 Sep 2020 07:28 PM PDT भीगे चने खाने के ये है जबरदस्त फायदे, करते है इन बीमारियों को दूर भीगा हुआ चना हमें शारीरिक और मानसिक दोनों तरीके से स्वस्थ रखता है। देसी चना न्यूट्रिएंट्स के मामले में बादाम से भी बहुत ज्यादा फायदेमंद है। भीगे हुए चने में मिनरल, विटामिन, प्रोटीन और फाइबर की मात्रा में पाए जाते हैं। आज हम आपको चने के तीन सबसे जबरदस्त फायदे बताएंगे। भीगे हुए चने खाने के फायदे
|
सोमवार को इन उपायों को करने से गरीब भी बन जाता है अमीर Posted: 20 Sep 2020 07:25 PM PDT आज सोमवार है और मन्याता के मुताबिक सोमवार का संबंध भोले नाथ से है। इस दिन को भेले भंडारी (Bhole Bhandari) के भक्त खास मानते हैं और उनकी अराधना करते हैं। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार का दिन चंद्र ग्रह का दिन है। इस दिन चंद्र ग्रह की शांति के लिए उपाय किए जाते हैं। सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा होती है, अगर आप भी हर सोमवार को शिव की पूजा सच्चे मन से करते हैं तो भोलभंडारी जरुर आपके उपर भी प्रसन्न होंगे।कहते हैं शिव जी को खुश करना बेहद सरल हैं क्योंकि उनका दिल कमल के समना हैं और वो अपने भक्तों पर हमेशा कृपा बनाए रहते हैं। भोलेनाथ को अगर आप सच्चे दिल से हर सोमवार को एक लोटा जल भी भेंट कर दें वो आपसे प्रसन्न हो जाएंगे। सोमवार का दिन खास उन्ही के लिए समर्पित है, ऐसे में आइए जानते हैं की ज्योतिष के अनुसार आखिर सोनमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा कैसे की जाए वो आपकी झोली में सारी खुशियां भर दें और आपकी चिंताएं कम हो जाए। मान्यता के मुताबिक सोमवार के दिन व्रत और पूजा करने से शिव जी अपने भक्तों पर बहुत जल्द खुश होते हैं। वे भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं। व्रत और पूजा करने वालों के जीवन से दुख, रोग, क्लेश व आर्थिक तंगी दूर होती है। कुवांरी कन्याओं द्वारा इस दिन व्रत व शिव पूजन किए जाने से उनका विवाह हो जाता है। इतना ही नहीं उन्हें भोलेनाथ (Bholenath) जैसा मनचाहा वर मिलता है। सोमवार के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद मंदिर जाएं या घर पर ही विधिविधान से शिव जी (Shivji) की पूजा करें। सबसे पहले भगवान शिव (Shivji) के साथ माता पार्वती और नंदी को गंगाजल और दूध से स्नान कराएं। इसके बाद उन पर चंदन, चावल, भांग, सुपाड़ी, बिल्वपत्र और धतूरा चढ़ाएं। भोग लगाने के बाद आखिरी में शिव जी (Shivji) की विधिविधान से आरती करें। सोमवार (Somvar) को करें ये उपाय... सोमवार के दिन शिवलिंग पर केसर मिला दूध अर्पित करने से विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती है। इसके साथ ही शीघ्र विवाह के योग भी बनते हैं। पापों से मुक्ति और सुखों की प्राप्ति के लिए सोमवार के दिन भोलेनाथ को तिल और जौं अर्पित करें। भगवान शिव को जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि और तिल चढ़ाने से पापों का नाश होता है। जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करते समय ऊं नम: शिवाय का जाप करें। ऐसा करने से व्यक्ति को आत्मिक शांति मिलेगी। इच्छा पूर्ति के लिए सोमवार को 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। रोगों से मुक्ति हेतु शिवलिंग का 101 बार जलाभिषेक करें। जलाभिषेक करते समय ऊं जूं सः मंत्र का जाप करते रहें। सोमवार के दिन आटे से 11 शिवलिंग निर्मित करके 11 बार उनका जलाभिषेक करने से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं। धन प्राप्ति के लिए मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं। गोलियां खिलाते समय भगवान शिव का ध्यान करते रहना चाहिए। धन की बढ़ौतरी के लिए घर में पारद से निर्मित शिवलिंग स्थापित करके प्रतिदिन पूजा करें। सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए और परेशनियों से छुटकारा पाने के लिए सोमवार को नंदी (बैल) को हरी घास खिलाएं। गरीबों को भोजन करवाने से घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होती। इसके साथ ही पितरों की आत्मा को भी शांति मिलती है। |
सोमवार को कैसे खुश करे भगवान शिव को, महादेव की कृपा से आप भी बन जाएंगे करोड़पति Posted: 20 Sep 2020 07:22 PM PDT सोमवार का दिन देवों के देव महादेव को समर्पित है। मान्यता है कि सोमवार को अगर भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा आराधना की जाए तो व्यक्ते को सारे कष्टों से मुक्ति मिलती है और उसकी सभी मनोकामना पूरी होती है। शिव सदा अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। सोमवार का व्रत और भोले भोलेनाथ की पूजा करने वालों के जीवन से दुख, रोग, क्लेश व आर्थिक तंगी से दूर होती है। मान्यता है कि भगवान शिव को खुश करने के लिए सोमवार को सुबह उठकर स्नान करके भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए। इस दिन भगवान शंकर के साथ माता पार्वती और नंदी को गंगाजल चढ़ाना चाहिए। साथ ही इस दिन शिवजी पर खास तौर से चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल चढ़ाने चाहिए। ये सभी चीजें भगवान शिव की प्रिय हैं। इन्हें चढ़ाने पर भोलेनाथ खुश होकर अपनी कृपा बरसाते हैं। भगवान शिव एकमात्र ऐसे देव हैं, जो बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। लेकिन अगर इनकी पूजा-अर्चना में किसी प्रकार की भूल हो जाए तो भगवान रूष्ट हो सकते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को इनकी पूजा में कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। कई ऐसे काम है जिनके करने से शिवजी ही नहीं माता पार्वती भी नाराज हो जाती हैं। और कामों को तो सोमवार के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। इससे मनाव के जीवन में खलबली मच जाती है। इससे से नुकसान होता है। ऐसे में व्यक्ति चाहे कितना भी पूजा-पाठ कर लें उन्हें पूजा का फल प्राप्त नहीं होता। अगर आप भगवान शिव के भक्त हैं और सोमवार को पूजा करते हैं तो भगवान शिव सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करके इन कार्यों को त्यागने का संकल्प लें। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को इनकी पूजा में कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। आइये जानते हैं ऐसे कौन-कौन से कार्य हैं जिसे सोमवार को करने से भगवान शिव और मां पार्वती रूष्ट हो जाती हैं। सोमवार को न करें ये काम किसी दूसरे के धन और स्त्री पर नजर रखना, चोरी करना, जुआ खेलना, माता-पिता और देवी-देवताओं का सम्मान न करना एवं साधु संतों से अपनी सेवा करवाने वाले व्यक्ति से भगवान शिव अप्रसन्न रहते हैं। ऐसे में इन कार्यों का त्याग करने का संकल्प लेकर सोमवार के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास उपाय करने चाहिए। सोमवार के दिन पूजा करते हुए काले कपड़े भूलकर भी नहीं पहननें चाहिए, क्योंकि धार्मिक मान्यताओं की माने तो भगवान शिव को काला रंग पसंद नहीं है और काले रंग के वस्त्रों से वे क्रोधित हो जाते हैं, ऐसे में शिव पूजा के दौरान काले कपड़े पहनने से हमेशा बचें और कोशिश करें कि सोमवार को शिव पूजा में हरा, लाल, सफ़ेद, केसरिया, पीला या आसमानी रंग के वस्त्र ही धारण करें। शिव पूजा में तिल का भी प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि मान्यता है कि तिल भगवान विष्णु के मैल से उत्पन्न हुआ माना जाता है, ऐसे में तिल भगवान विष्णु को तो अर्पित किया जाता है पर शिव जी को नहीं चढ़या जाता है। भोलेनाथ को नहीं पसंद है ये चीजें शिव जी की पूजा में अगर आप चावल चढ़ाते हैं तो इस बात विशेष ध्यान रखें कि वे चावल खंडित यानि टूटे हुए नहीं होने चाहिए। हल्दी और कुमकुम उत्पत्ति के प्रतीक माने गए हैं, ऐसे में इनका प्रयोग भी शिव जी के पूजन में नहीं होना चाहिए। कभी भी बासी या मुरझाए हुए फूल भगवान शिव को अर्पित न करें क्योंकि इससे शिवजी क्रोधित हो सकते हैं और आपको उनके क्रोध का भागी बनना पड़ सकता है। शिव जी को नारियलसकते हैं, मगर नारियल का पानी नहीं चढ़ाना चाहिए। मान्यता है कि शिवजी को सफेद रंग के फूल पसंद होते हैं, पर वहीं केतकी का फूल सफेद होने के बावजूद शिवजी की पूजा में नहीं प्रयोग होता है। भगवान शिव की पूजा में शंख से जल अर्पित करने का विधान भी नहीं , इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए। देवों के देव महादेव को ऐसे करें खुश सोमवार को सुबह उठकर स्नान करके भगवान शंकर के साथ माता पार्वती और नंदी को गंगाजल या पवित्र जल चढ़ाएं। सोमवार के दिन शिवजी को खास तौर पर चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल चढ़ाएं। ये सभी चीजें भगवान शिव की प्रिय हैं। इन्हें चढ़ाने पर भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते है। सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप 108 बार करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। ऐसा करने से भगवान शिव और माता पार्वती प्रसन्न होती हैं। भोलेनाथ को इन चीजों से है खास प्रेम अगर आप भोले नाथ की पूजा कर रहे हैं तो ध्यान रखें की जब आप उन्हें चावल अर्पित करें तो चावल के दाने टूटे हुए नहीं होने चाहिए। वहीं शिव जी को नारियल भी बेहद पसंद है तो आप उन्हें नारियल चढ़ा सकते हैं। पूजा करते वक्त कभी काले वस्त्र धारण ना करें, अगर आपके पास हरा रंग का वस्त्र है तो आप उसे पहनकर पूजा कर सकते हैं। इसके अलावा केसरिया,पीला,लाल और सफेद वस्त्र भी आप धारण कर सकते हैं। सोमवार के दिन शिवजी को खास तौर पर चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल चढ़ाएं। ये सभी चीजें भगवान शिव की प्रिय हैं। इन्हें चढ़ाने पर भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते है। सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप 108 बार करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। |
अंपायर की एक गलती से हारा पंजाब, सहवाग बोले अंपायर को ही दे दो मैन ऑफ द मैच Posted: 20 Sep 2020 07:16 PM PDT रविवार को आईपीएल (IPL 2020) के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स इलेवन के खिलाफ जीत मिल गई. निर्धारत 20-20 ओवर में मैच टाई रहा. इसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ. जहां दिल्ली की टीम ने बाज़ी मार ली. लेकिन दिल्ली की जीत पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गज और फैंस आरोप लगा रहे हैं कि अंपायर की एक गलती के चलते पंजाब की टीम ये मैच हार गई. दरअसल अंपायर ने पंजाब के एक रन को शॉर्ट रन करार दिया. लेकिन स्लो मोशन रिप्ले में साफ-साफ देखा जा सकता है कि ये रन शॉर्ट नहीं था. अंपायर से कहां और कैसे हुई चूक? पंजाब के सामने जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य था. आखिरी 10 गेंदों पर पंजाब को जीत के लिए 21 रन बनाने थे. जिस अंदाज में मयंक अग्रवाल बैटिंग कर रहे थे पंजाब की जीत तय लग रही थी. 19 वें ओवर में गेंदबाजी के लिए कैगिसो रबाडा आए. अग्रवाल ने उनकी दूसरी गेंद पर झन्नाटेदार चौका जड़ दिया. रबाडा की अगले गेंद यॉर्कर थी, जिसे मिड-ऑन की तरफ खेल कर अग्रावाल ने दो रन रन पूरे किए. दूसरे छोर से क्रिस जॉर्डन बैटिंग कर रहे थे. लेकिन अंपायर ने नितिन मेनन ने इसे शॉर्ट रन करार दिया. उन्होंने दूसरे अंपायर से बातचीत कर कहा कि जॉर्डन ने अपना पहला रन पूरा करते समय बल्ले को क्रीज के अंदर नहीं रखा. ऐसे में यहां पंजाब को सिर्फ 1 रन दिया गया. टिवी के स्लो मोशन रिप्ले में साफ-साफ देखा जा सकता है कि जॉर्डन का ये शॉर्ट रन नहीं था. उन्होंने बल्ले को सही तरीके से रखा था. लिहाजा एक रन की कमी से मैच टाई हो गया. सहवाग का गुस्साअंपायर की इस गलती पर वीरेंद्र सहवाग भड़क गए. सहवाग पंजाब के भी कोच रह चुके हैं. उन्होंने अंपायर के फैसले पर तंज कसते हुए कहा, 'मैं मैन ऑफ द मैच के फैसले से खुश नहीं हूं. मैन ऑफ द मैच के असली हकदार अंपायर हैं. वो शॉर्ट रन नहीं था. इसी अंतर से पंजाब की टीम हार गई.' मैच का नतीजा पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 157 रन बनाए, जवाब में पंजाब की टीम भी 157 रन ही बना सकी. मैच सुपर ओवर में गया, जहां कागिसो रबाडा ने महज 3 गेंदों में पंजाब की पारी समाप्त कर दी. पंजाब ने सुपर ओवर में जीत के लिए दिल्ली को सिर्फ 3 रन का लक्ष्य दिया, जिसे उसने 2 गेंदों में ही हासिल कर लिया. |
You are subscribed to email updates from न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |