Pradesh Police Activity - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 28, 2020

Pradesh Police Activity

Pradesh Police Activity


कांग्रेस प्रत्याशी उत्त्मपालसिह खजूरी पहुचे पूजा अर्चना कर आरती उतारी और लिया आशीर्वाद

Posted: 27 Sep 2020 11:59 PM PDT

विनीत कुमार गुर्जर, ✍️
मांधाताव मे कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी उत्तमपालसिह  निर्गुणी सन्त सिंगाजी महाराज की जन्म स्थली खजूरी जिला बडवानी पहुचे । उन्होने संत सिंगाजी महाराज के मंदिर मे पहुचकर  पूजा अर्चना की आरती उतारी और आर्शीवाद प्राप्त किया इस अवसर पर उनके पिता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ठा0 राजनारायणसिह भी मौजूद थे पूर्व विधायक ठा. राजनारायणसिह ने  भी पूजा अर्चना कर विजयी आर्शीवाद के लिये प्रार्थना की । कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपालसिह ने बताया कि वे दोपहर एक बजे ओंकारेश्वर पहुचकर ओंकारेश्वर महाराज के समक्ष दर्शन लाभ लेकर शीश नवायेंगे । चार बजे मूंदी पहुचकर दुर्गा माता मंदिर मे पूजा अर्चना कर दर्शन लाभ लेंगे  शाम पांच बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओ एवं शुभचिंतको के साथ सिंगाजी महाराज के समाधि स्थल पर पहुच कर समाधि स्थल पर पूजन आरती कर दर्शन लाभ लेवेंगे । शाम को 06बजे वे जसवन्तगढ पुरनी अपने निवास स्थान पर रहेंगे यहां सिंगाजी महाराज के भजन कीर्तन के साथ कढावा का कार्यक्रम होगा । सभी स्नेहीजनो से ससम्मान भेंट होगी ।

Post Bottom Ad

Pages