Pradesh Police Activity - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 6, 2020

Pradesh Police Activity

Pradesh Police Activity


राज बहादुर सिंह राठौड ने क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से की मुलाकात

Posted: 05 Sep 2020 09:01 AM PDT

विनीत कुमार गुर्जर, ✍️ खंडवा: आने वाले दिनों में मांधाता विधानसभा में उपचुनाव होना है जिसको देखते हुए टिकट के दावेदार लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर आमजन व कार्यकर्ताओं मेल मिलाप का दौर भी जारी है, इसी कड़ी में शनिवार को मांधाता विधानसभा से टिकट के प्रबल दावेदार राज बहादुर सिंह राजा भैया ने मांधाता विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से मुलाकात कर मांधाता विधानसभा के राजनीतिक हालातों के बारे में चर्चा की। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री सिंह से क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने मुलाकात कर क्षेत्र की जानकारी से अवगत कराएं । बता दें कि कांग्रेस से उपचुनाव में टिकट के सभी दावेदार लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। वही शनिवार को कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की और आने वाले दिनों में होने वाले चुनाव के बारे में क्षेत्र की विस्तृत जानकारी से पूर्व मुख्यमंत्री सिंह को दी । विदित हो कि आने वाले दिनों में मांधाता में उपचुनाव होने वाले जिसको लेकर टिकट के अन्य दावेदार भी कांग्रेस में मजबूती से खड़े हैं। बता दें कि कांग्रेस ने मांधाता उपचुनाव को लेकर अपना प्रत्याशी अभी घोषित नहीं किया यहां कांग्रेस में दावेदारों की लंबी लाइन है ,जिसमें राज बहादुर सिंह ( राजा भैया ) भी कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदारों में है । जो कि लगातार कांग्रेस संगठन में सक्रिय हैं, वही कई वर्षों से कांग्रेस से जुड़े है। वही आखिरकार टिकट किसका होता है यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा । वही दुसरी ओर भाजपा ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए नारायण पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है , जो कि चुनाव प्रचार में उतर गए हैं। वह लगातार मांधाता विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क भी शुरू कर दिया। आने वाले दिनों में होने वाले मांधाता विधानसभा के उपचुनाव मुकाबला कड़े होने के आसार प्रबल है

आकाशीय बिजली गिरने से मासूम सहित जानवरों की मौत

Posted: 05 Sep 2020 08:07 AM PDT

प्रदीप कुशवाहा 
कोरिया। शनिवार शाम दो अलग अलग घटनाओं में एक बच्चे सहित आधा दर्जन जानवरों की मौत हो गयी । जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पाराडोल में बकरी चरा कर घर वापस आ रहे सात वर्षीय बच्चे की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गयी । वही एक अलग घटना में ग्राम पंचायत कोडा़ में खेत में चर रहे पांच बकरी व एक बैल की दर्दनाक मृत्यु बिजली गिरने से हो गयी है।

वृक्षारोपण कर मनाया शिक्षक दिवस

Posted: 05 Sep 2020 07:54 AM PDT

शिव आशीष गोस्वामी
कटरा बाजार (गोंडा) शिक्षा क्षेत्र कटरा बाजार के प्राथमिक विद्यालय मथुरा में शिक्षक दिवस वृक्षारोपण के तहत मनाया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण इसे सामूहिक छात्रों व शिक्षकों के मध्य ना मना कर वृक्षारोपण करके मनाया गया। सभी अध्यापकों ने प्रांगण में लगाए गए पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश विमल ने बताया कि जिस प्रकार गुरु अपने शिष्यों को सब कुछ देने के लिए तत्पर रहता है एक उसी प्रकार वृक्ष भी निस्वार्थ भाव से हमें अपना सर्वस्व देने के लिए तत्पर रहते हैं। अतः हमें इनकी सुरक्षा अवश्य करनी चाहिए।

कमिश्नर एवं एडीजी ने किया निरीक्षण

Posted: 05 Sep 2020 08:01 AM PDT

अभिषेक आइजेक
शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग नरेश पाल, एडीजी शहडोल रेंज जी जनार्दन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 7 सितम्बर को अनूपपुर आगमन के सम्बंध में हेलीपैड एवं प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारियों हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक एम॰एल॰सोलंकी, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

चित्ताझोर चिरमिरी पहुँचा हाथी का दल

Posted: 05 Sep 2020 08:02 AM PDT

प्रदीप कुशवाहा
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ वन मंडल और चिरमिरी मंडल के बीच में हाथियों का समूह कर रहा वितरण जिसमें जानकारी के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि 7 हाथियों का दल अलग-अलग जगह पर विचरण कर रहा है जिसमें कल रात तक हाथियों का दल भाटा बारी के जंगल में डटा हुआ था  वहीं आज जानकारी मिल रहा है कि हाथियों का दल दो समूह में बट गया है जिसमें चित्ताझोर चिरमिरी वन मंडल के पहाड़ में विचरण कर रहा है। ज्ञात हो कि पिछले दो दिनों से सात हाथियों का यह दल पसौरी  से चिरई पानी भाटा बारी के जंगल में डटा हुआ था जिसमें यह दल दो‌ समुहो मे  बट कर चित्ताझोर के पहाड़ों में विचरण कर रहा है। जिसमें वन विभाग की टीम के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करते हुए जंगल में ना जाने की सलाह दी जा रही है वहीं ग्रामीणों को सतर्क रहने की समझाइश दी जा रही है। अखिलेश मिश्रा रेंजर चिरमिरी वन परीक्षेत्र कल रात तक हाथियों का दल भाटा बारी के जंगल में डेरा जमाया रहा जानकारी मिल रही है कि यह दल समूह में बट कर चित्ता झोर के पहाड़ वाले क्षेत्र में विचरण कर रहा है लोगों को जागरुक और समझाइश लगातार दिया जा रहा है वहीं हाथी के समूह पर लगातार नजर रखी गई है।

Post Bottom Ad

Pages