Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- भारत के नवोदय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती - navodaya vidyalaya jobs 2020
- Reliance Jio ने अपना पॉपुलर वीआईपी प्लान महंगा किया
- JABALPUR NEWS TODAY: HEADLINES, LATEST NEWS 20 TH OCTOBER 2020 / जबलपुर : आज के महत्वपूर्ण समाचार- MP NEWS
- MP CORONA गुड न्यूज़: संक्रमितों की संख्या 1000 से नीचे, लेकिन 25 लोगों की मौत - UPDATE NEWS
- दीपावली पर पटाखों पर प्रतिबंध के लिए NGT में जनहित याचिका - JABALPUR NEWS
- BHOPAL में महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, दिनदहाड़े घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया - MP NEWS
- PhonePe के फर्जी कस्टमर केयर से GWALIOR में लड़की को रेप की धमकी - GWALIOR NEWS
- GWALIOR TODAY NEWS: HEADLINES, LATEST NEWS 20 OCT 2020 / ग्वालियर: आज के महत्वपूर्ण समाचार
- मुख्यमंत्री का रोड शो आयोजित करवाने वाले भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज - INDORE NEWS
- कमलनाथ ने मंदिरों पर टैक्स लगाकर मदरसों को राहत दी थी: उषा ठाकुर - INDORE NEWS
- UJJAIN में लापता बच्चे का शव किरायेदार के कमरे में मिला, शरीर पर मिले जख्म - MP NEWS
- कमलनाथ जी, मध्य प्रदेश को सिर्फ लूट खसूट का जरिया ना बनाएं - शिवराज सिंह का खुला खत - MP NEWS
- पुराने वोटर कार्ड एक्सपायर, हजारों लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए - MP NEWS
- कमलनाथ ने राहुल गांधी के बयान को नकारा, बोले: वो राहुल जी की राय है - NATIONAL NEWS
- मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की तीसरी किस्त और फेस्टिवल एडवांस - MP EMPLOYEE NEWS
- कमलनाथ के "क्या आइटम है" बयान से राहुल गांधी नाराज, बोले: I don't like that type of language
- महिला के लिए "क्या आइटम है" अपमानजनक है या सम्मान सूचक है, चुनाव आयोग फैसला करेगा - MP NEWS
- मंत्री बिसाहूलाल सिंह के बयान के लिए डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने माफी मांगी - MP NEWS
- कैलाश विजयवर्गीय, मेरे पिताजी की चापलूसी के लिए घंटों खड़े रहते थे: सज्जन वर्मा के बेटे ने कहा - INDORE NEWS
- BHOPAL कलेक्टर अपने ऑफिस को ऑनलाइन करने तैयार नहीं, 2 कलेक्टर टाल गए, तीसरे....
- सिंघाड़े को अंग्रेजी एवं संस्कृत में क्या कहते हैं, वैज्ञानिक नाम क्या है, क्या आयुर्वेद से भी कोई रिश्ता है - GK IN HINDI
- BHOPAL के किसानों से सोलर पावर प्लांट के लिए आवेदन आमंत्रित, खेत से एक्स्ट्रा इनकम कमाइए - MP NEWS
- फरार आरोपी की संपत्ति कुर्की किस कानून के तहत की जाती है - CRPC 82
- सफलता हासिल करने की उम्र क्या होती है, आइए पता लगाते हैं क्या सचमुच किसी की उम्र गुजर जाती है - MOTIVATIONAL ARTICLE
- PMSBY - मात्र ₹1 महीने में दो लाख का दुर्घटना बीमा / PRADHAN MANTRI SURAKSHA BIMA YOJANA
भारत के नवोदय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती - navodaya vidyalaya jobs 2020 Posted: 20 Oct 2020 08:11 AM PDT नवोदय विद्यालय समिति ने भारत के विभिन्न राज्यों में रिक्त शिक्षक पदों के लिए भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कर दी है। जॉब नोटिफिकेशन में संगीत एवं कला शिक्षक के अलावा PET पुरुष- महिला, लाइब्रेरियन और स्टाफ नर्स के पदों पर भी भर्ती की जानी है। इच्छुक उम्मीदवार एनवीएस भर्ती 2020 के लिए बताए गए प्रारूप में 31 अक्टूबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। नवोदय विद्यालय शिक्षक भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ आवेदन की अंतिम तिथि - 31 अक्टूबर 2020 शाम 5 बजे NVS टीचर वैकेंसी डिटेल संगीत शिक्षक - 13 पद कला शिक्षक - 17 पद पीईटी (पुरुष) - 20 पद पीईटी (महिला) - 13 पद लाइब्रेरियन - 12 पद स्टाफ नर्स (महिला) - 21 पद शैक्षिक योग्यता संगीत शिक्षक - संबंधित राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संगीत संस्थान में पांच साल का अध्ययन. ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के बराबर. या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संगीत के साथ स्नातक की डिग्री. गंधर्व महाविद्यालय विद्यालय, बॉम्बे या भातखंडे संगीत विद्यालय, लखनऊ या इंदिरा कला संगीत विश्व विद्यालय, खैरागढ़ (एमपी) या प्रयाग संगीत समिति के संगीत प्रभाकर परीक्षा की संगीत-विशारद परीक्षा. या डिग्री / डिप्लोमा प्रवीण कला केंद्र, (a) चंडीगढ़ द्वारा. किसी भी विषय में स्नातक के साथ संगीत भूषण. (b) संगीत नृत्य भूषण किसी भी विषय में स्नातक के साथ. (c) संगीत विशारद या संगीत नृत्य विशारद सीनियर के साथ सेकेंडरी / इंटरमीडिएट / पार्ट- I परीक्षा 3 वर्ष का डिग्री कोर्स. कला शिक्षक - माध्यमिक कला (कक्षा X या समकक्ष) या पांच साल के बाद ललित कला के किसी भी अनुशासन में डिप्लोमा / ड्राइंग / मूर्तिकला / ग्राफिक कला / शिल्प के रूप में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा. ड्राइंग / पेंटिंग / चित्रकला के रूप में ललित कला के किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से. माध्यमिक कला (कक्षा X या समकक्ष) या ललित कला / शिल्प में डिग्री उत्तीर्ण करने के बाद मूर्तिकला / ग्राफिक कला / शिल्प. या बी.एड. शिक्षा के क्षेत्रीय कॉलेज से Fine Arts में डिग्री. पीईटी - किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री. या डी.पी.एड. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से प्रदान किया गया डिप्लोमा के लिए प्रवेश योग्यता कम से कम विश्वविद्यालय की डिग्री है. लाइब्रेरियन - मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस में विश्वविद्यालय की डिग्री. या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस में एक साल का डिप्लोमा. अंग्रेजी और हिंदी या अन्य क्षेत्रीय भाषा की Working knowledge. स्टाफ नर्स (महिला) - किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में सीनियर सेकेंडरी परीक्षा (बारहवीं कक्षा) या समकक्ष, और ग्रेड 'A' (तीन वर्ष) डिप्लोमा / सर्टिफिकेट. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से B.Sc (नर्सिंग). भारतीय / राज्य नर्सिंग परिषद के साथ स्नातक और अस्पताल / क्लिनिक में दो साल का व्यावहारिक अनुभव. वेतन संगीत शिक्षक, कला शिक्षक, पीईटी (एम / एफ) और लाइब्रेरियन- Rs.26250 / -pm स्टाफ नर्स - Rs.20000 / -pm NVS शिक्षक भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें इच्छुक और योग्य आवेदक अधिसूचना पीडीएफ से आवेदन प्रारूप को डाउनलोड करें।आवेदन के लिए योग्यता और अनुभव के समर्थन में स्वयं से संबंधित सभी संबंधित दस्तावेजों की विधिवत भर और हस्ताक्षरित आवेदन की फोटोकॉपी जमा करें। |
Reliance Jio ने अपना पॉपुलर वीआईपी प्लान महंगा किया Posted: 20 Oct 2020 07:55 AM PDT फेस्टिवल सीजन में जब सारी कंपनियां अपने सभी उत्पाद एवं सेवाएं सस्ते कर रहे हैं भारत में टेलीकम्युनिकेशन इंडस्ट्री की दिक्कत कंपनी रिलायंस जियो ने बाजार में काफी पॉपुलर हो चुके वीआईपी प्लान को महंगा कर दिया है। जियो ने अपने 222 रुपये कीमत वाले Disney+ Hotstar VIP पैक की कीमत में बढ़ोतरी की है। इसे कुछ महीने पहले पेश किया गया था. इस प्लान की कीमत अब बढ़कर 255 रुपये हो गई है। यानी यहां 33 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। ये प्लान आपको मौजूदा प्लान के लिए ऐड-ऑन पैक है। इसमें एक साल के लिए Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन मिलता है। हालांकि, इसे चलाने के लिए यूजर के अकाउंट में बेस वॉयस कॉलिंग प्लान ऐक्टिवेटेड होना जरूरी है। एक बार रिचार्ज कराने के बाद यूजर्स को Disney+ Hotstar ऐप को डाउनलोड करना होगा और इसके बाद आपको जियो नंबर पर आए OTP की मदद से लॉग-इन करना होगा। साथ ही इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 15GB हाई-स्पीड डेटा भी मलिता है। ये बेस प्लान की वैलिडिटी के साथ ही एक्सपायर होगा। वैसे आपको बता दें Disney+ Hotstar VIP के ईयरली प्लान की कीमत 399 रुपये है। जियो ने हाल ही में एक 598 रुपये वाले प्लान को भी पेश किया था। इसमें कंपनी रोज 2GB डेटा, रोज 100SMS, Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन, ऑन-नेट फ्री कॉलिंग, ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 2,000 मिनट्स और जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस देती है। इसकी वैलिडिटी 56 दिन की है। 20 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
Posted: 20 Oct 2020 07:32 AM PDT मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में आज के महत्वपूर्ण समाचारों में कारोबारी के बेटे के अपहरण और हत्या के मामले में न्यायिक जांच के आदेश, NGT मे पटाखों के विरोध में जनहित याचिका, चीतल के सींग रखने वाले आरोपितों की जमानत अर्जी खारिज, WCRMS का धरना प्रदर्शन, अभिभावक कल्याण संघ द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी की बर्खास्तगी की मांग और भी अन्य महत्वपूर्ण समाचार:- √ खनन कारोबारी मुकेश लांबा के 13 वर्षीय पुत्र आदित्य लांबा के अपहरण और मौत के मामले में मुख्य आरोपित राहुल उर्फ मोनू विश्वकर्मा की मौत के बाद मामले में जिला न्यायालय ने न्यायिक जांच के आदेश दिए है। √ खनन कारोबारी मुकेश लांबा के बेटे के अपहरण और हत्या के मामले में अब जबलपुर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था भी सवालों के घेरे में आ गई है। आरोपितों ने सरेआम बालक का अपहरण किया। उसके माता-पिता से 2 करोड रुपए की फिरौती मांगी और इस दौरान वह कई घंटों तक कभी अकेले तो कभी बालक के साथ कार में जगह-जगह घूमते रहे और जब उन्हें फिरौती की रकम नाले के पास पहुंचाई गई तब भी वहां पुलिस मौजूद थी परंतु वहां दोनों आरोपित सफेद रंग की एक्टिवा से आए और आसानी से ₹800000 का बैग लेकर चले गये। √ एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) में पटाखों पर रोक के लिए एक जनहित याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता डॉक्टर पीजी नाज़पांडे जो कि नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच, जबलपुर के प्रांत अध्यक्ष हैं, उनका तर्क है कि मध्य प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को स्टेट प्लान बनाकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रदूषण का खतरा तो हमेशा ही रहता है परंतु इस वर्ष कोरोना संक्रमण का खतरा बहुत ज्यादा है। इस कारण कोरोना संक्रमण से उबर चुके मरीजों को वापस कोरोना ना हो इसके लिए कड़े कदम उठाए जाएं। √ प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी उमेश कुमार सोनी की अदालत ने चीतल के सींग सहित अन्य वन्य जीव सामग्री रखने के आरोपितों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। आरोपितों का नाम मनीष पंसारी और अमित प्रजापति है ,जो जबलपुर निवासी हैं। आरोपितों के फरार होने की आशंका के कारण यह निर्णय लिया गया है। √ WCRMS (West Central Railway Majdoor Sangh) के तत्वाधान में मंगलवार को डीआरएम ऑफिस परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले 40- 50 सालों के संघर्ष के बाद जो सुविधाएं रेल कर्मचारियों को दिलाई गई थी, लॉकडाउन के चलते सरकार उन्हें धीरे-धीरे खत्म कर दी जा रही है। √ अभिभावक कल्याण संघ द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी की बर्खास्तगी की मांग की गई। अभिभावक कल्याण संघ द्वारा स्कूलों की फीस को लेकर भी नाराजगी जताई गई। यह सभी ग्वारीघाट जल सत्याग्रह करने पहुंचे जहां पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। √ जबलपुर में 6 महीने के लिए बैन हुए आलू बंडा और चूना। नाम अजीब होने के कारण सोशल मीडिया पर दिनभर काफी सारे मैसेज चले। शहर की शांति के लिए खतरा बने इन अपराधियों पर कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने गंभीर आपराधिक कृत्यों में लिप्त 5 व्यक्तियों के विरुद्ध राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए प्रत्येक को 6 माह के लिए जिला बदर करने का आदेश पारित किया है। √ कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार चलाये जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज मंगलवार को कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर सिहोरा में एक किराना दुकान को सील कर दिया गया है। √ जबलपुर जिले में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ हो गई है। गाइडलाइन का पालन करते हुए दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। 20 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
MP CORONA गुड न्यूज़: संक्रमितों की संख्या 1000 से नीचे, लेकिन 25 लोगों की मौत - UPDATE NEWS Posted: 20 Oct 2020 07:19 AM PDT भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तो कम हो रहा है परंतु संक्रमित नागरिकों की मौत के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। लंबे समय के बाद आज की सरकारी रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित नागरिकों की संख्या 1000 से कम दर्ज हुई है लेकिन इसी रिपोर्ट में संक्रमण से मरने वाले नागरिकों की संख्या 25 है। यानी वायरस का संक्रमण कम हुआ है लेकिन वायरस कमजोर नहीं हुआ है। अत्यंत सावधानी अनिवार्य है। इसके अलावा भोपाल एवं इंदौर के हालात अभी भी गंभीर बने हुए हैं। MADHYA PRADESH CORONA BULLETIN 20 OCTOBER 2020संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 20 अक्टूबर 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 23093 सैंपल की जांच की गई। 181 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 22118 सैंपल नेगेटिव पाए गए। 975 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 25 मरीजों की मौत हो गई। 1439 मरीज डिस्चार्ज किए गए। मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 162178 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2811 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 146860 20 अक्टूबर 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 12507 CORONA (COVID-19) UPDATE NEWS TODAY 20 OCTOBER 2020✔ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में आज कहा है कि लॉकडाउन खत्म हुआ है, कोरोनावायरस खत्म नहीं हुआ है। इन दिनों में बेहद सावधानी की जरूरत है। यदि लापरवाही की गई तो देश को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। ✔ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोनावायरस की वैक्सीन जब भी आएगी, हम पूरी तैयारी कर रहे हैं कि एक एक नागरिक तक पहुंचाई जाए। ✔ ब्रिटेन के वैज्ञानिकों का कहना है कि टीकाकरण के बाद भी कोविड-19 पूरी तरह से खत्म नहीं होगा। दूसरे संक्रामक रोगों की तरह यह भी हर साल लोगों को प्रभावित करता रहेगा। ✔ दुनिया भर में कोरोनावायरस का अध्ययन कर रहे भारत के विशेषज्ञों का कहना है कि फरवरी 2021 तक भारत की आधी आबादी संक्रमण का शिकार हो सकती है। क्योंकि कोविड-19 कमजोर नहीं हुआ है। ✔ भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति संक्रमण का शिकार होकर स्वस्थ हो चुका है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह दोबारा संक्रमण का शिकार नहीं होगा। उसे खतरा ज्यादा है। फेस मास्क और दूसरे प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करना चाहिए। ✔ अमेरिका में एरिजोना से टेक्सास जाने वाली फ्लाइट में करीब 30 वर्ष आयु की एक महिला की तबीयत अचानक खराब हुई और उसकी मृत्यु हो गई। जांच में पाया गया कि वह पॉजिटिव थी। चौंकाने वाली बात यह है कि पॉजिटिव होने के बावजूद उसे एयरपोर्ट में प्रवेश कैसे मिला। ✔ यूरोप और दूसरे देशों में कोरोनावायरस की दूसरी लहर की खबरों के बीच भारत में सोशल मीडिया पर मांग उठ रही है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा प्रतिबंधित कर दिया जाए। फरवरी 2021 तक, जब तक बहुत अनिवार्य ना हो किसी भी व्यक्ति को विदेश से भारत में प्रवेश ना दिया जाए। 20 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
दीपावली पर पटाखों पर प्रतिबंध के लिए NGT में जनहित याचिका - JABALPUR NEWS Posted: 20 Oct 2020 06:49 AM PDT जबलपुर। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच जबलपुर ने NGT- नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में एक जनहित याचिका दाखिल करते हुए मांग की है कि इस साल दीपावली पर पटाखों के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच का कहना है कि कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते जनहित में इस प्रतिबंध को लगाना आवश्यक है नहीं तो संक्रमण फिर से भयावह रूप ले सकता है। जनहित याचिकाकर्ता नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच जबलपुर के प्रांताध्यक्ष डॉ.पीजी नाजपांडे का तर्क है कि मध्य प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को स्टेट प्लान बनाकर कार्य करना चाहिए। आपदा नियंत्रण कानून-2005 के तहत आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पास पटाखों पर प्रतिबंध सुनिश्चित करने का अधिकार है। इसके बावजूद इस दिशा में गंभीरता नदारद है। इसीलिए नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच व्यापक जनहित में आवाज उठा रहा है। पूर्व में कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं था। यह पहला वर्ष है, जब पटाखों की वजह से फैलने वाला प्रदूषण कोरोना संक्रमण को प्रसारित करने का सबब बनने की आशंका गहरा गई है। लिहाजा, संयम बरतते हुए शांतिपूर्ण दीपावली मनाने में ही समझदारी है। उत्सव मनाने की भावना सर्वजनहिताय की भावना से जुड़ी है न कि जनमानस को प्रदूषण से दुष्प्रभावित करने से। दीपावली की रात प्रतिवर्षानुसार जमकर पटाखे फूटे तो वायुमंडल में होने वाला प्रदूषण का हमला कोरोना संक्रमण से उबर चुके मरीजों को वापस कोरोना पॉजिटिव बना सकता है। वहीं नए कोरोना पॉजिटिव भी बढ़ सकते हैं। 20 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
BHOPAL में महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, दिनदहाड़े घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया - MP NEWS Posted: 20 Oct 2020 06:31 AM PDT भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां कटारा हिल्स इलाके में रहने वाले एक युवक ने शक के चलते अपनी ही ताई की घर में घुसकर कुल्हाड़ी से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। युवक को शक था कि ताई उस पर जादू-टोना करती है और इसी के कारण उसकी तबीयत खराब हो रही है। शक युवक के मन में इस कदर घर कर चुका था कि उसने अपनी ताई की हत्या कर दी। वारदात के बाद परिजनों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कटारा हिल्स इलाके के बरई गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 27 साल के युवक राजू ने अपनी सगी ताई की दोपहर के वक्त घर में घुसकर कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। ताई शांति बाई घर पर बर्तन धो रही थी तभी आरोपी राजू कुल्हाड़ी लेकर वहां पहुंचा और मारपीट शुरु कर दी। शांति बाई ने अपनी जान बचाने की कोशिश की और यहां वहां भागना चाहा लेकिन राजू ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से तेज वार कर दिया जिससे वो मौके पर ही गिर गई। शांति बाई के जमीन पर गिरने के बाद राजू ने उस पर कुल्हाड़ी से और भी वार किए। चीख पुकार सुनकर जब तक घर के दूसरे लोग मौके पर पहुंचे राजू ताई शांति की जान ले चुका था। परिजन ने राजू को पकड़कर घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी युवक राजू कुल्हाड़ी लिए हुए था जिसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राजू ने पुलिस को बताया है कि वो बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहा था इलाज कराने पर भी कुछ आराम नहीं लग रहा था। उसे शक था कि ताई शांति उस पर जादू टोना कर रही है। वहीं परिजन का कहना है कि शांति बाई की हत्या करने के बाद आरोपी राजू ने भागने की कोशिश नहीं की वो कुल्हाड़ी लेकर मौके पर ही खड़ा रहा और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। 20 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
PhonePe के फर्जी कस्टमर केयर से GWALIOR में लड़की को रेप की धमकी - GWALIOR NEWS Posted: 20 Oct 2020 07:18 AM PDT ग्वालियर। पुलिस थाना ग्वालियर में एक महिला कर्मचारी की शिकायत पर PhonePe मोबाइल एप्लीकेशन की फर्जी कस्टमर केयर सेंटर के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि उस व्यक्ति ने महिला कर्मचारी को एसएमएस कर लिंक खोलने के लिए कहा और जब महिला कर्मचारी ने ऐसा नहीं किया तो उसका अपहरण करके रेप करने की धमकी इस तरह से दी कि महिला कर्मचारी 2 दिन तक डरी सहमी घर से बाहर नहीं निकली। (कृपया याद रखें और सबको बताएं कि Phonepe इस तरह कॉल करके कैशबैक ऑफर नहीं करता। यदि किसी के पास इस तरह के फोन आते हैं तो निश्चित रूप से वह फर्जी है।) ग्वालियर थाना पुलिस ने बताया कि उपनगर ग्वालियर के नौमहला निवासी 32 वर्षीय युवती एक निजी संस्था में कर्मचारी है। 18 अक्टूबर दोपहर 11.56 बजे उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि फोन-पे की तरफ से उसे 4900 रुपये का कैश बैक मिला है। वह मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर मैसेज पढ़ने के बाद लिंक को ओपन करें। इस पर युवती ने व्यस्त होने की बात कहकर मना किया तो युवक बोला कैश बैक वापस चला जाएगा। युवती ने अनसुना करते हुए कॉल कट कर दिया। कुछ देर बाद युवती को जब मामला गड़बड़ लगा तो उसने वापस उसी नंबर पर कॉल किया। कॉल करने के बाद युवती ने पूछा आप कौन बोल रहे हो तो उसने बताया कि फोन-पे के कस्टमर केयर से बोल रहा हूं। युवती ने जब यह कहा कि उसे समझ में आ गया है तुम ठग हो और लिंक पर ओपन कराकर ठगने का प्रयास कर रहे हो। इस पर ठग ने युवती को धमकाना शुरू कर दिया। उसे घर से उठाकर ले जाने और रेप करने की धमकी देना शुरू कर दिया। युवती ने तत्काल कॉल कट किया। वह काफी घबरा गई। दो दिन तक वह डरी रही, लेकिन मंगलवार को थाना पहुंची। महिला पुलिस अफसर ने उसकी शिकायत सुनने के बाद तत्काल फोन पर अश्लील बातें करने और धमकाने का मामला दर्ज किया है। 20 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
GWALIOR TODAY NEWS: HEADLINES, LATEST NEWS 20 OCT 2020 / ग्वालियर: आज के महत्वपूर्ण समाचार Posted: 20 Oct 2020 05:57 AM PDT ✔ ग्वालियर-चंबल अंचल की 13 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के अधिकृत 26 प्रत्याशियों में से 19 प्रत्याशियों के पास हथियार हैं। इनमें से कुछ ऐसे हैं जिनके पास एक से अधिक हथियार हैं। इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रत्याशी श्रीमती इमरती देवी पिस्तौल लेकर चलती है और रक्षा सिरोनिया के पास बंदूक है। ✔ दिग्विजय सिंह की जीत के लिए 100% गारंटी वाला मिर्ची यज्ञ करने वाले मिर्ची बाबा कांग्रेस पार्टी का प्रचार करने के लिए डबरा है। यहां उन्होंने यज्ञ नहीं किया लेकिन कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। ✔ ग्वालियर में कोरोनायोद्धा भी चुनावी रंग में रंग गए हैं। पॉजिटिव निकल रहे मरीजों को लावारिस छोड़ दिया गया है। हर रोज शिकायतें आ रही है। ना तो उन्हें किसी प्रकार की दवाई दी जा रही है और ना ही मॉनिटरिंग हो रही है। यह तक नहीं देखा जा रहा है कि मरीज ग्वालियर में है या शहर छोड़ कर चला गया। ✔ ग्वालियर शहर में चुनाव के कारण 3 नवंबर तक बिजली कटौती नहीं की जाएगी लेकिन उसके बाद हर महीने मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती की जाएगी। ✔ यदि आप सराफा बाजार की तरफ जा रहे हैं तो कृपया सावधान रहे हैं। आधी से ज्यादा सड़क पर वाहनों की अवैध पार्किंग के कारण चक्का जाम की स्थिति बनी रहती है। चुनावी सरगर्मी और फेस्टिवल सीजन के कारण सर्राफा बाजार में रास्ता मिलना मुश्किल है। ✔ डबरा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी एवं कैबिनेट मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा है कि यदि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज नहीं किया गया तो वह अपनी जान दे देंगी। इधर राहुल गांधी द्वारा निंदा किए जाने के बावजूद कमलनाथ ने बिना शर्त माफी मांगने से इनकार कर दिया है ✔ डबरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस की आम सभा में अनियंत्रित भीड़ और निर्धारित शर्तों का उल्लंघन के कारण कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री जय प्रकाश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह सभा रविवार की शाम ग्राम जोरासी में हुई थी। ✔ मुरार थाना पुलिस ने मुरैना से शिवानी राठौर को गिरफ्तार किया है। शिवानी राठौर पर आरोप है कि उसने अपने पति को इतना प्रताड़ित किया की प्रताड़ना से तंग आकर उसके पति ने 2019 में आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में शिवानी राठौर के माता-पिता को भी आरोपित किया गया है। 20 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
मुख्यमंत्री का रोड शो आयोजित करवाने वाले भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज - INDORE NEWS Posted: 20 Oct 2020 05:29 AM PDT इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का रोड शो आयोजित करवाने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता श्री दिनेश भावसार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। इंदौर के जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर भाजपा नेता के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की रैली में कोरोनावायरस प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया था। रैली की वीडियोग्राफी कराई गई थी। रैली की अनुमति के साथ निर्धारित की गई शर्तों का उल्लंघन होने पर दिनेश भावसार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है 'आरोग्य कसायम' काढ़ा पीने से 1380 कोरोना एसिंप्टोमेटिक मरीज ठीक हुएसात जड़ी-बूटियों से बना आयुर्वेदिक 'आरोग्य कसायम' काढ़ा पीने से 1380 कोरोना एसिंप्टोमेटिक मरीज ठीक हुए हैं। अप्रैल से अक्टूबर 2020 तक शहर में बने 28 कोविड केयर सेंटर और क्वारंटाइन सेंटरों में भर्ती 3411 लोगों को यह काढ़ा पिलाया गया था, इनमें से 2111 लोग क्वारंटाइन सेंटर में रहे थे। बाकी 1380 लोग संक्रमित थे लेकिन वे एसिंप्टोमेटिक थे यानी उनमें बीमारी के लक्षण नहीं थे। इंदौर के शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय के रिसर्च में यह बात सामने आई है। 20 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
कमलनाथ ने मंदिरों पर टैक्स लगाकर मदरसों को राहत दी थी: उषा ठाकुर - INDORE NEWS Posted: 20 Oct 2020 05:21 AM PDT इंदौर। मध्य प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कमल नाथ पर निशाना साधते हुए कहा- एक तरफ मंदिरों की आय पर टैक्स लगा दिया और मदरसों को राहत देते रहे। कांग्रेस ने देश की एकता को खंड-खंड करने की नीति बनाई थी। मदरसों को राष्ट्रहित में बंद होना चाहिए: संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहामध्यप्रदेश की पर्यटन व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने मंगलवार को मदरसों पर विवादित बयान दिया है। ठाकुर ने मीडिया सेंटर में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि आतंकवादी व कट्टरवादी मदरसों में पले-बढ़े हैं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर को आंतकवाद की फैक्टरी बना कर रख दिया। राष्ट्रवाद में बाधा डालने वाले मदरसों को राष्ट्रहित में बंद होना चाहिए। असम का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां ऐसा करके भी दिखाया गया है। असम में मदरसे बंद है। जो मदरसे समाज को राष्ट्रवाद से नहीं जोड़ सकते हैं, उन्हें समुचित शिक्षा से जोड़कर समाज की प्रगति के लिए आगे लाना चाहिए। विद्यार्थी एक समान होते हैं धर्म आधारित शिक्षा से कट्टरता पनप रही हैमंत्री ठाकुर ने सामूहिक शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि विद्यार्थी एक समान होते हैं। धर्म आधारित शिक्षा से कट्टरता पनप रही है और विद्वेष का भाव फैल रहा है। वक्फ बोर्ड एक सक्षम संस्था है। मदरसों की शासकीय मदद भी बंद होना चाहिए। यदि कोई निजी तौर पर धार्मिक संस्कार देना चाहता है तो हमारा संविधान उसके लिए छूट देता है। 20 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
UJJAIN में लापता बच्चे का शव किरायेदार के कमरे में मिला, शरीर पर मिले जख्म - MP NEWS Posted: 20 Oct 2020 04:32 AM PDT उज्जैन। मप्र के उज्जैन जिले में मंगलवार को एक हत्या की घटना सामने आई। साेमवार शाम से लापता 8 साल के बच्चे की लाश उसी के घर की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में मिला। कमरा किरायेदार को दिया गया था। मौके से किराएदार फरार है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया है। नीलगंगा क्षेत्र के शांति नगर में सोमवार देर शाम को 8 साल का मासूम कान्हा गायब हो गया था। परिजन ने उसे आस-पड़ोस में काफी तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। इसके बाद परिजन ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने रात भर तलाशा, लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चला। घर के समीप एक कुआं है। डूबने की आशंका के चलते पुलिस ने कुएं का पानी भी निकलवाया, मगर बालक नहीं मिला। इस बीच मंगलवार सुबह करीब आठ बजे घर की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में कृष्णा का शव मिला। बालक के पेट पर जख्म के निशान मिले हैं। पुलिस ने मामले को हत्या बताते हुए किरायेदार की तलाश शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। नीलगंगा पुलिस के अनुसार कृष्णा पुत्र मुकेश प्रजापत सोमवार शाम करीब छह बजे से लापता था। काफी देर ढूंढने के बाद स्वजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पिता मुकेश प्रजापत ने यह कमरा किरायेदार को दे रखा था। किरायेदार सुबह करीब 7.30 बजे ही जा चुका था। इसके बाद से वह गायब है। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। इस पर डीआइजी मनीष कपूरिया पहुंचे। फॉरेंसिंक टीम ने भी जांच शुरू की। पुलिस को हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं लगा है। बालक के साथ कुकर्म की आशंका भी जताई गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मामला और स्पष्ट होगा। किरायेदार की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। 20 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
कमलनाथ जी, मध्य प्रदेश को सिर्फ लूट खसूट का जरिया ना बनाएं - शिवराज सिंह का खुला खत - MP NEWS Posted: 20 Oct 2020 04:29 AM PDT कमलनाथ जी कभी आइटम शब्द की व्याख्या करते हैं कभी खेद व्यक्त करते हैंप्रिय कमलनाथ जी, आपका डबरा विधानसभा के संबंध में लिखा गया पत्र (कमलनाथ का पत्र पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें) सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी में आया है। आप लगातार प्रदेश की सम्मानीय मंत्री श्रीमती इमरती देवी के संबंध में आपके द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर अलग-अलग ढंग से सफाई दे रहे हैं। कभी आप कहते हैं कि आपकी टिप्पणी में अपमानजनक कुछ भी नहीं है और "आइटम" शब्द का अर्थ प्रदेश की जनता को समझाने लगते हैं। कहीं आप अपनी टिप्पणी पर खेद भी व्यक्त कर रहे हैं। मेरे विचार से आपको ईमानदारी से एक गरीब और अनुसूचित जाति की बेटी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। आप जैसे वरिष्ठ एवं जिम्मेदार पद पर रहे कांग्रेसी नेता का अपनी गलती से बचने और उसकी सफाई में अनावश्यक तर्क देने का रवैया उचित नहीं है। कमलनाथ जी ने महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को रोकने का कोई प्रयास नहीं कियाआपके 15 माह के शासन में महिलाओं और बेटियों पर जो अत्याचार हुए हैं। उसके आंकड़े सभी के सामने हैं, आप की सरकार में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध और अत्याचारों को रोकने के बजाय, अपनी एवं कांग्रेस की संस्कृति से उनको बढ़ावा देने का ही कार्य किया है। सिर्फ इतना ही नहीं आप केंद्र में यूपीए सरकार के समय महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को देख सकते हैं। जिनमें निर्भया जैसे घटनाओं की लंबी फेहरिस्त है। कमलनाथ जी आपको अपनी सोच बदलनी चाहिए: शिवराज सिंहआप बार-बार नारियल की बात उठा रहे हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि प्रदेश के विकास के लिए अपने ईमानदार प्रयासों के कारण मुझे लगातार बड़ी-बड़ी विकास योजनाओं और परियोजनाओं को प्रारंभ करने का अवसर प्राप्त हुआ है। यही वजह है कि विकास कार्यों के शुभारंभ के शुभ अवसर पर पवित्र नारियल भारतीय संस्कृति की परंपरा के अनुसार फोड़ने का मौका मुझे बार-बार मिलता रहा है। प्रदेश के विकास को ध्यान में रखकर आपके लिए यह गर्व का विषय होना चाहिए ईर्ष्या का नहीं। मुझे खेद है कि आप स्वयं प्रदेश के विकास के बारे में सोच नहीं पाए। आपकी सरकार और आप के मंत्री पूरे समय तबादले और भ्रष्टाचार में लगे रहे। विकास कार्यों की तरफ न तो आपकी दृष्टि थी और न ही कोई प्रयास। जो व्यक्ति आज विकास कार्यों को गति दे रहा है उससे आपको ईर्ष्या हो रही है। आपको एवं आपकी पार्टी के लोगों को अपनी सोच बदलनी चाहिए। कमलनाथ जी, मध्य प्रदेश के लोगों को प्यार करना सीखिए: शिवराज सिंहकमलनाथ जी, मैं आपसे यही कहना चाहता हूं कि आप मध्य प्रदेश और मध्य प्रदेश के लोगों को प्यार करना सीखिए, भले ही आप मध्य प्रदेश के नहीं हैं, उसके बावजूद भी वे आपको स्वीकार करने की कोशिश कर रहे हैं। आप का भी फर्ज बनता है कि आप मध्य प्रदेश के विकास और यहां की जनता के हित के बारे में सोचे। ऐसा कतई नहीं होना चाहिए कि आप मध्य प्रदेश को सिर्फ लूट खसूट का एक जरिया बनाएं और अपना और अपने पार्टी के लोगों का स्वार्थ सिद्ध करें। आशा है कि आप अवश्य विचार करेंगे, सादर। (शिवराज सिंह चौहान) 20 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
पुराने वोटर कार्ड एक्सपायर, हजारों लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए - MP NEWS Posted: 20 Oct 2020 04:08 AM PDT भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग ने 13 डिजिट वाले पुराने वोटर कार्ड अमान्य घोषित कर दिए हैं। पुराने वोटर कार्ड को नए वोटर कार्ड से बदलवाने के लिए सन 2018 एवं 19 में अभियान चलाया गया था परंतु मध्य प्रदेश के लाखों लोगों ने पुराने वोटर कार्ड नहीं बदलवाए। ऐसे लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। MP 30 सीरीज वाले मतदाता परिचय पत्र अमान्य घोषितभारत निर्वाचन आयोग ने वर्ष 1995 से 2000 के बीच बने MP 30 सीरीज के 13 डिजिट वाले मतदाता परिचय पत्र को दो साल पहले ही अभियान चलाकर खत्म कर दिया था। उनकी जगह 10 डिजिट वाले नए मतदाता परिचय पत्र बनाकर मतदाताओं को दिए जाने थे। निर्वाचन आयोग का कहना है कि एमपी-30 सीरीज के कार्ड वाले मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर चैक कर लें, यदि उनके नाम नहीं है तो वे पुराने कार्ड सरेंडर कर नए बनवा लें, नहीं तो मतदान करने में दिक्कत होगी। क्योकि एमपी-30 सीरीज के अधिकतर मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। MP 30 सीरीज वाले लोगों का नाम मतदाता सूची से कट गया हैनिर्वाचन कार्यालय ने बताया कि जिन मतदाताओं के पास एमपी-30 सीरीज के मतदाता परिचय पत्र हैं वे बीएलओ को इसकी जरूर जानकारी दें ताकि बीएलओ यह जांच कर बता सके कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं। यदि सूची में नहीं है तो नया वोटर कार्ड बनवाएं। यदि नाम है तो वह 10 डिजिट वाले किस नंबर पर है, इसकी भी जानकारी लें, ताकि नया वोटर कार्ड कार्यालय से प्राप्त किया जा सके। 2018 और 2019 में चला अभियान रहा फ्लापएमपी -30 सीरीज के बचे हुए मतदाताओं के वोटर कार्ड को बदलवाने के लिए भारत सरकार ने अप्रैल 2018 और फिर वर्ष 2019 में अभियान चलाया लेकिन ये दोनों अभियान फ्लाप ही रहे। कुछ मामलों में मतदाताओं ने जानकारी नहीं दी तो कुछ मामलों में बीएलओ लापरवाही कर गए। वर्ष 2019 में मतदाता रजिस्टर तक में एमपी-30 सीरीज वाले मतदाता के लिए अलग से कॉलम रख दिया गया, लेकिन बीएलओ ने फिर भी इन कॉलमों को न तो भरा और न ही इसकी जानकारी हासिल की। 20 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
कमलनाथ ने राहुल गांधी के बयान को नकारा, बोले: वो राहुल जी की राय है - NATIONAL NEWS Posted: 20 Oct 2020 03:44 AM PDT भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की सरकार बने या ना बने लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहली बार जनता के सामने खुलकर आ रहे हैं। राहुल गांधी की नाराजगी पर जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कमलनाथ का जवाब था "वो राहुल जी की राय है, मुझे जो कहना था कह दिया। मैं क्यों माफी मांगू। याद दिला दें कि डबरा की चुनावी सभा में कमलनाथ कैबिनेट मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रत्याशी श्रीमती इमरती देवी को "क्या आइटम है" कहकर मजाक उड़ाया था और फिर ठहाके भी लगाए। कमलनाथ के बयान पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया
विधानसभा चुनाव 2018 में कमलनाथ का प्रचार करने वाले राहुल गांधी ने कहा कि ' कमलनाथ मेरी पार्टी के नेता हैं परंतु मैं व्यक्तिगत रूप से इस तरह की भाषा को पसंद नहीं करता। मैं इसे प्रोत्साहित नहीं कर सकता। चाहे फिर वह कोई भी हो। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। राहुल गांधी की प्रतिक्रिया पर कमलनाथ ने क्या कहाश्री कमलनाथ ने कहा कि 'वो राहुल जी की राय है। मैं क्यों माफी मांगूगा, मैंने कल कह दिया कि मेरा लक्ष्य किसी को अपमानित करने का नहीं था और अगर कोई अपमानित अहसास करता है तो मुझे खेद है। एक अन्य पत्रकार ने फिर से नया प्रश्न करते हुए कहा कि " राहुल गांधी नाराज हैं इसके बाद... प्रश्न को बीच में काटते हुए कमलनाथ ने कहा कि तो आपको क्यों चिंता है। और कमलनाथ आगे बढ़ गए। 20 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की तीसरी किस्त और फेस्टिवल एडवांस - MP EMPLOYEE NEWS Posted: 20 Oct 2020 05:03 AM PDT भोपाल। भारत सरकार के बाद मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को फेस्टिवल एडवांस की घोषणा कर दी है। केंद्र के समान मध्यप्रदेश में भी ₹10000 फेस्टिवल एडवांस दिया जाएगा। सातवें वेतनमान के एरियर की तीसरी किस्तमुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे कर्मचारी भाई-बहनों, आपको बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने #COVID19 की चुनौती से लड़ने में आपने हरसंभव सहयोग दिया। अर्थव्यवस्था कठिन दौर से गुजर रही थी और इसलिए सातवें वेतन आयोग के एरियर की तीसरी किश्त हम नहीं दे पाए थे; लेकिन अब हमने इसे देने का फैसला किया है। दीपावली से पहले सातवें वेतन आयोग की तीसरी किश्त की 25 प्रतिशत राशि कर्मचारियों के खाते में डाल दी जायेगी। इसी वित्तीय वर्ष में हम पूरे एरियर का भुगतान अपने कर्मचारी भाई-बहनों को कर देंगे। 40,000 से कम वेतन वालों को ₹10000 फेस्टिवल एडवांसमुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "हमने यह भी तय किया है कि जिन कर्मचारियों का वेतन 40 हजार रुपए मासिक से कम है, उनको अब 10 हजार रुपये त्योहार एडवांस दिया जायेगा। यह त्योहार एडवांस आप 31 मार्च तक कभी भी ले सकते हैं। श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था अस्थाई रूप से एरियर और इंक्रीमेंट रोके गए हैं, लेकिन इसकी एक-एक पाई सभी कर्मचारी भाई-बहनों की दी जायेगी। आप अपने आने वाले त्योहारों को हर्ष और उल्लास के साथ मनायें। आप सभी को दुर्गोत्सव, दशहरा, दीपावली की अग्रिम बधाई, शुभकामनाएं! 20 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
कमलनाथ के "क्या आइटम है" बयान से राहुल गांधी नाराज, बोले: I don't like that type of language Posted: 20 Oct 2020 03:04 AM PDT भोपाल। कैबिनेट मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती इमरती देवी के बारे में "क्या आइटम है" कहकर श्री कमलनाथ चारों तरफ से घिर गए हैं। उनकी अपनी पार्टी के नेता श्री राहुल गांधी ने श्री कमलनाथ के आपत्तिजनक वाक्य की निंदा की है। I don't like the type of language that Kamal Nath used: Rahul Gandhi
श्री राहुल गांधी ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि "Kamal Nath ji is from my party but personally, I don't like the type of language that he used...I don't appreciate it, regardless of who he is. It is unfortunate: Congress leader Rahul Gandhi on the former Madhya Pradesh CM's "item" remark मैं इसकी सराहना नहीं करता, चाहे वह कोई भी हो: राहुल गांधीश्री राहुल गांधी ने कहा कि कमलनाथ मेरी पार्टी के नेता हैं लेकिन उन्होंने जिस शब्द का इस्तेमाल किया है, वह मुझे पसंद नहीं है। मैं इसकी सराहना नहीं कर सकता फिर चाहे वह कोई भी हो। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री कमलनाथ का आपत्तिजनक बयान यूट्यूब पर देखने के लिए यहां क्लिक करें क्या कांग्रेस हाईकमान कमलनाथ पर कार्रवाई करेगा: सीएम शिवराज सिंहकांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने यह माना है कि कमलनाथ जी ने गलती की है। कमलनाथ जी तो इतने दंभी और अहंकारी हैं कि निर्लज्जता की सारी सीमाएँ तोड़ते हुए यह कहते हुए घूम रहे हैं कि माफी नहीं मांगेंगे! मेरा सवाल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से है कि उन पर इस गलती के लिए क्या कार्रवाई होगी? 20 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
महिला के लिए "क्या आइटम है" अपमानजनक है या सम्मान सूचक है, चुनाव आयोग फैसला करेगा - MP NEWS Posted: 19 Oct 2020 11:28 PM PDT भोपाल। किसी महिला के लिए "क्या आइटम है" कहना, अपमानजनक है या फिर सम्मान सूचक इसका फैसला चुनाव आयोग करेगा। चुनाव आयोग ने कमलनाथ के "क्या आइटम है" वाले बयान की पूरी रिपोर्ट बनाई थी और चुनाव आयोग को रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। कमलनाथ का कहना है कि आइटम शब्द से किसी का अपमान नहीं होतामध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रत्याशी श्रीमती इमरती देवी के बारे में कमलनाथ ने "क्या आइटम है" वाक्य का उपयोग किया और उसके बाद ठहाके लगाए। वीडियो के वायरल होते ही कमलनाथ की निंदा की गई एवं अपेक्षा की गई कि वह तत्काल अपने शब्दों के लिए क्षमा मांगेंगे परंतु कमलनाथ ने ऐसा नहीं किया। उल्टा दलील देने लगे कि आइटम शब्द का उपयोग कई प्रकार से किया जाता है, यह अपमानजनक नहीं है। किसी महिला के बारे में "क्या आइटम है" कह कर हंसना अपमानजनक है या नहींचुनाव आयोग को अब यह फैसला करना है कि किसी महिला प्रत्याशी के बारे में स्टार प्रचारक द्वारा "क्या आइटम है" कह कर हंसना अपमानजनक है या नहीं। चुनाव आयोग के पास रिपोर्ट पहुंच चुकी है। उम्मीद है जल्द ही इस मामले में फैसला भी आएगा। 20 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
मंत्री बिसाहूलाल सिंह के बयान के लिए डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने माफी मांगी - MP NEWS Posted: 20 Oct 2020 04:09 AM PDT भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा अपने प्रतिद्वंदी की दूसरी पत्नी के संदर्भ में दिए गए बेहद आपत्तिजनक बयान पर संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने माफी मांगी है। संसदीय कार्य मंत्री होने के नाते मैं माफी मांगता हूं: डॉ नरोत्तम मिश्रामध्य प्रदेश के गृहमंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैंने भाजपा सरकार के मंत्री बिसाहुलाल सिंह जी का बयान सुना नहीं है। लेकिन यदि उन्होंने कोई आपत्तिजनक बात कही है तो संसदीय कार्य मंत्री के नाते मैं माफी मांगता हूँ। कमलनाथ द्वारा कैबिनेट मंत्री श्रीमती इमरती देवी को "क्या आइटम है" कहे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता उपचुनाव में हल्के शब्दों का प्रयोग कर जनता के असल सवालों से बच रहे हैं। दरअसल उनके पास बताने लायक कोई उपलब्धि है ही नहीं, इसलिए वे भारतीय जनता पार्टी को कोसकर वोट बटोरना चाह रहे हैं। डॉ मिश्रा ने कहा कि मंत्री इमरती देवी जी के खिलाफ अपशब्द बोलने पर कमलनाथ जी ने खेद जताया है लेकिन माफी नहीं मांगी है। इससे साफ है कि अनुसूचित जाति की महिला के अपमान पर उन्हें दिल से अफसोस नहीं है। 20 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
Posted: 19 Oct 2020 11:10 PM PDT इंदौर। पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा द्वारा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय के संदर्भ में दिए गए बयान (रावण जैसा चेहरा) के जवाब में विधायक आकाश विजयवर्गीय ने काफी कड़वा बयान जारी किया था अब सज्जन सिंह वर्मा के बेटे पवन सिंह वर्मा ने आकाश विजयवर्गीय को जवाब दिया है। बताया है कि किस तरह आकाश विजयवर्गीय के पिता कैलाश विजयवर्गीय, उनके पिता श्री सज्जन सिंह वर्मा की चापलूसी के लिए घंटों खड़े रहते थे। आकाश बाबा पूरा इंदौर जानता है आप चुनाव कैसे जीते हो: पवन वर्मापूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बेटे पवन वर्मा ने कहा जब कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के महापौर थे, तब मेरे पिता जी नगरीय प्रशासन मंत्री थे। मेरे पिताजी जब बैटमिंटन खेलने जाते थे तब कैलाश विजयवर्गीय घण्टों मेरे पिता जी के इंतजार में चापलूसी के लिए खड़े रहते थे। मेरे पिता जी के जन्मदिन पर होने वाले कार्यक्रम में कैलाश जी मंच से गाना गाया करते थे, इससे पता चलता है कौन किसकी धूल है। इंदौर की सड़कों के विकास के लिए मेरे पिता जी अपने विभाग करोड़ों रु जारी किए थे। मेरे पिता जी ने अपनी राजनीति की शुरूआत इंदौर विश्वविद्यालय से की थी, उसके बाद पार्षद भी रहे। आकाश बाबू पूरा इंदौर जानता है आप कैसे चुनाव जीते हो। मेरे पिताजी सज्जन है लेकिन सिंह भी है, तुम आकाश हो तो मैं पवन हूंपवन यहां भी न रूके उन्होंने कहा महाकाल के भक्त बनते हो, लेकिन उज्जैन में सिंहस्थ घोटाला किसने किया ये भी सब जानते हैं। इंदौर आज भी सज्जनों का शहर है घोटालेबाजों का नहीं। मेरे पिताजी भले ही सज्जन हैं लेकिन उनके नाम के साथ सिंह चलता है, और तुम अगर आकाश हो तो मैं भी पवन हूँ। कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने सज्जन सिंह वर्मा के बारे में क्या कहा थाआकाश विजयवर्गीय ने सज्जन सिंह वर्मा से कहा कि इंदौर से चुनाव लड़के दिखाओ, उन्हें उनकी औकात पता चल जाएगी। आकाश विजयवर्गीय इससे पहले एक कर्मचारी को बल्ले से पीटने के बाद विवादों में आ गए थे और अब उन्होंने वीडियो जारी कर कहा है कि सज्जन सिहं वर्मा ने पिछले चुनाव में पूरे खानदान को उनके खिलाफ लगा दिया था। लेकिन फिर भी चुनाव नहीं जीत पाए थे, इसके साथ ही उन्होंने सज्जन सिंह वर्मा को इंदौर से चुनाव लड़ने की चुनौती दे डाली है। 20 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
BHOPAL कलेक्टर अपने ऑफिस को ऑनलाइन करने तैयार नहीं, 2 कलेक्टर टाल गए, तीसरे.... Posted: 19 Oct 2020 11:11 PM PDT भोपाल। नोटबंदी से लेकर लॉकडाउन तक लगभग पूरा भारत ऑनलाइन हो गया। कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम में उत्साह पूर्वक भाग लिया तो कुछ लोगों के लिए ऑनलाइन हो जाना उनकी मजबूरी हो गई लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर अपने ऑफिस को ऑनलाइन करने के लिए तैयार नहीं है। भोपाल का कलेक्टर कार्यालय आज भी 1947 वाले ढर्रे पर चलता है। नोटशीट लिखना, बाबुओं का अफसरों के कैबिन में जाकर फाइलें साइन कराने का काम अब भी जारी है। यह सब इसलिए, क्योंकि ई- ऑफिस के तहत सभी फाइलें अब तक ऑनलाइन नहीं की गई है जबकि जनवरी 2020 में ई-ऑफिस प्रणाली शुरू हो जानी थी, लेकिन 50% फाइलों को ऑनलाइन करके काम अटका दिया गया है। 2018 से लेकर अब तक भोपाल के कलेक्टर कार्यालय में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 3 अफसर बदल चुके हैं परंतु तीनों में से एक ने भी कलेक्टर ऑफिस को ई-ऑफिस नहीं बनाया। कलेक्टर ऑफिस के क्लर्क बताते हैं कि कुछ फाइलें इतनी जर्जर स्थिति में हैं कि उन्हें स्कैन कर ऑनलाइन करने की जहमत कोई उठाना नहीं चाहता है। इतना ही नहीं NIC भोपाल को ई-फाइलिंग सिस्टम का नोडल अधिकारी बनाया गया था। वे अब तक यह भी तय नहीं कर पाए हैं कि फाइल का मूवमेंट आखिर कैसे होगा। बता दें कि इस सिस्टम के शुरू हो जाने के बाद कलेक्ट्रेट सहित जिला कार्यालयों के विभागाध्यक्ष अपने घर या अन्य स्थान से भी काम कर सकेंगे। इससे समय, कागज और मानवश्रम बचेगा। अधिकारियों को जवाबदेह बनाया लेकिन प्रोजेक्ट की डेडलाइन नहींइधर, ई-ऑफिस प्रणाली के लिए हर कार्यालय को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। दूसरे दिन टेस्ट के साथ आगे की प्रशिक्षण प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अलग-अलग विभागों के कार्यालयों के लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी इसके लिए मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त करेंगे। इससे फाइलों के गुमने की संभावना खत्म हो जाएगी। वहीं, अधिकारियों की जवाबदेही भी तय होगी। जिस अधिकारी के पास फाइल अटक जाएगी, उस पर जुर्माना लगाया जाएगा: कलेक्टरअब ई-फाइलिंग सिस्टम को आम जनता की सहूलियत को ध्यान में रखकर तेजी से काम किया जाएगा। जल्द ही इससे लोगों को फायदा होगा। वे घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और इसका निराकरण भी ऑनलाइन ही हो जाएगा। इस तरह की व्यवस्था बनाई जा रही है। फाइल जिस अधिकारी के पास लंबित होगी उस पर जुर्माने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। -अविनाश लवानिया, कलेक्टर, भोपाल 20 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
Posted: 19 Oct 2020 11:15 PM PDT उपवास में खाया जाने वाला एक और मुख्य पदार्थ है सिंघाड़ा जिसे इंग्लिश में Water chestnut, Water caltrop आदि नामों से जाना जाता है। संस्कृत में इसे श्रंगाटक कहा जाता है। अगर आप सिंघाड़े को ध्यान से देखेंगे तो आपको इसका आकार छाती या ( chest) चेस्ट के जैसा दिखाई देगा तथा इसका बाहरी आवरण बहुत कड़क होता है ,इस कारण नट ( nut) तथा यह पानी में उगता है इस कारण इसका नाम पड़ा water chestnut आइए वैज्ञानिक दृष्टि से जानते हैं सिंघाड़ा क्या हैसिंघाड़े का वैज्ञानिक नाम Trapa bispinosa / natans है। यह पानी में पसरने वाली एक लता (creeper) है जो भारत के प्रत्येक प्रांत के तालाबों और जलाशयों में रोपकर लगाई जाती है। मध्य प्रदेश के तालाबों में सिंघाड़े की खेती की जाती है। सिंघाड़े को कैसे खाया जाता है, क्या-क्या पकवान बनाए जा सकते हैंसिंघाड़े का खाया जाने वाला भाग फल है, जो तिकोने आकार का होता है तथा जिस पर दोनों सिरों पर कांटे पाए जाते हैं। इसे कच्चे हरे या उबालकर दोनों रूपों में खाया जाता है। सिंघाड़े के फलों को सुखाकर, पीसकर आटा तैयार किया जाता है। इस आटे से विभिन्न प्रकार के व्यंजन जैसे - हलवा, पूरी ,पराठा ,पकोड़े आदि बनाए जाते हैं। सिंघाड़े में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिंस, मिनरल्स आदि पाए जाते है। यह एक एंटी ऑक्सीडेंट (Antioxident) की तरह कार्य करता है। सिंघाड़ा खाने से क्या कोई बीमारी भी ठीक होती हैसिंघाड़े का आयुर्वेदिक महत्व भी बहुत अधिक है। ये विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे- थायराइड, खांसी आदि में भी लाभकारी है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,) |
BHOPAL के किसानों से सोलर पावर प्लांट के लिए आवेदन आमंत्रित, खेत से एक्स्ट्रा इनकम कमाइए - MP NEWS Posted: 19 Oct 2020 01:21 PM PDT भोपाल। किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान योजना के अंतर्गत जिले के ऐसे किसान जिनकी बंजर व अनउपयोगी भूमि जिले के चिन्हित विद्युत सब स्टेशनों के 5 किलोमीटर के दायरे में आती हो वे किसान अपनी भूमि पर सोलर पावर प्लांट लगा सकते हैं। किसान सोलर पावर प्लांट से बनी बिजली को विद्युत कंपनियों को बेच कर आय भी प्राप्त कर सकते हैं । योजना अंतर्गत इच्छुक किसान ऑनलाइन पोर्टल www.cmsolarpump.mp.gov.in पर 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। योजना से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है। किसानों से आवेदन ऑनलाइन ही प्राप्त किए जाएंगे। किसान ऊर्जा विकास एवं उत्थान महा अभियान योजनाकिसान ऊर्जा विकास एवं उत्थान महा अभियान योजना के अंतर्गत जिले के किसान, किसान समूह, कृषि उत्पादक संगठन, वाटर युजर एसोसिएशन, सहकारी संस्थान एवं पंचायत जिनके पास बंजर एवं पड़त भूमि हो वे स्वयं अथवा निवेशकों के माध्यम से सोलर पावर प्लांट स्थापित कर सकते हैं। सोलर पावर प्लांट में बनी बिजली सीधे विद्युत सब स्टेशन पहुंचेगी, जहां विद्युत कंपनी द्वारा बनी बिजली का संधारण लेखा जोखा रखा जाएगा। संयत्र से बनी बिजली की खरीदी का दाम किसान/ निवेशक को मिलेगा। किसान ऊर्जा विकास एवं उत्थान महा अभियान योजना के लिए निर्धारित योग्यता व शर्तेंयोजना के तहत चिन्हित विद्युत सब स्टेशन के 5 किलोमीटर के दायरे में आ रहे न्यूनतम 2 एकड़ से लेकर अधिकतम 10 एकड़ तक की भूमि शामिल होगी। जिसमें 500 किलोवाट से लेकर 2 मेगावाट तक के प्लांट लगाए जा सकेंगे। किसान द्वारा स्वयं निवेश न करने पर निवेशकों के माध्यम से सोलर प्लांट लगाने पर विद्युत नियामक द्वारा निर्धारित दर पर भूमि लीज पर देकर निश्चित वार्षिक किराया प्राप्त कर सकेंगे। 20 अक्टूबर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
फरार आरोपी की संपत्ति कुर्की किस कानून के तहत की जाती है - CRPC 82 Posted: 20 Oct 2020 03:26 AM PDT अपराध को अंजाम देकर कोई व्यक्ति फरार हो जाता है और न्यायालय के आदेश के बाद भी वह आरोपी न्यायालय में उपस्थित नहीं होता है तब न्यायालय CRPC की धारा 82 के अनुसार एक उद्द्घोषणा जारी करेगा, इससे संबंधित जानकारी हमने आपको कल के लेख में बता दी है। उसके बाद न्यायालय स्वतंत्र होता है अगली कार्यवाही के लिए न्यायालय ऐसे फरार व्यक्ति के संपत्ति की जानकारी लेगा जिसका वह स्वयं हकदार हैं। फिर न्यायालय द्वारा संपत्ति कुर्की के आदेश निकले जाएंगे जानिए। दण्ड प्रक्रिया संहिता,1973 की धारा 83 की परिभाषा:-कोई आरोपी कुछ महीनों के लिए फरार होता है और न्यायालय के शमन या वारण्ट का पालन नहीं करता है। और अपने आपको किसी गुप्त स्थान पर जानबूझकर छुपाकर रखता है, तब न्यायालय सीआरपीसी की धारा 83 के अंतर्गत उसकी संपत्ति को कुर्की करने के आदेश जारी करेगा। क्या है संपत्ति कुर्की के महत्वपूर्ण नियम:-(1). अगर न्यायालय को लगता है कि जिस व्यक्ति की संपत्ति कुर्की की जा रही है, उसको इस बात का पता चल गया है और वह व्यक्ति उस संपत्ति को किसी अन्य को बेचने वाला है। तब न्यायालय उद्द्घोषणा के साथ ही संपत्ति कुर्की का आदेश प्राधिकृत अधिकारी को दे सकता है। (2). अगर कोई संपत्ति जिले के बाहर हैं तब उस संपत्ति की कुर्की उस जिले का प्राधिकृत अधिकारी करेगा। (3). अगर आरोपी की संपत्ति ऋण या लोन द्वारा बनाई गई है तब न्यायालय एक रिसीवर की नियुक्ति करेगा। (4). अगर हिंदू उत्तराधिकारी के नियम के अंतर्गत आरोपी की संपत्ति आती है तब जिले के राजस्व विभाग से अनुमति एवं कब्जा लेकर उसकी संपत्ति की कुर्की की जाएगी। (5). संयुक्त परिवार में संपत्ति पूरे परिवार की कुर्की नहीं कि जाएगी,चल-अचल संपत्ति जो आरोपी की होगी वही कुर्की करने का अधिकार होगा, न कि परिवार की संपत्ति। (6). कोई भी जाँच अधिकारी या पुलिस अधिकारी बिना न्यायालय की आज्ञा के किसी भी आरोपी की संपत्ति को कुर्की नहीं कर सकता है। न ही कोई संपत्ति को नुकसान पहुचा सकता है। जानिए महत्वपूर्ण वाद:- 1. *टी•वीराग बनाम हैदराबाद राज्य* न्यायालय द्वारा यह अवधारित किया गया कि जहाँ कुर्की संपत्ति में संयुक्त हिन्दू परिवार के सदस्य का केवल हित है,वहाँ एक मात्र यही प्रक्रिया अपनायी जा सकती हैं कि आय में से फरार व्यक्ति का हिस्सा एकत्र करने के लिए रिसीवर की नियुक्ति की जाय। 2. *सुधेन्दु बनाम राज्य* इस वाद में न्यायालय द्वारा अवधारित किया गया कि जहाँ अन्वेषण अधिकारी अतिकार्य करता है, एवं घर या संयुक्त हिंदू संपत्ति के अन्य सहभागियों की व्यक्तिगत संपत्ति को कुर्क करता है, वहाँ उसका यह कार्य भारतीय संविधान के अनुच्छेद 300A का उल्लंघनकारी है। जो जाँच अधिकारी होगा वह ऐसी अवैध कुर्की के लिए स्वयं जिम्मेदार होगा। नोट:- बिना न्यायालय की अनुमति या न्यायालय द्वारा उद्द्घोषणा जारी करने से पहले कोई भी पुलिस या जांच अधिकारी किसी फरार व्यक्ति के घर या मकान सील नहीं कर सकता है, अगर कोई अधिकारी ऐसा करता है तब इस अवैध कार्य के लिए न्यायालय दण्डित कर सकता है। :- लेखक बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेखकोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है एक व्यक्ति अपराध करे और दूसरा सिर्फ साथ रहे तो दूसरा अपराधी माना जाएगा या नहीं रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी |
Posted: 19 Oct 2020 12:43 PM PDT शक्ति रावत / अगर मैं आपसे पूछूं कि इंसान की जिंदगी में सफलता हासिल करने की उम्र क्या होती है, तो शायद ज्यादातर लोगों का जबाव होगा, 25 या 30 साल की उम्र ज्यादा से ज्यादा लोगों को लगता है, कि इंसान 40 साल की उम्र तक ही अपने जीवन में कामयाब हो सकता है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। जिस उम्र में सपना और हौसला एक साथ हो, वही उम्र सफलता की हैदरसअल जिंदगी में सफलता हासिल करने की कोई उम्र नहीं होती, अगर आपके पास हौसला और सपना है, तो फिर उम्र मायने नहीं रखती, दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने उम्र के उस पड़ाव पर पंहुचकर भी कामयाबी हासिल की है, जहां लोग अपनी जिंदगी को खत्म हुआ मानने लगते हैं, यहां मैं आपको ऐसा एक नहीं बल्कि चार हस्तियों के उदाहरण दूंगा, जो सफलता को लेकर आपकी सोच पर फिर सोचने को मजबूर कर देंगे। हेनरी फोर्ड जिंदगी के 45 साल में सफल हुए थेजब हैनरी फोर्ड ने मशहूर मॉडल टी कार तैयार की, तब उनकी उम्र 45 साल की हो चुकी थी, लेकिन हैनरी के हौसले के आगे उम्र पीछे छूट गई, आज फोर्ड मोटर्स ऑटो इंड्रस्टीज के अंदर दुनिया में जानामाना नाम है। इससे पहले हैनरी पांच कारोबार करके उनमें फेल हो चुके थे। चार्ल्स डार्विन ने साइंस की दुनिया को बदलने वाली किताब 50 साल की उम्र में लिखी थीदूसरा नाम है, मशहूर वैज्ञानिक चार्ल्स डार्बिंन का 50 की उम्र में पंहुचकर उन्होंने ऑन द ओरिजिन ऑफ स्पीशीस लिखी, इसी किताब ने विज्ञान की दुनिया को पूरी तरह से बदल कर रख दिया था। हारलैंड सैंडर्स को 65 की उम्र में KFC ब्रांड बनाने का आईडिया आया थाजवानी के दिनों में सडक़ों के किनारे फ्राइड चिकिन बेचने वाले हारलैंड सैंडर्स को जब केएफसी को व्रांड बनाने का आइडिया आया तब उनकी उम्र 65 साल हो चुकी थी, इसी उम्र में उन्होंने केएफसी की शुरूआत की और आज सारी दुनिया केएफसी को जानती है। अभिनेत्री जूडी डेंच को 61 साल की उम्र में पसंद किया गयाइसी तरह से इंगलैंड़ की जूडी डेंच एक स्टेज कलाकार थीं, उन्हें 61 साल की उम्र में जेम्स बॉन्ड की फिल्म में एक का किरदार करने को मिला। जिसके बाद उन्होंने सफलता और प्रसिद्वि पाई, इसके बाद से बड़ी उम्र के बाद भी वे बॉन्ड की लगभग हर फिल्म में दिखाई देतीं हैं। सफलता का उम्र से कोई लेनादेना नहींइन उदाहरणों से साफ है, कि जिंदगी में सफलता का उम्र से कुछ लेनादेना नहीं है, जीवन में ज्यादातर लोग लंबे समय तक सफलता नहीं मिलने पर निराश हो जाते हैं, या फिर सोचने लगते हैं, अब तो कुछ करने की उम्र निकल गई, लेकिन ऐसा नहीं है, जिंदगी का अपना गणित है, इसलिये कोशिश करते रहिये, कब किस्मत आपका दरवाजा खटखटा दे कोई नहीं जानता। इसलिये यह सोचकर मत बैठ जाना कि, अब कुछ नहीं हो सकता, बल्कि चलते रहिये, भले ही तेज नहीं तो धीमी रफ्तार से। -लेखक मोटीवेशनल स्पीकर और लाइफ मैनेजमेंट कोच हैं। |
PMSBY - मात्र ₹1 महीने में दो लाख का दुर्घटना बीमा / PRADHAN MANTRI SURAKSHA BIMA YOJANA Posted: 19 Oct 2020 12:09 PM PDT यदि आपकी आय इतनी नहीं है कि आप भारतीय जीवन बीमा निगम या फिर दूसरी बीमा कंपनियों के प्रीमियम अदा कर सकें तो निराश होने की जरूरत नहीं। भारत सरकार की प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना निश्चित रूप से आपके लिए बनाई गई है। मात्र ₹1 प्रति माह यानी ₹12 सालाना प्रीमियम की दर पर आपको ₹200000 का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मिलता है। पहले यह योजना केवल खदान आदि जोखिम भरे काम करने वाले मजदूरों के लिए थी परंतु अब सभी के लिए ओपन कर दी गई है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का प्रीमियम बैंक से कब कटता हैPMSBY - प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 12 रुपये सालाना देकर दो लाख रुपये का बीमा सबसे ज्यादा उन लोगों के लिए मददगार साबित होगा जिनकी आमदनी तो काफी कम है लेकिन रिस्क ज्यादा है। अब ऐसे लोग भी अपना बीमा करा सकते है। सबसे बड़ी बात की 12 रुपये सालाना का मतलब है 1 रुपये महीना और इसका प्रीमियम सालाना आधार पर मई में कटता है। ये स्कीम 1 जून से 31 मई आधार पर चलती है। क्या प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को बंद किया जा सकता हैप्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत 18 से 70 साल की आयु के लोग 12 रुपये सालाना प्रीमियम भरकर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर करा सकते हैं। खास बात यह भी है कि बीमा करने वाला व्यक्ति जब चाहे बीमा को बंद या फिर से चालू करा सकता है। अगर बीमा वाले व्यक्ति की मृत्यु भी हो जाती है तो उसके परिवार के लोग क्लेम कर पैसा ले सकते हैं। एक्सीडेंट में स्थाई विकलांगता पर भी बीमा मिलता हैयहीं नहीं, इस योजना के तहत वैसे लोग भी बीमा की राशि क्लेम कर सकते हैं जिनका हादसे के कारण शरीर का कोई अंग डैमेज हो गया है। जैसे दोनों हाथों या दोनों पैरों के उपयोग की क्षति होने पर भी 2 लाख का कवर मिलता है। जबकि स्थायी आंशिक दिव्यांगता होने पर एक लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए बैंक अकाउंट होना जरूरी है। बैंक अकाउंट बंद हो जाने या प्रीमियम कटने के टाइम पर खाते में बैलेंस न होने से बीमा रद्द भी हो सकता है। इसलिए अगर आपको PMSBY बीमा लेना है तो जिस बैंक में खाता है वहां जाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। |
You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |