दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 19, 2020

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल


डीएम ने कहा- नक्सल प्रभावित इलाके में हर हाल में शांतिपूर्ण मतदान कराया जाएगा

Posted: 18 Oct 2020 05:22 PM PDT

नवादा डीएम यशपाल मीणा ने रविवार को नक्सल प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड पहुंचकर विधानसभा व द्विवार्षिक स्नातक एवं शिक्षक एमएलसी चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। इस दरम्यान उन्होंने प्रखण्ड कार्यालय परिसर में स्नातक एवं शिक्षक निकाय चुनाव के लिए बनाये गए अलग अलग मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। इसके बाद डीएम श्री मीणा ने प्रखण्ड के अंतिम बॉर्डर महुलियाटांड़ तक पहुंच जमुई जिले एवं झारखण्ड की सीमाई इलाकों का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाके में हर हाल में शांतिपूर्ण मतदान कराया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DM said- Peaceful voting will be held in Naxalite affected area.


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/kauaakol/news/dm-said-peaceful-voting-will-be-held-in-naxalite-affected-area-127828397.html

बर्तन के कारोबारी सगे भाइयों की हत्या के मुख्य आरोपित को मैगरा पुलिस ने दबोचा

Posted: 18 Oct 2020 05:22 PM PDT

कोठी थाना क्षेत्र के कादरपुर गांव से दोहरे हत्या कांड के नामजद अभियुक्त अमरजीत यादव को मैगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मैगरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि हत्या, लूट व रंगदारी के मामले में वर्षों से यह फरार चल रहा था।

आरोपित कादरपुर गांव का निवासी है। बताते चलें कि पिछले माह आमस थाना क्षेत्र के बनाही गांव के समीप इमामगंज से लौट रहे दो बर्तन व्यवसाई की गोली मारकर हत्या करने के मामले में वह नामजद अभियुक्त बनाया गया था।

इस संबंध में मैगरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आमस थाना क्षेत्र के बनाही गांव के समीप दो बर्तन व्यवसाई की हत्या मामले में अमरजीत यादव को गिरफ्तार किया गया है। झारखंड के प्रतापुर थाना क्षेत्र में हत्या, लूट,रंगदारी, मैगरा थाना क्षेत्र में जेसीबी मशीन को जलाने में इसकी संलिप्ता है। फिलहाल इससे पूछताछ किया जा रहा है। पूछताछ के बाद इसे जेल भेजा जाएगा। आगे की कार्रवाई न्यायालय के आदेश के बाद किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/bihar-sharif/news/magra-police-apprehended-the-main-accused-of-killing-the-real-estate-businessmen-brothers-127828396.html

मुहाने नदी में नहाने के दौरान डूबने से ग्रामीण की गई जान

Posted: 18 Oct 2020 05:22 PM PDT

स्थानीय थाना क्षेत्र के बिहटा भूईटोली निवासी मोती मांझी नामक एक ग्रामीण की रविवार को नहाने के दौरान मुहाने नदी में डूबने से मौत हो गई। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मुहाने नदी में अवैध खनन कर बालू के अवैध धंधेबाजों के द्वारा बड़े-बड़े गड्ढे का निर्माण कर दिया गया है। बरसात में उक्त गड्‌ढों में काफी पानी भरा है। यहां पहले भी कई लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है।

ग्रामीणों ने बताया कि मोती रविवार को वहां स्नान करने गया था कि इसी बीच वह उक्त पानी से भरे गड्‌ढे में चला गया जिससे वह बाहर नहीं निकल पाया। जब तक गांव वालों को घटना की जानकारी मिलती वह डूबकर मर चुका था। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में नदी में बने खतरनाक गड्‌ढे को लेकर प्रशासन की उदासीनता पर गहरा एतराज जताते हुए इस पर कार्रवाई की मांग की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/hulasganj/news/a-villager-was-killed-due-to-drowning-in-the-estuary-127828393.html

नवरात्र के दूसरे दिन की गई माता के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा

Posted: 18 Oct 2020 05:22 PM PDT

शारदीय नवरात्र शुरू होने के बाद से जिले भर में भक्ति में वातावरण है जिले के दुर्गा मंदिर भगवती के मंत्रों से गुंजायमान है। मंडप और पंडालों के अलावा घरों में भी दुर्गा स्तुति हो रही है। सुबह-शाम माता की आरती से पूरे वातावरण में भक्ति की बयार बह रही। रविवार को नवरात्र के दूसरे दिन भक्तों में खासा उत्साह दिखा।

जिला मुख्यालय के मेन रोड स्थित प्रसाद बिगहा दुर्गा मंदिर, न्यू एरिया दुर्गा मंदिर आदि में काफी संख्या में महिलाएं व युवतियां माता के संध्या आरती में जुट रही है। रविवार को नवरात्र के दूसरे दिन माता के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/nawada/news/worship-of-mother-brahmacharini-form-performed-on-second-day-of-navratri-127828391.html

काेरोना के 3141 में से 184 मामले अब भी एक्टिव, 892 लोगों की जांच में 11 नए पॉजिटिव मिले

Posted: 18 Oct 2020 05:22 PM PDT

जिले में काेरोना वायरस के संक्रमण में कमी व ठहराव होने से फिलहाल राहत के संकेत मिल रहे हैं लेकिन अब भी खतरा टला नहीं है। ऐसे में सतर्कता अब भी बेहद जरूरी है। खासकर चुनावी जनसभाओं में सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी कई लोगों पर भारी पड़ सकती है जिसका खामियाजा पूरे समाज को भुगतना पड़ सकता है। रविवार को जिले में एक साथ कई टीमों के द्वारा अगल-अलग स्थानों पर विभिन्न तरीकों से 892 लोगों की जांच की गई जिसमें से ग्यारह नए केस सामने आए।

रविवार की शाम तक जिले में 164589 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें से एक लाख 61 हजार से अधिक लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में संक्रमित हुए लगभग 92 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव के मरीज ठीक हो गए हैं। जिले में संक्रमित हुए अब तक लाेगों की कुल संख्या बढ़कर 3141 तक पहुंच गई है। सदर अस्पताल में रविवार को 22 लोगों की जांच की गई जिसमें से आठ नए पॉजिटिव केस मिले। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिकरिया के द्वारा 50 लोगों की जांच में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

इसके अलावा काको पीएचसी में 64 लोगों की जांच में एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं मिली। इसी प्रकार घोसी में 90 की जांच में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। हुलासगंज में 100 की जांच में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं मिली। रतनी में 62 लोगों की जांच में एक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव नहीं मिली।

मखदुमपुर में भी 45 लोगों की जांच की गई जिसमें सिर्फ एक की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली। मोदनगंज में 113 लोगों की जांच में कोई पॉजिटिव नहीं मिला। ट्रूनेट से हुई 97 लोगों की जांच में एक भी पॉजिटिव नहीं मिला। आरटी-पीसीआर से 249 लोगों में सभी की जांच नेगेटिव मिली। इस प्रकार जिले में रविवार को ग्यारह नए केस सामने आए।

173 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी

रविवार की शाम तक जिले में कोरोना वायरस से संबंधित कुल 164589 लोगों के सैम्पल लेकर कोरोना की जांच की गई है। जांच में लगभग एक लाख 61 हजार से अधिक व्यक्तियों का सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव मिले हैं। अब भी 173 सैम्पल की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अब तक लगभग 92 प्रतिशत लाेग कोरोना को मात देने में सफल हो चुके हैं। लेकिन अब भी जिले में 184 एक्टिव केस (पाॅजिटिव) हैं। जिसमें से अधिकांश लोग होम आइसोलेशन में रखे गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बाजार में बिना मास्क के ही घूमते लोग।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/jehanabad/news/out-of-3141-cases-of-carona-184-cases-are-still-active-892-people-found-11-new-positives-127828390.html

पकरीबरावंा के तुर्कवन में शौच काे गई किशोरी की आहर में डूबने से मौत

Posted: 18 Oct 2020 05:22 PM PDT

धमौल ओपी क्षेत्र अंतर्गत तुर्कवन गांव के आहर में डूब कर एक 12 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। घटना शनिवार की संध्या का है, जहां शौच करने गए किशोरी का पैर फिसलने से आहर में गिरने के बाद डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि तुर्कवन गांव के सहिन्द्र पंडित की पुत्री अनु कुमारी संध्या शौच के लिए गई थी। इसी दरमियान उसका पैर फिसल गया और वह आहर में गिर पड़ी। गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।

आहर के पास पैर स्लिप करने से बने निशान देखकर परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से पानी में खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन के बाद बच्ची का शव मिला। देर हो जाने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी। इधर, मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मां सीमा देवी दहाड़े मार रोने लगी। अन्य परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Teenager who was defecated in Turkvan, Pakribarawan dies due to drowning


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/nawada/news/teenager-who-was-defecated-in-turkvan-pakribarawan-dies-due-to-drowning-127828386.html

भयमुक्त होकर करें मताधिकार का प्रयोग, भरोसा जगाने के लिए जवान कर रहे फ्लैग मार्च, चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वालों पर पुलिस की है कड़ी नजर

Posted: 18 Oct 2020 05:22 PM PDT

वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के साथ साथ मतदाताओं में सुरक्षा के प्रति भरोसा जगाने के लिए भी जिला प्रशासन द्वारा लगातार तरह- तरह की गतिविधियां चलाई जा रही है। रविवार को भी जागरुकता कार्यक्रम के साथ साथ कई प्रखंडों में फ्लैग मार्च निकाला गया। मतदान करने की अपील की गई

हरनौत. विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए चेरो ओपी पुलिस ने सशस्त्र बलों के साथ फ्लैग मार्च किया। ओपी प्रभारी उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि रविवार को बिरजुमिल्की,चखाविंद,मोमिनचक,नेमचंद बाग मुशहरी में फ्लैग मार्च किया गया। वोटरों से मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने की भी अपील की गई।

इस्लामपुर मेें फ्लैग मार्च के दौरान चुलाई शराब के साथ धंधेबाज को पकडा

इस्लामपुर. ग्रामीण इलाकों में रविवार को फ्लैग मार्च किया गया। थानाध्यझ शरद कुमार रंजन ने बतायाकि फजिलापुर, वेले, बकौर, आदि गांवो में फ्लैग मार्च किया गया। साथ ही लॉगिन से मताधिकार का प्रयोग करने की भी अपील की गई। इस दौरान शराब बरामद करते हुए धंधेबाज को गिरफ्तार भी किया गया। कहा कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

भयमुक्त विधानसभा चुनाव कराने को लेकर फ्लैग मार्च

नगरनौसा. विधानसभा चुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर रविवार को थानाध्यक्ष नीलकमल के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल और पुलिस बल के जवानों ने मेन बाजार और नगरनौसा बाजार की गलियों में फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रशासन भयमुक्त चुनाव को लेकर प्रतिबद्ध है।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील और कमजोर वर्ग के इलाके में पुलिस द्वारा लगातार एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है ताकि लोग शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में मतदान कर सकें। पुलिस आपराधिक तत्वों पर नजर बनाई हुई है। ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों की पहचान कर उसे जेल भेजा जाएगा। कुख्यात अपराधियों को चिन्हित कर उसके खिलाफ सीसीए की कार्रवाई की जा रही है। शरारती और बदमाश तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।

चौपाल लगा किया वोटरों को किया जागरूक

हिलसा. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रविवार को नोनिया बिगहा गांव में आयोजित चौपाल में स्वीप आइकॉन आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि वोट हमारा ऐसा हथियार है जिसके बदौलत ही हम लोकतन्त्र को बरक़रार रख सकते हैं। ख़ासकर महिलाओं और युवाओं को से कहा अपने पड़ोसियों को जागरुक करते हुए बूथ पर जाकर मतदान के लिए कहें और वोट दिलवाकर जागरूक मतदाता का कर्तव्य निभाएं। वोट देकर ही अपने पसंद की सरकार बनाई जा सकी है।

क़ोरोना को लेकर उन्होने फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए और मास्क लगाकर मतदान करने की अपील की। मतदाता चौपाल के दौरान चर्चित लोक गायक योगेन्द्र सुरसंगम ने वोटर जागरुकता पर आधारित गाना गाकर लोगों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में स सौरव कुमार, योगेन्द्र कुमार, इंद्रा कुमारी, शैलेश सिंह, गणेश कुमार, रमेश प्रसाद आदि मौजूद थे।​​​​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Use the franchise in fear-free manner, flag marches are being carried out by youths to build trust, the police are keeping a close watch on those who are obstructing elections.


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/use-the-franchise-in-fear-free-manner-flag-marches-are-being-carried-out-by-youths-to-build-trust-the-police-are-keeping-a-close-watch-on-those-who-are-obstructing-elections-127828380.html

दबंगों ने रोका नाली का पानी, टांगी से 5 लेागों पर किया हमला

Posted: 18 Oct 2020 05:22 PM PDT

दबंगों ने अपने ही गोतिया के घर का नाली रोक दिया और जब विरोध किया तो टांगी से कटकर पूरा परिवार को घायल कर दिया। घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के सिसवा पार नदी मुशहरी की है जहां नाली का पानी रोकने को लेकर हुए विवाद में 5 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों ने बताया कि चेतू रविदास और उसका परिवार दबंग किस्म का है इसलिए कई दशकों से बातें आ रहे नाली पानी को रोक दिया। नाली रोकने का कारण पूछा तो गाली-गलौज शुरू कर दिया और देखते ही देखते पिटाई करने लगा।

इस दौरान चेतू रविदास, करन रविदास, रंजीत रविदास, साजन रविदास, छोटू रविदास, भोला रविदास सहित अन्य लोगों ने टांगी से हमला किया जिसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों में मुकुंद रविदास, प्रदीप रारिवाद, सिंटू रविदास, पिंटू रविदास बुरी तरह घायल हो गए। घायल होने के बाद सभी को इलाज के लिए नवरसा 10 साल में भर्ती कराया गया जहां इलाज किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bullies stopped drain water, attacked 5 legs with legs


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/nawada/news/bullies-stopped-drain-water-attacked-5-legs-with-legs-127828379.html

एक ही दिन में 3240 जांच, 9 पॉजिटिव मरीज

Posted: 18 Oct 2020 05:22 PM PDT

अक्टूबर माह में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दर को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग अब सजा हो रहा है। एक बार फिर से जांच में तेजी दिख रही है। रविवार को एक ही दिन 3240 जांच किए गए इनमें 9 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 2843 हो गई है। हालांकि जिले में कोरा ना से उबरने वाले की भी संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। रविवार को भी 37 लोगों के कोरोना संक्रमण से मुक्त होने की पुष्टि की गई। अब तक 2648 लोग कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं। जिले में फिलहाल कोरोना के 187 एक्टिव केस बचे हैं।

जिला स्वास्थ समिति द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार जिले में अब तक 206272 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। इनमें से 843 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जातर मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं आधा फ़ीसदी से भी कम मरीज सीरियस स्थिति में जा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/nawada/news/3240-tests-in-one-day-9-positive-patients-127828375.html

शराब की मिनी फैक्ट्री का आरोपी गिरफ्तार

Posted: 18 Oct 2020 05:22 PM PDT

पुलिस ने नकली विदेशी शराब फैक्ट्री संचालन के आरोपी बबुरबानी के जितेंद्र कुमार राय को गिरफ्तार किया है। बीते 1 अक्टूबर को छितरचक दियारे क्षेत्र में छापेमारी के दौरान अवैध देसी शराब भट्ठियों के बीच नकली विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए बड़ी मात्रा में विभिन्न ब्रांडेड शराब कंपनियों के नकली रैपर बोतल, कॉर्क व शराब जब्त हुआ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/sonepur/news/accused-of-liquor-mini-factory-arrested-127828374.html

डबल इंजन सरकार का एक पैर अपराध में और दूसरा भ्रष्टाचार में : तेजस्वी यादव

Posted: 18 Oct 2020 05:22 PM PDT

नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने जिले के गोविंदपुर और नवादा में चुनावी सभा आयोजित कर राजग सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने नवादा विधानसभा की राजद प्रत्याशी विभा देवी के लिए नारदीगंज इंटर विद्यालय में तथा गोविंदपुर के प्रत्याशी मोहम्मद कामरान के लिए इंटर विद्यालय गोविंदपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया और बिहार के विकास के लिए 5 साल मांगा। तेजस्वी यादव ने युवाओं पर डोरे डालते हुए कहा कि हमारी सरकार बनी तो पहली कैबिनेट मीटिंग में हीं 10 लाख लोगों के रोजगार की व्यवस्था करेंगे। नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 साल से बिहार में डबल इंजन की सरकार है जिसका एक पैर अपराध में और दूसरा पैर भ्रष्टाचार में है। शिक्षा और स्वास्थ्य की हालत चौपट है।

न दवाई है न अस्पताल है न अच्छे स्कूल अाैर न ही अच्छे कॉलेज हैं। डबल इंजन की सरकार तब समझते जब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलता या स्पेशल पैकेज मिलता। मुख्यमंत्री बिहार को ठग रहे हैं। 15 साल मौका मिलने के बाद भी कोई कल करखाना नहीं लगा। और अब कहते हैं कि हमने प्रयास किया, लेकिन बिहार में समुद्र नहीं है इसलिए कारखाना नहीं लगा। जबकि लालू जी रेलमंत्री बने तो परसा, मधेपुरा और मढ़ौरा में रेलवे का कारखाना बिहार को मिला। नीतीश कुमार अब थक चुके हैं , इसलिए 10 नवंबर को उनकी विदाई तय है।

मुझे लंबा पॉलिटिक्स करना है जो कहूंगा वह करूंगा

तेजस्वी यादव ने पिता के तरह ठेठ बिहारी अंदाज में ललकार ते हुए कहा कि मैं ठेंठ बिहारी हूं। जो कहता हूं, वही करता हूं। मुझे लंबा पॉलिटिक्स करना है झूठ नहीं बोलूंगा। हमारी सरकार बनी तो कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख लोगों को नौकरी देगे। नियोजित शिक्षकों को समान काम सामान वेतन देंगे। जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका सहित अन्य की सेवा नियमित करेंगे। उन्होंने नारदीगंज में प्रत्याशी विभा देवी व गोविंदपुर में मोहम्मद कामरान को जिताने के लिए भीड़ से हाथ उठाया और जीत का संकल्प दिलाया।

सीएम नीतीश पर लगाया विश्वासघात का आरोप

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए कहा कि लालू यादव के सहयोग से बिहार की जनता ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन उन्होंने बिहार की जनता के साथ विश्वासघात कर दिया। वे कभी इस पार तो कभी उस पार करते रहते हैं। राज्य में स्थिर सरकार की जरूरत है। मैं मुख्यमंत्री बना तो जात धर्म से ऊपर उठकर काम करूंगा। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। कानून का राज रहेगा। छात्रों को फार्म भरने का शुल्क नहीं लगेगा। परीक्षा केंद्र तक जाने और आने की मुफ्त सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

किसान का कर्जा माफ करेंगे

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किसानों का सारा कर्जा माफ कर देंगे। उन्होंने कोरोना संक्रमण काल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जितने लोग कोरोना से नहीं मरे उससे कहीं ज्यादा लोग भूख से मर गए । रोजी रोटी के लिए बाहर कमाने गए लोगों की परवाह नहीं किया और कहा कि जो जहां है वहीं रहे। जबकि लोगों की नौकरी छीन गई थी। नारदीगंज में आयोजित सभा में नवादा विधान सभा की राजद प्रत्याशी विभा देवी, जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव, अशोक यादव आदि मौजूद रहे। इस दौरान पार्टी छोड़कर राजद में शामिल हुए जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कुलदीप यादव सहित कई नेताओं का तेजस्वी यादव ने स्वागत किया। गोविंदपुर में प्रत्याशी मोहम्मद कामरान आदि मौजूद थे।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
One leg of double engine government in crime and another in corruption: Tejashwi Yadav


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/gobindapur/news/one-leg-of-double-engine-government-in-crime-and-another-in-corruption-tejashwi-yadav-127828370.html

सोनपुर मेला नहीं, तो मतदान नहीं करेंगे लोग

Posted: 18 Oct 2020 05:22 PM PDT

ऐतिहासिक हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला का आयोजन इस वर्ष नहीं हुआ तो सोनपुर के लोग इस वर्ष सामूहिक रूप से मतदान का बहिष्कार करेंगे। रविवार की शाम सोनपुर के चिड़िया मठ में सोनपुर के समस्त ग्रामीणों की आवश्यक बैठक हुई। प्रस्ताव पारित किया गया कि अगर कार्तिक पूर्णिमा स्नान तथा बाबा हरिहर नाथ के जलाभिषेक पर प्रशासन रोक लगाती है तब ऐसी स्थिति में मतदान का सामूहिक बहिष्कार किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/sonepur/news/people-will-not-vote-if-there-is-no-sonpur-fair-127828367.html

सोनपुर में 11 की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Posted: 18 Oct 2020 05:22 PM PDT

सोनपुर में रविवार को हुए 242 रैपिड एंटीजन टेस्ट में स्पेशल ब्रांच के एक पदाधिकारी तथा एक बलियां से आए एक 26 वर्षीय रेलयात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जानकारी कोरोना के नोडल पदाधिकारी डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा ने दी। वहीं अस्पताल प्रबंधक डॉ. मृत्युंजय पांडेय ने बताया 14 अक्टूबर की आरटीपीसीआर जांच की पटना आईजीआईएमएस से आई रिपोर्ट में यहां के विभिन्न क्षेत्रों के नौ व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/sonepur/news/corona-report-of-11-in-sonpur-came-positive-127828361.html

सकरा में ग्रामीण के अंतिम संस्कार के बाद पोखर में नहाने गए थे चाचा-भतीजा, डूबने से दोनों की मौत

Posted: 18 Oct 2020 05:22 PM PDT

थाना क्षेत्र के सतपुरा मैदान और रेलवे लाइन के बीच बने पानी भरे गड्ढे में रविवार की दाेपहर नहाने गए 6 किशाेराें में से चाचा-भतीजा की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी हाेने पर सैकड़ों महिला व पुरुष की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक दोनों छात्र चाचा- भतीजा की पहचान मझौलिया गांव वार्ड सं 13 के निवासी चतुरी दास की 15 वर्षीय पुत्र धर्म कुमार तथा अजय दास के 15 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई।

पंसस भोला राम व वार्ड सदस्य उमेश कुमार ने प्रखंड प्रशासन को सूचना दी। बाद में ढोली रैनी से चार गोताखोर मछुआराें को बुलाया गया। साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दाेनाें का शव पानी से बाहर निकाला गया। बताया गया कि गांव में मखन प्रसाद का निधन हाे गया था। दाह संस्कार के बाद सभी लोग बगल के पोखर में नहाने लगे, परंतु चाचा-भतीजा समेत छह किशाेर वहां के कुछ दूर स्थित पानी भरे गड्ढे में नहाने चले गए।

दोनों नौवीं क्लास के छात्र थे
कुंदन तीन भाईयाें में मंझला और धर्म कुमार 5 भाइयों में सबसे छोटा था। दोनों नौवीं क्लास के छात्र थे। मृतक कुंदन कुमार के पिता मोतीपुर में प्लाई का काम करते हैं। मां पार्वती देवी घर गृहस्थी संभालती है। वह बार-बार दहाड़ मारकर विलाप कर रही थी कि दिन में हम धूप होने पर घर चले आते थे, पर आज हम नहीं आ सके। यदि हम घर आए होते त हमर बाबू हमरा छोड़ के न जाता हो बाबू सब। 8वीं की टीसी निकाल के बाबू नौवां में नाम लिखाने ही वाला रहे हो बाबू।

वहीं धर्म कुमार की मां बार-बार मूर्छित होकर गिर रही थी। धर्म के पिता गांव में ही मजदूरी करते हैं। वह पांच भाइयों के सबसे प्यारा भाई था। माताओं के करुण क्रंदन से अन्य लोगों की आंखें भी डबडबा गई। जिला पार्षद रविंद्र यादव, कांग्रेस नेता हरिनंदन ठाकुर, स्थानीय अनिल कुमार आदि ने प्रखंड प्रशासन से तुरंत 4 लाख की राहत उपलब्ध कराने की मांग की।

प्रशासन के असहयोगपूर्ण रवैये पर लोगों में भारी नाराजगी
राहुल सहनी समेत चार गाेताखाेर पानी में उतरे। डूबे हुए स्थल काे मृतक के भाई कुणाल ने एक कंकड़ फेंक कर बताया। उसी जगह गाेताखाेर राहुल ने डुबकी लगाई। एक किशोर का शव लिए बाहर निकला। फिर दूसरी डुबकी में दूसरा शव भी निकाल लिया। इधर, प्रशासन के असहयोगपूर्ण रवैये पर लोगों में भारी नाराजगी देखी गई।

मछली देख दोनों लपके तो गहरे पानी में चले गए
मृत कुंदन का छोटा भाई कुणाल ने कहा कि मेरे भैया और चाचा (दूसरा मृतक) हमेशा एक साथ रहते थे। मेरे भैया नहाते हुए एक मछली को पकड़ने के लिए लपके, जिससे उनका पांव गहरे पानी में फिसल गया। उनको बचाने के लिए चाचा धर्म कुमार ने एक डंडा पकड़ने को दिया पर पकड़ा में नहीं आ सका और उनका भी पांव फिसल गया, जिससे वे भी डूब गए। बाकी बच्चे शोर मचाते हुए घर की ओर भागे और लोगों की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों के साथ ही ग्रामीण भी भागते-दौड़े मौके पर पहुंचे।

कुढ़नी और सरैया में डूबने से दाे की माैत

कुढ़नी की केरमाडीह पंचायत स्थित राघोराम गांव निवासी मंचित मांझी का 10 वर्षीय पुत्र पवन कुमार की मौत पानी में डूबने से हो गई। मुखिया कामनी विनीत ने बताया कि मंचित अपने छोटे भाई के बीमार होने की सूचना पर 15 दिन पूर्व ही अपने पैतृक गांव आया था। रविवार को गहरे पानी में पैर फिसल कर गिर गया और डूब गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। इधर, सरैया के जैतपुर ओपी क्षेत्र के एसआरपीएस कॉलेज परिसर स्थित पोखर में डूबने से विवाहिता की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि स्थानीय शिव महतो की शादीशुदा पुत्री पूजा कुमारी कपड़ा साफ करने पोखरा में गई थी, अचानक पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चली गई। स्थानीय बच्चों के द्वारा शोर मचाए जाने पर जब तक कुछ लोग उपाय करते तब तक वह डूब गई थी।

दूसरे दिन भी गंडक नदी में डूबे युवक का पता नहीं
जलबोझी के दाैरान शनिवार काे गंडक नदी में डूबे माधोपुर हजारी के सन्तोष कुमार सिंह के 20 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार उर्फ गोलू का दूसरे दिन भी पता नहीं चला। सीओ राकेश कुमार की पहल पर जिला से एसडीआरएफ की टीम ने गंडक नदी में दिनभर लापता युवक अंकित की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सकरा में दो बच्चे की डूब कर मौत होने के बाद राेते-बिलखते परिजन।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/skra/news/after-the-funeral-of-the-villager-in-sakra-uncle-and-nephew-went-to-bathe-in-pokhar-both-died-due-to-drowning-127827512.html

सिमरिया घाट से सिमरिया धाम की यात्रा तो हुई पूरी, नहीं हो सका अबतक विकास

Posted: 18 Oct 2020 05:22 PM PDT

उत्तरवाहिनी गंगा तट सिमरिया घाट पर विगत दो दिनों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ से लगे महाजाम ने जिला प्रशासन की विधि व्यवस्था की सारी पोल खोल कर रख दी। घाट पर ना सिपाही और ना वोट की व्यवस्था। ना पीने के लिए पानी और ना ही कोई यात्री ठहराव।

बस सिमरिया घाट से सिमरिया धाम के नाम पर बैगर कोई उत्सव के लाखों लोग गंगा स्नान को आ पहुंचे, जो रविवार की सुबह तक आते रहे। इस बीच हर वर्ष करोड़ों रुपए का बंदोबस्ती देने वाला यह घाट महज उगाही का केंद्र बनकर रह गया है।

सिमरिया घाट पर विकास के नाम पर अब तक एक ईंट भी बिहार या केंद्र सरकार की ओर से नहीं लगाया जा सका है। ऐसी स्थिति में सिमरिया का घाट केवल दिनकर कविताओं तक ही सिमट कर रह गया है कि तुझ सा ना सिमरिया घाट अन्य। संभवत: दिनकर ने जिस घाट की कल्पना या जिक्र अपनी काव्य पुस्तक में की थी वो घाट अब महज गंदगियों से भरा पड़ा है।

घाट पर नहीं है किसी तरह की व्यवस्था

प्रतिवर्ष करोड़ों का राजस्व देने वाला यह सिमरिया घाट केवल धन उगाही का केंद्र बनकर रह गया। बरौनी प्रखण्ड से सबसे बड़ा राजस्व देने वाला यह घाट गंदगियों से पटा रहता है। साफ-सफाई, लाइट, घाटों की बैरिकेटिंग, गोताखोर की सुविधा, पुलिस प्रशासन, सूचना केंद्र, कार्यालय ये सब मात्र 45 दिनों के लिए कार्तिक कल्पवास के महीनों में देखा जा सकता है ।

बांकि दिन के लिए ना यहां स्ट्रीट लाइट है और ना हाई मास्ट लाइट की सुविधा। पीने के पानी के लिए गंगा जल के अलावे और कोई विकल्प भी नहीं । विकल्प के रूप में गंगा घाट पर बने होटलों में जाकर पानी खरीदने के अलावे कोई रास्ता नहीं ।

फाइलों में सिमटी रहीं याेजनाएं

नमामि गंगे से लेकर कई तरह की योजनाएं केवल सिमरिया घाट के नाम पर राजनीतिक गलियारों या सरकारी फाइलों पर सिमट कर रह गया है । सरकार के कई मंत्री से लेकर जिला पदाधिकारी की घोषणाएं यहां हर साल रूटीन वर्क की तरह घोषित होते रहे हैं । पर सच इससे इतर रहा है, बेतहाशा गंगा घाट की गंदगी इसके निर्मल घाट को कचरों से पट चुका है।

विकास के नाम पर बेकार पर पड़े हैं शौचालय, मंच भी अधूरा

सिमरिया घाट के विकास के नाम पर साल में कल्पवास मेले के नाम एक बार जीर्ण- शीर्ण पड़े शौचालय की मरम्मति के अलावे यहां कोई काम जमीन पर होता नहीं दिख रहा है। वर्षों पूर्व प्रशासनिक भवन के सामने कला मंच का निर्माण शुरू किया गया था पर अब वह भी खंडहर का रूप ले चुका है। विगत 15 वर्षों से एक अदद सड़क के लिए सिमरिया घाट की सड़कें धूल-कीचड़ से सालों भरी पड़ी रहती है।

विगत 5 वर्षों में घाट से हुई है 13 करोड़ की कमाई

ब्रिटिश काल से ही सिमरिया घाट खैरात की बंदोबस्ती चली आ रही है। पहले यह रूपनगर स्टेशन घाट के नाम से बंदोबस्ती की जाती रही है। 1979-80 के सिमरिया घाट के संवेदक रहे रूपनगर निवासी रामचन्द्र सिंह बताते हैं कि पुल निर्माण से पहले रूपनगर स्टेशन घाट पर प्रत्येक दिन तहसीलदारी की जाती थी।

बाद में राजेंद्रपुल बनने के बाद सिमरिया घाट खैरात के नाम से बंदोबस्ती होने लगी । मेरे द्वारा 1979-80 में 90 हजार, 1980-81 में 1.10 लाख और 1981-82 में 1.30 लाख रुपये में बंदोबस्ती प्रखंड मुख्यालय बरौनी में ही होती रही । 1991 में बीहट निवासी बिपिन कुमार सिंह को यह बंदोबस्ती 3.74 लाख में मिली।

उसके बाद फिर इस घाट से महेन्द्र सिंह और वर्ष 2011 से दिलीप सिंह के नाम से 25 लाख रुपये में बंदोबस्ती शुरू हुई जो वर्ष 2020 में तीन करोड़ पर आ पहुंची है। वर्ष 2015-16 में इस घाट का बंदोबस्त 89 लाख लगभग, 2016-17 में 1.75 करोड़, 2017-18 में 2 करोड़, 2018-19 में 2 करोड़ लगभग के साथ 10 प्रतिशत निबंधन शुल्क लगता रहा। वर्ष 2019-20 में 2 करोड़ व 2020-21 में 2.31 करोड़ के साथ 10 प्रतिशत निबंधन शुल्क और 18 प्रतिशत जीएसटी लिया जाने लगा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The journey from Simaria Ghat to Simaria Dham was completed, no development yet


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/begusarai/news/the-journey-from-simaria-ghat-to-simaria-dham-was-completed-no-development-yet-127828342.html

बरूराज में 80 रुपए के लिए भाई को मार डाला, बीच-बचाव करने पहुंचे 5 लोगों को भी धारदार हथियार से वार कर जख्मी किया

Posted: 18 Oct 2020 05:22 PM PDT

बरूराज थाना क्षेत्र के चौकिया गांव में पलदारी के महज 80 रुपए के विवाद में बड़े भाई बाबूलाल राय (60) ने छाेटे भाई कपिलदेव राय (55) की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आई मां सुखिया देवी और मृतक की पत्नी राजकली देवी सहित पांच लाेगाें को जख्मी कर दिया।

घटना को अंजाम देने के बाद हत्या का आरोपी भाई सपरिवार फरार हो गया। मृतक की पत्नी राजकली देवी ने मेडिकल कॉलेज कैंप थाना (अहियापुर) में बयान दर्ज कराया है। इसमें भाई बाबूलाल राय, संकेत कुमार, मुकेश कुमार सहित 6 लोगों को नामजद किया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। राजकली देवी ने बताया कि शनिवार की रात उसके पति पलदारी करने के बाद अपने दरवाजे पर बैठे थे।

तीनाें की पलदारी का पैसा मझले भाई उमेश राय काे ही 240 रुपए मिले थे। पैसे के बंटवारे को लेकर बाबूलाल राय और उमेश राय के बीच विवाद होने लगा। मारपीट तक हाेने लगी। पति कपिलदेव राय भी वहां पहुंचे। तीनाें में झगड़ा हाेने लगा। तभी बाबूलाल राय ने दबिया से उसके पति के सिर पर वार कर दिया।

इससे लहूलुहान होकर वह जमीन पर गिर गए। जब मैं सपरिवार अपने पति को बचाने गई तो सभी को भी जख्मी कर दिया। जख्मी कपिलदेव राय काे पीएचसी में लाए। वहां से डॉक्टर ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। रविवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

नि:संतान हाेने से संपत्ति पर भी थी आराेपियों की नजर
बाबूलाल राय काे तीन बच्चे हैं, जबकि कपिलदेव काे काेई संतान नहीं थी। कपिलदेव की पत्नी ने बताया कि उसकी संपत्ति हथियाने की फिराक में बाबू लाल राय व उसका परिवार रहता था। घटना के दिन उसे माैका मिला अाैर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी।

पुलिस के घटना स्थल पर नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के घटना स्थल पर नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना की रात भी बरूराज थाना पुलिस को सूचना दी गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोती-बिलखती पत्नी व अन्य परिजन।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/killed-brother-for-80-rupees-in-baruraj-5-people-who-came-to-rescue-him-were-also-injured-with-sharp-weapons-127827347.html

जीडी कॉलेज में एबीवीपी की 40 सदस्यीय इकाई का गठन, आदित्य राज अध्यक्ष व गुलशन भारद्वाज बने कॉलेज मंत्री

Posted: 18 Oct 2020 05:22 PM PDT

एबीवीपी ने रविवार को जीडी कॉलेज इकाई का गठन किया जिसमें आदित्य राज को अध्यक्ष एवं गुलशन भारद्वाज को कॉलेज मंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही 40 सदस्यीय टीम का गठन किया गया। वहीं पुरानी कॉलेज इकाई को भंग किया दिया गया।

इस अवसर पर उपस्थित एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि नई कॉलेज इकाई राष्ट्रवादी विचारधारा को नया आयाम देंगे। सभी नए दायित्ववान कार्यकर्ता को यह बताया गया कि विद्यार्थी परिषद अपने विशिष्ट कार्यशैली के कारण छात्र-छात्राओं के बीच लोकप्रिय हुआ है।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार व नगर मंत्री शिवम कुमार ने कहा कि एबीवीपी बिहार विधान सभा चुनाव में छात्र छात्राओं के साथ धोखा करने वाले जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाएगी। वर्तमान नगर विधायिका अपने पूरे कार्यकाल में बेगूसराय के छात्र छात्राओं को ठगने का काम किए हैं।

जिसका जीता जागता उदाहरण जीडी कॉलेज स्थित तथाकथित विस्तार केंद्र है। अपने चुनावी लाभ के लिए इन्होंने मुंगेर में विश्वविद्यालय खुलवा कर बेगूसराय के छात्र छात्राओं को उप केंद्र के नाम पर विस्तार केंद्र का झुनझुना थमा दिया। इस बार का चुनाव शिक्षा प्रेमी और शिक्षा विरोधी के बीच का चुनाव होगा।

मतदाता जागरुकता अभियान में विद्यार्थी परिषद जोर शोर से कार्य करेगी

जीडी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार, पूर्व कॉलेज अध्यक्ष दिव्यम कुमार व बंटी गौतम ने कहा कि 20 तारीख से प्रारंभ होने वाली मतदाता जागरुकता अभियान में विद्यार्थी परिषद जोर शोर से कार्य करेगी। छात्र-छात्राओं के बीच इस संदेश को लेकर जाएगी कि बेगूसराय में विश्वविद्यालय की स्थापना और मेडिकल कॉलेज की शीघ्र स्थापना के लिए जो प्रतिनिधि आवाज उठाएंगे, विद्यार्थी परिषद उनका खुला समर्थन करेगी। वर्तमान नगर विधायिका काे धूल चटाने का काम करेंगे।

कॉलेज की मूलभूत समस्याओं को लेकर करेंगे चरणबद्ध आंदाेलन

नए कॉलेज अध्यक्ष आदित्य राज व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आजाद कुमार ने कहा कि सभी नवनियुक्त कार्यकर्ताओं की एक बैठक दुर्गा पूजा के बाद होगी एवं कॉलेज की मूलभूत समस्याओं को लेकर एक चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। मौके पर पूर्णकालिक सदस्य चंदन कुमार व नगर कार्यकारिणी सदस्य अंशु कुमार ने कहा कि कॉलेज में समस्याओं का अंबार लगा है और कॉलेज प्रशासन अपनी अपनी जेब भराई में व्यस्त हैं।

इन्हें भी सौंपा गया दायित्व

इस अवसर पर गोविंद कुमार को उपाध्यक्ष, कौशिक झा को कॉलेज सह मंत्री, राहुल कुमार को एसएफडी प्रमुख, सौरभ कुमार को एसएफडी सह प्रमुख, दीपक कुमार को कोषाध्यक्ष, आदर्श कुमार को एनसीसी प्रमुख, नीतीश कुमार को सह प्रमुख, अविनाश कुमार को मीडिया प्रभारी, कुंदन कुमार को सह मीडिया प्रभारी, सुनील कुमार को राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख, मुन्ना कुमार व सौरभ कुमार को सह प्रमुख, गौरव जयसवाल को सोशल मीडिया प्रभारी, अभिनंदन व जीकेश कुमार आदि शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ABVP's 40-member unit formed in GD College, Aditya Raj president and Gulshan Bhardwaj become college ministers


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/begusarai/news/abvps-40-member-unit-formed-in-gd-college-aditya-raj-president-and-gulshan-bhardwaj-become-college-ministers-127828328.html

युवा, महिला, प्रवासियों के नाम जाेड़ने थे; वाेटर बनने काे जागरूक भी करना था, हालत यह कि आवेदन के बावजूद हजारों वंचित रह गए

Posted: 18 Oct 2020 05:22 PM PDT

मतदाता सूची में नाम जाेड़वाने से वंचित बाेचहां विधानसभा क्षेत्र के शेरपुर निवासी मनु हर्ष समेत दाे युवाओं ने काेराेना काे लेकर सतर्कता बरतते हुए 6 अक्टूबर काे ऑनलाइन आवेदन दाखिल किया। उसका रिफ्रेश आईडी भी जारी हुआ। पर, 4 दिनाें के बाद उनके ऑनलाइन आवेदन काे रिजेक्ट कर दिया गया।

दाेनाें युवाओं ने फिर 12 अक्टूबर काे मतदाता सूची में नाम जाेड़वाने के लिए ऑनलाइन फाॅर्म-6 भरा। पांच दिन बाद फिर उनके आवेदन काे रिजेक्ट कर दिया गया। जिले में ऐसे लाेगाें की संख्या एक-दाे नहीं हजाराें में है। जहां एक ओर चुनाव आयाेग विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक युवा एवं महिलाओं के साथ प्रवासी लाेगाें का नाम मतदाता सूची में जाेड़ने के लिए कह रहा है।

लाेगाें काे नाम जाेड़वाने के लिए जागरूक करने की जिम्मेदारी भी अधिकारियाें की है। वहीं, लापरवाही यह कि आवेदन करने के बावजूद हजाराें लाेग मतदाता बनने से वंचित रह गए। बीएलओ के माध्यम से नाम जुड़वाने वालाें के नाम भी मतदाता सूची में नहीं है। ऐसे लाेग निर्वाचन कार्यालयाें में पहुंचकर भी शिकायत कर रहे हैं।

दरअसल, काेराेना काल में मतदाता सूची में नाम जाेड़वाने के लिए बहुत सारे लाेग बीएलओ तक नहीं पहुंच सके। बीएलओ भी ऐसे लाेगाें तक नहीं पहुंचे। अब, विधानसभा चुनाव में अपनी भागीदारी निभाने के लिए ऐसे लाेगाें ने ऑनलाइन आवेदन किया। पर, उनमें से अधिकतर लाेग वाेटर बनने से वंचित रह गए। अधिकतर ऑनलाइन आवेदन रिजेक्ट हाे गए हैं। तभी ताे काेराेना काल में जिले के 11 विधानसभा क्षेत्राें में 97 हजार नए वाेटर ही मतदाता सूची में शामिल हाे सके।

30 से 39 उम्र के सर्वाधिक वाेटर

फरवरी 2020 के बाद वाेटर लिस्ट में जुड़े 97023 नाम।

फरवरी 2020 में प्रकाशित मतदाता सूची में 31 लाख 91 हजार 640 वाेटर थे। वहीं, 17 अक्टूबर तक जिले के 11 विधानसभा क्षेत्राें में मतदाताओं की कुल संख्या 32 लाख 88 हजार 663 हाे गई है। दूसरे-तीसरे चरण का नामांकन शुरू हाेने के दिन तक जिले में 32 लाख 88 हजार 118 वाेटर थे। इस तरह नामांकन शुरू हाेने के बाद से जिले में मात्र 545 लाेग मतदाता बन सके। उधर, जिले के 11 विधानसभा क्षेत्राें में 18 से 19 वर्ष के नए मतदाताओं की संख्या महज 54 हजार 48 है।

वोटर बन भी गए तो कई युवा मतदाता पहचान पत्र के लिए परेशान
मतदाता बनने में सफल हाे चुके कई युवा वाेटर मतदाता पहचान पत्र के लिए भी तरस रहे हैं। नया टाेला की महिला युवा वाेटर अंजेलिका जनवरी में मतदाता बनने के लिए बीएलओ के पास आवेदन जमा की। फरवरी 2020 में प्रकाशित मतदाता सूची में उसका नाम शामिल हाे गया। लेकिन, अबतक उसे मतदाता पहचान पत्र नहीं मिल सका है। वहीं, जिन वाेटराें काे मतदाता पहचान पत्र मिला है उसमें उसका नाम या पिता का नाम व पता गलत दर्ज है।

दूसरे चरण के लिए प्रतिनियुक्त कर्मचारियों का प्रशिक्षण 23 से

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2335 जनरल मतदान दल, 15 महिला मतदान दल एवं 943 गश्ती दंडाधिकारी दल का गठन किया गया है। सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी एनआईसी नवीन कुमार सुमन ने कहा कि इन सभी का प्रशिक्षण विधानसभा वार 23 अक्टूबर से होगा।

केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर में मीनापुर विस क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को 23 अक्टूबर को, कांटी में प्रतिनियुक्त कर्मियों को 24 अक्टूबर एवं पारू विस क्षेत्र में प्रतिनियुक्त कर्मियों को 26 अक्टूबर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं, जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल अखाड़ाघाट में बरूराज विस क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों का प्रशिक्षण 23 अक्टूबर को एवं साहेबगंज विस में प्रतिनियुक्त कर्मियों का प्रशिक्षण 24 अक्टूबर को होगा। वहीं, दूसरे चरण के 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2583 केंद्रीय कर्मियों, 18951 राज्य कर्मियों सहित कुल 21534 कर्मियों को रेंडमाइज किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/young-women-migrants-were-to-be-named-it-was-also-to-be-made-aware-to-become-a-waiter-condition-is-that-thousands-of-people-were-left-out-despite-the-application-127827396.html

बिहार में चुनाव से असामान्य रूप से बढ़ सकता है कोरोना; हर चुनावी सभा में बेलगाम भीड़, न मास्क और न ही सोशल डिस्टेंसिंग

Posted: 18 Oct 2020 05:22 PM PDT

बिहार में चुनाव है। जिस कोरोना की कम संख्या दिखाकर चुनाव का माहौल बनाया। अब ये माहौल ही बिहार में कोरोना विस्फोट का कारण बन सकता है। यह चेतावनी रविवार को केंद्र सरकार की वैज्ञानिकों की नेशनल सुपरमॉडल समिति ने किया। इसमें आईआईटी हैदराबाद और आईआईटी कानपुर सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञ शामिल हैं।

समिति ने साफ शब्दों में कहा कि बिहार में चुनाव और बंगाल में दुर्गापूजा के दौरान मरीज असामान्य रूप से बढ़ सकते हैं। हालांकि, सर्दी खत्म होते ही संक्रमण कम होगा। यानी अगर चुनाव में संक्रमण बढ़ता है तो फिर हमें फरवरी तक कोरोना की दूसरी लहर का सामना करना पड़ेगा। दूसरी ओर, महामारी से निपटने के लिए बनी टास्क फोर्स के प्रमुख वीके पॉल ने चेतावनी दी कि ठंड में कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है, इसलिए ज्यादा सावधानी जरूरी।

सामुदायिक संक्रमण स्वीकारा, दावा-फरवरी तक कोरोना खत्म हो जाएगा
समिति का दावा है कि देश में कोरोना का पीक सितंबर में ही आ चुका था और फरवरी 2021 में कोरोना खत्म हो जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को स्वीकार किया कि देश में सामुदायिक संक्रमण हो चुका है, लेकिन यह सिर्फ कुछ जिलों और कुछ राज्यों तक ही सीमित है।

विशेषज्ञ बोले- प्रदूषण कोरोना का प्रसार करेगा
विशेषज्ञों ने प्रदूषण से कोरोना के तेजी से प्रसार के खतरे के प्रति आगाह किया है। कहा- इससे वे लोग सबसे ज्यादा जोखिम में हैं, जिन्हें कुछ हफ्तों पहले कोई भी संक्रमण हुआ है। अनलाॅक और सर्दियों की आहट के साथ ही एअर क्वालिटी खराब होने लगी है। इसलिए खतरा बढ़ा है।

लॉकडाउन नहीं लगता तो 25 लाख मौतें हो चुकी हाेतीं
समिति ने कहा- यदि लॉकडाउन न लगता तो जून में पीक आता और उस दिन 1.4 कराेड़ से ज्यादा मामले सामने आते और अगले साल फरवरी तक 2.4 करोड़ लोग संक्रमित हो जाते। पाबंदियां नहीं लगती तो अगस्त तक 25 लाख मौतें हो चुकी हाेतीं।

1.06 करोड़ संक्रमित होंगे
समिति का अनुमान है कि फरवरी में महामारी नगण्य स्तर पर पहुंच जाएगी। तब तक देश में 1.06 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके होंगे।

पूर्णिया रेंज के आईजी की एम्स में कोरोना से हुई माैत
पूर्णिया के आईजी बिनाेद कुमार की पटना एम्स में काेराेना से माैत हाे गई। शुक्रवार देर रात उन्हें गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया था। वेंटिलेटर पर उनका इलाज चल रहा था। शनिवार रात सवा एक बजे उन्हाेंने आखिरी सांसें लीं। उन्हें डायबिटिज व हाइपरटेंशन भी था। 59 साल के बिनाेद बिहार के पहले बड़े पुलिस अधिकारी हैं जिनकी काेराेना से माैत हुई। वह बिहारशरीफ के निवासी थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/elections-in-bihar-may-cause-corona-to-rise-abnormally-the-unruly-crowd-neither-masks-nor-social-distancing-in-every-election-meeting-127827467.html

जदयू ने सरकार के कार्यों व राजद का शासन याद दिलाया, इधर राजद ने तेजस्वी को जनता का नेता बताया

Posted: 18 Oct 2020 05:22 PM PDT

'जहां गूंजता था इलाका पूरा राइफल से, वहां बहनें पढ़ने को जाती अब साइकिल से।' यह जदयू के चुनाव प्रचार गीत की लाइन है। पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अशोक चौधरी ने रविवार को इसे जारी किया। 2 छोटे अलग-अलग वीडियो क्लिप में गाने के रूप में राजद राज की पूरी दास्तान है और इससे तुलना कर नीतीश कुमार के शासन का सुनहरा फर्क बताया गया है।

गाने की हर दो लाइन के बाद की लाइन है-'परखा है जिसको चुनेंगे उसी को। नीतीशे कुमार कहे सारा बिहार।' पहले क्लिप की कुछ लाइनें हैं-'हमरे मन को वही भाया, जो भईया करके दिखाया। बिहार को समझा जिसने अपना परिवार, वो है अपना नीतीश कुमार।' यह क्लिप नीतीश सरकार द्वारा हर घर बिजली, नल का जल, रोजगार व आवास मुहैया कराने जैसे कार्यों पर केंद्रित है। दूसरे क्लिप में राजद शासनकाल का जिक्र है। कुछ लाइनें हैं-'बदहाल था जिसका हाल कबसे जाने ऐसे एक संसार की। अतीत की बात था पीड़ित बिहार, यहां सीमित थे अवसर नहीं विकास।

जब अधिक बढ़े यहां पतित के पाप, सब जन ने चुना तब नीतीश कुमार। ... ज से जो द से दुख यू से तुम जो दुख तुम्हारा समझे, लाए हक तुम्हारा लड़ के, उसे वोट डालो कस के। ... जहां गूंजता था इलाका पूरा राइफल से, वहां बहनें अब जाती पढ़ने को साइकिल से।'

बिहार में का बा का जवाब वीडियो के जरिए बिहार में ई बा गाकर दिया
चुनावी माहौल में नेहा सिंह राठौर का गाया गाना बिहार में का बा खूब चर्चित हुआ है। नेहा के गाने को विपक्ष ने हाथोहाथ लिया और इसे सोशल मीडिया पर दौड़ा दिया। लोगों की जुबान पर यह गाना चढ़ने लगा। नेहा के इस गाने का जवाब बिहार की ही चर्चित मैथिली ठाकुर ने दिया।

मैथिली ने बिहार में ई बा गाने का वीडियो जारी किया। मैथिली ठाकुर ने सोशल मीडिया पर मैथिली भाषा में बना वीडियो साझा किया है। जिसमें, उन्होंने गाने के जरिए बताने की कोशिश की है कि मिथिला में सबकुछ है। मिथिला में दरभंगा एयरपोर्ट है तो वहीं एम्स भी बन रहा है।

मैथिली के गाने में हर गांव में सड़क और 24 घंटे बिजली का जिक्र है। वहीं, उन्होंने गाने के माध्यम से कहा है कि जो स्कूल झोपड़ी में चल रहा था, वो अब पक्के मकान में है। मैथिली के वीडियाे काे एनडीए ने साेशल मीडिया पर प्रसारित किया।

राजद का नया चुनावी सांग लांचः 'इस बार तेजस्वी भव: बिहार'
तल्ख चुनावी भाषणों की रस्साकशी के बीच बिहार में अब संगीतमय जुगलबंदी भी परवान पर है। बिहार में का बा...बिहार में ई बा... की धुन अभी लोगों के दिलों दिमाग पर छाई ही थी कि चुनावी प्लेटफार्म पर एक नया राग लांच हो गया- माटी बिहार जेकर माथा मेें सजेला...जनहित के खातिर जे पल-पल जिएला...जनता के हक की लड़ाई लड़ेला...जनसेवा वाला राह जे चलेला...भइया तेजस्वी हमार हमनी के प्यारा लगेलन...। राजद के चुनावी बैंड की यह नई धुन है। रविवार को ही इसे लांच किया गया है।

3 मिनट 16 सेकेंड के इस संगीतमय वीडियो में तेजस्वी को जनता के नेता के तौर पर पेश करने की कोशिश की गई है। मंच पर भाषण देते...गांव की पगडंडियों पर चलते..। गरीबों से बतियाते...और चांदी का मुकुट धारण करते..। सबकुछ है इस वीडियो में और बैक ग्राउंड से सुरीली धुन...भइया तेजस्वी हमार हमनी के प्यारा लगेलन..।

गाने के अंत में राजद को वोट देने की अपील के साथ यह भी कहा गया है कि इस बार तेजस्वी भव: बिहार। दरअसल राजनीतिक दलों ने खुद को और अपने-अपने टॉप नेताओं को प्रमोट करने के लिए वोटरों के बीच साॅन्ग कैंपेन शुरू किया है। कोशिश हो रही है कि गांव-जवार तक सहूलियत से उनकी ब्रांडिंग हो जाए। हालांकि बिहार के लिए यह पहला मौका नहीं है।

खुल गए तुम्हरे मैले इरादे... बोले बिहार अबकी बदले सरकार

कांग्रेस पार्टी ने रविवार को बोले बिहार बदले सरकार गीत लांच किया है। इस गीत के बाेल हैं- हमका बहुते लूटे भैया, तुम तो बहुते झूठे भैया। हमरे सपने टूटे भैया, तब तो दम ही टूटे भैया। बोले बिहार अबकी बदले सरकार, बोले बिहार महागठबंधन सरकार। हम तो लोग हैं सीधे सादे, तुमने बढ़-चढ़कर किए थे वादे, पूरे हुए न अब तक आधे।

खुल गए तुम्हरे मैले इरादे। बोले बिहार अबकी बदले सरकार। अपने बंद करवाने केस... उतरा झूठा तुम्हरा भेस, अब तो लाएंगे कांग्रेस सरकार। तुमने ना की हमरी, अब हमको तुम्हरी न दरकार... न रोजगार का ढंग न ही शिक्षा का संग, दिन-दिन लड़ते हैं बच्चे जिंदगी से जंग। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को सदाकत आश्रम में कांग्रेस का अभियान गीत बोले बिहार, बदले सरकार काे लांच किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जदयू का नया चुनाव प्रचार गीत 'नीतीशे कुमार कहे सारा बिहार'।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/jdu-reminded-the-governments-actions-and-rjds-rule-here-rjd-called-tejashwi-the-leader-of-the-people-127827571.html

रोहतास में रविशंकर प्रसाद ने कहा- नोखा में मुझ पर गोली चली थी और दो महीने बाद प्राथमिकी दर्ज हुई थी

Posted: 18 Oct 2020 05:22 PM PDT

चेनारी से एनडीए के जदयू प्रत्याशी ललन पासवान के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे हाई स्कूल चेनारी के मैदान में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विपक्ष पर निशाना साधा। राजद के पंद्रह वर्षों के शासन काल को जनता के लिए दु:स्वपन करार दिया। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार का युवा इंटरनेट के युग में जी रहा है। उसे तेल पियावन व लाठी भंजावन रैलियों की शैली की राजनीति से मतलब नहीं।

वह बिहार का विकास चाहता है। उन्होंने कहा कि बिहार अब विकास की राह पर है। बस इसे आगे बढ़ाते रहना है। दो लेन का जीटी रोड की सड़क अब सिक्स लेन में हो गई है। गंगा पर पहले दो पुल थे अब 8 पुल हो गए हैं। पूरा बिहार सड़क, बिजली, इंटरनेट से जुड़ गया है।

एयर फोर्स के पायलट के पद पर भी लड़कियों की बहाली की जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले इसी रोहतास की धरती पर नोखा में मुझ पर गोली चला दी गई थी किसी तरह जान बची, दो माह के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। रोहतास की बात छोड़िए। पटना की हालत भी खौफनाक थी।

2005 से पहले बिहारी कहलाना शर्म की बात थी, अब गर्व की बात : मंगल

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जनता से पूछा कि सड़क बिजली पानी कानून व्यवस्था ठीक है कि नहीं। मंत्री ने कहा 1990 से 2005 तक बिहार कैसा था। बिहारी कहलाने में भी शर्म आती थी। अब बिहार के लोगों को बिहारी कहने में गर्व होता है। उग्रवाद शांत हो गया है। किसानों के खेत में पानी मिल रहा है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि नौवां फेल मुख्यमंत्री चाहिए कि इंजीनियर। 28 वर्ष में 52 संपत्ति के मालिक हो गए। नौकरी के बदले में पहले जमीन लिखवाई जाती थी। लोजपा को वोटकटवा बताते हुए कहा कि जदयू, भाजपा, वीआईपी, हम ही एनडीए का हिस्सा हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता शुक्ला भाजपा अध्यक्ष मृत्युंजय शुक्ला व संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष संतोष शर्मा ने की।

जंगलराज लाना चाहता है राजद-माले का गठजाेड़
आंदर के गहिलापुर हाई स्कूल मैदान में हुई जनसभा में केंद्रीय मंत्री नित्यानन्द राय ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास की परिकल्पना को लेकर देश को आगे बढ़ा रहे हैं वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशासन के साथ विकास का संकल्प पूरा किया है। डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि राजद एवं भाकपा माले का गठबंधन फिर से जंगलराज लाना चाहता है।

नौवीं फेल तेजस्वी आपन विरासत से शरमात बाड़न

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को रामपुर प्रखण्ड के बेलांव स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 9वीं फेल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आपन विरासत से शरमात बाड़न। केंद्रीय मंत्री ने भोजपुरी में राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि आजकल बिहार में बहुत ड्रामा होत बा जी।

एगो जवान नेता चलल बाड़न, बिहार के बदले। जे कि 9वीं फेल बाड़न। एक दिन पटना के होटलवा में प्रेस कांफ्रेंस खातिर जात रहीं त बीच रास्ते में आरजेडी के दफ्तर में देखनीं कि कहीं लालू-राबड़ी जी के पोस्टर पर तस्वीरे नइखे। खाली बेटा के तस्वीर बा। आपन विरासत से काहे अतना शरमात बाड़न कि अपने बाबू जी के माई के ही फाेटो नइखे। कहा कि आज उ अपने माई-बाबू के बदौलत ही एहिजा तक पहुचल बाड़न। दौरान अंत तक भोजपुरी में जनसभा को रविशंकर संबोधित करते रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चुनावी सभा के दौरान रविशंकर प्रसाद।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/chenari/news/in-rohtas-ravi-shankar-prasad-said-i-was-shot-at-nokha-and-an-fir-was-lodged-after-two-months-127827597.html

न वादा का जोर, न क्रशर का शोर; नवादा, हिसुआ, वारिसलीगंज, गोविंदपुर, रजौली में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला

Posted: 18 Oct 2020 05:22 PM PDT

कोरोना ने जीवनशैली बदली। मॉनसून ने मौसम का मिजाज,लेकिन बिहार चुनाव में नवादा में लगता है कुछ भी नहीं बदला। अक्टूबर माह में उमस और गर्मी। सड़कों पर धूल ही धूल। फिर भी बिना मास्क के अधिसंख्य लोग। इसे बेफिक्री कहें या लापरवाही। सुबह से शाम तक यही नजारा है यहां।

सड़क किनारे पहले जैसी बैठकी है। बैठकी में शामिल लोगों से बात होती है तो कहते हैं कि अब यहां क्रशर का शोर तो बंद है ही साथ में वादा का जोर भी नहीं दिख रहा है। यह और बात है कि कहीं-कहीं पोस्टर दिखता है और कभी-कभार चुनावी प्रचार गाड़ी। कोरोना ने प्रचार का तरीका तो बदला। लोग कहते हैं कि पांच साल में हमारे लिए क्या बदला? हम तो जैसे थे,वैसे ही हैं।

नाला तो जरूर बना, लेकिन पानी निकासी नहीं है। आधे-अधूरे काम को दिखाते हुए नवादा में धर्मेंद्र महतो कहते हैं कि देखिए आप भी, लेकिन होगा क्या? वोट तो जाति पर ही देंगे लोग। कोई मुद्दा नहीं है यहां। यहां तो सीधा मुकाबला है। धर्मेंद्र अकेले नहीं है,जो ऐसा कहते हैं कि नवादा में सड़क, बिजली, शिक्षा या कोई मुद्दा चुनाव में है। नवादा जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं। नवादा, हिसुआ, वारिसलीगंज, गोविंदपुरऔर रजौली (सुरक्षित)।

2015 में महागठबंधन को तीन और एनडीए को को दो सीटें मिली थीं, जबकि 2010 में एनडीए को सभी सीटों पर सफलता मिली थी। इस बार चुनावी सरगर्मी में सभी जगहों पर सीधा मुकाबला एनडीए और महागठबंधन में है। लोजपा के जदयू और नीतीश कुमार के विरोध का फिलवक्त असर नहीं दिख रहा है। जबकि नवादा के सासंद लोजपा के हैं।

जो हो मतदाताओं के मन को बदलने के तमाम हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। हिसुआ के अनिल मिश्र कहते हैं कि महागठबंधन और एऩडीए के बीच सीधा मुकाबला है। यहां कांग्रेस और बीजेपी में टक्कर है। बदलाव और नए विकल्प की बात भी करते हैं, लेकिन कहते हैं कि यहां शांति है और हमलोग शांति ही चाहते हैं। हमारे सामने विकल्पहीनता है।

नवादा विधानसभा विधायक कौशल के सामने हैं राजबल्लभ की पत्नी विभा
नवादा विधानसभा में कुल 15 प्रत्याशी हैं। मुख्य मुकाबला जदयू के कौशल यादव और राजद की ओर से पूर्व राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद की पत्नी विभा देवी के बीच माना जा रहा है। एलजेपी ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार बबलू को उतारा है। निर्दलीय श्रवण कुशवाहा और आरपी साहू एक बड़ा फैक्टर है।

2019 के उपचुनाव में श्रवण कुशवाहा दूसरे स्थान पर रहे थे, लेकिन एलजेपी का बहुत पॉपुलर चेहरा नहीं है।
{यहां सेंट्रल स्कूल बड़ा मुद्दा रहा है। लंबे समय से नीतीश कुमार के शासनकाल से कई मुद्दे पर विरोध जरूर है, लेकिन विकल्पहीनता है। जाति प्रमुख मुद्दा है। यादव और मुस्लिम राजद के पक्ष में गोलबंद दिख रहे हैं। जबकि अतिपिछड़ा, महादलित, जदयू के साथ। एलजेपी से भूमिहार का प्रत्याशी है, लेकिन ज्यादा प्रभावी नहीं है।

हिसुआ विधानसभा हैं तो 8 प्रत्याशी, पर मुकाबला भाजपा व कांग्रेस में ही
हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में 8 उम्मीदवार हैं, लेकिन प्रमुख मुकाबला बीजेपी विधायक अनिल सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व राज्य मंत्री आदित्य सिंह की पुत्रवधू नीतू कुमारी के बीच है। आदित्य सिंह 1980 से लगातार विधायक रहे हैं। 2005 के बाद से अनिल सिंह विधायक हैं। यहां बाकी दल और प्रत्याशियों की भूमिका नही के बराबर दिख रही है।

यहां भी विकास कोई मुददा नहीं है। यहां मुख्य मुददा अनिल और आदित्य है। सामान्य वोटर्स गौण है। उसमें नाराजगी है।लेकिन विकल्प नहीं दिख रहा है। छोटी पाली के मनोज गिरि कहते हैं कि अब वे लोग बदलाव चाहते हैं। लेकिन फिर यह भी कहते हैं कि बदलाव के बाद क्या शांति रहेगी। जबकि गुरूचक गांव के कामेश्वर यादव कहते हैं कि उनके समाज का वोट महागठबंधन को जाएगा। कोई विकास नही हुआ है। पटवन की समस्या है।

रजौली विधानसभा यहां सबसे ज्यादा 22 उम्मीदवार मैदान में हैं
रजौली सुरक्षित क्षेत्र में सर्वाधिक 22 उम्मीदवार हैं। लेकिन मुख्य रूप से निर्वतमान राजद विधायक प्रकाशवीर और बीजेपी के पूर्व विधायक कन्हैया रजवार के बीच माना जा रहा है। वैसे, बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी अर्जुन राम, पूर्व विधायक बनवारी राम और जिला पार्षद प्रेमा चैधरी भी मैदान में हैं।

रजौली नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। कई मुददे हैं। लेकिन यहां वोटिंग जातीय गणित और सता और विपक्ष के गठबंधन के हिसाब से होते रही है। कटघरा के प्रेम ने कहा कि बीजेपी को वोटिंग करेंगे। क्योंकि काफी काम हुआ है। लालू नगर के रामविलास मांझी ने कहा कि लालू जी के शासन काल में यह कॉलोनी बना था। लेकिन उनके जाने के बाद विकास नही हुआ।

वारिसलीगंज विधानसभाः 2 देवियों अरुणा देवी, आरती सिन्हा के बीच होगा घमासान
वारिसलीगंज विधानसभा में कुल 10 प्रत्याशी हैं। लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी विधायक अरूणा देवी और पूर्व विधायक प्रदीप कुमार की पत्नी आरती सिन्हा के बीच माना जा रहा है। वैसे, कांग्रेस की ओर से कांग्रेस के

जिलाध्यक्ष सतीश कुमार मंटन उम्मीदवार हैं।
वारिसलीगंज में चीनी मिल का मुददा पुराना रहा है। लेकिन 1992 से बंद है। चालू नही हुआ। किसानों की आमदनी का प्रमुख जरिया था। वारिसलीगंज को अनुमंडल बनाने की मांग पुरानी रही है।

गोविंदपुर विधानसभाः 15 उम्मीदवार, मैदान में हैं पूर्णिमा के सामने कामरान
गोविंदपुर विधानसभा में कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला जदयू प्रत्याशी निवर्तमान विधायक पूर्णिमा यादव और राजद उम्मीदवार मो कामरान के बीच माना जा रहा है। वैसे एलजेपी ने बीजेपी लीडर रंजीत यादव को उम्मीदवार बनाया है। रंजीत की पत्नी फुला देवी 2015 के चुनाव में दूसरे स्थान पर रही थी। हालांकि एलजेपी के जरिए चुनाव में आने से बीजेपी के लोग विमुख हो गए हैं।

गोविंदपुर पिछड़ा इलाका रहा है। इसके कई क्षेत्र जंगल और पठारी वाला रहा है। लेकिन यहां मुददे हावी नहीं होता। चुनाव के आखिरी दौर में यादव वोट कौशल यादव परिवार के प्रति ध्रुवीकरण हो जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नवादा में बिना मास्क के ही सड़कों पर लोग।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/nawada/news/neither-the-sound-of-promise-nor-the-noise-of-crushers-a-direct-contest-between-the-nda-and-the-grand-alliance-in-nawada-hisua-warisleiganj-govindpur-rajauli-127827670.html

दानापुर मंडल के स्टेशनों से आज से 30 नवंबर तक चलेंंगी पूजा स्पेशल 14 ट्रेनेंं, दुर्गापूजा, दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों को सुविधा मिलेगी

Posted: 18 Oct 2020 05:22 PM PDT

दानापुर मंडल के पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर टर्मिनल और पाटलिपुत्र जंक्शन से 19 अक्टूबर से 14 पूजा स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत होगी। ये ट्रेनें दुर्गापूजा, दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 30 नवंबर तक चलेंगी। इसके लिए इन तीनों स्टेशनों पर पहले से चल रही व्यवस्था में कुछ बदलाव किया गया है।

कोरोना काल में बंद किए गए इन स्टेशनों के एस्केलेटर चालू कर दिए जाएंगे। इस बीच कोरोना काल में पहली बार रविवार को पटना जंक्शन से चार लोकल पैसेंजर ट्रेनें चलीं। गया के लिए सुबह खुली पहली ट्रेन में कम यात्री थे, लेकिन शाम वाली ट्रेन फुल थी। सुबह वाली ट्रेन में करीब 150 और शाम में करीब 600 यात्रियों ने इससे सफर की शुरुआत की। इससे रेलवे को 1.10 लाख रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई।

चलने लगीं ये पैसेंजर ट्रेनें

  • 03211 पटना-गया मेमू स्पेशल : पटना से शाम 6:30 बजे खुलेगी, रात 9.30 बजे गया पहुंचेगी।
  • 03212 गया-पटना मेमू स्पेशल: गया से सुबह 8:30 बजे खुलेगी, 11.30 बजे पटना पहुंचेगी।
  • 03353 पटना-गया मेमू स्पेशल: पटना से सुबह 8 बजे खुलेगी, 11 बजे गया पहुंचेगी।
  • 03354 गया-पटना मेमू स्पेशल: गया से शाम 6:15 बजे खुलेगी, रात 9:15 बजे पटना पहुंचेगी।

इन ट्रेनों का होगा परिचालन

  • 03255 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ स्पेशल हफ्ते में दो दिन बुधवार और रविवार को चलेगी।
  • 02355 पटना-जम्मूतवी स्पेशल 20 अक्टूबर से शुरू होगी और हफ्ते में दो दिन मंगलवार व शनिवार काे चलेगी।
  • 02395 राजेंद्रनगर-अजमेर स्पेशल 21 अक्टूबर से हफ्ते में एक दिन बुधवार को चलेगी।
  • 03251 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर स्पेशल 23 अक्टूबर से हफ्ते में एक दिन शुक्रवार को चलेगी
  • 02352 राजेंद्रनगर-हावड़ा स्पेशल 20 अक्टूबर से प्रतिदिन चलेगी।
  • 03259 पटना-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल स्पेशल 21 अक्टूबर से हफ्ते में दो दिन बुधवार और रविवार को चलेगी।
  • 03293 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली मसफर एक्सप्रेस स्पेशल 19 अक्टूबर यानी सोमवार से प्रतिदिन चलेगी।
  • 02742 पटना-वास्कोडिगामा स्पेशल 24 अक्टूबर से हफ्ते में एक दिन शनिवार को चलेगी।
  • 03253 पटना-बांद्रा टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल 22 अक्टूबर से हफ्ते में एक दिन गुरुवार को चलेगी
  • 07609 पटना-पूर्णा स्पेशल 25 अक्टूबर से हफ्ते में एक दिन रविवार को चलेगी।
  • 08450 पटना-पुरी स्पेशल 28 अक्टूबर से हफ्ते में एक दिन बुधवार को चलेगी।
  • 09272 पटना-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल 28 अक्टूबर से हफ्ते में एक दिन बुधवार को चलेगी।
  • 09314 राजेंद्रनगर-इंदौर स्पेशल 23 अक्टूबर से हफ्ते में दो दिन बुधवार और शुक्रवार को चलेगी।
  • 09322 राजेंद्रनगर-इंदौर स्पेशल 26 अक्टूबर से हफ्ते में एक दिन सोमवार को चलेगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/pooja-special-14-trains-will-run-from-danapur-division-stations-from-today-to-30-november-passengers-will-get-facility-during-durgapuja-diwali-and-chhath-127827786.html

आज 19 - अक्टूबर - 2020, सोमवार का दैनिक पंचांग एवं राशिफल - सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से

Posted: 18 Oct 2020 08:22 AM PDT

आज    19 - अक्टूबर - 2020, सोमवार   का  दैनिक पंचांग एवं  राशिफल - सभी 12 राशियों  के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध  ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से    

श्री गणेशाय नम:

दैनिक पंचांग 19 - अक्टूबर - 2020, सोमवार      

 

 

पंचांग

तिथि                           तृतीया                                 सायं  06:47:11

नक्षत्र                           विशाखा                               दिन  11:03:16

करण :                         गर                                      14:10:11

                                  वणिज                                 24:41:09

पक्ष                              शुक्ल

योग                            आयुष्मान                             13:17:23

वार                             सोमवार

सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ

                                  चन्द्रोदय                               08:58:59

                                  चन्द्र राशि                            वृश्चिक

                                  चन्द्रास्त                               19:56:59

                                  ऋतु                                    शरद

हिन्दू मास एवं वर्ष

               शक सम्वत                                               1942  शार्वरी

               कलि सम्वत                                              5122 

               दिन काल                                                13:12:31

               विक्रम सम्वत                                            2077 

               मास अमांत                                              आश्विन 

               मास पूर्णिमांत                                           आश्विन   

शुभ और अशुभ समय

शुभ समय  :- 

               अभिजित                          11:43:03 - 12:28:32

अशुभ समय   :-

               दुष्टमुहूर्त :                          12:28:32 - 13:14:02

                                                     14:45:01 - 15:30:30

               कंटक                               08:41:05 - 09:26:34

               यमघण्ट                            11:43:03 - 12:28:32

               राहु काल                          07:49:54 - 09:15:12

               कुलिक                             14:45:01 - 15:30:30

               कालवेला या अर्द्धयाम          10:12:04 - 10:57:33

               यमगण्ड                            10:40:30 - 12:05:47

                गुलिक काल                      13:31:05 - 14:56:23

दिशा शूल                                        दिशा शूल                       पूर्व                    

चन्द्रबल और ताराबल

ताराबल

अश्विनी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती

चन्द्रबल 

वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर, कुम्भ

विशेष

तृतीया चन्द्रघण्टा देवी दर्शन पूजन।

 आज का दैनिक राशिफल  19 - अक्टूबर - 2020, सोमवार        

1.    

मेष (Aries):

आज आपको गुस्से पर काबू रखने के लिए कहते हैं। कोई भी कार्य या संबंध बिगाड़ने के पीछे गुस्से निमित्त बन सकता है। शरीर में स्फूर्ति का अभाव रहेगा। मानसिक अस्वस्थता की स्थिति में मन कोई कार्य करने के लिए प्रेरित नहीं होगा। किसी धार्मिक या मांगलिक प्रसंग में आपकी उपस्थिति रहेगी। तीर्थ यात्रा पर जाना हो सकता है। नौकरी व्यवसाय के स्थान पर तथा परिवार में मनमुटाव होगा।

शुभ रंग  =  उजला

शुभ अंक  :  4

2.    

वृषभ (Tauras):

कार्य सफलता में विलंब और शारीरिक अस्वस्थता के कारण आप हताशा की भावना का अनुभव करेंगे। अत्यधिक काम के बोझ से थकान और मानसिक बेचैनी रहेगी। प्रवास में विघ्न आने की संभावना है। नए कार्य शुरून करने की सलाह देते हैं। खानपान में ध्यान रखें। योग ध्यान से आप मानसिक रुप से स्वस्थ्य रह सकते हैं।

शुभ रंग  =  क्रीम

शुभ अंक  :  7

3.    

मिथुन (Gemini):

शारीरिक व मानसिक ताजगी और प्रफुल्लता का अनुभव होगा। कुटुंबीजनों तथा मित्रों के साथ प्रवास एवं पार्टी का आयोजन होगा। मनोरंजन के लिए सभी सामग्री आज आपको उपलब्ध होगी। सुंदर वस्त्र, उत्तम भोजन और वाहन सुख प्राप्त होगा। विपरीत लिंगीय पात्रों की तरफ अधिक आकर्षण होगा।

शुभ रंग  =  आसमानी

शुभ अंक  :  2

4.    

कर्क (Cancer):

आज के दिन आपको खुशी और सफलता मिलेगी। परिजनों के साथ सुख-शांति से आज का दिन बीतेगा। नौकरी करनेवालों को लाभ होगा। प्रतिस्पर्धियों को परास्त कर सकेंगे। कार्य में यश मिलेगा। स्त्री मित्रों के साथ मुलाकात आनंद देगी। अपने अधीनस्थ व्यक्तियों और सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त कर सकेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

शुभ रंग  =  उजला

शुभ अंक  :  4

5.    

सिंह (Leo):

लेखन, साहित्य के क्षेत्र में कुछ नए सृजन करने की प्रेरणा मिलेगी। विद्यार्थी उत्तम प्रदर्शन कर सकेंगे। प्रणय में सफलता और प्रिय व्यक्तियों के साथ की गई मुलाकात आपका मन हर्षित करेगी। स्त्री मित्रों का सहयोग अधिक मिलेगा। शारीरिक स्वास्थ्य बना रहेगा। आप धार्मिक परोपकार का कार्य करके धन्यता का अनुभव करेंगे।

शुभ रंग  =  लाल

शुभ अंक  :  5

6.    

कन्या (Virgo):

आज के दिन हरेक कार्य में प्रतिकूलता का अनुभव करेंगे। स्वास्थ्य खराब होगा। मन चिंताग्रस्त रहेगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ अनबन होने से कुटुंब में अशांति रहेगी। सार्वजनिक रूप से मानहानि होने की संभावना है। पानी से भय रहेगा। इसलिए जलाशय के पास दुस्साहस न करें। स्थायी संपत्ति, वाहन आदि के कागज पर हस्ताक्षर करने से पहले विचार करने की आवश्यकता है।

शुभ रंग  =  आसमानी

शुभ अंक  :  2

7.    

तुला (Libra):

शुभ या धार्मिक अवसरों पर यात्रा प्रवास का आयोजन होगा। भाई- बंधुओं के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में घरेलू प्रश्नों की चर्चा होगी। व्यावहारिक अवसर पर बाहर जाएंगे। विदेश से अच्छे समाचार आएंगे। आज नए कार्यों का आरंभ कर सकते हैं। धन लाभ का योग है। पूंजी निवेश के लिए अनुकूल दिन होने की जानकारी देते हैं। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बना रहेगा। भाग्य वृद्धि होगी।

शुभ रंग  =  क्रीम

शुभ अंक  :  7

8.    

वृश्चिक (Scorpio):

परिवार में कलह का अवसर न आए, इसका ध्यान रखें। परिजनों के साथ गलतफहमियों से बचें। मन में उत्पन्न नकारात्मक विचारों को दूर भगाने की सलाह देते हैं। विद्या प्राप्ति में विद्यार्थियों को अवरोध आएगा। अनावश्यक धन खर्च न हो, इसका ध्यान रखें। शारीरिक तथा मानसिक अस्वस्थता आपको बेचैन बनाएगी।

शुभ रंग  =  लाल

शुभ अंक  :  5

9.    

धनु (Sagittarius):

आज के दिन आप अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखेंगे। आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे। किसी तीर्थयात्रा पर जाएंगे। सगे संबंधियों और मित्रों के आगमन से मन खुश रहेगा। दांपत्यजीवन में निकटता और मधुरता रहेगी। मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। स्वादिष्ट भोजन का स्वाद लेने का आनंद प्राप्त होगा।

शुभ रंग  =  गुलाबी

शुभ अंक  :  8

10.       

मकर (Capricorn):

आज के दिन सावधानी से चलने की सलाह देते हैं। अधिक परिश्रम में कम सफलता मिलने से निराशा की भावना पैदा होगी। पारिवारिक वातावरण भी अशांत रहेगा। स्वास्थ्य संबंधी शिकायत रहेगी। दुर्घटना से बचें। व्यावसायिक कार्यों में सरकारी हस्तक्षेप बढ़ेगा। कोर्ट-कचहरी के कार्यों में संभलकर कदम उठाएं। धार्मिक तथा सामाजिक कार्यों में भाग लेंगे तथा धार्मिक कार्यों के पीछे धन खर्च भी होगा।

शुभ रंग  =  पीला

शुभ अंक  :  9

11.       

कुंभ (Aquarius):

आज आप नए कार्य की शुरुआत या उसकी योजना बना सकेगें। नौकरी या व्यवसाय में लाभ की प्राप्ति होगी। स्त्री मित्र आपकी प्रगति में सहायक बनेगी। आर्थिक लाभ की दृष्टि से आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। रमणीय स्थलों पर पर्यटन का आयोजन करेंगे। समाज में ख्याति बढ़ेगी। संतानों की प्रगति होगी। पत्नी तथा पुत्र की तरफ से आनंद का समाचार मिलेगा। अविवाहितों के लिए विवाह का योग है।

शुभ रंग  =  पींक

शुभ अंक  :  1

12.       

मीन (Pisces):

नौकरी या व्यवसाय में सफलता पाने से तथा उच्च पदाधिकारियों के प्रोत्साहक व्यवहार से आप अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव करेंगे। व्यापारियों के व्यापार में वृद्धि होगी और बकाया राशि प्राप्त होगी। पिता तथा बुजुर्गों की तरफ से लाभ मिलेगा। आय की मात्रा बढ़ेगी। कौटुंबिक माहौल आनंदमय रहेगा। मान सम्मान या उच्च पद की प्राप्ति होगी।

शुभ रंग  =  उजला

शुभ अंक  :  4


पं. प्रेम सागर पाण्डेय् ,नक्षत्र ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केन्द्र ,नि:शुल्क परामर्श -  रविवार , दूरभाष  9122608219 /  9835654844
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

जय अम्बे गौरी मैया (दुर्गा जी की आरती )

Posted: 18 Oct 2020 07:11 AM PDT

जय अम्बे गौरी मैया (दुर्गा जी की आरती )

जय अम्बे गौरी मैया जय श्यामा गौरी । 

तुमको निशदिन ध्यावत हरि ब्रह्मा शिवरी ।।जय अम्बे गौरी... 
मांग सिन्दूर विराजत टीको मृ्ग मद को । 
उच्चवल से दोऊ नैना चन्द्र बदन नीको। जय अम्बे गौरी... 
कनक समान कलेवर रक्ताम्बर राजै। 
रक्त पुष्प गलमाला कंठन पर साजै।।जय अम्बे गौरी... 
केहरि वाहन राजत खडग खप्पर थारी। 
सुर नर मुनि जन सेवत तिनके दु:ख हारी।।जय अम्बे गौरी.. 
कानन कुण्डली शोभित नाशाग्रे मोती ।। 
कोटिक चन्द्र दिवाकर राजत सम ज्योति।।जय अम्बे गौरी... 
शुम्भ निशुम्भ विदारे महिषासुर घाती । 
घूम्र विलोचन नैना निशिदिन मदमाती ।।जय अम्बे गौरी... 
चौंसठ योगिन गावन नृ्त्य करत भैरूं । 
बाजत ताल मृ्दंगा अरू बाजत डमरू।।जय अम्बे गौरी... 
भुजा चार अति शोभित खडग खप्पर धारी । 
मन वांछित फल पावत सेवत नर नारी ।।जय अम्बे गौरी... 
कंचन थाल विराजत अगर कपूर बाती । 
श्री मालकेतु में राजत कोटि रत्न ज्योति।।जय अम्बे गौरी... 
श्री अम्बे की आरती जो कोई नर गावै। कहत शिवानन्द स्वामी, सुख सम्पति पावै।। जय अम्बे गौरी...
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

Post Bottom Ad

Pages