क्रांतिदूत - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 28, 2020

क्रांतिदूत

क्रांतिदूत


विस्फोटक सामग्री विक्रय हेतु ऑनलाइन दिए जायेंगे लाइसेंस

Posted: 27 Oct 2020 11:46 PM PDT



विस्फोटक सामग्री विक्रय के लिए अब ऑनलाइन लाइसेंस मिलेंगे। पहली बार राज्य शासन ने यह दिशा निर्देश जारी किए है। जिसके तहत विस्फोटक सामग्री निर्माण, संधारण, परिवहन, विक्रय और पटाखे विक्रय के लिए एनओसी ऑनलाइन मिलेगी।

मध्यप्रदेश में व्यवसाय को सुलभ कराने के उद्देश्य से बिजनेस रिफॉर्म और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस अंतर्गत विस्फोटक अधिनियम में नियम और शर्तों के अंतर्गत आदेश जारी किए गए है। जिसमें ऑनलाइन सेवाओं के लिए नवीन व्यवस्था शुरू की गई है। इसके अंतर्गत सेवाओं को प्राप्त करने के इच्छुक आवेदनकर्ता पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। निर्धारित शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन हो सकेगा।

आवेदनकर्ता को पोर्टल पर जानकारियां स्केन कर अपलोड करना होंगी। पोर्टल के माध्यम से ही निर्धारित शुल्क जमा कर एनओसी भी प्राप्त की जा सकेगी। चिन्हित 19 सेवाओं को प्राप्त करने के लिए आवेदनकर्ता की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी जरूरी है। न्यायालय द्वारा आपराधिक मामलों में दोष सिद्ध नहीं होना चाहिए। नियमानुसार आवेदन करने पर जिला दण्डाधिकारी द्वारा परीक्षण और अनुशंसा के बाद ऑनलाइन डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त एनओसी, अनुज्ञप्ति जारी की जाएगी। अनुज्ञप्ति से संबंधित चिन्हित 19 सेवाओं को एमपीई सर्विस पोर्टल http://services.mp.gov.in के माध्यम से पूर्णतः ऑनलाइन दी जाएगी।

सूअरों की चहल-कदमी से घायल हुए मॉर्निंग क्लब के संयोजक

Posted: 27 Oct 2020 11:19 PM PDT

 

शिवपुरी-प्रतिदिन अपने घर से निकलकर दो बत्ती स्थित वेलकम सेंटर तक साईकिल से जाने वाले मॉर्निंग क्लब के संयोजक एड.विष्णु गोयल आज अलसुबह घूमने निकले ही थे कि तभी सूअरों की चहल-कदमी के कारण एक सूअर उनकी साईकिल से टकरा गया जिससे वह सड़क पर गिरे और घायल हो गए। बाद में स्थानीय अन्य घूमने वाले लोगों ने उन्हें खड़ा किया और मल्हम पट्टी की। इस घटना ने एक बार फिर से सूअरों की चहल कदमी के साथ आमजन को घायल करने जैसी घटना कारित कर दी है जिससे पता चलता है कि शहर में नगर पालिका का नियंत्रण नहीं है जिसके चलते आए दिन सूअर इधर-उधर घूमते है और लोग इन सूअरों के कारण चोटिल हो रहे है। इसके साथ ही सूअरों और आवारा कुत्तों ने भी नगर में अपना डेरा अलग-अलग स्थानों पर जमा रखा है ऐसे में इन कुत्तों और सूअरों से आमजन की सुरक्षा का दायित्व नगर पालिका का है लेकिन यदि नगर पालिका अपना दायित्व नहीं निभाएगी तब आमजन को माननीय न्यायालय की शरण लेकर इसके जिम्मेदार पर कार्यवाही करने को लेकर जनहित याचिका लगाने को मजबूर होना पड़ेगा। ऐसे में मॉर्निंग क्लब शिवपुरी द्वारा नगर पालिका को सूचना के माध्यम से चेताया गया है कि यदि समय रहते सूअरों और कुत्तों की चहल-कदमी पर नियंत्रण नहीं किया गया तो वह इसके लिए जिम्मेदारों के खिलाफ खड़े होकर माननीय न्यायालय की शरण लेने को बाध्य होंगें।

Post Bottom Ad

Pages