दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 20, 2020

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल

दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल


रेल एसपी ने स्टेशन की सुरक्षा का लिया जायजा

Posted: 19 Oct 2020 05:22 PM PDT

त्योहार और धीरे-धीरे पटरी पर वापस आ रही ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने रेल एसपी आमीर जावेद सोमवार को भागलपुर पहुंचे। उन्होंने इंस्पेक्टर अरविंद कुमार से तैयारियों की जानकारी ली। इस मौके पर केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने उनसे मुलाकात की और ट्रेनों में नशाखुरानों और कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने को कहा। एसआरपी ने कहा कि नि:संदेह संघ ने देश भर में ट्रेनों में होने वाली अपराध में कमी लाई है। उन्होंने हॉर्डिंग, पंफलेट, मास्क बांटकर प्लेटफार्म से लेकर ट्रेनों में अभियान चलाने को कहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rail SP took stock of station security


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/rail-sp-took-stock-of-station-security-127831571.html

रोडरेज के विवाद में अधिवक्ता और युवकों में नोंकझोक

Posted: 19 Oct 2020 05:22 PM PDT

कचहरी चौक पर रोडरेज के विवाद में कार सवार अधिवक्ता और बाइक सवार युवकों में नोकझोंक हो गई। दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं हुई। हालांकि बाद में यातायात दारोगा शमशुल होदा के प्रयास से दोनों पक्ष शांत हो गए। कटोरिया निवासी दो युवक अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान कचहरी चौक पर कार सवार अधिवक्ता की गाड़ी से उनकी टक्कर हो गई।

अधिवक्ता की गाड़ी में स्क्रेच लग गया और बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए। इस पर अधिवक्ता ने दोनों युवकों को धमकाया और 25 हजार जुर्माना मांगा। युवकों ने पैसे देने से इनकार किया तो अधिवक्ता ने आवेदन लिख थाने में शिकायत करने की धमकी दी। तब ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी ने दोनों की गाड़ी को जब्त कर लिया कर लिया। लेकिन बाद में दोनों पक्ष शांत हो गए। अधिवक्ता की गाड़ी में पुलिस के साइन बोर्ड पर एपीपी लिखा हुआ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Advocate and youth in road rage dispute


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/advocate-and-youth-in-road-rage-dispute-127831569.html

पुलिस की रिपाेर्ट के बाद डीएम ने 3 का लाइसेंस किया रद्द

Posted: 19 Oct 2020 05:22 PM PDT

डीएम प्रणव कुमार ने तीन लाइसेंसधारियाें के हथियार का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। डीएम ने रंगरा थाना क्षेत्र के तिनटंगा दियारा नवटाेलिया निवासी योगेन्द्र मंडल, गाेपालपुर थाना क्षेत्र के चपरघट निवासी इंद्रजीत कुमार, व इशाकचक थाना क्षेत्र के बरेहपुर के अबू जिया उर्फ डालाे के शस्त्र का लाइसेंस रद्द किया है।

पुलिस रिपाेर्ट के आधार पर इन सभी के हथियाराें का लाइसेंस कैंसिल किया गया है। सभी संबंधित व्यक्तियों को अविलंब शस्त्र को संबंधित थानों में जमा करने का निर्देश दिया गया है। आर्म्स जमा नहीं करने पर पुलिस इसे सीज कर लेगी। इससे पूर्व भी डीएम ने सूर्य शंकर साह,सुनीता देवी समेत 13 के हथियार का लाइसेंस रद्द कर दिया था। वहीं आपराधिक छवि के लाइसेंसधारियाें के पास माैजूद हथियाराें काे थाने के मालखाने में जमा कराने की कार्रवाई चल रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/dm-cancels-license-of-3-after-police-report-127831567.html

पत्थरबाजी मामले में शांति समिति की बैठक में 10 लोगों की टीम गठित

Posted: 19 Oct 2020 05:22 PM PDT

वार्ड 6 के चंपानगर इलाके में तीन दिन पूर्व सिलाटर हाउस व खटिक टोला के लोगों के बीच हुए पत्थरबाजी मामले को लेकर इलाके में शांति कायम रखने के उद्देश्य से सोमवार को नाथनगर थाना परिसर में दोनों पक्ष के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक हुई।

इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों पर ध्यान रखें। उनकी झगड़ों व बातों पर विवाद खड़ा ना करें। खुद पर संयम रखें व किसी के बहकावे में आकर शांति भंग करने का प्रयास नहीं करें।

हिदायत दी कि यदि कोई शांति भंग करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान 10 सदस्यीय एक टीम का गठन किया गया, जिसमें दोनों पक्ष से 5-5 जिम्मेदार लोगों को शामिल किया गया। उक्त टीम को इलाके में शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई और कहा गया कि अशांति फैलने की संभावना पर टीम की जिम्मेवारी स्थिति को नियंत्रण में रखने के साथ-साथ तत्काल सूचना पुलिस व शांति समिति सदस्य को देनी होगी। मौके पर भवेश यादव, देवाशीष बनर्जी, नेजाहत अंसारी, डॉ. अन्वारूल हक, पार्षद पंकज दास, सिकंदर, जुम्मन अंसारी आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Team of 10 people formed in peace committee meeting in stone pelting case


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/nathnagar/news/team-of-10-people-formed-in-peace-committee-meeting-in-stone-pelting-case-127831565.html

अनियंत्रित हुए मैजिक ने बाइक पर सवार लिपिक को रौंदा, मौत

Posted: 19 Oct 2020 05:22 PM PDT

मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के कंझिया बायपास मोड़ के पास सोमवार की शाम करीब 4 बजे सुल्तानगंज की तरफ जा रहे बीआर 53 जी 3297 नंबर की अनियंत्रित मैजिक ने बाइक सवार को रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके गले में टंगे आई कार्ड से मृतक की पहचान शाहकुंड के सजौर, फतेहपुर स्थित इंटर हाईस्कूल के लिपिक कपिलदेव राम (52) के रूप में हुई।

दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि काफी दूरी तक बाइक के घिसटती रही। मृतक के दाहिने पैर के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर मौजूद रामपुरखुर्द के सरपंच पप्पू तांती ने स्थानीय लोगों की मदद से भाग रहे चालक को मैजिक समेत पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। तबतक लोगों ने चालक की जमकर धुनाई भी कर दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए लोगों के चंगुल से छुड़ाकर मैजिक चालक को गिरफ्तार कर लिया और बाइक व मैजिक को पुलिस ने जब्त किया है। गिरफ्तार चालक की पहचान लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के उड़ेन निवासी दीपक कुमार मांझी के रूप में हुई। उसने बताया कि एक ऑटो को बचाने के क्रम बाइक सवार के साथ हादसा हो गया। वहीं देर शाम थाना पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

सिकंदरपुर में किराये के मकान में रहते थे कपिलदेव
मृतक सुल्तानगंज स्थित नवादा के मूल निवासी थे और मिरजानहाट स्थित सिकंदरपुर में किराये के मकान में रहते थे। मृतक के बड़े बेटे मनीकमल त्रिमूर्ति ने बताया कि पिता कपिलदेव की चुनाव में प्रीजाइडिंग ऑफिसर की ड्यूटी लगी थी।

वे स्कूल के शिक्षकों के वेतन बिल लेकर व अन्य कार्यालय कार्य से डीईओ कार्यालय जा रहे थे। रास्ते में अनियंत्रित मैजिक की चपेट में आने से दुर्घटना के शिकार हो गए। मृतक दो पुत्र व तीन पुत्री के पिता थे। मामले में मधुसूदनपुर थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि मैजिक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिजनों की लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Uncontrolled magic crushes clerk on bike, dies


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/nathnagar/news/uncontrolled-magic-crushes-clerk-on-bike-dies-127831562.html

गीत-गजल और कविताओं का समागम

Posted: 19 Oct 2020 05:22 PM PDT

अल्प है शिक्षा मेरी, कविता कैसे लिखूं? /शब्दों का ज्ञान नहीं, मात्रा, बिंदु कैसे लिखें?/ बहुत कसक है मन में लिखने की!, / धरती पर रहकर आसमां कैसे लिखें.... किसने की देश की ऐसी हालत कौन जिम्मेदार है? /आजाद देश में आखिर कौन गुनहगार है?..."राइजिंग बिहार ( हिंदी सप्ताहिक) के तत्वाधान में ऑनलाइन प्लेटफार्म पर साहित्य विविध के अंतर्गत आयोजित काव्य पाठ में मध्य प्रदेश के नवोदित कवि महेश राठौर सोनू ने एक से बढ़कर एक कविता और नज्म सुनाई।

नवोदित कवि पर केंद्रित साहित्यिक डायरी पढ़ते हुए संयोजक, संचालक सिद्धेश्वर ने कहा कि शब्दों को जबरन ठंडे चूल्हे की आग में नहीं तपाया जा सकता। महेश राठौर की कविताओं में परिपक्वता का अभाव जरूर है लेकिन अपने भीतर के शब्दों को तपाने में लगे हुए हैं, जो एक सार्थक सृजन की ओर हमारा ध्यान खींचता है। दूसरे चरण में विविधा कार्यक्रम के तहत, हाजीपुर के अपूर्व कुमार ने नवरात्रि के आरंभ दिवस पर एक भजन गाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/song-ghazal-and-poetry-gathering-127831544.html

30 प्रतिभागियों ने कॉम्पीटिशन में दिखाया मां दुर्गा का स्वरूप

Posted: 19 Oct 2020 05:22 PM PDT

लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322 ई के जोन 6 की ओर से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 'नाइन डे नवरात्रि बैश' सेलिब्रेट किया जा रहा है। इसके अंतर्गत अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। सोमवार को 'देवी स्वरूप ड्रेस-अप कॉम्पीटिशन' का आयोजन हुआ, जिसमें 30 प्रतिभागी शामिल हुए। सभी ने मां दुर्गा का स्वरूप धारण कर अपने-अपने घरों में पूजा किया। इसके बाद सभी प्रतिभागियों ने उसका एक-एक मिनट का वीडियो बना ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शेयर किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
30 contestants showed the appearance of Maa Durga in competition


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/30-contestants-showed-the-appearance-of-maa-durga-in-competition-127831542.html

जूनियर मास्टर शेफ देव का वीडियो हुआ मोस्ट पाॅपुलर

Posted: 19 Oct 2020 05:22 PM PDT

ऑस्ट्रेलिया के चैनल टेन पर शुरू हुए मास्टर शेफ जूनियर में देव के पहले शो का वीडियो वायरल हो रहा है। पटना के कपल परिमल मिश्रा और शुची मिश्रा के 13 साल के बेटे देव के वीडियो को मोस्ट पॉपुलर की श्रेणी में रखा गया है। एक हफ्ते में इसे 94 लाख लोगों ने देखा है। 26 हजार लोगों ने इसे शेयर किया है, 2 लाख 78 हजार लाइक्स और 4600 कमेंट के साथ देव के हाथ का भारतीय जायका देश-विदेश में मोस्ट पॉपुलर वीडियो के रूप में सराहा जा रहा है।

जूनियर मास्टर शेफ के पहले एपिसोड में ही देव ने भारतीय जायके की खुशबू से जजों को मोहित कर दिया था। लैंब मुगलई करी, स्मोक चिकन, धनिया की चटनी, रायता और शैफ्रन राइस का स्वाद चख जज जाॅक जाॅनफ्रिलोए मेलिसा लियाॅन्ज और एंडी एलन सम्मोहित हो गए थे। दुनिया में भारतीय जायके की खुशबू फैलाने वाले देव को पटना का आम और सत्तू पराठा व बैंगन का भर्ता बेहद पसंद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/the-video-of-junior-master-chef-dev-became-the-most-popular-127831538.html

मिलिए, कागज के उस चितेरे से जिन्होंने 30 हजार स्केचेज और 3 हजार पेपर मॉडल तैयार किए हैं

Posted: 19 Oct 2020 05:22 PM PDT

(एकता कुमारी) आर्टिस्ट तो आपने कई देखे होंगे, लेकिन सिटी भास्कर आज एक ऐसे आर्टिस्ट से आपको रूबरू कराने जा रहा है, जिन्होंने देश-विदेश की सैर कर 30 हजार स्केचेज और 3 हजार पेपर मॉडल तैयार किए हैं। इंटरेस्टिंग चीजों व ब्यूटीफुल सिनरी को देख कर रूक जाना और फिर उस स्केच या पेपर मॉडल तैयार करना, ये कला के प्रति उनके लगाव को दर्शाता है।

घर से लेकर ऑफिस तक, देख कर इन्हें समझा जा सकता है कि रंगों और पेपर में ही इनका जीवन बसा है। ये हैं पाटलिपुत्रा कॉलोनी के रहने वाले संजय सिंह। घर के सोफे से लेकर डाइनिंग टेबल और बेड तक पेपर मॉडल से भरा पड़ा है। आइये जानते हैं उनकी अब तक की जर्नी...

जूते के कार्टन से शुरू किया मॉडल बनाना, बाइक से नापा देश

अपनी जर्नी के बारे में संजय बताते हैं कि पिता आर्मी में थे। इसकी वजह से कई जगहों पर घूमना होता रहता था। बचपन शिमला में गुजरा। वहीं से पढ़ाई होने के कारण अक्सर घूमना भी होता रहता था। वहां की चीजें मुझे बहुत आकर्षक लगती थीं। स्कूल बिल्कुल अलग तरह का था।

एक शिक्षक थीं, जिन्होंने मुझे पेपर मॉडल बनाना सिखाया। उस वक्त ज्यादा चीजें नहीं होने के कारण जूते के डब्बे या किसी कार्टन से घर की जरूरत की चीजों को रखने के लिए विभिन्न तरह से मॉडल बनाना शुरू किया। वे बताते हैं कि जितना ज्यादा बनाता जाता वैसे-वैसे रुचि बढ़ती गई।

बाद में मैं लोकेशन और स्केचेज के लिए देशभर में बाइक से घूमने लगा। संजय विभिन्न शहरों दिल्ली, मुंबई, पुणे, रायबरेली, पटना के विभिन्न स्कूल व आर्ट कॉलेज के बच्चों को पेपर मॉडल और स्केचेज बनाना सीखा चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने सैकड़ों वर्कशॉप भी लगाया है, जिसकी लोगों ने खूब सराहना की है।

जल्द दिखेगा जर्मन इतिहास
जल्द ही संजय सिंह की एक 60 पेज की किताब "क्विक स्केचेज यूराेप' आने वाली है, जिसके जरिये वे जर्मनी और उसके आसपास के देशों को स्केचेज के जरिए आंखों देखा हाल बताने वाले हैं। इसमें जर्मनी के इतिहास से लेकर वर्तमान तक को शामिल किया है।

पेपर टेराकोटा पर भी कर रहे काम

संजय बताते हैं कि हरेक स्केच के पीछे की अपनी एक अलग कहानी है। कई बार स्केचेज को कविताओं से भी जोड़ देते हैं। वे बताते हैं कि एक दिन में दो स्केच तैयार कर लेता हूं। एक स्केच को बनाने में 15-20 मिनट का समय लगता है। 6 डी मॉडल के साथ एनिमेटेड डिजाइन और पेपर टेराकोटा पर भी काम कर रहे हैं। बातों ही बातों में बताते हैं कि घर के माहौल को थोड़ा लाइट बनाने के लिए बेटे को लंच में पेपर से बना सेंडविच दे दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Meet, that piece of paper which has prepared 30 thousand sketches and 3 thousand paper models.


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/meet-that-piece-of-paper-which-has-prepared-30-thousand-sketches-and-3-thousand-paper-models-127831537.html

बेगूसराय में सात घुर जमीन के लिए बाप-बेटे को गला रेत कर मार डाला

Posted: 19 Oct 2020 05:22 PM PDT

वीरपुर प्रखंड क्षेत्र की नौला पंचायत के वार्ड नंबर 01 स्थित गारा गांव में बाप-बेटे की गला रेत कर हत्या कर दी गई। गारा निवासी 60 वर्षीय कमलेश्वरी सिंह और 30 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश का गर्दन कटा हुआ ग्रामीणों ने देखा तो सूचना भगवानपुर थाने को दी। जानकारी के अनुसार, सात घुर जमीन के लिए बाप-बेटे दोनों को जान से हाथ धोना पड़ा। इस संबंध गारा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गारा पंचायत भवन के पास सात घुर जमीन है जिसके लिए गोतिया से कई बार झंझट हुआ था। न्यायालय में 307 का भी मामला चल रहा है।

गया : घर से बुलाकर ले जाने के बाद युवक की पीटकर हत्या की

थाना क्षेत्र के दखिनगांव निवासी विपीन सिंह के 18 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार की अपराधियों ने हत्या कर दी। शव को गया-राजगीर राष्ट्रीय उच्च मार्ग के इचुआ पेट्रोल पम्प के पीछे बने तालाब में फेंक कर अपराधी भाग निकले। इधर, युवक की हत्या की खबर फैलते ही सनसनी फैल गई और लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं वजीरगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। उसे कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/father-and-son-were-strangled-to-death-in-begusarai-127831527.html

किशनगंज में चाकू दिखाकर युवती को जबरन गाड़ी में बैठाया और तीन युवकों ने किया दुष्कर्म, तीनों गिरफ्तार

Posted: 19 Oct 2020 05:22 PM PDT

घास काटने के लिए खेत गई 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। गांव के ही युवक अनिकुल ने रविवार सुबह 11 बजे मौसेरे भाई डालू अली और चचेरे भाई शोएब के साथ युवती को चाकू दिखाकर बोलेरो गाड़ी में बिठाया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में आरोपियों ने दुष्कर्म की बात स्वीकार की है।

घटना रविवार दोपहर 11 बजे टाउन थाना क्षेत्र की है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी कुमार आशीष ने तत्काल एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की। मोबाइल सर्विलांस के आधार पर आरोपियों को सोमवार की अहले सुबह तीन बजे उसके घर से दबोचा गया।

टीम में सीआई अमर प्रसाद, टाउन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार, महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी, टेक्निकल सेल के कर्मी व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे। मेडिकल जांच के बाद आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया है। पीड़िता की स्थिति अभी भी गंभीर बनी है और सदर अस्पताल में उसका इलाज जारी है।

युवती का आरोपी की दुकान पर था आना-जाना
पीड़िता ने पुलिस को दिए फर्द बयान में कहा कि मो. अनिकुल पिता शमसुल हक का घर में आना-जाना था। खाता खुलवाने व अन्य काम से वह अनिकुल की दुकान जाती थी। रविवार सुबह ग्यारह बजे वह घास काटने के लिए पास के गांव गई थी। उसी रास्ते से अनिकुल बोलेरो से अपने मौसेरे व चचेरे भाई के साथ कहीं जा रहा था। उसी दौरान उनलोगों की नजर मुझ पर पड़ी। इसके बाद गाड़ी रोककर मुझे बुलाया और चाकू दिखाकर गाड़ी में बिठा लिया।

बेतिया : दादा ने आठ वर्षीय पोती के साथ किया दुष्कर्म
सहोदरा थाना क्षेत्र में एक आठ वर्षीय बच्ची के साथ उसके 65 वर्षीय बड़े दादा अलाउद्दीन अंसारी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया हैं। घटना के बाद आरोपी बड़े दादा घर छोड़ कर फरार है। घटना को लेकर पीड़िता की मां ने सहोदरा थाना में एक आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष अशोक साह ने बताया कि घटना रविवार कि रात की है। अभी तक पीड़िता या उसके परिजनों द्वारा आवेदन नहीं मिला है। हालांकि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए बेतिया भेज दिया गया है। पीड़िता की मां ने बताया कि बच्ची ने रोते-रोते सारी आपबीती बतायी। तब तक आरोपी घर छोड़ कर फरार हो चुका था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अस्पताल में भर्ती रेप पीड़िता।


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/showing-the-knife-in-kishanganj-the-girl-was-forcibly-seated-in-the-car-and-the-three-youths-raped-all-three-arrested-127831516.html

खानकाह मुजीबिया में उर्स में नहीं लगेगा मेला

Posted: 19 Oct 2020 05:22 PM PDT

खानकाह मुजीबिया का 402वां सालाना तीन दिवसीय उर्स 28-30 अक्टूबर के बीच हाेगा। 30 अक्टूबर काे पैगंबर माेहम्मद साहब के मुए मुबारक की जियारत कराई जाएगी, पर इस बार काेराेना की वजह से उर्स का मेला नहीं लगेगा। न ही दुकानें खुलेंगी। बिना बैंड बाजा के साथ मजार पर चादरपाेशी हाेगी। एक साथ केवल पांच लाेगाें काे चादरपाेशी करने की अनुमति मिलेगी।
उर्स काे लेकर खानकाह मुजीबिया मेंं साेमवार काे खानकाह प्रबंधन की नगर परिषद और प्रशासनिक अधिकारियाें की अहम बैठक हुई, जिसमें ये फैसले लिए गए। काेराेना काल और चुनाव में इस फैसले काे लेकर प्रशासनिक अधिकारियाें ने राहत की सांस ली है।

देश-विदेश से आने वाले अकीदतमंदों को दे दी गई है सूचना

खानकाह मुजीबिया के प्रबंधक माैलाना मिंहाजुद्दीन मुजीबी ने कहा- देश-विदेश से आने वाले अकीदतमंदाें को सूचना दी जा रही है कि वे कम-से-कम संख्या में जियारत के लिए फुलवारीशरीफ पहुंचे। 30 अक्टूबर को होने वाली हजरत मोहम्मद साहब के मुए मुबारक कि जियारत के लिए उन्हीं अकीदतमंदाें इजाजत दी जाएगी जो मास्क पहनकर आएंगे। उर्स के मौके पर महफिले समां, जलसा-ए- सीरतुन्नबी, कुल, फातहिा और जियारत पहले की तरह हाेगा। इसमें काेई बदलाव नहीं किया गया है।

पंडाल और कैंप नहीं लगाए जाएंगे
नगर परिषद के सभापति आफताब आलम ने बताया कि साफ-सफाई, बिजली-पानी का प्रबंधन नगर परिषद द्वारा किया जाएगा, पर किसी तरह का पंडाल, कैंप आदि नहीं लगेगा। इस मौके पर अंचलाधिकारी कुमार कुंदन लाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी जफरूद्दीन, अखलाक अहमद कादरी, सैयद मोहिउद्दीन इमाम थानेदार रफीकुर्रहमान भी आदि मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Khankah fair will not be held in Muzibia


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/fulwarishrif/news/khankah-fair-will-not-be-held-in-muzibia-127831488.html

जिस देश की अपनी कोई राष्ट्रभाषा नहीं होती, वहां कभी नहीं हो सकता भावनात्मक एकत्व

Posted: 19 Oct 2020 05:22 PM PDT

जिस देश की अपनी कोई राष्ट्रभाषा नहीं होती, वह देश कंठ में स्वर रखकर भी गूंगा होता है। यह अत्यंत चिंताजनक है कि भारत की कोई एक राष्ट्रभाषा नहीं है। बिना किसी और विलंब के भारत की एक 'राष्ट्र-भाषा' घोषित की जानी चाहिए और वह हिंदी हो एवं उसकी लिपि देवनागरी हो।

सोमवार को बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के 101वें स्थापना दिवस पर सम्मेलन सभागार में आयोजित समारोह में यह प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मांग की गई। इस अवसर पर हिंदी भाषा और साहित्य के उन्नयन में मूल्यवान योगदान देने वाली विदुषियों और विद्वानों को बिहार की मूर्धन्य साहित्यिक विभूतियों के नाम से नामित अलंकरण प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।

अध्यक्षता सम्मेलन अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ ने की। उद्घाटन करते हुए हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार ने कहा कि बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन स्वतंत्रता सेनानियों का केंद्र रहा है। मुख्य अतिथि और हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद, डॉ. एसएनपी सिन्हा, डॉ. राज कुमार नाहर, सरदार महेंदरपाल सिंह ढिल्लन, प्रो. जंग बहादुर पाण्डेय, डॉ. शंकर प्रसाद, डॉ. भूपेंद्र कलसी, कवि योगेंद्र प्रसाद मिश्र ने अपने विचार रखे।

हिंदी में मूल्यवान योगदान के लिए ये हुए सम्मानित
डॉ. मिथिलेश मधुकर, डॉ. मनोज कुमार, अलख निरंजन प्रसाद सिन्हा, डॉ. संजय कुमार सिंह, रामेश्वर द्विवेदी, महेश कुमार बजाज, रमेश चंद्र, अनिता मिश्रा 'सिद्धि, दशरथ प्रजापति: आचार्य नलिन विलोचन शर्मा सम्मान, डॉ. रामध्यान शर्मा: कलक्टर सिंह केसरी सम्मान, डॉ. सतीश कुमार राय, सत्येंद्र कुमार पाठक, डॉ. रंगनाथ दिवाकर, हरि नारायण सिंह 'हरि, डॉ. सुशांत कुमार, डॉ. छाया सिन्हा, कपिलदेव सिंह, ऋद्धि नाथ झा, डॉ. मधु बाला सिन्हा, पीयूष कांति, डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. राकेश कुमार सिन्हा 'रवि, ओम् प्रकाश पाण्डेय, डॉ. सविता मिश्र 'मागधी', डॉ. चित्रलेखा, डॉ. करुणा पीटर 'कमल, डॉ. रीता सिंह, कहकशां तौहीद, डॉ. देवव्रत अकेला, डॉ. दीनबंधु मांझी, अरुण माया, डॉ. सर्वदेव प्रसाद गुप्त, डॉ. चन्द्रभानु प्रसाद सिंह, अखौरी चंद्रशेखर, अमलेंदु अस्थाना, डॉ. गोरख प्रसाद मस्ताना, डॉ. पंकज कर्ण, रणजीत दुधु, डॉ. गोपाल प्रसाद 'निर्दोष, डॉ. प्रशांत गौरव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, आनन्द बिहारी प्रसाद, अशोक कुमार, डॉ. सुनील कुमार 'प्रियबच्चन, डॉ. मनोज गोवर्धनपुरी, डॉ. रणविजय कुमार, डॉ. अविनाश कुमार, डॉ. अनिता सिंह, डॉ. गोपाल कृष्ण यादव, अंकेश कुमार, नम्रता कुमारी, विभा कुमार, रश्मि अभय, बबीता सिंह, डॉ. रवि कुमार, डॉ. अविनाश रंजन, रवि रंजन, डॉ. कीर्ति कुमारी, अमित कुमार मिश्र, कृष्ण अनुराग, सीमा कुमारी, शिव नंदन प्रसाद, डॉ. सावन कुमार, डॉ. हाराधन कोईरी, गौरव अग्रवाल।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A country that has no national language of its own can never have emotional unity


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/a-country-that-has-no-national-language-of-its-own-can-never-have-emotional-unity-127831481.html

मां दुर्गा की आरती करने मंदिरों में पहुंच रहे भक्त, घरों में दुर्गा सप्तशती का हो रहा पाठ, आज की जाएगी मां कूष्मांडा की पूजा

Posted: 19 Oct 2020 05:22 PM PDT

शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन सोमवार को मां दुर्गा के तीसरे रूप चंद्रघंटा की पूजा हुई। मंगलवार को मां कुष्मांडा की पूजा होगी। मंदिरों एवं घरों में दुर्गा सप्तशती के पाठ से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है। संध्या के समय शहर के विभिन्न मंदिरों में आरती के समय खासकर महिलाओं की भीड़ जुट रही है। मंदिर प्रबंधन समिति कोविड नियमों का पालन करते हुए सभी को पूजा अर्चना करवा रहे हैं।

कंकड़बाग श्री शिव साईं कृपा मंदिर के पंडित नवल किशोर पांडेय ने बताया कि कलश स्थापना कर पूजा की जा रही है। अनीसाबाद चौक पर मां श्रृद्धा भवानी मंदिर में मां दुर्गा की अराधना एवं आरती के लिए भक्त पहुंच रहे हैं। दुर्गा सप्तशती का धाराप्रवाह पाठ किया जा रहा है।

दुर्गापूजा को लेकर सोमवार की शाम में बाजार में खासी भीड़ रही। शहर के प्रमुख मार्गों पर पूजा सामग्री की अस्थायी दुकानें सज चुकी हैं और लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं।

महावीर मंदिर के पास सुबह चार बजे से ही सड़क के दोनों तरफ फूल-माला, पान के पत्ते एवं अन्य पूजन सामग्री की बिक्री हो रही है। शहर में मंदिरों के पास भी फूल-माला दुकानें सुबह से ही सज जा रही हैं।
मंगलवार को मां के चाैथे रूप कुष्मांडा (मां का खुशी भरा रूप) की पूजा होगी।

माता का यह रूप ब्रह्मांड की निर्माता के रूप में है। वह सूर्य की तरह सभी 10 दिशाओं में चमकती रहती हैं। उनके पास आठ हाथ हैं। सात प्रकार के अस्त्र-शस्त्र उनके हाथाें में चमकते रहते हैं। उनके दाहिने हाथ में माला होती है। वह शेर की सवारी करती हैं।

कई जगहों पर मां की छोटी प्रतिमाएं स्थापित होंगी
9 दिनों तक चलने वाली नवरात्रि को लेकर मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण अंतिम चरण में है। इस साल कम समय मिलने के कारण मूर्तिकार दिन-रात लगकर मां की छोटी प्रतिमा बना रहे हैं। कुर्जी, दीघा, अनीसाबाद एवं मंदिरों में मां की छोटी प्रतिमा स्थापित हाेंगी।

नवरात्रि अहिंसा का प्रतीक
राधाकृष्ण प्रणामी मंदिर परमहंस पीठ सत्संग धाम रानापुर न्यास समिति की ओर से नवरात्र का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रि के तीसरे दिन तारत्म सागर पाठ के साथ निजनाम महामंत्र जाप किया गया। महंत सुरेश चंद्र शास्त्री ने कहा कि नवरात्रि के समय मनुष्य को पवित्र भाव से अपने घर पर अनुष्ठान करना चाहिए। सामान्य ढंग से अनुष्ठान करें। उन्होंने कहा कि हमें शाकाहारी बनने की जरूरत है। इस पर्व को भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। मंदिर के ब्रह्मदेव दास, साजन कुमार, राम दास ने पूजा में सहयोग किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Devotees arriving in temples to perform Aarti of Maa Durga, recitation of Durga Saptashati in homes, worship of Maa Kushmanda will be done today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/devotees-arriving-in-temples-to-perform-aarti-of-maa-durga-recitation-of-durga-saptashati-in-homes-worship-of-maa-kushmanda-will-be-done-today-127831477.html

मक्का की कीमत में कोरोना से 50 फीसदी तक की आई गिरावट

Posted: 19 Oct 2020 05:22 PM PDT

कृषि विभाग के सचिव एन श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार प्रमुख मक्का उत्पादक राज्य है। लेकिन, दुर्भाग्यवश कोविड-19 के दौरान मक्का की कीमत में 50 फीसदी की गिरावट आ गई। कोरोना महामारी के कारण स्टार्च उद्योग भी प्रभावित हुआ, जिसके कारण मक्का की मांग में कमी आई। इस स्थिति में छोटे और सीमांत किसानों को तत्काल नकद की जरूरत थी।

काेराेना के दौरान आपदा बिक्री देखी गई, क्योंकि मक्का के खरीद की कोई और व्यवस्था नहीं थी। मंदिरों के बंद होने के कारण मांग घटने से फूलों की खेती भी प्रभावित हुई। सोमवार को कृषि सचिव आद्री और इंटरनेशनल ग्रोथ सेंटर (आइजीसी) द्वारा भारत में कृषि आपूर्ति शृंखला पर कोविड-19 के प्रभाव पर आयोजित वेबिनार को संबोधित कर रहे थे। वहीं, आद्री के डॉ. शैबाल गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य आपदा के रूप में जारी कोविड-19 ने जीवन के सारे आयामों को प्रभावित किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/corn-prices-fall-by-50-from-corona-127831471.html

इरशादुल्लाह लगातार चाैथी बार सुन्नी वक्फ बाेर्ड के निर्विराेध चेयरमैन बने

Posted: 19 Oct 2020 05:22 PM PDT

माे. इरशादुल्लाह लगातार चाैथी बार बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बाेर्ड के चेयरमैन बने। साेमवार काे हज भवन में उन्हें बाेर्ड के सदस्याें ने निर्विराेध चेयरमैन चुन लिया। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने इसकी घाेषणा की। बाढ़ के बाजिदपुर के रहने वाले इरशादुल्लाह 20 अक्टूबर 2008 से इस पद पर हैं।

वे अब 2025 तक चेयरमैन रहेंगे। मीडिया से बातचीत में उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमें फिर यह जिम्मेदारी दी है, जिसपर खरा उतरने की पूरी काेशिश करूंगा। मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि जितना काम पिछले 15 साल में अल्पसंख्यकाें खासकर मुस्लिमाें के लिए बिहार में हुआ है, उतना देश के किसी सीएम ने अपने राज्य में नहीं किया।

सीएम की वजह से ही हरेक जिले में जी प्लस फाेर वक्फ भवन बनेगा। पटना, दरभंगा, पूर्णिया समेत कई जिलाें में काम चल रहा है। हरेक वक्फ भवन पर 10-12 कराेड़ खर्च हाेंगे। पटना में अंजुमन इस्लामिया हाॅल का काम अगले साल मार्च तक पूरा हाे जाएगा। यह 42 कराेड़ की लागत से बन रहा है। हाईकाेर्ट मजार परिसर में भी एक भवन और बेली राेड की मजार गली में भवन बनेगा। हर जिले में एक अल्पसंख्यक आवासीय स्कूल बनाने का काम शुरू हाे गया है। हर स्कूल पर 55 से 57 कराेड़ रुपए खर्च हाेंगे।

अल्पसंख्यक छात्राें काे 10-10 हजार का वजीफा
उन्हाेंने कहा कि सबसे पहले बिहार में अल्पसंख्यक छात्राें काे 10-10 हजार का वजीफा दिया गया। तलाकशुदा मुस्लिम महिलाअाें काे 25 हजार की अार्थिक मदद दी जाती है। गरीब-यतीम बच्चियाें की शादी के लिए 25 हजार रुपए दिए जाते हैं। मुस्लिम बच्चाें के लिए तालीमी मरकज खाेले गए। हरेक स्कूल में एक-एक उर्दू टीचर की बहाली की जा रही है। सरकार के पास वक्फ की संपत्ति के संरक्षण, सुरक्षा अाैर इसके विकास के लिए पूरा राेडमैप है। माैके पर अब्दुल बाकी, मेजर इकबाल हैदर, दानिश रेजा समेत सैकड़ाें लाेग माैजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/irshadullah-became-the-unopposed-chairman-of-the-sunni-waqf-board-for-the-fourth-consecutive-time-127831467.html

हाजीपुर के बाॅस को रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ

Posted: 19 Oct 2020 05:22 PM PDT

हाजीपुर के कई थाना इलाके में लूट की वारदात में शामिल अविनाश कुमार उर्फ बाॅस का अब पटना पुलिस से सामना हाेगा। पटना पुलिस इस कुख्यात काे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। हाजीपुर के सदर थाना के दिघी के रहने वाले इस अपराधी पर बाइपास थाना इलाके में एक निजी कंपनी में लूटपाट, रामकृष्णानगर में एक दुकान में लूट की वारदात करने के साथ ही शास्त्रीनगर थाने में भी एक लूट का केस दर्ज है।

पटना पुलिस इसके आपराधिक कुंडली काे खंगालने में जुटी है। बाइपास इलाके में फरवरी में लूट के दाैरान उसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। पुलिस ने उसकी पहचान कर ली थी। पुलिस ने उसके घर से लेकर कई संदिग्ध अड्डाें पर छापेमारी की थी, पर वह फरार पाया गया।

वह बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था। इसलिए उसकी गिरफ्तारी नहीं हाे सकी थी। सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार ने कहा कि अविनाश काे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। उससे यह भी पूछा जाएगा कि काैन-काैन थाना इलाकाें में लूट की वारदात में वह शामिल रहा है।

पटना एयरपाेर्ट पर दाे दिन पहले पकड़ा गया था
हाजीपुर पुलिस ने भी अविनाश काे गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर छापेमारी की थी। हाजीपुर के सदर थानाें में उस पर लूट की बड़ी वारदात काे अंजाम देने का आराेप है। अविनाश के साथ ही उसके गिराेह का संचालक ज्ञानी काे भी हाजीपुर पुलिस तलाश रही थी। पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए शनिवार की रात वह विमान से दिल्ली भाग रहा था। जब अविनाश के बैग की स्क्रीनिंग की गई ताे उसमें से 7.62 एमएम के तीन जिंदा कारतूस मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/hajipurs-boss-will-be-questioned-on-remand-127831463.html

राजाबाजार फ्लाईओवर पर गिरे बाेल्डर से बचने के चक्कर में दाे कारों में भिड़ंत, चार लोग घायल

Posted: 19 Oct 2020 05:22 PM PDT

राजाबाजार फ्लाईओवर पर गिरे बाेल्डर से बचाने के चक्कर में दाे कार में भिड़ंत हाे गई। साेमवार की रात साढ़े 10 बजे रात शास्त्रीनगर थाना इलाके में पुल पर दाे अल्टाे कार में हुई टक्कर में 4 लाेग घायल हाे गए। सबाें काे पारस अस्पताल ले जाया गया। उनमें एक की हालत गंभीर है। उनके मुंह से ब्लड आ गया था। टक्कर इतने जाेर से हुई कि दाेनाें कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गई।

पीलर नंबर 55 के ऊपर पुल पर हुई घटना के बाद वहां से गुजर रहे लाेगाें की भीड़ जुट गई। दरअसल एक ट्रक बाेल्डर लेकर दानापुर से फ्लाइओवर हाेते पटना की ओर आ रहा था। उसका पिछला हिस्सा खुला था। इस वजह से बाेल्डर पुल पर गिरते चला गया। ट्रक के पीछे दानापुर की ओर से दाेनाें कार तेजी से आ रही थी। आगे वाली कार के चालक ने पुल पर बाेल्डर देख इससे कार काे बचाने के लिए कार काे दाईं ओर ले लिया।

इसी बीच पीछे से तेजी से आ रही कार ने टक्कर मार दी। वह ताे अच्छा था कि जिस कार ने टक्कर मारी उसके पीछे दूसरी अन्य गाड़ी या कार नहीं थी नहीं ताे कई काराें की टक्कर हाे जाती। शास्त्रीनगर थानेदार विमलेंदु ने बताया कि चार लाेग घायल हुए हैं। वे कहां के हैं, इसका पता नहीं चल सका है। पारस में इलाज चल रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Four people injured in collision with two cars in a bid to escape the boulder that fell on the Rajabazar flyover


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/four-people-injured-in-collision-with-two-cars-in-a-bid-to-escape-the-boulder-that-fell-on-the-rajabazar-flyover-127831457.html

आज से चलेगी 7 जाेड़ी स्पेशल ट्रेन, आरपीएफ के आईजी ने जंंक्शन पर तैयािरयों का लिया जायजा

Posted: 19 Oct 2020 05:22 PM PDT

20 अक्टूबर से सात जाेड़ी त्याेहार स्पेशल ट्रेन चलेंगी। इसे देखते हुए साेमवार काे आरपीएफ आईजी एस. मयंक पटना जंक्शन पहुंचे। करीब दाे घंटे तक उन्हाेंने सुरक्षा के साथ काेविड गाइडलाइन का जायजा लिया। जंक्शन के सभी इंट्री व एग्जिट गेट पर गए और वहां यह देखा कि यात्रियाें की थर्मल स्क्रीनिंग हाे रही है या नहीं। यात्री मास्क पहन रहे हैं या नहीं।

साेशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए आईजी ने आरपीएफ पाेस्ट प्रभारी बिनाेद कुमार सिंह काे आदेश दिया। आईजी पटना जंक्शन के सभी प्लेटफाॅर्म पर गए। आईजी ने प्रभारी काे आदेश दिया कि सर्कुलेटिंग एरिया समेत सभी जगहाें पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था हाे। ट्रेन आने के समय साेशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए। हर यात्रियाें काे मास्क लगाने के लिए जागरुक किया जाए। आईजी पटना जंक्शन पर की गई व्यवस्था से संतुष्ट दिखे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/7-train-special-train-will-run-from-today-rpf-ig-took-stock-of-the-passengers-at-the-function-127831448.html

रेलवे क्वार्टर में रखा आरपीएफ कैंटीन का 25 लाख मूल्य का सामान बरामद

Posted: 19 Oct 2020 05:22 PM PDT

रेलवे सुरक्षा बल के सीनियर कमांडेंट के निर्देश पर रविवार की देर रात हुई छापेमारी के दौरान दानापुर रेलवे कॉलोनी स्थित एक परित्यक्त क्वार्टर 269 एबी में अवैध रूप से रखा आरपीएफ कैंटीन का करीब 25 लाख रुपए से ज्यादा का सामान बरामद किया गया। बरामद सामान में सबसे ज्यादा गीजर हैं, जो एक साल पहले कैंटीन में बिक्री के लिए लाए गए थे।

आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट को यह सूचना मिली थी कि दानापुर स्टेशन से पश्चिम स्थित रेलवे के क्वार्टर में आरपीएफ कैंटीन का सामान अवैध रूप से रखा हुआ है। इसके बाद आरपीएफ की एक टीम को छापेमारी का निर्देश दिया गया। क्वार्टर में रखे कैंटीन के सामान को देख आरपीएफ के अधिकारी भी आश्चर्यचकित हो उठे।

मामले में कैंटीन स्टाफ की भूमिका की भी हो रही जांच

बताया जाता है कि उस क्वार्टर में आरपीएफ का कांस्टेबल रजनीश कुमार रह रहा था। वह राजेंद्रनगर पोस्ट पर पदस्थापित है और रिजर्व लाइन मेंंं तैनात है। पिछले एक महीने से वह बीमार हाेने के कारण छुट्टी पर है। इतनी बड़ी मात्रा में कैंटीन का सामान दूसरी जगह पर बरामद होने के बाद मामले में जांच का आदेश दिया गया है।

इस बात का पता लगाया जा रहा है कि किस उद्देश्य से सामान को कैंटीन के स्टोर की जगह एक परित्यक्त क्वार्टर में रखा गया था। उस क्वार्टर में आरपीएफ का कांस्टेबल कैसे रहा रहा था, इसकी भी जांच की जा रही है। साथ ही पूरे मामले में कैंटीन के स्टाफ की भूमिका का भी पता लगाया जा रहा है।

सामान बेचने की मिल रही थी शिकायत

दानापुर रेल मंडल स्थित आरपीएफ के कैंटीन से अनधिकृत लोगों को भी सामान बेचने की कई दिनों से शिकायत मिल रही थी। कैंटीन रेलवे सुरक्षा बल सहित अन्य अर्ध सैनिक बलों के कर्मियों और उनके आश्रितों के लिए है। जहां इलेक्ट्रॉनिक्स सहित अन्य सामान बाजार से कम कीमत पर उपलब्ध होता है।

बताया जाता है कि कुछ कर्मियों की मिली भगत से अनधिकृत भी कैंटीन से सामान खरीदते थे। इसकी शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरपीएफ सीनियर कमांडेंट ने बताया कि कैंटीन में सिर्फ अधिकृत कर्मियों को पहचान पत्र दिखाने के बाद प्रवेश का निर्देश है।

जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई

^कैंटीन का सामान दानापुर रेलवे कॉलोनी के एक एक क्वार्टर में रखे होने की सूचना पर छापेमारी की गई। कैंटीन कर्मियों ने बिना किसी आदेश के उक्त क्वार्टर में कैंटीन का सामान रखा था, जो गलत है। जांच कर इसके लिए जिम्मेदार कैंटीन के स्टाफ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
-संतोष कुमार सिंह राठौर, आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/25-lakh-worth-goods-recovered-from-rpf-canteen-kept-in-railway-quarters-127831443.html

बाइक, नकद और जमीन के लिए जहर देकर महिला काे मार डाला, केस दर्ज, पति गिरफ्तार

Posted: 19 Oct 2020 05:22 PM PDT

बाइक, नकद व जमीन के लिए ससुराल वालाें ने पम्मी कुमारी काे जहर देकर मार डाला। 16 माह पहले उसकी माणिक प्रसाद शाही के साथ शादी हुई थी। मायके वालाें ने पम्मी के पति, ससुर विनय कृष्ण प्रसाद शाही व सास पर जहर देकर हत्या करने का केस एसकेपुरी थाने में दर्ज कराया है।

पुलिस ने पति काे गिरफ्तार कर लिया है। अन्य नामजद आराेपी फरार हैं। पम्मी की शादी 19 जून, 2019 काे आनंदपुरी में रहने वाले माणिक शाही के साथ हुई थी। उसे पांच माह की एक बच्ची है। पम्मी मनेर के नरहना गाेपालपुर के रहने वाले रामायण सिंह की बेटी थी।

नाम बदल कर पति करवा रहा था इलाज

पम्मी के भाई कुंदन ने बताया कि माणिक कुछ नहीं करता था। वह दहेज के रूप में बाइक, नकद और उससे सादे कागज पर साइन मांगता था, ताकि पम्मी की जमीन पर कब्जा कर सके। पम्मी इससे इनकार करती थी। कुंदन के अनुसार, तीन दिन पहले घर में ससुुुराल वालाें ने पम्मी काे जहर दे दिया। इलाज कराने के लिए तीन घंटे बाद पटेलनगर स्थित हाॅली प्राेमिज अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, मायके वालाें काे इसकी सूचना तक नहीं दी।

बभनपुरा में रहने वाले मामा की पत्नी काे किसी ने इसकी सूचना दी। उन्हाेंने यह जानकारी अपने देवर काे दी। मामी के देवर से मायके वालाें काे जानकारी मिली। कुंदन के मुताबिक वह पम्मी को ढूढ़ंते हुए पटेलनगर स्थित हाॅस्पिटल गए ताे जीजा यानी माणिक काे देखे। उन्हाेंने कुछ नहीं बताया। पम्मी काे अर्पणा कुमारी के नाम से वहां भर्ती कराया गया था। माणिक भागने की कोशिश कर रहा था, पर उन्होंने पकड़ लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/woman-killed-by-giving-poison-for-bike-cash-and-land-case-filed-husband-arrested-127831438.html

तकनीक के जरिए वाेटरों तक पहुंचने की काेशिश

Posted: 19 Oct 2020 05:22 PM PDT

अब चुनाव प्रचार के लिए एक दिन ही बचा है। इसलिए उम्मीदवारों ने पूरा जोर लगा दिया है। कोरोना के कारण मतदाताओं तक उम्मीदवार सीधे नहीं पहुंच रहे हैं। तकनीक का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है। पटना स्नातक सीट से 14 और शिक्षक सीट से 8 उम्मीदवार मैदान में हैं। शिक्षक सीट से भाजपा उम्मीदवार नवल किशोर यादव ने अपनी उपलब्धियों को ऑनलाइन बताया है।

स्नातक सीट से जदयू उम्मीदवार मंत्री नीरज कुमार फोन कॉल व मैसेज के जरिए मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। स्नातक सीट से राजद के नारायण यादव और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अशोक कुमार यादव, शिक्षक सीट से राजद के आजाद गांधी और कांग्रेस के दिलीप कुमार ने भी पूरा जोर लगाया है।

निर्दलीय उम्मीदवार भी फोन कॉल व मैसेज के जरिए मतदाताओं से प्रथम वरीयता का मत देने की अपील कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/wish-to-reach-voters-through-technology-127831433.html

विधान परिषद की पटना स्नातक व शिक्षक सीट के चुनाव के लिए आज शाम तक प्रचार, 22 काे मतदान

Posted: 19 Oct 2020 05:22 PM PDT

विधान परिषद की पटना स्नातक और पटना शिक्षक सीट के लिए मतदान 22 अक्टूबर की सुबह 8 से शाम 5 बजे तक हाेगा। 20 अक्टूबर की शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। पटना जिले में स्नातक के लिए 113 और शिक्षक के लिए 46 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान केंद्राें पर मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग और सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की गई है।

सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है। मतदान केंद्राें की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू हाेगी। यहां वाहनों का परिचालन नहीं हाेगा। डीएम कुमार रवि ने कहा कि मतदान केंद्रों के पास 200 मीटर के दायरे में अपवादों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। केवल निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और मतदान दल के उपयोग वाले वाहनों के परिचालन की छूट रहेगी।

सिटी बसों के परिचालन पर रोक नहीं
इसके अलावा एंबुलेंस और आवश्यक सेवाओं जैसे बिजली, दूध वैन, पानी टैंकर आदि का परिचालन हाेगा। प्रत्याशी, चुनाव अभिकर्ता, पार्टी कार्यकर्ता के वाहनों पर चालक सहित 5 लाेग से अधिक नहीं होना चाहिए। मतदाता काे नहीं ढाेना है।

वाेटर अपने वाहन से मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि के बाहर तक जा सकेंगे। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में शामिल बस का परिचालन होगा। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि जगहों पर जाने के लिए रिक्शा व अन्य वाहनों का परिचालन की अनुमति रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/campaigning-till-today-evening-for-election-of-patna-graduate-and-teachers-seat-of-legislative-council-polling-22-127831429.html

कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न आपातकालीन स्थिति में नवरात्रोत्सव कैसे मनाना चाहिए ?

Posted: 19 Oct 2020 08:18 AM PDT

कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न आपातकालीन स्थिति में 
नवरात्रोत्सव कैसे मनाना चाहिए ?
'इस वर्ष 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर की अवधि में नवरात्रोत्सव मनाया जाएगा । कोरोना महामारी की पृष्ठभूमि पर लागू की गई यातायात बंदीसाथ ही अन्य प्रतिबंधों के कारण कुछ स्थानों पर सामान्य की भांति नवरात्रोत्सव मनाने पर मर्यादाएं आनेवाली हैं । ऐसे समय में अनेक लोगों के मन में 'नवरात्रोत्सव किस प्रकार मनाना चाहिए ?', यह प्रश्‍न उठ रहा है । इस परिप्रेक्ष्य में हम यहां कुछ उपयुक्त सूत्र और उचित दृष्टिकोण दे रहे हैं -

(टीप : जहां नवरात्रोत्सव मनाने पर प्रतिबंध अथवा मर्यादाएं हैंये सूत्र इसी संदर्भ में हैं । जहां प्रशासन के सभी नियमों का पालन कर सामान्य की भांति उत्सव मनाना संभव हैऐसे स्थानों पर सामान्य की भांति कुलाचार करें ।)

प्रश्‍न : नवरात्रोत्सव में देवी के मंदिर में जाकर गोद भरना संभव नहीं होतो क्या करना चाहिए ?
उत्तर नवरात्रोत्सव में देवी के मंदिर में जाकर देवी की गोद भरना संभव न होतो घर पर पूजाघर में स्थित कुलदेवी की ही गोद भरें । गोद के रूप में देवी को अर्पित साडी का उपयोग प्रसाद के रूप में किया जा सकता है ।

प्रश्‍न : ललितापंचमी मनाना संभव न होतो क्या करना चाहिए ?
उत्तर : 'हम ललितादेवी की पूजा कर रहे हैं'इस भाव से घर में स्थित देवी की ही पूजा करें ।

प्रश्‍न : अनाजफूल अथवा पूजासामग्री की अनुपलब्धता के कारणसाथ ही मालाबंधन जैसे धार्मिक कृत्य करना संभव न होतो क्या करना चाहिए ?
उत्तर : घटस्थापना हेतु उपयोग किए जानेवाले अनाज अथवा नवरात्रोत्सव में किए जानेवाले धार्मिक कृत्यों में प्रांतों के आधार पर भेद है । नवरात्रोत्सव तो कुलपरंपरा अथवा कुलाचार का भाग है । आपातकालीन मर्यादाआें के कारण घटस्थापना अथवा मालाबंधन जैसे धार्मिक कृत्य सामान्य की भांति करना संभव नहीं होंतो उपलब्ध सामग्री का उपयोग कर जितना करना संभव हैउतना करें । शेष सभी विधियां मन से (मानस उपचारकरें ।

प्रश्‍न : कुमारिकापूजन कैसे करना चाहिए ?
उत्तर : घर में कोई कुमारिका होतो उसका पूजन करें प्रतिबंधों के कारण कुमारिकाआें को घर बुलाकर पूजन करना संभव न होतो उसकी अपेक्षा अर्पण का सदुपयोग होऐसे स्थानों पर अथवा धार्मिक कार्य करनेवाली संस्थाआें को कुछ धनराशि अर्पण करें ।

प्रश्‍न : भोंडलागरबा खेलना अथवा घडे फूंकना जैसे कृत्य संभव न होतो क्या करना चाहिए ?
उत्तर : भोंडलागरबा खेलना अथवा घडे फूंकना जैसे धार्मिक कृत्यों का उद्देश्य होता है देवी की उपासना करते हुए जागना । ये धार्मिक कृत्य करना संभव न होतो कुलदेवी का नामस्मरण अथवा पोथीवाचनसंकीतर्न (स्तुतिवाचन भजनकर देवी की उपासना करनी चाहिए ।

कुलदेवी के नामस्मरणसाथ ही नवरात्रोत्सव की जानकारी सनातन के ग्रंथ 'शक्ति', 'शक्ति की उपासना' में दी गई है । ये ग्रंथ www.sanatanshop.com संकेतस्थल पर 'ऑनलाइन' बिक्री हेतु उपलब्ध हैंसाथ ही संकेतस्थल पर नवरात्रोत्सव के संबंध में जानकारी उपलब्ध है ।

प्रश्‍न : दशहरा कैसे मनाना चाहिए ?
उत्तर : घर में प्रतिवर्ष हम जिन उपलब्ध शस्त्रों का पूजन करते हैंउनकी तथा जीविका के साधनों की पूजा करें । एक-दूसरे को अश्मंतक के पत्ते देना संभव न होतो ये पत्ते केवल देवता को अर्पण करें ।

दृष्टिकोण :

1. कर्मकांड की साधना के अनुसार आपातकाल के कारण किसी वर्ष कुलाचार के अनुसर कोई व्रतउत्सव अथवा धार्मिक कृत्य पूरा करना संभव नहीं हुआ अथवा उस कर्म में कोई अभाव रहातो अगले वर्ष अथवा आनेवाले काल में जब संभव होतब यह व्रतउत्सव अथवा धार्मिक कृत्य अधिक उत्साह के साथ करें ।

2. कोरोना महामारी की पृष्ठभूमि पर आपातकाल का आरंभ हो चुका है । द्रष्टा संत एवं भविष्यवेत्ताआें के बताए अनुसार आगामी 2-3 वर्षों तक यह आपातकाल चलता ही रहेगा । इस काल में सामान्य की भांति सभी धार्मिक कृत्य करना संभव होगा हीऐसा नहीं है । ऐसे समय में कर्मकांड के स्थान पर अधिकाधिक नामस्मरण करें । कोई भी धार्मिक कृत्यउत्सव अथवा व्रत का उद्देश्य भगवान का स्मरण कर स्वयं में सात्त्विकता को बढाना होता है । इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं में सात्त्विकता बढाने हेतु काल के अनुसार साधना


करने का प्रयास करना चाहिए । काल के अनुसार आवश्यक साधना के संर्भ में सनातन के आध्यात्मिक। ग्रंथों में विस्तृत जानकारी दी गई है
साथ ही वह सनातन संस्था के www.sanatan.org संकेतस्थल पर उपलब्ध है ।'
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

आज 20 - अक्टूबर - 2020, मंगलवार का दैनिक पंचांग एवं राशिफल - सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से

Posted: 19 Oct 2020 08:07 AM PDT

आज    20 - अक्टूबर - 2020, मंगलवार   का  दैनिक पंचांग एवं  राशिफल - सभी 12 राशियों  के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध  ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से    

श्री गणेशाय नम:

दैनिक पंचांग 20 - अक्टूबर - 2020, मंगलवार    

पंचांग

तिथि                चतुर्थी                   दिन  04:39:13

नक्षत्र                अनुराधा                दिन  09:36:24

करण :              विष्टि                    11:20:46

                       बव                      22:09:57

पक्ष                  शुक्ल

योग                 सौभाग्य                09:47:28

वार                 मंगलवार

सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ

सूर्योदय                                       06:19:41

सूर्यास्त                                        05:41:00 (वाराणसी अनुसार)

चन्द्रोदय                                      10:07:59

चन्द्र राशि                                    वृश्चिक - 26:12:32 तक

चन्द्रास्त                                       20:48:00

ऋतु                                            शरद

हिन्दू मास एवं वर्ष

शक सम्वत                                    1942  शार्वरी

कलि सम्वत                                   5122 

दिन काल                                     11:20:44

विक्रम सम्वत                                 2077 

मास अमांत                                   आश्विन

मास पूर्णिमांत                                आश्विन

शुभ और अशुभ समय

शुभ समय  :- 

                       अभिजित           11:42:57 - 12:28:20

अशुभ समय   :-

               दुष्टमुहूर्त :                  08:41:25 - 09:26:48

               कंटक                        07:10:39 - 07:56:02

               यमघण्ट                    10:12:11 - 10:57:34

               राहु काल                  14:55:49 - 16:20:55

               कुलिक                      13:13:43 - 13:59:06

               कालवेला या अर्द्धयाम  08:41:25 - 09:26:48

               यमगण्ड                    09:15:27 - 10:40:32

                गुलिक काल              12:05:38 - 13:30:44

दिशा शूल                                 दिशा शूल         उत्तर                    

चन्द्रबल और ताराबल

ताराबल

अश्विनी, भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद, रेवती 

चन्द्रबल 

वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर, कुम्भ

विशेष

कुष्माण्डादेवी दर्शन पूजन, वैनायिकी चतुर्थी व्रत।

 आज का दैनिक राशिफल  20 - अक्टूबर - 2020, मंगलवार        

1.    

मेष (Aries):

आज आपमें ताजगी और स्फूर्ति का अभाव रहेगा। क्रोध की अधिकता रहेगी जिससे काम बिगड़ने की संभावना है। इसलिए गुस्से पर नियंत्रण रखें। ऑफिस में अधिकारियों और घर में कुटुंबीजनों के साथ वाद-विवाद में पड़े बिना मौन रहकर दिन व्यतीत करना बेहतर रहेगा। किसी धार्मिक कार्य में या धार्मिक स्थान पर जाने का अवसर आएगा।

शुभ रंग  =  गुलाबी

शुभ अंक  :  8

2.    

वृषभ (Tauras):

अत्यधिक कार्यभार और खानपान में लापरवाही से आपका स्वास्थ्य खराब होगा। समय से भोजन और नींद न लेने के कारण मानसिक रूप से बेचैनी रहेगी। प्रवास में विघ्न आने की संभावना है। निर्धारित समय में कार्य पूरा नहीं कर सकने से रोष की भावना उत्पन्न होगी। योग, ध्यान और आध्यात्मिक पठन राहत देंगे।

शुभ रंग  =  हरा

शुभ अंक  :  6

3.    

मिथुन (Gemini):

मौज- मस्ती और मनोरंजन की प्रवृत्तियों में आपको विशेष रुचि होगी। कुटुंबीजन मित्र मंडल या प्रिय व्यक्ति के साथ बाहर घूमने-फिरने जाने का आयोजन होगा। सार्वजनिक जीवन में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी। विपरीत लिंगीय व्यक्तियों के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। प्रणय प्रसंगों की पूर्व भूमिका निर्मित होगी। आपके हाथ से दान-धर्म तथा सखावत कार्य होंगे।

शुभ रंग  =  आसमानी

शुभ अंक  :  7

4.    

कर्क (Cancer):

आज का दिन खुशी और सफलता का है। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। नौकरीपेशा वालों को ऑफिस में अनुकूल वातावरण रहेगा। नौकर वर्ग और ननिहाल पक्ष से लाभ होगा। स्वास्थ्य बना रहेगा। आर्थिक लाभ होगा। आवश्यक खर्च होंगे। प्रतिस्पर्धियों को परास्त कर सकेंगे।

शुभ रंग  =  उजला

शुभ अंक  :  4

5.    

सिंह (Leo):

आप शारीरिक मानसिक स्वस्थता से काम करेंगे। सृजनात्मक प्रवृत्तियों में विशेष दिलचस्पी रहेगी। साहित्य और कला के क्षेत्र में कुछ नए सृजन करके प्रेरणा मिलेगी। प्रेमीजनों एवं प्रिय व्यक्तियों के साथ मिलन मुलाकात होगी। संतानों के शुभ समाचार मिलेंगे। धार्मिक या परोपकार कार्य आपके मन को आनंदित करेंगे।

शुभ रंग  =  लाल

शुभ अंक  :  5

6.    

कन्या (Virgo):

आज आपको प्रतिकूलताओं का सामना करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा। शारीरिक स्वास्थ्य के सम्बंध में शिकायत रहेगी। मन पर चिंता का बोझ रहने से मानसिक बेचैनी होगी। पारिवारिक सदस्यों के साथ खटराग होगा। माता के स्वास्थ्य के सम्बंध में चिंता पैदा होगी। पढ़ाई के लिए अनुकूल समय नहीं है। स्थायी संपत्ति, वाहन से सम्बंधित समस्याएं निर्मित होंगी। धन खर्च होगा।

शुभ रंग  =  आसमानी

शुभ अंक  :  7

7.    

तुला (Libra):

वर्तमान समय भाग्यवृद्धि का होने से नए कार्य हाथ में लेने के लिए आज शुभ दिन है। योग्य जगह पर पूंजी निवेश लाभदायक रहेगा। परिवार में भाई-बंधुओं के साथ आत्मीयता और मेल-मिलाप रहेगा। छोटे धार्मिक यात्रा का आयोजन कर सकेंगे। विदेश से अच्छे समाचार मिलेंगे।

शुभ रंग  =  हरा

शुभ अंक  :  6

8.    

वृश्चिक (Scorpio):

आपको नकारात्मक मानसिक वृत्ति टालने की सलाह देते हैं। न बोलने में नौगुण की नीति अपनाकर चलेंगे तो पारिवारिक सदस्यों के साथ संघर्ष से बच सकेंगे। स्वास्थ्य सम्बंधी शिकायत रहेगी। अनावश्यक खर्च पर अंकुश लगाना आवश्यक है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में अवरोध आएगा।

शुभ रंग  =  पीला

शुभ अंक  :  9

9.    

धनु (Sagittarius):

आज आपके निर्धारित कार्य में सफलता और आर्थिक लाभ की संभावना है। सपरिवार मांगलिक प्रसंग में उपस्थित होंगे। प्रवास की, विशेष रूप से किसी तीर्थ यात्रा की संभावना है। स्वजनों के साथ मिलन आपको हर्षित करेगा। दांपत्य जीवन में निकटता और मधुरता का अनुभव करेंगे। समाज में आपके यश और कीर्ति में वृद्धि होगी।

शुभ रंग  =  पीला

शुभ अंक  :  9

10.       

मकर (Capricorn):

धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में अत्यधिक व्यस्त रहेंगे। पूजा-पाठ या धार्मिक कार्य के पीछे आपका धन खर्च होगा। सगे-सम्बंधियों तथा परिजनों के साथ संभलकर बोलें क्योंकि आपकी वाणी से किसी को चोट पहुंचने की संभावना है। अधिक परिश्रम के बावजूद कम सफलता मिलने से हताशा पैदा होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दांपत्य जीवन में खटराग होगा।

शुभ रंग  =  उजला

शुभ अंक :  4

11.       

कुंभ (Aquarius):

नए कार्य या आयोजन हाथ में ले सकेंगे। नौकरी धंधे में लाभ के साथ अतिरिक्त आय खड़ी कर सकेंगे। मित्र वर्ग, विशेष रूप से स्त्री मित्रों से आपको लाभ होगा। सामाजिक मंडल में आप ख्याति और प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकेंगे। पत्नी और पुत्र की तरफ से आप सुख और संतोष अनुभव करेंगे। प्रवास, पर्यटन और वैवाहिक संयोग निर्मित होंगे। तन-मन से आनंदित रहेंगे।

शुभ रंग  =  क्रीम

शुभ अंक  :  2

12.       

मीन (Pisces):

आपके लिए आज का दिन शुभ फलदायक है। काम की सफलता और उच्च पदाधिकारियों का प्रोत्साहन आपके उत्साह को द्विगुणित करेंगे। व्यापारियों को भी व्यापार और आय में वृद्धि होगी। बकाया राशि का भुगतान होगा। पिता एवं बुजुर्ग वर्ग से लोग होगा। स्वास्थ्य अच्छआ रहेगा। परिवार में सुख- शांति रहेगी। उन्नति के संयोग बनेंगे। सरकार की तरफ से लाभ होगा।

शुभ रंग  =  पीला

शुभ अंक  :  9


पं. प्रेम सागर पाण्डेय् ,नक्षत्र ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केन्द्र ,नि:शुल्क परामर्श -  रविवार , दूरभाष  9122608219 /  9835654844
दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com

Post Bottom Ad

Pages