आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 21, 2020

demo-image

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …


आज़मगढ़: विजय प्रताप बने नए कप्तानगंज थाना प्रभारी, कई चौकी प्रभारी भी बदले

Posted: 20 Oct 2020 09:35 PM PDT

IMG_20200827_9558

एसपी सुधीर कुमार सिंह ने कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने को की फेरबदल

आजमगढ़ : एसपी सुधीर कुमार सिंह ने कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए महकमे में थोड़ी फेरबदल किया है । पुलिस लाइंस में तैनात इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह को कप्तानगंज थाने का नया प्रभारी बनाया है। वहीं सिधारी थाना पर तैनात रहे इंस्पेक्टर अंशुमान यदुवंशी को थाना गंभीरपुर व क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर अरविंद कुमार पांडेय को सिधारी थाना का अपराध प्रभारी बनाया है।

आगे पढ़ें ….com/blogger_img_proxy/

आज़मगढ़: अंत्योदय कार्ड धारकों को आज से सस्ते दर पर मिलेगी चीनी

Posted: 20 Oct 2020 09:05 PM PDT

IMG_20201021_5223

शासन के निर्देश पर कोटेदारों को अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर माह के लिए जिले में 317.349 टन चीनी आवंटित हुई है

आज़मगढ़: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अन्त्योदय योजना के कार्ड धारकों को बुधवार से सस्ते रेट पर प्रति कार्डधारकों को अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर का एक साथ तीन किलो चीनी का वितरण होगा। इसके लिए जिले में 317.349 टन चीनी आवंटित हुआ है। जिले में एक लाख 5417 धारक है। कोटेदारों को अन्त्योदय कार्डधारकों को अक्टूबर से दिसम्बर तक 18 रूपये की दर प्रति कार्ड के हिसाब से चीनी का वितरण करना है। आगामी त्यौहारों को देखते शासन के निर्देश पर कोटेदारों को अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर माह का जिले में 317.349 टन चीनी आवंटित हुआ है। अन्त्योदय कार्डधारकों को दूसरे चक्र मे यानि बुधवार से मुफ्त राशन के साथ

आगे पढ़ें ….com/blogger_img_proxy/

आज़मगढ़: सभी थानों पर शुरू महिला हेल्प डेस्क, शिकायती पत्रों की रिसीविंग भी मिल रही

Posted: 20 Oct 2020 08:46 PM PDT

IMG_20201021_9609

सभी थानों पर आगंतुक कक्ष बनाने की कवायद भी चल रही है

आजमगढ़: पुलिस महानिदेशक ने सभी थानों पर महिला हेल्प डेस्क व आगंतुक कक्ष स्थापित करने का फरमान जारी किया था। 19 अक्टूबर से इसे हर हाल में चालू करने का दिशा निर्देश जारी हुआ था। जिसे लेकर जिले में भी हलचल थी। जिले के सभी थानों पर महिला हेल्प डेस्क की शुरूआत कर दी गई है लेकिन आगंतुक कक्ष की व्यवस्था के लिए अभी इंतजार करना होगा। कुछ एक थानों पर पहले से ही आगंतुक कक्ष थे, जिसे दुरुस्त कराने की कवायद चल रही है। वहीं शिकायत पत्रों की रीसिविंग भी अब शिकायतकर्ताओं को दी जानी शुरू कर दी गई है।
थानों पर आने वाले वादकारियों को परेशानी न हो और उनकी शिकायतों को रद्दी की टोकरी में न डाला जाए इसके लिए डीजीपी ने विशेष दिशा निर्देश जारी किए थे। डीजीपी के निर्देशों के तहत सभी थानों पर महिला हेल्प डेस्क की स्थापना के साथ ही आगंतुक कक्ष व अत्याधुनिक रिशेप्सन स्थापित करने का निर्देश दिया था। इसके साथ

आगे पढ़ें ….com/blogger_img_proxy/

आज़मगढ़ : सीता के हुए राम तो जयकारे से गूंज उठा पंडाल

Posted: 20 Oct 2020 07:40 AM PDT

IMG_20201020_58786

पुरानी कोतवाली की रामलीला में लक्ष्मण-परशुराम संवाद का जीवंत मंचन किया गया

आजमगढ़ : नगर के पुरानी कोतवाली पर चल रही श्री रामलीला के चौथे दिन सोमवार की रात कलाकारों ने धनुष यज्ञ, बाणासुर-रावण संवाद के साथ लक्ष्मण-परशुराम संवाद का जीवंत मंचन किया। श्रीराम की ओर से भगवान शिव का धनुष तोड़ते ही जब राम सीता के हो गए तो पूरा पंडाल हर-हर महादेव और श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा।
मिथिला के राजा जनक के आमंत्रण पर विश्वामित्र के साथ राम-लक्ष्मण राजा के यहां सीता स्वयंवर में पहुंचते हैं। राम, लक्ष्मण के सौंदर्य को देख वहां सभी मोहित हो जाते हैं। इसी बीच लंकापति रावण बिना आमंत्रण सीता स्वयंवर में पहुंचता है। यह देखकर

आगे पढ़ें ….com/blogger_img_proxy/

आजमगढ़ : दिनदहाड़े स्कार्पियो सवार बदमाशों ने किया महिला का अपहरण, भाई को पीटा

Posted: 20 Oct 2020 07:07 AM PDT

20201020_175806

पुलिस की तत्परता से एक घंटे के अंदर ही महिला स्वास्थ्यकर्मी बरामद हुई, आरोपी भी पकड़े गए, हो रही पूछताछ

सनसनीखेज घटना की पहेली सुलझाने में घंटो से जुटी है पुलिस

आजमगढ़ : मंगलवार की सुबह एक सनसनीखेज घटनाक्रम में भाई के साथ ड्यूटी पर जा रही महिला स्वास्थ्य कर्मी का स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े असलहे के बल पर अपहरण कर लिया। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली, वह तत्काल सक्रिय हो गई। आसपास के थानों को भी सूचना दे दी गई। इसका परिणाम रहा कि एक घंटे के अंदर ही महिला स्वास्थ्यकर्मी को तहबरपुर थाना पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने सभी अपहरणकर्ताओं को भी पकड़ लिया है । इनसे थाने में पूछताछ चल रही है। घटना का कारण अभी सामने नहीं आ सका है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 24 वर्षीय विवाहिता जिला अस्पताल में महिला स्वास्थ्यकर्मी के पद पर तैनात है। रोज की तरह वह मंगलवार की सुबह भाई के साथ बाइक से ड्यूटी जाने के लिए निकली। अभी बाइक सवार भाई-बहन जूनियर हाईस्कूल पासीपुर रसूलपुर के पास ही पहुंचे थे कि एक स्कॉर्पियो सवारों ने उन्हें ओवरटेक कर रास्ता रोक लिया। भाई- बहन कुछ समझ पाते इसके पहले ही एक बदमाश ने बाइक की चाभी

आगे पढ़ें ….com/blogger_img_proxy/

आज़मगढ़: मेडिकल कालेज में भर्ती दो कोरोना संक्रमितों की हुई मौत

Posted: 20 Oct 2020 06:51 AM PDT

corona+dead

मऊ के घोसी निवासी व्यक्ति के साथ ही सिधारी के जमालपुर निवासी वृद्ध ने तोड़ा दम

चक्रपानपुर (आजमगढ़) : राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित 46 वर्षीय व्यक्ति की सोमवार की रात 9.35 बजे, जबकि एक 74 वर्षीय वृद्ध की मंगलवार की भोर में 4.30 बजे मौत हो गई। नोडल अधिकारी द्वितीय नियाज

आगे पढ़ें ….com/blogger_img_proxy/

आज़मगढ़: अनुसूचित जाति के युवक की हत्या कर खेत में फेंका शव मिला

Posted: 20 Oct 2020 06:40 AM PDT

IMG_20201020_8948

20201020_190710

पवई थाना क्षेत्र के दरीबपुर गांव का मामला, 08 माह पूर्व पिता की हुई है मौत

आजमगढ़ : जिले के पवई थाना क्षेत्र के दरीबपुर गांव में अनुसूचित जाति के एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसका शव मंगलवार की सुबह गांव के निकट स्थित गन्ने के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। मृत युवक का मोबाइल फोन भी गायब होने से कई तरह की आशंकाएं उठने लगी हैं। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया। दरीबपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार (18) के पिता की आठ माह पूर्व निधन हो गया था। वह परिवार का भरण पोषण करने के लिए डीजे बजाने के साथ ही गांव के समीप स्थित नदी पार कराने के लिए नाव चलाकर जीविकोपार्जन करता था। स्वजन का कहना है कि सोमवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे नाव चलाने के बाद घर आया। मां को रुपये देने के बाद वह घर से नया शर्ट पहनकर कहीं

आगे पढ़ें ….com/blogger_img_proxy/

आज़मगढ़: जर्नलिस्ट क्लब ने पत्रकार अजय मिश्र को दी भावभीनी विदाई

Posted: 20 Oct 2020 05:50 AM PDT

IMG-20201020-WA0024

IMG-20201020-WA0022

ईटीवी भारत के प्रतिनिधि रहे अजय मिश्र का राज्य मुख्यालय लखनऊ हुआ है स्थानांतरण

अजय मिश्र द्वारा छोड़ी हुई स्मृतियों का सिलसिला निरन्तर हमारे मानस पटल पर चित्रित होता रहेगा - आशुतोष द्विवेदी

आज़मगढ़: अपने अलग ही जुझारू तेवर और आमजन की समस्याएं सुर्खियों में लाने की पहचान रखने वाले पत्रकार अजय मिश्र जो आजमगढ़ में 2 वर्ष 6 दिन के कार्यकाल के दौरान" ईटीवी भारत "के लिए समाचार संकलन का काम करते रहे उन्हें राज्य मुख्यालय यानी कि लखनऊ के लिए स्थानांतरित किया गया है। अब जहां से वह प्रदेश स्तर पर ईटीवी भारत के लिए पत्रकारिता की मुख्यधारा से जुड़ कर काम कर सकेंगे। इस अवसर पर जनपद आजमगढ़ के जॉर्नलिस्ट क्लब द्वारा आयोजित विदाई समारोह में अजय मिश्र को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । भावुक कर देने वाले समारोह में उन्हें पत्रकारों ने ढेर सारे उपहारों के साथ विदाई दी । क्लब के संयोजक अरविंद

आगे पढ़ें ….com/blogger_img_proxy/

मण्डलायुक्त व डीआईजी ने तहसील सदर के सम्पूर्ण समाधान दिवस का औचक निरीक्षण किया

Posted: 20 Oct 2020 05:03 AM PDT

IMG-20201020-WA0017

आगामी चुनाव के दृष्टिगत प्रकरणों का पारदर्शी एवं स्थायी निराकरण सुनिश्चित किया जाय: मण्डलायुक्त

असामाजिक एवं शरारती तत्वों की अभी से पहचान कर उन्हें पाबन्द करने की कार्यवाही शुरू करें- डीआईजी

आज़मगढ़ 20 अक्टूबर - मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त एवं डीआईजी सुभाष चन्द्र दूबे ने मंगलवार को तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर गौरव कुमार एवं तहसीलदार, फरियादियों से उनकी समस्यायें सुन रहे थे। निरीक्षण के दौरान कोविड-19 के दृष्टिगत उपस्थित अधिकारियों एवं फरियादियों के बीच सोशल डिस्टेन्सिंग एवं फेस कवर का अनुपालन होता पाया गया। मण्डलायुक्त एवं डीआईजी के निरीक्षण के दौरान कतिपय फरियादियों द्वारा दाखिल खारिज लम्बित होने, भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने आदि से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया, जिस पर मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्ध रूप से निस्तारित करने की हिदायत दी। मण्डलायुक्त श्री पन्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी पंचायत चुनाव के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त होना संभावित है, इसलिए शांति व्यवस्था

आगे पढ़ें ….com/blogger_img_proxy/

आज़मगढ़: हैंड पम्प में करेंट उतरने से युवक की मौत

Posted: 20 Oct 2020 04:48 AM PDT

IMG_20201020_4770

अतरौलिया की घटना , कुछ दिन पूर्व ही मुम्बई से घर आया था युवक

आज़मगढ़: राजेश सिंह - अतरौलिया: हैंड पाइप में करंट उतरने से एक युवक की जान चली गई । अतरौलिया थाना क्षेत्र के गजेंधरपट्टी अजगरा निवासी सूर्यभान पाल पुत्र जय प्रकाश पाल उम्र 19 वर्ष ,घर के सामने लगे हैंड पम्प पर बीती शाम नहाने गया था। बताया जा रहा है कि वहां में टुल्लू पम्प भी लगा था । जिसके चलते हैंड पम्प में करंट उतर रहा था जिसको पकड़ते ही सूर्यभान पाल करंट की चपेट में आ

आगे पढ़ें ….com/blogger_img_proxy/

Post Bottom Ad

Pages