तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 21, 2020

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


Gonda अनियंत्रित कार ने मारी बाइक सवार को ठोकर मरणासन्न

Posted: 20 Oct 2020 10:24 PM PDT



रिपोर्ट - राकेश सिंह 

अनियंत्रित कार ने मारी बाइक सवार को ठोकर मरणासन्न


वजीरगंज गोंडा :- अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को मारी ठोकर, बाइक सवार मरणासन्न हो गया।

घटना मंगलवार की शाम लगभग 6:00 बजे की है । बालेश्वर गंज कस्बे में अयोध्या से गोंडा की ओर जा रहे बाइक सवार को गोंडा की तरफ से बालेश्वर गंज कस्बे से वजीरगंज की ओर जा रहे हैं अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को ठोकर मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया । जिससे बाइक पर सवार राज पुत्र रामतेज तिवारी निवासी राजेन्द्र नाथ लहरी, पोर्टर गंज, पथवालिया गोंडा, व शिवम शुकला पुत्र सुर्यनारायन शुक्ला निवासी पोर्टर गंज गोंडा , गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलो में से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है, वहीं दूसरी तरफ कार सवार को भी हल्की चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो की मदद से घायलों को उपचार के लिए वजीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया , जहां पर चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। बाइक सवार 2 घायलों में से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

GONDA फर्जी पत्रकार बन सेक्रेटरी से ब्लैकमेलिंग का प्रयास, खबर रोकने के एवज में मांगे पचास हजार

Posted: 20 Oct 2020 05:03 PM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

फर्जी पत्रकार बन सेक्रेटरी से ब्लैकमेलिंग का प्रयास, खबर रोकने के एवज में मांगे पचास हजार

गोंडा।अपने आपको चैनल का  पत्रकार बताकर डीएम के नाम पर खबर रोकने के एवज में सेक्रेटरी से 50 हजार मांग  करने का मामला सामने आया है।जिसका ब्लैकमेलिंग का आडियो भी वायरल हुआ है।

बताते चलें कि,जनपद के इटियाथोक  निवासी एक युवक अपने को लखनऊ से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र नाम बता कर गांवों में पहुचकर ग्राम प्रधान,कोटेदार,सैक्रेटरी को डरा धमका कर वसूली करता था। जिसकी शिकायते आम हो गयी थीं।

अब तो इस युवक ने जिलाधिकारी के नाम का सरकारी कर्मचारियों को ब्लैकमेल करने लगा है। वायरल हो रहे एक आडियो मे युवक किसी सिकरेट्री अंशुमान सिंह को धमकी देकर 50 हजार रुपये की मांग कर रहा है।अपना नाम अंकित पाण्डेय बता रहा यह युवक।आडियो में सिकरेट्री से उसके चार गांवों में घोटाले की बात कहता है लेकिन क्या घोटाला है यह नही बता पाता है।सिकरेट्री को जिलाधिकारी की धमकी भी दे रहा है बात करते  डीएम के अर्दली का फोन आने और घोटाले के प्रकरण पर डीएम द्वारा पूछतांछ करने का नाटक भी करते हुये सिक्रेटरी पर दबाव बना रहा है।

इसी के साथ पैसा खाते में ट्रांसफर करने की बात करते हुए अपने पास बुक का स्क्रीन शाट भी सेक्रेटरी को भेज दिया है रूपये ट्रांसफर करने के लिये ।बहरहाल रूपये उसे मिले या नहीं मिले यह तो पता नहीं चल सका पर प्रशासन द्वारा वायरल हुये आडियो के आधार युवक पर कार्रवाई जरूर की जा सकती है।

GONDA फार्मासिस्ट पर धारदार हथियार से हमला

Posted: 20 Oct 2020 05:02 PM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

फार्मासिस्ट पर धारदार हथियार से हमला

नवाबगंज, गोण्डा। नवाबगंज थाना क्षेत्र के कटरा-बस्ती मार्ग पर जफरापुर गांव में स्थित एक मकान के ऊपर सो रहे 55 वर्षीय वृद्ध पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में लकड़मंडी पुलिस ने अयोध्या के श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज चल रहा है।

बताया जाता है कि सोमवार/मंगलवार की रात लगभग तीन बजे छत के ऊपर सो रहे राम अचल यादव पर अज्ञात हमलावरों ने सीढ़ियों के रास्ते से छत पर पहुंचकर ताबड़तोड़ धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल वृद्ध हमलावरों से अपना बचाव करता रहा। गश्त पर निकली लकड़मंडी पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनते ही हमलावर भाग निकले।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल वृद्ध को अपने वाहन से श्रीराम अस्पताल अयोध्या पहुचाया, जहां उसका इलाज चल रही है। बताया जाता है कि घायल वृद्ध राम अचल यादव नन्दनगर चौरी (बस्ती) में पशु अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात है। बीते एक दशक से नवाबगंज थाना क्षेत्र के जफरापुर गांव में अपना निवास स्थान बनाकर रह रहा है।

इस बाबत पुलिस चौकी लकड़मंडी प्रभारी राम प्रकाश यादव ने बताया कि घायल को अस्पताल भेजकर हमलावरों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि घायल के पुत्र अशोक द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

BASTI रहस्यमयी हालत में सेल्समैन गायब

Posted: 20 Oct 2020 05:00 PM PDT

राजित राम यादव बस्ती

रहस्यमयी हालत में सेल्समैन गायब

बस्ती । शराब सेल्समैन समय से घर न पहुँचने पर परिजनों ने शुरू किया खोजबीन  न मिलने पर पुलिस को दी तहरीर पुलिस कर रही खोजने का प्रयास लेकिन अभी तक बस्ती पुलिस के हाथ खाली,, बस्ती जनपद के हर्रैया थाना क्षेत्र के महूघाट हर्रैया कस्बे मे सरकारी देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन का कार्य करने वाला युवक रात मे 9 बजे दुकान बन्द कर प्रतिदिन बाइक से घर जाता था लेकिन देर रात वह जब घर नही पहुंचा तो परिजनों ने युवक को खोजना शुरू किया  लेकिन दुसरे दिन दोपहर तक युवक का कही पता नही चला सुबह युवक के गाँव मझौवा बाबू के पास  बाग मे उसकी बाइक मिली लेकिन युवक का कही पता नही चल पाया किसी अनहोनी के डर से युवक के परिजनों ने हरैया थाने मे गुमशुदगी की तहरीर दी और पुलिस को बताया कि युवक सरकारी देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन का कार्य करता था और रोज की भाँति दुकान बन्द कर लगभग 9:30 तक घर आ जाता था लेकिन कल दुकान बन्द करने के बाद देर रात तक युवक घर नही पहुंचा और उसका मोबाइल भी बन्द है 
 रात मे दुकान बन्द करने के बाद अपने साथ कैश भी लेकर आता था इसलिए हम लोगो को डर है कि कही उसके साथ कोई अप्रिय घटना न घट गयी हो क्योकि उसकी बाइक गांव के नजदीक बाग में लावारिस हालत मे मिली है फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस की दो टीम बनाकर तलाश शुरू कर दी है वही क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया है की सेल्समैन की तलाश पुलिस कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।

GORAKHPUR थाना परिसर में संम्पूर्ण समाधान दिवस मे समस्या ही समस्या,समस्याओं की लम्बी लाइन

Posted: 20 Oct 2020 04:57 PM PDT

गोरखपुर ब्यूरो

थाना परिसर में संम्पूर्ण समाधान दिवस मे समस्या ही समस्या,समस्याओं की लम्बी लाइन

गोरखपुर। कैम्पियरगंज संम्पूर्ण समाधान दिवस मंगलवार को कैम्पियरगंज थाना परिसर में आयोजित किया गया।कमिश्नर जंयत नार्लिंकर व डीआईजी राजेश डी मोदक ने संम्पूर्ण समाधान दिवस में लोगों की समस्याओं को सुना।ग्राम प्रधान रमेश यादव ने बनभागलपुर कोटे के चयन की शिकायत की।समाधान दिवस में कुल 80 मामले आए जिसमें 5 मामले को निस्तारित कर दिया गया,सबसे ज्यादा मामले राजस्व विभाग के रहे।

संम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार शशिभूषण पाठक, थानाध्यक्ष नवीन सिंह,नायाब तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा,सप्लाई इंस्पेक्टर राकेश यादव,लेखपाल अखिलेश श्रीवास्तव,कंचन दूबे, नामवर त्रिपाठी,दरोगा शम्भु दयाल मिश्रा,बंसगोपाल सिंह, नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव,अनूप मिश्रा,सर्वेश राय सहित पुलिस विभाग,तहसील विभाग,बिजली विभाग के सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Post Bottom Ad

Pages