ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 18, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Bhagalpur News: सिमराहा : शराब के नशे में इकबाल ने इरशाद को मारी गोली

Posted: 18 Oct 2020 09:23 PM PDT

मायागंज अस्पताल में इलाजरत मो. इरशाद

ग्राम समाचार,भागलपुर। शनिवार को देर रात अकबरनगर थाना क्षेत्र के सिमराहा गांव में तरन्नुम बेगम के पति मो. इरशाद को गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसके बाद घायल अवस्था मे देर रात पुलिस ने उसे मायागंज भेज दिया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार अकबरनगर थाना क्षेत्र के सिमराहा गांव निवासी मो. ईकबाल द्वारा उसके पड़ोसी राजू के आंगन होते हुए पानी का पाइप ले जा रहा था। इस मामले को लेकर पड़ोसी राजू के साथ विवाद था। विरोध करने पर शराब के नशे में धुत ईकबाल ने मारपीट किया और घर मे दहशत फैलाने के उद्देश्य से आठ राउंड फायरिंग किया।

फायरिंग के बाद पड़ोस के लोगों ने समझा बुझाकर मामला को शांत कराया। लेकिन उसके बाद राजू का बहनोई मो इरशाद घर के आंगन में ही बने शौचालय में शौच करने जा रहा था। तभी शराब के नशे में होने के कारण इकबाल ने पुनः एक राउंड फायरिंग किया जिसमें मो इरशाद के कंधे में गोली लगी। जिसके बाद इरशाद केे परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन में घयल इरशाद को मायागंज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। चौबीस घंटे बाद भी कंधे से गोली नही निकल स्की है।

इरशाद मूल रूप से अबजुगंज का रहने वाला है दिल्ली में रहकर कमाता खाता है। लॉकडाउन में दिल्ली से अपना ससुराल सिमराहा आया था। इरशाद के परिजन छोटू और मेहताब ने बताया कि इकबाल आपराधिक घटनाओ में शामिल होकर कई बार जेल जा चुका है। गांव में वह दबंगई दिखाने के लिए कुछ भी कर सकता है। इस विषय मे थाना प्रभारी सन्तोष कुमार शर्मा ने कुछ भी बताने से मना किया है।   




Rewari News : निर्माणाधीन पंजाबी भवन परिसर में समाज की मोबाइल एप व वैवाहिक सेवा का शुभारंभ किया गया

Posted: 18 Oct 2020 08:40 AM PDT

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : निर्माणाधीन पंजाबी भवन परिसर में रविवार को समाज की मोबाइल एप व वैवाहिक सेवा का शुभारंभ किया गया। जिसके मुख्यातिथि स्वामी धर्मदेव थे। इस मौके पर गुरुग्राम के समाजसेेवी सुभाष खन्ना, प्राचार्य सुभाष अदलखा, प्रदीप नरूला तथा वैवाहिक सेवा के संचालन के लिए युधिष्ठर आहूजा, सुनील खनेजा, हसरीजा मौजूद थे। प्रधान सचिन मलिक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भवन का निर्माण कार्य चल रहा है तथा अगले समाज को समर्पित कर देंगे। यह भवन सभी तरह की सुविधाओं से संपन्न होगा व समाज के सभी वर्गों के लिए उपलब्ध रहेगा। कोरोना महामारी की वजह से सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल रखा गया। महासचिव नरेंद्र बत्रा ने समाज द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यों का उल्लेख किया और भविष्य की योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला। डा. सुभाष खन्ना पंजाबी बिरादरी की एकजुटता पर जोर दिया। प्राचार्य सुभाष अदलखा ने रेवाड़ी समाज की तरफ से किए जा रहे कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर डा. सुभाष खन्ना व गिरीराज धींगड़ा को पंजाबी भवन की सदस्यता दी गई।

मुख्यातिथि स्वामी धर्मदेव ने वैवाहिक सेवा व मोबाइल एप शुरू करने पर सभी को बधाई दी। उन्होंने पंजाबी बिरादरी को समाज के हर क्षेत्रों में आगे आने के लिए आह्वान किया तथा महिलाओं को शिक्षित करने के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन डा. नवीन अदलखा व पीयूष अरोड़ा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मान्या मखीजा द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुआ। कार्यक्रम में समाज की सदस्यता बढ़ाने वाले गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्षद मनीष चराया, अमित तनेजा, चरणजीत चावला, रवि ठकराल, दिनेश शर्मा, नरेश कालरा, नरेंद्र गुगनानी, दीपक, संजय सहगल, मोंटी अरोड़ा, कपिल कथूरिया, वंदना पोपली, नवीन पोपली, सुनील ठकराल, चंद्रशेखर अरोड़ा, बोधराज चुग व प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।

Rewari News : लोक सेवा मंच ने झज्जर चौक से बीकानेर तक जर्जर सड़क का मुद्दा उठाया

Posted: 18 Oct 2020 08:38 AM PDT



ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी शहर के झज्जर चौक से रेलवे ओवरब्रिज पार करते हुए गांव गोकलगढ़, लिसाना, बीकानेर के रास्ते नेशनल हाईवे नंबर 71 को मिलाने वाली रेवाड़ी-झज्जर-रोहतक मुख्य सड़क की अत्यंत खस्ता हालत सहित उसकी लाईट व्यवस्था तथा बारिश के पानी निकासी में जल्द सुधार को लेकर राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है । जनहित में सक्रिय राष्ट्रीय प्रगतिशील विचारक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान लोक सेवा मंच ने कहा कि लंबे अरसे से उक्त सड़क की हालत लगातार बदतर होती चली आ रही है । इस सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे होने के कारण आए दिन अनेक छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं । यहां से होकर निकलने में लोगों और वाहनों को बहुत दिक्कतें आती हैं । यह रेवाड़ी शहर को कोसली, झज्जर, पटौदी, रोहतक सहित सैकड़ों गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है , जिस पर दिन रात लोगों और वाहनों का आना जाना लगा रहता है । मगर सड़क की खस्ता हालत के कारण धूल के गुब्बार और सड़क की रोड़ियां उखड़कर दूर तक छिटकना आम बात हो गई है । इन हालातों के कारण इस सड़क के किनारे स्थित दुकानों में लोगों का बैठना और घरों में रहना तक बहुत मुहाल हो रहा है । स्थानीय निवासी अमीर सिंह यादव, रजनीश शर्मा, पवन कुमार, हर्ष वशिष्ठ ने कहा कि इस सड़क पर दर्जनों सरकारी व प्राइवेट स्कूल-कॉलेज, पेट्रोल पंप, बिजली बोर्ड सहित सैकड़ों गांवों और शहरों की ओर आना- जाना लगा रहता है । मगर पिछले काफी अरसे से इस सड़क की जर्जर हालत, लाइट व्यवस्था तथा बारिश के पानी निकासी की सुनवाई न होने से उन्हें बहुत दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं । प्रतिदिन यहां से होकर गुजरने वाले शिक्षक़ों मुकेश जांगिड़, हर्ष यादव, रतन मेहता, बलराज यादव, रविन्द्र कुमार ने कहा कि उन्हें सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीकानेर आने-जाने में 10 मिनट का रास्ता आधे घंटे में तय करना पड़ रहा है ।  



लोक सेवा मंच की संगठन सचिव योगिता एडवोकेट, मंच के वरिष्ठ सदस्यगण राजेंद्र अग्रवाल, राकेश यादव, नरेन्द्र कुमार, धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मामले को लेकर जनहित में मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में इन समस्याओं के तुरंत निराकरण की मांग बुलंद की गई है । उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी राज्य में जनता की आवाज सुनना सरकार का सर्वोच्च कर्तव्य बनता है । उन्होंने तुरंत इस सड़क की हालत सुधरवाकर रात को पर्याप्त रोशनी और बारिश के पानी निकासी की पुख्ता व्यवस्था कराने की जोरदार अपील की है । मौके पर ही सड़क का अवलोकन कराते हुए रविंद्र यादव, रणबीर व राकेश गोकलगढ़, ओमप्रकाश, बाबूलाल, कृष्ण कुमार, मोहर सिंह, सतवीर सिंह, जीतू, धर्म सिंह, राजकुमार, नरेंद्र सिंह, प्रवीन मेहता, हर्षवर्धन, चमन, हरीश, राजबीर, प्रकाश, मोहित, चिंटू तथा अमित आदि स्थानीय एवं आसपास के लोगों ने मांग उठाई कि सरकार को इन विषयों पर तुरंत कदम उठाने चाहिए ।

Rewari News : HARCO चेयरमैन डॉ अरविंद यादव को बधाई देने वालों का दिनभर लगा रहा तांता

Posted: 18 Oct 2020 08:32 AM PDT

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : प्रदेश सरकार द्वारा 14 भाजपा नेताओ को दिवाली पर चेयरमैन बनाकर उपहार दिया गया है उससे वे फूले नहीं समा रहे और प्रदेश की मनोहर सरकार का धन्यवाद करते नहीं थक रहे. इन 14 नामों में एक नाम भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अरविंद यादव का है. सरकार द्वारा अरविंद यादव को हरियाणा कॉपरेटिव बैंक का चेयरमैन नियुक्त किया गया है जिससे उनके समर्थको में खुशी की लहर है प्रतिदिन उनके समर्थक उन्हें गुलदस्ता भेंट कर बधाई दे रहे हैं इसी कड़ी में डॉ अरविंद यादव को हरियाणा सरकार मे हरको बैंक का चेयरमैन नियुक्त करने पर आज फरूखनगर मार्केट कमेटी के चेयरमैन विरेन्द्र यादव ने उनके कार्यलय पर पहुंचकर साथियों के साथ बधाई व शुभकामनाएँ दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर डा. अरविंद यादव ने सभी को मिठाई खिलाकर धन्यवाद किया ओर कहा विरेन्द्र यादव चेयरमैन उनके छोटे भाई के समान है व उनका वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं इनका सहयोग हमेशा बना रहता है. वहीं चेयरमैन बनने के बाद डॉ अरविंद यादव द्वारा रविवार को दिल्ली रोड स्थित पुलिस लाइन के पास बाबा बेकरी स्टोर की रिबन काटकर ग्रांड ओपनिंग की गई. कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और हरको चेयरमैन डॉ अरविंद यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. बेकरी स्टोर का शुभारंभ हरको के नव नियुक्त चेयरमैन डॉ अरविंद यादव ने रिबन काटकर किया. डॉ अरविंद ने बेकरी मालिक विक्रम यादव को अपना सहयोग देते हुए बेकरी के संचालक विक्रम यादव को शुभकामनाएं दीं और उज्जवल भविष्य की कामना की. 

Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 18 अक्टूबर : रविवार को 33 नए पॉजिटिव मिले, 44 कोविड पॉजिटिव हुए ठीक

Posted: 18 Oct 2020 08:30 AM PDT

  2020 

रेवाड़ी, 18 अक्टूबर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 83083 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 6798 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 6225 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 34 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 539 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 75969 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 316 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 3 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 539 एक्टिव केस हैं, इनमें 25 विभिन्न अस्पतालों में व 2 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 512 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को जिले से संबंधित 33 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 17 रेवाड़ी शहर, 3-3 धारूहेड़ा, बावल व मोहदीनपुर, 2-2 माजरा व गुरावड़ा  तथा एक-एक खटावली, धारण व गोठड़ा से संबंधित हैं। रविवार को जिले से संबंधित 44 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 23 रेवाड़ी शहर, 7 धारूहेड़ा, 4 बावल, 2 बिठवाना तथा एक-एक ढालियावास, कमालपुर, कोसली, नयागांव, पंचगाव, राजपुरा, हसनपुर व गिनदोखर से संबंधित हैं।

Bhagalpur News:कहलगांव भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में झारखंड के विधायक सहित स्टार प्रचारकों ने जनसंपर्क अभियान किया तेज

Posted: 18 Oct 2020 07:55 AM PDT




ग्राम समाचार, भागलपुर। राजग गठबंधन के काहलगांव विधानसभा भाजपा प्रत्याशी पवन यादव के समर्थन में स्टार प्रचारकों की टीम जनसंपर्क अभियान में लग गई है। स्टार प्रचारकों के द्वारा धुंआधार जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में रविवार को प्रो. जयप्रकाश वर्मा ने मुरहन पंचायत के जीताडीह, स्वरूपचक और कासिल के लोगों से जनसंपर्क कर एनडीए के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वहीं कोडरमा भाजपा विधायक नीरा यादव एवं नीतू चौबे ने रायपुरा, मोहनपुर, भोजपुर, तरछा, रामचंद्रपुर, सतजोरी, गंगटी आदि गाँवों में जाकर वंशवाद का बहिष्कार कर लोगों से कमल पर वोट देने की अपील की। वहीं राजग के भाजपा प्रत्याशी पवन यादव ने गोनूधाम पहुँचकर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर पवन यादव ने कहा कि जनसंपर्क अभियान में अभियान में आम जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। जनता का कहना है कि इस बार बाप बेटे के राजनीतिक सफर पर रोक लगेगी और भाजपा के प्रत्याशी को जिताकर कहलगाँव में एक नए अध्याय की शुरुआत होगी। जनसंपर्क अभियान में पवन चौधरी, अक्षय आनंद मोदी, नीतेश सिंह, गौतम चौधरी, संतोष तांती, दिलीप सिन्हा, ई. शिवेन्द्र, विनोद सिन्हा, सुदामा यादव, प्रभाष कुमार सहित राजग गठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।


Bhagalpur News:लोजपा प्रत्याशी ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान, जनता से मिलकर लिय आर्शीवाद

Posted: 18 Oct 2020 04:18 AM PDT

जनसंपर्क करते लोजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा

ग्राम समाचार, भागलपुर। डिप्टी मेयर सह लोजपा भागलपुर विधानसभा प्रत्याशी राजेश वर्मा ने अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। आपका प्रत्याशी, आपके द्वार अभियान के तहत आज राजेश वर्मा अपने समर्थकों के साथ वार्ड एक के बेनी माधव सिंह लेन, दरगाह लेन, बंगाली टोला लेन, दस भुजा दुर्गा स्थान गली एवं नरगा के विभिन्न जगहों और वार्ड दो के तांती बाजार रोड, मुसवा टोला, गढ़िया टोला एवं वैधव टोला व वार्ड तीन के हाकिम साह मोहम्मद लेन, मस्जिद लेन, भैरव लाल लेन एवं द्वारका लाल लेन के स्थानीय आमजनों से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। इस अभियान के दौरान लोजपा प्रत्याशी ने कहा कि मैंने डिप्टी मेयर रहते हुए जो जन कल्याण का कार्य किया है। उसको लेकर जनता का मुझे समर्थन मिल रहा है। जनता को मुझ पर भरोसा होने के साथ-साथ भविष्य के लिए उम्मीदें भी हैं।

Bhagalpur News:कहलगांव कांग्रेस प्रत्याशी ने लोगों से जनसंपर्क कर मांगे वोट

Posted: 18 Oct 2020 04:07 AM PDT


ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार विधान सभा प्रथम चरण चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान काफी तेज कर दिया है। बता दें कि भागलपुर जिले के कहलगांव और सुल्तानगंज विधानसभा सीट पर प्रथम चरण हेतु 28 अक्टूबर को मतदान होना है। वहीं कहलगांव विधानसभा से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी शुभानंद मुकेश ने जनसंपर्क अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है। सुबह 7:00 बजे से उनका जनसंपर्क अभियान शुरू होता है जो रात 8:00 बजे तक चलता रहता है। इसी क्रम में रविवार को शुभानंद मुकेश ने कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के गोराडीह प्रखंड में कई पंचायतों का दौरा किया और चुनाव में अपने पक्ष में लोगों से वोट डालने की अपील की। जनसंपर्क अभियान के दौरान शुभानंद मुकेश ने कहा कि नए इरादों और नई उम्मीद के संग कहलगांव विधानसभा की जनता चल पड़ी है। अब जनता को बुजुर्ग नहीं युवा चाहिए। शुभानंद मुकेश ने कहा कि बदलाव नहीं पूर्ण बदलाव होना चाहिए। कहलगांव विधानसभा के सभी लोगों ने बदलाव का पूर्ण मन बना लिया है। लोगों में काफी आक्रोश है, वे कहलगांव का भाग्य बदलने के लिए तैयार हैं। जनसंपर्क अभियान के दौरान शुभानंद मुकेश के साथ शाहबाज आलम मुन्ना सहित महागठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

Bhagalpur News:कहलगांव भाजपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर जनता से मांगा समर्थन

Posted: 18 Oct 2020 03:55 AM PDT



ग्राम समाचार, भागलपुर। कहलगांव विधानसभा से राजग गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी ने रविवार को गोराडीह प्रखंड के खुटाहा, कोढ़ा, बिशनपुर जिछो, जमसी पिपरा, गोवर्धन पुर हरिजन टोला, बाघमारा, अगरपुर, चौधरी टोला अगरपुर सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी पवन यादव ने हाथ जोड़कर जनता से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की। वहीं कोडरमा कांग्रेस विधायक नीरा यादव एवं कहलगाँव भाजपा नगर अध्यक्षा नीतू चौबे ने पवन‌ यादव के समर्थन में ग्राम तरछा में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान विधायक ने कहा कि आम जनता के समर्थन को देखकर लग रहा है कि कहलगाँव विधानसभा में इस बार पिछले 45 सालों का वनवास खत्म होने वाला है।  

Bhagalpur News:मिट्टी का धसना गिरने से मां की मौत, पुत्र घायल

Posted: 18 Oct 2020 02:38 AM PDT

मृतका का फाइल फोटो

ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के मिरहट्टी गांव में रविवार को मिट्टी का धसना गिरने से किशोर ठाकुर की 55 वर्षीय पत्नी सुन्दरी देवी की मौत हो गई। वहीं 10 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार घायल हो गए। मृतक महिला के बड़े पुत्र राकेश ठाकुर ने बताया कि ललकी मिट्टी से घर निपने-पोतने को लेकर मिट्टी लाने छोटे भाई सौरभ कुमार के साथ मां नौ बजे के करीब बगल स्थित लय पोखर गई। मिट्टी के कोल के नीचे बैठकर मिट्टी कोड़ने लगी। इसी दौरान ऊपर का सारा मिट्टी मां के ऊपर गिर गई और मां मिट्टी के अंदर दब गई। बगल में खड़ा छोटा भाई भी घायल हो गया। आनन-फानन में ग्रामीणों को लेकर घटना स्थल पर पहुंचा। फिर ग्रामीणों के सहयोग से मां और भाई को निकालने का प्रयास किया। लेकिन तब तक मां की मौत हो चुकी थी। वहीं मिरहट्टी पंचायत के मुखिया मदन कुमार मंडल ने बताया कि मेरे द्वारा सुल्तानगंज सीओ व थाना पुलिस को सूचना दिया गया। पुलिस मृतक महिला की शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है। इधर सीओ शंभू शरण राय ने बताया कि मृतिका के परिजन को आपदा के तहत सहयोग राशि दिलाने के लिए प्रयासरत हैं।

पंकज कुमार

Bhagalpur News:एनडीए की सरकार ने बिहार में स्थापित किया सुशासन – देवेन्द्र फड़नवीस

Posted: 18 Oct 2020 02:34 AM PDT



ग्राम समाचार, भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के होनेवाले चुनावी सभा को लेकर भागलपुर पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बिहार भाजपा चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फड़णवीस रविवार को स्थानीय होटल में आयोजित क्षेत्रीय बैठक को संबोधित किया। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी एनडीए की सरकार ने सुशासन स्थापित करने का कार्य किया है। एक तरफ जहां बिहार को लालू यादव ने जंगलराज बनाकर छोड़ दिए था। वहीं वहीं दूसरी ओर एनडीए की सरकार ने बिहार को एक नई पहचान देने का काम कर रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 140 करोड़ बिहार को देने का काम किया। जिसका कुछ काम दिख रहा है। शेष आगे दिखेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वादों और नेक इरादों को हर समय साथ लेकर चलते हैं। जिसका परिणाम आप सबों के सामने होता है। भारतीय जनता पार्टी अपने सिद्धांत के साथ काम करती हैं और जितना कहती है उससे अधिक जनता के हित में काम करती है। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के विषय में कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया और साफ शब्दों में कहा कि देश में चल रहे कोरोना वैश्विक महामारी के निमित्त सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का हम सभी पालन करेंगे और ध्यान रखेंगे की रैली में किसी भी प्रकार का कोई गलती नहीं हो। बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा 23 अक्टूबर को भागलपुर में होने वाला है। जिसके लिए भागलपुर प्रशासन से मात्र 25000 संख्या जुटाने का अनुमति मिला है। चुनाव के निमित्त भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सत्या कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार, प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी, विधान पार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप जायसवाल, चुनाव प्रभारी विधायक अनंत ओझा ने भी लोगों को संबोधित किया। इसके पूर्व बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी सह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज भागलपुर पहुंचे। तरफ जहां उन्होंने हवाई अड्डा उतरते ही 23 अक्टूवर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के होने वाले सभा के निमित्त हावाई अड्डा में चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान भागलपुर-नवगछिया के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष रोहित पाण्डेय व नवगछिया जिलाध्यक्ष विनोद मंडल के नेतृत्व में उनका स्वागत किया। बैठक में भागलपुर भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पाण्डेय, जेडीयू जिला अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव अर्जुन शाह, सुबोध कुशवाहा, बैठक प्रभारी अभिनव कुमार, मुरारी पासवान, देवव्रत घोष, दिलीप निराला, मुकेश सिंह, विजय कुशवाहा, विपुल सिंह, रोशन सिंह, हरिवंश मनी सिंह, नरेश चंद्र मिश्र, संजीव सिंह, इंदु भूषण झा, अलोक बंटू, स्वेता सिंह, बबीता मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Bhagalpur News:प्रधानमंत्री की चुनावी सभा को लेकर देवेन्द्र फड़नवीस पहुंचे भागलपुर, लिया तैयारियां का जायजा

Posted: 18 Oct 2020 12:41 AM PDT

हवाई अड्डे का जायजा लेते देवेन्द्र फड़नवीस

ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर के हवाई अड्डा में 23 अक्टूबर को  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के होनेवाले चुनावी सभा को लेकर रविवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बिहार भाजपा चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फड़णवीस ने हवाई अड्डा का जायजा लिया। इस दौरान श्री फड़नवीस मंच निर्माण स्थल और सभास्थल गए। जहां उन्होंने चल रही तैयारियों की जानकारी ली। इस अवसर पर देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर का फायदा भाजपा के साथ-साथ जदयू को भी मिलेगा। श्री फड़नवीस ने कहा कि इस बार के चुनाव में भाजपा और जदयू की सीट बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के कार्यकाल के बाद बिहार के विधि व्यवस्था में काफी बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में केन्द्र और राज्य की सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद ने बिहार को बीमारू राज्य बनाया था। लेकिन एनडीए की सरकार ने बिहार को विकास के रास्ते पर लाया है। आगे भी यही गठबंधन बिहार को आगे ले जा सकती है। उन्होंने कहा कि 2015 के चुनाव हारने के बावजूद केन्द्र सरकार की ओर से बिहार को एक लाख चालीस हजार रूपये का पैकेज दिया गया। 

Godda News:video- बसडीहा में कोयला उत्खनन को लेकर झूठे वादे से नहीं सुलझ सका कब्रिस्तान का मामला, ईसीएल को जमीन नहीं मिलने से ग्रामीणों से किया अनुरोध

Posted: 18 Oct 2020 07:31 AM PDT


ग्राम समाचार, बोआरीजोर(गोड्डा)। बसडीहा गांव में ईसीएल पदाधिकारी और जिला प्रशासन के साथ विद्यालय प्रांगण में मुस्लिम समुदाय के बीच बैठक किया गया।

बसडीहा मौजा के रैयतों ने ईसीएल को कोयला उत्खनन के लिए तीन साल पुर्व जमीन दे चुकी है। लेकिन कब्रिस्तान को लेकर अभी दूसरे जगह तत्काल विस्थापित करने को लेकर बैठक रखा गया था। जबकि गांव को अभी तक पुनर स्थापित नहीं किया है।

Pages