ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Bhagalpur News: मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को पकड़ा, जमकर धुनाई
- Bhagalpur News:महागठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों की हुई बैठक, भाजपा एवं जदयू घोषणाओं की ढपोरशंखी सरकार - अजीत
- GoddaNews: टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त और एसपी ने की
- GoddaNews: उपायुक्त ने स्किल डेवलपमेंट कमिटी की समीक्षा बैठक की
- GoddaNews: गोड्डा में चलाए गए मास्क तथा वाहन जांच अभियान में 7,500 रू की हुई वसूली
- GoddaNews: छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को साइबर क्राइम तथा बाल अपराध के प्रति जागरूक किया गया
- Rewari News : शहर के सौंदर्यकरण की और नप ने दिया ध्यान, डिवाइडरो पर लग रही सुल्तान पोल स्ट्रीट लाईट, एमपी चौक से अनाज मंडी चौक तक लगेगी 20 सुल्तान लाईट
- Rewari News : जय किसान आंदोलन की और से मार्किट कमेटी के बाहर गेट खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग पर धरना
- GoddaNews: पेंडिंग मामलों की जांच कर उन्हें निष्पादित करें- उपायुक्त
- Rewari News : नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन की बैठक में बड़ा फैसला, बोनस नहीं मिला तो 22 को देश भर में रेल का चक्का जाम :
- Rewari News : सक्षम हरियाणा सैल के सदस्य ने किया बिठवाना स्कूल का दौरा
- Rewari News : कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल ने लोगों की समस्याए सुनी, कनुका मोड़ पर अंडरपास बनवाने का आश्वासन दिया
- Rewari News : सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने ब्रांच पोस्ट ऑफिस टांकड़ी का उद्घाटन किया
- Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : : सोमवार को 64 नए पॉजिटिव मिले, 76 कोविड पॉजिटिव हुए ठीक
- Pathargama News: नए बीटीएम पवन कुमार कापरी ने पदभार ग्रहण किया
- Bhagalpur News:बिहपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने जनसंपर्क कर आमजनों से लिया आर्शीवाद
- Sahibganj New; प्रो.योगेंद्र राय के निधन पर साहिबगंज महाविद्यालय परिवार द्वारा शोक सभा आयोजित!
- Bhagalpur News:कहलगांव कांग्रेस प्रत्याशी का जनसंपर्क, मुझे हर वर्ग के लोगों का मिल रहा समर्थन - मुकेश
- Bhagalpur News:कहलगांव विधानसभा भाजपा प्रत्याशी का ताबड़तोड़ जनसंपर्क
- Bhagalpur News:कांग्रेस प्रत्याशी ने शहर में घूम घूमकर लोगों से लिया जीत का आर्शीवाद
- Bhagalpur News:भागलपुर विधानसभा के लोजपा प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान
Bhagalpur News: मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को पकड़ा, जमकर धुनाई Posted: 19 Oct 2020 07:46 PM PDT ग्राम समाचार,भागलपुर।सोमवार को अकबरनगर बाजार में एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बाजार करने आए थाना क्षेत्र के इंग्लिश चिचरौंन निवासी डब्लू कुमार सिंह का मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने युवक की जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। भीड़ ने जमकर पिटाई करने के बाद आरोपी चोर को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी को थाने ले गई। डब्लू कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि बाजार में काफी भीड़ होने के कारण पॉकेट में रखा वीवो कम्पनी का मोबाइल चोरी कर लिया। भनक लगते ही खदेड़कर चोर को पकड़ लिया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है। |
Posted: 19 Oct 2020 07:48 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के पक्ष में महागठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों की बैठक का आयोजन कचहरी चौक स्थित एक होटल परिसर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता विधायक अजीत शर्मा ने किया। जबकि संचालन राजद महानगर अध्यक्ष सलाउद्दीन ने कियाI बैठक में मुख्य रूप से राजद प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु सीपीआईएम के दशरथ प्रसाद, माले के बिंदेश्वरी मंडल, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विपिन बिहारी यादव, संजय सिन्हा एवं मुस्लिम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य सह पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन शामिल हुए। इस मौके पर अजीत शर्मा के कहा कि भाजपा एवं जदयू घोषणाओं की ढपोरशंखी सरकार है। सरकारी सभी संस्थान निजीकरण के दौर से गुजर रहा है। नौजवान को रोजगार नहीं मिल रहा है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। सृजन घोटाला से विकास ठप हो गया है। जनता को कोई सुनने वाला नहीं है। अगर हम जीतेंगे तो विकास होगा और तेजस्वी के नेतृत्व में की सरकार बनेगी। बैठक को अशोक यादव, प्रकाश सिंह कुशवाहा, सरवर इमाम, अमर शाह, एजाज अंसारी ,मोहम्मद हुमायूं, सुभाष यादव, बालमुकुंद यादव, उस्मान ,डॉ आनंद आजाद, मुकेश मुक्त, मनोहर मंडल, राहुल कश्यप, योगेश यादव आदि ने संबोधित किया। |
GoddaNews: टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त और एसपी ने की Posted: 19 Oct 2020 07:19 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक - 19.10.2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाईएस रमेश के द्वारा संयुक्त रुप से टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपायुक्त के द्वारा खनन विभाग, वन विभाग, पथ प्रमंडल एवं अन्य की समीक्षा की गई। जिले में हो रहे अवैध खनन एवं ओवरलोडिग पर रोक लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिले में बालू एवं स्टोन चिप्स के अवैध व्यापार धंधे पर रोक लगाने हेतु उपायुक्त ने सख्त निर्देश दिया। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीओ एवं थाना प्रभारी आपस में समन्वय स्थापित कर अवैध खनन पर यथाशीघ्र रोक लगाएं एवं जहां भी समस्याएं आती है, तुरंत सूचित करें, उसका निराकरण जल्द से जल्द किया जाएगा। अवैध खनन व्यापार में रोक लगाने हेतु बालू एवं स्टोन चिप्स के रोड मैप तैयार करने केल लिए अनुमंडल पदाधिकारी महागामा एवं जिला खनन पदाधिकारी को निर्देशित किए गए साथ ही साथ उन्हें उनके चुने हुए मार्गों को चिन्हित कर चेकनाका लगाने के लिए निदेश दिया गया । उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जितेंद्र कुमार देव को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत महागामा अनुमंडल क्षेत्र में चेकिंग अभियान लगातार चलाएं वाहनों में मास्क, सामाजिक दूरी एवं वैद्य लाइसेंस नहीं होने पर उन पर यथोचित कार्यवाही की जाए एवं निरंतर विभिन्न जगहों पर चेकिंग की प्रक्रिया अपनाई जाए। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा एवं अनुमंडल पदाधिकारी महागामा को अवैध खनन में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर उन्हें उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिए गए । उपायुक्त के द्वारा एक्साइज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बॉर्डर एरिया पर रेगुलर छापेमारी अभियान चलाए जाए साथ ही साथ अपने निकटवर्ती राज्यों के सीमा पर पुलिस बल की तैनाती कर विशेष ध्यान दिया जाए। उपायुक्त ने पथ प्रमंडल के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दुर्घटना वाले क्षेत्रों की सड़कों को चिन्हित कर वहां पर जल्द से जल्द गड्ढों की भराई करें। पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए कि अवैध खनन पर रोक लगाए जाए साथ ही साथ सड़कों पर चलाए जा रहे ट्रकों के ओवरलोडिग का परिचालन यथाशीघ्र बंद करें। जिले में ओवरलोडिग होने पर उन पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।वन विभाग वन क्षेत्र में चेक नाका लगाकर अवैध रूप वृक्षों की कटाई पर रोक लगाए जाए। मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अनुमंडल महागामा जितेंद्र कुमार देव, जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू, सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे। |
GoddaNews: उपायुक्त ने स्किल डेवलपमेंट कमिटी की समीक्षा बैठक की Posted: 19 Oct 2020 07:11 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 19.10.2020 को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में स्किल मिशन एवं स्किल डेवलपमेंट कमिटी से संबंधित बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में उपायुक्त के द्वारा कौशल विकास और उद्यमशीलता से संबंधित विस्तृत कार्य योजना के साथ संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त के द्वारा स्किल मिशन के तहत तेजस्विनी परियोजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बताया गया कि संबंधित विभाग अपने-अपने कार्यों का निर्वहन सही ढंग से करें। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा बताया गया कि कौशल विकास के अंतर्गत अभी भी कार्य पेंडिंग पड़े हुए हैं इसे यथाशीघ्र पूर्ण करें। उपायुक्त ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में यथा:- अडाणी फाउंडेशन, JSLPS, JTDS, KVK, R-SETI मत्स्य विभाग, नगर परिषद एवं अन्य विभागों में बहुत सारे योजनाएं चलाई जा रहे हैं उन सभी योजनाओं की सूची प्राप्त कर कौशल विकास के कार्य क्षेत्र में तेजी लाए ताकि अधिक से अधिक मजदूरों को प्रशिक्षण देकर रोजगार के क्षेत्र से जोड़ा जा सके। LDM गोड्डा को निर्देश दिए गए कि मजदूरों को रोजगार क्षेत्र से जोड़ने के लिए बैंक लोन की आवश्यकता हो तो उन्हें यथाशीघ्र इन योजनाओं से जुड़े। मौके पर उप विकास आयुक्त गोड्डा अंजलि यादव, श्रम अधीक्षक गोड्डा नरेंद्र कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा , JSLPS DPM सुशील दास, JTDS DPM जुलिता, LDM गोड्डा संजय नारायण, नीति आयोग के कोषांग प्रभारी संतोष कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे। |
GoddaNews: गोड्डा में चलाए गए मास्क तथा वाहन जांच अभियान में 7,500 रू की हुई वसूली Posted: 19 Oct 2020 07:01 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के संयुक्त निर्देशानुसार, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, परिवहन पदाधिकारी गोड्डा शैलेन्द्र कुमार रजक एवं नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह के द्वारा PIU (सड़क सुरक्षा ) के द्वारा टाउन थाना गोड्डा में वाहन जांच अभियान चलाया गया।यह अभियान सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलाया गया। जांच के दौरान मुख्य रूप से अनलॉक -5 में अनावश्यक वाहन परिचालन करने वाले वाहनों चालको को दण्डित किया गया। जो वगैर मास्क ओर हेल्मेट नही पहने थे साथ ही साथ अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा बताया गया कि घर से जब भी निकले ट्रैफिक नियमों का पालन एवं मास्क का उपयोग अवश्य करें। (1) कुल वाहन जांच-18 (2) कुल चालान-13 (3) कुल राशि वसूली -7,500 /- (4) कुल वाहन जब्त-00
|
GoddaNews: छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को साइबर क्राइम तथा बाल अपराध के प्रति जागरूक किया गया Posted: 19 Oct 2020 06:40 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 18/10/2020, दिन रविवार को उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश, उप विकास आयुक्त गोड्डा अंजलि यादव, केंद्रीय विद्यालय गोड्डा के छात्रों, अभिभावको तथा शिक्षको के साथ वर्चुअल माध्यम से सीधा संवाद किया। इस वार्ता का मुख्य विषय 'छात्रों तथा अभिभावको को साइबर क्राइम तथा बालअपराध से बचाव' के प्रति जागरूक करना था। इस कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यालय के प्राचार्य एल.डी.एस. यादव के द्वारा अथितियों के स्वागत के साथ किया गया। विद्यालय के अंग्रेजी के स्नातकोत्तर शिक्षक मनोज कुमार ने औपचारिक रूप से अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बोलते हुए उपायुक्त भोर सिंह यादव ने छात्रों और अभिभावकों को उनकी सुरक्षा के प्रति आगाह करते हुए कहा कि-'' प्रत्येक अभिभावक का यह कर्तव्य है कि वह अपने बच्चों के मोबाइल सक्रियता और मित्रों आदि के बारे में जानकारी रखें, कि कहीं उनका बच्चा किसी गलत संगत का शिकार होकर अपराध न कर बैठे या अपराध का शिकार न बन जाए। छात्रों और अभिभावको को सचेत करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री वाई. एस. रमेश ने कहा कि-'' प्रत्येक छात्र/छात्रा अपनी सुरक्षा के प्रति हमेशा सतर्क रहे तथा अभिभावकों को भी अपने तथा बच्चे के बीच एक विश्वास स्थापित करना चाहिए। जिससे किसी मुश्किल के समय बच्चा बेझिझक होकर अपनी बात अपने माता-पिता से कह पाए।'' कार्यक्रम में आगे बोलते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने छात्र/छात्राओं को 'शक्ति एप' की भी जानकारी दी जिससे वे मुसीबत के समय तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सके। कार्यक्रम के अंत में उप विकास आयुक्त गोड्डा अंजली यादव ने छात्र/छात्राओं से वार्ता के क्रम में बताया कि प्रत्येक बच्चे को अच्छे और बुरे स्पर्श की जानकारी होनी चाहिए तथा अभिभावको को अपने बच्चों पर भरोसा रखना चाहिए, जिससे अभिभवक और बच्चे के बीच में विश्वास बहाल हो सके और बच्चों को बाल अपराध से रोका जा सके। इस कार्यक्रम में जिले के कुछ पुलिसकर्मियों के साथ लगभग सौ से अधिक छात्र/छात्रा, अभिभावक और शिक्षक शामिल हुए। अंत में केंद्रीय विद्यालय, गोड्डा के स्नातकोत्तर शिक्षक ओंकार नाथ तिवारी ने अतिथियों को प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया| |
Posted: 19 Oct 2020 06:36 AM PDT रेवाड़ी नगर परिषद द्वारा शहर के सौंदर्य करण की और ध्यान दिया जा रहा है जिसके तहत पुरानी स्ट्रीट लाईट को हटाकर उनके स्थान पर सुल्तान पोल लगाए जा रहे हैं. इन सुल्तान पोल की खूबी है कि यह दिखने में अच्छे लगते हैं और इनकी एलईडी की रोशनी भी अच्छी व तेज होती है. नगर परिषद की ओर से बहादुरगढ़ की एक कम्पनी को ठेका दिया गया है जिसके तहत लाखों रुपए खर्च कर 19 सुल्तान पोल महाराणा प्रताप चौक से अनाज मंडी चौक तक डिवाइडर पर लगाए जा रहे हैं. एक लाईट की कीमत 25 से 30 हजार रुपये बताई जा रही है. लाईट लगाने वाले करमचारी सचिन और मोहन ने बताया कि लॉक डाउन से पहले डिवाइडर पर फाउंडेशन बना दी गई थी लेकिन लॉक डाउन के चलते काम रुक गया था और अब दोबारा शुरू किया गया है. एक सप्ताह भर में काम पूरा कर लिया जाएगा और सुल्तान पोल की लाईटो से शहर जग मगाएगा. |
Posted: 19 Oct 2020 07:20 AM PDT ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी में जय किसान आंदोलन नामक किसान संगठन की ओर से स्वराज इंडिया के बैनर तले अनाज मंडी में धीमी गति से चल रही बाजरे की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग को लेकर धरना शुरू किया गया. रेवाड़ी में सोमवार को मार्किट कमेटी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे किसान संगठन ने सरकार और प्रशासन से खरीद में तेजी लाने की मांग की और चेतावनी दी कि जब तक खरीद प्रक्रिया के तहत टोकन की संख्या बढ़ाते हुए अधिक से अधिक किसानो को नहीं बुलाया जाएगा और खरीद केंद्र नहीं बढ़ाए जाएंगे तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. धरने पर बैठे संगठन के प्रधान अभय सिंह ने कहा कि रेवाड़ी जिले में 46 हजार से अधिक किसानों ने पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है और अभी तक 4 हजार किसानो की फसल खरीदी गई है ऐसे में 15 नवंबर तक खरीद कैसे पूरी होगी यह समझ से परे है. उल्लेखनीय है कि अभी एक सप्ताह पूर्व जय किसान आंदोलन के संस्थापक योगेंद्र यादव रेवाड़ी आए थे और मार्किट कमेटी सचिव से मिलकर खरीद में तेजी लाने की मांग करते हुए रविवार तक का समय दिया गया था. मांग पूरी नहीं होने के कारण आज से धरना शुरू कर दिया गया मांगे नहीं माने जाने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी गई. |
GoddaNews: पेंडिंग मामलों की जांच कर उन्हें निष्पादित करें- उपायुक्त Posted: 19 Oct 2020 06:23 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 19.10.2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जनता दरबार में आए हुए आवेदनों पर संबंधित विभागों के द्वारा विचार विमर्श करते हुए समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही साथ जनता दरबार में आए हुए आवेदनों पर गहन जांच कर संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। ज्ञात हो कि उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा मंगलवार एवं गुरुवार को जनशिकायत से संबंधित मामले उपायुक्त कार्यालय गोड्डा में 12:00 बजे दोपहर से 1:00 बजे अपराह्न तक सुना जाता है। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता दरबार में आए हुए विभिन्न विभागों के सभी लगभग 335 लंबित मामलों पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र निष्पादित करें। संबंधित विभाग के द्वारा अब तक कुल 192 प्राप्त प्रतिवेदन प्राप्त किए गए हैं जिन पर आपत्ति जताते हुए महोदय के द्वारा बताया गया कि यथाशीघ्र संबंधित पदाधिकारी संज्ञान में लेते हुए पेंडिंग मामलों की जांच कर उन्हें निष्पादित करें। जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अब तक कुल 29 मामले का निष्पादन किया जा चुका है । जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी मोहम्मद एजाज आलम को निर्देश दिए गए कि जिले में शिकायत से संबंधित सारे संचिकाओं का निष्पादन यथाशीघ्र की जाए। सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले में समाचार पत्र में प्रकाशित कुल 112 मामलों में से 70 मामलों का प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है जिनके लिए संबंधित विभाग को निष्पादन हेतु पत्र जारी कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। उपायुक्त के द्वारा सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि जिले में समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के आधार पर संबंधित विभागों के साथ संपर्क स्थापित कर मामलों का निष्पादन किए जाए। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिले में पेंशन संबंधित मामलों पर विचार विमर्श कर सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अनिल टूडू को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि जल्द से जल्द पेंशन संबंधी मामलों का निष्पादन किया जा सकें। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि पेंडिंग पड़े मामले जिनका निष्पादन हो गया है उनको संचिका सूची से बाहर किए जाए। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना तथा पेंशन योजना के मामलों को लेकर खुद संज्ञान लेते हुए सही लाभुकों की पहचान कर उक्त लोगों तक लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत दैनिक मजदूरी/ आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटर/ होमगार्ड एवं अन्य कर्मचारियों के लंबित वेतन पर यथाशीघ्र विचार करते हुए संबंधित विभाग के प्रधान को सूचित किया गया है कि उनका वेतन यथाशीघ्र भुगतान किया जाए। बैठक में छात्रवृत्ति से संबंधित मामलों को लेकर विचार विमर्श किया गया। मौके पर विकास आयुक्त गोड्डा अंजलि यादव, जिला नजारत उप समाहर्ता मनोज कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेसी विनीता केरकट्टा, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अनिल टूडू, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजीव मिश्रा एलडीएम गोड्डा संजय नारायण, जिला शिक्षा अधीक्षक फुलमणि खलको एवं सभी कार्यालय प्रधान मौजूद थे। |
Posted: 19 Oct 2020 05:01 AM PDT ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन, नोर्थ वेस्ट रेलवे एम्पलोई यूनियन के आह्वान पर महामंत्री मुकेश माथुर, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल व्यास व मण्डल सचिव जयपुर आर.के. सिंह के मार्गदर्शन में देवेन्द्र सिंह यादव(सहायक मण्डल मंत्री बीकानेर), वीरेंद्र यादव(शाखा अध्यक्ष) व यतेंद्र कुमार (शाखा सचिव) के नेतृत्व में 20/10/2020 मंगलवार को रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर प्रातः 10बजे व स्थानीय रेलवे चिकित्सालय रेलवे कॉलोनी रेवाड़ी पर प्रातः 11बजे बीकानेर व जयपुर मंडल के कर्मचारियों द्वारा बोनस दिवस को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। आँल इंडिया रेलवे मेन्स फैडरेशन संभंधित यूनियन नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर जी ने दिनांक 19 को बिकानेर मंडल के सभी पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग की गई जिसकी अधकस्ता नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के कार्यकारणी अध्यक्ष कॉम अनिल व्यासः ने की । जिसमें कामरेड मुकेश माथुर ने कहा की जैसा कि आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन की स्टइंडिंग कमिटी की मीटिंग में ये फैसला लिया गया है कि अगर 21 अक्टूबर तक बोनस का ऐलान नहीं किया गया तो 22 अक्टूबर को रेल का चक्का जाम किया जाएगा। इसके अलावा 20 अक्टूबर को देश भर में बोनस दिवस मनाते हुए धरना - प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में बोनस, निजीकरण, निगमीकरण, पुरानी पेंशन की बहाली, डीए, नाइट ड्यूटी एलाउंस, एक्ट अप्रैंटिस के समायोजन, महामंत्री मुकेश माथुर ने मीटिंग में बताया कि इन तमाम मुद्दों पर लगातार रेलमंत्री, बोर्ड के सीईओ समेत सरकार के विभिन्न मंत्रियों और सचिवों से बात हो रही है। बातचीत में तो हर मंत्री और अफसर फैडरेशन की मांग का समर्थन करते है, लेकिन आदेश जारी नहीं हो रहा है, इससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। मीटिंग में महामंत्री ने कहाकि रोजाना पूरे जोन भर से रेलकर्मचारियों के साथ ही यूनियन के पदाधिकारियों के फोन आते है और सभी बोनस को लेकर चिंतित हैं। हालाकि महामंत्री ने कहाकि जब भी बोनस के बारे में रेलमंत्री और सीईओ से बात हुई , बताया गया कि रेल मंत्रालय ने बोनस देने का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को भेज दिया है और यह फाइल वहीं लंबित है। महामंत्री ने कहाकि हमेशा से ही दुर्गा पूजा के पहले ही बोनस का ऐलान कर दिया जाता रहा है, लेकिन इस बार अभी तक बोनस का ऐलान नहीं होने से कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। महामंत्री ने कहाकि खुद रेलमंत्री ने विभिन्न बैठकों में बताया कि कोरोना के संकटकाल में रेल कर्मचारियों ने काफी मेहनत से काम किया और माल की ढुलाई में 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की, लेकिन जब बात कर्मचारियों को कुछ देने की होती है, तो सभी खामोश हो जाते हैं। महामंत्री मुकेश माथुर ने कहाकि फिलहाल ये सब अधिक दिन तक चलने वाला नहीं है। बैठक में तय किया गया कि 20 अक्टूबर को देश भर में " बोनस डे " मनाया जाएगा, इस दौरान शाखा से लेकर जोन स्तर पर धरना, प्रदर्शन,रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही सरकार को 21 अक्टूबर तक का समय दिया गया है, इस दौरान अगर बोनस का ऐलान नहीं किया गया तो 22 अक्टूबर को सीधी कार्रवाई करते हुए रेल का चक्का जाम कर दिया जाएगा। महामंत्री ने कहाकि बोनस हमारा हक है और उत्पादकता पर आधारित बोनस है, मतलब साफ है कि रेल कर्मचारियों ने इसे अपनी मेहनत से कमाया है। नाइट ड्यूटी एलाउंस पर चर्चा के दौरान महामंत्री ने कहाकि अगर नाइट ड्यूटी एलाउंस नहीं दिया जाता है तो फिर कर्मचारियों से नाइट ड्यूटी भी तत्काल बंद कराई जानी चाहिए। नाइट ड्यूटी एलाउंस को फैडरेशन ने काफी संघर्ष के बाद हासिल किया है, इस पर किसी तरह का समझौता स्वीकार नहीं है। मीटिंग को संबोधित करते हुए कॉम अनिल व्यासः ने ने कहाकि एक ओर जब रेलकर्मचारी कोरोना महामारी के बीच ट्रेनों का संचालन कर प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे थे, कोशिश कर रहे थे कि देश के किसी कोने में आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की कमी न होने दे, उस वक्त सरकार रेल बेचने का सौदा कर रही थी। कुल 109 चुनिंदा रेल मार्गों पर 151 ट्रेनों का संचालन प्राईवेट आँपरेटर को देने का काम किया जा रहा था। इतना ही नहीं उत्पादन इकाइयों के निगमीकरण की साजिश चल रही थी। इसी तरह पुरानी पेंशन की बहाली की मांग भी हम छोड़ने वाले नहीं है, इस पर भी हर स्तर पर बातचीत चल रही है। डीए फ्रीज किए जाने की आलोचना करते हुए मंडल मंत्री ने कहाकि इस मामले में रेल मंत्रालय में बात चीत चल रही है, लेकिन सभी आर्थिक हालातों का रोना रोते है। जबकि फैडरेशन के मानना है कि रेलवे की खराब आर्थिक स्थिति के लिए कर्मचारी जिम्मेदार नहीं है, इसलिए उन्हें क्यों सजा दी जा रही है। |
Rewari News : सक्षम हरियाणा सैल के सदस्य ने किया बिठवाना स्कूल का दौरा Posted: 19 Oct 2020 04:58 AM PDT रेवाड़ी, 19 अक्तूबर। सक्षम हरियाणा सैल पंचकुला के सदस्य अर्जुन शुक्ला ने आज राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय बिठवाना में पहुंचकर घर से पढ़ाओ, अवसर ऐप, दीक्षा ऐप व समीक्षा ऐप के बारे में बच्चों व अध्यापकों के साथ इंटरेक्शन किया। इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी डॉ मृदुला सूद, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सूरजभान, उप जिला शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र नारा, खण्ड शिक्षा अधिकारी खुशीराम, महेन्द्र सिंह, परवेश धनखड़, राजबाला सहित असिटेंट ब्लाक रिसोर्स कोर्डिनेटर भी उपस्थित रहें। अर्जुन शुक्ला ने शिक्षा में गुणवता के सुधार के बारे में जोर दिया तथा अध्यापकों व बच्चों द्वारा डाउनलोड किए गए ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा शिक्षकों की हाजिरी लगाने से लेकर बच्चों का तमाम ब्योरा का कार्य डिजिटल मोड में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब मैनुअल हाजिरी भरने की बजाए विभाग द्वारा तैयार किए गए एप अवसर पर ऑनलाइन हाजिरी भरनी होगी। स्कूल प्रिंसीपल को प्रतिदिन की जानकारी इस एप के जरिये शिक्षा विभाग को देनी होगी। यह एप प्रदेश के सभी राजकीय स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर्स, स्टूडेंट्स और स्कूल मुखियाओं को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। उन्होंने बताया कि सप्ताह में टीचर्स द्वारा जो पढ़ाई विद्यार्थियों को कराई गई है, उनके टेस्ट एप के जरिए कराए जाएंगे। |
Posted: 19 Oct 2020 04:57 AM PDT सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा है कि कनुका रोड़ पर अंडरपास बनवाने के लिए चेयरमैन को पत्र लिखा है तथा उनका पूरा प्रयास है कि कनुका रोड पर जल्द से जल्द अंडरपास बनवाया जाएगा। प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय में लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि प्रत्येक माह के पहले व तीसरे सोमवार को रेवाड़ी में लोगों की समस्याओं को सुनते है। बाजरा खरीद के बारे में डॉ बनवारी लाल ने कहा कि आरंभ में टोकन की संख्या कम थी लेकिन अब टोकन की संख्या बढ़ा दी गई है तथा खरीद को लेकर अब कोई समस्या नहीं है। अवैध कब्जों के बारे में शिकायत सुनते हुए मंत्री ने मौके पर ही तहसीलदार व जिला राजस्व अधिकारी को अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिएं। डॉ बनवारी लाल शिकायत सुनने के लिए स्वयं उठकर दिव्यांग लोगों के पास गए तथा उनकी समस्याओं को भी सुना और मौके पर ही अधिकारियों को हल करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार जनता के बीच रहकर उनकी समस्याएं सुनकर निदान कर रही है। डॉ बनवारी लाल ने कहा जनप्रतिनिधि को हमेशा जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करनी चाहिए ताकि लोगों मे सरकार के प्रति विश्वास बना रहे और हम जिस काम के लिए चुने गए हैं उन पर खरा उतरे और अपने क्षेत्र को विकास के मामले में पीछे ना रहने दें। उन्होंने कहा कि सरकार का प्राथमिक दायित्व लोगों की समस्याओं को अच्छे से समझना और उनका स्थायी समाधान करना है। |
Rewari News : सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने ब्रांच पोस्ट ऑफिस टांकड़ी का उद्घाटन किया Posted: 19 Oct 2020 04:54 AM PDT सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा है कि बावल विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने आज गांव टांकड़ी में ब्रांच पोस्ट ऑफिस, नलकूप, इंटरलोक्गि टाईल से निर्मित फिरनी व धर्मशाला के उद्घाटन करने उपरांत लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि टांकड़ी गांव में शहर की तर्ज पर सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि यदि टांकड़ी गांव में उप-तहसील के मापदण्डों को पूरा किया तो टांकड़ी गांव को उप-तहसील का दर्जा दिलाया जाएगा। एम्स निर्माण के बारे में उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी परियोजना है, इसे अमली जामा पहनाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। जमीन के रेट फाईनल होते ही इसे सिरे चढ़ा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके मंत्री पद पर रहते हुए जो उन्होंने विकास कार्यो की आधारशिलाएं रखी उन्हें पूरा करवाकर उनका उद्घाटन करने का शौभाग्य भी प्राप्त हुआ है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के चंहुमुखी विकास के साथ-साथ बावल का भी समग्र विकास हुआ है और आगे भी बावल क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पानी की कमी को देखते हुए अब बावल विधानसभा क्षेत्र का ऐसा कोई गांव नहीं है, जिसको नहरी पेयजल योजना से न जोड़ा गया हो। मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों का पालन करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाकर रखें तथा मुंह को मास्क से ढक़कर रखें ताकि हम कोरोना जैसी महामारी से बच सकें। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मास्टर हुकुमचंद यादव, पंचायत समिति बावल के चेयरमैन विरेन्द्र छिल्लर, नगरपालिका प्रधान अमर सिंह महलावत, सरपंच हेमकंवर चौहान, जिला पार्षद नीतू चौधरी, दीपक मंगला, ईश्वर चनेजा, यशवंत भारद्वाज, राजपाल कसाना, दलेल सिंह चौहान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें। |
Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : : सोमवार को 64 नए पॉजिटिव मिले, 76 कोविड पॉजिटिव हुए ठीक Posted: 19 Oct 2020 04:52 AM PDT कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 83203 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 6862 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 6301 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 34 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 527 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 76024 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 317 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 3 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 527 एक्टिव केस हैं, इनमें 30 विभिन्न अस्पतालों में व 2 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 495 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को जिले से संबंधित 64 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 19 रेवाड़ी शहर, 7 धारूहेड़ा, 4-4 बावल, कोसली व भाण्डोर, 3 मोहदीनपुर, 2-2 नांगल पठानी, औलांत, बिसोवा, गोकलगढ़ तथा एक-एक बूढ़पुर, दड़ौली, धारण, लूलाअहीर, माढिय़ा कलां, नठेड़ा, नेहरूगढ़, प्राणपुरा, कान्हड़वास, संगवाड़ी, गोठड़ा, जीवड़ा, जैनाबाद, बव्वा व फतेहपुरी से संबंधित हैं। सोमवार को जिले से संबंधित 76 कॉविड पॉजिटिव नागरिक ठीक हुए हैं, जिनमें से 38 रेवाड़ी शहर, 7 धारूहेड़ा, 5 खलियावास, 4 बिसोवा, 2-2 भोतवास भोन्दूू व बालधन खुर्द, तथा एक-एक बावल, घीसा की ढ़ाणी, नैचाना, नंदरामपुर बास, सुर्खपुर, सुलखा, उंचा, चौकी नंबर-2, लिसान, बिकानेर, रसगण, कुण्डल, खोली, अहरोद, औलांत, बासदूधा, चिताडूंगरा व खरखड़ा से संबंधित हैं। |
Pathargama News: नए बीटीएम पवन कुमार कापरी ने पदभार ग्रहण किया Posted: 19 Oct 2020 03:57 AM PDT
ग्राम समाचार, पथरगामाः- नव पदस्थापित बीटीएम पवन कुमार कापरी नें प्रखंड सभागार में कृषक मित्रों का एक बैठक आहूत कर सभी कृषक मित्रों से परिचय किया।बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान की चर्चा करते हुए किसानों की आय दुगनी कैसे हो इस पर भी विचार विमर्श किया गया।बैठक में कृषक मित्रों द्वारा प्रोत्साहन राशि की मांग की बात उठाए जाने बर बीटीएम पवन कापरी ने यथाशीघ्र प्रोत्साहन राशि देने की बात कही।बैठक में कृषक मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार भगत, अध्यक्ष उत्तम कुमार चौबे, सचिव मनोज कुमार साह, मनीष मिश्रा, मनोहर महतो, ललिता हांसदा, मनोरमा देवी, अरविंद महतो, जमुना यादव, विनोद महतो, श्रीकांत साह आदि मौजूद थे। -:अमन राज, पथरगामा:- |
Posted: 19 Oct 2020 03:55 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहपुर विधानसभा से राजग गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने सोमवार को खरीक प्रखंड के पंडित टोला, नाई टोला, पात्र टोला, साह टोला, बाजार सहित कई अन्य गावों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने जनता से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की और कहा कि इसबार आप लोगों का वोट रूपी आशीर्वाद हमें जरूर प्राप्त होगा। जीतने के बाद हम आप लोगों से वादा करते हैं कि दुख और सुख के घर ही में हर हमेशा साथ रहेंगे। पहले भी हम साबित कर चुके हैं। हर विषम परिस्थिति में आप लोगों के साथ खरा उतरे हैं। उन्होंने कहा कि बिहपुर विधानसभा से राजगगठबंधन की जीत पक्की होगी |
Sahibganj New; प्रो.योगेंद्र राय के निधन पर साहिबगंज महाविद्यालय परिवार द्वारा शोक सभा आयोजित! Posted: 19 Oct 2020 04:46 AM PDT ग्राम समाचार,साहिबगंज।साहिबगंज महाविद्यालय के प्रो योगेंद्र राय का विगत दिनों आकस्मिक निधन हो गया।आज साहेबगज महाविद्यालय साहिबगंज परिवार की ओर से प्रो योगेंद्र प्रसाद राय की शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें साहेबगज महाविद्यालय केप्रभारी प्राचार्य डॉ.विनोद कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों,कर्मीयों एवं छात्रों ने अपने प्रिय शिक्षक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए प्रो.राय को श्रद्धांजलि दी। प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा प्रो.रॉय का जाना महाविद्यालय एवं इतिहास के लिए अपूर्णीय क्षति है।शोक सभा को संबोधित करते हुए डॉ रणजीत सिंह केंद्राधीक्षक सह सिंडिकेट सदस्य ने कहा कि प्रो.राय के सानिध्य में मैंने बहुत कुछ सीखा है,प्रो.राय साहिबगंज राजमहल के ऐतिहासिक धरोहर के साथ ही जीवाश्म फॉसिल्स के भी बारे में अच्छे जनकारी रखते थे।वे झारखंड बिहार के मुर्धन्य इतिहास के शिक्षक रहे हैं। आज के आयोजित शोक सभा कार्यक्रम में साहिबगंज महाविद्यालय के शिक्षक डॉ धुर्व ज्योति सिंह,डॉ राहुल कुमार ,डॉ प्रमोद कुमार,डॉ अनूप कुमार साह,डॉ अनिल कुमार,डॉ रश्मि रानी,डॉ रूपा,डॉ दिनेश कुमार यादव,एलिजाबेथ मरांडी, शाश्वती नंदलाल पासवान,भूमणेश्वर मांझी, प्रकाश रंजन,चंद्रशेखर प्रमाणिक,महाविद्यालय कर्मी अजय झा,राजीव कुमार,करुणेश कुमार, मोहित कुमार सिन्हा,उपेंद्र कुमार,भादो मुर्मू,शंभू माल्टो, आशीष कुमार पासवान,सत्येंद्र शर्मा,स्नेह लता,प्रमिला सोरेन,कुणाल पांडे,अमर पारीक,आदि उपस्थित थे। |
Posted: 19 Oct 2020 03:31 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। कहलगांव विधानसभा के महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी शुभ आनंद मुकेश ने अपने समर्थकों के साथ सोमवार को सन्हौला प्रखंड के दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान शुभानंद मुकेश श्रीचक्, अशरफ नगर, चनकमा, घनश्याम चक आदि गांव गए। जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की। इस दौरे के क्रम में शुभानंद मुकेश ने कहा कि जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों का मुझे अपार स्नेह और समर्थन मिल रहा है। लोग मुझसे बड़े ही प्यार से मिलकर समर्थन देने का आश्वासन दे रहे हैं। ऐसा देखा भी जा रहा है युवा होने के नाते शुभानंद मुकेश के पीछे युवाओं का हुजूम उमड़ रहा है। जनसंपर्क अभियान के दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी और पार्टी के समर्थन में नारे भी लगा रहे थे। इस दौरान कहलगांव कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शाहबाज आलम मुन्ना, सन्हौला कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शौकत अंसारी, रामानी यादव, सरपंच जब्बार, फजलु मुखिया, हिज्बुल रहमान, केसरी नंदन सहित महागठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। |
Bhagalpur News:कहलगांव विधानसभा भाजपा प्रत्याशी का ताबड़तोड़ जनसंपर्क Posted: 19 Oct 2020 03:24 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। कहलगांव विधानसभा से राजग गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी पवन यादव ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ गोराडीह प्रखंड के लगभग दर्जनभर गांव का दौरा किया। इस क्रम में भाजपा प्रत्याशी पवन यादव खुटाहा, जिच्छो, कोड़ा, जमशी पिपरा, गोवर्धनपुर, बाघमारा, अगरपुर, सिकंदरपुर, चौधरीडीह आदि गांव गए। जहां उन्होंने आम लोगों से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर पवन यादव ने कहा कि मेरा सपना है कहलगांव विधानसभा क्षेत्र का विकास। इसके लिए मुझे विधानसभा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद भी मिल रहा है। बिहार में पुनः एनडीए की सरकार बनेगी और कहलगांव का कायाकल्प हो जाएगा। इस मौके पर अक्षय आनंद मोदी, गौतम चौधरी, सज्जन अवस्थी, अभिनंदन पोद्दार, इंजीनियर सर्वेन्द यादव, नितेश सिंह सहित राजग गठबंधन के दर्जनों में द्वार कार्यकर्ता मौजूद थे। |
Bhagalpur News:कांग्रेस प्रत्याशी ने शहर में घूम घूमकर लोगों से लिया जीत का आर्शीवाद Posted: 19 Oct 2020 12:40 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। 156, भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा द्वारा आज वार्ड सं. 45 के सिकन्दरपुर मिरजानहाट से जनसम्पर्क प्रारंभ किया गया। इस दौरान वार्ड के हाफिज हुसैन लेन, हरिजन टोला सिकन्दरपुर, काजीचक पन्नामिल, हसनगंज रोड इत्यादि मुहल्ले में अपना जनसम्पर्क किया गया। पुनः कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शरर्मा ने वार्ड 49 के क्लबगंज, मिरजानहाट सहित विभिन्न मुहल्लों में जनसम्पर्क किया। साथ ही वार्ड 4 के मदनीनगर इत्यादि मुहल्लों में भी जनसम्पर्क किया गया। इसके उपरान्त सीआई कार्यालय भीखनपुर में प्रमुख साथियों के साथ चुनाव रणनीति पर बैठक किया गया। साथ ही साथ वार्ड संख्या 28 के संतनगर, हनुमान घाट, पानी टंकी, रिफ्यूजी कॉलोनी, राजीव कॉलोनी इत्यादि मुहल्लों में अपना जनसम्पर्क किया तथा आम जनता से चुनाव में पुनः जीत के लिए अपील किया और आर्शीवाद प्राप्त किया। इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सह पार्षद संजय कुमार सिन्हा, जिला महासचिव रविन्द्रनाथ यादव, सोईन अंसारी, ओमप्रकाश उपाध्याय, भीम यादव, अभिजीत गुप्ता, एन०एस०यूआई जिलाध्यक्ष आर्यन राज, अभिमन्यु यादव, राजद महानगर के युवा अध्यक्ष प्रवीपार्षव, मो० परवेज आलम, सिन्टु यादव, बाबर अंसारी, नरेश कुमार यादव, विजय झा गांधी, गुलशन कुमार, राजेश कुमार धनंजय सिंह, विपिन बिहारी सहित कई लोग उपस्थित थे। |
Bhagalpur News:भागलपुर विधानसभा के लोजपा प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान Posted: 19 Oct 2020 12:36 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। 'आपका प्रत्याशी, आपके द्वार" जनसंपर्क अभियान के दौरान आज लोजपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ वार्ड नंबर 47 के उर्दू मध्य विद्यालय, इशाकचक उत्तर और पूर्वी भाग व ईश्वरनगर इशाकचक गायत्री मंदिर के निकट, वार्ड 48 के बुढ़िया काली मंदिर, भोलानाथ पुल पानी टंकी, लोटस पब्लिक स्कूल, उपनय एकेडमी, राजकीय मध्य विद्यालय, कन्या विद्यालय, आवासीय ज्ञान निकेतन व शंकर बाल विकास, वार्ड 49 के प्राथमिक विद्यालय कल्बगंज शिव मंदिर प्रांगण, वार्ड 50 के वारसलीगंज ठाकुरबाड़ी, मोहद्दीनगर हरिजन टोला व पासवान टोला, वार्ड 51 के मानिकपुर दुर्गा स्थान, कुतुबगंज मध्य विद्यालय एवं वार्ड 16 के सराय रोड स्थित यूनिवर्सिटी के पास कंपनीबाग में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान राजेश वर्मा ने कहा कि जनसंपर्क अभियान में आमजनों का असीम स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है। इसके लिए मैं सभी युवासाथियों व अभिभावकों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। |
You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |