Samrat Darpan - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 21, 2020

Samrat Darpan

Samrat Darpan


धनुपुर ब्लाक के अंतर्गत सदरेपुर ग्राम सभा में सामुदायिक महिला एवं बाल शौचालय का वीडियो ने किया उद्घाटन

Posted: 20 Oct 2020 04:52 AM PDT

धनुपुर ब्लाक के अंतर्गत सदरेपुर ग्राम सभा में सामुदायिक महिला एवं बाल शौचालय का वीडियो ने किया उद्घाटन।
प्रयागराज।  धनुपुर विकासखंड के ग्राम सभा सदरपुर में सोमवार को सामुदायिक महिला शौचालय का खंड विकास अधिकारी श्रीमती मृदुला द्वारा शिला पट्टिका का अनावरण करते हुए फीता काटकर शुभारंभ कराया गया खंड विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान द्वारा बनवाए गए सामुदायिक महिला शौचालय का निरीक्षण किया जहां पर ग्राम प्रधान की जमकर सराहना की इतना ही नहीं शौचालय का शुभारंभ करने के पश्चात सीधे संविलियन विद्यालय सदरेपुर पहुंची जहां पर विद्यालय के कायाकल्प को देखकर ग्राम प्रधान की जमकर तारीफ की विकास कार्य में रुके हुए कार्यों को अविलंब कराने का दिशा निर्देश भी दिया प्रधान प्रतिनिधि बाबू लाल मौर्य ने बताया कि ग्रामसभा के विकास कार्य को तेजी के साथ कराने को वह कृत संकल्प है शासन की मंशा के अनुरूप बाकी के विकास कार्य अविलंब पूर्ण कराएंगे उनकी मंशा है कि ग्रामसभा सदरेपुर को आदर्श ग्राम सभा का दर्जा मिले! 
मौके पर ग्राम प्रधान अनीता मौर्य ने सभी ग्राम के महिलाओ को संदेश दिया कि सभी महिला सामुदायिक महिला शौचालय का उपयोग करें और स्वच्छ रहें और आप लोग स्वस्थ रहें | प्रधान प्रतिनिधि बाबू लाल मौर्य प्रेम चन्द्र बिन्द जे.ई.,सीमा दुबे, दिवाकर सिंह ,नंद लाल यादव, विनोद कुमार यादव, चंद्रजीत यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।


ब्यूरो रिपोर्ट,उत्तरप्रदेश

जयसिंह अग्रहरी
संपादक, उत्तरप्रदेश
8299354470


यशराज मौर्य
प्रधानसंपादक
सम्राट दर्पण राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक/साप्ताहिक समाचार पत्र

9913270866
samratdarpan@gmail.com
Visit us:samratdarpan.com

Post Bottom Ad

Pages