Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 10, 2020

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)

Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh)


RPSC- असिस्टेंट प्रोफेसर जॉब नोटिफिकेशन, सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा - GOVT JOB ALERT

Posted: 10 Nov 2020 07:22 AM PST

सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर (सहायक प्राध्यापक) रिक्त पदों के लिए भर्ती विज्ञापन राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है। राजस्थान के तमाम सरकारी कॉलेजों में 918 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। विस्तृत जानकारी राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है। नोटिफिकेशन की डायरेक्ट लिंक इस न्यूज़ में सबसे नीचे उपलब्ध कराई गई है।

RPSC - असिस्टेंट प्रोफेसर आवेदन की लास्ट डेट

इन नौकरियों के लिए के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 नवंबर से शुरू हो गई है। अभ्यर्थी 8 दिसंबर तक असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।  अभ्यर्थी rpsc.rajasthan.gov.in के जरिए इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन नौकरियों को लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत अधिसूचना है, जिसे अभ्यर्थी आवेदन से पहले एक बार जरूर पढ़ लें।

21 से लेकर 40 साल तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच मांगी गई है। 
आवेदक के पास कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। 
इसके साथ ही यूजीसी नेट पास भी होना चाहिए। 
ये रिक्तियां वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, भौतिकी, जूलॉजी, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, कानून, हिंदी, समाजशास्त्र और दर्शन आदि विषयों के लिए निकली हैं। संस्कृत और ऊर्दू विषय के लिए भी असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती निकली है। विस्तार से जानने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिकि अधिसूचना जरूर पढ़ें। 
नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें

BHOPAL में धनतेरस पर ट्रैफिक डायवर्ट होगा, मुख्य बाजार में वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा - MP NEWS

Posted: 10 Nov 2020 06:51 AM PST

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में धनतेरस त्यौहार के दौरान गुरुवार यानी 12 नवंबर को बाजारों में खरीदारी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने आम ट्रैफिक को डायवर्ट किया है। इसके तहत आंतरिक बाजार क्षेत्र जनकपुरी, जुमेराती, छोटे भैया चौराहा, घोड़ा नक्कास चौराहा, हनुमानगंज और आजाद मार्केट शहर के अलावा पुराना शहर क्षेत्रांतर्गत मुख्य बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। 

सुबह से ही बाजार क्षेत्र में कोई भी लोडिंग वाहन/ ऑटो रिक्शा/चार-पहिया वाहन आंतरिक बाजार क्षेत्र जनकपुरी, जुमेराती, छोटे भैया चौराहा, घोड़ा नक्कास चौराहा, हनुमानगंज आजाद मार्केट में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

पार्किंग व्यवस्था यह होगी 

करोंद, डीआईजी बंगला, सिंधी कालोनी, शाहजहांनाबाद की ओर से आने वाले सभी चार पहिया वाहन आंतरिक बाजार क्षेत्र में नहीं जा सकेंगे। यह भोपाल टॉकीज चौराहे से बाल विहार ग्राउंड में पार्क किए जा सकेंगे। इससे आगे वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। भारत टॉकीज की ओर आने वाले सभी दो-पहिया/चार पहिया वाहन सेन्ट्रल लायब्रेरी मैदान पार्क किए जा सकेंगे। संगम टॉकीज मजार की ओर सब्जी मंडी होकर बाजार आने वाले चार पहिया/तीन पहिया वाहनों को सब्जी मंडी रिक्त प्रांगण में पार्क किए जा सकेंगे।

बाजार में प्रवेश करने वाले दो-पहिया वाहन भी केवल निर्धारित स्थल में ही पार्किंग किए जा सकेंगे। आम रोड़ पर खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अत्यधिक भीड़ होने की स्थिति में दो-पहिया वाहनों का भी बाजार में प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगा। इसके अलावा ट्रैफिक को देखते हुए कुछ और बदलाव किए जा सकते हैं।

10 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कमलनाथ और दिग्विजय सिंह traitors हैं, नतीजों से साबित हो गया: ज्योतिरादित्य सिंधिया - MP NEWS

Posted: 10 Nov 2020 07:27 AM PST

भोपाल
। राज्यसभा सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2020 के नतीजे आने के बाद कहा कि चुनाव परिणाम इस बात को प्रमाणित करते हैं कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह traitors (धोखेबाज, राजद्रोही, गद्दार) हैं। 

न्यूज़ एजेंसी ANI को बयान देते हुए BJP leader Jyotiraditya Scindia ने कहा कि "I am a worker of Bharatiya Janata Party. I am thankful to the people of the State for giving a clear mandate in favour of the party. Results have proven that Kamal Nath and Digvijaya Singh are the traitors." 

कांग्रेस पार्टी और भी बदतर हो जाएगी 

ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी के नेता इसी तरह ईवीएम मशीन में गड़बड़ी का आरोप लगाकर अपनी जिम्मेदारियों से भागते रहे तो वह जिस स्थान पर हैं उसी स्थान पर रहेंगे, शायद उस से भी बदतर। 

It has become a habit of Congress to deny the people's mandate by questioning credibility of EVMs. If they keep doing so, they'll remain in the same place where they are or maybe worse: Bharatiya Janata Party leader Jyotiraditya Scindia

10 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

JABALPUR NEWS TODAY: HINDI LATEST NEWS 10th NOVEMBER TUESDAY 2020 / जबलपुर: आज के महत्वपूर्ण समाचार

Posted: 10 Nov 2020 06:02 AM PST

मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में आज के महत्वपूर्ण समाचारों में साइबर सेल जबलपुर ने लौटाए गुम हुए मोबाइल, आर्मी डेयरडेविल्स ने रचा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पढ़ाई के शौकीनों को मिली नई सौगात, OLX के नाम पर ठगी, मां बेटे की निर्मम हत्या, गज्जू सोनकर के घर से जप्त अवैध हथियारों का संबंध कर्नाटक व उत्तर पूर्व भारत से, जबलपुर महाधिवक्ता कार्यालय हुआ हाईटेक, आर्थिक तंगी के कारण कई वकील डिप्रेशन में और भी महत्वपूर्ण समाचार:- 

Cyber cell Jabalpur ने लौटाए गुम हुए मोबाइल 

पुलिस कंट्रोल रूम रूम मे मंगलवार को गुम हुए 82 मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए। मोबाइल मिलते ही कोई एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के साथ सेल्फी ले रहा था, तो कोई इसे दिवाली गिफ्ट बताकर थैंक यू बोल रहा था। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि यह मोबाइल वापसी का चौथा चरण है। जनवरी से अबतक लगभग 43 लाख रुपए कीमत के 360 मोबाइल तलाश कर पुलिस लोगों को लौट आ चुकी है। 

Army Daredevils ने  रचा नया world record

जबलपुर Army Daredevils ने 1 सेकेंड से भी कम समय में 65 आर्मी जवानों के ऊपर से बाइक द्वारा 61 फीट 4 इंच की जंप लगाई और विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। सिंगल कोर की मोटरसाइकिल डिस्प्ले team Daredevils ने विश्व कीर्तिमान स्थापित करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए एक और विश्व कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।  यह अद्भुत प्रदर्शन सेना और सिविल के गणमान्य पदाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। डेयरडेविल्स टीम द्वारा बनाया गया विश्व कीर्तिमान लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के मानदंडों के तहत पूरे किए जाएंगे। साथ ही इनकी अगली किताबों में इन्हें प्रकाशित भी किया जाएगा। 

पढ़ाई के शौकीनों को मिली नई सौगात

जबलपुर स्मार्ट सिटी कंपनी ऐतिहासिक गांधी भवन में नगर निगम द्वारा लगभग 130 सालों से लाइब्रेरी संचालित की जा रही थी। अब यहां पहली डिजिटल लाइब्रेरी तैयार करवाई गई है। सॉफ्टवेयर में अभी तक 15000 से ज्यादा किताबें अपलोड की जा चुकी है। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का दावा है कि यह लाइब्रेरी जनवरी माह के पहले ट्रायल  के लिए खोल दी जाएगी और 3 महीने तक कोई फीस भी नहीं ली जाएगी।

OLX के माध्यम से ठगी के शिकार

जबलपुर, कटंगी मदार चौक पर रहने वाले कोचिंग संचालक शिक्षक को ओएलएक्स पर पुरानी वॉशिंग मशीन बेचने का विज्ञापन देना महंगा पड़ गया। जालसाजों ने वॉशिंग मशीन खरीदने का भरोसा दिया। जालसाजों  ने उससे phone pay पर ₹20000 दो बार में ट्रांसफर कर भरोसा जीता और एक लिंक भेजा। जैसे ही शिक्षक ने लिंक पर खातों से संबंधित जरूरी जानकारी भरी उसके तुरंत बाद उसके खाते से ₹206000 ट्रांसफर कर लिए गए। शिक्षक ने कटंगी थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। 

जबलपुर में डबल मर्डर, गांजा तस्कर और उसकी मां की हत्या

पुलिस के अनुसार ग्राम पड़ाव बेलखाड़ू निवासी गेंदाबाई चौबे 85 वर्ष व उनका बेटा मुन्नालाल चौबे 62 वर्ष खाना खाकर सो गए। इस दौरान घर के अंदर घुसे बदमाशों ने गेंदाबाई व उनके बेटे मुन्नालाल की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। मंगलवार को सुबह 7.30 तक मां-बेटे जब घर से बाहर नहीं आए तो आसपास के लोगों को संदेह हुआ, देखा तो हत्याकांड का खुलासा हुआ। देर शाम समाचार लिखे जाने तक पुलिस को हत्यारों का नाम तक पता नहीं चल पाया था। एसपी जबलपुर ने हत्यारों की सूचना देने वाले को ₹10000 का इनाम देने की घोषणा की है। 

महिला ने पति के कहने पर BF को बुलाया था, पति ने हत्या कर दी

जबलपुर। कुण्डम में दिनाॅक 6 नवम्बर को दोपहर लगभग 12 बजे अमेरा एवं अंडार गाँव में एक अज्ञात लाश मिली थी। शिनाख्त रूपलाल पिता भाई लाल बर्मन उम्र 23 वर्ष निवासी बजरिया मोहल्ला थाना कटंगी के रूप में हुई। पुलिस ने खुलासा किया है कि मृत युवक रूपलाल चोरियां करते रहता था। एक विवाहित महिला से उसके अवैध संबंध थे। महिला ने अपने पति के कहने पर उसे बुलाया। ग्राम भैसदेही निवासी राजेंद्र मार्को ने मौका पाते ही उसकी हत्या कर दी।

कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की फाइल तैयार
जबलपुर जिले के जुआ किंग कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर के घर से जप्त हुए अवैध हथियार व कारतूस के तार कर्नाटक व उत्तर पूर्व भारत से जुड़े पाए गए हैं। आरोपितों ने बेल्लारी और इशापुर से कारतूस व हथियारों की खेप जमा की थी। जप्त हत्यारों में कई ऐसे भी हैं जिनका उपयोग वन्य जीवो के शिकार करने में किया जाता है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गज्जू सोनकर व उसके भाई सोनू सोनकर के खिलाफ एनएसए का प्रकरण तैयार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक  ने फरार आरोपित रजनीश वर्मा की गिरफ्तारी के लिए ₹5000 का इनाम भी घोषित किया है। 

जबलपुर महाधिवक्ता कार्यालय हुआ हाईटेक
जबलपुर महाधिवक्ता पुरूषएंद्र कौरव ने जानकारी दी है कि महाधिवक्ता कार्यालय जबलपुर और इंदौर -ग्वालियर का वर्क कल्चर पूरी तरह से हाईटेक हो चुका है। उन्होंने यह जानकारी ऑनलाइन दी उन्होंने बताया कि सभी लो ऑफिसर e- फ्रेंडली हो चुके हैं और अब कार्य की गति तेज होगी। 

आर्थिक तंगी के कारण कई वकील डिप्रेशन में 

मध्यप्रदेश में अधिवक्ता आंदोलन तय हो चुका है। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव मनीष मिश्रा ने बताया कि 18 नवंबर से आमरण अनशन किया जाएगा। इस मामले में अधिवक्ता धन्य कुमार जैन ने जनहित याचिका दायर की थी  दोनों की मांग है कि राज्य की सभी अदालत खोल दी जाए क्योंकि प्रदेश के सभी वकील आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।

जबलपुर में मकान दुकानों की जांच दीपावली तक चलेगी

निगमायुक्त अनूप सिंह के आदेश अनुसार शहर के मकान-दुकान की जांच अगले 7 दिनों तक चलेगी। नगर निगम के सभी 16 जोन अधिकारी अपने-अपने जोन के तहत आने वाले वाहनों में राजस्व निरीक्षक, जल विभाग के सब इंजीनियर के साथ सुबह 5 घंटे मकानों की नापजोख करते हैं व शाम को 2 घंटे दुकानों की नापजोख करते हैं।  साथ ही जोन अधिकारी बकाया टैक्स भी वसूल रहे हैं।

10 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कमलनाथ ने उपचुनाव वाले जिला अध्यक्ष, प्रभारी और प्रत्याशियों को तत्काल बुलाया - MP NEWS

Posted: 10 Nov 2020 05:27 AM PST

भोपाल
। मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2020 में करारी शिकस्त के बाद प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने उपचुनाव वाले जिलों के जिलाध्यक्ष, कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी और विधानसभा क्षेत्र के प्रभारियों को तत्काल भोपाल उपस्थित होने के लिए कहा है।

बुधवार 11 नवंबर 2020 को शाम 6:00 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक

प्रदेश कांग्रेस के प्रशासन प्रभारी महामंत्री राजीव सिंह ने बताया है कि बुधवार 11 नवंबर 2020 को शाम 6:00 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक आहूत की गई है। बैठक में जिन जिलों में चुनाव हुए उनके जिला कांग्रेस अध्यक्षों एवं 28 विधानसभा क्षेत्र के प्रभारियों ओर कांग्रेस प्रत्याशियों को भी अनिवार्य रूप से उपस्थित होने हेतु कहा गया है। 

हालात बिगड़ने से पहले संभालना चाहते हैं कमलनाथ 

दरअसल, विधानसभा उपचुनाव में करारी शिकस्त के बाद कमलनाथ की नेतृत्व पर सवाल उठने लगे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने भी इस चुनाव में कमलनाथ को बाहरी और बंगाली नेता बताया था। माना जा रहा है कि विधानसभा क्षेत्र प्रभारी, हारे हुए कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी और जिला अध्यक्षों को इस तरह अचानक बुलाकर कमलनाथ कांग्रेस पार्टी में अपनी स्थिति को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं। बताने की जरूरत नहीं कि कमलनाथ को हाईकमान से नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के जमीनी कार्यकर्ताओं से खतरा है।

10 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

JABALPUR में दोहरा हत्याकांड: मां-बेटे की लाश खून से लथपथ मिली - MP NEWS

Posted: 10 Nov 2020 05:04 AM PST

जबलपुर।
मप्र के जबलपुर शहर में महिला व उसके बेटे की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई। देर सुबह तक मां-बेटे घर से बाहर नहीं आए तो आसपास के लोगों को शंका हुई, जिन्होने घर के अंदर जाकर देखा तो मां-बेटा खून से लथपथ हालत में मृत पड़े है। शरीर पर गहरी चोट के निशान है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है   

पुलिस के अनुसार ग्राम पड़ाव बेलखाड़ू निवासी गेंदाबाई चौबे 85 वर्ष व उनका बेटा मुन्नालाल चौबे 62 वर्ष एक ही घर में रहते है जो बीती रात 9 बजे के लगभग खाना खाकर सो गए इस दौरान घर के अंदर घुसे बदमाशों ने गेंदाबाई व उनके बेटे मुन्नालाल की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी आज मंगलवार को सुबह 7.30 तक मां-बेटे जब घर से बाहर नहीं आए तो आसपास के लोगों को संदेह हुआ, उन्होने मुन्नालाल को आवाज लगाई लेकिन कोई जबाव नहीं मिला, जिसपर घर के अंदर जाकर देखा तो चीख पड़े, गेंदाबाई घर के अंदर खून से लथपथ हालत में पड़ी थी तो मुन्नालाल घर के पीछे पड़ा है, जिनके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान दिखाई दे रहे है 

पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि मुन्नालाल गांव में अवैध रुप से गांजा बेचने का कारोबार बड़े पैमाने पर करता रहा, जिसके घर में दूर दूर से लोग गांजा खरीदने के लिए आते रहे, वहीं गांव में अन्य लोग भी गांजा बेचते रहे, क्योंकि मुन्नालाल का गांजा अच्छी किस्म का रहता था तो उसके यहां ज्यादा भीड़ होती रही, जिससे दूसरे कारोबारियों ने घटना को अंजाम दिया है पुलिस को जांच के दौरान कमरे से बाड़ी तक खून व घसीटने के निशान मिले है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि मुन्नालाल का हत्यारों से विवाद भी हुआ है जिन्होने हमला करने के बाद मुन्नालाल को घसीटा और घर के पीछे ले जाकर छोड़ दिया हमलावरों को पकडऩे के लिए पुलिस अधीक्षक ने दस हजार का ईनाम भी घोषित कर दिया है

10 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

लॉकडाउन में पुराना प्यार मिल गया, अनलॉक होते ही पति से तलाक - BHOPAL NEWS

Posted: 10 Nov 2020 04:56 AM PST

भोपाल
। ललितपुर की एक लड़की ने भोपाल निवासी अपने पति से तलाक के लिए कुटुंब न्यायालय में आवेदन लगा दिया है। लड़की का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान जब वह मायके में थी, उसे उसका पुराना प्यार मिल गया। अब वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती। बॉयफ्रेंड की चाहत पर ललितपुर की लड़की अपनी 1 साल की बेटी को त्याग देने के लिए तैयार है।

दरअसल, अयोध्या बायपास क्षेत्र निवासी दंपती काउंसिलिंग के लिए पहुंचे थे। दोनों की शादी के दो साल पूरे हो चुके हैं और एक साल की बेटी है। पति शासकीय कर्मचारी है। पत्नी होली का त्योहार मनाने मायके ललितपुर गई हुई थी। उसी दौरान लॉकडाउन लागू हो गया, जिसके कारण उसे वहीं रुकना पड़ा। इसी बीच युवती की नजदीकियां फिर मोहल्ले के उस युवक से बढ़ने लगी, जिससे वह अपनी शादी के पहले प्यार करती थी। युवक भी दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, लेकिन लॉकडाउन में अपने घर ललितपुर गया था। हालांकि मामले में अभी काउंसिलिंग जारी है।

यदि मैंने उससे शादी नहीं की तो जिंदगी भर किसी से शादी नहीं करेगा: लड़की ने कहा

लॉकडाउन के दौरान दोनों में बातें और मुलाकातें बढ़ी और युवती को लगा कि उसने शादी कर सबसे बड़ी गलती की। युवती ने बताया कि वे दोनों एक साथ स्कूल में पढ़ते थे। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन घर वाले तैयार नहीं थे। युवती ने कहा कि युवक अब भी उससे प्यार करता है और उसने उसके अलावा किसी और से आजीवन शादी न करने की कसम खाई है। वह भी खुद युवक को कभी भुला नहीं पाई है।

10 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

INDORE में कोरोना के कारण अंधे हो रहे हैं लोग

Posted: 10 Nov 2020 04:12 AM PST

इंदौर
। कोरोना फैमिली के वायरस कोविड-19 ने केवल फेफड़ों पर ही हमला नहीं किया बल्कि शरीर के कई अंगों पर हमला किया है और लोगों में कई तरह की परेशानियां देखी जा रही है। कोविड-19 पॉजिटिव रह चुके लोग सरकारी रिपोर्ट में तो रिकवर हो गए हैं परंतु असल में कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं। इंदौर में कुछ लोग अंधे हो गए और कई लोगों को आंखों से संबंधित कई तरह की बीमारियां हो रही है।

आंख के मरीजों में 80% कोरोना संक्रमित रह चुके हैं: डॉक्टर किशन वर्मा

नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. किशन वर्मा के अनुसार अचानक दिखाई नहीं देने या नजर के कमजोर होने की समस्या से ग्रसित हो अस्पताल आने वालों में से करीब 80% कोरोना संक्रमित रह चुके हैं। आंख का पानी (विट्रियस), आंख के आगे की पुतली (कार्निया) और रक्त संचार का आंख तक सही ढंग से नहीं होने के कारण आंखों की कार्यप्राणाली में अंतर आता है। इससे यह समस्या होती है। इससे दूर-पास के विजन में फोकस करने की समस्या हो रही है। नेत्र संबंधी ये समस्याएं 40 से 70 वर्ष तक की उम्र के लोगों को ज्यादा हो रही है। 

कुछ लोग पूरी तरह से अंधे हो चुके हैं: डॉ प्रणय सिंह

नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. प्रणय सिंह बताते हैं कि बीते दिनों में कुछ मामले ऐसे आए जिन्हें 10 से लेकर 100 प्रतिशत तक दिखना बंद हो गया था और ये पूर्व में संक्रमित हुए लोग थे। कोरोना संक्रमण के दौरान थ्रोम्बोएम्बोलिस्म अर्थात रक्त के थक्के आंखों की नसों में जम जाते हैं और आंखों तक रक्त संचार नहीं हो पाता। यह समस्या उन्हें ज्यादा होने की आशंका रहती है जो कोरोना का उपचार पूरी तरह से नहीं करवाते। 

10 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इस सीट पर BJP मात्र 51 वोटों से जीती, दिग्विजय सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर थी, पढ़िए किसे कितने वोट मिले - MP NEWS

Posted: 10 Nov 2020 06:46 AM PST

भोपाल
। मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2020 में भांडेर विधानसभा सीट एक ऐसी सीट होगी जहां जीत हार का अंतर सबसे कम रहा। यहां भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती रक्षा सिरोनिया को कांग्रेस के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया की तुलना में मात्र 51 वोट अधिक मिले हैं। 

भांडेर विधानसभा सीट उपचुनाव 2020 में किसे कितने वोट मिले

1. RAKSHA SANTRAM SARONIYA Bharatiya Janata Party 56683 45.19%
2. PHOOL SINGH BARAIYA Indian National Congress 56632 45.15%
3. MAHENDRA BODDH Bahujan Samaj Party 7023 5.6%
4. NOTA None of the Above 1619 1.29% 

फूल सिंह बरैया बाहरी थे, महेंद्र बौद्ध कांग्रेस से बगावत करके चुनाव लड़े थे 

भांडेर विधानसभा सीट कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गई थी। दिग्विजय सिंह ने इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत लगाई क्योंकि राज्यसभा चुनाव में फूल सिंह बरैया ने सब कुछ वैसा ही किया था जैसा कि दिग्विजय सिंह ने कहा था लेकिन फूल सिंह बरैया स्थानीय नेता नहीं थे। इसका उन्हें नुकसान हुआ। स्थानीय नेता महेंद्र बौद्ध ने कांग्रेस से बगावत करके बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ा, लेकिन उनकी बगावत काम नहीं आ पाई। महेंद्र बौद्ध को मात्र 7023 वोट मिले जो कुल वोट 125420 का 5.6% है। इस हिसाब से आज महेंद्र बौद्ध की राजनीति खत्म हो गई।

10 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

सास को भूख से तड़पाने बहू खाना नहीं बनाती, ऑनलाइन मंगा कर खुद खा लेती है - BHOPAL NEWS

Posted: 10 Nov 2020 03:11 AM PST

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ सब डिवीजन क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारी की मां ने बेटे और बहू की शिकायत करते हुए एसडीएम कोर्ट में भरण पोषण अधिनियम के तहत दावा प्रस्तुत किया है। माताजी का कहना है कि उनकी बहू उन्हें भूख से तड़पाने के लिए घर में खाना ही नहीं बनाती। ऑनलाइन आर्डर करके चुपचाप खाना खा लेती है।

गंगा ब्लॉक लालघाटी गुफा मंदिर रोड निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग आशा देवी ने SDM कोर्ट में गुहार लगाई कि उनकी पांच संतानें हैं, जिसमें 4 पुत्रियां और एक पुत्र है। उनके पति सोना-चांदी के व्यापारी थे, जिनका स्वर्गवास 21 अक्टूबर 2010 को हो गया। इसके बाद पूरा कारोबार बेटा राजेश सोनी संभालने लगा। 

बेटे की शादी के बाद बहु पूजा सोनी जबसे घर में आई, तभी से आए दिन सास से झगड़ा करती है और उनका उपहास भी करती है। आशादेवी ने शिकायत की कि बहू खुद तो ऑनलाइन ऑर्डर करते हुए खाना मंगाकर खा लेती है और उन्‍हें भूखा रखती है। इसका विरोध करने पर सास के साथ मारपीट करते हुए स्वयं फांसी पर झूल जाने और झूठा प्रकरण दर्ज करा देने की धमकी भी देती है। 

मकान में हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं और आशा देवी की पुत्रियों के घर आने पर उन्हें घर की बात बाहर न जाने देने की धमकियां भी देती है। सभी बेटी और दामाद सहित अन्य अब आशा देवी को घृणा की नजर से देखते है क्योकि बहु पूजा सोनी ने उन्हें झूठी बातें बताकर बहला दिया है। 

एसडीएम मनोज उपाध्याय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 10 हजार स्र्पये प्रतिमाह भरण-पोषण के तौर पर आशा देवी को देने के आदेश दिए है। आदेश का पालन न करने पर बेटे और बहु के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

10 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

IPL सट्टे के कारण जनपद अध्यक्ष के पुत्र ने आत्महत्या की - JABALPUR NEWS

Posted: 10 Nov 2020 07:04 AM PST

जबलपुर।
 मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में बीते 31 अक्टूबर को पूर्व जनपद अध्यक्ष के 18 वर्षीय पुत्र ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जाँच में लिया गया था। जाँच के दौरान पता चला कि मृतक आईपीएल क्रिकेट सट्टे में पैसा हार गया था और सटोरिये उधारी वसूलने के लिए धमका रहे थे, जिससे परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया।  

जाँच के बाद धमकाने वाले सटोरियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार बरबटी निवासी बलराम पटैल व पूर्व जनपद अध्यक्ष राधा बाई पटैल के पुत्र अंशुल पटैल द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले की जाँच के दौरान परिजनों  एवं साक्षियों के कथन लिए गए, जिसमें पाया गया कि ग्राम बरबटी के चन्दू उर्फ चन्द्रभान एवं जयपाल पटैल आईपीएल का सट्टा खेलते व खिलाते थे। इनके पास अंशुल सट्टा खेलकर हार गया था। उस पर सट्टे की हार की उधारी चढ़ गयी थी और सटोरिये उससे उधारी के पैसे माँग कर धमका रहे थे। 

घटना दिनांक की सुबह भी सटोरिये चन्दू उर्फ चन्द्रभान तथा जयपाल ने मृतक के घर पहुँचकर उससे पैसों की माँग की और पैसे नहीं मिलने पर घर से उठवा लेने की धमकी दी थी। धमकी से भयभीत होकर अंशुल ने दोपहर में अपने कमरे में फाँसी लगा ली थी। जाँच उपरांत चन्दू उर्फ चन्द्रभान एवं जयपाल पटैल के विरुद्ध धारा 306, 34 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

10 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

MP COLLEGE RE-OPEN: उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा SOP तैयार हो रही है

Posted: 10 Nov 2020 04:12 AM PST

भोपाल
। मध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज एवं हायर एजुकेशन के दूसरे इंस्टिट्यूट रिओपन करने की तैयारी शुरू कर दी है। हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर तैयार किया जा रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री का कहना है कि नवंबर लास्ट वीक में कॉलेज एवं इंस्टिट्यूट में क्लासरूम टीचिंग शुरू हो जाएगी।

UGC और AICTE ने कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों की री-ओपनिंग के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के इंतजाम कर कॉलेज क्लासरूम टीचिंग शुरू कर सकते हैं। लेकिन मध्यप्रदेश में कॉलेज संचालक प्रदेश सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। 

इसके लिए एसोसिएशन ऑफ टेक्नीकल प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट (एटीपीआई) ने उच्च शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालयों को पत्र लिख कहा है पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों में क्लासरूम टीचिंग शुरू चुकी हैं। इसलिए मध्यप्रदेश में इस संबंध में जल्द ही इसकी मंजूदी दी जाए।

तैयार हो रही है SOP

इस मामले में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव का कहना है कि कॉलेजों को नवंबर अंतिम सप्ताह से खाेलने की मंजूरी मिल सकती है। इस संबंध में राज्य स्तर पर प्लान और एसओपी तैयार की जा रही है। शुरुआत में स्नातक और स्नातकोत्तर की उन कक्षाओं को खोलने की प्राथमिकता में रखेंगे जिन में लैब वर्क, प्रैक्टिकल होते हैं।

10 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

कमलनाथ ने हार मानी, मध्य प्रदेश चुनाव रुझान के बीच बयान दिया, अब कांग्रेस में बदलाव की बात होगी - MP NEWS

Posted: 10 Nov 2020 01:23 AM PST

भोपाल
। कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2020 कमलनाथ के नाम पर लड़ा। पहली बार कमलनाथ के नाम पर चुनाव लड़ा गया। अभी चुनाव नतीजे नहीं आए हैं परंतु रुझानों के बीच में ही कांग्रेस पार्टी के मर्यादा पुरुषोत्तम, 40 साल के अनुभवी, मैनेजमेंट के माहिर गुरु कमलनाथ ने हार स्वीकार कर ली है। 

सुबह कहा था 1 घंटे रुक जाइए, अब बोले नतीजे स्वीकार

प्रजातंत्र में मतदाताओं का जो भी निर्णय होता है वो स्वीकार करते हैं। जैसे नतीजे आएंगे हम उसे स्वीकार करेंगे। मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के रुझानों में लगतार सिमट रही कांग्रेस के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा।इसके बाद वे कार्यालय से अपने निवास के लिए रवाना हो गए। याद दिला दें कि कमलनाथ ने आज पीसीसी में मोर्चा बंदी की थी। सभी नेता बुलाए थे।  सुबह शुरूआती रुझानों के बाद कहा था, एक घंटे रुक जाइए। 

कमलनाथ के कैरियर का चुनाव था, अब बदलाव की बात होगी 

मध्यप्रदेश में 2018 का विधानसभा चुनाव क्षेत्रीय नेताओं के चेहरे पर लड़ा गया था। इनमें एक चेहरा कमलनाथ भी थे परंतु सिर्फ कमलनाथ नहीं थे। मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ पर लांछन लगा कि उन्होंने विधायकों की बातों पर ध्यान नहीं दिया। जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया उन्हें गद्दार करार दिया गया। उपचुनाव 2020 पूरी तरह से कमलनाथ के नाम पर लड़ा गया। शुरू से लेकर अंत तक सिर्फ कमलनाथ थे। चुनाव में हार कांग्रेस की नहीं बल्कि कमलनाथ की हार है। अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष दोनों पदों पर बदलाव की बात होगी। कांग्रेस पार्टी को 2023 से पहले नया चेहरा चाहिए।

10 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

INDORE पुलिस की दबंगियत का वीडियो वायरल- खुद ट्रैफिक रूल तोड़ने और पीड़ित बुजुर्ग के ऊपर लाठी बरसाई - MP NEWS

Posted: 10 Nov 2020 04:34 AM PST

इंदौर।
शहर के सरवटे बस स्टैंड के पास पुलिस जीप चला रहे आरक्षक कालीचरण ने खुद ट्रैफिक रूल थोड़ा और बाइक सवार दो लोग हादसे का शिकार हो गए। इसके बाद आरक्षक ने लाठी उठाकर पीड़ित बुजुर्ग की पिटाई कर डाली। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। डीआईजी श्री हरिनारायण चारी मिश्र ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

वीडियो में क्या दिख रहा है 
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आरक्षक कालीचरण पुलिस जीप चला रहे हैं। उन्होंने बीच बाजार में (जहां पार्किंग नहीं है) अचानक जीप को रोक दिया और बिना पीछे की तरफ देखें ड्राइवर साइड वाला दरवाजा खोल दिया। इसके कारण पीछे से आ रहे बाइक सवार दरवाजे से टकराकर गिर जाए। गलती आरक्षक की है परंतु वर्दी का रौब गलती मानने नहीं देता। 

आरक्षक ने जीप में से डंडा निकाला और बाइक पर पीछे सवार बुजुर्गों की पिटाई करना शुरू कर दिया। जबकि बुजुर्ग बाइक ड्राइव नहीं कर रहे थे। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर आरक्षक ने अजीब सा बयान दिया। आरक्षक कालीचरण ने कहा कि बाइक सवार किसी से अभद्रता कर भागे थे, पीछा कर उन्हें रोकने के लिए ही गेट खोला था। गिरने के बाद भी वे अभद्रता कर रहे थे। इसलिए दो लट्ठ मारे थे। (आरक्षक के बयान में शिकायतकर्ता अनुपस्थित है, मजे की बात यह है कि भाग रहे अपराधियों को रोकने के लिए आरक्षक कालीचरण सिंघम की स्टाइल में जीव का दरवाजा खोलते हैं)

सिपाही ने गलती की सस्पेंड किया
वीडियो में प्रथम दृष्टया सिपाही की गलती नजर आ रही है। हालांकि अभी कोई पीड़ित सामने नहीं आया है। खराब आचरण के लिए सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।
हरिनारायण चारी मिश्रा, डीआईजी 

10 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

बड़ी खबर: GWALIOR POLICE ने रेप की FIR नहीं लिखी, आरोपी ने पीड़िता को जिंदा जला दिया - MP NEWS

Posted: 10 Nov 2020 12:12 AM PST

ग्वालियर
। थाटीपुर के सुरेश नगर क्षेत्र में एक महिला, उसके पति और 7 साल की मासूम बच्ची को जिंदा जला दिया गया। 10 दिन पहले पति के दोस्त ने महिला का रेप किया था। जिंदा जलाने की धमकी दी इसलिए पीड़ित दंपति डर कर चुप रहा। आरोपी ने जब दोबारा रेप करने की कोशिश की तो दंपति पुलिस के पास पहुंच गया है परंतु पुलिस ने कोई मदद नहीं की। आरोपी के हौसले बढ़ गए, वह घर में घुस आया और उसने पति-पत्नी और उनकी 7 वर्षीय मासूम बेटी को जिंदा जला दिया।

जिंदा जलाए जाने के बाद पुलिस ने रेप का मामला दर्ज किया

घटना थाटीपुर क्षेत्र के सुरेश नगर की है। पीड़िता और उसके पति व बच्ची को जेएएच की बर्न यूनिट में भर्ती किया गया है। तीनों की हालत गंभीर है। एएसपी सुमन गुर्जर और महिला तहसीलदार पीड़िता के बयान लिए। पुलिस ने बताया कि घटना में आरोपी विनोद कटारे निवासी भीमनगर थाटीपुर भी जल गया है। उसके परिचितों का कहना है कि वह निजी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस की दो टीमें शहर के सभी हॉस्पिटल में आरोपी की तलाश कर रही हैं। आरोपी पर दुष्कर्म और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

पीड़ित महिला का बयान
31 अक्टूबर को मेरे पति दुकान पर गए थे और बच्चे ट्यूशन गए थे। शाम 4.30 बजे मैं घर में अकेली थी। इसी दौरान पति का दोस्त विनोद कटारे घुस आया। उसने मेरे साथ ज्यादती की। इसके बाद बोला कि अगर किसी से कुछ भी कहा तो जान से मार देगा। मेरे बच्चे कुछ देर बाद घर आ गए। रात में जब पति आए तो मैंने उन्हें घटना बताई। 

पति ने विनोद को फोन लगाया तो वह जिंदा जलाने की धमकी देने लगा। इससे मैं और मेरे पति डर गए। इसके बाद वह फिर कॉल करने लगा और मुझे मिलने के लिए बुलाने लगा। मैंने फोन उठाना बंद कर दिया तो पति को धमकाने लगा। रविवार को रातभर फोन करता रहा।

थाटीपुर थाने रिपोर्ट लिखाने गए थे, पुलिस वालों ने भगा दिया

जब हम परेशान हो गए तो सोमवार को पति शिकायत करने थाटीपुर थाने गए लेकिन सुनवाई नहीं हुई। उन्हें एक घंटे बाद आने की कहकर पुलिसकर्मियों ने टरका दिया। शाम करीब 5 बजे विनोद घर में पेट्रोल लेकर घुस आया। उसने मेरे पति के ऊपर पेट्रोल डाल दिया। मैं और बेटी पति को बचाने दौड़े तो उसने हम पर भी पेट्रोल डाल दिया और फिर आग लगा दी। 

उसमें भी आग लग गई, वह जलता हुआ बाहर की तरफ भागा
इस दौरान पेट्रोल उस पर भी गिर पड़ा तो उसमें भी आग लग गई। वह जलता हुआ बाहर की तरफ भागा। आसपास के लोगों ने हमारे ऊपर पानी डालकर आग बुझाई और फिर अस्पताल लाए। अगर पुलिस सुबह हमारी सुनवाई कर लेती और आरोपी को पकड़ लिया जाता और यह घटना नहीं होती।

पति-पत्नी की हालत गंभीर
पीड़िता और उसके पति की हालत गंभीर है। दाेनों को बोलने में भी परेशानी हो रही है। आरोपी के बारे में पता लगा है कि वह भी काफी जल गया है। पीड़िता की बेटी के दोनों हाथ जल गए हैं। आरोपी विनोद कटारे पर दुष्कर्म और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

10 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

mp election result 2020 - मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के नतीजे

Posted: 10 Nov 2020 07:34 AM PST

mp election result 2020 party wise vote share 

मध्यप्रदेश उपचुनाव रिजल्ट: निर्वाचन आयोग :- @election commission of india
भारतीय जनता पार्टी 12 सीटों पर जीती, 07 सीटों पर आगे। (Total vote- 2069481- 49.7%)
कांग्रेस पार्टी 02 सीटों पर जीती, 07 सीटों पर आगे।  (Total Vote - 1681625- 40.04%)

ग्वालियर में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जीते। 
बड़ा मलहरा से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह जीते। 
गोहद विधानसभा सीट से कांग्रेस के मेवाराम जाटव जीते। 
सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र से गोविंद सिंह राजपूत जीते।
जौरा विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री सूबेदार सिंह विजयी।
अंबाह विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कमलेश जाटव जीते।
मुरैना से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश मवई जीते। 392 वोटों से जीते। भाजपा तीसरे नंबर पर। 
अनूपपुर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री बिसाहूलाल सिंह विजयी। 
मुंगावाली विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बृजेन्द्र यादव विजयी। 
ब्रेकिंग न्यूज़: डबरा में इमरती देवी 1293 वोटों से पीछे चल रही है।
बदनावर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव विजयी। 
सांची विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रभुराम चौधरी विजयी। 
बमोरी विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया भारी बहुमत से विजयी। 
भांडेर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रक्षा सिरोनिया विजयी। 
सुवासरा से बीजेपी के हरदीप सिंह डंग जीते। 
मांधाता से नारायण पटेल 22129 वोट से जीते। 
अशोक नगर से भाजपा के जजपाल सिंह जीते। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की फोन पर चर्चा, मध्यप्रदेश में भाजपा की जीत पर दी बधाई। 
मध्य प्रदेश के उपचुनावो में साँची में हुई सबसे अधिक मतों से बीजेपी की जीत। बीजेपी के प्रत्याशी स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने कांग्रेस के प्रत्याशी मदनलाल अहिरवार को 63809 से मतों से हराया। 
मध्यप्रदेश में उपचुनाव में मिल रही जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान बोले, ये जनता की जीत है 

जैसे नतीजे आएंगे हम उसे स्वीकार करेंगे: कमलनाथ

प्रजातंत्र में मतदाताओं का जो भी निर्णय होता है वो स्वीकार करते हैं। जैसे नतीजे आएंगे हम उसे स्वीकार करेंगे। मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के रुझानों में लगतार सिमट रही कांग्रेस के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा। सुबह शुरूआती रुझानों के बाद कहा था, एक घंटे रुक जाइए। 

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी का चेहरा कमल नाथ ने चुनाव के नतीजे आने से पहले ही हार स्वीकार कर ली है। शुरुआती रुझान के बाद कहा था 1 घंटे रुक जाइए।
भाजपा को चंबल-मुरैना क्षेत्र में झटका लगा है। ज्योतिरादित्य और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के प्रभाव वाली मुरैना की 5 सीटों में 4 पर भाजपा पीछे चल रही है।
सुमावली से कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ए दल सिंह कंसाना से 14348 वोटों से आगे। दोपहर 1:30 बजे तक यह सबसे बड़ी लीड है।
अंबाह में कांग्रेस के सत्य प्रकाश भाजपा के कमलेश जाटव से मात्र 549 वोट आगे। 
बदनावर में भारतीय जनता पार्टी के राकेश संतराम कांग्रेस के फूल सिंह से मात्र 641 वोटों से आगे। 

सांवेर विधानसभा: तुलसी ने गुड्‌डू पर बनाई बढ़त, 7वें राउंड में सिलावट 12716 वोटों से आगे।
सागर के सुर्खी में मतगणना रोकी गयी? कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू की आपत्ति के बाद रोकी गई मतगणना। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से गोविंद सिंह राजपूत चुनाव लड़ रहे हैं।
नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को मिठाइयां बांटी। सीएम हाउस रवाना। 
शिवराज सिंह ने वीडी शर्मा और गोपाल भार्गव को मिठाई खिलाई। 

सिंधिया समर्थक, ज्योतिरादित्य सिंधिया का मुखौटा पहनकर भाजपा कार्यालय में। 
भाजपा कार्यालय में जश्न, ढोल, नगाड़े, कार्यकर्ता पहुंचे। 
उपचुनाव के रुझानों बीजेपी ऑफिस में जश्न की तैयारी,  दोपहर 2 बजे ऑफिस पहुंचेंगे सीएम शिवराज
रुझानों में 28 सीटों में से बीजेपी 20 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है..जबकि एक सीट पर अन्य ने बढ़त बनाई हुई है.. Zee MP-Chhattisgarh
बड़ा मलहरा से भाजपा के प्रद्युम्न सिंह लोधी आगे है। वह कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती से 1729 वोट की लीड लिए हैं।
मध्य प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बन रही है: डॉ नरोत्तम मिश्रा 
शुरुआती रुझान के बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा था कि हम सभी 28 सीटें जीतने वाले हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि एक घंटा रुक जाइए।

राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट के इतिहास में पहली बार है जब मतगणना के समय भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी दोनों की प्रत्याशी उपस्थित नहीं होंगे। यह सीट कोरोना वायरस के कारण रिक्त हुई थी और चुनाव प्रचार खत्म होते ही दोनों प्रत्याशी पॉजिटिव हो गए। 

ग्वालियर चंबल की 16 सीटों पर बराबरी की टक्कर: Brajesh Rajput ABP NEWS
बीजेपी 8 सीटों पर आगे 
कोंग्रेस 7 सीटों पर आगे
बसपा 1 सीट पर आगे

बदनावर में दत्तीगांव 17000 वोटों से आगे, सिलावट की भी 8000 की बढ़त: Zee MP-Chhattisgarh
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का दावा, '28 सीटों पर होगी कांग्रेस की जीत': ETVBharat MadhyaPradesh
छत्तीसगढ़ विधानसभा की एक सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है। - ANI Hindi news
28 सीटों में से 17 पर भाजपा, 10 पर कांग्रेस, 1 पर बसपा आगे; सिंधिया खेमे के 3 मंत्री पीछे: Dainik Bhaskar

ईवीएम की गिनती शुरू होने दीजिए: दिग्विजय सिंह ने कहा
ये चुनाव जनता और प्रशासन के बीच हो रहा है। अभी सिर्फ पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई है। अभी ईवीएम की गिनती शुरू होने दीजिए। 28 सीटों पर होगी कांग्रेस की जीत।

कांग्रेस हनुमान भक्त बनने का नाटक कर रही है
कांग्रेस ने भगवान राम को नकार दिया था और अब हनुमान भक्त बनने का नाटक कर रही है! 28 विधानसभा चुनाव में भाजपा की विजय हमारे कार्यकर्ताओं के बूथ स्तर तक अथक परिश्रम का परिणाम है। : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
मप्र उपचुनाव : भोपाल में BJP-कांग्रेस कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई, नेताओं की धड़कने तेज MP Breaking News
मांधाता से बीजेपी के नारायण सिंह पटेल आगे.News18 MadhyaPradesh
डबरा विधानसभा सीट से इमरती देवी ने किया जीत का दावा, बोलीं- कमलनाथ ने 'आइटम' कहा, जनता ने जवाब दिया। हर राउंड में आगे रहूंगी, बजरंगबली और जनता का आशीर्वाद मेरे साथ- इमरती देवी
सांवेर में तीसरे राउंड के बाद बीजेपी मजबूत, तुलसी सिलावट 14,727 वोटों से आगे - Zee MP-Chhattisgarh
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव: 5 सीटों पर भाजपा, एक सीट पर समाजवादी पार्टी और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहा है। - ANI_HindiNews
भाजपा प्रत्याशी मतगणना छोड़कर भागे 
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जसवंत जाटव अचानक मतगणना केंद्रों से बाहर निकले और किसी के साथ बाइक पर बैठ कर चले गए। करेरा सीट पर अभी पहला रुझान आया है। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी, भाजपा से आगे चल रहे हैं।


भिंड की मेंहगाव सीट से कांग्रेस के हेमंत कटारे आगे। भाजपा प्रत्याशी और मंत्री ओपीएस भदौरिया पीछे।
दिमनी सीट से भाजपा प्रत्याशी और मंत्री गिर्राज दंडोतिया पीछे हैं। यहां कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर लीड लिए हुए है।
मुरैना की जौरा सीट पर कांग्रेस के पंकज उपाध्याय आगे है। यहां भाजपा के सूबेदार सिंह से उनका मुकाबला है।
एक घंटे रुक जाइए, सब क्लीयर हो जाएगा: कमलनाथ 
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मोर्चा संभाल लिया है। शुरूआती रुझान पर कमलनाथ ने कहा कि 1 घंटे रुक जाइए, सब क्लियर हो जाएगा।

सुबह 9:50 बजे तक किसे कितने वोट मिले: BJP{52.21%} INC{38.42%} BSP{5.46%} Other{2.47%} NOTA{1.01%} CPI{0.18%} SHS{0.19%} SP{0.05%} AIFB{0.00%} @election commission of india
भोपाल में भाजपा दफ़्तर पर जश्न की तैयारी, शुरुआती रुझान में 28 में से 16 सीटों पर भाजपा आगे ⁦@ABPNews
आगर मालवा से कांग्रेस आगे चल रही है। Zee MP-Chhattisgarh
मप्र उपचुनाव रिजल्ट LIVE: 19 सीटों के रुझान आए, 14 पर भाजपा और 5 पर कांग्रेस आगे; तुलसी सिलावट, गोविंद राजपूत आगे, एंदल सिंह कंषाना पीछे @Bhaskar
मध्य प्रदेश उप चुनाव 14 सीटों का रुझान: भारतीय जनता पार्टी 11 सीट पर आगे, कांग्रेस पार्टी 6 सीट पर आगे। @election commission of india
मध्यप्रदेश: भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक 28 सीटों में से 6 सीटों पर भाजपा और 2 सीटों पर कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है।
Gujarat By Election Result 2020: गुजरात में आठ विधानसभा सीटों में से पांच पर भाजपा को बढ़त...
भाजपा प्रत्याशी और मंत्री सुरेश धाकड़ तीसरे नंबर पर: पोहरी सीट में बसपा प्रत्याशी कैलाश कुशवाह आगे चल रहे हैं। यहां से भाजपा प्रत्याशी और मंत्री सुरेश धाकड़ तीसरे नंबर पर हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी हरिवल्ल्भ शुक्ला दूसरे नंबर पर हैं।

डबरा सीट से भाजपा प्रत्याशी और मंत्री इमरती देवी 500 वोट से आगे।
ग्वालियर से भाजपा प्रत्याशी प्रद्यु्म्न सिंह तोमर आगे।
ग्वालियर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी मुन्ना लाल गोयल 500 वोट से आगे।
आगर से कांग्रेस के विपिन वानखेड़े 1500 वोटों से भाजपा के मनोज ऊंटवाल से आगे।
बमोरी से मंत्री और भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सिसोदिया आगे।
अनूपपुर से भाजपा प्रत्याशी और मंत्री बिसाहूलाल सिंह 1100 वोटों से आगे चल रहे हैं।
अम्बाह में कांग्रेस प्रत्याशी सत्यप्रकाश सखवार भाजपा के कमलेश जाटव से आगे चल रहे हैं।
भांडेर सीट से कांग्रेस के फूल सिंह बरैया आगे चल रहे हैं। यहां से भाजपा की रक्षा राम सिरोनिया प्रत्याशी हैं।

सुमावली में कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह भाजपा प्रत्याशी और मंत्री एंदल सिंह कंषाना पीछे हैं।
अशोकनगर की मुंगावली सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव 5383 वोट से आगे।
अशोकनगर सीट से भाजपा के जजपाल सिंह जज्जी 861 वोटों से आगे हैं।
डबरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी आगे चल रहीं हैं। 
सुरखी सीट से भाजपा प्रत्याशी और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत 3000 वोट से आगे।
विधानसभा क्षेत्र-87, अनूपपुर में पोस्टल बैलट की गणना प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ हो चुकी है।
सांवेर से भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट 1300 वोट से आगे चल रहे हैं। यहां से कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डू प्रत्याशी हैं।

नेपानगर सीट में भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर आगे।
देवास की हाट पिपल्या सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल 1171 वोट से आगे।
सुवासरा से भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग आगे चल रहे हैं।
ब्यावरा से भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पंवार एक हजार वोटों से आगे।
बदनावर में मंत्री व भाजपा प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव 1650 वोट से आगे चल रहे हैं।
सांची से भाजपा प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी आगे चल रहे हैं।

मध्यप्रदेश में किसकी सरकार, जीत का गणित

विधानसभा की कुल सीटें: 230
वर्तमान में कुल संख्या: 229 ( क्योंकि दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने इस्तीफा दे दिया। इस सीट पर उपचुनाव बाद में होगा।)
उपचुनाव: 28 सीटें
भाजपा: 107, (बहुमत के लिए 9 सीटें चाहिए)
कांग्रेस: 87 (बहुमत के लिए 28 सीटें चाहिए)

भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं है: दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह ने कहा मतदान भी मंगलवार को हुआ और मत गणना भी मंगलवार को है। मुझे विश्वास है हनुमान जी अपने परम भक्त कमलनाथ जी को निराश नहीं करेंगे। कमलनाथ जी के साथ अन्याय हुआ है न्याय मिलेगा। भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं है।

10 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

अमेरिका के नए राष्ट्रपति का पूरा नाम, जो बाइडन का जीवन परिचय, भारत से व्यक्तिगत रिश्ता क्या है - GK IN HINDI

Posted: 09 Nov 2020 07:29 PM PST

राष्‍ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्‍मीवार जो बाइडन ने अपने प्रतिद्वंद्वी व रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्‍याशी डोनाल्‍ड ट्रंप को हरा दिया है। अमेरिका के नए राष्ट्रपति का नाम "जो बाइडन"। अब आप जानना चाहते हैं कि 'जो बाइडन' कौन हैं? उनका राजनीतिक करियर कैसा रहा है? तो फिर आइए जो बाइडन का जीवन परिचय हिंदी में पढ़ते हैं:-

जो बाइडन का जीवन परिचय, 1972 से करियर की शुरुआत

डेमोक्रेटिक उम्‍मीदवार जो बाइडन वर्ष 1972 में पहली बार डेवावेयर से सीनेट के लिए निर्वाचित हुए। अब तक वह छह बार सीनेटर रह चुके हैं। बाइडन ने बराक ओबामा के राष्‍ट्रपति रहते अमेरिका के 47वें उप राष्‍ट्रपति का पद संभाला था। इस चुनाव में उन्‍होंने ओबामा को पॉपुलर वोट में रिकॉर्ड मतों से पीछे छोड़ दिया था। जो बाइडन अमेरिका के इतिहास में पांचवें सबसे युवा सीनेटर थे। यदि वह अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं तो वे अमेरिकी इतिहास में सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे। उनकी उम्र 78 साल है।

जो बाइडन के परिवार में कौन-कौन है, पर्सनल लाइफ की कहानी

बाइडन के फैमली जीवन का इतिहास काफी कष्‍टप्रद है। वर्ष 1972 में एक कार दुर्घटना में बाइडन की पहली पत्‍नी और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई थी। वह इस कष्‍ट से उबर नहीं पाए थे कि 2015 में बेटे की ब्रेन कैंसर निधन हो गया। इन घटनाओं ने उनके जीवन को पूरी तरह से झकझोर दिया। इसका प्रभाव उनके जीवन और सोच पर भी पड़ा। यही वजह रही कि राष्‍ट्रपति चुनाव में बाइडन ने स्‍वास्‍थ्‍य योजनाओं को खास प्राथमिकता दी है। उन्‍होंने इसे चुनावी एजेंडा बनाया। इसे उनके परिवार में एक के बाद एक दुर्घटनाओं से जोड़कर देखा जाता है।

अमेरिका के राष्ट्रपति का पूरा नाम जोसेफ रॉबिनेट बाइडन जूनियर

अमेरिकी सियासत में जो बाइडन के नाम से मशहूर बाइडन का पूरा नाम बहुत कम लोग जानते हैं। दरअसल, जो बाइडन का पूरा नाम जोसेफ रॉबिनेट बाइडन जूनियर है। बाइडन का जन्‍म अमेरिका के पेंसिलवेनिया राज्‍य के स्‍कैंटन में हुआ था। बाल्‍यावस्‍था में ही वह डेलवेयर चले गए थे।

बाइडन का भारतीय कनेक्शन

डेमोक्रेटिक उम्‍मीदवार बाइडन वर्ष 2013 में बतौर उपराष्ट्रपति भारत आए थे। तब उन्होंने मुंबई में एक भाषण के दौरान अपने भारतीय कनेक्‍शन को उजागर किया था। बाइडन कहा था कि वर्ष 1972 में जब वह पहली बार सीनेट के सदस्य बने थे, तो उन्हें मुंबई से एक बाइडन का पत्र मिला था। मुंबई वाले बाइडन ने उन्हें बताया कि दोनों के पूर्वज एक ही हैं। उक्त पत्र में उन्हें जानकारी दी गई थी कि उनके पूर्वज 18वीं सदी में ईस्ट इंडिया कंपनी में काम करते थे। बाइडन ने अफसोस भी जताया कि इस बारे में वह विस्तार से पता नहीं लगा सके। 

वर्ष 2015 में उन्‍होंने वाशिंगटन में इंडो-यूएस फोरम की बैठक में फिर इस घटना का जिक्र किया था। उन्‍होंने बताया कि संभवत: उनके पूर्वज ने एक भारतीय महिला से शादी की थी, जिसके परिवार के लोग अभी भी वहां हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मुंबई में तब बाइडन सरनेम के पांच लोग थे, जिनके बारे में एक पत्रकार ने उन्हें जानकारी दी थी। तब बाइडन ने यह चुटकी भी ली थी कि वह भारत में भी चुनाव लड़ सकते हैं। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,)

सरपंच या उपसरपंच के दो से अधिक बच्चे हैं तो क्या वह अपने पद से अयोग्य माना जाएगा, जानिए/ indain constitution

Posted: 09 Nov 2020 09:45 PM PST

भारत में पंचायती राज व्यवस्था की नींव राजस्थान में रखी गई थी, देश के तत्कालीन प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने साल 1959 में, 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन पंचायती राज व्यवस्था लागू की थी।  हर साल देशभर में 24 अप्रैल को 'राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस' मनाया जाता है। कह सकते हैं कि भारत के प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक ग्राम प्रधान होता है जिसे सरपंच कहा जाता है और उसका एक सहायक होता है उसे उपसरपंच कहते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की ज्यादातर जनसंख्या अशिक्षित होती है। लोगों को पता ही नही रहता है कि सरपंच या उपसरपंच की क्या योग्यता है, क्या अयोग्यता है। 

आज का हमारा सबाल यही है कि क्या क्या ग्राम पंचायत के सरपंच या  उपसरपंच के दो से अधिक बच्चें है तो क्या वह सरपंच या उपसरपंच बना रह सकता है? इसका जबाब है। नहीं क्योंकि हमारे देश का उद्देश्य परिवार नियोजन कार्यक्रम को बढ़ावा देना है। इस लिए ग्राम प्रधान या उपप्रधान  ग्राम का एक जिम्मेदार नागरिक हैं,वह ही ऐसा होगा तो उसको ग्राम पंचायत के सरपंच या उपसरपंच के पद से अयोग्य मना जाएगा।

महत्वपूर्ण वाद- *जावेद बनाम हरियाणा राज्य:-*

उच्चतम न्यायालय ने देश में परिवार नियोजन कार्यक्रम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अधिनिर्धारित किया है कि हरियाणा राज्य द्वारा पंचायराज अधिनियम में किए गए उपबन्ध के अंतर्गत सरपंच या उपसरपंच के पद धारण करने के लिए दो से अधिक बच्चों वाले व्यक्तियों को अयोग्य घोषित करना विधिमान्य एवं संवैधानिक हैं। इस मामले में याचिकाकर्ता ने इस आधार पर चुनोती दी थी कि वह प्रावधान भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन करता है और विभेदकारी है। उच्चतम न्यायालय ने यह निर्णय दिया कि उक्त उपबन्ध द्वारा किया गया वर्गीकरण बोधगम्य अन्तरक पर आधारित हैं एवं इसका उद्देश्य परिवार नियोजन को बढ़ावा देना है। दो बच्चे वाले व्यक्तियों ओर दो से अधिक बच्चे वाले व्यक्तियों के बीच किया गया वर्गीकरण संवैधानिक हैं।

:- लेखक बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)

कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेख

कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है
सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा
अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी
क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है
एक व्यक्ति अपराध करे और दूसरा सिर्फ साथ रहे तो दूसरा अपराधी माना जाएगा या नहीं
रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है
यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है
धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी
आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है
गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति
यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी

GWALIOR NEWS TODAY: HINDI LATEST NEWS 10th NOVEMBER 2020 / ग्वालियर: आज के महत्वपूर्ण समाचार

Posted: 10 Nov 2020 01:23 AM PST

यात्रियों को नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, त्योहार में एजेंट हावी

ग्वालियर। दीपावली के मद्देनजर रेलवे ने तत्काल टिकटों की निगरानी बढ़ा दी है। इसके लिए रेलवे की विशेष टीमें लगाई गई है। लेकिन इसके बाद भी कुछ एजेंट एक विशेष सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर भारी तादाद में कुछ ही पल में हजारों रुपये के टिकट बना रहे है। इसके चलते यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहे हैं।

बाड़ा, सराफा बाजार, दौलतगंज में फेस्टिवल सीजन ट्रैफिक के कारण जाम

ग्वालियर। महाराज बाड़े पर खरीदारी करने के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है। सडक़ पर दुकानें सजी हुई हैं वहीं पार्किंग भी सडक़ पर आती जा रही है जिससे यहां से गुजरने वाले वाहनों व पैदल लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिनभर जाम के हालात बने हैं। नजरबाग मार्केट, दौलतगंज व बाड़े पर बनी पार्किंग दोपहर से पहले ही फुल हो जाती हैं। वाहन चालक टोपी बाजार के बाहर और सराफा बाजार में सडक़ पर वाहन खड़े कर रहे हैं। यही हाल दौलतगंज में भी हो रहा है।

पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की

ग्वालियर। बिजोली थाना प्रभारी साधना सिंह कुशवाह ने बताया कि खैरी के जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। शिनाख्त सुपावली निवासी 45 वर्षीय राजू पुत्र बोदू बाथम के रूप में हुई है। परिजनों ने कहा कि राजू की हत्या की गई है। 

बहू से लड़ाई के बाद 60 वर्षीय महिला ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

ग्वालियर। कोटेश्वर कालोनी में एक 60 वर्षीय महिला ने रात को फांसी लगा ली अस्पताल में मौत हो गई। कोटेश्वर कालोनी गली नंबर तीन का मकान राधेश्याम सोनी और उनके पुत्र दीपक ने किराए से लिया है। दीपक की पत्नी ज्योति इसी मकान में सिलाई का काम करती है और बुटीक भी संचालित करती है। रात दस बजे मनोरमा और ज्योति में विवाद हुआ। इसके बाद मनोरमा ने अपने कमरे में फांसी का फंदा बनाया और लटक गई। 

ग्वालियर में कथित गद्दार कांग्रेसियों को निष्कासित करने की अनुशंसा

ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ को भेजे गए ईमेल पत्र में कहा कि 15 ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह तोमर के पक्ष में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 2 के अध्यक्ष विवेक तोमर द्वारा कार्य किया गया है। इसके साथ ही भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वंदना शर्मा और भूपेन्द्र प्रेमी खुलकर कार्य किया गया है और अनूप तिवारी ने कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा के खिलाफ बयानबाजी की है।  डीसीसी ने 16 ग्वालियर पूर्व से निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व पार्षद केशकली जाटव को निष्कासित करने की अनुशंसा की है। 

गुर्जर आंदोलन के कारण 7 ट्रेनें ग्वालियर से होकर गुजरेंगे

ग्वालियर। राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन ने ट्रेनों का रास्ता बदल दिया है। करीब सात ट्रेनें ग्वालियर से होकर गुजरेंगीं। रेलवे ने नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल एसी स्पेशल, मडगांव-नई दिल्ली कोविड एसी स्पेशल, स्वर्ण मंदिर मेल, पश्चिम कोविड सुपरफास्ट स्पेशल, अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल कोविड स्पेशल, पुणे-हजरत निजामुद्दीन एसी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन झांसी के रास्ते होकर गुजरेंगीं। ट्रेनों का ठहराव ग्वालियर स्टेशन पर होगा। 

वारदात से पहले बदमाश दबोचे, कट्टे मिले

ग्वालियर। माधौगंज थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक अपाचे बाइक पर दो युवक कट्टा लेकर घूम रहे है। घेराबंदी कराई और हेमसिंह की परेड़ से संदेहियों को पकड़ लिया। उन्होंने अपने नाम विवेक उर्फ गोलू पुत्र कीर्तिभान तोमर व हर्ष पुत्र दिनेश फालके निवासी तिलक नगर बताया है। दोनों के पास अवैध हथियार मिला है। बाइक पर सिर्फ नंबर लिखा है, जिससे पता नहीं चल रहा है कि बाइक किस स्टेट की है। 

न्यू गोदाम बस्ती थाटीपुर में चोरी

थाटीपुर थाना क्षेत्र के न्यू गोदाम बस्ती निवासी कमल सिंह पुत्र गयाराम प्रायवेट जॉब करते है। बीती रात चोर उनके घर के ताले चटकाकर चोर एक सोने की चेन, दो अंगूठी, एक जोडी झुमकी, दो हजार रुपए नगदी, एक एलईडी, एक सेटअप बॉक्स, पानी की मोटर तथा सिलेण्डर पार कर ले गए। 

टॉयलेट के लिए भतीजे ने चाचा को डंडो से पीटा

ग्वालियर। कंपू थाना क्षेत्र के गुढी इलाका निवासी नरेन्द्र सिंह को उसके भतीजे रजत ने डंडों से बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए भर्ती कराकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में पता चला है कि चाचा ने भतीजे को अपने बाथरूम में जाने से रोका तो उसने मारपीट की है।

10 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

INDORE NEWS TODAY: HINDI LATEST NEWS 10th NOVEMBER 2020 / इंदौर : आज के महत्वपूर्ण समाचार

Posted: 10 Nov 2020 04:39 AM PST

कोरोना संक्रमण के कारण, कोई अंधा हो गया किसी को धुंधला दिखता है

इंदौर। कोरोनावायरस से संक्रमित हुए लोग वापस नेगेटिव तो हो गए परंतु सामान्य जिंदगी नहीं जी पा रहे हैं। लोगों की आंखों पर कोविड-19 संक्रमण का गहरा प्रभाव पड़ा है। लोगों को धुंधला दिखाई देने लगा है। कुछ लोग अंधापन का शिकार हो रहे हैं। डॉक्टरों के पास बीमारी के कई कारण है परंतु सभी मरीजों में एक बात कॉमन है और वह यह कि पिछले दिनों में वह कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे।

इंदौर 900 में से 750 बसें बंद, सवारी ही नहीं मिल रहीं

इंदौर। इंदौर से संभाग के रूटों पर चलने वाली 900 से अधिक बसों में से करीबन 750 बसों के पहिए थम गए है। पहली बार त्योहारी सीजन में बसों में यात्री नहीं है। प्राइम रूट बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा बताते है कि सवारी नहीं मिल रहीं हैं। बसें खाली चल रही हैं। हर साल त्योहारों पर बसों में भीड़ होती है लेकिन इस साल हालात पूरी तरह से उलट है।

Covid संक्रमित मरीज अस्पताल जाने से कतरा रहे हैं

इंदौर राहत की बात यह है कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीज कम हुए हैं। इस कारण अब 175 बिस्तर घटाए गए हैं। सुपर स्पेशलिटी व एमटीएच अस्पताल में कई वार्डो का उपयोग नहीं होने से उनमें ताले लगा दिए गए हैं। अब त्योहार के कारण कोविड संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती होने से बच रहे हैं व होम आइसोलेशन में ही अपना इलाज करा रहे हैं। 

इंदौर में अब ना मास्क, ना शारीरिक दूरी

अरविंदो हॉस्पिटल के छाती रोग विभाग के एचओडी डॉ रवि डोसी के मुताबिक ठंड के  असर व त्यौहार के सीजन की लापरवाही के कारण कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ठंड के मौसम में सांस संबंधित बीमारियां भी बढ़ती हैं। इस वजह से लोगों के फेफड़े कमजोर हो जाते हैं। इस वजह से आने वाले दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में और भी बढ़ोतरी होगी। 

गीता भवन में महालक्ष्मी पूजन एवं अन्नकूट महोत्सव का निमंत्रण

इंदौर में गीता भवन में दीपावली के दिन 14 नवंबर को सुबह 8:00 बजे गीता भवन परिसर में महालक्ष्मी मंदिर में पूजन में आरती का आयोजन होगा। अध्यक्ष गोपाल दास मित्तल व मंत्री राम एरन ने बताया कि इस अवसर पर देवालयों पर आकर्षक विद्युत व पुष्प सज्जा की जाएगी। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार 15 नवंबर की शाम 6:00 बजे भगवान श्री नाथ जी को छप्पन भोग समर्पित कर अन्नकूट महोत्सव भी मनाया जाएगा।

कॉलेज एडमिशन के लिए आज अंतिम अवसर

इंदौर कॉलेजों में प्रवेश के लिए मंगलवार 10.10.2020 अंतिम दिन। शाम 5:00 बजे तक जो छात्र/ छात्राएं ऑनलाइन फीस जमा कर देंगे, उनका प्रवेश ही मान्य होगा। बीए, बीकॉम, बीएससी ,बीबीए जैसे यूजी और और यूजी और और एमए, एमकॉम, एमएससी जैसे पीजी कोर्स में जिन छात्रों ने प्रवेश नहीं लिया उनके पास यह आखरी यह आखरी मौका है। 

एमबीए में एडमिशन के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन

एमबीए में कल से सीएलसी के लिए मंगलवार (10.10.2020) से शुक्रवार (13.10.2020 )तक दोबारा रजिस्ट्रेशन होंगे इस दौरान पहले रजिस्ट्रेशन करवा चुके छात्र नई चॉइस फिलिंग भी भर सकेंगे फिर लिस्ट आएगी और 5 दिन फीस भरने के लिए मिलेंगे।

प्याज ने फिर रुलाया

प्याज के भाव में एक बार फिर तेजी आ गई है। जबकि मंडियों में नई प्याज की आवक होने लगी है और देश के अन्य हिस्सों से भी बाजार में माल आ रहा है। तब भी प्याज के भाव 10 से ₹12 तक बढ़ गए हैं। इस कारण प्याज का भाव ₹60 प्रति किलो तक पहुंच गया है।

10 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

क्या किसी कंपनी को अनिश्चितकाल के लिए ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है, पढ़िए सुप्रीम कोर्ट का फैसला

Posted: 09 Nov 2020 12:33 PM PST

नई दिल्ली।
कई बार कुछ सरकारी डिपार्टमेंट या फिर कभी-कभी कोई राज्य सरकार किसी कंपनी को अनिश्चित काल के लिए ब्लैक लिस्ट कर देती है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इस प्रकार से किसी भी कंपनी को अनिश्चित काल तक के लिए ब्लैक लिस्ट नहीं किया जा सकता। इस प्रकार का निर्णय संस्थान के लिए मौत का कारण भी बन सकता है, जिसे सिविल डेथ कहते हैं।

वेट इंडिया फॉर्मा लि. विरुद्ध एनिमल हजबेंडरी विभाग, उत्तर प्रदेश शासन

ये टिप्पणियां करते हुए जस्टिस आर एफ नरीमन की पीठ ने 2009 में ब्लैकलिस्ट की गई फॉर्मा कंपनी वेट इंडिया फॉर्मा लि. का प्रतिबंध निरस्त कर दिया। कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने का आदेश यूपी एनिमल हजबेंडरी विभाग ने दिया था। आदेश में कहा गया था कि कंपनी ने निम्न मानकों वाली पशु दवाएं आपूर्ति की हैं। बैन में कहा गया था कि कंपनी द्वारा आपूर्ति की गईं ऑक्सी टेट्रासाइक्लिन इंजेक्शन की दवाएं राज्य विश्लेषक ने अपनी रिपोर्ट में निम्न स्तर की पाई थीं। इसके बाद कपनी को सरकारी ठेका लेने से रोक दिया गया।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी

कंपनी ने इस आदेश को 2019 में बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, पर कोर्ट ने देरी से याचिका दायरा करने के आधार पर ये अपील खारिज कर दी थी। इसके बाद वह शीर्ष अदालत गई। पीठ ने आदेश में कहा कि राज्य सरकार के आदेश में ऐसा नहीं लिखा था कि कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने का इरादा है या उसे ब्लैकलिस्ट करने पर विचार हो रहा है। यदि यह साफ होता तो कंपनी अपना जवाब अच्छे तरीके से देती। 

कंपनी पर 3 साल से ज्यादा का प्रतिबंध अनुचित: सुप्रीम कोर्ट

कोर्ट ने कहा कि हमने अपने पूर्व के आदेश में साफ कहा है कि तीन साल से ज्यादा और अधिकतम पांच साल तक का प्रतिबंध अनुचित होता है। कोर्ट ने कहा कि जहां तक याचिका में देरी का सवाल है तो रिट याचिका दायर करने में कोई अनुत्तरित देरी नहीं है।

भारत में होम आइसोलेशन के लिए नई गाईड लाइन जारी - New guideline for home isolation in India

Posted: 09 Nov 2020 12:20 PM PST

देश-प्रदेश के साथ-साथ जिले में लगातार बढ़ रहें संक्रमितों के आंकड़ो के बाद और मरीजों को संस्थागत क्वारेंटाइन में आने वाली समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने होम आइसोलेशन की गाइडलाइन में बदलाव किया है। लक्षण रहित कोरोना पॉजिटिव मरीज जिनकी संख्या काफी अधिक रहती है, अपनी रिपोर्ट आने के बाद से ही घर पर रहकर ही अपना इलाज करा सकेंगे। साथ ही उनकों घर पर चिकित्सीय सहायता भी मिलेंगी।

home isolation guidelines madhya pradesh

लक्षण रहित या अति मंद लक्षण वाले कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति जिनकी उम्र 60 वर्ष से कम है एवं जिन्हें पूर्व से हाइपरटेंशन, डायबिटीज, हृदय रोग, लंग्स, लीवर, किडनी, एचआईवी, ट्रांसप्लांट केस, कैंसर जैसी कोई अन्य बीमारी न हो, उन्हें घर पर सेल्फ आइसोलेशन की समुचित व्यवस्था, जैसे मरीज के लिए पृथक कक्ष एवं शौचालय की उपलब्धता होने पर, एमबीबीएस चिकित्सक के आंकलन एवं अनुशंसा पर होम आइसोलेशन का विकल्प दिया जा सकता है। ऐसे संक्रमित व्यक्तियों के घर में सेल्फ आइसोलेशन एवं परिजनों के क्वारेंटाइन की पूर्ण सुविधा उपलब्ध होना अनिवार्य होगा।

home isolation guidelines in hindi

होम आइसोलेशन में है अनिवार्य रूप से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोविङ-19 के संक्रमित व्यक्ति या रोगी के देखभाल के लिये एक व्यक्ति उपलब्ध रहें तथा वह एमएमयू मेडीकल ऑफिसर, कोविड अस्पताल जिनका फोन नंबर उनके पास उपलब्ध रहेगा, के साथ सम्पूर्ण होम आइसोलेशन की अवधि में सम्पर्क में रहेंगे। इस देखभालकर्ता को आरोग्य सेतु एप एवं सार्थक एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। कोविड संक्रमित व्यक्ति के देखभालकर्ता एवं निकट सम्पर्क व्यक्तियों को उपचार करने वाले चिकित्सक द्वारा हाइड्रोक्सिक्लोरोक्यून टेबलेट का प्रोफाइलेक्टिक डोज पूर्ण सतर्कता बरतते हुए दिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।

home isolation guidelines in mp

होम क्वारेंटाइन में रह रहे व्यक्ति एवं उसके देखभालकर्ता का यह प्रथम दायित्व होगा की मरीज को सांस लेने में कठिनाई, निरंतर दर्द, छाती में दबाव, भारीपन, मानसिक भ्रम या सचेत होने में कठिनाई, होंठ, चेहरे का नीला पड़ना आदि लक्षण होने पर होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति तत्काल मोबाईल मेडिकल यूनिट के डॉक्टर अथवा 104 पर चिकित्सीय सहायता के लिये सम्पर्क कर सकेंगे।

home isolation guidelines for covid in hindi

कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति द्वारा सदैव ट्रिपल लेयर मेडिकल मॉस्क का उपयोग किया जाए एवं मॉस्क के भीगने, गंदा होने पर मॉस्क बदला जाए। मॉस्क को एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट से विषाणमुक्त करके ही निपटान किया जाए। कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति, घर के अन्य वृद्धजन, उच्च रक्तचाप, दिल, गुर्दे के रोग से ग्रस्त सदस्यों से दूर, अपने कक्ष में ही रहे। 

home isolation guidelines for covid positive

होम आईसोलेशन के दौरान संक्रमित व्यक्ति द्वारा समुचित आराम किया जाए एवं पर्याप्त पेय पदार्थों और संतुलित आहार का सेवन किया जाए। खाँसते-छींकते समय मुँह को टिशूरुमाल, तौलिया, दुपट्टा, गमछा आदि से ढांका जाए तथा हाथों को साबुन पानी से बार-बार धोया जाये। 

किसी भी परिस्थिति में व्यक्तिगत वस्तुओं को अन्य सदस्यों के उपयोग के लिये साझा न किया जाए। औषधियों के सेवन के लिये चिकित्सीय परामर्श का अनुपालन किया जाए। सम्पर्क में आने वाले सतहों (टेबल, दरवाजे के हैण्डल,लाइट बटन,मोबाइल आदि) की विषाणु मुक्ति एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट से नियमित रूप से साफ किया जाए।

कोविड-19 केस के देखभालकर्ता द्वारा सदैव संक्रमित व्यक्ति के कक्ष में उपस्थिति के दौरान ट्रिपल लेयर मेडिकल मॉस्क का उपयोग किया जाये। मॉस्क, मुँह व चेहरे को छूने से बचा जाये तथा मॉस्क के भीगने या गंदा हो जाने पर तत्काल बदला जाये। संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने अथवा उपयोग की हुई सतहों के सम्पर्क में आने पर साबुन पानी से हाथ धोया जाये। भोजन पकाते समय, खाने के पूर्व व शौचालय के उपयोग के बाद साबुन पानी से न्यूनतम 40 सेकेण्ड तक हाथ धोया जाये अथवा उनको अल्कोहल युक्त सेनेटाइजर से साफ किया जाये। 

संक्रमित व्यक्ति से सम्पर्क दौरान दस्ताने का उपयोग किया जाये। संक्रमित वस्तुओं जैसे बर्तन, तौलिया, चादर आदि को सीधे छूने से बचा जाए एवं इस दौरान ग्लब्स एवं ट्रिपल लेयर मेडिकल मॉस्क का उपयोग किया जाए। ग्लब्स उतारने के बाद हाथ अच्छे से धोकर साफ टिशू तौलिये से पोंछा जाये।

कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति को भोजन उसके कक्ष में ही परोसा जाए व उपयोग किये गये बर्तनों को ग्लब्स पहनकर साबुन पानी से अच्छे से साफ किया जाए। संक्रमित व्यक्ति को समस्त निर्देशित औषधियाँ सेवन कराने का दायित्व देखभालकर्ता का होगा। देखभालकर्ता एवं अन्य सभी निकट सम्पर्क द्वारा अपना दैनिक तापमान तथा अन्य कोविड लक्षण जैसे बुखार, खाँसी, सांस लेने में कठिनाई की निगरानी की जाना अनिवार्य है एवं दैनिक रूप से इसका अपडेट सार्थक एप पर किया जाये। कोई भी लक्षण उत्पन्न होने पर नियत सर्वेलेंस चिकित्सा अधिकारी को सूचित किया जाये।

होम आइसोलेशन में निगरानीबद्ध व्यक्ति को लक्षण उत्पति दिनांक, सेम्पल दिनांक से विगत 10 दिनों से लक्षण रहित होने तथा 3 दिनों से बुखार रहित होने पर डिस्चार्ज किया जाएगा। तत्पश्चात आगामी 7 दिवस तक उक्त व्यक्ति द्वारा घर पर अपने स्वास्थ्य की स्व-निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। होम आइसोलेशन की अवधि की समाप्ति पर कोविड जाँच की आवश्यकता नहीं है। कोविड संक्रमित व्यक्ति की जाँच में संक्रमण से मुक्ति पुष्ट होने पर एक लक्षण रहित स्थिति को आंकलित कर, सर्वेलेंस चिकित्सा अधिकारी द्वारा होम आइसोलेशन समाप्ति का लिखित प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।

10 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

BHOPAL NEWS TODAY'S: HINDI LATEST NEWS 10th NOVEMBER 2020 / भोपाल: आज के महत्वपूर्ण समाचार (Live Update)

Posted: 10 Nov 2020 03:12 AM PST

दीपावली पर भोपाल में 70 लाख दीपक जलेंगे, 4000 कुम्हारों ने बनाए

भोपाल। इस साल दीपावली पर 70 लाख मिट्टी के दिए घरों को रोशन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की देशवासियों की अपील के बाद उम्मीद की जा रही है कि दीपावली पर देसी दियों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रजापति समाज द्वारा 70 लाख से दीपक बनाए गए हैं। इस काम में जिले के करीब चार हजार से अधिक कुम्हारों ने काम किया है। घरों को रोशन करने के लिए इन लोगों के द्वारा सामन्‍य दियों के अलावा, आकर्षक दिखने वाले कलश, और खिलौने वाले दिए भी तैयार किए है।

बैरागढ़ के सर्राफा व्यापारी राजेश सोनी की मां भरण पोषण के लिए एसडीएम कोर्ट में

भोपाल। गंगा ब्लॉक लालघाटी गुफा मंदिर रोड निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग आशा देवी ने SDM कोर्ट में गुहार लगाई कि बेटा राजेश सोनी, बहु पूजा सोनी खुद तो ऑनलाइन ऑर्डर करते हुए खाना मंगाकर खा लेती है और उन्‍हें भूखा रखती है। इसका विरोध करने पर सास के साथ मारपीट करते हुए स्वयं फांसी पर झूल जाने और झूठा प्रकरण दर्ज करा देने की धमकी भी देती है। 

प्रदेश का प्रथम "क्राइम अगेंस्ट लेबर सेल" भोपाल में प्रारंभ

विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा प्राधिकरण नालसा (NALSA) के निर्देश पर मप्र के प्रथम "क्राइम अंगेस्ट लेबर सेल'' का शुभारंभ सहायक श्रमायुक्त कार्यालय भोपाल में एडीजे श्री आशुतोष मिश्रा द्वारा किया गया।

संत हिरदाराम नगर में फिर से बिजली गुल, व्यापारी परेशान

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के उपनगर संत हिरदाराम नगर के आदर्श मार्ग योजना में शामिल चंचल रोड क्षेत्र में बार-बार केवल खराब हो रही है। नगर निगम व विद्युत वितरण कंपनी ने सोमवार को इसे बदलने का काम शुरू किया जो मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी है। फेस्टिवल सीजन में बिजली गुल होने से व्यापारियों को बेहद परेशान होना पड़ रहा है।

करोंद मंडी में स्नेह सम्मेलन नहीं होगा

भोपाल। भोपाल की करोंद मंडी में मुहूर्त के सौदे 16 नवंबर को होंगे। व्यापारी किसानों की उपज खरीदेंगे। हालांकि, कोरोना संक्रमण के चलते अबकी बार स्नेह सम्मेलन नहीं होगा। पहली बार यह परंपरा टूटेगी।

भोपाल के एम्स अस्पताल में बर्न यूनिट

भोपाल। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में झुलसे हुए मरीजों भी इलाज हो सकेगा। सोमवार से यह सुविधा शुरू हो गई है। एम्स के डायरेक्टर डॉ. सरमन सिंह ने बर्न यूनिट और मेडिकल गैस प्लांट का शुभारंभ किया। बर्न यूनिट शुरू होने से नए भोपाल के साथ ही दूसरे जिलों के मरीजों को भी सुविधा हो जाएगी। अभी यूनिट में दो बिस्तर हैं। बाद में बिस्तरों की संख्या और सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।

मछली घर भोपाल के लिए सरकार ने 5 साल में 5 पैसे नहीं दिए

भोपाल। तकरीबन 5 साल पूर्व मिंटो हाल से भदभदा रोड पर विस्थापित किए गए एशिया के सबसे बड़े मछली घर को अभी तक स्वयं का भवन नसीब नहीं हो पाया है। जबकि मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तीसरे कार्यकाल में इस भवन को बनाने के लिए 50 करोड़ की धनराशि मंत्री परिषद की बैठक में मंजूर हुई थी। दुर्भाग्य देखें की आज तक यह भवन निर्माण कराने के लिए फूटी कौड़ी भी नसीब नहीं हुई है। 

भोपाल नगर निगम के तीन विभागों में छुट्टियों पर रोक

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अतिआवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे। आयुक्त नगर निगम वीएस चौधरी कोलसानी ने कहा कि (साफ सफाई)/जल प्रदाय और अग्निशमन अत्यावश्यक सेवा में आते हैं। नगर पालिका निगम भोपाल में कार्यरत स्वच्छता से जुड़े समस्त साफ-सफाई कर्मचारी, स्वच्छता वाहन के चालक एवं सुपरवाइजर नियमित, विनियमित एवं श्रमिक अब किसी भी स्थिति में ड्यूटी से अनुपस्थित नहीं रह पाएंगे।

भोपाल में कोरोना मरीजों के लिए 513 बेड खाली

भोपाल के हमीदिया अस्पताल और टीबी अस्पताल के 600 बेड की स्थिति रोज आमजन की जानकारी में होगी। अधीक्षक हमीदिया चिकित्सालय डॉ. आई.डी. चौरसिया ने बताया है कि सोमवार 09 नवंबर को शाम की स्थिति में हमीदिया चिकित्सालय और टीबी अस्पताल में 513 बेड रिक्त थे। हमीदिया अस्पताल के कोविड केयर सेंटर के 150 आईसीयू  बेड में से 40 भरे हुए हैं जबकि 110 आईसीयू बेड रिक्त हैं। इसी तरह 400 एचडीयू बेड में से 39 भरे और 361 बेड रिक्त है। ऑक्सीजन सुविधायुक्त 10 में से 10 बेड रिक्त हैं। आक्सीजन सुविधा रहित सामान्य बेड 40 में से 08 भरे और 32 बेड रिक्त हैं।

भोपाल कोरोना: पॉजिटिविटी रेट छुपाकर रिकवरी रेट बताया जा रहा है

भोपाल। भोपाल जिला प्रशासन की ओर से प्रेस को जानकारी भेजी गई है कि अब तक पाए गए कुल 26381 में से 24164 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह भोपाल का रिकवरी रेट बढ़कर 91.59 प्रतिशत हो गया। अब तक 491 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में 1741 व्यक्ति अस्पतालों में भर्ती हैं। भोपाल में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 1.8 प्रतिशत रही। कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया का कहना है कि प्रदेश में भोपाल का रिकवरी रेट सबसे बेहतर है। हालांकि कलेक्टर ने अपने प्रेस रिलीज में यह नहीं बताया कि भोपाल का पॉजिटिविटी रेट भी सबसे ज्यादा है, प्रतिदिन संक्रमित होने वाले नागरिकों की सबसे ज्यादा संख्या भोपाल में दर्ज हो रही है और यह शर्मनाक है। 

10 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

इस दीपावली पर नये शुभ-लाभ का संकल्प लें - Pratidin

Posted: 09 Nov 2020 11:53 AM PST

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली समेत पूरे एन सी आर में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। यह प्रतिबन्ध आज रात से लागू हो गया है और 30 नवंबर तक रहेगा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कहा कि यह आदेश देश के उन सभी कस्बों और शहरों में भी लागू होगा जहां पिछले साल नवंबर में हवा की क्वालिटी का लेवल पूअर या इससे ऊपर की कैटेगरी तक चला गया था।

दीपावली का पर्व शुभ और लाभ की आराधना का पर्व होता है

बढ़ते प्रदूषण और कोरोना को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कहा है कि पटाखे खुशियां मनाने के लिए चलाए जाते हैं, मौतों और बीमारियों के लिए नहीं। सही अर्थों में दीपावली का पर्व शुभ और लाभ की आराधना का ही पर्व होता है। पर्यावरण की शुद्धता से बड़ा कोई लाभ नहीं है, सबको इस बार इस शुभ -लाभ का संकल्प लेना चाहिए।


विकास के नाम पर औद्योगिक इकाइयों को धुआं फैलाने की खुली छूट

वैसे इस देश में विकास के नाम पर औद्योगिक इकाइयों को धुआं फैलाने की खुली छूट मिल जाती है। औद्योगिक इकाइयां, बिल्डर और खनन माफिया पर्यावरण संरक्षण कानूनों की खुलेआम अनदेखी करते हैं। औद्योगिक इकाइयों के अलावा वाहनों की बढ़ती संख्या, धुआं छोड़ती पुरानी डीजल गाड़ियां, निर्माण कार्य और टूटी सड़कों की वजह से हवा में धूल का उड़ना भी प्रदूषण की बड़ी वजह हैं। प्रदूषण को लेकर सख्त नियम हैं, लेकिन उनको लागू करने वाला कोई नहीं है। उत्तर भारत में तो वायु प्रदूषण का असर लोगों की औसत आयु पर पड़ रहा है।

भारत में 34 प्रतिशत मौत के लिए प्रदूषण जिम्मेदार

कुछ समय पहले एक शोध संस्था एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट ने वायु गुणवत्ता जीवन सूचकांक जारी किया था। इसमें उत्तर भारत मैदानी इलाकों में रह रहे लोगों की औसत आयु लगभग सात वर्ष तक कम होने की आशंका जतायी थी। रिपोर्ट के अनुसार देश के कई जिलों में भी लोगों का जीवनकाल प्रदूषण के कारण घट रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कुछ समय पहले एक और गंभीर तथ्य की ओर इशारा किया था कि भारत में 34 प्रतिशत मौत के लिए प्रदूषण जिम्मेदार है। वायु प्रदूषण से हृदय व सांस संबंधी बीमारियां और फेफड़ों का कैंसर जैसे घातक रोग तक हो जाते हैं।
 

लॉकडाउन के दौरान अहसास हुआ, साफ हवा क्या होती है

वैसे वायु प्रदूषण पूरे उत्तरी भारत के लिए एक बड़ी चुनौती है, भारत की आबादी का 40 प्रतिशत से अधिक हिस्सा इसी क्षेत्र में रहता है। वायु प्रदूषण के शिकार सबसे ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग होते है। एक आकलन के अनुसार वायु प्रदूषण के कारण हर साल छह लाख बच्चों की जान चली जाती है। आपको याद होगा कि कोरोना की वजह से जब सख्त लॉकडाउन था, तो देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के सभी शहरों के प्रदूषण में भारी कमी आयी थी। लॉकडाउन के दौरान लोगों को यह अहसास हुआ है कि साफ हवा क्या होती है और उसमें सांस लेना कितना सुखद होता है।

प्रदूषण न हो तो 20000 फीट की ऊंचाई पर स्थित वस्तु 300 किलोमीटर दूरी से नजर आती है

तत्समय अखबारों में छपीं तस्वीरें छपीं तस्वीरें और वर्णन सुखद अहसास देते थे। विशेषज्ञ कहते हैं कि यदि प्रदूषण न हो तो 20 हजार फीट ऊंची कोई भी शृंखला लगभग 300 किलोमीटर दूरी से नजर आ सकती है। अगर शासन व्यवस्था और जन सामान्य ठान लें, तो परिस्थितियों में सुधार लाया जा सकता है। दीपावली का 11 दिन दिन चलने वाला त्योहार शुरू होने जा रहा है पूरा देश मिल कर दीपावली पर खुशी के दिये जलाएं और न केवल दीपावली पर, बल्कि पूरे साल साफ-सफाई का ख्याल रखें। साथ ही अपने नदियों-तालाबों और वायुमंडल को प्रदूषण मुक्त रखने का संकल्प लें।

देश और मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करेंया फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क  9425022703        
rakeshdubeyrsa@gmail.com
पूर्व में प्रकाशित लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर शिवराज सिंह कंफ्यूज, बैक-टू-बैक 3 ट्वीट किए, अब पब्लिक कंफ्यूज - MP NEWS

Posted: 09 Nov 2020 11:26 AM PST

भोपाल
। दिनांक 9 नवंबर 2020 दिन सोमवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने डिसीजन दिया है कि पिछले साल दीपावली के अवसर पर यानी नवंबर 2019 में जिन शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 201 से 300 के बीच था वहां पटाखें न जलाएं। यानी इस साल भारत के उन सभी शहरों में दीपावली के अवसर पर किसी भी प्रकार की आतिशबाजी पर प्रतिबंध रहेगा जहां पिछले साल एयर क्वालिटी इंडेक्स 201 से अधिकता।

NGT के आदेशानुसार मध्य प्रदेश के 7 शहरों में दीपावली की आतिशबाजी पर बैन होना चाहिए

NGT के इस आदेश के बाद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 9 नवंबर की रात 12 बजे से 30 नवंबर तक पटाखें जलाने पर रोक लगा दी गई है। मध्यप्रदेश में भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, नीमच, सागर और सिंगरौली ऐसे शहर हैं जहां पिछले साल नवंबर 2019 में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से अधिक था। यानी NGT क्या आदेश अनुसार इस साल मध्य प्रदेश के उपरोक्त सात शहरों में दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी पर प्रतिबंध होना चाहिए।

मुख्यमंत्री कंफ्यूज क्यों है, उन्होंने ऐसा क्या किया 

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेश के बाद जैसे ही मीडिया में खबरें वायरल से होना शुरू हुई कि मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में दीपावली की आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है तो मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल इसका खंडन करते हुए ट्वीट किया "मप्र खुशियों का प्रदेश है। यहां पर हम खुशियों पर कभी भी किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाते। प्रदेश में पटाखों पर कोई प्रतिबंध नहीं है। हां, लेकिन चीनी पटाखे जरूर प्रतिबंधित हैं। आप भगवान राम के अयोध्या लौटने की खुशी मनाएं, पटाखे जलाएं एवं धूमधाम से दीपावली मनाएं।"

थोड़ी देर बाद मुख्यमंत्री ने दूसरा ट्वीट किया

हां, एक और जरूरी बात। पटाखे जलाते वक्त यह बात जरूर ध्यान रखिएगा कि किसी भी देवी-देवताओं की तस्वीर वाले पटाखे न जलाएं। ये भी पूर्णत: प्रतिबंधित हैं।

पहला ट्वीट NGT क्या आदेश की अवमानना था, इसलिए तीसरा ट्वीट किया

मेरे प्यारे भांजे-भांजियों, इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि हम पर्यावरण और कोविड महामारी का ध्यान न रखें। हम एनजीटी के समय सीमा एवं वायु गुणवत्ता सूचकांक वाले निर्धारित नियमों का भी पालन अवश्य करेंगे। सतर्कता में ही समझदारी है। 

अब सात शहरों के दुकानदार और जनता कंफ्यूज 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दोनों तरह की बातें करने हैं और स्पष्ट डिसीजन नहीं लेने के कारण मध्य प्रदेश के सात शहर मध्यप्रदेश में भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, नीमच, सागर और सिंगरौली के आतिशबाजी दुकानदार और जनता कंफ्यूज है। क्लियर नहीं हो पाया प्रतिबंध लगेगा या नहीं लगेगा। आतिशबाजी खरीदना है या नहीं।

10 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

Post Bottom Ad

Pages