Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- BHOPAL में कम नहीं हो रहा कोरोनावायरस का संक्रमण, स्थिति गंभीर - MP NEWS
- GWALIOR में कोरोना के साथ डेंगू चिकनगुनिया के मामले बढ़ने लगे - MP NEWS
- JABALPUR NEWS TODAY'S: HINDI LATEST NEWS 8th NOVEMBER 2020 / जबलपुर: आज के महत्वपूर्ण समाचार
- कमलनाथ दिल्ली में, कांग्रेस विधायक भोपाल के लिए रवाना - MP NEWS
- JABALPUR रेलवे स्टेशन और ग्वारीघाट पर अत्याधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का प्रस्ताव - MP NEWS
- DAVV CLC स्थगित, CAP का तीसरा राउंड घोषित - INDORE NEWS
- सपने में बुढ़िया आती थी, युवक ने आत्महत्या कर ली - KHARGONE MP NEWS
- बुरहानपुर में 250 कर्मचारियों पर हमला, 17 जवान घायल, बंदूके और आंसू गैस के गोले लूट ले गए, SDM देखते रहे - BURHANPUR MP NEWS
- सोना, आग में जलकर काला क्यों नहीं पड़ता, चमकदार क्यों हो जाता है- GK IN HINDI
- व्यापारी के बेटे ने 20 लाख की जीप से ₹9000 की साइकिल चुराई - BHOPAL NEWS
- सीएम सर, कृषि अधिकारी भर्ती विज्ञापन की रूलबुक में कई गलतियां हैं - Khula Khat
- MROENA पुलिस ने किन्नर की कब्र खोदकर शव निकाला, पोस्टमार्टम कराएंगे, हत्या का पता लगाएंगे - MP NEWS
- छिंदवाड़ा में किसान का सिर काट कर ले गए: जघन्य हत्याकांड - MP NEWS
- GWALIOR TODAY'S NEWS : 8th NOVEMBER 2020 / ग्वालियर: आज के महत्वपूर्ण समाचार
- मध्य प्रदेश अकादमी, खेलो इंडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपग्रेड - MP SPORTS NEWS
- कांग्रेस प्रचारक कंप्यूटर बाबा गिरफ्तार, प्रशासन ने आश्रम तोड़ा - INDORE NEWS
- AISSEE 2021 EXAM DATE: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा-2021 की अधिसूचना एवं तारीख - SAINIK SCHOOL ADMISSION
- फुटपाथ पर दुकान लगाना क्या भारतीय नागरिक का मूल अधिकार है, जानिए - Indian Constitution
- DAVV CAP खत्म, पढ़िए कितनी सीटें खाली, CLC कब से शुरू होगी, एडमिशन मिलेगा या नहीं - MP NEWS
- INDORE NEWS TODAY: HINDI LATEST NEWS 8th NOVEMBER 2020 / इंदौर: आज के महत्वपूर्ण समाचार
- MPPEB GROUP-2 भर्ती परीक्षा 2020 के संबंध में सूचना
- MP BOARD: फीस माफी की मांग, मिडिल क्लास तक जनरल प्रमोशन, 9-12 नियमित क्लास - EDUCATION NEWS
- मौत को मात दे चुके शिवा ने भोजन त्याग, उम्मीद टूट रही है, डॉक्टरों की टीम तैनात - BHOPAL NEWS
| BHOPAL में कम नहीं हो रहा कोरोनावायरस का संक्रमण, स्थिति गंभीर - MP NEWS Posted: 08 Nov 2020 07:21 AM PST भोपाल। पूरे देश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से कम हो रहा है परंतु भोपाल में संक्रमण की दर कम होने का नाम नहीं ले रही है। आज के सरकारी रिपोर्ट में 215 नागरिक पॉजिटिव बताए गए हैं। भोपाल में 1594 एक्टिव केस है जबकि इंदौर में यह संख्या तेजी से कम होती जा रही है। आज की तारीख में इंदौर में कुल एक्टिव केस की संख्या मात्र 1705 रह गई है। जहां एक और इंदौर में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से कम हो रहा है वहीं दूसरी ओर भोपाल में इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। जैसे गंभीर हालात सितंबर और अक्टूबर के महीने में थे, वैसे ही नवंबर में दिखाई दे रहे हैं। 08 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| GWALIOR में कोरोना के साथ डेंगू चिकनगुनिया के मामले बढ़ने लगे - MP NEWS Posted: 08 Nov 2020 06:58 AM PST ग्वालियर। काेराेना के साथ अब डेंगू चिकनगुनिया का खतरा भी शहर पर मंडरा रहा है। डेंगू के तीन केस मिलने के बाद जिला मलेरिया विभाग अब हरकत में आया है। डेंगू लार्वा सर्वे का काम शुरू किया गया है। यदि समय रहते सर्वे और दवा छिड़कने का काम शुरू किया हाेता ताे शायद शहर पर डेंगू, चिकनगुनिया का खतरा मंडराता ही नहीं। सबकुछ सामान्य लेकिन डेंगू लार्वा सर्वे का काम शुरू नहीं कियामार्च माह से ही जिला मलेरिया विभाग डेंगू लार्वा सर्वे एवं दवाओं का छिड़काव शुरू कर देता है। इस बार काेराेना संकट के चलते लॉकडाउन में सर्वे का काम पूरी तरह से बंद रहा था। खास बात यह है कि लॉकडाउन खत्म हाेने के बाद सभी सरकारी दफ्तर खुल गए लेकिन डेंगू लार्वा सर्वे का काम शुरू नहीं किया गया। अब जब मरीज मिलना शुरू हुए ताे जिला मलेरिया विभाग ने टीम काे मैदान में उतारा है। जिन क्षेत्राें में मरीज मिले हैं, वहां साै मीटर के दायरे में दवाओं का छिड़काव के साथ ही फाेगिंग भी कराई जा रही है। काेराेना के साथ खतरा ट्रिपल काेराेना के साथ डेंगू चिकनगुनिया की दस्तक से खतरा अब ट्रिपल हाे गया है। क्याेंकि शरीर की राेग प्रतिराेधक क्षमता कम हाेने पर काेराेना संक्रमण तेजी से फैलता है। वहीं डेंगू चिकनगुनिया में प्लेटलेट तेजी से घटती हैं। ऐसे में बीमार व्यक्ति काे काेराेना का खतरा अधिक हाेगा। खास बात यह है कि अक्टूबर में काेराेना के मरीज कम हुए थे, लेकिन नवंबर माह की शुरुआत में ही काेराेना के मरीज भी बढ़ना शुरू हाे गए हैं। 08 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| JABALPUR NEWS TODAY'S: HINDI LATEST NEWS 8th NOVEMBER 2020 / जबलपुर: आज के महत्वपूर्ण समाचार Posted: 08 Nov 2020 06:44 AM PST मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में आज के प्रमुख समाचारों में जबलपुर रेलवे स्टेशन और ग्वारीघाट पर बनेगा अत्याधुनिक शॉपिंग कंपलेक्स, MR-4 रोड पर हाईवा ने मचाया कोहराम, विक्टोरिया अस्पताल ने बंद किया burn ward, आत्महत्या के लिए विवश करने वालों की जमानत अर्जी खारिज, 16 अक्टूबर से 21 जनवरी तक आयोजित होने वाले प्रशिक्षण से शिक्षक परेशान, त्यौहार की भीड़ के कारण चरमराई शहर की यातायात व्यवस्था और भी महत्वपूर्ण समाचार:- जबलपुर रेलवे स्टेशन और ग्वारीघाट पर अत्याधुनिक शॉपिंग कॉन्प्लेक्स का प्रस्तावजबलपुर। नागपुर और हबीबगंज रेलवे स्टेशन की ही तर्ज पर अब जबलपुर शहर में भी मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के पास नगर निगम प्रशासन अत्याधुनिक शॉपिंग कॉन्प्लेक्स बनाएगा। इसके लिए रेलवे व नगर निगम के बीच जमीन की अदला-बदली की जाएगी। MR 4 रोड पर हाईवा ने मचाया कोहरामरात करीब 1:30 बजे MR-4 रोड पर स्थित उखरी तिराहे पर एक तेज रफ्तार हाईवा (लोडिंग वाहन) ने कोहराम मचा दिया। नशे में धुत चालक ने हाईवा को रोड किनारे बिजली के पोल से टक्कर मार दी जिसके कारण पोल टूट गया व शार्ट सर्किट के कारण पूरे क्षेत्र का पावर कट हो गया। विक्टोरिया अस्पताल ने बंद किया बर्न वर्डजबलपुर विक्टोरिया अस्पताल प्रशासन ने कोरोना वार्ड को अलग करने के लिए वहां पहले से संचालित बर्न वार्ड को बंद कर दिया है। अब जले-झुलसे मरीजों को भी उल्टी-दस्त से पीड़ित संक्रामक वार्ड में ही भर्ती किया जाएगा। जबकि दिवाली नजदीक है ऐसे में झुलसने वाले केस अधिक आते हैं, इस कारण इलाज में मुश्किल आएगी। 16 अक्टूबर से 21 जनवरी तक होने वाले प्रशिक्षण से शिक्षक परेशानजबलपुर। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव संदीप नेमा का कहना है कि 50 से 55 उम्र के करीब 250 शिक्षक ऑनलाइन प्रशिक्षण यानी ट्रेनिंग से परेशान होकर अनिवार्य सेवानिवृत्ति (VRC) लेना चाहते हैं। कई शिक्षकों से तो एंड्राइड मोबाइल चलाते ही नहीं बनता और कई शिक्षक लगातार प्रशिक्षण के कारण बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं। इस प्रशिक्षण में महिला शिक्षिकाओं को सबसे ज्यादा परेशानी है क्योंकि उन्हें कंप्यूटर प्रशिक्षण ही नहीं मिला। यदि स्कूल शिक्षा विभाग जल्दी प्रशिक्षण समाप्त नहीं करता तो संघ इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा। आत्महत्या के लिए विवश करने वालों की जमानत अर्जी खारिजजबलपुर की एक अदालत ने मेडिकल कॉलेज छात्र भागवत देवांगन (junior doctor) को आत्महत्या के लिए विवश करने वाले आरोपियों को अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है। वह 1 अक्टूबर को दोपहर में मेडिकल कॉलेज हॉस्टल नंबर 3 में फंदा लगाकर झूल गया था। इस प्रकरण में आईपीसी की धारा 306 के तहत चार्जशीट दाखिल की जानी है। शहरवासी नाली सड़क का गंदा पानी पीने को मजबूरजबलपुर, नगर निगम की अमृत योजना के तहत नई पाइप लाइन बिछाने से लेकर छतिग्रस्त पाइप लाइनों के सुधार पर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं परंतु पाइपलाइन का लीकेज खत्म नहीं हो रहा है। इस कारण कई इलाकों के घरों में गंदा दुर्गंध युक्त पानी पहुंच रहा है। दिवाली खरीदी से पहले यातायात व्यवस्था देख कर घर ही निकलेदीपावली पर्व के लिए बाजार में खरीदारी करने के लिए भीड़ भाड़ बढ़ने के कारण यातायात को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक नया प्लान तैयार किया है। बड़ा फुहारा, सदर, गढ़ा और गोरखपुर के बाजारों में चार पहिया और दो पहिया वाहनों के लिए डायवर्सन पॉइंट बनाए गए हैं। डायवर्सन पॉइंट तय करते हुए चार पहिया व तीन पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। इन स्थानों और मार्गों से केवल दो पहिया वाहन ही आ जा सकेंगे। अलग-अलग बाजारों में पार्किंग स्थल भी चिन्हित किए गए हैं। दीपावली पर पटाखों की बिक्री पर रोकजबलपुर पटाखा कारोबारियों ने इस साल लाइसेंस रिन्यूअल ही नहीं कराया। 1058 अस्थाई और स्थाई पटाखा लाइसेंस धारियों ने में से केवल 525 ने ही लाइसेंस का रिन्यूअल कराया है। हालांकि शासन ने इसके लिए ऑनलाइन सिस्टम तैयार किया था। परंतु एनजीटी ने विदेशी व चाइनीस पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं, इस कारण पटाखा कारोबार पर असर पड़ा है। दीपावली की तैयारियों में सज गए बाजारकोरोना वायरस के कहर से दम तोड़ तोड़ चुके बाजार में एक बार फिर से रौनक नजर आने लगी है। लोग परिवार के साथ बाजार पहुंचने लगे हैं। कोई बच्चों की जिद पूरी करने में लगा है तो कोई घर के लिए सजावटी सामान खरीद रहा है। 08 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| कमलनाथ दिल्ली में, कांग्रेस विधायक भोपाल के लिए रवाना - MP NEWS Posted: 08 Nov 2020 06:14 AM PST भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल नाथ दिल्ली में है जबकि प्रदेशभर से कांग्रेस विधायकों की भोपाल के लिए रवानगी शुरू हो गई है। सोमवार से कांग्रेस के विधायक भोपाल आना शुरू हो जाएंगे। कमलनाथ दिल्ली क्यों गए हैं, इस प्रश्न का उत्तर अभी तक नहीं मिला। कमलनाथ किस चीज को मैनेज करने के लिए दिल्ली गए हैंविधानसभा चुनाव 2018 से कमलनाथ ने अपना परमानेंट एड्रेस भोपाल कर लिया है। इससे पहले तक वह हमेशा दिल्ली में मिलते थे। विधानसभा उपचुनाव 2020 के चलते कमलनाथ ने किसी भी दूसरे काम के लिए समय नहीं निकाला। नतीजे आने से पहले विधायकों से सौदेबाजी का खेल भी मध्यप्रदेश में चल रहा है। ऐसी स्थिति में जबकि कमलनाथ खुद कह चुके हैं कि उनके विधायकों पर डोरे डाले जा रहे हैं, स्वाभाविक प्रश्न उपस्थित होता है कि वह भोपाल छोड़कर दिल्ली क्यों गए हैं। कमलनाथ विरोधी मुकुल वासनिक के संपर्क मेंमध्यप्रदेश में ऐसे कांग्रेस नेता जो कमलनाथ को पसंद नहीं करते, उपचुनाव में मतदान के बाद मुकुल वासनिक के संपर्क में आ रहे हैं। मध्यप्रदेश में कांग्रेस का एक वर्ग यह समझने की कोशिश कर रहा है कि क्या कांग्रेस हाईकमान मध्यप्रदेश के मामले में कोई ऐसा डिसीजन लेने की स्थिति में है, जो कमलनाथ को पसंद ना हो। दरअसल, कांग्रेस पार्टी में कई पद रिक्त पड़े हुए हैं। युवक कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष और एनएसयूआई का प्रदेश अध्यक्ष लंबे समय से नहीं बदला है। कुणाल चौधरी और विपिन वानखेड़े के पास संगठन के लिए समय नहीं है क्योंकि दोनों विधायक बन चुके हैं। 08 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| JABALPUR रेलवे स्टेशन और ग्वारीघाट पर अत्याधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का प्रस्ताव - MP NEWS Posted: 08 Nov 2020 05:33 AM PST जबलपुर। महानगरों की तरह जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के पास नगर निगम ने एक अत्याधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की प्लानिंग की है। जमीन के लिए रेलवे से बात की जा रही है। नगर निगम रेलवे को उसकी जमीन के बदले अपनी जमीन देगा। जबलपुर नगर निगम ने जबलपुर रेल मुख्यालय के सामने जमीनों की अदला बदली के कई प्रस्ताव रखे हैं। रेलवे मुख्यालय ने सभी प्रस्तावों को मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड के पास भेज दिया है। यदि रेलवे बोर्ड से प्रस्ताव मंजूर होकर आ जाते हैं तो जल्द ही जबलपुर शहर में एक और अत्याधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ना दिखाई देने लगेगा। ग्वारीघाट पर भी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की प्लानिंगनगर निगम की प्लानिंग में ग्वारीघाट भी है। नगर निगम यहां पर भी एक अत्याधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाना चाहता है। निगम अधिकारियों का कहना है कि ग्वारीघाट पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। विशेष अतिथियों एवं त्योहारों पर आसपास के लोग भी आते हैं इसलिए यहां शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की प्लानिंग काफी सक्सेसफुल रहेगी। 08 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| DAVV CLC स्थगित, CAP का तीसरा राउंड घोषित - INDORE NEWS Posted: 08 Nov 2020 05:02 AM PST इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने कॉलेज लेवल काउंसलिंग का घोषित कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। इसके बदले कॉमन ऐडमिशन प्रोसेस की तीसरी काउंसलिंग कराई जाएगी। यह काउंसलिंग ऑफलाइन होगी। काउंसलिंग 19 नवंबर 2020 से शुरू होगी जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 9 नवंबर 2020 से शुरू हो जाएंगे। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय एडमिशन कमेटी की बैठक में डिसीजन हुआशनिवार को विभागों ने प्रवेश ले चुके विद्यार्थियों की सूची पोर्टल पर अपडेट कर दी। साथ ही प्रत्येक कोर्स का कट ऑफ भी जारी किया है। 12 विभागों के 37 कोर्स में लगभग 700 सीटें खाली रह गई है। रविवार को प्रवेश समिति की बैठक हुई, जिसमें काउंसिलिंग 19 से 21 नवंबर के बीच रखी है। DAVV CAP-3 के लिए रजिस्ट्रेशन और काउंसलिंग की तारीखविद्यार्थियों को एमपी ऑनलाइन के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन 9 नवंबर से शुरू होंगे एवं लास्ट डेट 12 नवंबर 2020 है। 13 नवंबर को काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी होगा। तीन दिन तक चलने वाली काउंसिलिंग में प्रत्येक ग्रुप के विद्यार्थियों को अलग-अलग दिन बुलाया है। सबसे ज्यादा ग्रुप ए में सीटें खाली है। DAVV एडमिशन काउंसलिंग के लिए जरूरी दस्तावेजकाउंसिलिंग के लिए विद्यार्थियों को 10वीं-12वीं, ग्रेजुएशन, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेज लाना होंगे। बताया जाता है कि दो विभागों में एक साथ काउंसिलिंग रखी है। मीडिया प्रभारी डॉ. चंदन गुप्ता का कहना है कि काउंसिलिंग का स्थान अभी तय होना बाकी है। इसके बारे में 13 नवंबर को विवि की वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन के बाद विद्यार्थियों को कोर्स में प्रवेश लेने के लिए दस हजार रुपये का डिमांड डॉफ्ट (डीडी) साथ लाना होगा। इसके बाद ही प्रवेश मान्य किया जाएगा। 08 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| सपने में बुढ़िया आती थी, युवक ने आत्महत्या कर ली - KHARGONE MP NEWS Posted: 08 Nov 2020 04:25 AM PST इंदौर। मध्य प्रदेश के खरगोन शहर क्षेत्र में 18 साल के एक युवक विशाल गोखले ने अपनी नानी के सूने घर में बहन के दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। विशाल ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इससे पहले उसने अपनी बहनों को भी बताया था कि उसके सपने में एक बूढ़ी औरत आती है जो उसे अपने साथ चलने के लिए कहती है। सुसाइड नोट में विशाल ने किसी को भी अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं बताया है। मुझे डर लगने लगा है, इसलिए आत्महत्या कर रहा हूंविशाल ने आत्महत्या करने से पहले 4 पेज का सुसाइड नोट लिखा। इसमें परिवार व दोस्तों से सदा खुश रहने की बात कही। यह भी लिखा कि कुछ दिनों से एक बुढ़िया सपने में आकर साथ चलने का कह रही थी। मुझे डर लगने लगा है, इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं। घटना के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराते हुए लिखा मैं किसी के दबाव में आकर नहीं मर रहा हूं। शनिवार सुबह परिजन उसे चाय देने के लिए गए तो घटना का पता चला। पुलिस को सूचना दी गई। रात 10:00 बजे तक सब कुछ सामान्य थाविशाल जगन्नाथ गोखले (18) अधिकांश में एकांत रहना पसंद करता था। उसके मोबाइल में फ्री फायर गेम डाउनलोड था। वह खेलता रहता था। मित्र तरुण भालसे के अनुसार रात 10 बजे तक वह साथ था। हंसी-मजाक की। इस दौरान एक पल को भी नहीं लगा कि वह ऐसा कदम उठा लेगा। सब इंस्पेक्टर पुलिस भोजराज सिंह परमार ने कहा आत्महत्या का मामला है। परिवार के बयान होने के बाद ही फांसी के अन्य कारणों का पता चल सकेगा। विशाल ने अपनी बहनों को बताई थी बुढ़िया वाली बातपरिवार के अनुसार शुक्रवार की शाम विशाल ने बहनों को एक बुढ़िया के सपने में आने और साथ चलने को कहने की बात बताई थी। बहनों ने जल्द उसका मानसिक इलाज करवाने का भरोसा दिलाया था। दोस्तों के अनुसार भी विशाल कुछ दिनों से डिप्रेशन में था लेकिन उसने कभी इसे कुछ नहीं कहा। पढ़ाई में होनहार विशाल ने पिछले साल कक्षा 10वीं में 78 से ज्यादा प्रतिशत अंक हासिल किए थे। वह कसरावद के निजी स्कूल में 11वीं का छात्र था। 20 दिन बाद विशाल की बहन की शादी हैपरिवार के रामलाल गोखले ने बताया 20 दिन बाद विशाल की बहन की शादी तय हुई थी। तैयारियां चल रही थी। शनिवार को परिवार कपड़े खरीदने व निमंत्रण छपवाने जाने वाले थे। इससे पहले विशाल ने यह कदम उठा लिया। सुसाइड नोट में विशाल ने यह भी लिखा कि उसके कारण बहन की शादी को मत रोकना। बहन की शादी 1 दिसंबर को हो जाना चाहिए। 08 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| Posted: 08 Nov 2020 06:14 AM PST भोपाल। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के जंगलों में वन विभाग, पुलिस विभाग और प्रशासन के 250 कर्मचारियों पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। यह सभी लोग जंगल में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करने गए थे। हमले में 17 जवान घायल हो गए हैं। इनके पास मौजूद बंदूकें और आंसू गैस के गोले, सिलेंडर आदि लूट लिए गए। लाठीचार्ज से लेकर फायरिंग तक के डिसीजन लेने के लिए मौके पर सब डिविजनल मजिस्ट्रेट काशीराम बड़ोले मौजूद थे, परंतु उन्होंने जवाबी हमले के आदेश नहीं दिए। उनके सामने कर्मचारी पीटते रहे और एसडीएम काशीराम खड़े-खड़े देखते रहे। मामला बुरहानपुर जिले की नावरा रेंज में घाघरला का जंगल का है। शनिवार सुबह 8 बजे पुलिस,वन और प्रशासन की 250 लोगों की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची। जैसे ही पुलिस-वन कर्मी वाहनों से उतरे, सामने ऊंचाई पर स्थित टेकड़ी से सीधे सिर पर पत्थर व पैरों पर तीरों की बरिश शुरू हो गई। घबराकर कुछ पीछे हट गए तो कुछ हिम्मत करके आगे बढ़े। करीब दो घंटे तक हमला झेलने के बाद 17 पुलिस,वनकर्मी और एसएफ के जवान घायल हुए। तीन बंदूकें छीन ली गईं। अश्रुगैस के 4 सिलेंडर भी अतिक्रमणकारियों ने छीन लिए। घटनास्थल पर किसी भी प्रकार का डिसीजन लेने के लिए सब डिविजनल मजिस्ट्रेट काशीराम बडोले को तैनात किया गया था। उनके सामने हमला हुआ। 2 घंटे तक हमलावरों ने तीर और पत्थर बरसाए लेकिन एसडीएम कांशीराम ने हमलावरों को डराने के लिए हवाई फायर ट्रक के आर्डर नहीं किए। वह बस 250 कर्मचारियों को हमलावरों के सामने पिटते हुए देखते रहे। हारे हुए प्रशासन की 3 घंटे तक मीटिंग चली, नतीजा क्या निकला, पता नहींघटना के बाद कलेक्टर प्रवीणसिंह, एसपी राहुलकुमार लोढा नेपानगर पहुंचे और घटना को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। शाम 5.40 बजे खरगोन रेंज डीआईजी तिलकसिंह भी नेपानगर पहुंच गए। करीब तीन घंटे अधिकारियों की बीच हमले को लेकर चर्चा चलती रही। बैठक खत्म होने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब दिया मैंने सभी अधिकारी वहां से चले गए। पुलिस कार्रवाई: 50 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ हुआ केस दर्जनेपानगर थाना प्रभारी जितेंद्रसिंह ने बताया टीम पर हुए हमले में 50 अतिक्रमणकारियों पर केस दर्ज हुआ है। इसमें दयाराम पिता रुछा, साहुकारिया पिता ढकला, सुरसिंह पिता सुरपाल, अनिल पिता सुरपाल,संदीप पिता साहुकारिया, रंजित साहुकारिया, रतन ईनिया,सुरसिंग ईनिया, हितेश ईनिया, कैलाश घासिया, मयाराम गंजा,काशिराम फुलसिंग, हमा शाहदरिया, नाना पिता गाठिया, रमेश पिता सुमरिया सभी निवासी हैदरपुर, घाघरला और डालमुह के खिलाफ नामजद केस हुआ है। सभी पर धारा 147, 148, 149, 336, 353, 307, 332, 427, 441, 447, 395में प्रकरण दर्ज किए हैं। कमलनाथ ने बढ़ाए वन माफिया के हौसले, शिवराज सिंह ने भी उन्हीं के पक्ष में बयान दियाअतिक्रमणकारियों व प्रशासनिक टीम में बड़ा संघर्ष हुआ था। तब हवाई फायरिंग हुई थी और मामला प्रदेश स्तर तक पहुंचा था। इसके बाद कमलनाथ सरकार ने अतिक्रमण पर सख्ती करने के बजाए वन विभाग के बड़े अधिकारियों के तबादले कर दिए। तभी से लगातार वन विभाग पर हमले हो रहे हैं। उपचुनाव में सीएम शिवराजसिंह चौहान ने यह कहकर हौसला और बढ़ा दिया सबको जंगल में पट्टे देंगे भले मौजूदा कानून को बदलना पड़े। भाजपा-कांग्रेस दलों के नेताओं के संरक्षण के कारण वन विभाग व पुलिस टीम जंगल जाने से डरने लगी है। एसपी का टारगेट, लुटे हुए हथियारों की रिकवरीराहुल लोढा, एसपी ने कहा कि पुलिस की एक रायफल, एक गैस गन है, दोनों टेकड़ी से नीचे भाग रहे थे, उसमें बंदूक गिर गई है। वन विभाग की शार्ट गन छिन ली। अभी बरामद नहीं हुआ है। रातभर में निकालने की कोशिश कर रहे है। लूटा हुआ है तो रिकवर तो कराएंगे। अतिक्रमण तो हटाकर ही रहेंगे: कलेक्टरभारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं बुरहानपुर के कलेक्टर प्रवीण सिंह का कहना है कि हम लगातार कार्रवाई करेंगे और अतिक्रमण को तो हटा कर ही रहेंगे। एसडीएम की अकर्मण्यता से संबंधित सभी सवालों का कलेक्टर ने कोई जवाब नहीं दिया। 08 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| सोना, आग में जलकर काला क्यों नहीं पड़ता, चमकदार क्यों हो जाता है- GK IN HINDI Posted: 08 Nov 2020 03:35 AM PST आपने अक्सर देखा हुआ किसी भी वस्तु को आग में डाल दीजिए, वह जलकर काली पड़ जाती है लेकिन सोने को आप जितना आग में तपाएंगे वह उतना ही पीला और चमकदार होता जाएगा। कहते भी है ना की आग में तपकर सोना, कुंदन बन जाता है। सवाल यह है कि जब आग की चपेट में आने के बाद हर वस्तु जलकर काली पड़ जाती है तो फिर सोना काला क्यों नहीं पड़ता। सबसे पहले सोना बनाने की प्राचीन विधि का पता लगाते हैंप्रभुदेवा, व्यलाचार्य, इन्द्रद्युम्न, रत्नघोष, नागार्जुन के बारे में कहा जाता है कि ये पारद से सोना बनाने की विधि जानते थे। कहा जाता है कि नागार्जुन द्वारा लिखित बहुत ही चर्चित ग्रंथ 'रस रत्नाकर' में एक जगह पर रोचक वर्णन है जिसमें शालिवाहन और वट यक्षिणी के बीच हुए संवाद से पता चलता है कि उस काल में सोना बनाया जाता था। यह है सोना बनाने की आधुनिक विधिआधुनिक विधि द्वारा स्वर्णयुक्त क्वार्ट्ज (quartz) को चूर्ण कर पारद की परतदार ताम्र की थालियों पर धोते हैं जिससे अधिकांश स्वर्ण थालियों पर जम जाता है। परत को खुरचकर उसके आसवन (distillation) द्वारा स्वर्ण को पारद से अलग कर सकते हैं। प्राप्त स्वर्ण में अपद्रव्य वर्तमान रहता है। इसपर सोडियम सायनाइड के विलयन द्वारा क्रिया करने से सोडियम ऑरोसायनाइड बनेगा। 4 Au + 8 NaCN + O2 + 2 H2 O = 4 Na [ Au (C N)2] + 4 NaOH इस क्रिया में वायुमंडल की ऑक्सीजन आक्सीकारक के रूप में प्रयुक्त होती है। सोडियम ऑरोसायनाइड विलयन के विद्युत् अपघटन द्वारा अथवा यशद धातु की क्रिया से स्वर्ण मुक्त हो जाता है। Zn + 2 Na [Au (C N)2] = Na2 [ Zn (CN)4] + 2 Au आग में जलने के बाद भी सोना काला क्यों नहीं पड़तासरल शब्दों में समझिए, कच्चे माल से सोना निकालने या फिर स्वर्ण से आभूषण बनाने की प्रक्रिया के दौरान जिस अग्नि का प्रयोग किया जाता है वह सामान्य आग नहीं होती। जैसे आपके रसोई घर में मौजूद एलपीजी गैस। एलपीजी गैस से उत्पन्न होने वाली आग से आपके रसोई घर के बर्तन काले नहीं पड़ते। स्वर्णा एक धातु है जिसका प्राकृतिक रंग पीला और चमकदार है। अग्नि के संपर्क में आने के कारण स्वर्ण धातु पर लगा कचरा जलकर राख हो जाता है और सोना चमकदार दिखने लगता है। इस प्रश्न का यदि एक लाइन में उत्तर याद रखना है तो सिर्फ इतना याद रखिए कि "सोना एक अंतर्ववर्ती धातु (Inert metal) है। अधिकांश रसायन इससे कोई क्रिया नहीं करते। यही कारण है कि सोना अन्य धातुओं से ज्यादा मूल्यवान है। सोना ऑक्सीजन गैस से रिएक्शन नहीं करता, इसलिए उसमें जंग भी नहीं लगती यही कारण है कि सोना आग के संपर्क में आने पर काला नहीं पड़ता।" Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,) |
| व्यापारी के बेटे ने 20 लाख की जीप से ₹9000 की साइकिल चुराई - BHOPAL NEWS Posted: 08 Nov 2020 03:32 AM PST भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक हाईप्रोफाइल साइकिल चोर और उसके इंजीनियरिंग स्टूडेंट दोस्त को गिरफ्तार किया है। हाई प्रोफाइल साइकिल चोर भोपाल के एक प्रतिष्ठित व्यापारी का बेटा है। दोनों ने मिलकर ₹9000 की साइकिल चुराई और OLX पर बेच दी। चोरी करने के लिए व्यापारी के बेटे ने 2000000 रुपए मूल्य की कंपास जीप का उपयोग किया। कोहेफिजा पुलिस थाने के विवेचना अधिकारी दुर्गा प्रसाद वर्मा ने बताया कि मकान नंबर-20 आदित्य एवेन्यू फेस-1 एयरपोर्ट रोड कोहेफिजा निवासी 64 साल के धनराज साहू ने बेटी की साइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने साइकिल की कीमत 9 हजार रुपए बताई थी। पुलिस ने शिकायत के बाद घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान पुलिस को गांधी नगर में रहने वाले 21 साल के अतुल कुजूर पिता नरेश कुजूर के बारे में पता चला। पुलिस ने रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह चोरी अपने दोस्त 22 साल के यशवंत मीणा पिता रघुवीर मीणा के साथ की थी। यशवंत के पिता कारोबारी अतुल ने बताया कि उसके पिता रेलवे कर्मचारी हैं और भोपाल स्थित रेलवे कोच फैक्टरी में पदस्थ हैं। वह अभी बीबीए कर रहा है। यशवंत के पिता का बिजनेस है। उनकी गाड़ियां और मशीन चलती हैं। पुलिस आरोपियों से और अन्य वारदातों के बारे में पता लगा रही है। इस तरह चोरी की अतुल ने बताया कि कुछ दिनों पहले यशवंत ने उसे पैसे उधार दिए थे। यशवंत ने उधारी के अपने पैसे मांगे। रुपए नहीं देने पर उसने ही साइकिल चोरी की योजना बनाई। दो दिन पहले वे इलाके में यशवंत की कम्पास जीप से पहुंचे। यशवंत जीप में ही बैठा रहा, जबकि वह उतरकर गया और साइकिल जीप में रखकर भाग गए। साइकिल अतुल के घर पर रही। दूसरे दिन उन्होंने OLX पर उसे बेचने के लिए डाल दिया। इसे प्रवीण बैरागी नाम के एक युवक ने खरीद ली। आरोपियों के बारे में यशवंत मीणा: 22 साल] आदित्य एवेन्यू फेस-1 एयरपोर्ट रोड, कोहेफिजा, भोपाल, बीई आरकेडीएफ कॉलेज, भोपाल अतुल कुजूर: 21 साल, सुविधा विहार कालोनी, गांधीनगर, भोपाल, बीबीए जवाहर लाल नेहरू काॅलेज श्यामला हिल्स, भोपाल 08 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| सीएम सर, कृषि अधिकारी भर्ती विज्ञापन की रूलबुक में कई गलतियां हैं - Khula Khat Posted: 08 Nov 2020 01:32 AM PST जैसा की हम सबको पता है। उप चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश राज्य के मुखिया एवं मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी नौकरी के लिए राज्य सरकार ने उप चुनाव में के समय ऐलान किया था कि राज्य के मूल निवासी के लोगों के बच्चों को ही मध्य प्रदेश राज्य में सरकारी नौकरियों के भर्ती प्रक्रिया मे नियुक्त किया जाएगा किंतु अभी वर्तमान में जो व्यापमं द्वारा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के लिए आवेदन के लिए विज्ञापन जारी किया है। जिसमें इस भर्ती विज्ञापन की रूल बुक में कई त्रुटियां हैं। जबकि विभाग अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी 2468, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी 303, से अधिक पद रिक्त है। मध्यप्रदेश के 52 जिलों के प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला बनकर तैयार है। जिसमे कृषि विशेषज्ञ में मिट्टी परीक्षण के विश्लेषक है ही नहीं जो वर्तमान में मृदा जांच अभियान कर्मियों की कमी से जूझ रहा। विभाग में, मृदा जांच के नाम पर खानपूर्ति होती रहती है। मृदा ... सहायक अनुसंधान पदाधिकारी व प्रयोगशाला सहायक के 2191 पद भी लंबे समय से रिक्त पड़े हुए है। जो कई वर्षो से रिक्त है। और जब भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। उसमे कुछ पदों को बताकर खाना पूर्ति की जा रही है। और उसमे पूरे भारत और नेपाल के मूलवासियों से कृषि अधिकारियों के पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करवाए जा रहे है। जो मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवा कृषि विषय के छात्रों भविष्य के साथ खिलवाड़ है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिलों में कृषि क्षेत्र मे अनुसंधान का कार्य करने हेतु भारत सरकार के अधीन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित हैं। जिसमे सरकार के भर्ती नियम को दर किनार किया जा रहा है और उन पदों पर बिना नेट और पीएचडी, बिना अनुभवों के लोगों को बिना exams के डायरेक्ट interview के माध्यम से कृषि वैज्ञानिक के पदों पर नियुक्ति दी जा रही है। जो ईन पदों के लिए कतई भी योग्यता नहीं रखते है। जिसमें कृषि के क्षेत्र से जुड़े अनुसंधान और किसानो के लिए ये दुखद संदेश है। जिससे कृषि से जुड़े कार्यो में बाधा उत्पन्न हो रहीं है। अतः मननीय जी, हम सभी कृषि छात्रों की ओर से नम्र निवेदन है कि आप हमारे भर्ती प्रक्रिया के सम्बंध में उचित निर्णय न्याया दिलाते हुए। इस भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कराने की कृपा करे। समस्त कृषि छात्र 08 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| MROENA पुलिस ने किन्नर की कब्र खोदकर शव निकाला, पोस्टमार्टम कराएंगे, हत्या का पता लगाएंगे - MP NEWS Posted: 08 Nov 2020 01:16 AM PST मुरैना। यह तो सभी जानते हैं कि किन्नर का अंतिम संस्कार बड़े ही गोपनीय तरीके से किया जाता है लेकिन मुरैना में एक किन्नर की मौत विवादित हो गई है। उसे दफनाए जाने के 40 दिन बाद पुलिस ने उसकी कब्र खोदकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्वालियर में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। ताकि पता चल सके कि किन्नर की मृत्यु का कारण क्या था। परंपरा है कि किन्नर की मृत्यु पर खुशियां मनाई जाती है और फिर उसे कभी याद नहीं किया जाता परंतु 30 वर्षीय किन्नर काजल की मौत पर खुशियां नहीं मनाई जा रही बल्कि विवाद खड़ा हो गया है। किन्नरों की मुखिया नेहा ने काजल की मौत को हत्या बताया है और इसके लिए काजल की शागिर्द राबिया को आरोपित किया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कब्रिस्तान पहुंचकर कब्र से काजल का शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए ग्वालियर भेज दिया। किन्नर काजल कैंसर से पीड़ित था लेकिन कहा जा रहा है कि उसकी मृत्यु का कारण कैंसर नहीं है। 08 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| छिंदवाड़ा में किसान का सिर काट कर ले गए: जघन्य हत्याकांड - MP NEWS Posted: 08 Nov 2020 03:32 AM PST भोपाल। नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ के छिंदवाड़ा में एक किसान की जघन्य हत्या का मामला सामने आया है। हत्यारों ने न केवल किसान की हत्या की बल्कि उसका सिर काटकर धड़ से अलग करके अपने साथ ले गए। किसान का सिर कटा हुआ धड़ खटिया पर पड़ा मिलामामला लावाघोघरी के गांव गढ़ागोंडी का है। गढ़ागोंडी निवासी 45 वर्षीय रामजी बोसम गांव से 3km दूर अपने खेत में मक्के की कटी हुई फसल की रखवाली के लिए सोया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात हत्यारे उसे मार उसका सिर काटकर ले गए और धड़ खटिया पर ही छोड़ दिया। किसान के जघन्य हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस अधीक्षक ने खुद मौके पर पहुंच कर सघन जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस को हत्यारों का नाम तक नहीं पता चल पाया था। मामला दर्ज कर पुलिस फिलहाल रामजी के आसपास के गांव में किसी से दुश्मनी होने के एंगल से जांच कर रही है। 08 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| GWALIOR TODAY'S NEWS : 8th NOVEMBER 2020 / ग्वालियर: आज के महत्वपूर्ण समाचार Posted: 07 Nov 2020 10:56 PM PST बजाज खाने से महिला की दो तोले की सोने की चेन चोरीग्वालियर। मुरार थाना क्षेत्र के तृप्ति नगर निवासी अनिल भदौरिया रिटायर्ड आर्मी मेन है। उनकी 52 वर्षीय पत्नी बजाज खाने में खरीदारी करने आई थी। सामान लेने के बाद जैसे ही वह दुकान से बाहर आई, उनका ध्यान गले पर गया तो पता चला कि उनकी दो तोला वजनी सोने की चेन गायब है। मानसिक आरोग्यशाला, ग्वालियर से शहडोल की महिला मरीज लापताग्वालियर। शहडोल से उपचार कराने आई 43 वर्षीय महिला लापता हो गई। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के मानसिक आरोग्यशाला की है। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने बताया शहडोल निवासी राधा उर्फ आशा मिश्रा पत्नी राकेश मिश्रा को वर्ष 2019 में उपचार के लिए भर्ती कराया था। कुछ समय से उनके स्वास्थ्य में लाभ था और वह अस्पताल परिसर से लापता हो गई। महिला आरक्षक की स्कूटी चोरीग्वालियर। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सी 54 गोविन्दपुरी निवासी आरती पत्नी रामवीर यादव महिला आरक्षक है और अभी वह विश्वविद्यालय थाने में पदस्थ है। वह ड्यूटी से घर पहुंची और दरवाजे पर स्कूटी एमपी 07 एसएम 6941 खड़ी कर अंदर चली गई। पंद्रह मिनट बाद जब वह बाहर आई तो स्कूटी अपने स्थान से गायब थी। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद चोरों को पकड़ा नहीं जा सका। छावनी थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर चोरीपुरानी छावनी थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी विजय बहादुर पुत्र राजहंस लोधी पेशे से किसान है और खेती किसानी में किसी तरह की परेशानी ना आए, इसके लिए उन्होंने सोनालिका ट्रैक्टर एमपी 07 एए 3842 कुछ समय पूर्व खरीदा है। काम खत्म कर ट्रैक्टर दरवाजे पर खड़ा किया था। सुबह देखा तो ट्रैक्टर अपने नियत स्थान से गायब था। मुरार सब्जी मण्डी और पड़ाव की दरगाह से 2 बाइक चोरीमुरार सब्जी मण्डी से अशोक कुमार शर्मा निवासी भटपुरा की बाइक क्रमांक एमपी 07 एनएल 9868 को अज्ञात चोर पार कर ले गए। इधर पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित दरगाह के पास अकील पुत्र मुन्ना वेग निवासी नई सडक़ की बाइक क्रमांक एमपी 07 एमवी 9456 को अज्ञात चोर पार कर ले गए। रोड पर चलती फोर्ड क्लासिक के इंजन में आग लगीग्वालियर। थाटीपुर थाना क्षेत्र के सुरेश नगर निवासी लोकेश मुदगल पेशे से प्रॉपर्टी कारोबारी है और आज सुबह अपने साथी प्रदीप दुबे निवासी यादव धर्मकांटा हजीरा के साथ महाकाल दर्शन के लिए अपनी फोर्ड क्लासिक क्रमांक एमपी 07 सीडी 1085 से उज्जैन के लिए रवाना हुए। अभी वह पनिहार थाना क्षेत्र के एबी रोड पर पहुंचे ही थे कि तभी इंजन से आवाज आई और धुआं निकलने लगा। वे कुछ समझ पाते उससे पहले ही कार में आग लग गई। महिला की पीट-पीटकर हत्या करने वाले पकड़ेग्वालियर। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के कुशवाह मोहल्ला निवासी हेमलता (40) पत्नी राजेश के घर के दरवाजे पर बीती 26 सितम्बर को पड़ोस में रहने वाले राजू कुशवाह, रवि कुशवाह तथा काली कुशवाह पटाखे चला रहे थे। कई बार मना करने के बाद भी जब वह नहीं माने, तो उन्होंने विरोध किया आरोपी उनसे विवाद करने लगे और डंडे, लाठी से उन पर हमला करके हत्या कर दी और फरार हो गए। इनमें से दो आरोपी राजू उर्फ राजीव कुशवाह व रवि कुशवाह अपने घर कुशवाह मोहल्ला आए हुए थे कि तभी पुलिस ने छापामार कार्रवाई करके गिरफ्तार कर लिया। कृष्णा मेडिकल स्टोर, चेतकपुरी में चोरीग्वालियर। वारदात झांसी रोड थाना क्षेत्र के चेतकपुरी की है। हरिशंकरपुरम निवासी श्याम सुंदर बंसल पुत्र रोशल लाल बंसल पेशे से मेडिकल स्टोर संचालक है और उनकी चेतकपुरी में न्यू कृष्णा मेडिकल स्टोर है। बीती रात चोरी हो गई। चोर दुकान से एक लाख साठ हजार रुपए नगदी, पांच लाख रुपए के चेक व पेन कार्ड चोरी कर ले गए। मुरार ऐग सेंटर, रॉक्सी पुल में चोरीमाधौगंज थाना क्षेत्र के रॉक्सीपुल पर मुरार निवासी सतपाल सिंह की मुरार ऐग सेंटर के नाम से शॉप है। चोरों ने उनकी दुकान के ताले चटकाकर गल्ले में रखे 36 हजार रुपए नगदी पार कर दी। उपचुनाव की मतगणना के लिए विशेष प्रेक्षक मृणाल कांतिदास ग्वालियर मेंग्वालियर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष प्रेक्षक मृणाल कांति दास 8 नवम्बर को ग्वालियर आयेंगे। श्री मृणाल कांति दास इस दिन दोपहर एक बजे ग्वालियर पहुँचेंगे। विशेष प्रेक्षक 9 नवम्बर को ग्वालियर में मतगणना स्थल का जायजा लेंगे एवं अधिकारियों की बैठक लेंगे। विशेष प्रेक्षक मृणाल कांति दास 10 नवम्बर को मुरैना में मतगणना का पर्यवेक्षण करेंगे। मतगणना सम्पन्न होने के बाद ग्वालियर पहुँचकर रात्रि विश्राम करेंगे। श्री मृणाल कांति दास 12 नवम्बर को प्रात: 10 बजे ग्वालियर से नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे। इस बार भाईदौज पर जेलों में खुली मुलाकात नहीं होगीग्वालियर। केन्द्रीय जेल ग्वालियर एवं इस सर्किल की सभी जिला व सब जेलों में दीपावली की भाईदौज (16 नवम्बर) पर कैदियों से खुली मुलाकात की व्यवस्था पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी। केन्द्रीय जेल के अधीक्षक मनोज कुमार साहू ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकरणों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। आईटीआई में प्रवेश की तिथि 20 नवम्बर तक बढ़ीग्वालियर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 नवम्बर तक बढ़ा दी गई है। वर्तमान में आईटीआई में संचालित विभिन्न व्यवसायों की कुल 1495 सीटें खाली हैं। इनमें आईएमसी की 185 एवं डीएसटी की 160 सीटें शामिल हैं। आईटीआई में प्रवेश लेने के इच्छुक आवेदक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं। 08 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| मध्य प्रदेश अकादमी, खेलो इंडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपग्रेड - MP SPORTS NEWS Posted: 07 Nov 2020 10:27 PM PST नई दिल्ली। भारत सरकार ने मध्य प्रदेश अकादमी को खेलो इंडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपग्रेड कर दिया है। खेल मंत्रालय ने भारत के कुल 6 सेंटरों को अपग्रेड किया है जिनमें से मध्यप्रदेश एक है। इसके डेवलपमेंट के लिए विशेष फंड जारी किया गया है। मध्यप्रदेश में शूटिंग, हॉकी और रोइंग के खिलाड़ियों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। ओलंपिक के लिए प्रतिभा निखारने के मकसद से खेल मंत्रालय ने छह सेंटर को खेलो इंडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपग्रेड कर दिया है। यह सेंटर है- गुवाहाटी की खेल अकादमी, शिलांग, गंगटोक ,सिलवासा, श्री शिव छत्रपति परिसर और मध्य प्रदेश अकादमी। इन्हें 4 साल के लिए 67.32 करोड रुपए की सहायता राशि की मंजूरी दी गई है। खेल मंत्रालय ने मध्यप्रदेश के तीन सेंटर के लिए सबसे ज्यादा ₹190000000 आवंटित किए हैं । यह राशि राज्य शूटिंग, हॉकी और रोइंग अकादमी के लिए स्पोर्ट् science इक्विपमेंट, स्पोर्ट्स इक्विपमेंट ,कोच और रिसोर्स पर्सन पर खर्च की जाएगी। खेल विभाग ने इन सुविधाओं हेतु एक साल के लिए 23.61 करोड रुपए मांगे थे हालांकि दो साल बाद रिव्यू होगा और जरूरत पड़ने पर और राशि बढ़ेगी। 08 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| कांग्रेस प्रचारक कंप्यूटर बाबा गिरफ्तार, प्रशासन ने आश्रम तोड़ा - INDORE NEWS Posted: 07 Nov 2020 11:00 PM PST इंदौर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के बाद उपचुनाव 2020 में पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर कांग्रेस का प्रचार करने वाले कंप्यूटर बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है, उन के 6 साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी को सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। कंप्यूटर बाबा का आश्रम तोड़ दिया गया है। बताया जा रहा है क्या कंप्यूटर बाबा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। कौन है कंप्यूटर बाबा, असली नाम क्या हैकंप्यूटर बाबा का असली नाम नामदेव दास त्यागी है। उन्हें 1998 में नरसिंहपुर के एक संत द्वारा "कंप्यूटर बाबा" (कंप्यूटर संत) का नाम दिया गया था, क्योंकि संन्यास के बाद भी वह हमेशा अपने साथ लैपटॉप रखते थे। दिगंबर अखाड़ा के सदस्य हैं। इंदौर के अहिल्या नगर में भव्य आश्रम बनाया है। कंप्यूटर बाबा की राजनीतिक महत्वाकांक्षाकंप्यूटर बाबा साल 2014 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर संसद पहुंचने का सपना देखा था जो पूरा नहीं हुआ। इनका कांग्रेस के साथ जुड़ाव काफी पुराना है। 2018 में कुछ समय के लिए बीजेपी के करीब आए और फिर वापस कांग्रेस से जुड़ गए। इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के काफी करीबी है। कंप्यूटर बाबा सरकार में महत्वपूर्ण पदों की इच्छा रखते हैं। पहले शिवराज सिंह सरकार में और फिर कमलनाथ सरकार में उन्हें मंत्री पद का दर्जा दिया गया था। कंप्यूटर बाबा की गिरफ्तारी पर दिग्विजय सिंह का बयानइंदौर में बदले की भावना से Computer बाबा का आश्रम व मंदिर बिना किसी नोटिस दिए तोड़ा जा रहा है। यह राजनैतिक प्रतिशोध की चरम सीमा है। मैं इसकी निंदा करता हूँ। 8 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| Posted: 08 Nov 2020 01:16 AM PST नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) 23 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में फैले 33 सैनिक विद्यालयों में छठी और नौवीं कक्षा के लिए प्रवेश के लिए 10 जनवरी, 2021 (रविवार) को अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा-2021 (AISSEE - ALL INDIA SAINIK SCHOOLS ENTRANCE EXAMINATION) का आयोजन करेगी। 20 अक्टूबर, 2020 से शुरू होने वाले ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 नवंबर, 2020 को बंद हो जाएगी। उम्मीदवारों को वेबसाइट https://aissee.nta.nic.in पर पंजीकरण करने के बाद अपने आवेदन जमा करने होंगे। विस्तृत जानकारी बुलेटिन NTA की WEBSITE- www.nta.ac.in पर भी उपलब्ध है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 से, OBC-NCL श्रेणी के लिए प्रवेश में आरक्षण प्रारंभ किया गया है। सभी 33 सैनिक विद्यालयों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अब छात्रा उम्मीदवार भी पात्र हैं। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा-2021 महत्वपूर्ण तारीखें एवं खास बातेंआवेदन प्रारंभ की तारीख: 20 अक्टूबर 2020 आवेदन की लास्ट डेट: 19 नवंबर 2020 परीक्षा की तारीख: 10 जनवरी 2021 दिन रविवार आवेदन कैसे करें: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट: https://aissee.nta.nic.in विस्तृत जानकारी (डिटेल नोटिफिकेशन) कहां मिलेगी: www.nta.ac.in किस कक्षा के लिए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं: कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में एडमिशन मिलेगा OBC-NCL श्रेणी के लिए आरक्षण मिलेगा: हां इस साल से लागू क्या लड़कियां भी एडमिशन ले सकती है: छात्राएं कक्षा 6 में एडमिशन ले सकती है Sainik Schools In India Full List1. Sainik School Korukonda Andhra Pradesh 2. Sainik School Kalikiri 3. Sainik School Goalpara Assam 4. Sainik School Nalanda Bihar 5. Sainik School Gopalganj 6. Sainik School Ambikapur Chhattisgarh 7. Sainik School Balachadi Gujarat 8. Sainik School Kunjpura Haryana 9. Sainik School Rewari 10. Sainik School SujanpurTira Himachal Pradesh 11. Sainik School Nagrota Jammu & Kashmir 12. Sainik School Tilaiya Jharkhand 13. Sainik School Bijapur Karnataka 14. Sainik School Kodagu 15. Sainik School Kazhakootam Kerala 16. Sainik School Rewa Madhya Pradesh 17. Sainik School Satara Maharashtra 18. Sainik School Chandrapur 19. Sainik School Imphal Manipur 20. Sainik School Chhingchhip Mizoram 21. Sainik School Punglwa Nagaland 22. Sainik School Bhubaneswar Odisha 23. Sainik School Sambalpur 24. Sainik School Kapurthala Punjab 25. Sainik School Chittorgarh Rajasthan 26. Sainik School Jhunjhunu 27. Sainik School Amaravathi Nagar Tamil Nadu 28. Sainik School Ghorakhal Uttarakhand 29. Sainik School Purulia West Bengal 30. Sainik School East Siang Arunachal Pradesh 31. Sainik School Mainpuri Uttar Pradesh 32. Sainik School Jhansi 33. Sainik School Amethi |
| फुटपाथ पर दुकान लगाना क्या भारतीय नागरिक का मूल अधिकार है, जानिए - Indian Constitution Posted: 08 Nov 2020 12:53 AM PST अक्सर देखा जाता है कि शहरों में बहुत से लोग फुटपाथों पर अपनी जीविका चलाने के लिए छोटा मोटा व्यापार करते हैं। कभी-कभी नगरपालिका या निगम के आदेश से उन्हें हटा दिया जाता है। धमकाते हुए बताया जाता है कि फुटपाथ उनकी दुकान लगाने के लिए नहीं है। आइए पता करते हैं कि क्या सचमुच फुटपाथों पर उनका कोई हक नहीं है। क्या सरकारी टीम की कार्रवाई सही होती है और फुटपाथ पर अस्थाई दुकान लगाना गैर कानूनी है। फुटपाथ पर दुकान लगाना कानूनी या गैरकानूनीआपको जानकर आश्चर्य होगा कि सरकारी कर्मचारियों की दलीलें गलत है। भारत का संविधान फेरी वालों या आम व्यक्ति को फुटपाथों पर व्यापार करने का मूल अधिकार प्रदान करता है। भारतीय संविधान, 1950 के अनुच्छेद 19(1) (छ) के अधीन आर्थिक रूप से अक्षम लोगों को फुटपाथ पर व्यवसाय करने से कोई भी नहीं रोक सकता है। लेकिन कुछ शर्तों के अनुसार रोक लग सकती है:- (1). यदि सड़क यातायात के अनुसार चौड़ी नहीं हो तब फुटपाथ पर व्यापार नहीं कर सकते हैं। (2). अनैतिक व्यापार अनुच्छेद 19(6) के अनुसार, जैसे:- खतरनाक वस्तु का व्यापार, विषयुक्त दवाइयां, शस्त्र, मिलावट वाले खाद्य पदार्थ, या आम जनता के स्वस्थ को हानि पहुचाने वाली सामग्री आदि का व्यापार फुटपाथों पर करता है तो उस पर राज्य रोक लगा सकता है। (लेकिन फेरीवालों को अस्पताल के नजदीक या जहाँ सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक है व्यापार करनें से मना नहीं किया जा सकता है।)* महत्वपूर्ण वाद:- सोदन सिंह बनाम न्यू दिल्ली म्युनिसिपल कमेटी-उच्चतम न्यायालय के 5 न्यायाधीशों की पूर्णपीठ ने यह अभिनिर्धारित किया है कि सड़क के फुटपाथों पर व्यापार करना अनुच्छेद 19 (1) (छ) के अधीन एक मूल अधिकार है उस पर केवल अनुच्छेद 19(6) के अधीन रोक लगाए जा सकते हैं। न्यायालय ने ये भी कहा है कि अगर सड़के चौड़ी हो तो वहाँ पर नागरिक फुटपाथों पर व्यापार कर सकते हैं। :- लेखक बी. आर. अहिरवार (पत्रकार एवं लॉ छात्र होशंगाबाद) 9827737665 | (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) कानूनी जानकारी से संबंधित 10 सबसे लोकप्रिय लेखकोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाते थे, रामायण पर क्यों नहीं है सरकारी अधिकारी निर्दोष नागरिक को जबरन रोककर रखे तो IPC की किस धारा के तहत मामला दर्ज होगा अधिकारी, कोर्ट में गलत जानकारी पेश कर दे तो विभागीय कार्रवाई होगी या FIR दर्ज होगी क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है एक व्यक्ति अपराध करे और दूसरा सिर्फ साथ रहे तो दूसरा अपराधी माना जाएगा या नहीं रात के समय किसी के घर में चोरी छुपे घुसना किस धारा के तहत अपराध है यदि कोई मर्जी के बिना घर में घुस आए तो क्या FIR दर्ज करवाई जा सकती है धूम्रपान करने वालों के खिलाफ IPC की किस धारा के तहत FIR दर्ज होगी आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है गर्भपात के दौरान यदि महिला की मृत्यु हो गई तो जेल कौन जाएगा डॉक्टर या पति यदि जबरदस्ती नशे की हालत में अपराध हो जाए तो क्या सजा से माफी मिलेगी |
| DAVV CAP खत्म, पढ़िए कितनी सीटें खाली, CLC कब से शुरू होगी, एडमिशन मिलेगा या नहीं - MP NEWS Posted: 07 Nov 2020 12:08 PM PST देवी अहिल्या विश्वविद्यालय,इंदौर की कॉमन एडमिशन प्रोसेस (CAP) की दूसरे चरण की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है। बावजूद इसके विश्वविद्यालय के प्रमुख विभागों से संचालित कोर्स की 700 से ज्यादा सीटें खाली रह गई हैं। अब इन्हें कॉलेज लेवल काउंसिलिंग (CLC) के जरिए भरने की प्रक्रिया की जाएगी। DAVV बीकॉम ऑनर्स का कट ऑफ 90% परखास बात यह है कि 80-90% के बीच एक दर्जन से ज्यादा कोर्स में प्रवेश बंद हुए हैं, जिनमें बीकॉम ऑनर्स का 90 और एमबीए फाइनेंस में 89.91 प्रतिशत कटऑफ रहा है। शनिवार शाम को प्रत्येक कोर्स का कटऑफ और सीटों की जानकारी विवि के पोर्टल जारी कर दी। DAVV जिन कोर्स में एडमिशन के लिए लाइन लगती थी उनमें सीटें खालीआइएमएस, आइआइपीएस, ईएमआरसी, लॉ, फिजिकल एजुकेशन, फार्मेसी, इकोनॉमिक, कंप्यूटर साइंस, सोशल साइंस, कॉमर्स, पत्रकारिता, डाटा साइंस विभाग के 37 कोर्स में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग शुक्रवार को खत्म हुई। 1157 सीटों के लिए विद्यार्थियों को फीस जमा करनी थी, लेकिन 500 सीट ही भर पाई। डिजास्टर मैनेजमेंट, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, रुरल मैनेजमेंट, फॉरेन ट्रेड, टूरिज्म, आइबी, बीजेएमसी जैसे कोर्स में सीटें रिक्त हैं। बताया जाता है कि हर साल इनमें प्रवेश करने के लिए विवि को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। अभी 700 से ज्यादा सीटें खाली हैं। जबकि एमसीए 5 ईयर, एमटेक, एमबीए हॉस्पिटल मैनेजमेंट, फार्मेसी समेत कुछ कोर्स की 85 फीसद सीटों पर प्रवेश हो चुका है। DAVV CLC कब से शुरू होगीविश्वविद्यालय की प्रवेश समिति ने शनिवार को बैठक कर ली है, जिसमें तय किया गया है कि नवंबर तीसरे सप्ताह में दीपावली के बाद कॉलेज लेवल काउंसलिंग शुरू की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक 19 से 21 नवंबर के बीच प्रवेश प्रक्रिया होगी। मीडिया प्रभारी डॉ. चंदन गुप्ता का कहना है कि सीएलसी की तारीख सोमवार तक निर्धारित होगी। काउंसिलिंग का शेड्यूल भी जारी किया जाएगा। 8 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| INDORE NEWS TODAY: HINDI LATEST NEWS 8th NOVEMBER 2020 / इंदौर: आज के महत्वपूर्ण समाचार Posted: 07 Nov 2020 12:12 PM PST अवैध खनन मामले में जीतू पटवारी के रिश्तेदारों पर जुर्मानामध्य प्रदेश इंदौर में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के रिश्तेदारों पर जिला प्रशासन ने अवैध खनन के मामले में 5 करोड 9 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। राउ क्षेत्र के केलोद करताल में करीब 5 महीने पहले शासकीय जमीन से मुरम का अवैध खनन करने पर प्रशासन, खनिज विभाग और पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा था। तभी से इस मामले की सुनवाई अपर कलेक्टर कोर्ट में चल रही थी। खनिज अधिनियम के तहत अवैध खनन पर 30 गुना जुर्माना लगाने का प्रावधान है। इसे देखते हुए प्रशासन ने करीब 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। कोरोना के कारण बंद ट्रेनों को चलाने की मांगइंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी ने दीपावली के त्यौहार को देखते हुए पश्चिम रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधको को चिट्ठी लिखते हुए कहा है कि गुजरात, दक्षिण भारत व रीवा के लिए ट्रेन सेवा जल्द से जल्द शुरू की जाए। एलआईजी चौराहे पर नर्मदा लाइन जोड़ने का काम लंबा हो गयानर्मदा परियोजना शहर के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि एलआईजी चौराहे पर नर्मदा लाइन जोड़ने का काम लंबा हो गया है। इसका कारण है कि पहले ऐसा अनुमान था कि चौराहे पर नर्मदा लाइन किनारे पर होगी लेकिन वह आगे की तरफ चौराहे के बीच में मिली और जिस लाइन में इस लाइन को जोड़ना था, वह भी आड़ी तिरछी मिली। इस लाइन से जोन - 9 में त्रिवेणी गार्डन के पास बनाई गई टंकी और जनता क्वार्टर टंकी को भरा जाएगा। लड़की ने कंधे पर हाथ रखा और व्यापारी प्रवीण बरमोटा के 4000000 रुपए गायबइंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में स्क्रैप व्यापारी प्रवीण बरमोटा से लूट का मामला सामने आया है। लुटेरों ने उसे बातों में उलझा कर स्कूटर की डिग्गी से ₹400000 उड़ा लिए। पुलिस ने सीसीटीवी चेक किया तो गिरोह में करीब आधा दर्जन लोगों के शामिल होने की बात सामने आई। लूट की प्लानिंग के तहत महिला ने कंधे पर हाथ रख व्यापारी को रोका, गाड़ी की चाबी छीनी, दो साथियों ने उसे बातों में उलझाया, तीसरे ने डिग्गी से ₹400000 उड़ा दिए। साथ ही वारदात में उपयोग किए जाने वाले वाहनों की नंबर प्लेट भी फर्जी पाई गई है। इंदौर में वाहनों की बैटरी चुराने वाली महिलाओं का गैंग सक्रियइंदौर, विजय नगर में 3 महिलाओं का गिरोह इन दिनों सक्रिय है जो लोडिंग वाहन से बैटरी चुराता है। वाटर सप्लायर अंशुल सिंघल ने बताया कि यह महिलाएं रात में अंधेरे में शॉल ओढ़कर निकलती है और बाहर खड़ी लोडिंग गाड़ियों की बैटरी चुरा ले जाती हैं। अब तक एक महीने में यह लगभग 4 बैटरी के चुरा चुकी है। DAVV CAP के बाद 700 से ज्यादा सीटें खाली, CLC में एडमिशन दिया जाएगादेवी अहिल्या विश्वविद्यालय,इंदौर की कॉमन एडमिशन प्रोसेस (CAP) की दूसरे चरण की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है। बावजूद इसके विश्वविद्यालय के प्रमुख विभागों से संचालित कोर्स की 700 से ज्यादा सीटें खाली रह गई हैं। अब इन्हें कॉलेज लेवल काउंसिलिंग (CLC) के जरिए भरने की प्रक्रिया की जाएगी। खास बात यह है कि 80-90% के बीच एक दर्जन से ज्यादा कोर्स में प्रवेश बंद हुए हैं, जिनमें बीकॉम ऑनर्स का 90 और एमबीए फाइनेंस में 89.91 प्रतिशत कटऑफ रहा है। शनिवार शाम को प्रत्येक कोर्स का कटऑफ और सीटों की जानकारी विवि के पोर्टल जारी कर दी। इंदौर में प्रॉपर्टी टैक्स बकायादारों की संपत्ति कुर्कनगर निगम इंदौर जोन-5 के सहायक राजस्व अधिकारी (एआरओ) घनश्याम त्रिवेदी और उनकी टीम ने 31 सागर विहार कॉलोनी के कमलसिंह हरिवाणसिंह राठौर पर 19569, 89 सागर विहार के अशोककुमार रामनरेश झा पर 17693, 130-बी भमोरी के निखिल राजेश गुप्ता पर 78511 और 10 संजय नगर की पुष्पा कुमारी पर 75759 रुपये बकाया होने पर संबंधितों की संपत्तियां जब्त की गईं। जोन-19 में 8 बिजली नगर स्थित अंजू पति शैलभ तिवारी पर 77353 रुपये की राशि बकाया होने पर संपत्ति जब्त की गई। जोन-7 के एआरओ रामेश्वर सेन और उनकी टीम हरीश कराड़ा पर 79700 और शंकरलाल नागर पर 76359 रुपये बकाया होने पर कार्रवाई के लिए पहुंची, तो दोनों बकायादारों ने हाथोहाथ बकाया राशि का भुगतान निगम टीम को कर दिया। इंदौर फेस्टिवल सीजन में 2000 करोड रुपए के कारोबार की उम्मीदइंदौर में त्योहारों का यह सीजन कारोबार के लिहाज से शानदार साबित होने जा रहा है। पुष्य नक्षत्र से लेकर दिवाली तक शहर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा के इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल और सोना-चांदी का कारोबार होने की संभावना है। यदि इसमें रियल एस्टेट, मिठाइयां, बर्तन और सजावटी सामान आदि का कारोबार भी जोड़ लें तो आंकड़ा 2000 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है। 8 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| MPPEB GROUP-2 भर्ती परीक्षा 2020 के संबंध में सूचना Posted: 07 Nov 2020 10:16 PM PST समूह-2 उपसमूह-4 में सम्मलित विभागों के सहायक संपरीक्षक, कनिष्ठ सहायक, सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर व अन्य पदों हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। विभागों से प्राप्त प्रस्ताव पर सहमति एवं PEB द्वारा परीक्षा के आयोजन की कार्यवाही सम्पन्न होने की प्रत्याशा में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा परीक्षा आयोजन के संबंध में निम्नानुसार संभावित तिथिया निर्धारित की गई है - विभागीय नियमों, पदों एवं परीक्षा संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी सहित नियम पुस्तिका प्रकाशन की संभावित तिथि : 25/11/2020 ऑनलाईन आवेदन पत्र प्रारम्भ करने की तिथि: 01/12/2020 ऑनलाईन आवेदन पत्र भरे जाने की अंतिम तिथि: 14/12/2020 आवेदन पत्र में ऑनलाईन संशोधन किये जाने की अंतिम तिथि : 19/12/2020 परीक्षा की तिथि: 29/01/2021 से 04/02/2021 तक 1. उपरोक्त समस्त तिथियाँ पूर्णत: संभावित है । जिनमें आवश्यकतानुसार परिवर्तन संभव है 2. विभाग से प्राप्त मांग पत्र अनुसार पदों की कुल संभावित संख्या 250 है । जिनमें परिवर्तन संभव हैं। नियंत्रक पी.ई.बी., भोपाल 8 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| MP BOARD: फीस माफी की मांग, मिडिल क्लास तक जनरल प्रमोशन, 9-12 नियमित क्लास - EDUCATION NEWS Posted: 07 Nov 2020 11:28 AM PST गरीब और SC-ST स्टूडेंट्स की की परीक्षा फीस माफ करे: मप्र शिक्षक संघभोपाल। मप्र शिक्षक संघ ने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की कक्षा 9वीं, और 10वीं के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति वर्ग के विद्यार्थियाें काे परीक्षा शुल्क में छूट देने की मांग की है। संघ के महामंत्री छत्रवीर सिंह, सुनील दुबे ने बताया कि ज्ञापन इस मांग काे लेकर मंडल के सचिव व परीक्षा नियंत्रक काे शुक्रवार काे ज्ञापन साैंपा गया। इनके अलावा संबल कार्डधारी पालकाें के बच्चाें काे भी परीक्षा फीस माफ करने की मांग की गई। उम्मीद है आठवीं कक्षा तक की परीक्षाएं नहीं होंगी: राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त ने कहाराज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त श्री लोकेश जाटव आईएएस का कहना है कि अधिकारियों से विचार-विमर्श किया जा रहा है कि बोर्ड के साथ-साथ अन्य परीक्षाओं के बारे में भी किसी तरह का प्रारूप बनाया जाए और जल्द ही इन विषयों पर निर्णय भी लिए जायेंगे। इस बात की पूरी उम्मीद है कि- आठवीं कक्षा तक के बच्चों को जनरल प्रमोशन दे दिया जायेगा, हालांकि शिक्षा विभाग इस बारे में अभी प्रस्ताव तैयार कर रहा है और प्रस्ताव तैयार होने के बाद ही अंतिम निर्णय सरकार लेगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमैन के पत्र पर फैसले की प्रतीक्षामाध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश के चेयरमैन एवं वरिष्ठ आईएएस अफसर श्री राधेश्याम जुलानिया ने स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार को हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों को नियमित रूप से संचालित करने के लिए पत्र लिखा था। श्री जुलानिया ने बताया था कि यदि स्कूलों को नियमित संचालित नहीं किया गया तो नियमानुसार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं कर पाएगा। श्री जुलानिया के पत्र पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। 8 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| मौत को मात दे चुके शिवा ने भोजन त्याग, उम्मीद टूट रही है, डॉक्टरों की टीम तैनात - BHOPAL NEWS Posted: 07 Nov 2020 11:00 AM PST भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नेशनल पार्क 'वन विहार' में स्थित चिड़ियाघर में 'शिवा' नाम के शेर ने भोजन त्याग दिया है। जैसे उसकी तबीयत खराब हो गई है। डॉक्टरों की टीम सभी जरूरी चिकित्सा उपाय कर रही है परंतु उम्मीद टूट जा रही है। औसत उम्र से डेढ़ गुना अधिक आयु है शिवा कीजंगल में पूरी स्वतंत्रता के साथ और अच्छे पर्यावरण में भी शेर की औसत आयु 15 साल होती है परंतु शिवा की आयु 21 साल 6 महीने है। इतनी अधिक आयु के शेर बहुत कम देखने को मिलते हैं। यही कारण है कि उसे बचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि वह काफी कमजोर हो गया है और उसने भोजन त्याग दिया है। जम्बो सर्कस, जयपुर से 2006 में भोपाल आया था शिवाउल्लेखनीय है कि शिवा को जम्बो सर्कस, जयपुर (राजस्थान) से 18 मई, 2006 को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में लाया गया था तब उसकी उम्र 7 वर्ष थी। गौरतलब है कि वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू, भोपाल में वर्ष 2006 और 2010 में जम्बो, राजमहल और जैमिनी सर्कस से लाये गये 15 सिंह में से शिवा अंतिम जीवित वयोवृद्ध सिंह है। 8 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
| You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |































