Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) |
- मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, 10वीं-12वीं का टाईम टेबल जारी - MP OPEN SCHOOL 10th-12th TIME TABLE 2020
- ग्वालियर में मतगणना: कलेक्टर की गाइडलाइन - GWALIOR NEWS
- वैष्णो देवी स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त, कटरा से आने वाली भी निरस्त - JABALPUR NEWS
- MP BOARD परीक्षा की तैयारियां शुरू, जिला शिक्षा अधिकारियों के लिए गाइडलाइन जारी - MP EDUCATION NEWS
- क्या तरबूज चौकोर भी होते हैं, आयताकार तरबूज की खेती कैसे की जाती है - GK IN HINDI
- स्वर्ण आभूषण पैरों में क्यों नहीं पहनते, क्या स्मार्टफोन के अंदर गोल्ड होता है - GK IN HINDI
- एक नदी जिसका पानी खून जैसा लाल होता जा रहा है - Mysterious events
- राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए दस्तावेज सत्यापन संबंधी दिशा-निर्देश - MP NEWS
- JABALPUR NEWS TODAY'S: HINDI LATEST NEWS 9 th NOVEMBER 2020 / जबलपुर: आज के महत्वपूर्ण समाचार - MP NEWS
- मप्र विधानसभा उपचुनाव मतगणना किस जिले में किस तरह होगी, कार्यक्रम पढ़िए - MP NEWS
- मध्यप्रदेश में कर्मचारियों के लिए 93 प्राइवेट हॉस्पिटल सूचीबद्ध - MP EMPLOYEE NEWS
- DIG और SP वन माफिया की बस्ती को दूर से ही देखकर लौट गए / शर्मसार सरकार - MP NEWS
- आरिफ मसूद: गिरफ्तारी के डर से भोपाल नहीं लौट रहे, 3 साथी गिरफ्तार - BHOPAL MP NEWS
- शिवराज से ये उम्मीद नहीं थी: कंप्यूटर बाबा ने रोते हुए कहा - INDORE NEWS
- जहां से मूड होगा वहां से लोकसभा चुनाव लडूंगी: उमा भारती का वायरल बयान - MP NEWS
- BHOPAL में टीवी पत्रकार की सिर कुचली लाश मिली, शनिवार से लापता था - MP NEWS
- दिग्विजय सिंह अचानक दिल्ली रवाना, कांग्रेस में हलचल तेज - MP NEWS
- कर्मचारियों की एकता मेढ़क तोलने के समान है! - Khula Khat
- BHOPAL NEWS TODAY: HINDI LATEST NEWS 9th NOVEMBER 2020 / भोपाल: आज के महत्वपूर्ण समाचार
- बॉलीवुड के कई सितारे फैमिली के साथ दीपावली नहीं मना पाएंगे, सभी बायो बबल फार्मेट में हैं - BOLLYWOOD NEWS
- BHOPAL में नाले की बाउंड्री गिरी, 6 बच्चे मलबे में, चार की मौत - MP NEWS
- #VocalForLocal के लिए सीएम शिवराज सिंह ने लांच किया #Local4Diwali, नागरिकों से अपील
- BF से शादी करने गेंट्री गेट पर चढ़ गई, इंदौर का हाईवोल्टेज ड्रामा - INDORE NEWS
- REWA के विश्वकर्मा परिवार का SATNA में एक्सीडेंट, 7 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने शोक जताया - MP NEWS
- कंप्यूटर बाबा ने करोड़ों की मूल्यवान जमीनों पर कब्जा कर रखा है: एसडीएम - INDORE NEWS
Posted: 09 Nov 2020 07:27 AM PST भोपाल। मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल के अंतर्गत राज्य ओपन की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टाईम टेबल जारी कर दिया है। जारी टाईम टेबल के अनुसार परीक्षाएं 14 दिसंबर से प्रारंभ होगी, जो 29 दिसंबर तक चलेगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा का समय प्रातः 8 बजे से 11 बजे तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। बोर्ड के संचालक ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि इस परीक्षा में 1 सितंबर से 28 फरवरी 2020 तक सामान्य योजना के तहत संपूर्ण परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले नए विद्यार्थी एवं 20 अक्टूबर 2020 तक आवेदन करने वाले क्रेडिट एवं शेष अन्य योजना के विद्यार्थी ही सम्मिलित हो सकेंगे। ऐसे विद्यार्थी, जो प्रथमवार परीक्षा में सम्मिलित हो रहे है अथवा पूर्व परीक्षा में अनुपस्थित/अनुत्तीर्ण रहे है उनकी प्रयोगिक परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केंद्र पर ही आयोजित होगी। आवश्यक होने पर परीक्षा तिथि एवं समय में परिवर्तन किया जा सकेगा, जिसकी सूचना मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट www.mpsos.nic.in एवं मोबाईल एप्प पर परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध रहेगी। विद्यार्थी प्रवेश पत्र में अंकित निर्धारित परीक्षा केंद्र एवं विषय में ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। द्धितीय से नवम अवसर के परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक पूर्ववत ही रहेंगे। |
ग्वालियर में मतगणना: कलेक्टर की गाइडलाइन - GWALIOR NEWS Posted: 09 Nov 2020 07:18 AM PST ग्वालियर। जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा) के मतों की गिनती एमएलबी कॉलेज परिसर में स्थित ए-ब्लॉक के प्रथम तल पर होगी। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक 10 नवम्बर को प्रात: 8 बजे मतों की गिनती शुरू होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि सबसे पहले डाक मत पत्रों एवं सेवा मतदाताओं द्वारा भेजे गए मतों की गिनती शुरू होगी। इसके आधा घंटे बाद ईवीएम (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) के वोटों की गिनती शुरू की जायेगी। दोनों प्रकार के मतों की गिनती समानान्तर रूप से जारी रह सकेगी। हर गणना टेबल पर एक - एक गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। इस प्रकार एक टेबल पर तीन अधिकारी तैनात किए जायेंगे। माइक्रो ऑब्जर्वर सीधे निर्वाचन प्रेक्षक को अपनी रिपोर्ट देंगे। जिले के हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 14 टेबलों पर मतगणना होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो - दो कक्षों में मतगणना की जायेगी। ईवीएम के मतों की गिनती करने के लिये प्रत्येक कक्ष में 7 - 7 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना परिसर में प्रवेश व्यवस्थामतगणना में लगे हुए शासकीय अधिकारी व कर्मचारीगण अचलेश्वर मंदिर के गेट की ओर से मतगणना परिसर में प्रवेश करेंगे। इसी गेट से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा) के प्रत्याशी एवं उनके गणना अभिकर्ता प्रवेश कर सकेंगे। एमएलबी कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार यानि कटोराताल के बगल में स्थित प्रवेश द्वार से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर व 16-ग्वालियर पूर्व के प्रत्याशी एवं गणना अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जायेगा। मतगणना भवन व परिसर में मोबाइल ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा तथा कैंची, ब्लेड, गुटका पाउच, पान, बीड़ी, सिगरेट, माचिस, लाईटर, खाद्य व पेय सामग्री ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित है। मतगणना स्थल पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र साथ में रखना आवश्यक होगा। बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। मतगणना स्थल पर पार्किंग व्यवस्थामतगणना में लगे शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा मीडिया प्रतिनिधिगण अपना प्रवेश पत्र दिखाकर वाहन की पार्किंग जीवायएमसी मैदान, उत्सव वाटिका, परिणय वाटिका एवं आशीर्वाद वाटिका में कर सकेंगे। शीतला सहाय चौराहे की तरफ से आने वाले शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा मतगणना अभिकर्ता अपने वाहन पद्माराजे ट्रस्ट के मैदान पर पार्क कर सकेंगे। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15 एवं 16 के प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ता अपने वाहन सुविधा अनुसार पार्किंग स्थलों पर पार्क कर पैदल एमएलबी कॉलेज में प्रवेश कर सकेंगे। थीम रोड़ एवं सनातन धर्म मंदिर तक के मार्ग पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगामतगणना दिवस 10 नवम्बर को मतणना कर्मियों एवं मतगणना अभिकर्ताओं के एमएलबी कॉलेज में प्रवेश करने के बाद अचलेश्वर चौराहे से लेकर शीतला सहाय चौराहा (थीम रोड़) तथा अचलेश्वर चौराहे से सनातन धर्म मंदिर तक का मार्ग आवागमन के लिये पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। लोगों को समूह में खड़े होने एवं भीड़ एकत्रित करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। 09 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
वैष्णो देवी स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त, कटरा से आने वाली भी निरस्त - JABALPUR NEWS Posted: 09 Nov 2020 07:09 AM PST जबलपुर। श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा की तैयारियां चाहिए बैठे वैष्णो देवी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों के लिए बुरी खबर है। मंगलवार को जाने वाली और 12 नवंबर को आने वाली ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। मंगलवार दिनांक 10 नवंबर 2020 को जबलपुर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा की तरफ जाने वाली वैष्णो देवी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 01449 को निरस्त कर दिया। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर ये ट्रेन निरस्त हुई है। इसी के साथ 12 नवम्बर को कटरा से जबलपुर आने वाली ट्रेन भी निरस्त रहेगी। रेलवे ने टिकट का पूरा पैसा रिफंड करने का निर्देश दिया है। ट्रेन निरस्त होने से यात्री मायूस जबलपुर से स्पेशल ट्रेन 01449 मंगलवार सुबह 7.10 बजे कटरा के लिए रवाना होती। ये ट्रेन कटनी, सागर, झांसी, नई दिल्ली, लुधियाना, पठानकोट होते हुए कटरा पहुंचती है। साप्ताहिक होने की वजह से इस ट्रेन में रिजर्वेशन फुल रहता है। अचानक ट्रेन निरस्त होने की खबर से यात्री मायूस हो गए। 09 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
MP BOARD परीक्षा की तैयारियां शुरू, जिला शिक्षा अधिकारियों के लिए गाइडलाइन जारी - MP EDUCATION NEWS Posted: 09 Nov 2020 07:20 AM PST भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश 10वीं (हाई स्कूल)-12वीं (हायर सेकेंडरी स्कूल) की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। किन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। परीक्षा केंद्रों में क्या रहेगा इसका पूरा खाका मंडल ने तैयार कर लिया है, जिसके दिशा-निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए गए हैं। परीक्षा को लेकर माशिमं ने जारी किए ये निर्देश- परीक्षा केन्द्रों में सम्मिलित शालाओं की दूरी शहरी क्षेत्र में 5 कि.मी. एवं ग्रामीण क्षेत्र में 10 कि.मी. से अधिक नहीं हो । - परीक्षा केन्द्र का चयन शासकीय अथवा अशासकीय विद्यालय के बजाय संस्था में उपलब्ध अधोसंरचना , संसाधन एवं सुविधाओं के आधार पर किया जाए । - परीक्षा केन्द्र के लिए ऐसे विद्यालय का चयन किया जाए जिसमें परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था, बिठाने के लिये फर्नीचर, पेयजल, प्रसाधन व सुरक्षा की अच्छी व्यवस्था हो। कोर्स अधूरा, कटौती का पता नहीं, स्टूडेंट्स कैसे तैयारी करेंइधर हालत यह है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश से संबंधित स्कूलों में अभी आधा कोर्स भी नहीं हुआ है। कोविड-19 के कारण स्कूल ओपन नहीं हुए हैं। ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर औपचारिकता की गई है परंतु पढ़ाई नहीं हो पाई है। मध्य प्रदेश सेकेंडरी बोर्ड ऑफ एजुकेशन द्वारा कहा गया था कि कोर्स में 30% की कटौती की जाएगी, परंतु अब तक यह नहीं बताया गया है कि सिलेबस में से क्या-क्या पाठ हटाया जा रहा है ताकि स्टूडेंट्स अपनी तैयारी कर सकें। यदि स्टूडेंट्स ने पूरा कोर्स पढ़ लिया तो फिर 30% कटौती का फायदा क्या होगा। 09 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
क्या तरबूज चौकोर भी होते हैं, आयताकार तरबूज की खेती कैसे की जाती है - GK IN HINDI Posted: 09 Nov 2020 06:44 AM PST तरबूज तो सभी ने देखा होगा परंतु ज्यादातर लोगों को आज पहली बार पता चलेगा कि तरबूज गोल के अलावा चौकोर भी होता है। जी हां, दुनिया का एक देश ऐसा है जहां चौकोर तरबूज की खेती की जाती है। आपको यह जानकर और ज्यादा मजा आएगा कि उस देश के लोग चौकोर तरबूज की खेती क्यों करते हैं। तरबूज को अपनी मर्जी के अनुसार शेप कैसे दिया जा सकता हैजब तरबूज बेल पर छोटा-सा होता है तो उसके चारों ओर एक चौकोर या संतुलित कांच के डब्बे को लगाया जाता है। जब तरबूज धीरे-धीरे बड़े होते हैं, तो वह डब्बे का आकार ले लेते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि कांच या पारदर्शी सांचे का उपयोग करें ताकि तरबूज को पर्याप्त मात्रा में धूप मिल सकें। जापान के लोग चौकोर तरबूज क्यों उगाते हैंअब यह जानते हैं कि इन आकार के तरबूज उगाने के पीछे क्या कारण है? इसके पीछे दो कारण है। पहला चौकोर आकार के तरबूज को ढेर करने और परिवहन करने में काफी आसानी होती है और दूसरा चौकोर तरबूज छोटे जापानी फ्रिज के अंदर आसानी से रखा जा सकता है। तरबूज के आकार से तरबूज के स्वाद और मिठास में कोई फर्क नहीं पड़ता है। तरबूज का चौकोर आकार उन्हें और भी अधिक आकर्षक बनाता हैं। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,) |
स्वर्ण आभूषण पैरों में क्यों नहीं पहनते, क्या स्मार्टफोन के अंदर गोल्ड होता है - GK IN HINDI Posted: 09 Nov 2020 06:43 AM PST सदियों पहले भारतीय राजाओं के पास धन और स्वर्ण की कमी नहीं थी। इन दिनों करोड़पति कारोबारियों के पास धन की कोई कमी नहीं है। वह अपने स्टेटस के लिए कितना भी पैसा खर्च कर सकते हैं। उनकी महिलाएं काफी महंगे स्वर्ण आभूषण पहनती है। सवाल यह है कि सभी प्रकार के स्वर्ण आभूषण शरीर के ऊपरी भाग में क्यों पहने जाते हैं, पैरों में सोने से बने आभूषण (पायल आदि) क्यों नहीं पहने जाते। आइए इस सवाल का जवाब पता करते हैं:- सबसे पहले सोने का इंट्रोडक्शनसोना यानी कि गोल्ड एक रासायनिक तत्व है जिसका Symbol, Au है जो कि लैटिन शब्द Aurum से बना है। इसका परमाणु क्रमांक 79 है, यह आवर्त सारणी (periodic table) के period- 6 का d- block का तत्व है, जो ग्रुप- 11 में आता है। इसकी उत्पत्ति 6000 BCE से भी पहले हुई थी। असली सोना कैसा होता है, आभूषण बनाने सोने में मिलावट क्यों करनी पड़ती हैयह एक हल्के पीले कलर की धातु है, जो ताप और विद्युत की सुचालक (conductor)है। यह मनुष्य द्वारा उपयोग किया जाने वाला पहला मेटल या धातु है और यह इतना ज्यादा मुलायम होता है कि हम इसे अपने दांतो से भी काट सकते हैं। इसी कारण इसके शुद्ध रूप से रूप से गहने नहीं बनाए जाते। उसे मजबूती प्रदान करने के लिए उसमें कुछ मिलावट करनी पड़ती है। शुद्ध सोना 24 कैरेट गोल्ड कहलाता है परंतु इससे गहने नहीं बनाए जा सकते इस कारण इसमें कुछ अशुद्धियां जैसे कॉपर, पीतल आदि मिलाकर गहने बनाए जाते हैं फिर उसे 18 कैरेट गोल्ड कहा जाता है। 1 ग्राम सोने से कितना लंबा तार बनाया जा सकता हैसोना एक most mallalable and ductile मेटल है अर्थात इसे खींच-खींच कर लंबे तार बनाए जा सकते हैं mellalability) व पीट-पीटकर इसकी चादर बनाई जा सकती है। (Ductility) यह non toxic, non irritating metal है। इसी गुण के कारण 1 ग्राम सोने से 3 km तक का लंबा तार बनाया जा सकता है। सोना मनुष्य की त्वचा पर क्या असर करता हैगोल्ड एक नोबल मेटल है इस कारण यह मनुष्य के शरीर के अंदर किसी भी प्रकार का रिएक्शन नहीं करता यह एक non-toxic and non irritating मेटल है, जिसे खाया भी जा सकता है।| खाने के अतिरिक्त यह सजावट के काम में भी आता है। यह केमिकली अक्रिय होता है और ह्यूमन बॉडी में किसी से भी को corroted नहीं होता है। स्वर्ण आभूषण, गहने चमकाने वाले किस एसिड का उपयोग करते हैंयह किसी भी एसिड से रिएक्शन नहीं करता परंतु एक्वा रेजिया जिसे अम्लराज कहा जाता है जो कि एक भाग नाइट्रिक एसिड व तीन भाग हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के मिश्रण से बना है, उसमें यह घुल जाता है। गहने चमकाने वाले लोग अक्सर इसका उपयोग करते हैं जिसके कारण हमारे सोने के गहनों का वजन कम हो जाता है। क्या कंप्यूटर और स्मार्टफोन में भी सोना होता हैआभूषणों के अतिरिक्त सोने का उपयोग कंप्यूटर, सेल फोन डेंटल वर्क, सर्किट, अप्लायंसेज आदि में भी किया जाता है क्योंकि यह विद्युत का सुचालक होता है। क्या मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए गोल्ड लाभदायक हैसोने का उपयोग हमारे स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है। इससे ना सिर्फ हमें आर्थिक मदद प्राप्त होती है बल्कि यह हमारी Health को भी प्रभावित करता है। सोने के गहने पहनने से हमारा ब्लड सरकुलेशन इंप्रूव होता है। स्किन केयर में भी लाभदायक है। शरीर का तापमान नियंत्रित करता है। कई प्रकार की बीमारियों जैसे Rheumatoid अर्थराइटिस के इलाज में भी उपयोगी है। कई बीमारियां जब किसी भी दवाई से सही नहीं होती तो फिर उन्हें गोल्ड से ट्रीटमेंट दिया जाता है। इसमें एंटी कैंसर प्रॉपर्टीज भी उपस्थित होती हैं। सोने के गहने पैरों में क्यों नहीं पहने जातेक्योंकि मनुष्य के शरीर में शुद्ध रक्त (Oxygenated) का संचार lungs से other body organs तक यानी ऊपर से नीचे की ओर होता है। जबकि अशुद्ध रक्त (Deoxygenated) का संचार body organs से lungs की तरफ यानी नीचे से ऊपर की तरफ होता है। इसी कारण सोने के आभूषण माथे, नाक, कान, गले, हाथ, कमर तक पहने जाते हैं क्योंकि इनको पहनने से भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन सप्लाई होती रहती है। जबकि पैरों तक पहुंचते-पहुंचते ऑक्सीजन सप्लाई खत्म हो जाती है और फिर अशुद्ध रक्त वापस हमारे फेफड़ों तक पहुंचता है। जहां रक्त का शुद्धिकरण होता है और सोने के गहने पहनने से पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन का संचार होता रहता है। कई बार गर्भवती महिलाओं को कमर पर सोने का कमरबंद पहनने की सलाह दी जाती है ताकि गर्भस्थ शिशु को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त होती रहे। इसके अतिरिक्त सोने के आभूषणों की प्रकृति गर्म व चांदी की शीतल होती है, इस कारण सिर की ओर सोने के आभूषण व पैरों की ओर चांदी के आभूषण धारण किए जाते हैं। यही कारण है कि सोने के आभूषण पैरों में शोभायमान नहीं होते। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article (current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,) |
एक नदी जिसका पानी खून जैसा लाल होता जा रहा है - Mysterious events Posted: 09 Nov 2020 06:47 AM PST रूस में एक नदी के पानी के बदलते रंग के कारण आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है और यह मामला दुनिया भर के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। नदी के पानी का रंग खून के जैसा लाल होता जा रहा है। यह केवल नदी के किसी एक हिस्से में नहीं बल्कि पूरी नदी में हो रहा है। शुरू शुरू में माना गया था कि किसी केमिकल की मिलावट के कारण ऐसा हुआ है परंतु प्रशासन को समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की केमिकल की मिलावट नहीं मिली। इस्कितिम्का नदी के पानी का रंग अचानक खून जैसा लाल हो गयाडेली मेल के मुताबिक, इस्कितिम्का नदी उन कई नदियों में शुमार है जिसका रंग रहस्यमयी तरीके से लाल हो चुका है। माना जा रहा है कि इस नदी के रंग में ये बदलाव किसी प्रदूषण के चलते हुआ है। ये नदी रूस के दक्षिणी हिस्से में स्थित है। केमोरेवो शहर के लोग ही नहीं बल्कि इस नदी में आने वाले बत्तख और बाकी जानवर भी नदी का रंग देख यहां आने से कतराने लगे हैं। इस्कितिम्का नदी के पानी का रंग लाल क्यों हुआ, किसी को पता नहींस्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, केमेरेवो क्षेत्र के लोगों का कहना है कि ये लाल रंग का पानी एक ब्लॉक ड्रेन से आ रहा है और इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन लगातार कोशिशें कर रहा है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर किस केमिकल के चलते नदी का रंग खून जैसा लाल हो गया है। इसके अलावा ये भी पता नहीं चल पाया है कि इस लाल पानी से मानवों के स्वास्थ्य पर क्या फर्क पड़ सकता है। 09 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए दस्तावेज सत्यापन संबंधी दिशा-निर्देश - MP NEWS Posted: 09 Nov 2020 06:28 AM PST भोपाल। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) 2020-21 की तिथि जारी कर दी गयी है। NCERT द्वारा ली जाने वाली इस छात्रवृत्ति परीक्षा के प्रारंभिक स्तर यानी स्टेज वन परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को होगा। छात्र परीक्षा संबंधी अपने दस्तावेज अब संकुल प्राचार्य की वजाय प्राचार्य से सत्यापित करा सकते हैं। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने दिशा—निर्देश जारी किए हैं। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में कौन शामिल हो सकता हैमालूम हो कि इसमें स्टेट बोर्ड के साथ नेशनल बोर्ड में पढ़ने वाले दसवीं के छात्र शामिल होते हैं। प्रारंभिक परीक्षा में सफल छात्र ही सेकेंड स्टेज की परीक्षा में शामिल होते हैं। प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि अभी जारी नहीं की गयी है। राज्य के एससीईआरटी द्वारा जल्द ही ऑनलाइन आवेदन जारी किया जायेगा। एनटीएसई का आयोजन हर साल दो स्टेज में किया जाता है। दूसरे स्टेज में चयनित छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए हर साल छात्रवृत्ति दी जाती है राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने के बाद क्या होगाएनटीएसई में राज्य एवं केंद्रीय शिक्षा बोर्ड में पढ़ने वाले दसवीं के छात्र शामिल हो सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले छात्र 13 जून 2021 को होने वाली सेकेंड स्टेज की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा: सभी स्कूलों के प्राचार्य दस्तावेज सत्यापित कर सकते हैंमालूम हो कि परीक्षार्थियों के दस्तावेज सत्यापन करने की जिम्मेदारी स्कूल शिक्षा विभाग ने पहले संकुल प्राचार्यों को दी थी। लेकिन इसमें परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि संकुल प्राचार्य कभी स्कूल पहुंचते हैं और कभी नहीं। इस व्यवस्था को देखकर सभी स्कूलों के प्राचार्यों को दस्तावेज सत्यापन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 09 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
Posted: 09 Nov 2020 06:13 AM PST मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में आज के प्रमुख समाचारों में 50 साल से ज्यादा उम्र के 50 हज़ार लोगों का डाटा तैयार, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में साउंडप्रूफ स्टूडियो तैयार ,रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का 32 वां वार्षिक दीक्षांत समारोह ,नगर निगम की लापरवाही ,मध्य प्रदेश का पहला डिलोमेशन ग्राउंड तैयार ,लोक सेवा केंद्रों में आज से बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड, बकाया करों की वसूली और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक और भी महत्वपूर्ण समाचार 50 साल से ज्यादा उम्र के 50 हज़ार लोगों का डाटा तैयारजबलपुर प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के तेज होने के डर से "कोविड-19 वयोवृद्ध सुरक्षा अभियान " चलाया है, जिसके तहत कलेक्टर के निर्देश पर 50 साल से ज्यादा उम्र 50 हज़ार लोगों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। ताकि कंट्रोल कमांड सेंटर के जरिए उनकी सेहत पर नजर रखी जा सके। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में साउंडप्रूफ स्टूडियो तैयारकोरोना संक्रमण के चलते स्कूल ,कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक की पढ़ाई प्रभावित हुई है। ऐसे में अधिकांश कार्य ऑनलाइन ही हो गए हैं। इसी को देखते हुए रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने अपना साउंडप्रूफ स्टूडियो तैयार कर लिया है। जहां हाई डेफिनेशन कैमरा, ऑडियोवीजुअल, माइक, रिकॉर्डिंग सिस्टम, टीवी, कंप्यूटर, फ्लैशलाइट ,प्रोजेक्टर आदि तकनीकी व्यवस्थाएं होंगी। यहीं से ऑनलाइन क्लास संचालित की जाएंगी। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का 32 वां वार्षिक दीक्षांत समारोहकोरोना संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने एक अनूठी पहल करते हुए अपनी तकनीक का उपयोग करते हुए अपने वार्षिक दीक्षांत समारोह को डिजिटल तरीके से करने का निर्णय लिया है। कुलपति प्रोफेसर कपिल देव मिश्रा द्वारा इस संबंध में सभी अधिकारियों व विभागअध्यक्षों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है। भ्रष्टाचार: नगर निगम मच्छर नहीं मारता, सिर्फ भगाता हैयह वैज्ञानिक तथ्य है कि मच्छर केवल पानी में ही पैदा होते हैं और उसमें से अधिकांश मच्छर गंदे पानी में ही अंडे देते हैं। शहर में अब करीब 38 ताल तलैया हैं परंतु नगर निगम ऐसे स्थानों पर कीटनाशकों का छिड़काव नहीं करता क्योंकि इससे मच्छरों को मारने के नाम पर किया जाने वाला खर्च बंद हो जाएगा और फिर कमीशन नहीं मिलेगा। इसी कारण छिड़काव में मेलाथियान और किंगफोग नामक कीटनाशकों का इस्तेमाल होता है। इनसे मच्छर मरते नहीं है बल्कि सिर्फ भाग जाते हैं। मध्य प्रदेश का पहला डिमोलेशन ग्राउंड तैयारमध्य प्रदेश का पहला डिमोलेशन ग्राउंड( विध्वंस मैदान) जबलपुर के खमरिया में बनकर तैयार हो गया है। पहले पुराने गोला बारूद को नष्ट करने के लिए महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ले जाना पड़ता था, जो कि काफी जोखिम का काम होता था। अब इस 14.50 किलोमीटर में फैली लॉन्ग प्रूफ रेंज (एलपीआर) में अत्याधुनिक तरीके से पुराने गोला बारूद नष्ट किए जा सकेंगे। इसका निर्माण कार्य करीब डेढ़ वर्ष से चल रहा था। कमांडेंट ब्रिगेडियर निश्चय राउत ने बताया कि इससे करीब 10 करोड़ रु की सालाना बचत होगी। जबलपुर में पटाखों पर प्रतिबंध!, NGT आदेश के बाद मुख्य सचिव को पत्र लिखानेशनल ग्रीन टिब्यूनल (एनजीटी) ने अपने ताजा आदेश में साफ कर दिया है कि जिन शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 'पुअर है, वहां पटाखों के विक्रय, संग्रह व उपयोग पर प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाए। राज्यों के मुख्य सचिवों को इस सिलसिले में सभी जिला कलेक्टर्स को दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त आदेश की रोशनी में नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच, जबलपुर के प्रांताध्यक्ष डॉ.पीजी नाजपांडे, समाजसेवी रजत भार्गव व अधिवक्ता प्रभात यादव ने कोर्ट-जबलपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से ऊपर यानी 'पुअर कोटि में आने की वजह से पटाखों पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है। 09 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
मप्र विधानसभा उपचुनाव मतगणना किस जिले में किस तरह होगी, कार्यक्रम पढ़िए - MP NEWS Posted: 09 Nov 2020 06:42 AM PST भोपाल। विधानसभा उप निर्वाचन 2020 की मतगणना के लिये सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों के उप निर्वाचन के लिये विगत 3 नवम्बर को मतदान सम्पन्न हुआ था। इसके लिये मतगणना 10 नवम्बर को प्रात: 8 बजे से संबंधित जिला मुख्यालयों पर होगी। मतगणना भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ की जायेगी। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद शुक्ला ने बताया कि इस बार कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के उद्देश्य से प्रत्येक राउंड में 14-14 टेबिल होंगी। राजगढ़ में एक हॉल में 14 टेबिल, गुना में 3 हॉल में से एक हॉल में 6 और 2 हॉल में 4-4 टेबिल और शेष 17 जिलों में 7-7 टेबिल के दो हॉल में मतगणना की जायेगी। प्रत्येक हॉल की प्रत्येक राउण्ड से की गई दो टेबिल की मतगणना की जांच आयोग के प्रेक्षक द्वारा की जायेगी। मतगणना प्रात: 8 बजे डाक मतपत्रों की गणना के साथ शुरू होगी। ईव्हीएम मशीनों की मतगणना प्रात: 8:30 बजे शुरू होगी। पहले डाक मतपत्रों की मतगणना पूरी नहीं होने पर ईव्हीएम मशीनों की मतगणना का अंतिम राउंड रोक दिया जाता था लेकिन इस बार यह नियम हटा दिया गया है और डाक मतपत्रों एवं ईव्हीएम मशीनों की मतगणना लगातार चलती रहेगी। मतगणना में ऐसी मशीनें जिनका कंट्रोल यूनिट डिस्प्ले नहीं कर रहा है तो ऐसी मशीनों को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा एक तरफ रखा जाकर बाकी मशीनों की मतगणना जारी रहेगी। यदि प्रत्याशियों की जीत-हार का अंतर डिस्प्ले नहीं होने वाली कंट्रोल यूनिट के मतों से अधिक है तो उसे मतगणना में नही लिया जाकर परिणाम घोषित किया जायेगा। इसी तरह यदि अंतर कम है या बराबर है तो मतों की गणना व्हीव्हीपेट से नियमानुसार की जायेगी। मतगणना केन्द्र पर सेनेटाइजर की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी एवं कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जायेगा। मतगणना के पूर्व अभ्यर्थियों की उपस्थिति में स्ट्राँग रूम खोला जायेगा। स्ट्राँग रूम खोलने, मशीनों को निकालते समय कॉरिडोर एवं मतगणना कक्ष का लगातार सीसीटीव्ही कव्हरेज होगा। मतगणना के पश्चात मेन्डेटेरी व्हीव्हीपेट की गणना में रेण्डमली चयनित 5-5 व्हीव्हीपेट की स्लिप की भी गणना कर सत्यापन किया जायेगा। 09 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
मध्यप्रदेश में कर्मचारियों के लिए 93 प्राइवेट हॉस्पिटल सूचीबद्ध - MP EMPLOYEE NEWS Posted: 09 Nov 2020 04:46 AM PST भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शासकीय सेवकों और उनके परिवार के आश्रित सदस्यों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके तहत राज्य के अंदर शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों एवं उनके परिवार के आश्रित सदस्य मान्यता प्राप्त 93 निजी चिकित्सालयों में जाँच एवं उपचार करवा सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शासकीय सेवकों को पूर्व में निजी चिकित्सालयों में उपचार करवाने पर चिकित्सा प्रतिपूर्ति नहीं हो पाती थी। अब शासकीय अधिकारी-कर्मचारी विभिन्न बीमारियों का उपचार शासन द्वारा चिन्हित निजी चिकित्सालयों में करवा कर चिकित्सा प्रतिपूर्ति भी प्राप्त कर सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिन निजी चिकित्सालयों को शासकीय कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के उपचार के लिए चिन्हित किया गया है, उनमें गंभीर बीमारियों में किडनी ट्रांसप्लान्ट, होमो डायलेसिस, केंसर रोग, हिप,-नी-एल्बो सोल्डर आंशिक रिप्लेसमेंट, मेमोग्राफी, एम.आर.आई. सिटी स्केन, कोकालियर इम्पप्लान्ट हृदय रोग, हेड इन्जयूरी, न्यूरो सर्जरी, स्पाईनल सर्जरी है। जैसी अन्य बीमारियाँ का उपचार और जाँच करवाई जा सकेंगी। जाँच एवं उपचार के पश्चात शासकीय कर्मी अपने विभाग में चिकित्सा प्रतिपूर्ति भी ले सकेगा। कर्मचारियों को त्यौहार अग्रिम और एरियर्स भुगतानमुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के हित में दीपावली पर्व के पूर्व एरियर्स और त्यौहार अग्रिम उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। शासन द्वारा सातवें वेतन की तीसरी किश्त का 25 प्रतिशत और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 10 हजार रुपये त्यौहार अग्रिम देने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। विभिन्न विभागों के अधिकारियो-कर्मचारियों को यह राशि दीपावली के पहले मिल जायेगी। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के हित में यह भी निर्णय लिया है कि त्यौहार अग्रिम के देयक कोषालय में ऑफ लाइन लगेंगे, जिससे समय पर कर्मचारियों को त्यौहार अग्रिम मिल जाए। सातवें वेतनमान के एरियर्स की राशि भुगतान की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। इस प्रकार दीपावली के पूर्व 775 करोड़ रुपये अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेंगे। इसके अतिरिक्त निगम मंडल के कर्मचारियों को भी त्यौहार अग्रिम और एरियर्स के भुगतान के लिये 150 करोड़ की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। आपदा कोविड-19 की जांच एवं उपचार में भी सुविधाम.प्र.शासन के शासकीय सेवक एवं उनके परिवार के आश्रित सदस्य जो आपदा कोविड-19 से संक्रमित होते है। उनके इलाज के लिए मध्य प्रदेश के समस्त जिलों के अशासकीय निजी चिकित्सालय (नर्सिग होम एक्ट के तहत पंजीकृत निजी चिकित्सालय)को भी स्वीकृति दी गई है। इन अस्पतालों में उपचार के बाद चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति होगी। शासकीय सेवक कोविड-19 इलाज के चिकित्सा देयक अपने विभाग के माध्यम से जिले के सिविल सर्जन-सह-मुख्य अस्पताल अधीक्षक मध्यप्रदेश के प्रतिहस्ताक्षर कराने के उपरांत शासकीय सेवक के संबंधित विभाग द्वारा ऐसे चिकित्सा देयकों में नियमानुसार भुगतान की कार्यवाही किये जाने के आदेश भी पूर्व में जारी किये जा चुके हैं। 09 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
DIG और SP वन माफिया की बस्ती को दूर से ही देखकर लौट गए / शर्मसार सरकार - MP NEWS Posted: 09 Nov 2020 04:00 AM PST इंदौर। किसी भी शासन व्यवस्था के लिए इससे ज्यादा शर्मसार होने वाली बात क्या हो सकती है कि माफिया जंगल पर कब्जा किए बैठा है, कार्यवाही करने गए 250 कर्मचारियों पर हमला किया, एक वनरक्षक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा और अब तक कोई प्रभावी जवाबी कार्रवाई नहीं हुई है। रविवार की दोपहर DIG और SP जिला मुख्यालय से निकले तो उम्मीद थी कि बड़ी कार्रवाई होगी परंतु दोनों ने दूर से ही 1 माफिया की बस्ती को देखा और वापस लौट गए। मामला मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले की नेपानगर तहसील के घाघरला जंगल का है। यहां वन माफिया ने अपनी बस्ती बता रखी है। शनिवार को जब वन विभाग, पुलिस विभाग और राजस्व विभाग के 250 कर्मचारी अतिक्रमण हटवाने के लिए गए तो उन पर हमला कर दिया गया। एसडीएम खड़े-खड़े देखते रहे, हवाई फायर तक के आदेश नहीं दिए। नतीजा हाथ में बंधु के लिए पुलिस वन माफिया के गुर्गों से पिटती रही। जिस रास्ते से प्रशासनिक टीम आई थी, माफिया ने वो रास्ता ही बंद कर दियामाफिया ने जंगल के अंदर पहुंचने के तीसरे रास्ते पर भी 50 से ज्यादा पेड़ काट कर पटके। कई जगह बड़े-बड़े पत्थर हैं। अपने वाहन दूर खड़े कर पेड़-पत्थरों को लांघते खरगोन रेंज डीआईजी तिलक सिंह और एसपी राहुल कुमार लोढा जंगल के अंदर तक पहुंचे। अतिक्रमणकारियों की दबंगई देखिए कि जिस रास्ते से शनिवार को अमला कार्रवाई करने गया था उसे पेड़ और पत्थर पटककर बंद कर दिया। DIG और SP मात्र 15 मिनट रुके, दूर से देखा और वापस लौट गएदोनों अफसर यहां बमुश्किल 15 मिनट रुके। दूर से ही टेकरी पर बनी अतिक्रमणकारियों की टपरियां देखी और लौट गए। उधर घाघरला में ग्रामीण अफसरों के आने का इंतजार कर रहे थे। ग्रामीणों ने डीआईजी और एसपी से कहा अतिक्रमणकारी हमें धमकी दे रहे हैं। एक ग्रामीण बोला दो दिन पहले ही मुझे धमकाया कि यह दीवाली और अगली दीवाली मना लो, फिर बताएंगे कि तुम जंगल बचाने के लिए कितने आगे आते हो। एक महिला ने कहा हम अकेले कहीं नहीं जा सकतीं। वनरक्षक को बंधक बनाकर दो घंटे टॉर्चर कियावन विभाग के सूत्रों के अनुसार हमले के दौरान अतिक्रमणकारियों ने एक वनरक्षक को बंधक बना लिया था। दो घंटे तक उसे टॉर्चर किया। बाद में उसकी बंदूक छीन ली और भाग निकले। पूरी टीम मौके से वापस आई तो पता चला एक वनकर्मी नहीं है। इसके बाद कुछ लोग दोबारा घटनास्थल के पास पहुंचे तो वहां वनरक्षक जख्मी मिला लेकिन उसे बंधक बनाने की बात की किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है। 09 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
आरिफ मसूद: गिरफ्तारी के डर से भोपाल नहीं लौट रहे, 3 साथी गिरफ्तार - BHOPAL MP NEWS Posted: 09 Nov 2020 03:37 AM PST भोपाल। फ्रांस के राष्ट्रपति के विरोध में प्रदर्शन के दौरान 'हिंदुस्तान की ईट से ईट बजा देंगे' बयान देने वाले कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद भोपाल वापस नहीं आ रहे हैं। उनके खिलाफ सांप्रदायिकता भड़काने का मामला दर्ज किया गया है। वह बिहार में कांग्रेस का चुनाव प्रचार करने गए थे। प्रचार खत्म हो गया है लेकिन मसूद वापस नहीं आए। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के 3 साथी गिरफ्तारटीआई तलैया डीपी सिंह ने बताया कि वाफना कॉलोनी बैरसिया रोड से 42 साल के नईम खां, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी करोंद निवासी 40 साल के अब्दुल नईम और कांग्रेस नगर टीला जमालपुरा में रहने वाले 41 साल के मोहम्मद इकराम हाशमी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए जिला न्यायालय पहुंचे मसूद की अग्रिम जमानत याचिका को कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है। संभावना है कि इसके खिलाफ मसूद अब एक-दो दिन में हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। गिरफ्तारी के डर से भोपाल वापस नहीं लौट रहे हैं आरिफ मसूदपुलिस ने इस मामले में पहले धारा 144 के उल्लंघन का केस दर्ज किया था, लेकिन बाद में धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं में मसूद समेत 7 लोगों पर FIR की गई। अभी मसूद बिहार में हैं और अब चुनाव प्रचार थमने के बावजूद नहीं लौट रहे हैं। ऐसे में उनके भोपाल आते ही गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। इसी से बचने के लिए वे अग्रिम जमानत के लिए प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के कॉलेज पर कार्रवाई हो चुकी हैप्रदर्शन के बाद पुलिस और प्रशासन ने बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया में बने मसूद के कॉलेज पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान पक्का निर्माण समेत अस्थायी हिस्से को गिराया गया हालांकि कॉलेज बिल्डिंग का मामला हाई कोर्ट में होने के कारण उस पर कार्रवाई नहीं की गई। भाषण में ऐसा क्या कह दिया जो मामला दर्ज हो गयाभोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद पर आरोप हैं कि उन्होंने फ्रांस में हुई आतंकी घटना के विरोध में इकबाल मैदान भीड़ में को एकत्रित कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया है। इस दौरान उन्होंने फ्रांस का झंडा और वहां के राष्ट्रपति का पुतला जलाया था। भाषण में मसूद ने कहा था कि केंद्र और राज्य की हिंदूवादी सरकार के मंत्री भी फ्रांस के कृत्य का समर्थन कर रहे हैं। सरकार ने फ्रांस का विरोध नहीं किया तो हम हिंदुस्तान में भी ईंट से ईंट बजा देंगे। 09 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
शिवराज से ये उम्मीद नहीं थी: कंप्यूटर बाबा ने रोते हुए कहा - INDORE NEWS Posted: 09 Nov 2020 03:19 AM PST इंदौर। जेल में बंद कंप्यूटर बाबा ने कहा कि साधु-संतों के साथ शिवराज ऐसा व्यवहार करेंगे, इसका उन्हें अंदाजा नहीं था। एक तरफ तो वे हिंदुत्व के नाम का झंडा बुलंद करते हैं। दूसरी ओर साधु-संतों को इतनी यातनाएं दे रहे हैं। जिस समय कंप्यूटर बाबा या कह रहे थे उनकी आंखों में आंसू थे। यह बात पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने जेल में उनसे मुलाकात करने के बाद मीडिया को बताई। बाबा का आश्रम विधायक निधि से बनवाया गया थाबाबा से मिलकर लाैटे जीतू पटवारी ने बताया कि जाे निर्माण ढहाया गया है, वह विधायक निधि से बना था। कुछ निर्माण जनपद और पंचायत निधि से करवाया गया था। सरकार ने सरकारी पैसे से कैसे अवैध निर्माण के लिए परमिशन दी, यह एक सवाल है। 15 साल तक जब इन्होंने शिवराज की स्तुति की, तो ये संत थे। जब इन्होंने पूछा कि आपने नर्मदा सेवा योजना में घोटाला क्यों किए, अवैध खनन क्यों हो रहा है तो बाबा शैतान हो गए। शिवराज सिंह जी दो चश्मों से साधु संतों को देखते हैं: जीतू पटवारीशिवराज दो चश्मों से साधु संतों को देखते हैं। एक मेरे पक्ष के, एक मेरे विरोधी। यदि साधु संत भी विरोधी हैं, तो शिवराज जैसा हिटलर आदमी उन्हें छोड़ेगा नहीं। शिवराज जी, अच्छा राजा कानून का न्याय के लिए उपयोग करता है। एक खराब राजा कानून का बदला लेने के लिए उपयोग करता है। जीतू ने कहा कि आपने सत्ता अतिक्रमण से हथियाई है, उस पर वाहवाही लूट रहे हो। शिवराज जी का दोहरा मापदंड क्यों है? कांग्रेस पार्टी बाबा के साथ खड़ी है। शिवराज सिंह ने ही बाबा को मंत्री बनाया था, तब अतिक्रमण नहीं दिखा था?विधायक शुक्ला ने कहा कि साधु संतों को बिना सूचना दिए शिवराज सरकार जेल में डाल रही है। यह उनकी बौखलाहट है। पूर्व विधायक अश्विन जोशी ने कहा कि शिवराज सिंह ने ही बाबा को मंत्री बनाया। 15 साल सरकार रही, तब आश्रम नहीं दिखा। जब बाबा ने लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ अलख जगाया, तो शिवराज को तकलीफ हुई और आश्रम उन्हें अवैध दिखने लगा। यह कार्रवाई संत समाज को शिवराज सिंह की खुली धमकी है: विधायक अश्विनी जोशी15 साल सत्ता में रहते हुए उनके सारे मंत्री बाबा के आश्रम में गए। अब वह अतिक्रमण में आ गया। जोशी ने कहा कि बाबा के अतिक्रमण को तोड़कर शिवराज ने अन्य संतों को धौंस दी है कि यदि हमारे खिलाफ जाओगे, तो हम आपके साथ ऐसा ही करेंगे। यह संतों को अपने पक्ष में करने का तरीका है। विधायक विशाल पटेल ने कहा कि यह बदले की भावना है। वे हीन भावना से काम कर रहे हैं। कंप्यूटर बाबा ने जो यात्रा निकाली, उसी यात्रा को द्वेष भावना से इन्होंने देखा है। कंप्यूटर बाबा ने उपचुनाव में लोकतंत्र बचाओ यात्रा निकाली थीबता दें कि उपचुनाव के पहले शिवराज सरकार के खिलाफ लोकतंत्र बचाओ यात्रा निकालने वाले नामदेव दास त्यागी (कम्प्यूटर बाबा) सेंट्रल जेल में बंद हैं। प्रशासन उनके अवैध निमार्णाें को ध्वस्त करने में जुटी हुई है। गोम्मट गिरी वाले आश्रम में प्रशासन द्वारा जारी कार्रवाई के दौरान बाबा को प्रिवेंटिव डिटेंशन के तहत हिरासत में लेकर जेल भेज गया था। सोमवार दोपहर पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी, देपालपुर विधायक विशाल पटेल, विधायक संजय शुक्ला, सांवेर से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू, शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाला, सदाशिव यादव, पूर्व विधायक अश्विन जोशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी सेंट्रल जेल पहुंचे। 09 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
जहां से मूड होगा वहां से लोकसभा चुनाव लडूंगी: उमा भारती का वायरल बयान - MP NEWS Posted: 09 Nov 2020 02:59 AM PST भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की पूर्व फायर ब्रांड नेता उमा भारती एक बार फिर सक्रिय राजनीति में शामिल होना चाहती हैं। उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। अब 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं। विदिशा में पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि वह उत्तर प्रदेश से लड़ेंगे या मध्य प्रदेश से, उमा भारती ने कहा कि जहां से मूड होगा वहां से लडूंगी। बता दें कि सोमवार को उमा भारती अपने काफिले के साथ भोपाल से अपने गृह क्षेत्र टीकमगढ़ जाने के लिए निकली थीं। रास्ते में विदिशा के सिरोंज बाईपास चौराहे पर कुछ पार्टी कार्यकर्ता फूल माला लेकर उनके सम्मान में खड़े हुए थे। जहां वह कुछ देर के लिए रुकीं। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं उनकी कार को समर्पित की।
इसी बीच वहां पत्रकारों ने उमा भारती से लोकसभा चुनाव के संदर्भ में चर्चा की। जिसमें उमा भारती ने बताया कि वह लोकसभा से चुनाव लड़ेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां से उनका मूड होगा वहां से चुनाव लड़ेंगी। जिक्र करना जरूरी है कि उमा भारती पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में काफी सक्रिय हो गई हैं। उन्होंने अपने विरोधियों से भी मधुर संबंध बना लिए हैं। 2024 के चुनाव में भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह होंगे परंतु भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी कौन होगा। 09 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
BHOPAL में टीवी पत्रकार की सिर कुचली लाश मिली, शनिवार से लापता था - MP NEWS Posted: 09 Nov 2020 02:16 AM PST भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में टीवी पत्रकार सैय्यद आदिल वहाब की सिर्फ कुचली हुई लाश मिली है। पत्रकार का शव सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में स्थित गौशाला के पास मिला है लेकिन जहां शव मिला है वहां संघर्ष के कोई निशान नहीं है। पत्रकार की गाड़ी भी गायब है। भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच सहित चार टीमों को हत्यारों की तलाश में लगाया गया है। किसी अन्य स्थान पर हत्या करके गौशाला के पास लाश फेंकी गई हैमृत युवक के परिजनों ने एक दिन पहले यानी रविवार को अशोका गार्डन पुलिस थाने में में आदिल वहाब की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाग सेवनिया पुलिस के अनुसार आदिल की लाश एक गौशाला के पास पड़ी मिली थी। सिर को किसी भारी चीज से कुचला गया है। पुलिस के मुताबिक लाश के पास न तो उसकी गाड़ी मिली और न ही दूसरे सामान। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आदिल की कहीं और हत्या की गई और उसके बाद उसे जंगल के पास स्थित गौशाला के पास फेंका गया। भोपाल पुलिस सीडीआर के जरिए हत्यारे तक पहुंचने की कोशिश मेंइस मामले में पुलिस जांच में जुटी है। आदिल के फोन की कॉल डिटेल निकाली जा रही है, लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। हालांकि पुलिस के आला अधिकारी जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रहे हैं। 09 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
दिग्विजय सिंह अचानक दिल्ली रवाना, कांग्रेस में हलचल तेज - MP NEWS Posted: 09 Nov 2020 03:36 AM PST भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लंबे समय से डेरा जमाए पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ शनिवार को अचानक दिल्ली चले गए थे। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह अपने सभी निर्धारित कार्यक्रमों को स्थगित कर के अचानक दिल्ली रवाना हो गए। इसी के साथ मध्य प्रदेश की राजनीति और कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है। दिग्विजय सिंह आज इंदौर जेल जाने वाले थेपूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सरसंघचालक श्री दिग्विजय सिंह आज इंदौर जेल में बंद कंप्यूटर बाबा से मिलने जाने वाले थे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 2:00 बजे पुणे इंदौर जेल पहुंचना था परंतु नहीं पहुंचे। पता करने पर जानकारी मिली कि दिग्विजय सिंह दिल्ली रवाना हो गए। बताया गया कि हाईकमान ने उन्हें तलब किया है। सत्ता में वापसी की रणनीति बनाएंगेकमलनाथ और दिग्विजय सिंह से संबंधित लोगों का कहना है कि दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान ने एक मीटिंग का आयोजन किया है। इस बैठक में कांग्रेस के कई प्रमुख एवं वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है। मीटिंग का एजेंडा बिहार और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार का गठन है। रणनीति बनाई जाएगी कि किस स्थिति में क्या डिसीजन लिया जाना है। कहा जा रहा है कि कमलनाथ और कांग्रेस के दूसरे वरिष्ठ नेता नहीं चाहते कि इस बार डिसीजन लेने में थोड़ी सी भी दे रही हो। बताया तो यह भी जा रहा है कि कमलनाथ ने अपनी सरकार के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। निर्दलीय, सपा और बसपा के अलावा वह कई भाजपा विधायकों के संपर्क में हैं। 09 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
कर्मचारियों की एकता मेढ़क तोलने के समान है! - Khula Khat Posted: 09 Nov 2020 01:27 AM PST कन्हैयालाल लक्षकार। एक जमाना था जब कर्मचारियों-अधिकारियों के मप्र में केवल तीन संगठन थे। मप्र राजपत्रित अधिकारी संघ, मप्र तृतीय वर्ग शास कर्मचारी संघ एवं मप्र लघुवेतन कर्मचारी संघ। यही संगठन लाखों कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करते थे। इनकी हुंकार से सरकार हरकत में आ जाती थी। इनके आंदोलन को सरकार गंभीरता से लेती थी। वर्तमान में कर्मचारियों के वेतनमान व जीवन स्तर सरकारों ने थाली में परोस कर नहीं दिये है, ये इनके एतिहासिक आंदोलनों के सुखद परिणाम है। कालांतर में विभिन्न विभागों, वर्गो, व जातिगत संगठनों को शासन की मान्यता से अंग्रेजी चाल "फूट डालो राज करो" की नीति कारगर सिद्ध हुई। इसके साथ ही गैर मान्यता प्राप्त छोटे-छोटे संगठनों के गठन, आंतरिक लोकतंत्र की उपेक्षा व आपसी विवाद ने कर्मचारियों को ओर कमजोर कर दिया। किसी संगठन में आपसी विवाद के निराकरण हेतु जाजम पर बैठकर सुलह के बजाय अपनी नई जाजम बिछाने से, विवाद समाप्त होने के उसमें वृद्धि ही हुई है। साथ ही एकता की ताकत छिन्न-भिन्न होकर बिखरती चली गई। जब महत्वाकांक्षाऐं परवान चढ़ती है, तब "एक स्तर के व्यक्ति" एक दूसरे के साथ काम करने में असहज महसूस करते हैं। यहीं से फूट के बीज जड़े जमाने लगते है। यह काल्पनिक है कि पृथक होकर अलग-अलग राज्य की कल्पना ग्लोब के विभिन्न हिस्सों पर बैठ कर संपूर्ण धरा पर अपना एकमात्र साम्राज्य मानना स्वांतसुखाय हो सकता है। इससे एकता संदिग्ध बनी रहेगी। संगठन की एकता के नाम पर अलग-अलग जाजम बिछाई गई है; इस वृत्ति ने उस संगठन को कमजोर ही किया है। जाजम की लड़ाई का समाधान जाजम पर ही संभव हैं। जब तक विवादित पक्ष एक जाजम पर बैठेंगे नही विवाद निराकरण संभव नहीं है। हर पक्ष अपने को निर्विवाद मानता है लेकिन यह वास्तविकता से परे है। लब्बोलुआब यह है कि संगठनों के संचालकों ने पदलोलुपता अतिमहत्वाकांक्षा व राजनीतिक निकटता के चलते कर्मचारियों के हितों की बलि देने से भी गुरेज नहीं की हैं। इससे सरकारें कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरा करने के बजाय उसमें वृद्धि करने से भी बाज नहीं आ रही है। इसका ताजा उदाहरण है कोरोना के बहाने डीए डीआर आदेश के बावजूद, छठें सातवें वेतनमान के आधार पर देय एरियर की किश्त व नियमित वार्षिक वेतनवृद्धि रोकना। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के साथ के अधिकारियों को इससे मुक्त रखा गया है। आज की वास्तविकता यह है बुध्दिजीवियों की एकता की कल्पना मेढ़क तोलने के समान है। लेखक कन्हैयालाल लक्षकार, मप्र तृतीय वर्ग शास कर्मचारी संघ के कार्यकर्ता हैं एवं मनासा, जिला-नीमच में रहते हैं। संपर्क: 9424099237, 9340839574 09 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
BHOPAL NEWS TODAY: HINDI LATEST NEWS 9th NOVEMBER 2020 / भोपाल: आज के महत्वपूर्ण समाचार Posted: 09 Nov 2020 03:41 AM PST कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के कॉलेज की जमीन सरकारी है या नहींभोपाल। हिंदुस्तान की ईट से ईट बजा देंगे, बयान देने वाले भोपाल की मध्य विधानसभा सीट के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का आईपीएस कॉलेज निजी जमीन पर है या सरकारी जमीन पर, इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए दस्तावेजों की जांच पड़ताल शुरू हो गई गई है। बताया जा रहा है कि 1964-65 में अर्बन सीलिंग एक्ट के तहत राज्य सरकार ने भोपाल नवाब स्व. हमीदुल्ला खां की पुत्री साजिदा सुल्तान के नाम की जमीनें भू-अर्जन के दौरान सरकारी मानकर रिकार्ड में दर्ज कर ली थीं। इसमें खसरा नंबर 26 (इसी जमीन पर यह कॉलेज बना है) शामिल था। लिहाजा यह जमीन सरकारी दर्ज होनी थी। आईपीएस कॉलेज की जमीन विवाद पर कलेक्टर का बयानअविनाश लवानिया, कलेक्टर, भोपाल का कहना है कि हम पूरे मामले की जांच करा रहे हैं। अगर यह जमीन सरकारी दर्ज होना पाई जाती है तो यह जवाब हाई कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसके आदेश पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। कोई गुमराह करने की कोशिश कर रहा है: आरिफ मसूदआरिफ मसूद, कांग्रेस विधायक का कहना है कि खसरा नंबर 26 हमारी सोसायटी के नाम पर है। जो कि साजिदा सुल्तान के नाम पर थी। इसमें खसरा नंबर 23, 25 और 26 मिक्स है। कोई आपको गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। फिलहाल मामला कोर्ट में लंबित है। वनविहार की शान शिवा की मौत, औसत उम्र से 7 साल ज्यादा जिंदा रहावन विहार के सबसे बुजुर्ग सिंह शिवा ने 21 साल की उम्र में रविवार को दम तोड़ दिया। शिवा की हालत पिछले कुछ दिनों से नाजुक थी। इसी वजह से उसने दो-तीन दिन से खाना खाना बंद कर दिया था। कमजोरी के कारण वह अपने पैरों पर खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। शिवा का इलाज एसओएस की डॉक्टर पूजा आचार्य कर रही थी। वन विहार के डिप्टी डायरेक्टर ए के जैन बताते हैं कि शिवा को 2006 में जयपुर के जंबो सर्कस से रेस्क्यू किया गया था उस समय उसकी उम्र 7 साल थी। शेर की औसत आयु 15 वर्ष होती है। भोपाल में छठ पूजा पर्व की तैयारियां शुरूराजधानी में चार दिवसीय छठ पर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शीतलदास की बगिया, वर्धमान सनसेट, सीहोर नाका, मां सरस्वती मंदिर भेल बरखेड़ा, पांच नंबर सहित अन्य घाटों पर स्वच्छता अभियान शुरू हो गए हैं। 16 नवंबर तक छठ पूजा के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्था संबंधी कार्य चलते रहेंगे। महापर्व 18 नवंबर को 'नहाय खाय' से शुरू होगा। 19 नवंबर को लोहंडा/संझत/खड़ना होगा। 20 नवंबर को भगवान सूर्य का प्रथम अर्घ्य (शाम) और 21 नवंबर को दूसरा अर्घ्य (प्रातः)देने के बाद संपन्न होगा। मोस्ट वांटेड फरार हत्यारा 1 साल से भोपाल में रह रहा था, पुलिस को पता ही नहींभोपाल। बब्बू उर्फ राजेश उपाध्याय के खिलाफ राजधानी के अलग-अलग थानों में 27 आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या के दो संगीन मामले भी हैं। वह सालभर से फरार था। पुलिस उसे लगातार तलाश रही थी, जबकि वह भोपाल में ही मकान बदल- बदलकर रह रहा था। पुलिस ने रविवार को दोपहर होशंगाबाद रोड स्थित सुरेंद्र पैलेस के बाहर से उसे गिरफ्तार करना बताया है। पूछताछ में उसने कुबूल किया कि वह तो सालभर से भोपाल में ही था। उस पर 10000 का इनाम घोषित था और उसका एक भाई जिला पुलिस बल, भोपाल में सिपाही है। भोपाल में वेब न्यूज चैनल के पत्रकार की हत्याभोपाल। अशोका गार्डन से शनिवार दोपहर लापता हुए सैय्यद आदिल वहाब की अज्ञात आरोपित ने हत्या कर दी। उनके सिर पर किसी भारी चीज मारकर हत्या की गई है। उनका शव रविवार को करेली बाबा मंदिर के पास बरखेड़ी अब्दुल्ला के जंगल में मिला। वह एक वेब न्यूज चैनल में नौकरी करते थे। दीपावली की रात सिर्फ 2 घंटे पटाखे फोड़ सकेंगेभोपाल। दीपावली पर्व पर भोपाल जिले में रात 8 से 10 बजे तक ही पटाखे और आतिशबाजी की जा सकेगी। 125 डेसीबल से अधिक आवाज वाले पटाखों को फोड़ना और उसको बेचना प्रतिबंधित किया गया है। यही नहीं आतिशबाजी सामूहिक रूप से कम्युनिटी सेंटर या खुले मैदान में ही की जाएगी। यह निर्देश रविवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जारी किए। पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद कॉलेज भोपाल में ओपीडी और भर्ती सुविधाभोपाल। भोपाल के पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद कॉलेज से संबद्ध अस्पताल में ओपीडी व मरीजों को भर्ती करने की सुविधा 12 नवंबर से फिर शुरू होगी। कॉलेज प्रबंधन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। अभी तक इस अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बनाया गया था। इस कारण यहां पर आयुर्वेद से इलाज कराने वाले मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा था। सामान्य ओपीडी भी बंद थी। कॉलेज के छात्रावास में सिर्फ इमरजेंसी मरीजों के लिए ओपीडी चल रही थी। भोपाल से नसरुल्लागंज और रीवा मार्ग पर बस सेवा शुरूभोपाल। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) ने सूत्र सेवा की बसें बढ़ानी शुरू कर दी हैं। बैतूल, छिंदवाड़ा, नीमच, उज्जैन, सागर के बाद अब दीपावली पर यात्री बढ़ने के चलते दो नसरुल्लागंज और दो बसें रीवा मार्ग पर बढ़ा दी हैं। आगामी दो-तीन दिनों में जबलपुर, बालाघाट मार्ग पर बसें बढ़ाने की तैयारी है। अब भोपाल से अलग-अलग शहरों के लिए सूत्र सेवा की 16 बसें चलने लगी हैं। सुबह छह से रात 12 बजे तक सूत्र सेवा की बसें नीमच, उज्जैन, सागर, बैतूल, छिंदवाड़ा, रीवा सहित अन्य मार्गों के लिए डेढ़ घन्टे के अंतराल में संचालित होने लगी हैं। सीएम हाउस, गोपाल में फिर तोड़फोड़ शुरूशिवराज सिंह चौहान को एग्जिट पोल के नतीजों के बाद अपनी कुर्सी पर टिके रहने का भरोसा हो गया है। नतीजा सीएम हाउस में स्थित सीएम ऑफिस में तोड़फोड़ शुरू हो गई है। शिवराज सिंह के विश्वसनीय वास्तुविद की सलाह पर कई परिवर्तन किए जा रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि 3 साल में तीसरी बार तोड़फोड़ हो रही है। इससे पहले कमलनाथ ने तोड़फोड़ करवाई थी। 4 महीने काम चलने के बाद ऑफिस शुरू हुआ था जिसमें कमलनाथ सिर्फ 6 महीने काम कर पाए। आरिफ मसूद को बिहार से वापस नहीं आए, पुलिस इंतजार कर रही हैकांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का भोपाल पुलिस इंतजार कर रही है। बताया गया था कि आरिफ मसूद कांग्रेस पार्टी का प्रचार करने बिहार गए हुए हैं। बिहार में चुनाव प्रचार खत्म हो गया और मतदान के बाद एग्जिट पोल भी आ गए लेकिन आरिफ मसूद भोपाल वापस नहीं आए। पुलिस ने उनके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। 09 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
Posted: 09 Nov 2020 12:25 AM PST इन दिनों कई बड़े स्टार्स जैसे अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, खुराना ब्रदर्स ,वाणी कपूर, यामी गौतम, सैफ अली खान, राजकुमार राव आदि दिवाली के समय भी ऑन ड्यूटी रहने वाले हैं। अपनी फैमिली के साथ दीपावली नहीं मना पाएंगे। यह सभी एक्टर्स पहले से ही शूटिंग कर रहे हैं और अब दिवाली पर भी यह अपने घर नहीं जा पाएंगे क्योंकि यह बायो बबल फॉर्मेट के अंतर्गत शूटिंग कर रहे हैं। कोरोना से बचाने वाला बायो बबल फॉर्मेट क्या हैकोरोना काल में की गई यह एक ऐसी वैकल्पिक व्यवस्था है जिसमें व्यक्ति के चारों ओर एक ऐसा बायो सिक्योर वातावरण बनाया जाता है, जिसमें उन्हें बाकी की दुनिया से अलग कर दिया जाता है। जिसमें कोई बाहरी व्यक्ति उनसे जाकर नहीं मिल सकता। ऐसे में व्यक्ति सोशल मीडिया, टीवी, कैमरों के माध्यम से अपने परिवार वालों से, दोस्तों से, रिश्तेदारों से जुड़े रहते हैं। यह व्यवस्था विशेष कार्य करने वाले लोगों जैसे खिलाड़ियों, स्वास्थ्य कर्मी ,सफाई कर्मी, पुलिस, फिल्म एक्टर्स आदि के लिए विशेष उपयोगी है। बायो बबल फॉर्मेट: बिना फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के कोरोना संक्रमण से बचाएंकुछ विशेष कार्यों को करते समय न मास्क लगाया जा सकता, न शारीरिक दूरी रखी जा सकती ऐसे में उन्हें दुनिया से ही अलग कर दिया जाता है। जैसे खेलते समय, फिल्म शूटिंग करते समय, स्वास्थ्य सेवाएं देते समय आदि। 09 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
BHOPAL में नाले की बाउंड्री गिरी, 6 बच्चे मलबे में, चार की मौत - MP NEWS Posted: 09 Nov 2020 12:38 AM PST भोपाल। भोपाल (Bhopal) के नज़दीकी स्टेशन सूखी सेवनिया इलाके में ग्राम बरखेड़ी में बड़ा हादसा (Accident) हो गया. यहां नाले की बाउंड्री वॉल गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गयी. ये बच्चे दिवाली पर पुताई और घर का आंगन लीपने के लिए मिट्टी लेने गए थे. उसी दौरान ये हादसा हो गया.बच्चों की उम्र 7 से 12 साल के बीच है. सूखी सेवनिया के पास ग्राम बरखेड़ी में ये हादसा हुआ। बच्चे घर में दीपावली की पुताई के लिए मिट्टी संग्रहित करने गए थे। इसी दौरान नाले की बाउंड्री वॉल गिर गई और बच्चे उसमें दब गए। मिट्टी खोदने के दौरान नाले की बाउंड्री गिरने से 6 बच्चे मिट्टी में दब गए। इनमें से 4 की दम घुटने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी। बाकी दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। बरखेड़ी हादसे में मृत बच्चों के नाम1. मनोज सिसोदिया पिता बने सिंह बने सिंह उम्र 10 वर्ष निवासी ग्राम दोब बरखेड़ी, सूखी सेवनिया, भोपाल 2. कविता बाई पिता श्यामलाल उम्र 12 साल निवासी बरखेड़ी सूखी सेवनिया भोपाल 3. आशा पिता कैलाश उम्र 7 वर्ष निवासी ग्राम बरखेड़ी सूखी सेवनिया भोपाल 4. गुल्लू भाई पिता प्रभु लाल उम्र 12 वर्ष निवासी सूखी सेवनिया भोपाल बरखेड़ी हादसे में घायल बच्चों के नाम1. विक्रम बंजारा पिता विनय सिंह उम्र 7 वर्ष निवासी बरखेड़ी, सुखी सेवनिया भोपाल 2. रोहित पिता कैलाश उम्र 7 वर्ष निवासी बरखेड़ी, सूखी सेवनिया, भोपाल मुख्यमंत्री ने शोक जताया, 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायताभोपाल के ग्राम बरखेड़ी में मिट्टी धंसने से 4 बच्चों की मौत की खबर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया है। इस गांव के 7 बच्चे मिट्टी खोदने गये थे जिसमें दुर्घटनावश 6 दब गए थे। सभी को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। 2 घायल बच्चों का इलाज जारी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान की घोषणा पर कलेक्टर भोपाल श्री लवानिया ने मृतकों के प्रत्येक परिवार को 4 -4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए। साथ ही घायल बच्चों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है। दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो: कमलनाथकांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष श्री कमलनाथ ने कहा कि भोपाल के सुखी सेवनिया में मिट्टी खदान में दबने से 4 बच्चों की मौत की बेहद दुखद व दर्दनाक ख़बर है। मैं सरकार से माँग करता हूँ कि इस ह्रदय विदारक घटना में घायल बच्चों के इलाज की समुचित व्यवस्था हो, पीड़ित परिवारो की हरसंभव मदद हो, घटना के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। 09 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
#VocalForLocal के लिए सीएम शिवराज सिंह ने लांच किया #Local4Diwali, नागरिकों से अपील Posted: 08 Nov 2020 10:54 PM PST भोपाल। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दीपावली फेस्टिवल सीजन में लोकल प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया पर #Local4Diwali लॉन्च किया है। छोटे व्यापारियों में खुशियाँ बाँटने का एक सुनहरा अवसर: सीएम शिवराज सिंह चौहानसीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि #COVID19 संक्रमण ने समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रभावित किया है, खासकर छोटे व्यापारियों को, जो रोज कमाते हैं। इस दीपावली पर हम सभी लोगों के पास खुशियाँ बाँटने का एक सुनहरा अवसर है। आप सभी से निवेदन है कि अपने आसपास के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दें। इस दिवाली रिश्तेदारों को गिफ्ट देने के लिए लोकल प्रोडक्ट खरीदें: मुख्यमंत्री मध्य प्रदेशमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आप इन उत्पादों को खरीद कर अपने पास भी रखें और अपने संबंधियों को उपहार स्वरूप भी दें। इससे न सिर्फ छोटे-छोटे व्यापारी आर्थिक रूप से सशक्त होंगे, बल्कि उनके उत्पाद को पहचान भी मिलेगी। इस दिवाली आपने क्या खरीदा, सोशल मीडिया पर सबको बताएं: सीएम एमपी गवर्नमेंटसीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आप महेश्वर व चंदेरी के बुनकरों व कारीगरों समेत अन्य स्थानीय लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से भी बढ़ावा दे सकते हैं। instagram, Facebook और Twitter हैंडल्स पर आपके द्वारा खरीदे गए उत्पाद की #Local4Diwali हैशटैग के साथ सेल्फी पोस्ट करें व अधिक से अधिक लोगों को जानकरी दें। 09 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
BF से शादी करने गेंट्री गेट पर चढ़ गई, इंदौर का हाईवोल्टेज ड्रामा - INDORE NEWS Posted: 08 Nov 2020 10:53 PM PST इंदौर। इंदौर में एक लड़की बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए गेंट्री गेट पर चढ़ गई। युवक के प्रेम में पागल युवती गेंट्री गेट पर चढ़ गई और युवक से शादी करने पर अड़ी रही। पुलिसवालों ने उसे शादी का आश्वासन देकर बड़ी मुश्किल से नीचे उतारा। युवती की शादी उसकी मां कहीं और कराना चाहती थी और युवक के बहन-जीजा भी उनके संबंध पर राजी नहीं हैं। परदेशीपुरा थाना टीआइ के अनुसार वाकया रविवार शाम एमआर-4 का है। जीवन की फेल में रहने वाली दुर्गा मोहल्ले में रहने वाले युवक से प्रेम करती है। वह उससे शादी करना चाहती है, लेकिन युवक की उम्र कम होने के कारण उसके घरवाले राजी नहीं है। स्वजनों से नाराज दुर्गा शाम को घर से निकली और शाम को स्वदेशी मिल ब्रिज के नीचे एमआर-4 के गेंट्री गेट पर चढ़ गई। उसे गेट पर चढ़ता देख राहगीरों की भीड़ लग गई और वे दुर्गा को नीचे उतरने को कहने लगे। युवती ने कहा कि वह उसी लड़के से शादी करेगी, जिसे वह पसंद करती है। लड़की के गेट पर चढ़ने की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एक महिला आरक्षक ने दुर्गा से बात की और कहा कि वह जैसा चाहेगी वैसा करवा देगी। काफी देर समझाइश के बाद दुर्गा को नीचे उतारकर थाने लाया गया। टीआइ के मुताबिक दुर्गा के परिजनों ने बताया युवक एक होटल में काम करता है। कुछ दिनों पूर्व दुर्गा ने जीजा को बात करने उसके पास भेजा था, लेकिन परिजनों ने यह कहते हुए शादी से मना कर दिया कि वह अभी नाबालिग है। 09 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
REWA के विश्वकर्मा परिवार का SATNA में एक्सीडेंट, 7 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने शोक जताया - MP NEWS Posted: 08 Nov 2020 09:32 PM PST जबलपुर। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले विश्वकर्मा परिवार का सतना के नागौद थाना क्षेत्र में रोड एक्सीडेंट हो गया। 7 लोगों की मौत हो गई, पांच घायल है। विश्वकर्मा परिवार पन्ना जिले में एक शोक सभा में शामिल होकर वापस लौट रहा था। मरने वालों में तीन महिला तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर शोक जताया है। रेरुआ मोड़ पर डंपर ने सामने से टक्कर मारीरीवा का रहने वाला विश्वकर्मा परिवार पन्ना में शोक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वहीं से पूरा परिवार बोलेरो में वापस रीवा लौट रहा था। उसी दौरान नागौद थाना क्षेत्र के रेरुआ मोड़ में अचानक डंपर सामने आ गया। गाड़ी का कंट्रोल बिगड़ा और हादसा हो गया। मरने वालें सभी लोग एक ही परिवार के बताए गए है। घायल होने वाले पांचों लोगों को रीवा अस्पताल भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री ने शोक जतायासतना के नागौद में हुई सड़क दुर्घटना में कई अमूल्य जिंदगियों के असमय काल कवलित होने के समाचार से अत्यधिक पीड़ा हुई। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। 09 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
कंप्यूटर बाबा ने करोड़ों की मूल्यवान जमीनों पर कब्जा कर रखा है: एसडीएम - INDORE NEWS Posted: 08 Nov 2020 01:07 PM PST इंदौर। जिले में रविवार को अतिक्रमण रिमूवल की एक बड़ी कार्यवाही की गई। ग्राम जम्बूढ़ीहप्सी में श्री नामदेव दास त्यागी (कम्प्यूटर बाबा) द्वारा शासकीय भूमि पर किया गया अतिक्रमण हटाया गया। कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई। मौके पर एडीएम श्री अजय देव शर्मा, एसडीएम श्री शाश्वत शर्मा, एसडीएम श्री राजेश राठौर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम हातोद श्री शाश्वत शर्मा ने बताया कि ग्राम जम्बूढ़ीहप्सी तहसील हातोद के अन्तर्गत श्री नामदेव दास त्यागी कंप्यूटर बाबा का शासकीय भूमि खसरा नंबर 610/1 और 610/2, रक़बा में अनाधिकृत रूप से क़ब्ज़ा प्रमाणित पाया गया था। एडीएम श्री अजय देव शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन ने जिस ज़मीन से अतिक्रमण हटाया है, उसका मूल्य लगभग 80 करोड़ रुपये है। यहाँ अब एक अच्छी गौशाला का निर्माण होगा। इंदौर में और भी कई जमीनों पर कंप्यूटर बाबा का कब्जाजिला प्रशासन को कंप्यूटर बाबा के सम्बंध में निरंतर शिकायतें मिल रही थी। प्रशासन को यह भी शिकायत मिली है कि एयरपोर्ट क्षेत्र में अनेक विवादित भूमियों पर क़ब्ज़ा किया जा रहा है। साथ ही सुपर कॉरिडोर में वन क्षेत्र में भी अवैध क़ब्ज़ा किए जाने की शिकायत मिली है। इंदौर के सुपर कॉरिडोर में कंप्यूटर बाबा का कब्जाबताया गया कि सुपर कारीडोर में सर्वे नंबर 103 वन विभाग की भूमि जो आईडीए प्रोजेक्ट में है, उस पर भी कंप्यूटर बाबा का अतिक्रमण पाया गया है। नायब तहसीलदार श्री मनीष श्रीवास्तव द्वारा इसकी जाँच की जा रही है। मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता की धारा 248 के तहत इसमें कार्यवाही हुई है। राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3500 स्क्वेयर फीट पर ग्राम छोटा बांगड़दा में संरचना बनाकर अतिक्रमण किया गया है। कंप्यूटर बाबा के बैंक अकाउंट की जांचप्रशासन को कंप्यूटर बाबा के अनेक बैंक एकाउंट की शिकायत भी मिली है, जिसमें बताया गया है कि इन खातों में असामान्य रूप से राशियां जमा की गई हैं। इसकी जाँच भी की जा रही है। जाँच उपरांत आयकर विभाग को भी इसमें शामिल किया जाएगा। प्रशासन द्वारा अवैध रूप से विभिन्न स्थानों पर क़ब्ज़ायी गई ज़मीन की जाँच आरंभ कर दी गई है। अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान 315 बोर की एक राइफ़ल और एक एयरगन भी बरामद हुई है, जिसे पुलिस अभिरक्षा में दिया गया है। 09 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार |
You are subscribed to email updates from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |