तहकीकात न्यूज़ |
- समाजवादी पार्टी उनके समाज सहित सभी समाज के लिए हर स्तर पर उनके मान सम्मान की रक्षा करती रहेगी- नगीना प्रसाद साहनी
- चोरी की 05 अदद मोटर साईकिल व तीन अदद चाकू के साथ तीन वाहन चोर गिरफ्तार
- पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा पुलिस पेंशनर्स के साथ की गयी बैठक
- किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस ले योगी सरकार- ओमप्रकाश राजभर
- भक्तों को डाक के माध्यम से भी मिल सकेगा माँ का खजाना
Posted: 08 Nov 2020 06:42 AM PST कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर समाजवादी पार्टी उनके समाज सहित सभी समाज के लिए हर स्तर पर उनके मान सम्मान की रक्षा करती रहेगी- नगीना प्रसाद साहनी गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी के नेतृत्व में सुनील चौधरी (कुर्मी) व रोहित कुमार ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली।सपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए आज शामिल हुए लोगों ने विश्वास दिलाया कि जीवन के अंतिम सांस तक अपने समाज के उत्थान के लिए समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों को लेकर आम जनता के बीच में पार्टी को मजबूत किया जाएगा। आज उनके समाज के लोग प्रदेश की सरकार से प्रताड़ित व उपेक्षित है। अत्याचार वर्दाश्त कर रहा है। रोजीरोटी तो दूर लोगों का जीवन भी सुरक्षित नहीं है। जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने सुनील चौधरी व उनके सैकड़ों कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि समाजवादी पार्टी उनके समाज सहित सभी समाज के लिए हर स्तर पर उनके मान सम्मान की रक्षा करती रहेगी। जरूरत पड़ने पर उनके समाज सहित सभी समाज के लोगों की रक्षा करने के लिए समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी।जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार में किसान हो या नौजवान, व्यापारी हों मजदूर हो या अधिवक्ता सब बदहाल है प्रदेश में रोजगार संकट है, नौजवान परेशान है।अपराध चरम पर है मुख्यमंत्री जी झूठे आंकड़ों से लोगों को भ्रमित करते रहते हैं भाजपा राज में प्रदेश में नई नौकरियां दिखी नहीं,कर्मचारियों की लाकडाउन में ही छंटनी हो गई थी। आज भी तमाम लोग काम पाने के लिए भटक रहे हैं। चौराहों पर श्रमिकों की सुबह लगने वाली भीड़ रोजगार के सरकारी दावो की पोल खोलती है। भाजपा सरकार समाज के सभी वर्गों के हितों को चोट पहुंचा कर उसको रोजी-रोटी के लिए तरसा रही है। 2022 में भाजपा को जनता सबक सिखाने के लिए तैयार बैठीं है इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी अखिलेश यादव अवधेश यादव जफर अमीन डक्कू रवि त्रिपाठी मुन्नी लाल यादव सुनील सिंह कालीशंकर राघवेंद्र तिवारी राजू संजय सिंह सैथवार राम अजोर मौर्या नारद यादव मनीष पांडे रामप्रवेश यादव मंटू सुशील शुक्ला शकील शाही गोकुल साहनी अब्दुल कयूम आदि मौजूद रहे |
चोरी की 05 अदद मोटर साईकिल व तीन अदद चाकू के साथ तीन वाहन चोर गिरफ्तार Posted: 08 Nov 2020 06:33 AM PST इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर चोरी की 05 अदद मोटर साईकिल व तीन अदद चाकू के साथ तीन वाहन चोर गिरफ्तार कुशीनगर जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के प्रवेक्षण में थाना तरया सुजान पुलिस टीम द्वारा लतवाचट्टी के पास से तीन अभियुक्तों 1. भोला यादव पुत्र जगत यादव सा0 सिसवा अव्वल थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, 2. मन्नु तिवारी पुत्र स्व0 बिजू तिवारी सा0 मठीया श्रीराम थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, 3. हेमन्त तिवारी पुत्र कन्हैया तिवारी सा0 मठीया श्रीराम थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनकी निशान देही पर चोरी की 5 अदद मोटरसाईकिल व उनके कब्जे से तीन अदद चाकू बरामद किया गया है। बरामदगी व गिरप्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। (अपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0 418/19 धारा 60 आबकारी अधि0 व 272 भादवि थाना तरया सुजान) 2.मन्नु तिवारी पुत्र स्व0 बिजू तिवारी सा0 मठीया श्रीराम थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर। 3.हेमन्त तिवारी पुत्र कन्हैया तिवारी सा0 मठीया श्रीराम थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर (अपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 472/20019 धारा 147,148,149,302,307 भादवि, मु0अ0स0 126/15 धारा 323,394,452,504,506 भादवि,मु0अ0सं0 962/15 धारा 323,504,325 भादवि, 366/17 धारा 147,148,149,302,307 भादवि) बरामदगी का विवरण- 05 अदद चोरी की मोटर साइकिल 1-UP57U6739 स्प्लेण्डर प्रो 2-UP57T0019 एचएफ डिलक्स 3-UP57H2496 स्प्लेण्डर प्रो 4-चेचिस नं0 MD634KE4182N36909 अपाची 5-चेचिस नं0 MBLHA11EWC9L615 एचएफ डिलक्स 6-तीन अदद प्रतिबन्धित आकार का चाकू। बरामदगी व गिरफ्तारी के बाद कार्यवाही 1-मु0अ0सं0 460/20 धारा 41/411 भादवि, 2-मु0अ0सं0 461/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, 3-मु0अ0सं0 462/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, 4-मु0अ0सं0 463/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीश्रक धर्मेन्द्र सिंह, उ0नि0 सुनील कुमार सिंह, उ0नि0 दीपक सिंह, उ0नि0 प्रदीप कुमार, हे0का0 रामनयन आर्य, का0 दिनेश चौरसिया, का0 प्रशान्त यादव, का0 दिवाकर यादव |
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा पुलिस पेंशनर्स के साथ की गयी बैठक Posted: 08 Nov 2020 06:31 AM PST इश्वर चन्द्र पटेल कुशीनगर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा पुलिस पेंशनर्स के साथ की गयी बैठक कुशीनगर पुलिस लाइन्स में पुलिस पेंशनर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह द्वारा पुलिस पेंशनर्स की समस्याओं को सुना गया जनपद कुशीनगर के रिटायर पुलिस कर्मियों के मेडिकल आपूर्ति के संबंध में त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को आदेशित किया गया पुलिस पेन्शनर्स कुशीनगर के नाम से व्हाटस्एप ग्रुप बनाकर संचालन प्रारम्भ किया गया ताकि पुलिस पेन्शनर्स के उनके पेंन्शन, मेडिकल तथा अन्य विभागीय समस्य़ाओं को त्वरित निस्तारित किया जा सके तथा उनको अनावश्यक भाग-दौड़ लगाना न पड़े पुलिस लाईन में पुलिस कर्मियों के लिए संचालित पुलिस कैन्टीन के उपयोग की सुविधा पुलिस पेन्शनर्स को भी उपलब्ध कराये जाने हेतु पेन्शनर्स के द्वारा मांग रखी गयी, जिसको पुलिस अधीक्षक कुशीनगर महोदय द्वारा सहर्ष स्वीकार करते हुए तत्काल पुलिस पेन्शनर्स को कार्ड उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। रिटायर्ड पुलिस पेन्शनर्स के डिजिटल पहचान पत्र के बनने के सम्बंध में शिकायत प्राप्त हुई जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पहचान पत्र के बनने के सम्बंध में आ रही कमियों को दूर कर शीघ्र ही पहचान पत्र निर्गत करने के सम्बंध में निर्देशित किया गया पेंशनर्स के वाट्सएप ग्रुप के समुचित उपयोग के साथ ही पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए 'पेन्शनर्स' से यह भी अनुरोध किया गया कि समय-समय पर अपने अनुभव के आधार पर पुलिस की सहायता करें ताकि उनके अनुभवों का उपयोग कर नई पुलिस प्रणाली को और भी सुदृढ़ बनाया जा सके। |
किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस ले योगी सरकार- ओमप्रकाश राजभर Posted: 08 Nov 2020 06:30 AM PST राकेश सिंह गोण्डा किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस ले योगी सरकार- ओमप्रकाश राजभर बभनजोत गोंडा। रविवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की समीक्षा बैठक स्वर्गीय राम औतार सिंह इंटर कालेज केशवनगर पश्चिमी गोंडा में आयोजित की गई बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार ने अच्छे दिन के सपने दिखाकर पिछड़ों तथा दलितों के साथ छल किया है श्री राजभर ने मंहगाई पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज आलू के दाम 40 रूपए किलो तथा दाल की कीमत भी पहले से दो गुने दामों पर बेचा जा रहा है पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमों से नाराज़ दिखे पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार पराली जलाने पर किसानों को जागरूक करने के बजाय किसानों पर मुकदमे दर्ज कर रही है और किसानों को जेल भेज रही है इसपर हम चुप नहीं बैठेंगे श्री राजभर ने कहा कि सरकार किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लेती है तो वह लखनऊ में किसानों के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे श्री राजभर ने कहा कि जिस तरह सरकार कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए तरह तरह से लोगों को जागरूक कर रही है उसी प्रकार किसानों को भी जागरुक करने की आवश्यकता है श्री राजभर ने किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमों पर कड़ी नाराजगी जताई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राधेश्याम राजभर उर्फ पप्पू राजभर ने किया कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव तुलसीराम राजभर ने किया समीक्षा बैठक में जिला अध्यक्ष राधेश्याम उर्फ पप्पू राजभर, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी राम लौटन पटेल, रजिया बानो, शुभम श्रीवास्तव, विधानसभा अध्यक्ष उमाशंकर राजभर, जिला महासचिव नरसिंह राजभर, नन्हे राजभर,राम निवास राजभर, बृजेन्द्र पटेल, अशोक वर्मा सहित कई लोगों ने भाग लिया |
भक्तों को डाक के माध्यम से भी मिल सकेगा माँ का खजाना Posted: 08 Nov 2020 06:24 AM PST कैलाश सिंह विकास वाराणसी अन्नपूर्णा मंदिर चार दिवसीय स्वर्णमयी अन्नपुर्णा दर्शन भक्तों को डाक के माध्यम से भी मिल सकेगा माँ का खजाना वाराणसी। प्रत्येक वर्ष धनतेरस से शुरू होने वाली स्वर्णमयी अन्नपूर्णा का दर्शन इस वर्ष 12 नवंबर (धनतेरस पर्व) से शुरू होगा जो 15 नवंबर अन्नकूट पर्व तक चलेगा। दर्शन-पूजन और आयोजन के संदर्भ में रविवार को काशी अन्नपूर्णा मठ मंदिर के सभागार में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। जिसमें महंत रामेश्वर पूरी ने बताया कि इस वर्ष पूरा विश्व कोरोना महामारी लड़ रहा है। बाबा विश्वनाथ और मां भगवती के आशीर्वाद व्यवस्थाएं धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है। हालांकि खतरा अभी टला नहीं है। इस बार भक्तों को देखते हुये जिनको खजाना या प्रसाद नही मिल पायेगा उनको डाक के माध्यम से मिल सकेगा ।और बताया कि धनतेरस दिन गुरुवार से शुरू हो रहे स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के दर्शन के दौरान कोविड-19 के बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करवाते हुए भक्तों को दरबार में प्रवेश दिया जाएगा। भक्तों को बांसफाटक कोतवालपुरा गेट न. ढूंढीराज गणेश होते हुए मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। अस्थायी सीढ़ियों से भक्त मन्दिर के प्रथम तल पर स्थित माता के परिसर में पहुंचेंगे। गेट पर ही माता का खजाना और लावा वितरण भक्तों में किया जाएगा।भक्त पीछे के रास्ते से राम मंदिर परिसर होते कालिका गली से निकास दिया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर में जगह-जगह वालेंटियर तैनात किए जाएंगे। थर्मल स्कैनिंग और हैंड सेनेटाइजेशन के बाद भक्तों को माता के दरबार में प्रवेश दिया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पांच-पांच भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा। 12 नवंबर धनतेरस को भोर में 4.35 से 5:35 तक महाआरती के बाद आम श्राद्धलुओ के लिए सुबह 6:00 बजे से माँ के कपाट खोल दिए जायेंगे।सुरक्षा की दृष्टी से मन्दिर परिसर में दो दर्जन सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं और मेडिकल की व्यवस्था की भी रहेगी। स्वर्णमयी माँ अन्नपूर्णा का छोटी दीपावली से अन्नकूट पर्व तक के दर्शन भोर में 4 बजे से रात्रि 11 बजे तक होगा। वीआईपी समय शाम 5 से 7 रहेगा। वृद्ध और दिव्यांगों के लिए दर्शन की सुगम व्यवस्था रहेगी। वार्ता के दौरान उपमहंत शंकर पूरी,डॉ रामनरायण द्विवेदी व प्रबंधक काशी मिश्रा मौजूद रहे।रिपोर्ट अन्नू श्रीवास्तव |
You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |