दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल |
- त्रुटिपूर्ण और पेडिंग रिजल्ट की वजह से बार-बार बढ़ायी जा रही है तिथि
- पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2020 के लिए आज से लिये जाएंगे ऑनलाइन आवेदन
- किसानों को कम खेत में बेहतर फसल उगाने के लिए दी गई जानकारी
- मुखिया पर जानलेवा हमला करने वालों की गिरफ्तारी की हुई मांग
- विज्ञान देव महाराज का जन्मोत्सव : 25 ने किया रक्तदान
- तालाबों में जलभराव, लबालब पानी से अर्घ्य देने में परेशानी
- बेकाबू होकर टेंपो खेत में पलटा, चार लोग घायल
- प्रखंड वार्ड क्रियान्वयन समिति सचिव संघ का गठन नवीन बने अध्यक्ष और रविन्द्र कुमार प्रखंड सचिव
- माॅर्निंग वाॅक कर रहे पूर्व मुखिया को मारीं तीन गाेलियां, मौत के बाद दुकानें बंद, सड़क जाम
- स्लम बस्ती में बताई शिक्षा की अहमियत स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक
- सोनमा में जलमीनार निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे के पास एक माह से टूटी है सड़क
- तेघड़ा भाजपा ग्रामीण मंडल के कई पदाधिकारी को पदमुक्त करने के विरोध में कार्यकर्ताओं की बैठक
- गुरुआ में धड़ल्ले से की जा रही है हरे पेड़ों की कटाई
- गौरीचक में शराब पार्टी के दौरान मैकेनिक की गोली मारकर हत्या
- नप सफाईकर्मियों काे मजदूरी नहीं मिलने से दीपावली भी फीकी रहेगी
- अतिक्रमणकारियों पर कसेगा शिकंजा: सीओ
- मेले और डीजे के लिए इस बार नहीं मिलेगा लाइसेंस
- तेघड़ा थाने का किया घेराव, आगजनी व चार घंटे सड़क जाम कर जताया विरोध
- स्वतंत्रता सेनानी खलीश की मनाई जयंती
- पटना के नौबतपुर में दो गांव के लोगों के बीच हिंसक झड़प, जमकर चलीं लाठियां, 10 घायल
- एमयूएन की इकोफिन कमेटी ने भारतीय सीमा पर चीन संग तनाव का मुद्दा उठाया
- धनतेरस से 5 दिनों तक की जाती है महालक्ष्मी की पूजा
- अनुदान से तीन साल तक वंचित रहेंगे खेतों में पराली जलाने वाले किसान
- आज 09 - नवम्बर - 2020, सोमवार का दैनिक पंचांग एवं राशिफल - सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से
- दश अवतार
त्रुटिपूर्ण और पेडिंग रिजल्ट की वजह से बार-बार बढ़ायी जा रही है तिथि Posted: 08 Nov 2020 04:22 PM PST वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने स्नातक पार्ट-वन, सत्र 2019-22 एवं स्नातक पार्ट- थ्री 2017-20 के परीक्षा फार्म भरने की तिथि को बढ़ा दिया है। अब 25 नवंबर तक परीक्षा फार्म भरा जाएगा। पहले परीक्षा फार्म भरने की तिथि 12 नवंबर था। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनवर इमाम ने बताया कि विद्यार्थी निर्धारित तिथि के भीतर बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म भर सकते है। इधर, परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित किए जाने से कई तरह की चर्चा भी शुरू हो गई है। जानकारों ने बताया कि परीक्षा फार्म की तिथि बढ़ाना विश्वविद्यालय की मजबूरी हो गई है। इसके पीछे कारण है पेंडिंग रिजल्ट। आज पेंडिंग रिजल्ट की वजह से भोजपुर, बक्सर, रोहतास एवं कैमूर जिले के लगभग 10 हजार विद्यार्थी रिजल्ट के लिए भटक रहे है। इन विद्यार्थियों का रिजल्ट क्लियर नहीं होने की वजह से विश्वविद्यालय प्रबंधन स्नातक पार्ट थ्री के परीक्षा की तिथि भी घोषित नहीं कर पा रहा है। परीक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में साफ निर्देश दिया गया है कि स्नातक पार्ट वन एवं टू क्लियर होने वाले विद्यार्थियों का ही परीक्षा फार्म भराया जाए। गौरतलब हो कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों के स्नातक पार्ट टू सत्र 2017-20 के छात्र-छात्राओं के परिणाम में करीब छह महीने बाद भी सुधार नहीं हो सका है। स्नातक पार्ट वन के रिजल्ट का भी हाल कुछ इसी तरह का है। स्नातक पार्ट वन की परीक्षा जनवरी माह में ही हुई थी। इसके बावजूद अब तक भोजपुर, बक्सर, रोहतास एवं कैमूर जिले के कई ऐसे विद्यार्थी है जो रिजल्ट से वंचित है। उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी हेल्प नंबर पर भी विद्यार्थियों को कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। विद्यार्थियों की ऐसी शिकायत है कि विश्वविद्यालय द्वारा सिर्फ कोरम पूरा करने के लिए हेल्प नंबर जारी किया गया है। त्रुटिपूर्ण और पेंडिंग रिजल्ट सुधार को लेकर विद्यार्थी लगातार कॉलेज और विश्वविद्यालय कैंपस का चक्कर लगा रहे है। स्थिति यह है कि त्रुटिपूर्ण रिजल्ट सुधार नहीं होने के कारण पार्ट थर्ड के परीक्षा की तिथि घोषित नहीं हो रही है। बार-बार परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि ही बढ़ाई जा रही है। वहीं, स्नातक पार्ट वन सत्र 2019-22 का परीक्षा फार्म ऑनलाइन 25 नवंबर तक भरा जाएगा। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विद्यार्थी गेट-वे के जरिए भी पेमेंट कर सकते है। परीक्षा फार्म भरने के लिए विद्यार्थियों को कॉलेजों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। विद्यार्थी घर बैठे ही परीक्षा फार्म भर सकते है। इन्हें भी मिली राहत : 10 नवंबर तक होगा दसवीं सूची में चयनित अभ्यार्थियों का स्नातक पार्ट वन में नामांकन Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/ara/news/due-to-erroneous-and-padding-results-the-date-is-being-increased-repeatedly-127897954.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2020 के लिए आज से लिये जाएंगे ऑनलाइन आवेदन Posted: 08 Nov 2020 04:22 PM PST वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2020 (पैट) के लिए 9 नवंबर सोमवार से ऑनलाइन आवेदन लेगा। छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ केके सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के पोर्टल पर पीएचडी एडमिशन को लेकर आवेदन अपलोड कर दिया गया है। सोमवार देर शाम से इच्छुक अभ्यर्थी पैट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में विश्वविद्यालय पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2020 (पैट) की परीक्षा भी करा लेगा। इसको लेकर रूपरेखा तैयार कर लिया गया है। अभ्यार्थियों के आवेदन की संख्या के आधार पर परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है। राजभवन द्वारा आदेश दिया गया था कि सूबे के सभी विश्वविद्यालय प्रति वर्ष पैट की परीक्षा अपने यहां संचालित कराएं। जिसको ध्यान में रखते हुए इस दिशा में विगत कुछ महीने पहले से ही कार्य आरंभ कर दिया गया था। कोविड-19 की वजह से विश्वविद्यालय कुछ दिनों के लिए बंद रहा, इसके बाद आगामी विधानसभा चुनाव एवं दशहरे की छुट्टी की वजह से भी कार्य प्रभावित रहा। एकेडमिक कैलेंडर को अपडेट करने के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन कटिबद्ध है बिना विलंब किए हुए अब दिसबंर माह के दूसरे सप्ताह में परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब हो कि इसकी परीक्षा के लिए प्रतिदिन कई विद्यार्थी प्रशासनिक भवन का चक्कर काट रहे थे। अब उन विद्यार्थियों के इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी सोमवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। एक प्रोफेसर अपने अधीन करा सकते है आठ पंजीयन वीकेएसयू की ओर से परीक्षा के सफल संचालन के लिए बनायी गई है कमेटी वीकेएसयू में कल से शुरू होगी बीएड के नए सत्र में नामांकन के लिए काउंसेलिंग वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत बीएड कॉलेजों में प्रथम वर्ष, सत्र-2020-22 के नामांकन के लिए 10 नवंबर मंगलवार से काउंसिलिंग शुरू होगा जो कि 25 नवंबर तक चलेगा। यह काउंसिलिंग एचडी जैन कॉलेज में सुबह दस से शुरू होगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/ara/news/online-application-for-phd-admission-test-2020-will-be-taken-from-today-127897948.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
किसानों को कम खेत में बेहतर फसल उगाने के लिए दी गई जानकारी Posted: 08 Nov 2020 04:22 PM PST प्रखंड के बिच्छा पंचायत के पथरौरा गांव में रविवार को कृषि विभाग की ओर से केंद्र प्रयोजित मृदा स्वास्थ्य कार्ड आधारित प्रत्यक्षण-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत किसानों को स्वास्थ्य कार्ड पर आधारित प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कृषि सलाहकार अमरेश कुमार के देखरेख में किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित किसानों को कम खेत में बेहतर फसल उगाने के लिए जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण शिविर में कृषि सलाहकार एवं कृषि विशेषज्ञ ने किसानों को बताया कि गेहूं के साथ-साथ दलहन, तिलहन, रबी फसल लगाने का समय चल रहा है किसान सबसे पहले जिस जमीन पर फसल लगाने की तैयारी किए हैं, उसकी मिट्टी की जांच करवा कर उस जमीन पर फसल लगाएंगे तो किसानों को ज्यादा फसल की उपज होगी। मौके पर कृषि समन्वयक विद्यापति सिन्हा, रमेश कुमार, रविकांत कुमार, सुधीर कुमार सहित कई किसान मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/gaya/news/information-given-to-farmers-to-grow-better-crops-in-less-fields-127897926.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुखिया पर जानलेवा हमला करने वालों की गिरफ्तारी की हुई मांग Posted: 08 Nov 2020 04:22 PM PST वीरपुर पंचायत की मुखिया श्रुति गुप्ता पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों को पुलिस अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करें। ये बातें बखरी विधानसभा में रालोसपा प्रत्याशी विजय पासवान ने कही है। रविवार को विजय पासवान ने मुखिया श्रुति गुप्ता से मिलने वीरपुर पहुंचे और मुसीबत में साथ देने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले श्रुति गुप्ता पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई करे। विजय पासवान ने कहा कि वीरपुर में लोकसभा चुनाव के कुछ दिनों बाद दिनदहाड़े व्यवसायी एवं सामाजिक कार्यकर्ता पृथ्वी चौधरी का अपहरण कर गोली मारकर हत्या कर दी गई। कुछ दिनों पहले भी पिछड़े समाज के लोगों के साथ मारपीट की गई। उन्होंने कहा कि अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार नहीं की जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/begusarai/news/demand-for-arrest-of-those-who-attacked-the-headman-127897901.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विज्ञान देव महाराज का जन्मोत्सव : 25 ने किया रक्तदान Posted: 08 Nov 2020 04:22 PM PST महर्षि सद्गुरु सदाफल देव महाराज के विनोदपुर गांव स्थित आश्रम में रविवार को विज्ञान देव महाराज के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में उनके 25 अनुयायियों ने रक्तदान किया, जिसमें 8 महिला अनुवाई शामिल थीं। रक्तदान शिविर के संयोजक विपिन कुमार सिंह ने बताया कि विज्ञानदेव महाराज के जन्मोत्सव पर प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि विज्ञानदेव महाराज मानवतावादी थे। ऐसे में उनके जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए अनुयायियों द्वारा रक्तदान कर इसे यादगार बनाया जाता है। इस अवसर पर रक्तदान के साथ साथ है भजन कीर्तन एवं पूजनोत्सव का भी आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में अनुयायियों ने हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर में सदर अस्पताल स्थित दिनकर ब्लड बैंक के चंद्रमौली वत्स एवं रंजना कुमारी तकनीशियन के रूप में योगदान दिया। ये लोग रहे मौजूद इस अवसर पर सविता देवी, संगीता मोदी, शिवम कुमार, निशा भारती, गंगाराम पासवान, Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/begusarai/news/science-dev-maharajs-birthday-25-donated-blood-127897897.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तालाबों में जलभराव, लबालब पानी से अर्घ्य देने में परेशानी Posted: 08 Nov 2020 04:22 PM PST इस वर्ष अप्रत्याशित वर्षा होने के कारण प्रखंड क्षेत्र के सभी तालाबों में लबालब पानी जमा है। तालाबों में जलभराव के कारण इस बार छठ पूजा कैसे करेंगे, इस बात को लेकर छठव्रती और ग्रामीण परेशान दिख रहे हैं। यूं तो खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र बूढ़ी गंडक नदी के तट पर बसा है। इसके कारण तटवर्ती गांव के लोग बूढ़ी गंडक के किनारे छठ पूजा करते रहे हैं। लेकिन एक बड़ी आबादी जिनकी बसावट नदी से काफी दूर है। यहां के लोग अपने गांव स्थित तालाबो पर छठ पूजा करते आ रहे हैं। प्रखण्ड की बड़ी आबादी में खोदावंदपुर पंचायत के लोग खोदावंदपुर मुसहरी बड़ी पोखर, प्रखंड मुख्यालय के पास कलौआ पोखर, चलकी के लोग चलकी पोखर, सागी गांव के लोग नकटा पोखर, बरियारपुर पश्चमी के लोग नागा पोखर, बरियारपुर पूर्वी के लोग बरियारपुर पूर्वी पोखर, बाड़ा पूर्वी भाग के लोग तेलनी पोखर, तेतराही के लोग तेतराही स्कूल पोखर, मलमल्ला के लोग महंथ रमाकांत दास पोखर पर छठव्रत करते हैं। तालाबों में लबालब पानी भरा होने के कारण यहां खतरा से खाली नहीं है। तालाबों पर सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त अथवा इसका वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करने पर छठ पूजा के दिन यदि छठव्रती इन तालाबों पर पूजा के लिए जमा होते हैं तो कोई अप्रिय वारदात घट सकती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/begusarai/news/waterlogging-in-ponds-difficulty-in-providing-water-with-unbleached-water-127897892.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बेकाबू होकर टेंपो खेत में पलटा, चार लोग घायल Posted: 08 Nov 2020 04:22 PM PST डुमरिया-कोल्हुबार पंचायत अंतर्गत डुमरिया-इमामगंज मुख्य सड़क पर सलैया मोड़ के निकट रविवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। डुमरिया गांव के कयमुद्दीन खान के परिवार के लोग झारखंड के प्रतापपुर थाना अंतर्गत गजवा से शादी में शामिल होकर टेम्पो से घर लौट रहे थे। दुर्घटना की दृष्टि से रेड जोन के रूप में प्रसिद्ध सलैया मोड़ के निकट अनियंत्रित होकर टेम्पो धान के खेत में पलट गया। दुर्घटना में घायल रूही परवीन, सितारा परवीन, सबा परवीन, इफत परवीन को तत्काल डुमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी धर्मवीर कुमार ने बताया कि सिर में गंभीर चोट आने के कारण रूही परवीन को एएनएमसीएच गया भेज दिया गया है। दुर्घटना के बाद से टेम्पो ड्राइवर फरार है। डुमरिया थाना की पुलिस टेम्पो को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/gaya/news/tempo-overturned-in-the-field-four-people-injured-127897890.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रखंड वार्ड क्रियान्वयन समिति सचिव संघ का गठन नवीन बने अध्यक्ष और रविन्द्र कुमार प्रखंड सचिव Posted: 08 Nov 2020 04:22 PM PST प्रखंड वार्ड क्रियान्वयन समिति की बैठक रविवार को उत्क्रमित मध्यविद्यालय कन्या तारा में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया। मौके पर सचिवों ने प्रखंड स्तरीय शाखा बनाने का निर्णय लिया। सर्वसम्मति से नवीन कुमार को प्रखंड अध्यक्ष तथा रविन्द कुमार को सचिव बनाया गया। नीतीश कुमार को संगठन का उपाध्यक्ष सुबोध ठाकुर को कोषाध्यक्ष, आशुतोष कुमार को संगठन प्रभारी, ब्रजेश कुमार को प्रवक्ता तथा रानी कुमारी को मीडिया प्रभारी नामित किया गया। मौके पर रंजीत कुमार, आशुतोष कुमार, विजय कुमार, अजय कुमार, मीरा कुमारी, ललिता देवी, मंजू देवी सहित अन्य वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव मौजूद थे। नव निर्वाचित अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि संगठन सभी वार्ड सचिवों ने स्थायीकरण सम्मानजनक मानदेय देने की मांग करती है। तथा आने वाली दिनों के लिए हमारा संगठन सबों की सहभागिता से संघर्ष को तेज करेगी। उन्होंने कहा साथियों ने जो हमपर भरोसा जताया है उसपर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/begusarai/news/block-ward-implementation-committee-secretary-association-constituted-as-new-chairman-and-ravindra-kumar-block-secretary-127897887.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
माॅर्निंग वाॅक कर रहे पूर्व मुखिया को मारीं तीन गाेलियां, मौत के बाद दुकानें बंद, सड़क जाम Posted: 08 Nov 2020 04:22 PM PST दुल्हिनबाजार के ऐनखां भीमनीचक पंचायत के पूर्व मुखिया संजय वर्मा काे एक बाइक पर सवार दाे शूटराें ने भून डाला। भीमनीचक गांव के रहने वाले संजय घर से माॅर्निंग वाॅक करने निकले थे। घर से करीब आधा किलामीटर दूर सुबह करीब 4:55 बजे उन्हें हथियारबंद अपराधियाें ने सिर, पीठ व छाती में तीन गाेलियां दाग दीं और नाैबतपुर की ओर फरार हाे गए। उन्हें गंभीर हालत में दुल्हिनबाजार अस्पताल भेजा गया, पर वहां से पटना रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दाैरान उनकी माैत हाे गई। उनकी हत्या के पीछे किसी ने साजिश रची। कहा जा रहा है कि किसी ने सुपारी देकर ऐनखां भीमनीचक पंचायत के तीन टर्म लगातार 15 साल तक मुखिया रहे संजय की हत्या करा दी। करीब 48 साल के संजय जदयू के पटना जिला ग्रामीण के पूर्व उपाध्यक्ष भी थे। उन्हें एक बेटा कुणाल और एक बेटी पम्मी है। इधर, हत्या के विराेध में उनके परिजनाें व समर्थकाें ने दुल्हिनबाजार में पालीगंज-बिहटा राेड काे दाेपहर 3 से शाम 5 बजे तक जाम कर दिया। टायर जलाकर हंगामा व प्रदर्शन करने के साथ दुकानें बंद करा दीं। किसी तरह पुलिस ने समझा-बुझाकर लाेगाें काे शांत कराया। आरोप : पंचायत चुनाव की राजनीति में हुई हत्या किसी ने लाइनर की भूमिका निभाई हत्या के पीछे काेई न काेई करीबी जरूर है। संजय की माैत की खबर मिलने के बाद घर में काेहराम मच गया। उनकी मां, पत्नी, व बच्चाें का राे-राेकर बुरा हाल था। 15 साल तक मुखिया रहने की वजह से उनके सर्मथकाें में शाेक की लहर दाैड़ गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/three-galleries-killed-the-former-chief-who-was-walking-the-morning-shops-closed-after-death-road-jam-127897885.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्लम बस्ती में बताई शिक्षा की अहमियत स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक Posted: 08 Nov 2020 04:22 PM PST शिक्षा हर किसी के लिए जरूरी है। इसकी अहमियत खासकर उनलोगों के लिए जरूरी है, जिनके पास इसकी पहुंच नहीं है। गया कॉलेज गया एनएसएस के स्वयंसेवकों की एकल स्वयंसेवक विशाल राज के नेतृत्व में गोद लिए हुए स्लम एरिया पुलिस लाइन में शिक्षा का उजियारा फैलाने की कोशिश की जा रही है। विशाल राज के नेतृत्व में उनकी 4 सदस्यों की टीम बस्तियों में जाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं, साथ ही उनकी शैक्षिक जरूरतों को भी अपनी जेब से पूरा कर रहे हैं। इतना ही नहीं गांवों में जाकर लोगों को सेहत के प्रति जागरूक कर रहे हैं। वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण उनके बच्चे कुछ महीने शिक्षा से वंचित रह गए थे, लेकिन पिछले तीन चार महीनों से 4 लोगों की टीम हर दिन दो-दो के ग्रुप में आते हैं और बच्चों को पढ़ाने के साथ साथ पठन-पाठन की सामग्री भी देते हैं। गया कॉलेज गया राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम अपना जन्मदिन व सारे त्योहार भी गोद लिये हुए स्लम एरिया के बच्चों के साथ मनाती है और स्लम एरिया के बच्चों का भी जन्मदिन एनएसएस की टीम मनाती है। मौके पर विशाल राज ने कहा कि शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक साधन है। इसमें गया कॉलेज गया के अनुराग कुमार, सावन अभिषेक, मोहम्मद इस्तियाक और प्रिया कुमारी साथ दे रहें हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/gaya/news/the-importance-of-education-in-slum-colony-was-made-aware-towards-health-127897883.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सोनमा में जलमीनार निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे के पास एक माह से टूटी है सड़क Posted: 08 Nov 2020 04:22 PM PST सोनमा गांव स्थित वार्ड 9 में लाला बाबा स्थान समीप जलमीनार निर्माण के लिए लगभग 4 साल पहले गड्ढा खोदा गया था। इतने दिनों में जलमीनार का निर्माण तो नहीं हो सका। मगर जलमीनार निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में करीब 1 माह पहले ईंट सोलिंग सड़क टूटकर समा गया। जिसके कारण आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। कोई भी चार चक्के की गाड़ी सही से आ-जा नहीं सकती है। जल मीनार निर्माण के लिए चयनित किए गए जगह के आस-पास व उसके पूरब दासीन चौर की तरफ किसानों की अच्छी खेती बारी है। रास्ता अवरुद्ध रहने के कारण किसानों को रबी फसल की बुआई की भी चिंता सता रही है। करीब 15 दिन पहले वार्ड 9 निवासी रामनारायण राम का पुत्र नितेश कुमार साइकिल सहित उस गड्ढे में गिर कर घायल हो गया था। उक्त लड़का साइकिल से धान लाने के लिए दासीन चौर जा रहा था। नरेश मुखिया, श्रवण महतो, रिंकू कुमार, रामगुलाम राम आदि लोग बताते हैं कि गड्ढे के बगल से दासीन चौर जाने वाली ईंट सोलिंग सड़क गड्ढे के समीप करीब एक माह पहले टूटकर गड्ढा में समा गया। उक्त लोग बताते हैं कि जलमीनार निर्माण के लिए लगभग 4 साल पहले ठेकेदार के द्वारा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया। उक्त लोग बताते हैं कि इधर फिर से गड्ढे से पानी निकालने का काम शुरू किया गया है। मगर परेशानी जस की तस बनी है। धीरे-धीरे स्थिति खराब ही होते जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/begusarai/news/road-has-been-broken-for-a-month-near-the-pit-dug-for-construction-of-jalminar-in-sonma-127897880.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तेघड़ा भाजपा ग्रामीण मंडल के कई पदाधिकारी को पदमुक्त करने के विरोध में कार्यकर्ताओं की बैठक Posted: 08 Nov 2020 04:22 PM PST तेघड़ा भाजपा ग्रामीण एवं नगर मंडल के कई एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक गौड़ा गांव में अरुण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कार्यकर्ताओं की भावना के साथ खिलवाड़ करने वाले नेताओं को बहिष्कार होना चाहिए एवं भाजपा संगठन को मजबूती प्रदान करने के साथ साथ आम जनता को हरेक तरीका से विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य किया जाएगा। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अविनाश कुमार शम्भु के अध्यक्ष बनने के बाद कभी भी किसी भी प्रकार का संगठन कार्य नहीं किया गया एवं ना ही उन्हें कार्यकर्ताओं से कोई मतलब है। बावजूद मंडल अध्यक्ष द्वारा तानाशाही तरीका से कुछ पार्टी के मंडल पदाधिकारी को गलत तरीका से पार्टी के पद से पदमुक्त कर दिया गया। भाजपा नेता राजेश कुमार गुड्डू ने कहा कि कुछ लोग पार्टी के टिकट की चाहत रखने वाले नेताओं के द्वारा जब तेघड़ा विधानसभा का सीट जदयू को दे दिया गया एवं वर्तमान विधायक वीरेंद्र महतो को ही उम्मीदवार बनाया। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को आगे करके वीरेन्द्र कुमार का विरोध करने का निर्णय लिया गया। बावजूद कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ किया गया है जिसकी निंदा की जानी चाहिए। वहीं राम चरित्र महतो ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता एक थे एवं एक रहेंगे। जबकि मनोहर कुमार ने कहा कि मंडल अध्यक्ष द्वारा बहुत ही तानाशाही रवैया अपनाया गया है। कामिनी कुमारी ने कहा कि मंडल अध्यक्ष ने हमें किस अधिकार के पार्टी के पद एवं सदस्यता से मुक्त किये हैं। ये कार्य अध्यक्ष के किसी दबाव में आकर निर्णय लेने का मामला दिखता है। बैठक में ये ये लाेग थे माैजूद बैठक में राजीव पासवान, शिव कुमार चौरसिया, अमरेश कुमार पप्पू, प्रमोद मिश्रा, सुनील सिंह, कारेलाल सिंह, संदीप कुमार लोली, अनिल राय, भरत कुमार, सनातन कुमार, राम कृष्ण झा, बनारसी दास, शंकर महतों, टूनटून महतों, कारू सिंह, निलेश कुमार घन्टू, भोलेशंकर कुमर, सुधीर कुमार, रौशन कुमार, अजित सहनी, नरेश सहनी, सुभाष पासवान, अजीत सहनी, दयानंद कुमार, योगेन्द्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/begusarai/news/meeting-of-activists-to-protest-the-release-of-many-teghda-bjp-rural-officers-127897878.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुरुआ में धड़ल्ले से की जा रही है हरे पेड़ों की कटाई Posted: 08 Nov 2020 04:22 PM PST थाना क्षेत्र में हरे पेड़ की कटाई तेजी से हो रही है। हरे पेड़ की कटाई रोकने में पुलिस-प्रशासन के साथ वन विभाग के टीम कोई रुचि नहीं ले रही है। गुरुआ-दरियापुर सड़क के मिडिल स्कूल से तेतरिया गांव जाने वाली सड़क किनारे पूर्व मुखिया मुरारी प्रसाद दांगी द्वारा मनरेगा से लगाए गए पौधे काफी छायादार हो गए हैं, लेकिन उस पेड़ की कटाई आसपास के लोग तेजी से कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ठंड शुरु होते ही अधिकांश महादलित टोले के लोग जलावन के लिए पेड़ को पहले ऊपर से टहनी की कटाई शुरू करते हैं। उसके बाद पूरे पेड़ को काटकर समाप्त कर दे रहे हैं। वहीं चाल्हो पहाड़ के आसपास से लेकर राजन गांव के निकट मोरहर नदी में हजारों पेड़ मनरेगा से लगे थे। अधिकांश पौधे छायादार हो गए हैं, लेकिन देखरेख के अभाव में पेड़ों की कटाई नहीं थम रही है। इधर वन विभाग के फाॅरेस्टर रामप्रवेश सिंह ने बताया कि मनरेगा से लगे पौधे की देखरेख की जिम्मेवारी स्थानीय प्रशासन की है। वन क्षेत्र में पेड़ की कटाई करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/gaya/news/green-trees-are-being-harvested-in-gurua-indiscriminately-127897877.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गौरीचक में शराब पार्टी के दौरान मैकेनिक की गोली मारकर हत्या Posted: 08 Nov 2020 04:22 PM PST गौरीचक थाना क्षेत्र के छटूचक के समीप एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना रविवार की देर शाम की है। गौरीचक थाना पुलिस बिजुबीघा गांव में शराब को लेकर छापेमारी अभियान में जुटी थी। इस दौरान पुलिस को कुछ ग्रामीणों ने छटूचक के समीप एक सुनसान जगह पर शव होने की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। शव एक युवक का था। उसके सिर के आगे और पीछे के भाग से खून बह रहा था। मौके पर आधी शराब की बोतल, नमकीन के पैकेट और पानी के बोतल बिखरे पड़े थे। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि घटनास्थल पर शराब की पार्टी चल रही थी। पुलिस शव को लेकर थाने चली आई। बाद में उसकी पहचान कोली गांव निवासी अभिषेक कुमार( 25 वर्ष) के रूप में हुई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/mechanic-shot-dead-during-liquor-party-in-gaurichak-127897872.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नप सफाईकर्मियों काे मजदूरी नहीं मिलने से दीपावली भी फीकी रहेगी Posted: 08 Nov 2020 04:22 PM PST बीते कई माह से नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान तथा मुख्य पार्षद के बीच जारी द्वंद में एक ओर जहां नगर पंचायत क्षेत्र का विकास कार्य प्रभावित है, वहीं इसका दंश सफाई कर्मियों को भी भुगतना पड़ रहा है। सफाईकर्मियों की मजदूरी का भुगतान माह सितंबर से नहीं किया गया है। जिससे दुर्गा पूजा के बाद अब दीपावली व छठ पर्व भी फीकी होने की संभावना है। इसको लेकर सफाई कर्मियों में आक्रोश देखा जा रहा है। करीब एक माह पूर्व सफाई कर्मियों ने पर्व के मद्देनजर दैनिक मजदूरी भुगतान का गुहार लगाई थी। लेकिन कार्यपालक ने वित्तीय पावर पर रोक लगाए जाने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया। दिलचस्प बात यह है कि कार्यपालक व मुख्य पार्षद दोनों पक्षों द्वारा सफाईकर्मी के पक्ष में होने का दावा किया जा रहा है,लेकिन दैनिक मजदूरी भुगतान के लिए कोई सार्थक पहल नहीं की जा सकी है। पार्षदों ने सफाईकर्मियों के समर्थन में कार्यपालक को लिखा पत्र : इधर सत्ता पक्ष सहित नगर के कुल नौ पार्षदों ने सफाई कर्मियों के लंबित दैनिक मजदूरी का अविलंब भुगतान सुनिश्चित करने को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखा है। पूर्व मुख्य पार्षद सरिता साहू, पार्षद नीरज नवीन, सिधेश आर्य, प्रवीण कुमार, सुबोध सहनी, अशोक राय, बेबी केशरी, संगीता राय, पिंकी कुमारी द्वारा कार्यपालक को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि दीपावली एवं लोक आस्था का महापर्व छठ सन्निकट है। जिससे साफ सफाई की प्रधानता है। किन्तु यह खेद का विषय है कि सफाई कर्मियों की दैनिक मजदूरी का भुगतान बीते सितंबर माह से ही बकाया है। सफाईकर्मियों ने दी आन्दोलन की चेतावनी : दैनिक मजदूरी का भुगतान नहीं होने से नाराज सफाई कर्मियों ने आन्दोलन की चेतावनी दी है। सफाईकर्मी संघ के अध्यक्ष पंकज ठाकुर,संयोजक राजकुमार राउत, सचिव रंजीत मल्लिक ने कहा है कि सफाई कर्मियों के मजदूरी का भुगतान नहीं होने से अब वे लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। खासकर घर परिवार वालों के लिए दवा भी उपलब्ध कराने में अक्षम साबित हो रहे हैं। अविलंब बकाया मजदूरी भुगतान का रास्ता नहीं निकाला गया तो वे लोग साफ सफाई के साथ साथ नप कार्यालय के काम को भी ठप कर देंगे। मुख्य पार्षद ने कहा- हठधर्मिता से बाज नहीं आ रहे हैं कार्यपालक बखरी नगर पंचायत की स्वच्छता एवं नगर कर्मियों का पारिश्रमिक भुगतान हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है। अभी गबन सहित सरकारी राजस्व के दुरूपयोग के मामलों को लेकर नगर पार्षदों ने विशेष बैठक कर कार्यपालक पदाधिकारी के सभी वित्तीय शक्तियों पर रोक लगा दी थी। जिससे सफाई मजदूरों का भुगतान लंबित रहा है। भुगतान हेतु सशक्त और सामान्य बोर्ड के बैठक आयोजन के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को अनेक पत्र देकर निर्देशित किए जा चुके हैं परन्तु नगर कार्यपालक द्वारा बैठक आयोजन टाला जाता रहा है। सफाई कर्मी हड़ताल पर भी गए थे परन्तु कार्यपालक अपने हठधर्मी और निरंकुश स्वेच्छाचारी आचरण से बाज नही आ रहे हैं। अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिला पदाधिकारी व विभागीय पदाधिकारी को इनके निरंकुश मनमाने कार्यशैली के संबंध में संज्ञान लेने को लिखा गया है। इधर नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनके फोन से संपर्क स्थापित नहीं हो सका। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/bkhri/news/due-to-non-payment-of-wages-to-the-scavengers-deepawali-will-also-fade-127897868.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अतिक्रमणकारियों पर कसेगा शिकंजा: सीओ Posted: 08 Nov 2020 04:22 PM PST प्रखंड मुख्यालय के आसपास जारी अतिक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से अतिक्रमण हटाने को लेकर कानून का डंडा चलाने की तैयारी की जा रही है। वजीरगंज बाजार में नाली की निकासी को लेकर जारी समस्या एवं नदी और नहर के रास्ते में पड़ने वाली सरकारी भूमि के आसपास कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की शिकायत अंचल कार्यालय को मिली है। अंचलाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी की भी नजर बाजार के आसपास के क्षेत्रों पर है। यहां अतिक्रमण के कारण एक बड़ी आबादी बदहाल व्यवस्था के बीच जीवन जीने को विवश हैं। नाली का पानी निकासी नहीं होने के कारण आसपास के पुनावां एवं दखिनगांव पंचायत के कई खाली जमीन पर सालों भर जलजमाव देखा जा रहा है। वजीरगंज बाजार के आसपास स्थानीय पुलिस प्रशासन को धता बताते हुए अतिक्रमणकारियों द्वारा जानबूझकर गुमटी, झोपड़ीनुमा दुकान निर्माण किया जा रहा है। विदित हो कि पूर्व सीओ विजेंद्र कुमार ने जिलाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया था। जिसपर नकेल कसने को लेकर सीओ ने अतिशीघ्र आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की जानकारी दी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/gaya/news/tightening-screws-on-trespassers-co-127897867.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मेले और डीजे के लिए इस बार नहीं मिलेगा लाइसेंस Posted: 08 Nov 2020 04:22 PM PST बाराचट्टी थाना एवं धनगांई थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बाराचट्टी थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एवं धनगांई थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने की। बैठक में दोनों थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांवों की काली पूजा समिति, छठ पूजा समिति के सदस्य समेत समाज सेवी एवं गणमान्य सदस्यों ने भाग लिया। शांति पूर्वक पूजा करने, छठ घाट की साफ सफाई एवं मतगणना के दिन समाज एवं अपने आसपास के क्षेत्रों में शांति एवं भाईचारा कायम रखने पर विस्तार से चर्चा की गई। दोनों थाना के थानाध्यक्षांे ने स्पष्ट करते कहा कि किसी भी परिस्थिति में मेला लगाने एवं बाजा आदि बजाने की अनुज्ञप्ति नहीं दी जाएगी। ऐसी परिस्थिति में पूजा के अलावा हर गतिविधि प्रतिबंधित है, जिससे भीड़ जमा हो सकती है। बैठक में बताया गया कि कोरोना की अभी तक कोई दवाई नहीं है। जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं। शारीरिक दूरी एवं मास्क का उपयोग ही एकमात्र तरीका है कोरोना से बचाव का। बैठक में कृष्णदेव प्रसाद यादव, शिवनंदन यादव सहित कई मौजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/gaya/news/no-license-for-fair-and-dj-this-time-127897864.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तेघड़ा थाने का किया घेराव, आगजनी व चार घंटे सड़क जाम कर जताया विरोध Posted: 08 Nov 2020 04:22 PM PST तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी 03 निवासी व 40 वर्षीय होटल संचालक सेठ चौरसिया के अपहरण कर हत्या की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने रविवार की सुबह तेघड़ा थाने का घेराव किया। शव को तेघड़ा बरौनी पथ पर रख कर सड़क जाम कर दिया एवं जमकर हो हंगामा मचाया। साथ ही आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर आगजनी भी की। पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारे लगाए। आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब चार घंटे तक तेघड़ा बरौनी पथ को जाम रखा था । जिससे तेघड़ा बरौनी पथ पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। इसी बीच तेघड़ा पुलिस ने अपराधी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया। लेकिन ग्रामीणों ने जाम हटाने से इंकार कर दिया। करीब तीन घंटे के बाद तेघड़ा बीडीओ संदीप पाण्डेय और सीओ परमजीत सिरमौर घटना स्थल पर पहुंचे एवं लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया। लेकिन लोगों ने जाम हटाने से इंकार कर दिया। लोगों ने बताया कि अपराधी फोन पर बताया कि उसने ही अपहरण कर उसकी हत्या करके शव को फेंक दिया। इतना ही नहीं वह लगातार पुलिस एवं परिजनों से बात करता रहा। लेकिन फिर भी पुलिस अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पाई। जिसके कारण होटल संचालक सेठ चौरसिया की हत्या हो गई। यदि तत्परता दिखाती तो होटल संचालक की हत्या नहीं होती। अपराधी की गिफ्तारी के आश्वासन बाद हटाया जाम इधर काफी देर बाद बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना से बीस हजार एवं कबीर अंत्येष्टि योजना से तीन हजार रुपए की राशि तत्काल दिलवाया । जिसके बाद बीडीओ ने असंगठित क्षेत्र मजदूर को मिलने वाले लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं थाना प्रभारी हिमांशु कुमार सिंह ने 72 घंटे के अंदर अपराधी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया जिसके बाद लोगों ने जाम हटाया। तब जाकर आवागमन चालू हो सका। मृतक के भाई ने पुलिस पर लगाया आराेप मृतक के भाई बलराम कुमार ने बताया कि मृतक बरौनी 03 निवासी सेठ चौरसिया का अपहरण गांव के ही अमरेश चौरसिया ने बुधवार को किया। अमरेश बुधवार को जब तेघड़ा रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचा तो वह नशे में धुत था एवं मछली व्यवसाय का बहाना बनाकर सेठ चौरसिया को अपने साथ ले गया एवं उसकी धारदार से हत्या कर वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र में एक पुलिया के नीचे फेंक दिया था। जिसके बाद वहां की पुलिस अज्ञात शव को बरामद किया एवं नगर थाना हाजीपुर में रखा था। इधर हत्यारे अमरेश ने ही फोन कर बताया कि सेठ चौरसिया को मार कर जंदाहा थाना क्षेत्र में फेंक दिया। जिसके बाद तेघड़ा पुलिस के साथ मृतक का लाश तेघड़ा लाया। बलराम ने बताया कि पुलिस को हत्यारे एवं उसके सहयोगियों का मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया गया। लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते उसके भाई की हत्या हो गई। इधर तेघड़ा थाना प्रभारी हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि मृतक और हत्यारे में किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश थी। इसी कारण घटना घटी है। जल्द ही हत्यारे एवं उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/begusarai/news/protesting-of-teghda-police-station-arson-and-protests-by-blocking-the-road-for-four-hours-127897862.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्वतंत्रता सेनानी खलीश की मनाई जयंती Posted: 08 Nov 2020 04:22 PM PST स्वतंत्रता सेनानी व शायर जागेश्वर प्रसाद खलीश की 126वीं जयंती उनके पुत्र डा राजकुमार प्रसाद के गया स्थित आवास पर मनाई गई। इस मौके पर डा उमेश वर्मा सहित अन्य मौजूद थे। डा वर्मा ने बताया, खरी-खरी अपनी बात कहने के कारण खलीश उपनाम रखा था। उनकी एक शेर प्रसिद्ध है, बरबाद-ए गुलिस्तां करने को बस एक ही उल्लू काफी है, अंजाम-ए गुलिस्तां क्या होगा, यहां हर शाख पे उल्लू बैठो है। बीटीएमसी एक्ट 1949 के तहत इसका पदेन अध्यक्ष डीएम होते हैं। अहिंदु डीएम होने पर दूसरा उनका स्थान लेता है। 01 अगस्त 1964 से 04 मई 1967 तक गया के डीएम खुर्शीद मुस्तफा जुबेरी थे। उनके स्थान पर गया के स्वतंत्रता सेनानी व साहित्यकार जागेश्वर प्रसाद खलिश को बीटीएमसी अध्यक्ष बनाया गया था। उनके नाम पर 15 अगस्त 1947 को डेविज पार्क का नाम खलिश पार्क किया था। 27 अप्रैल 1980 को उनका निधन हुआ। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/gaya/news/celebrated-birth-anniversary-of-freedom-fighter-khalish-127897858.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पटना के नौबतपुर में दो गांव के लोगों के बीच हिंसक झड़प, जमकर चलीं लाठियां, 10 घायल Posted: 08 Nov 2020 04:22 PM PST पटना का पश्चिमी इलाका एक बार फिर से अशांत हो गया है। रविवार की सुबह-सुबह अपराधियों ने दुल्हिन बाजार में एक पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब शाम होते-होते नौबतपुर में दो पक्षों के बीच काफी बड़ा विवाद हो गया। दोनों पक्ष के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। एक-दूसरे के ऊपर खूब लाठी-डंडे बरसाए। इस घटना में कुल 10 लोग घायल हुए हैं। इनमें 5 लोगों की हालत बेहद गंभीर है। पुलिस को नहीं मिली जानकारी Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/violence-due-to-land-dispute-between-two-village-in-naubatpur-patna-bihar-crime-news-update-127895221.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एमयूएन की इकोफिन कमेटी ने भारतीय सीमा पर चीन संग तनाव का मुद्दा उठाया Posted: 08 Nov 2020 04:22 PM PST आईआईएम बोधगया ने मॉडल यूनाइटेड नेशंस का आयोजन इंटरनेशनल रिलेशंस कमेटी के इनविजन सेल के साथ मिलकर किया। यह इंटरनेशनल रिलेशन कमेटी की अध्यक्षा प्रोफेसर मेधा श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुआ। इसके तहत इकनोमिक एंड फाइनेंशियल कमेटी अर्थात इकोफिन कमेटी ने कोरोना वायरस के प्रभाव एवं उससे निपटने के लिए विभिन्न देशों के रणनीति पर चर्चा की। भारत और अमेरिका ने चीन को घेरते हुए विभिन्न देशों पर व्यापारिक कब्जा एवं भारत के साथ बॉर्डर पर तनाव के मुद्दे को उठाया एवं सभी देशों को एक साथ मिलकर आगे बढ़ने का राह सुझाया। चीन ने जवाबी हमला करते हुए अमेरिका के कोरोना वायरस को चीनी वायरस करार देने की बात पर सवाल उठाया। प्रथम दिन के कार्यक्रम के समापन को प्रोफेसर तमाली चक्रवर्ती ने सभा में मोशन प्रस्तुत किया। एमयूएन में यूनाइटेड नेशंस के तर्ज पर यूनाइटेड नेशंस बोधगया का आयोजन हुआ, जिसमें दो सभा यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम एवं इकनोमिक एंड फाइनेंशियल कमिटी में विभाजित किया गया। दोनों सभाएं दो दिनों तक विभिन्न सत्रों में चली। दोनों सभाओं को दिशा निर्देश एवं सुनियोजित ढंग से से चलाने के लिए चार अन्य समितियों का गठन किया गया, सेक्रेटेरिएट, एडवाइजरी काउंसिल, एक्जीक्यूटिव और डेलीगेट अफेयर्स। यूएनडीपी और इकोफिन कमेटी में भारत, अमेरिका, होंग कोंग, हंगरी, डेनमार्क, रूस, साउथ कोरिया, इटली और जापान जैसे 30 देशों के प्रतिनिधियों ने दोनों सभाओं में भाग लिया। कार्यक्रम में संस्थान के 70 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। लॉकडाउन हटाने के आदेश और एफडीआई बढ़ाने पर चर्चा इकोफिन कमेटी में सभी देशों में विदेश यात्रा को जारी करने के लिए तमाम लॉकडाउन हटाने के आदेश जारी करने का मुद्दा एवं एफडीआई को बढ़ाने की बात पर चर्चा की। भारत के प्रतिनिधि ने मजबूती से विभिन्न देशों के व्यापार पर कब्जा करने वाले देशों को चेतावनी देते हुए एफडीआई को नियंत्रित ढंग से आगे ले जाने की बात रखी। हांगकांग और डोमिनिकन रिपब्लिक जैसे देशों ने अपने देश के विदेशी यात्रियों पर भारी तौर पर आश्रित होने के कारण सभी देशों से अंतरराष्ट्रीय यात्रा शुरू करने की गुहार लगाई। क्या है एमयूएन एमयूएन आईआईएम बोधगया के छात्रों के लिए तमाम देशों के प्रतिनिधि जो कि यूनाइटेड नेशन में अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं एवं संबंधित मुद्दों पर चर्चा करते हैं का एक अनुभव एवं वाद-विवाद करने की कला में निपुणता हासिल करने का माध्यम है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/gaya/news/muns-ecofin-committee-raises-issue-of-tension-with-china-on-indian-border-127897850.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
धनतेरस से 5 दिनों तक की जाती है महालक्ष्मी की पूजा Posted: 08 Nov 2020 04:22 PM PST धन की देवी माँ महालक्ष्मी की पूजा, गणेश, इन्द्र व कुबेर के साथ धनतेरस से आरंभ कर भैया दूज तक 5 दिनों तक की जाती है। इस वर्ष धनतेरस 12 नवंबर गुरूवार को एवं दीपों का त्योहार दीपावली 14 नवम्बर को मनाया जाएगा। धनतेरस व दीपावली को विशेष रूप से पूजन द्विस्वभाव लग्नों में करने का महत्व है। सूर्य मंदिर के पुजारी आचार्य आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि विशेषकर धनतेरस से लेकर दीपावली तक महालक्ष्मी का पर्व विशेष फलदायी होता है। इस दिन धन के देवता कुबेर व देवताओं के चिकित्सक धनवंतरी महाराज की भी पूजा होती है। धनतेरस से दीपावली पूजन का क्रम शुरू हो जाता है। माँ लक्ष्मी, गणेश, कुबेर के साथ धनवंतरी के धनतेरस से दीपावली तक का पूजन का क्रम शुरू हो जाता है। जो भैया दूज तक चलता है। शास्त्री ओम तिवारी ने बताया कि धनतेरस से दीपावली तक किसी भी शुभ समय में विशेषकर स्थिर व द्विस्वभाव लग्नों में पूजन व खरीदारी कर सकते हैं। पूजन का शुभ मुहूर्त : 12 एवं 14 नवंबर को दोनों दिन कुम्भ व मीन लग्न दिन में 1:50 मिनट से शाम 4 बजे तक। वृष एवं मिथुन लग्न शाम 5 बजे से रात्रि 9 : 30 मिनट तक। सिंह लग्न - रात्रि 11: 45 से रात्रि 2 बजे तक रहेगा। इस दिन क्रमशः हस्त, चित्रा एवं स्वाति, विशाखा नक्षत्र संपूर्ण रात्रि तक व्याप्त रहेगा। इस प्रकार धनतेरस के अगले दिन भी सुबह पूजन का विशेष मुहूर्त रहेगा। प्रदोष काल का समय गृहस्थ के लिए अपने घर की पूजा के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है। धर्म सिंधू के अनुसार अपराह्न प्रदोषकाल एवं मध्य रात्रि में धनतेरस व दीपावली का पूजन विशेष महत्व है। प्रदोषकाल में पूजा-अर्चना करें छात्र आईटी, मीडिया, फिल्म व टी.वी. इन्डस्ट्री, मैनेजमेंट व जाॅब करने वाले शुक्र प्रधान लग्न वृष में पूजा करें सरकारी सेवा के लोग अधिकारी और न्यायिक सेवा के लोग भी वृष लग्न में पूजा करें। तांत्रिक व पैतृक स्थिर व्यापारी सिंह लग्न महानिशीथ काल में या सामान्य चौघड़िया में भी विशेष लाभ हेतु पूजा कर सकते हैं। राजनीतिज्ञ आमावस्या की रात्रि में महानिशीथ काल में तांत्रिक व पारंपरिक पूजा कर सकते हैं। इन मंत्रों का जप करना होगा फलदायक : संकट नाशन गणेश स्त्रोत, गणपति अथर्वशीर्ष से गणेशजी का एवं ॐ श्री ह्वीं कमले कमलाये प्रसीदं प्रसीदं श्री ह्वीं श्री ॐ महालक्ष्मै नमः। मंत्र से या श्रीसूक्त से माँ लक्ष्मी का पाठ, जप, समस्त पूजन, हवन, आरती , इत्यादि संपादित करें। इसके साथ हीं सभी दरवाजे पर स्वास्तिक बना कर दीप जलाएं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/buxar/news/mahalakshmi-is-worshiped-for-5-days-from-dhanteras-127897849.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अनुदान से तीन साल तक वंचित रहेंगे खेतों में पराली जलाने वाले किसान Posted: 08 Nov 2020 04:22 PM PST फसल अवशेष या पराली जलाने वाले किसानों को तीन साल तक सरकारी योजनाओ का अनुदान नहीं मिलेगा। खेतों में पुआल जलाने वाले किसानों की पहचान कर ऑनलाइन निबंधन को काली सूची में डालकर उन्हे अनुदान से बंचित रखा जायेगा। कृषि विभाग के सचिव द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जो किसान पराली जलाएंगे। उन्हें कृषि विभाग की योजनाओं के लाभ से तीन साल तक वंचित रखने का निर्णय लिया गया है। बताया जाता है कि किसानों को ऑनलाइन निबंधन से ही अनुदान का लाभ मिलता है। इसलिए पुआल जलाने की सूचना पर संबंधित किसानों को योजनाओ से वंचित रखने में कोई परेशानी नहीं होगी। पंचायत स्तर पर कृषि समन्वयक पराली जलाने वाले ऐसे किसानों की सूची तैयार करेंगे। किसानों को अनुदान से वंचित रखने के लिए जलाए गए फसल के रकबा का फोटो या दस्तावेज अपलोड करना होगा। जिस किसान को अनुदान से वंचित किया जाना है। उसके पड़ोसी किसानों का नाम, मोबाइल नम्बर भी देना होगा। कृषि समन्वयक यह प्रमाणित करेगे कि किसान ने खेत में पराली जलाई है। इसके बाद कृषि पदाधिकारी द्वारा कृषि समन्वयक के रिर्पोट के आधार पर किसानों को तीन साल के लिए अनुदान से बंचित रखने की प्रकिया पूरी होगी। बतादें कि कृषि विभाग ने किसानों को डीजल अनुदान,खाद सबसिडी, बीज अनुदान,कृषि यांत्रिकीकरण सहित कृषि इनपुट अनुदान योजना असमय वर्षा, आंधी या ओला बृष्टि के कारण प्रभावित फसलों के लिए अनुदान दे रही है। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि कृषि विभाग ने आदेश जारी किया है कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत किसानों में पुआल जलाने वाले कारवाई की जायगी। तीन साल तक किसी भी तरह की सरकारी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/dumranv/news/farmers-who-burn-stubble-in-the-fields-will-be-deprived-of-grants-for-three-years-127897845.html | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 08 Nov 2020 06:22 AM PST आज 09 - नवम्बर - 2020, सोमवार का दैनिक पंचांग एवं राशिफल - सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन जाने प्रशिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. प्रेम सागर पाण्डेय से श्री गणेशाय नम: दैनिक पंचांग 09 - नवम्बर - 2020, सोमवार पंचांग तिथि नवमी रात्रि 12:19:33 नक्षत्र मघा रात्रि 04:0022 करण : कौलव 06:52:56 तैतिल 18:16:55 पक्ष कृष्ण योग ब्रह्म 25:29:04 वार सोमवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय 06:32:51 चन्द्रोदय 24:57:59 चन्द्र राशि कर्क - 08:42:43 तक सूर्यास्त 05:28:56 (वाराणसी अनुसार) चन्द्रास्त 13:46:00 ऋतु हेमंत हिन्दू मास एवं वर्ष शक सम्वत 1942 शार्वरी कलि सम्वत 5122 दिन काल 10:50:52 विक्रम सम्वत 2077 मास अमांत आश्विन मास पूर्णिमांत कार्तिक शुभ और अशुभ समय शुभ समय :- अभिजित 11:43:08 - 12:26:32 अशुभ समय :- दुष्टमुहूर्त : 12:26:32 - 13:09:55 14:36:42 - 15:20:06 कंटक 08:49:34 - 09:32:58 यमघण्ट 11:43:08 - 12:26:32 राहु काल 08:00:45 - 09:22:07 कुलिक 14:36:42 - 15:20:06 कालवेला या अर्द्धयाम 10:16:21 - 10:59:45 यमगण्ड 10:43:28 - 12:04:50 गुलिक काल 13:26:12 - 14:47:33 दिशा शूल दिशा शूल पूर्व चन्द्रबल और ताराबल
आज का दैनिक राशिफल 09 - नवम्बर - 2020, सोमवार
पं. प्रेम सागर पाण्डेय् ,नक्षत्र ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केन्द्र ,नि:शुल्क परामर्श - रविवार , दूरभाष 9122608219 / 9835654844 दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Posted: 08 Nov 2020 05:01 AM PST दश अवतार (कविता)धर्म प्राण देश मेरा महान है।। जहां बामन से विराट बन,बांधा बलि को। किया मानमर्दन पदच्युत,आततायी,क्रुर,छली को। देखो अधरो पर मुस्कान है।१। जहां परसुराम ने मारा था,सहस्रार्जून विश्व विजयी को। छिनकर बांटा था धन जन में- दिया दंड दुर्जन जयी को।। नामोनिशान मिटाया त्राण है।२। जब प्रलय समुद्र में बह रहा था,सभ्यता, संस्कृति, संस्कार। बढ़ने लगा विद्वेष, वैमनस्य,बचाया वेद, विद्या धर मीन अवतार। सृष्टि पर किया उपकार महान है।३। बढ़ता रहा अत्याचार बार बार,धंसने लगी धरा पाताल में। तब सुकर रूप धारण कर के,भेजे थे विधर्मी को काल के गाल में। दशो दिशाओं में फैला गुणगान है।४। सत्य सनातन को दिखाकर कृपाण,जो दिखाता रहा गुमान। गर्जन कर दुर्जन कहता कौन भगवान?नरहरि रूप धर हर लिए प्राण। असत्य पर सत्य का टिका अनुष्ठान है।५। दर्प से दमकता था,भाल दिक् दिगंत,पदाघात से कांपने लगता था अनंत। राक्षस का कर्म किया करता था नीच,राम रूप लेकर किया अंत। नर रूप धारी बना भगवान है।६। शस्य श्यामल धरा हुई जब उजाड़,जड और चेतन में मचा हाहाकार। राजकुमार होकर उठा लिया हल,धरती पर लाए बसंती बहार। यदुकुल उद्भव का ये महादान है।७। गर्वित था उर्मी धारण कर रत्न,देव दानवों मंथन किया। कच्छप रूप धरे सुमेरू को पीठ पर,चौदह भुवन को रत्न दान किया। सुमेरु जिसके पीठ पर ये के समान है।८। वेदों के आश्रय ले हिंसा हुई बली,धर्म कर्म हीन हुई जिह्वा छली। जीवों पर रोष था जोकि निर्दोष था,देख अनाचार करूणा की धार चली। यही सत्य अहिंसा बुद्ध का ज्ञान है।९। एक हाथ खप्पर दूजा में कटार,अशुभ भेष हृदय विदारक हुंकार। जिधर अनीति अनाचार देखता वह,कदम बढ़ाता उधर करने प्रतिकार। ये कराल कलिकाल का अभियान है।१०। ---:भारतका एक ब्राह्मण. ©संजय कुमार मिश्र 'अणु' दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
You are subscribed to email updates from दिव्य रश्मि समाचार (Divya Rashmi "News For Every One"). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |