Pradesh Police Activity |
| पत्रकारों के शोषण पर गोस्वामी एकता समिति ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन Posted: 07 Nov 2020 06:54 AM PST शिव आशीष गोस्वामी गोंडा कर्नलगंज /कर्नलगंज पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न व रिपब्लिक भारत पत्रकार अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर गोस्वामी एकता समिति के पदाधिकारियों ने दिया राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी कर्नलगंज को सौंपा गया। जिसमें पत्रकारों के ऊपर हो रहे अत्याचार का विरोध कर पत्रकारों के मामलों में उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। उप जिलाधिकारी को दिए को ज्ञापन में कहा गया है कि मुम्बई पुलिस के द्वारा पत्रकार अर्नब गोस्वामी के साथ जो व्यवहार किया गया है वह निन्दनीय है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ यह अन्याय है। इसकी जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से कराकर तथा दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना चाहिए तथा रिपब्लिक भारत के प्रधान संपादक अर्णव गोस्वामी के परिवार को सुरक्षा प्रदान किया जाना चाहिए। महाराष्ट्र समेत अन्य सरकारें व पुलिस अपने अधिकारों को दुरुपयोग कर पत्रकारों की बुलंद आवाज़ को दबाने का काम कर रही है। वर्तमान में हालात विषम हो गए हैं। सरकार का विरोध करने वालों पर पुलिस फर्जी मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेजने का काम कर रही है। जिसको लेकर पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। ऐसी स्थिति में हम सभी पत्रकार साथी ज्ञापन के माध्यम से अपनी प्रमुख मांगे रखकर पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न का विरोध करते हैं। साथ हीं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते हैं। इस मौके पर संस्थापक शिवाकांत गोस्वामी सचिव अवध राज गोस्वामी सरबजीत गोस्वामी महंत सुनील पुरी जिला पंचायत सदस्य रामधन गोस्वामी पराग सिंह सिपाही लाल गोस्वामी अंकित गोस्वामी संदीप कुमार अमित गोस्वामी आदि सैकड़ों की संख्या में उप जिलाधिकारी महोदय कर्नलगंज को ज्ञापन सौंपा। |
| You are subscribed to email updates from Pradesh Police Activity. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |
