| आज़मगढ़: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली Posted: 08 Nov 2020 02:04 AM PST
डी -71 गैंग का सक्रिय सदस्य है मुकेश गौतम, तमंचा,कारतूस व बाइक तथा एटीएम कार्ड बरामद
आज़मगढ़: शनिवार की देर शाम जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली जब मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा गया। दोनों तरफ से गोलियां चली जिसमे पकड़े गए बदमाश को पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान एक अन्य फरार हो गया। थानाध्यक्ष दीदारगंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह उप निरीक्षक अखिलेश चन्द्र पान्डेय़ व जावेद अख्तर व हेड कांस्टेबल मनोज यादव व कांस्टेबल वृजेश यादव द्वारा दीदारगंज चौराहे पर चेकिग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन की चेकिंग की जा रही थी कि उसी दौरान पुष्पनगर की तरफ से एक मोटर साईकिल (पल्सर) पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये । संदेह होने पर रूकने का इशारा करने पर वह लोग अपनीआगे पढ़ें … |
| आज़मगढ़ :इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों में अग्रणी वोल्टास ब्रांड के शोरूम का हुआ भव्य शुभारंभ Posted: 07 Nov 2020 06:52 AM PST
शहर के नरौली में संजय इलेक्ट्रॉनिक्स वोल्टास-बेको एक्सक्लूसिव शोरूम का शुभारंभ हुआ
आज़मगढ़ : शहर के नरौली स्टैंड के निकट संजय इलेक्ट्रॉनिक्स वोल्टास एक्सक्लूसिव शोरूम का शुभारंभ शनिवार को कंपनी के आरएम अजय दूबे ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए अच्छे प्रतिष्ठान आवश्यक होते हैं। एरिया सेल्स मैनेजर सुंदर यादव कहा कि वोल्टास अपने अच्छी क्वालिटी के कारणआगे पढ़ें … |
| आज़मगढ़: पुलिस छापेमारी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद, तीन गिरफ्तार Posted: 07 Nov 2020 06:32 AM PST बिलरियागंज थाना पुलिस ने छिछोरी गांव में छापेमारी कर 10 कुंतल से ज्यादा मांस बरामद किया
आज़मगढ़: बिलरियागंज थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात छिछोरी गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति के मकान व अहाते से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार करने में भी सफलता पाई। बरामद प्रतिबंधित मांस को गड्ढा खोद कर दफन करा दिया गया है।मुखबिर के माध्यम से बिलरियागंज पुलिस को शुक्रवार की देर रात यह सूचना मिली कि छिछोरी गांव निवासी फौव्वाद के अहाते व मकान पर भारी मात्रा मेंआगे पढ़ें … |
| आज़मगढ़: अवैध तमंचा व चोरी की मोबाइल संग दो गिरफ्तार Posted: 07 Nov 2020 06:20 AM PST रौनापार थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा
आजमगढ़। रौनापार थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम को मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। मुखबिर की सूचना पर सपहा पाठक गांव के पास पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई।रौनापार चालाकपुर गांव निवासी गोरख निषाद पुत्र स्व. श्यामधनी निषाद ने थाने पर दी तहरीर में बताया था कि उसका पुत्र चक्की पर बैठा हुआ था। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक पहुंचे और उससे मोबाइल छीन कर फरार हो गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया। विवेचना के दौरान लव यादव पुत्रआगे पढ़ें … |
| आज़मगढ़: अब बटाईदार किसानों को भी मिलेगा कृषक दुर्घटना बीमा का लाभ Posted: 07 Nov 2020 04:59 AM PST योगी सरकार का तोहफा, बटाईदार किसानों को भी आम किसानों की तरह मिलेगी 05 लाख तक की दुर्घटना में सहायता
आजमगढ़.: वर्ष 2022 तक किसानों की आय दूना करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ ही यूपी सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। अब ऐसे भूमिहीन जो बटाई पर खेत लेकर खेती करते हैं उन्हें भी मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का लाभ दिया जाएगा। आम किसानों के तरह अब बटाईदार किसान भी दुर्घटना की स्थिति में सरकार से पांच लाख रूपये सहायता प्राप्त कर सकेंगे। सरकार की यह योजना काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना लंबे समय से चल रही है लेकिन अब तक इस योजना का लाभ उन किसानों की मृत्यु के बाद आश्रितों को मिलता है जिनके नाम भूमि होती है। जबकि आजमगढ़, मऊ व बलिया जैसे पूर्वांचल के पिछड़े जिलों में 15 से 20 प्रतिशत ऐसे लोग है जिनके पास या तो भूमि नहीं हैं अथवा एक या दो बिस्वा है। ऐसे लोग दूसरों का खेत बटाई पर लेकर खेती करते हैं। ऐसे किसान सरकार से किसी तरह की भी सहायता से वंचित रह जाते हैं। खेती का काम करते समय किसान की विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु भी हो जाती है। ऐसी दशा में किसान का परिवार आर्थिक परेशानी में आ जाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब ऐसे पीड़ित परिवारों को भी मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का लाभ देने का फैसला किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत लाभ लेने के लिए किसान का उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होना आवश्यक है। किसान की आय का मुख्य साधन कृषि होनी चाहिए तथा उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक व 70 वर्ष से कम होनी चाहिए। बटाई पर दूसरे किसान की भूमि पर खेती करते समय अगर किसान की किसी दुर्घटना के दौरान मृत्यु हो जाती है या वह विकलांग हो जाता है तो वह भी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होगा। किसी किसान, अथवा बटाईदार की मृत्यु होने पर मृतक के उत्तराधिकारियों को मुआवजा की धनराशि बैंक खातों में भेजी जाएगी। प्राकृतिक आपदाओं में मृत्यु होने, जंगली जीवों के आक्रमण सांप काटने आदि जैसी दुर्घटनाओं के कारण दोनों हाथ पैर कटने, दोनों आंखें चली जाने, मृत्यु होने पर 05 लाख रूपये, एक हाथ-एक पैर न होने से विकलांग होने पर 2 से 3 लाख रूपये, 25 प्रतिशत से अधिक 50 प्रति तक के विकलांगता पर 1 से 2 लाख रूपये मुआवजा सीधे लाभार्थी के खाते में भेजा जाएगा। |
| आज़मगढ़: 07 नवम्बर को 16 और मिले कोरोना संक्रमित, 5428 हुई कुल संख्या Posted: 07 Nov 2020 04:38 AM PST  अभी 135 सक्रिय मरीज , कुल मृतकों की संख्या 87 हैआजमगढ़: 07 नवम्बर -- कोरोना महामारी का अभी भी असर जारी है , शनिवार को भी कुछ कोरोना संक्रमित मिले हैं । देर शाम सीएमओ द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु आज प्रेषित सैम्पल्स में से 16 व्यक्तियों की जाॅच आगे पढ़ें … |
| आज़मगढ़: बदमाशों ने बैंक मित्र को घायल कर ढाई लाख लूटा Posted: 07 Nov 2020 04:31 AM PST अहरौला थाना क्षेत्र के कोर्राघाटमपुर मोड़ पर दो बाइक पर सवार 04 बदमाशों ने दिनदहाड़े की लूट
आज़मगढ़: अहरौला थाना क्षेत्र के कोर्राघाटमपुर मोड़ पर शनिवार दिन में करीब ढाई बजे दो बाइक सवार 4 अज्ञात बदमाशों ने एक बैंक मित्र को घायल कर ढाई लाख रुपये लूट फरार हो गये।सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अहरौला ब्रम्हदीन पांडेय मय फोर्स मौके पर पहुच कर जांच पड़ताल किए।मनोज गौड़ पुत्र मेवालाल अहरौला थाना क्षेत्र के निजामपुर गाँव का निवासी है तथा अपने गाँव मे ही जनसेवा केंद्र चलाता है । वह यूनियन बैंक से सम्बद्ध बैंक मित्र है। घटना के समय वह यूनियन बैंक की शाखा माहुल से ढाई लाख रुपये निकाल कर अपने जनसेवा केंद्र पर अपनी बाईक से जा रहा था। जैसे ही वह माहुल अहरौला मार्ग से कोर्राघाटमपुर जाने वाले लिंक मार्ग पर पहुचाआगे पढ़ें … |
| आज़मगढ़: एफएसडीए ने अभियान चला खाद्य तेल और चायपत्ती के नमूने लिए Posted: 07 Nov 2020 04:12 AM PST
मुबारकपुर में एक दुकान पर रिफाइन सोया तेल गुणवत्ता परक न पाये जाने पर 150 लीटर सीज किया गया
आजमगढ़ 07 नवंबर-- आगामी त्यौहार दीवाली के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा अभियान चलाकर मुबारकपुर क्षेत्र की दुकानों से रिफाइन सोया तेल एवं चाय की पत्ती के कुल 03 तीन नमूने लिया गया। जिसके नमूने जाॅच हेतुआगे पढ़ें … |
| आज़मगढ़: सड़क खुदवा कर जांची गई एक्सप्रेसवे निर्माण की गुणवत्ता Posted: 07 Nov 2020 03:56 AM PST
अपर मुख्य सचिव गृह, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास ने पूर्वांच्चल एक्सप्रेस-वे का स्थलीय निरीक्षण किया
आजमगढ़ 07 नवंबर-- उ0प्र0 एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी व अपर मुख्य सचिव गृह एवं गोपन उ0प्र0 अवनीश अवस्थी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन एवं अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास उ0प्र0 आलोक कुमार द्वारा पूर्वांच्चल एक्सप्रेस-वे पैकेज 06 व 05 का स्थलीय निरीक्षण एवं किसुनदासपुर स्थित कैम्प कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। इस अवसर पर पैकेज 06 व 05 के निर्माण कार्यो के गुणवत्ता की जांच के लिए सड़क को खोद कर उसके गुणवत्ता को देखा गया। पूर्वांच्चल एक्सप्रेस वे के पैकेज 05 की समीक्षा के दौरान पैकेज 05 के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में 64 प्रतिशत कार्य पूर्ण है, नवम्बर 2020 तक 70 प्रतिशत कार्य की भौतिक प्रगति पूर्ण कर ली जायेगी एवं दिसम्बर तक 77 प्रतिशत कार्य की भौतिक प्रगति पूर्ण कर ली जायेगी। पूर्वांच्चल एक्सप्रेस वे के पैकेज 05 व 06 के गुणवत्ता की जाॅच की जिम्मेदारी राइट्स का दी गयी है। समीक्षा में पाया गया कि राइट्स कम्पनी के पास 38 केस पेंडिंग हैं, जो रेन कट व फीनिशिंग स्ट्रक्चर से संबंधित है। इसी के साथ ही अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन ने पैकेज 05 के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिये कि तीनों शिफ्टों में कार्य कराकर जनवरी 2021 तक कैरेज का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार पैकेज 06 की समीक्षा में पैकेज 06 के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 59 प्रतिशत कार्य पूर्ण है, नवम्बर 2020 के अन्त तक 66 प्रतिशत भौतिक प्रगति पूर्ण कर ली जायेगी एवं जनवरी 2021 में 75 प्रतिशत भौतिक प्रगति पूर्ण कर ली जायेगी। समीक्षा में पाया गया कि 11 किमी0 तक मिट्टी डालना बाकी है, जिस पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा अवनीश अवस्थी ने पैकेज 06 के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिये कि जो कन्ट्रैक्टर मिट्टी के कार्याें में लगे हुए हैं, उनके द्वारा मैन पावर व मशीनें बढ़ाकर मिट्टी डालने का कार्य पूर्ण करायें एवं ठेकेदारों से मिट्टी का कार्य जल्द पूर्ण कराने के लिए उनको बोनस भी दिया जाय। इसी के साथ ही उन्होने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि पैकेज 06 के जिन तीन जगहों परआगे पढ़ें … |
| आज़मगढ़: औचक निरीक्षण में कई गोदामों पर खाद्य सामग्री में मिला अन्तर Posted: 07 Nov 2020 03:33 AM PST मण्डलायुक्त ने गोदाम प्रभारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की संस्तुति किया
उदासीनता बरतने पर तीनों जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि
आज़मगढ़ 11 नवम्बर -- मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त के निर्देश पर गत दिवस ब्लाक गोदामों के हुए औचक निरीक्षण के दौरान स्टाक रजिस्टर के अनुसार खाद्य सामग्री एवं भौतिक सत्यापन में काफी अन्तर पाया गया। मण्डलायुक्त ने अन्तर पाये जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित गोदाम प्रभारियों के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु शासन को संस्तुति भेज दी है। इसके अलावा गोदामों के बोरों में स्टैन्सिल नहीं लगे होने, रोस्टर काआगे पढ़ें … |