इंडिया न्यूज़ 365 लाइव |
| Posted: 19 Jan 2021 07:53 AM PST
संवाददाता गया GAYA : गया एनसीसी 27 बिहार बटालियन गया के तत्वाधान में समादेशी पदाधिकारी कर्नल एम.चौहान एवं प्रशासनिक पदाधिकारी जे. एन. कुमार के मार्गदर्शन में जिला स्कूल में व्यक्तिगत स्वच्छता से सम्बंधित जागरूकता कार्यक्रम के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया । जिसके अन्तर्गत व्याख्यान एनसीसी अधिकारी सेकंड ऑफिसर मुकेश प्रसाद वर्मा एवं एन सी सी कैडेट्स ने दिया उसके बाद इसी कड़ी में आगे सभी कैडेट्स की नाखूनों वगेरह की जाँच की गई,तत्पश्चात सभी कैडेट्स को कोरोना एवं अन्य महामारी से बचने के लिए डेटोल से कम से कम 20 सेकंड तक हाथ की सफाई करने के लिए कार्यक्रम चलाया जिसका मकसद व्यक्तिगत साफ सफाई एवं बीमारी से बचे रहने के लिए जागरूकता फैलाना था इस कार्यक्रम के दौरान बटालियन से आये सूबेदार बी.बी.थापा,नायक सूबेदार नीरज कुमार पाण्डेय एवं एन सी सी के प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के काफी संख्या में कैडेट्स मौजूद थे |
| बोलेरो ने मारी बाइक में जबरदस्त ट्टकर , चार लोग गंभीर रूप से घायल । Posted: 19 Jan 2021 07:49 AM PST
कुंदन मिश्रा का रिपोर्ट। MOTIHARI L : सुगौली थाना क्षेत्र के सरहरी चौक पर मंगलवार को बोलेरो के ठोकर से बाइक सवार चार लोग जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार सुगौली से छपरा बहास जाने वाली पथ में सरहरी चौक पर सुगौली की ओर से तीव्र गति से आ रही बोलेरो ने छपरा बहास की ओर से सुगौली की ओर जा रही बाइक को ठोकर मार दी।जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी को छोड़ भाग निकला। स्थानीय लोग व राहगीरों ने घटना को देख जख्मी लोगों को इलाज के लिए मोतिहारी लेकर चले गए। गंभीर रूप से घायल होने वालों में माधोपुर निवासी 19 वर्षीय तबरेज आलम,16 वर्षीय रुखसार खातुन,14 वर्षीय इमामुल हक व 4 वर्षीय कौशिक प्रवीण शामिल है। इलाजरत लोगों में दो व्यक्ति की हालत गंभीर बताया जाता है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विवेक कुमार जयसवाल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। पुलिस ने बोलेरो व बाइक को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में समुचित करवाई की जाएगी। |
| You are subscribed to email updates from इंडिया न्यूज़ 365 लाइव. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |


