Alert Aaptak - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 21, 2021

Alert Aaptak

Alert Aaptak


जगन सरकार पहुंचाने लगी 1 फरवरी से सस्ता सुलभ रासन घर घर -योजना में सरकार 830 करोड़ रुपए खर्च करेगी-539 करोड़ रुपए में -9260 गाड़ियां खरीदी की गयी

Posted: 21 Jan 2021 07:20 AM PST

 हैदराबाद - ( अलर्ट आपतक) ब्यूरो - जनता को जगन सरकार पहुंचाने लगी  सस्ता सुलभ रासन घर घर होगी डिलीवरी -सरकार ने चावल व् अन्य सामान खरिदा 539 करोड़ रुपए में -9260 गाड़ियां खरीदी की गयी- जिसे अब 1 फरवरी से जनता के द्वार घर-घर राशन पहुंचाया जाएगा।  

( सीएम रेड्डी ने आज (गुरुवार) विजयवाड़ा में राशन डोर
 डिलीवरी व्हीकल्स को हरी झंडी दिखाई)
 
      खबर मुताबिक जगन रेड्डी सरकार का उद्देश्य है कि राशन के लिए किसी को भी अनाज घरेलू सामन को लेकर परेशान न होना पड़े। संबंधित विभाग के एक अधिकारी ने हमारे ब्यूरो को बताया कि 1 फरवरी से चावल और राशन को घर तक डिलेवर किया जाएगा। योजना में सरकार 830 करोड़ रुपए खर्च करेगी। नागरिक आपूर्ति विभाग ने चावल की खरीद में बदलाव किया है।

    खबर मुताबिक जनता को सॉर्टेक्स चावल मिलेंगे और रीयूजएबल बैग का इस्तेमाल राशन आपूर्ति में किया जाएगा। हर चावल के बैग को बकायदा सील किया जाएगा और सबका एक यूनिक कोड होगा। एक वाहन में करीब पांच लाख 81 हजार रुपए की कीमत का सामान आएगा। लाभार्थियों को यह समान 60 प्रतिशत सब्सिडी पर मिलेगा जबकि सब्सिडी का कुल बजट तीन लाख 48 हजार 600 रुपए है। 

       आंध प्रदेश की जगन मोहन रेड्डी सरकार ने एक बड़ी योजना की शुरुआत की है। सरकार ने राशन की होम डिलीवरी शुरू कर दी है। सीएम रेड्डी ने आज (गुरुवार) विजयवाड़ा में राशन डोर डिलीवरी व्हीकल्स को हरी झंडी दिखाई। जगन सरकार ने चावल और अन्य आवश्यक वस्तुओं को घर पहुंचाने के लिए 539 करोड़ रुपए के 9260 गाड़ियां खरीदी हैं।

Post Bottom Ad

Pages