न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 21, 2021

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


हिमाचल: कबाड़ के स्कूटर से बना दिया खेतों को जोतने वाला हल

Posted: 21 Jan 2021 08:01 AM PST

हिमाचल : कबाड़ के स्कूटर से बना दिया खेतों को जोतने वाला हल
हिमाचल: कबाड़ के स्कूटर से बना दिया खेतों को जोतने वाला हल

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भंगरोटू के साठ वर्षीय सेवानिवृत्त यांत्रिकी अभियंता ने कबाड़ स्कूटर के इंजन से अनूठा उपकरण तैयार किया है, जो खेतों को जोत सकेगा। वहीं नालियां बनाने के अलावा, कीचन गार्डन और सिंचाई के लिए भी प्रयोग में लाया जा सकेगा। इस अविष्कार को कल्टीवेटर का नाम दिया गया है। शिमला में लोनिवि विभाग से रिटायर ईं. ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि यह कल्टीवेटर एक लीटर पेट्रोल से डेढ़ घंटे तक काम कर सकेगा। जिन लोगों के पास 30 से 50 बीघा जमीन है, वह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस मिनी कल्टीवेटर की खासियत यह है कि उन्होंने इसके ऊपर वेक्यूम कार्बोरेटर का इस्तेमाल किया हुआ है। जिससे प्रदूषण नहीं होगा। इसमें ट्रैक्टर के लिए इस्तेमाल होने वाले टायर के रबड़ इस्तेमाल किए गए हैं। इस अविष्कार को यू ट्यूब में डाला है, जिसे पूरे भारतवर्ष में रिस्पांस मिल रहा है। उपकरण का कीमत तीस हजार के करीब आई है। उन्होंने आह्वान किया है कि सेवानिवृत्ति के बाद बेकार न बैठकर वृद्ध काम में लगे रहें और अपनी विधा से जुड़े प्रयोग करते रहें। उन्होंने कहा कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेक इन इंडिया का नारा अपनाएं और उम्र को बाधा न मानकर नव विचारों के साथ क्रिएटिविटी से जुड़े रहें।

हिमाचल में कल फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, चलेगा बारिश व बर्फबारी के दौर

Posted: 21 Jan 2021 07:46 AM PST

हिमाचल में कल फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, चलेगा बारिश व बर्फबारी के दौर

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार से मौसम बिगड़ेगा। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुक्रवार को बर्फबारी के आसार हैं। मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों में 23 और 24 जनवरी को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 23 जनवरी को मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में अंधड़ और बिजली गरजने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 25 जनवरी से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। 27 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा।

वीरवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई। गुरुवार को सोलन में अधिकतम तापमान 24.0, बिलासपुर में 23.5, सुंदरनगर में 23.7, हमीरपुर में 23.2, कांगड़ा में 22.7, चंबा में 21.2, भुंतर में 20.7, नाहन में 17.2, शिमला में 16.4, धर्मशाला में 16.2, डलहौजी में 12.8, कल्पा में 9.5 और केलांग में 1.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। उधर, बुधवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 10.6, कल्पा में माइनस 1.0, मनाली में माइनस 0.2, भुंतर में 0.6, मंड़ी में 1.1, सुंदरनगर में 1.1, चंबा में 2.3, सोलन में 2.8, ऊना में 3.0, हमीरपुर में 3.8, बिलासपुर में 4.0, धर्मशाला में 5.4, शिमला में 5.8 और नाहन में 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

हिमाचल में अंतिम चरण का मतदान जारी, 1137 पंचायतों का होगा फैसला

Posted: 20 Jan 2021 08:38 PM PST

हिमाचल में अंतिम चरण का मतदान जारी, 1137 पंचायतों का होगा फैसला

हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। गुरुवार तीसरे और अंतिम चरण के चुनावों में 1137 पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है। सुबह आठ बजे से मतदान शुरु हो गया है जो कि शाम 4 बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के लिए 6457 पोलिंग पार्टियां तैनात की हैं। कुल्लू जिला के कुछ पोलिंग बूथ दुर्गम क्षेत्रों में स्थापित किए गए हैं। इन पोलिंग बूथों तक पहुंचने के लिए कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है। 

पहले चरण के लिए 17 जनवरी को वोटिंग हुई थी। इस दौरान 78 फीसदी लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया था। पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्ण रहा था। वहीं, दूसरे चरण में 1208 पंचायतों के लिए पोलिंग हुई थी। इस दौरान भी कहीं से हिंसा की कोई खबर नहीं आई थी। दोनों चरणों में बड़ी संख्या में युवा चेहरे चुन कर सामने आए थे।

21 जनवरी को तीसरे चरण में चुनाव होगा और देर शाम नतीजे घोषित होंगे। ऐसे में सूबे में 3615 में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। वहीं, जिला परिषद और बीडीसी के नतीजे 22 जनवरी को घोषित होंगे। 27 जनवरी से पहले पंचायतों की बैठकें होंगी। इस बार सीएम जयराम ठाकुर प्रधानों को शपथ नहीं दिलाएंगे। गुरूवार को भी सुबह से ही मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई थी। युवाओं के साथ बुजुर्गों ने भी मतदान में हिस्सा लिया है।

चुनाव: ढाई घंटे पैदल सफर कर 9500 फीट ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे कर्मचारी

Posted: 20 Jan 2021 08:36 PM PST

चुनाव: ढाई घंटे पैदल सफर कर 9500 फीट ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे कर्मचारी

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में समुद्रतल से करीब 9500 फीट की ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र तांदला तक पहुंचने के लिए कर्मचारियों को पूरा पहाड़ चढ़ना पड़ा। करीब ढाई घंटे पैदल खड़ी चढ़ाई चढ़कर पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र तक पहुंची। 

जिले की मतदान सोयल पंचायत में दूसरे चरण का चुनाव पूरा होने के बाद बुधवार सुबह 10 बजे ये कर्मचारी तांदला के लिए निकले। करीब दो किलोमीटर सफर गाड़ी से किया और उसके बाद खतरनाक रास्ते पर मत पेटियों के साथ सफर शुरू किया। नग्गर खंड के तहत आने वाले तांदला पहुंचने के लिए पहाड़ की पगडंडी से सफर इतना खतरनाक था कि जरा सी चूक जान पर भारी पड़ सकती थी।

राज्य में पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए गुरुवार को 1137 पंचायतों में सुबह से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के लिए 6457 पोलिंग पार्टियां तैनात की हैं। कुल्लू जिला के कुछ पोलिंग बूथ दुर्गम क्षेत्रों में स्थापित किए गए हैं। इन पोलिंग बूथों तक पहुंचने के लिए कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है।

जिस देवी ने दुर्गावती को दिया था शक्ति का आशीर्वाद, अब उन पर हो रही रिसर्च

Posted: 20 Jan 2021 08:33 PM PST

जिस देवी ने दुर्गावती को दिया था शक्ति का आशीर्वाद, अब उन पर हो रही रिसर्च

गोंडवाना इतिहास और संस्कृति से संस्कारधानी समृद्ध है। वीरांगना रानी दुर्गावती का नाम आते ही शौर्य, शक्ति, बलिदान और बहादुरी की एक ऐसी तस्वीर सामने आती है जो युगों तक प्रेरणास्पद रहेगी। आज 5 अक्टूबर को दुर्गावती जयंती के अवसर पर हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसे रोचक तथ्य बता रहे हैं जो शायद ही आपको पता होंगे..

1. दुर्गावती का जन्म 5 अक्टूबर 1524 ईसवी महारानी दुर्गावती कालिंजर के राजा कीर्ति सिंह चंदेल की एकमात्र संतान थीं।

2. बांदा जिले के कालिंजर किले में दुर्गाष्टमी पर जन्म के कारण उनका नाम दुर्गावती रखा गया। नाम के अनुरूप ही तेज, साहस, शौर्य और सुन्दरता के कारण इनकी प्रसिद्धि सब ओर फैल गयी। लोग इन्हें साक्षात मां दुर्गा का अवतार मानते थे।

3. दुर्गावती के मायके और ससुराल पक्ष की जाति भिन्न थी लेकिन फिर भी दुर्गावती की प्रसिद्धि से प्रभावित होकर गोंडवाना साम्राज्य के राजा संग्राम शाह मडावी ने अपने पुत्र दलपत शाह मडावी से विवाह करके, उसे अपनी पुत्रवधू बनाया था।

4. विवाह के चार वर्ष बाद ही उनके पति का निधन हो गया। लेकिन उन्होंने शोक करने की बजाए अपने पति को जिम्मेदारियों को भी मस्तक पर रखा और राज्य का कार्यभार संभाला।

5. रानी दुर्गावती शक्ति की परिचायक थीं, उनकी कूटनीतिक और शस्त्रशैली की अदभुत क्षमता दुश्मनों के होश फाख्ता कर देती थी। बड़े-बड़े वीर भी उनके साहस के आगे नतमस्तक होते थे।

6. रानी दुर्गावती की कुलदेवी माला देवी थीं। बताते हैं कि वे लक्ष्मी का अवतार थीं लेकिन राज्य की सुख, समृद्धि और शक्ति उनके ही आशीर्वाद का परिणाम थी। इतिहासकारों का मानना है कि रानी पर मालादेवी की विशेष कृपा थी। जिसकी वजह से वे कभी असफल नही होती थीं।

7. मालादेवी की प्रतिमा आज भी मप्र जबलपुर के गढ़ा पुरवा क्षेत्र में स्थित है। इतिहासकार इन पर रिसर्च कर रहे हैं। दुर्गावती इनके दर्शन करने रोज जाया करती थीं। ये भी माना जाता है कि माता ने इन्हें शक्ति और तेज का विशेष आशीर्वाद प्रदान किया था।

8. जबलपुर के पास अकबर की सेना और रानी के बीच ऐतिहासिक युद्ध हुआ था, जिसमें वे अपने ही सहयोगी की गद्दारी की वजह से वीरगति को प्राप्त हुईं।

9. जिस स्थान पर यह युद्ध हुआ था उसका नाम बरेला है, जो मंडला रोड पर स्थित है, वही रानी की समाधि बनी है, जहां गोंड जनजाति के लोग जाकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।

10. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय सहित दुर्गावती के नाम पर जबलपुर में कई प्रसिद्ध इमारतें बनीं हुई हैं। मदन-महल किला आज भी रानी की याद दिलाता है। उन दिनों ये सैन्य चौकी हुआ करता था।

आज सुशांत सिंह के बर्थडे पर छलका फैन्स का दर्द

Posted: 20 Jan 2021 08:24 PM PST

आज सुशांत सिंह के बर्थडे पर छलका फैन्स का दर्द

सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे महीनों हो गए लेक‍िन फैंस के दिल में उनकी याद आज भी ताजा है. आज सुशांत का जन्मदिन तो एक खास मौका है ही वरना फैंस उन्हें हर रोज याद करते हैं. एक्टर की मौत पर फैंस पहले दिन से इंसाफ की मांग कर रहे हैं और आज भी अपनी बात पर डटे हुए हैं.

दुनियाभर के फैंस ट्वीट कर उन्हें याद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वापस आ जाओ इस दुनिया को तुम्हारी जरूरत है. एक अन्य यूजर ने फैन द्वारा बनाई गई म्यूज‍िकल ट्र‍िब्यूट वीड‍ियो साझा की है. एक यूजर लिखते हैं- 21 जनवरी…बॉलीवुड के इतिहास में किसी एक्टर के बर्थडे के लिए इतनी उत्सुकता कभी नहीं देखी. सुशांत सिंह राजपूत बर्थडेट 21 जनवरी रिकॉर्ड ब्रेकिंग होने वाला है. एक अन्य यूजर ने लिखा- हमेशा प्रेर‍ित करते रहने के लिए धन्यवाद @itsSSR#SushantSinghRajput#SushantBirthdayCelebration.

श्वेता स‍िंह कीर्त‍ि ने भाई सुशांत को क‍िया याद

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी भाई सुशांत के नाम ट्वीट किया है. उन्होंने सुशांत और अपने पर‍िवार वालों के साथ फोटोज शेयर कर लिखा- लव यू भाई! तुम मेरा हिस्सा हो और हमेशा रहोगे तो…#SushantDay.

गौरतलब है कि 34 वर्षीय सुशांत पिछले साल 14 जून को बांद्रा स्थ‍ित अपने फ्लैट में फंदे पर लटकते पाए गए थे. इस घटना ने पूरे देश को सकते में डाल दिया था. फैंस तब से लेकर अब तक सुशांत को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि इस केस में सीबीआई, ईडी और एनसीबी जैसी देश की बड़ी एजेंसीज ने जांच पड़ताल की, पर अब तक इसपर कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है.

सुशांत के एक्ट‍िंग कर‍ियर को देखें तो उन्होंने 2008 में 'किस देश में है मेरा दिल' सीरियल से अपने एक्ट‍िंग कर‍ियर की शुरुआत की थी. 'किस देश में है मेरा दिल' शो के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने 'पव‍ित्र र‍िश्ता' में लीड रोल प्ले किया था. यह सुशांत के कर‍ियर का बहुत बड़ा टर्न‍िंग प्वाइंट था जिसने उन्हें मानव के किरदार में पहचान दिलाई.

टेलीविजन में जबरदस्त सफलता हास‍िल करने के बाद सुशांत ने बॉलीवुड की ओर रुख किया. उन्होंने 2013 में अपनी पहली फिल्म 'काई पो चे' किया. 2016 में सुशांत की फिल्म 'एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी' रिलीज हुई. यह सुशांत के कर‍ियर की बहुत बड़ी हिट थी. इसके बाद राब्ता, केदारनाथ, सोनच‍िड़‍िया, छ‍िछोरे और ड्राइव में सुशांत नजर आए. उनकी आख‍िरी फिल्म दिल बेचारा थी.

बिहार के इन 6 विभागों में बंपर भर्तियाँ, 17 हजार से अधिक पद खाली

Posted: 20 Jan 2021 08:22 PM PST

बिहार के इन 6 विभागों में बंपर भर्तियाँ, 17 हजार से अधिक पद खाली

बिहार में नीतीश सरकार करीब 17000 युवाओं को पुलिस विभाग में नौकरी देने जा रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए कई पदों पर भर्तियां चल रही हैं। मार्च महीने तक सभी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी।

बता दें की नीतीश सरकार बड़े पैमानों पर पुलिस विभाग में जल्द से जल्द भर्ती करना चाहती हैं। इसलिए इसकी प्रक्रिया को भी तेज कर दी हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की पुलिस विभाग के किन-किन पदों पर भर्तियां चल रही हैं।

1 .बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन में महिला सिपाही के 454 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही हैं।

2 .बिहार पुलिस संगठन में सिपाही के 11,880 पदों के लिए फिलहाल शारीरिक जांच परीक्षा की प्रक्रिया चल रही हैं।

3 .बिहार में वन रक्षी एवं वन पाल के 484 और 236 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही हैं। इसके एग्जाम भी हो चुके हैं।

4 .बिहार पुलिस संगठन में चालक सिपाही के लिए 1722 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही हैं।

5 . बिहार पुलिस संगठन में सिपाही के 8415 पदों पर भर्ती के लिए बहुत जल्द एग्जाम लिया जायेगा।

6 .बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में सिपाही के 551 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही हैं।

Amazon Great Republic Day Sale शुरू हुई, स्मार्टफोन खरीदने वालों को मिल सकता है भारी डिस्काउंट

Posted: 20 Jan 2021 08:19 PM PST

आज से Amazon Great Republic Day Sale शुरू हो गई है. 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इसका आयोजन किया जा रहा है. आज से शुरू हुई ये सेल 23 जनवरी तक चलेगी. इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप समेत आपकी जरूरत के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. अमेजन की इस सेल में स्मार्टफोन में 40 प्रतिशत तक छूट मिल रही है.   मिलेंगे ये ऑफर्स Amazon Great Republic Day Sale सेल से शॉपिंग करने पर कस्टमर्स को SBI क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट EMI, Bajaj Finance EMI कार्ड, Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड, अमेजन पे लेटर और सेलेक्ट Debit और Credit card से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. अमेजन की इस सेल में इन स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. आइए इन पर एक नजर डालते हैं.   iPhone 12 Mini दिग्गज टेक कंपनी Apple ने पिछले साल iPhone 12 सीरिज लॉन्च की थी. इस सीरीज का iPhone 12 Mini काफी पसंद किया जा रहा है. इसी वजह से ये स्मार्टफोन अमेजन की रिपब्लिक डे सेल में डिस्काउंट के साथ पेश किया जा रहा है. सेल में इस फोन करीब 10000 रुपये की छूट दी जाएगी. इस आईफोन की कीमत 69,990 रुपये है लेकिन अमेजन की इस सेल में ये फोन 59,990 रुपये में खरीद सकेंगे.   OnePlus 8T इंडियन मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाने वाली कंपनी वनप्लस के फोन भी काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं. अमेजन रिपब्लिक डे सेल में OnePlus 8T स्मार्टफोन को कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है. सेल में आप इस फोन को 40,499 रुपये मे ऑर्डर कर सकते हैं.   Samsung Galaxy M51 अमेजन की रिपब्लिक डे सेल में सैमसंग के Samsung Galaxy M51 को भी सस्ते में खरीद सकेंगे. सेल में इस पर करीब 8000 रुपये की छूट दी जा रही है. साथ Galaxy M31 पर भी डिस्काउंट ऑफर अवेलेबल है. इसके 6 GB वाले वेरिएंट को आप 14,999 रुपये में खरीद सकेंगे. वहीं M31s स्मार्टफोन को 17,999 रुपये में ऑर्डर किया जा सकेगा.   Redmi Note 9 Power और Mi 10i पर मिलेगी छूट चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने पिछले दिनों अपने दो शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किए. अमेजन की इस सेल में इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को खरीदने पर आकर्षक बैंक ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इन पर 5000 रुपये के एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है.

आज से Amazon Great Republic Day Sale शुरू हो गई है. 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इसका आयोजन किया जा रहा है. आज से शुरू हुई ये सेल 23 जनवरी तक चलेगी. इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप समेत आपकी जरूरत के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. अमेजन की इस सेल में स्मार्टफोन में 40 प्रतिशत तक छूट मिल रही है.

मिलेंगे ये ऑफर्स 
Amazon Great Republic Day Sale सेल से शॉपिंग करने पर कस्टमर्स को SBI क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट EMI, Bajaj Finance EMI कार्ड, Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड, अमेजन पे लेटर और सेलेक्ट Debit और Credit card से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. अमेजन की इस सेल में इन स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. आइए इन पर एक नजर डालते हैं.

iPhone 12 Mini 
दिग्गज टेक कंपनी Apple ने पिछले साल iPhone 12 सीरिज लॉन्च की थी. इस सीरीज का iPhone 12 Mini काफी पसंद किया जा रहा है. इसी वजह से ये स्मार्टफोन अमेजन की रिपब्लिक डे सेल में डिस्काउंट के साथ पेश किया जा रहा है. सेल में इस फोन करीब 10000 रुपये की छूट दी जाएगी. इस आईफोन की कीमत 69,990 रुपये है लेकिन अमेजन की इस सेल में ये फोन 59,990 रुपये में खरीद सकेंगे.

OnePlus 8Tइंडियन मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाने वाली कंपनी वनप्लस के फोन भी काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं. अमेजन रिपब्लिक डे सेल में OnePlus 8T स्मार्टफोन को कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है. सेल में आप इस फोन को 40,499 रुपये मे ऑर्डर कर सकते हैं.

Samsung Galaxy M51 
अमेजन की रिपब्लिक डे सेल में सैमसंग के Samsung Galaxy M51 को भी सस्ते में खरीद सकेंगे. सेल में इस पर करीब 8000 रुपये की छूट दी जा रही है. साथ Galaxy M31 पर भी डिस्काउंट ऑफर अवेलेबल है. इसके 6 GB वाले वेरिएंट को आप 14,999 रुपये में खरीद सकेंगे. वहीं M31s स्मार्टफोन को 17,999 रुपये में ऑर्डर किया जा सकेगा.

Redmi Note 9 Power और Mi 10i पर मिलेगी छूट चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने पिछले दिनों अपने दो शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किए. अमेजन की इस सेल में इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को खरीदने पर आकर्षक बैंक ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इन पर 5000 रुपये के एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है.

बार-बार हुईं असफल पर नहीं मानी हार, चौथी बार में नमामि बंसल ने किया IAS बनने का सपना साकार

Posted: 20 Jan 2021 08:14 PM PST

बार-बार हुईं असफल पर नहीं मानी हार, चौथी बार में नमामि बंसल ने किया IAS बनने का सपना साकार

होने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और चौथी बार में 17वीं रैंक के साथ टॉप किया. दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए इंटरव्यू में नमामि ने इस परीक्षा की तैयारी की शुरुआत करने जा रहे कैंडिडेट्स को कुछ टिप्स दिए.

इकोनॉमिक्स बैकग्राउंड है नमामि का –नमामि का जन्म और शुरुआती पढ़ाई-लिखाई ऋषिकेश में हुई है. इसके बाद वे ग्रेजुएशन के लिए दिल्ली चली गईं और यहां के लेडी श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया. स्नातक के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए नौकरी भी की और तभी कुछ वजहों से उन्हें यूपीएससी का ख्याल आया और वे तैयारियों में जुट गईं. नमामि का यूपीएससी सफर आसान नहीं रहा और उन्हें सफलता मिलने में कई साल लगे पर उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी. अंततः अपने चौथे प्रयास में वे सीधे आईएएस पद के लिए सेलेक्ट हुईं.

दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिए इंटरव्यू में नमामि बंसल ने विस्तार से बात की –

जो कर रहे हैं परीक्षा की तैयारी की शुरुआत – स्टेप बाय स्टेप बात करें तो नमामि कहती हैं कि सबसे पहले तो यह बात अपने मन में न लाएं कि तैयारी का सही समय और सही स्थिति क्या होती है. वे कहती हैं कि आप जब तैयारी शुरू करना चाहते हैं और जिस भी स्थिति में हैं, जैसे नौकरीपेशा हैं, शादीशुदी हैं वगैरह तो वही समय और वही स्थिति आपके लिए बेस्ट होती है. ये सब कंडीशंस आपका दिमाग पैदा करता है और इस जाल में न फंसें. आप जो हैं, जहां हैं बेस्ट है यह मानकर तैयारी शुरू करें.

एनसीईआरटी से बनाएं बेस – सबसे पहले सिलेबस देखने के बाद एनसीईआरटी की किताबें उठाएं और उन्हें ठीक से पढ़ लें. इसका कारण यह है कि जितने सरल शब्दों में यहां आपको चीजें समझायी जाएंगी, उतना कहीं और नहीं मिलेगा. जब ये किताबें हो जाएं तो एडवांस बुक्स पर आएं और हर विषय के लिए कुछ प्रचलित किताबें हैं उन्हें पढ़ें. इस यूनिवर्सिल फंडे को ध्यान में रखें कि एक विषय की दस किताबें पढ़ने के बजाय संभव हो तो एक किताब को दस बार पढ़ें.

कोचिंग भी ले सकते हैं – नमामि ने खुद तो कोचिंग नहीं ली थी पर वे कहती हैं कि अगर आपको जरूरत लगती है तो आप कोचिंग ले सकते हैं. यहां आपको गाइडेंस तो मिलता ही है साथ ही पढ़ाई का माहौल भी मिलता है. अगर आप खासकर उस श्रेणी में आते हैं जिनके लिए सेल्फ डिस्प्लिन मेंटेन करना आसान नहीं तो कोचिंग आपके लिए फायदेमंद है. यहां एक ग्रुप भी आपको मिल जाएगा जिसके साथ मिलकर आप अपनी तैयारियों को आगे बढ़ा सकते हैं.

खुद को रखें मोटिवेट – सारी बातें करने के बाद नमामि कहती हैं कि इस परीक्षा के दौरान खुद को मोटिवेटेड जरूर रखें. तरीका क्या होगा यह अपने अनुसार तय करें लेकिन आशावादी नजरिया अपनाएं तभी सफर पूरा होगा. वे कहती हैं कि यह जर्नी कई बार बहुत उतार-चढ़ाव भरी हो जाती है ऐसे में हिम्मत न हारें और प्रयास जारी रखें. अगर पहले-दूसरे प्रयास में आप सफल नहीं हो रहे तो उसे पर्सनल फेल्योर न मानते हुए एक सीख के तौर पर लें और अपनी कमियों को दूर करते हुए आगे बढ़ें. पॉजिटिव माइंडसेट से आपको सफलता जरूर मिलेगी.

अंडे के सेवन से हो सकती है किडनी की परेशानी..भूल कर भी ना खाएं ज्यादा अंडे

Posted: 20 Jan 2021 08:08 PM PST

अंडे के सेवन से हो सकती है किडनी की परेशानी..भूल कर भी ना खाएं ज्यादा अंडे

अंडे प्रोटीन के सबसे अच्छे स्रोतों माना जाता है। अंडे को आप किसी भी तरह से सेवन करें आपको कई फायदें होंगे। इसे सुपर-हेल्दी माना जाता है। दिन में केवल दो अंडे खाने से वजन कम करने में मदद करने के साथ आपके रक्त में लाल रक्त कोशिकाओं में सुधार हो सकता है। अंडे में कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते है। लेकिन क्या आप जानते है, एक दिन में बहुत सारे अंडे का सेवन करना आपके स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है। अंडे खाने के अगर फायदे है तो साथ कुछ नुकसान भी हैं। 

आइए जान लेते हैं रोजाना अंडे खाने के नुकसान।

अंडे में एक बैक्टीरिया पाया जाता है, जिसे साल्मोनेला के नाम से जाना जाता है। ये मुर्गी से आता है। अगर आप अंडे को अच्छी तरह से पकाकर नहीं खाएंगे तो यह किताणु आपके शरीर में जा सकता है। जिससे आपके स्वास्थ्य को काफी नुकसान पहुंच सकता है। अंडे को ठीक से नहीं पकाने पर कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। जैसे- सूजन, उल्टी या पेट की अन्य समस्याएं।

बहुत अधिक अंडा खाने से इसका नकारात्मक प्रभाव भी पड़ेगा। अंडे में प्रोटीन की मात्रा काफी ज्यादा होती है। इसलिए बहुत अधिक अंडा खाने से किडनी पर भी असर पड़ सकता है। कई लोगों को अंडे से एलर्जी होती है। तो ऐसे लोगों को अंडे का सेवन करने से बचना चाहिए। अगर आप सीमित मात्रा में अंडे का सेवन करते हैं तो इसके नुकसान नहीं हैं।

आप रोजाना 1-2 अंडे खा सकते हैं। इससे शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता।

अब जान लीजिए अंडे खाने के फायदे।

वजन घटना-अंडा न केवल आपको लंबे समय तक भरा रखता है, बल्कि यह आपके वजन कम करने में भी मददगार है।

इम्यूनिटी बूस्टर-अंडे की जर्दी में विटामिन डी होता है, जो आपको सामान्य सर्दी और फ्लू से लड़ने में मदद करती है। अंडे को अच्छा इम्यूनिटी बूस्टर माना जाता है। इसमें आवश्यक विटामिन होते हैं, जो आपकी फिटनेस को बेहतर बना सकते हैं।

मस्तिष्क को बढ़ाता है-अंडे में महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं। इसमें विटामिन B12, B6, Choline और फोलेट है। जो मस्तिष्क स्वास्थ्य को बढ़ाता है।

आर्थिक परेशान दूर करने के लिए गुरुवार को करें ये काम

Posted: 20 Jan 2021 08:05 PM PST

आर्थिक परेशान दूर करने के लिए गुरुवार को करें ये काम

आज साल 2021 का तीसरा गुरुवार है। गुरुवार को विशेष रूप से भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने का विधान है। इस दिन अगर आप भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करते हैं तो आपको जीवन के सभी सुखों की प्राप्ति होगी। भगवान विष्णु जिन्हें जगत का पालन हार भी कहा जाता है। गुरु (Guru) एक महत्वपूर्ण ग्रह है। बृहस्पति को देवताओं का गुरु भी कहा जाता है।

हिंदू धर्म में हर दिन का अपना-अपना महत्व है। शास्त्रों में बृहस्पतिवार को धन और समृद्धि के लिए खासतौर पर माना जाता है। भगवान विष्णु की आराधना के लिए बृहस्पतिवार का दिन सर्वोत्तम माना गया है। गुरुवार को लक्ष्मी-नारायण दोनों की एक साथ पूजा करने से जीवन में खुशियां आती है और पति-पत्नी के बीच कभी दूरियां नहीं आतीं। साथ ही धन में भी वृद्ध‍ि होती है।

जीवन में कई तरह की परेशानियां आती हैं जिनका हम चाहते हुए भी हल नहीं निकल पाते है। कुछ समस्याएं जैसे कड़ी मेहनत करने पर भी हमें उसका फल नहीं मिलता। सही जीवनसाथी की तलाश खत्म नहीं होती। घरेलू समस्याएं, मानसिक तनाव जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए गुरुवार को पूजा करने से सुख शांति मिलती है। इतना ही नही अगर कुंडली में अगर गुरु खराब है तो मनुष्य अपने जीवन में कभी भी तरक्की नही कर सकता। गुरु को धन, वैवाहिक जीवन और संतान का कारक भी माना जाता है।

गुरुवार को केसर, पीला चंदन या फिर हल्दी का दान करना बहुत शुभ माना गया है। ऐसा करने से गुरु मजबूत होता है, जिससे आरोग्य और सुख की वृद्धि होती है। साथ ही घर में सुख-शांति का वास होता है। अगर आप इनका दान नहीं कर पाते हैं तो कोई बात नहीं इन्हें तिलक के रूप में लगाने से भी लाभ मिलता है।

धर्मिक ग्रंथों में गुरुवार के दिन बृहस्पति देव (Brihaspati Dev) की आराधना के कई तरीकों बताए गए। जिन्हें करने से आपकी कुंडली का बृहस्पति (Brihaspati) मजबूत होगा और आपके सारे बिगड़े काम बन जाएंगे। विष्णु भगवान के आशीर्वाद से सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है। भाग्य साथ नहीं दे रहा है या कोई भी समस्या चल रही है तो गुरुवार के दिन कुछ आसान उपाय करने से आपकी किस्मत बदल सकती है। इस दिन अगर आप कुछ उपाय करते हैं तो आपको जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या की नहीं होगी। तो चलिए जानते हैं गुरुवार के इन उपायों के बारे में…

बृहस्पति के दिन इन मंत्रों का करें जाप,धन-संपदा और वैभव में होगी बरकत

ॐ बृं बृहस्पतये नम:।

ॐ क्लीं बृहस्पतये नम:।

ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:।

ॐ ऐं श्रीं बृहस्पतये नम:।

ॐ गुं गुरवे नम:।

गुरुवार (Guruwar) को जरूर करें ये काम…

- ब्रम्ह मुहूर्त में उठकर स्नान करें।

- स्नान के समय 'ॐ बृ बृहस्पते नमः' का जाप भी करें।

- गुरु के भी प्रकार के दोष को दूर करने के लिए आप गुरुवार के दिन नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर स्नान करें। इसके साथ ही साथ

- नहाते वक्त "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" मंत्र का जाप जरूर जाप करें।

- वीरवार का व्रत रखें और केले के पौधे में जल अर्पित कर पूजा अर्चना करें। ऐसा करने से विवाह में आने वाली रुकावटों का समाधान होता है और अगर आप विवाहित हैं तो आपके वैवाहिक जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आती।

- स्नान के बाद पीले रंग को वस्त्र धारण करें।

- स्नान के बाद भगवान विष्णु की प्रतिमा व चित्र का सामने घी का दीया जलाएं।

- भगवान विष्णु को पीले रंग के फूलों के साथ तुलसी का एक छोटा सा पत्ता अर्पित करें।

- अपने माथे पर हल्दी, चंदन या केसर का तिलक धारण करें।

- मान्यता के मुताबिक भगवान बृहस्पति को पीले रंग की चीजें बहुत पसंद हैं। इसलिए इस दिन ब्राह्मणों को पीले रंग की वस्तुएं जैसे- चने की दाल, फल आदि दान करें।

- इस दिन सुबह के समय चने की दाल और थोड़ा-सा गुड़ को घर के मुख्य द्वार पर रखें।

- इस दिन को धार्मिक महत्व के लिहाज भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। घर में धन की बरक्कत के लिए गुरुवार का दिन सबसे शुभ माना जाता है। इस दिन पीले रंग की चीजों को विशेष महत्व दिया जाता है।

- गुरुवार के दिन न तो किसी को उधार दें और न हीं किसी से उधार लें। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपकी कुंडली में गुरु की स्थिति खराब हो सकती है और आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

- अगर आप गुरुवार का व्रत रखते हैं तो, इस दिन सत्यनारायण की व्रत कथा जरूर सुनें या पढ़े।

आज से इन 6 राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा बहुत सारा धन

Posted: 20 Jan 2021 08:03 PM PST

आज से इन 6 राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा बहुत सारा धन

मेष आपको धन कमाने के नए अवसरों की प्राप्ति होगी, जिससे आपकी आय में भी बढ़ोतरी होगी। जीवन साथी से रिश्ते मधुर होंगे। दांपत्य जीवन खुशनुमा व्यतीत होने लगेगा। संसाधनों को जुटाने में सफल रहेंगे। निजी सामाजिक और व्यावसायिक मामलों में बड़ी सफलता हाथ लगेगी, साझीदारों के साथ मिलकर किसी ऐसी योजना पर कार्य कर सकते हैं, जो आपको जीवन की नई तरक्की की ओर ले जा सकती है।

मिथुन नौकरी के माध्यम से धन का लाभ मिल सकेगा। परिवारिक समस्याएं रहेंगी। जीवनसाथी का मूड बहुत ही अच्छा रह सकता है। आपको जीवनसाथी से प्यार और सुख मिल सकता है। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलती नजर आएंगी। पति और पत्नी का प्यार देखने को मिलेगा। आज आपको बड़ो का आशीर्वाद मिल सकता है।

सिंह किसी और की खुशी का लाभ लेना लंबे समय तक जारी नहीं रहेगा। तो अपना काम शुरू करो। आपको आज कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत है। आज जो काम रोक दिया गया है वह विकसित किया जाएगा। परिवार के सदस्यों को सलाह से फायदा होगा।

कन्या किसी भी नये कार्यो में रूकावट पैदा हो सकती है। अतः आप इस समय नये कार्य को शुरू न करें। क्रोध को अपने उपर हावी न होंने दें अन्यथा बनी बनाई योजनाओं पर पीनी फिर सकता है। पूरी जांच के बाद ही निवेश या खरीद के लिए निर्णय।

तुला पैसे कमाने के नए अवसर लाभ देंगे। एक ऐतिहासिक इमारत के आसपास एक यात्रा की योजना है। यह बच्चों और परिवार के सदस्यों के लिए आवश्यक ताज़ा भोजन प्रदान करेगा। आपके दिमाग में काम के दबाव के बावजूद, आपके प्रिय आपको खुशी लाएंगे।

कुंभ धार्मिक कार्यों में श्रद्धा बढ़ सकती है। छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफवाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। रोजगार के अवसर विकसित होंगे। साझेदारी में लाभ होगा। मेहमानों आएंगे।

आज हो रहा है भाग्य परिवर्तन, अब इन 3 राशियों के भाग्य में बन रहा है राजयोग

Posted: 20 Jan 2021 07:59 PM PST

आज हो रहा है भाग्य परिवर्तन, अब इन 3 राशियों के भाग्य में बन रहा है राजयोग

मेष परिवार के साथ मनोरंजक क्रियाकलाप में भाग लेंगे। आपको सरकारी जॉब का योग थोड़ा कम बन रहा है। धार्मिक यात्रा करने जा सकते है। अच्छे व्यवहार के कारण कुछ लोगों की मदद मिल सकती है। आय के साधनों में वृद्धि होगी। तरक्‍की के अवसर मिल सकते हैं। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। आज का दिन आपके लिए लाभकारी होगा। मित्रों के साथ आनंदपूर्वक समय बिता सकते हैं। आकस्मिक धन मिलेगा।

सिंह यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। घर वालों के साथ मिलकर कुछ अलग और रोमांचक किया जाना चाहिए। जहां तक हो सके शांत रहने का प्रयास करें। ऑफिस के तरफ से विदेशी जाने के योग भी बने हुए हैं। आपकी इनकम बढ़ोतरी होगी। आपको सच्चा प्यार मिलने के योग बन रहे है। आपके प्रतिद्वंदी बढ़ेंगे आपको लेकिन आप उन पर विजय पा लेंगे।

धनु किसी दूसरे के बहकावे में आकर कोई भी कार्य न करें, कारोबार के मामलों में आप भाग्यशाली रहेंगे, आमदनी बढ़ेगी, कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा, नौकरी में उन्नति मिल सकती है, धनलाभ होगा। घर परिवार में सुख शांति का वातावरण रहेगा। एक नया लक्ष्य निर्धारित करिए और उस पर अपना कार्य शुरू रखें।

ऐसे करें पैरों की देखभाल, नहीं फटेंगी एड़ियां

Posted: 20 Jan 2021 07:55 PM PST


ऐसे करें पैरों की देखभाल, नहीं फटेंगी एड़ियां

सर्दियों में आपकी पैरों की त्वचा रूखी सूखी हो जाती है इसलिए आप मोस्चराइजर्ड और लोशन का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। लेकिन अक्सर पैरों के फटने से पैरों की एड़ियों में दर्द होने लगता है और यह दर्द बहुत ज्यादा असहनीय हो जाता है।

क्यों फटती है एडियां अक्सर आपने देखा होगा कि सर्दियों में एड़ियां फट जाती है तो ऐसा क्यों होता है इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यही है कि आपके शरीर में विटामिन ई की कमी हो रही है इसके अलावा आप अपने खानपान में ध्यान नहीं दे रहे हैं तथा कैल्शियम और आयरन भी पर्याप्त रूप से नहीं मिल पा रहा है।
एड़ियों को ठीक करने का घरेलू उपचार आज हम आपके सामने लाए हैं।

नारियल का तेल रात को सोते समय नारियल का तेल एक कटोरी में ले लें इस तेल से अपने एड़ियों पर हल्के हाथों से मसाज करें। आप चाहें तो नारियल का तेल हल्का गर्म करके भी मसाज कर सकते हैं। तेल लगाने के बाद मौजे पहन कर सो जाएं और सुबह उठकर के अपने पैरों को साफ पानी से धो लें। ऐसा आप रोजाना करें जिससे कि आपके पैर मुलायम और एड़ियां सही हो जाएगीं।

ऑलिव ऑयल ऑलिव ऑयल की कुछ मात्रा लेकर अपने एड़ियों पर हल्के हाथों से मसाज करें। ऐसा करने से आपके पैरों की एड़ियां मुलायम हो जाएंगी तथा फटी हुई एड़ियां भर जाएंगी।

शहद शहद को आधा कप ले लीजिए। अब इसे पानी में मिला दीजिए। इस शहद वाले पानी में पैरों को डुबोकर बैठ जाइए। ऐसा करने से आपके पैर कोमल होने लग जाएंगे। तथा ऐडिंया फटना बंद हो जाएंगी। आपको इस पानी में लगभग 20 मिनट तक बैठना है। आपको जानकर हैरानी होगी कि शायद एक मोस्चराइजर्ड का काम करता है।

गुलाब जल और ग्लिसरीन तीन चौथाई मात्रा में गुलाब जल और एक चौथाई मात्रा में ग्लिसरीन लेकर के एक मिश्रण बना लें। अब इस मिश्रण को अपने एड़ियों पर लगाएं। ऐसा करने से आपके पैरों की एड़ियां कोमल हो जाती हैं तथा 20 मिनट बाद गर्म पानी से धो लेना चाहिए।

वर्तमान में दुनिया के 4 सबसे खतरनाक स्पिन गेंदबाज, नंबर 1 है सबसे खतरनाक

Posted: 20 Jan 2021 07:52 PM PST

वर्तमान में दुनिया के 4 सबसे खतरनाक स्पिन गेंदबाज, नंबर 1 है सबसे खतरनाक

स्पिन गेंदबाजों का महत्व दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। और इसीलिए हम वर्तमान दुनिया के महान और खतरनाक गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, तो चलिए जानते हैं

4. युजवेंद्र चहल: लिस्ट में चौथे नंबर पर दोस्त युजवेंद्र चहल का नाम आता है। इस स्पिन गेंदबाज का एक नाजुक और उभड़ा हुआ शरीर है। चहल ने कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। आईपीएल में उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। युजवेंद्र चहल लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़े रहे हैं।

3. शादाब खान: पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर, शादाब खान को स्पिन गेंदबाजी का सबसे अच्छा गेंदबाज माना जाता है। शादाब खान ने पाकिस्तान के खिलाफ स्पिन गेंदबाजी में कई मैच जीते हैं। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में, शादाब खान ने पाकिस्तान की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

2. राशिद खान अफगानिस्तान के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने कई नामों से अच्छी गेंदबाजी की है। राशिद खान वर्तमान में बड़े बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। राशिद खान ने आईपीएल 2018 में अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया।

1. कुलदीप यादव: कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी के कारण कम समय में पूरी तरह से क्रिकेट की दुनिया पर राज किया है। कुलदीप यादव को सर्वश्रेष्ठ चाइनामैन गेंदबाज कहा जाता है, बाएं हाथ के गुगली गेंदबाज के खिलाफ खेलना बहुत मुश्किल है

सचिन तेंदुलकर जवानी में नहीं थे किसी एक्टर से कम, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान

Posted: 20 Jan 2021 07:49 PM PST

सचिन तेंदुलकर जवानी में नहीं थे किसी एक्टर से कम, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, क्रिकेट का एसा कोई रिकॉर्ड नहीं जो सचिन तेंदुलकर के नाम नहीं हो।

सचिन तेंदुलकर खेल में अव्वल थे ही किन्तु वे सुंदरता में भी किसी फिल्म के हीरो से कम नहीं थे। सचिन तेंदुलकर को भारत ही नहीं अपितु विदेश में भी सम्मान और बेहद प्यार मिलता है।



सचिन तेंदुलकर को इतिहास के सबसे जीनियस खिलाडियों में शुमार किया जाता है, उनको आज दुनिया का बच्चा बच्चा जानता है और उनके जैसा बनना चाहता है।



सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन और सर्वाधिक शतकों का अटूट रिकॉर्ड है।

खाली पेट गुड़ खाकर ऊपर से गर्म पानी पीने से मिलते हैं कई सारे फायदे

Posted: 20 Jan 2021 07:47 PM PST

खाली पेट गुड़ खाकर ऊपर से गर्म पानी पीने से मिलते हैं कई सारे फायदे

गुड काफी मीठा होता है। गुड़ खाने से सेहत अच्छी बनती है। यह स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक होता है। दोस्तों आप नहीं जानते होंगे कि यदि आप गुड़ का एक टुकड़ा खाली पेट खाते हैं और ऊपर से गर्म पानी पीते हैं तब उससे मिलने वाले कौन कौन से फायदे होते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं। जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

पेट अंदर हो जाएगा यदि आप रात को गुड़ का टुकड़ा खाने के बाद गर्म पानी पी लेते हैं तो उससे आपका मोटापा कम हो जाएगा तथा पेट में जमा चर्बी धीरे-धीरे करके घटने लग जाएगी और आपका पेट पतला हो जाएगा। क्योंकि गुड़ में पोटेशियम मैग्नीशियम इसके अलावा विटामिन बी सिक्स बी वन तथा विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

पेट साफ हो जाता है रोज इस उपाय को करने से आपको सुबह कब्ज की बीमारी नहीं रहेगी तथा पेट तुरंत साफ हो जाएगा।

पूरी तरह से नींद आ जाना यदि आपको रात में नींद नहीं आती है तथा बहुत बेचैनी होती है तो आपको रात में एक से दो टुकड़ा गुड़ का खाने के बाद गर्म पानी पी लेना चाहिए। गुड में एंटीडिप्रेसेंट नामक तत्व पाया जाता है जो अनिद्रा की बीमारी को दूर करता है।

मुंह की बीमारियों को ठीक करता रात में गुड़ के साथ इलायची खाने के बाद गर्म पानी पीने से मुंह की सभी बीमारियां दूर हो जाती हैं। ऐसा करने से मुंह से बदबू नहीं आती है और कैबिटी की समस्या से निजात मिलता है। ऐसा करने से मसूड़ों में कोई बीमारी नहीं लगती है।

पथरी की समस्या दूर हो जाती है यदि आपको पथरी की समस्या है तो रात को सोने से पहले गर्म पानी पीने के बाद गुड़ के दो से तीन टुकड़े खाने से बनी हुई पथरी टूटकर पेशाब के रास्ते से बाहर निकल जाती है यह पथरी को पेशाब के रास्ते से बाहर निकाल देती है।

Post Bottom Ad

Pages