आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 22, 2021

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …


आज़मगढ़: सूरज श्रीवास्तव बने पेंचक सिलाट खेल संघ के प्रदेश महासचिव

Posted: 22 Jan 2021 12:50 AM PST


विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक व राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लगातार स्वर्ण पदक जीतकर देश व प्रदेश का मान बढ़ा चुके हैं सूरज प्रकाश

आजमगढ़: मार्शल आर्ट्स के पेंचक सिलाट खेल में थाईलैंड,मलेशिया में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक व राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लगातार स्वर्ण पदक जीतकर देश व प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सूरज प्रकाश श्रीवास्तव को इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के डायरेक्टर जनरल मोहम्मद इक़बाल, अध्यक्ष किशोर प्रकाश येवले व महासचिव मुफ़्ती हमीद यासीन ने पत्र भेजकर पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोशिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया है। 
साथ ही लखनऊ के रहने वाले उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष श्री टीपी हवेलिया को प्रदेश अध्यक्ष , श्री जसपाल सिंह को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। 
सूरज प्रकाश श्रीवास्तव जनपद के एकमात्र व्यक्ति हैं जो किसी भी खेल संघ के प्रदेश महासचिव के दायित्व पर पहुँचे हैं। 
सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे यह दायित्व सौंपकर पूरे प्रदेश में खेल को विस्तार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पेंचक सिलाट खेल , भारत सरकार खेल विभाग व कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त है, भारतीय विश्वविद्यालय संघ, आल इंडिया पुलिस गेम्स में भी यह शामिल है, टोक्यो ओलम्पिक व एशियन गेम्स में भी यह शामिल है, इसमें खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की अपार संभावनाएं हैं। पूरे प्रदेश के 45 जनपदो में इसकी शाखाएं चल रहीं हैं और 12 हज़ार से ज्यादा रजिस्टर्ड खिलाडी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें हैं। हमारी कोशिश है कि इसी वर्ष में हम सभी 75 जनपदों तक इस खेल का विस्तार कर खिलाड़ियों को सुविधाएं मुहैया कर लाभान्वित कराएं। 
सूरज प्रकाश श्रीवास्तव को प्रदेश महासचिव मनोनीत होने पर आज़मगढ़ पेंचक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष व भाजपा गोरखपुर के क्षेत्रीय महामंत्री सहजानन्द राय, भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय, आज़मगढ़ एसोसिएशन के संरक्षक डॉ सीके त्यागी, गौरव अग्रवाल,उपाध्यक्ष पारितोष राय,नितिन गौड़,संदीप सिंह सोनू,विद्याधर श्रीवास्तव, ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान, राजीव प्रताप सिंह गप्पू, दिनेश चौहान, शिवम तिवारी,विकास सिंह,शुभम तिवारी, विनय प्रजापति, अभिषेक यादव, संदीप भारद्वाज,गुलशन राजभर, रजनीश श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव ने शुभकामनाएं भेजकर शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया।

आज़मगढ़: माफिया कुण्टू सिंह के दो कालेज प्रशासन के निशाने पर,नोटिस चस्पा

Posted: 21 Jan 2021 09:15 PM PST


नोटिस में पूछा गया है कि दोनों संस्थाओं का नक्शा जिला पंचायत से पास है अथवा नहीं

आजमगढ़ : पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड के आरोपित और प्रदेश के टापटेन अपराधी ध्रुव कुमार उर्फ कुंटू सिंह के खिलाफ शासन की सख्ती बढ़ती ही जा रही है। उसके जीयनपुर क्षेत्र के खर्रा

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़: लखनऊ से लौटे अखंड प्रताप सिंह को भेजा गया बरेली जेल

Posted: 21 Jan 2021 09:01 PM PST


दो अन्य भी दूसरे जेल भेजे गए,कुंटू सिंह को अभी आजमगढ़ जेल में ही रखा जाएगा 

आजमगढ़: पूर्व ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपी अखंड सिंह को गुरूवार को बरेली जेल के लिए भेज दिया गया। दो अन्य अपराधी भी दूसरे जेल भेजे गए। जबकि कानूनी प्रक्रिया के

आगे पढ़ें …

आजमगढ़: सड़क पर 'हम जिंदा हैं' लिखे पोस्टर लेकर उतरे लोग, कहा साहब इंसाफ करो

Posted: 21 Jan 2021 06:20 AM PST



प्रधान पर बीएलओ से सांठगांठ कर अपने विरोधियों को मतदाता सूची से हटवाने का आरोप


डीएम ने लिया संज्ञान, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौके पर जांच को पंहुचे

आजमगढ़.: संपत्ति को लेकर जिंदा को मुर्दा साबित करने का तो अब तक कई मामला सामने आ चुका है लेकिन अब पंचायत की सत्ता हासिल करने के लिए भी यह खेल शुरू हो गया है। जिले के पूरारामजी गांव में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रधान ने बीएलओ से सांठगांठ कर अपने 409 विरोधियों को मृत दर्शा और अन्य कारण दर्ज करवा

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़: चीनी मिल में कर्मचारियों ने डेढ़ घंटे पेराई ठप कर दिया धरना

Posted: 21 Jan 2021 05:10 AM PST


कार्यदायी संस्था (इसजेक) के कर्मचारियों को नवम्बर से नही मिला वेतन, अधिकारियों के आश्वासन पर काम चालू हुआ

आजमगढ़ : चीनी मिल सठियांव में गुरुवार की सुबह 10 बजे बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर कार्यदायी संस्था (इसजेक) के कर्मचारियों ने पेराई ठप कर केन कैरियर के सामने धरना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी पर मुख्य रसायनविद् बीके यादव व इसजेक के जनरल मैनेजर विरेंद्र कुमार मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से भुगतान करने का आश्वासन देकर डेढ़ घंटे बाद काम शुरू कराया।
डेढ़ घंटे की हड़ताल से मिल में अफरातफरी मच गई और लगभग

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़: अभिलेखागार में रिकार्ड के रख-रखाव में मिलीं कमियां,नाराज हुए डीएम

Posted: 21 Jan 2021 04:46 AM PST



एक सप्ताह के अंदर रिकार्डों का रख-रखाव बेहतर ढंग से कराना सुनिश्चित करें-राजेश कुमार , डीएम

आजमगढ़: डीएम राजेश कुमार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित अभिलेखागार का औचक निरीक्षण किया। विभिन्न तहसील व परगना के चकबंदी खतौनी बस्तों का अवलोकन किया। अभिलेखागार में रिकार्ड का रख-रखाव सही ढ़ंग से न होने एवं साफ-सफाई न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। अभिलेखागार के आरआरके (राजस्व अभिलेखगार पाल) को चेतावनी दी। निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर रिकार्डों का रख-रखाव बेहतर ढंग से कराना सुनिश्चित करें। आगे

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़: 'तांडव' के निर्देशक व अभिनेताओं के खिलाफ कोतवाली में दी गई तहरीर

Posted: 21 Jan 2021 04:35 AM PST


विनीत सिंह रीशू ने निर्देशक व अभिनेता पर मुकदमा दर्ज करने के लिए कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा 


आजमगढ़: धार्मिक भावना आहत किए जाने से सुर्ख़ियों में आई वेब फिल्म तांडव पर अब आजमगढ़ के बद्दोपुर गांव निवासी विनीत सिंह रीशू ने निर्देशक व अभिनेता पर नामजद मुकदमा दर्ज करने के लिए कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा है और अविलम्ब फिल्म प्रसारण पर रोक लगाते हुए तत्काल गिरफ्तारी की मांग किया है।
विनीत सिंह रिशु ने कहा है कि सिनेमा को समाज का आईना माना

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़: मुठभेड़ में चार अंतरजनपदीय पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार

Posted: 21 Jan 2021 04:21 AM PST



भाजपा का झंडा लगी पशुओं से भरी दो स्कार्पियो, तमंचा, चापड़, आरी बरामद

आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नरहन तिराहा के समीप बुधवार की रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार अंतरजनपदीय पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। भाजपा का झंडा लगी पशुओं से भरी दो स्कार्पियो, तमंचा, चापड़, आरी बरामद हुआ है। चार अन्य पशु तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे।
जीयनपुर कोतवाल नंद कुमार तिवारी व स्वाट टीम द्वितीय के प्रभारी बृजेश कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि भाजपा का झंडा

आगे पढ़ें …

आज़मगढ़: नगर पालिका, टाउन एरिया एवं कस्बा बाजार क्षेत्र की साप्ताहिक बन्दी की सूची जारी

Posted: 21 Jan 2021 04:05 AM PST


वर्ष 2021 में परिपालन हेतु साप्ताहिक बन्दी के दिनों की डीएम ने स्वीकृति प्रदान किया


आजमगढ़ 21 जनवरी-- उ0प्र0 दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा 08 (2) धारा 2 के सपठित उ0प्र0 दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 के नियम 6 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों को प्रयोग करते हुए जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने नगर पालिका, टाउन एरिया एवं कस्बा बाजार क्षेत्र के लिए वर्ष 2021 में परिपालन हेतु साप्ताहिक बन्दी के दिनों की स्वीकृति प्रदान की है। 
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि आजमगढ़ एवं मुबारकपुर नगर

आगे पढ़ें …

जितनी मौतें सड़क दुर्घटना में होती हैं, उतनी सामान्य रूप में नही होती हैं- कमिश्नर

Posted: 21 Jan 2021 02:37 AM PST



दुर्घटना में 90 प्रतिशत से अधिक मौतें सिर में चोट लगने से होती है- डीआईजी

आयुक्त विजय विश्वास पंत व डीआईजी सुभाष चन्द्र दूबे ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ किया

आजमगढ़:- आयुक्त आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ विजय विश्वास पंत व डीआईजी सुभाष चन्द्र दूबे द्वारा नेहरू हाल के सभागार में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (21 जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 तक) का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर आयुक्त विजय विश्वास पंत, डीआईजी सुभाष चन्द्र दूबे, जिलाधिकारी राजेश कुमार व पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा के जागरूकता हेतु 04 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त वाहन शहर

आगे पढ़ें …

Post Bottom Ad

Pages